Pradeep choudhary from kalka wins

काँग्रेस के प्रदीप चौधरी ने भाजपा की लतिका शर्मा को पछाड़ा

हरियाणा में काँग्रेस की तरफ से सरकार बनाने की हलचल तेज़

75 पार का नारा देने वाली भाजपा 40 के आंकड़े को छूती भी दिख नहीं पड़ रही। ऐसे में काँग्रेस की बांछें खिली ही हैं ओर वह जेजेपी के सहारे सत्ता सुख के लिए मंथन कर रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम रुझान आते ही कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सक्रिय हो गई और पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने के लिए जेजेपी से संपर्क साधा गया और कांग्रेस के आला पदाधिकारियों के बीच सरकार बनाने को लेकर गहन मंत्रणा शुरू हो गई. इसके तहत भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जहां कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की तो उन्‍होंने कांग्रेस के चाणक्‍य अहमद पटेल के अलावा गुलाम नबी आजाद से भी बातचीत की. उधर, कांग्रेस की हरियाणा प्रदेश अध्‍यक्ष कुमारी शैलजा भी अहमद पटेल से मिलीं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम रुझान आते ही कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सक्रिय हो गई और पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने के लिए जेजेपी से संपर्क साधा गया और कांग्रेस के आला पदाधिकारियों के बीच सरकार बनाने को लेकर गहन मंत्रणा शुरू हो गई. इसके तहत भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जहां कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की तो उन्‍होंने कांग्रेस के चाणक्‍य अहमद पटेल के अलावा गुलाम नबी आजाद से भी बातचीत की. उधर, कांग्रेस की हरियाणा प्रदेश अध्‍यक्ष कुमारी शैलजा भी अहमद पटेल से मिलीं.

दरअसल, रुझानों में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) (JJP) किंगमेकर साबित हुई. ऐसे में राज्‍य में सरकार बनाने की गणित तेज हो गई और कांग्रेस ने जेजेपी से संपर्क साधा. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जेजेपी नेता दुष्‍यंत चौटाला से संपर्क किया है.

वहीं, जेजेपी ने कोई भी फैसला लेने से पहले कल विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, त्रिशंकु विधानसभा होने पर जेजेपी कल विधायकों से मंत्रणा करेगी. जेजेपी का दावा है कि वह सरकार बनाएगी. लिहाजा, कल विधायकों से रायशुमारी कराई जा सकती है.

त्रिशंकु विधानसभा की ओर हरियाणा अग्रसर, खट्टर दिल्ली तलब

नई दिल्‍ली: हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिख रहे हैं. नतीजतन सियासी दांवपेंच का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्‍ली बुलाया है. रुझानों के मुताबिक दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है. यानी जेजेपी किंगमेकर बनकर उभरी है.

रुझानों के आने के साथ ही बदलते सियासी समीकरणों के बीच कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जेजेपी से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा होने पर कल जेजेपी अपने विधायकों से मंत्रणा करेगी. कल विधायकों से रायशुमारी कराई जा सकती है. विधायक दल की बैठक में तय होगा कि किसके साथ जाना है. इस बीच दुष्‍यंत चौटाला ने इन रुझानों के बीच दावा करते हुए कहा भी है कि मेरे पास सत्‍ता की चाबी है. हरियाणा में बदलाव होगा.

खास बात : BJP ने प्रवक्ताओं को निर्देश दिए, JJP के खिलाफ मत ब्यान दें ।

ईवीएम के अब तक के रुझान भाजपा सिकुड़ती दिख रही है

10:30 ब्रेकिंग

भाजपा 42
काँग्रेस 27
INLD 3
जेजेपी 13
अन्य 5

द्श्यंत चौटाला के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होने कॉंग्रेस से संपर्क साधा है और मुहयमन्त्री पद क मांग कि है वहीं भाजपा ने प्रकाश सिंह बादल को जेजेपी से बात करने कि ज़िम्मेदारी दी है।

कालका विधानसभा की अभी तक कोई रिपोर्ट मीडिया को नही दी जा रही

सेक्टर 14 के गर्ल कालेज में अभी तक मीडिया तक नही पहुचाई गई कोई चुनावी अपडेट आखिर क्यों देरी की जा रही है

जबकि बाहर से व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे है कि कालका में किसको कितने वोट डाले गए हैं
सेक्टर 14 में कालका विधानसभा सीट की मतगणना के दौरान डीपीआरओ विभाग की अव्यवस्था दो राउंड होने के बावजूद भी नहीं उपलब्ध करवाया जा रहा कोई डाटा
पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को रखा जा रहा है दूर सुबह के 10:00 बज चुके हैं लेकिन अभी तक पहले राउंड की डिटेल डीपीआर विभाग द्वारा मुहैया नहीं करवाई गई अब तक का सबसे घटिया व्यवस्था डीपीआर विभाग द्वारा की गई है कहा जा रहा है कि 12 बजे आपको डिटेल्स दे दी जायेगी

बहादुरगढ़ में इंटरनेट और झज्जर में इलैक्शन ऑब्जर्वर की मनमानी तो पुंडरी में मतगणना रोकी गयी

ब्रेकिंग बहादुरगढ़:-

बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग सेंटर पर अब तक शुरू नहीं हुई है मतगणना।
इंटरनेट केबल कटी हुई होने के कारण शुरू नहीं हुई है गिनती।
अब तक सिर्फ स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया हुई है पूरी।

ब्रेकिंग झज्जर:-

झज्जर में इलेक्शन ऑब्जर्वर की मनमानी।
बादली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में ऑब्जर्वर ने पत्रकारों की इंट्री पर लगाई रोक।
बहादुरगढ़, बेरी और झज्जर के मतगणना केंद्र पर पत्रकारों की ठीक तरह से हो रही इंट्री।
लेकिन बादली विधानसभा के ऑब्जर्वर और एसडीएम ने लगा रखी है रोक।

पुंडरी ब्रेकिंग:

पत्रकारों के साथ झड़प के चलते पुंडरी में मतगणना रोकी गयी

बैलट पेपर की गिनती में भाजपा आगे

हरियाणा

भाजपा 40
काँग्रेस 21
INLD 0
JJP 4
अन्य 1