Blood Donation Organised by KP Blood Bank

A Blood Donation was organized by voluntary group (KP Blood Bank) at Command Hospital, Panchkula,Haryana, on 24th Feb,2019.

General people came forward to donate blood in solidarity with Pulwama (J&K)Terror Attack, which was initiated by KP BLOOD BANK. Speaking on the occasion Mr. Ashwani Sadhu- Founder KP Blood BANK said, I am a Kashmiri Pandit from Kashmir. I was in 4th standard when we were forced to leave our homes because of terrorism in Kashmir and that was the saddest day of my life and we became displaced community in our own country. This is the best way to show up extremist residents of Kashmir, that despite our displacement, from our own land, we did not opt for guns or fought for petty reliefs..Instead we chose, different noble path to give back to the society and to our Army jawans, in the form of voluntary blood donation. We are saving lives, regardless of religions, cast and creed; We help any one with open arms. Through this blood donation camp, we wish to show our love, affection and solidarity to Martyrs who laid down their lives, while fighting for nations’ security and freedom. We are with them at any point of time when ever need be.
He further liked to appreciate the zeal and enthusiasm of voluntarily blood donors, who are now well spread, all over India and are participating in such, noble cause whole heartedly at their stations. He committed to continue to associate for such initiatives in the near future also. More so he liked to thank Col. Dr. Tanuja Mukharjee, Blood Bank Officer, Blood bank, Command Hospital and “Team Chandgarh-Tri city” for making this event happen successfully and gracefully.
Brig. S Bhandari, IC Admin and Cdr Tps, Dean Academics, Command Hospital and Dr. Pankaj Kaul, our centurion blood donor from PGI, Chandigarh graced the occasion, and appreciated initiative of blood donors of this KP Blood Bank group. Jai Hind !

किसान सम्मान निधि योजना की पंचकूला से राज्य स्तरीय शुरूआत-कृषि मंत्री

पीएम किसान एप पर अपलोड करने वाला हरियाणा पहला राज्य

पंचकुला 24 फरवरी:

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ॰ पी॰ धनखड ने कहा है कि आज से किसानों के खाते में सीधा वितरण किसान सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई योजना देश की आजादी के बाद किसान हित की सबसे बड़ी योजना है । यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आरम्भ की। जिसका लाइव प्रसारण सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स हाल में किया गया। 

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ पी धनखड ने कहा कि देश मे पहली बार खेती व किसान को अलग करके देखा गया है। कृषि उत्पादकता व किसान कल्याण कैसे हो इसके लिये अलग अलग योजनाएं बनाई गई है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य हर फसल के लिए 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ घोषित किया गया है। 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के खरीद प्रबंधों की सराहना करते हुए श्री धनखड कहा कि मुख्यमंत्री ने एक एक फसल के दाने की खरीद प्रबंधन किये। हरियाणा में पहली बार 18.25 लाख क्विंटल बाजरा 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई है जो एक रिर्काड है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान की भरपाई तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 4000 करोड़ वितरित किये गए हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जाएंगे। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का पंजीकरण कर 9 लाख 81 हजार 897 किसानों का डाटा पीएम किसान एप पर अपलोड किया गया है। इसके लिये कृषि एवं राजस्व एवम आपदा प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं , जिन्होंने कड़ी मेहनत कर हरियाणा को गौरव दिलवाया है।

किसान सम्मान निधि योजना के प्रतिदिन 17 रुपए किसान को दिए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नाकाफी बताने पर श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी है कि राहुल गांधी ने 6000 रुपए को 365 दिनों से भाग कर 17 रुपए का आंकड़ा दिया। कोई ताजुब नहीं होगा कल राहुल गांधी 17 रुपए को घण्टों में तबदील कर प्रतिघण्टा किसान को मिलने वाली राशि का वर्णन न कर दें। श्री धनखड उपस्थित किसानों से पूछा कि 2004 से 2014 तक केन्द्र में कांग्रेस शासनकाल के समय सरकार ने किसानों को 7 रुपए भी दिए थे किसानों ने कहा कभी नहीं। उन्होंने  सबसिडी के नाम पर केवल 47000 करोड रुपए किसानों को दिए थे और 5000 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए थे। इस प्रकार कुल 52 हजार करोड रुपए ही दिए थे जबकि अकेली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 75000 करोड रुपए एक साल में दिए जाएगें। 

श्री धनखड ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ साथ प्रदेश में पिछले चार वर्र्षाे में लगातार कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलनों का आयोजन किया गया है और किसानों को इन मेलों में कृषि व मशीनरी की नई  नई तकनीक की जानकारी प्रदर्शनियां लगाकर दी गई और भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष के गन्नौर मेले में किसानों से रूबरू हुए थे। किसानों के लिए यह एक बडी बात है। पहली बार देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम श्री के लिए भी 12 किसानों का चयन हुआ है जिसमें से तीन किसान हरियाणा के है। 

श्री धनखड ने आशा व्यक्त की कल हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में भी किसानों के लिए कुछ न कुछ नया अवश्य होगा। जिस प्रकार केन्द्र सरकार का बजट गांव गरीब व किसान पर केन्द्रीत है उसी प्रकार हरियाणा का बजट भी ऐसा ही होगा। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एक फरवरी को की गई घोषणा को 24 दिन में ही अमलीजामा पहनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इसलिए प्रदेश के किसानों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्नौर में कृषि लीडरशीप का आयोजन, मेरी फसल का ब्योरा आदि कार्यक्रमों के चलते विभाग के अधिकारियों की टीमों ने इसे इतना जल्द अमलीजामा पहनाया है। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिला के उपायुक्तों की टीम बधाई की पात्र है। जिन्होंने किसानों को यह सौगात दिलाने की दिशा में बेहतर प्रयास कर यह जिम्मेवारी निभाई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने वाला हरियाणा पहले भी अग्रणीय रहा है और आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का रिकार्ड पर पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ पूर्ण रूप से कैरोसीन मुक्त तथा उज्जवला योजना में सभी परिवारों को गैस कनैक्शन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनौती पूर्ण कार्य आता है तो हमारा प्रशासनिक तंत्र चुनौती का मुकाबला करके उसे निभाता है।  उन्होंने कहा कि जब से श्री धनखड़ ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेवारी सम्भाली है तब से विभाग को एक नई दिशा दी है। वे हमेशा किसान कल्याण के प्रति चिंतित रहते है और नई नई योजनाए लेकर आते रहते है। इस प्रकार श्री धनखड ने विभाग में अद्वितीय कार्य किए है। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति नवराज संधु ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बारे विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री धनखड बधाई के पात्र हैं जिन्होंने विभाग में एक नई कवायद शुरू की है। किसानों को जोखिम फ्री बनाने, भावान्तर भरपाई जैसी योजनाएं कृषि मंत्री की ही देन है। उन्होंने इस बात से भी अवगत करवाया कि अब तक 11 लाख 72 हजार 313 किसानों का रजिस्ट्रेश किया गया है जिसमें से 981897 किसानों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। 

श्री धनखड ने कार्यक्र्रम में जिला के 22 से अधिक किसानों को सम्मान निधि प्रमाण पत्र वितरित किए। उल्लेखनीय है जिले के अब तक 17770 किसानों के आवेदन भरकर पीएम एप पर अपलोड कर दिए गए है। 

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता,   महानिदेशक अजित बाला जी जोशी, हरियाणा भण्डारण निगम के प्रबंध निदेश डा. आर एस ढिल्लो, उपायुक्त डॉ बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया,  महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

Workshop on “Rass and Bhaav” By Smt. Suchitra Mitra

Story & Photos by Rakesh Shah

A workshop based on an important elements of Theatre & Dance ”Rass & Bhaav” was organized on 27th day under the 14th Winter National TheaterFestival , conducted by well-known dance guru, Mrs SuchitraMitraji.

Suchitraji is proficient in Bharatanatyam, Kathakkali, Manipuri and Assamese dance styles, and the country has given many performances abroad.

 SuchitraMitraji told that the expressions prove very helpful in expressing Navaras and that they have a natural nature, just one person should try to be an artist especially from time to time

To express the feeling within your conscience.

Photos by Rakesh Shah

She defined young actors by defining acting in a more constructive manner that the ‘Abhinaye’ word is made up of two words, in which the definition of ‘Abhi’ is to present the image of any character to the audience and ‘naye’ means Without self-assertiveness

According to Suchitraji Natya Shastra, the four types of acting are considered as sattvik, Aangik, Vaachik, and Aharyik.

Suchitraji also told that a strong actor has the identity that he is associated with the audience through imagination and hypothesis in such a way that the audience feels himself connected with that story.

On Monday, the workshop of Suchitraji will be extended under the second session, in which young artists will get some new nuances related to ”Rass & Bhaavs” .

CBSE : Board-Exam 2019 Dos & Don’ts

नई दिल्ली: 

CBSE Board की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. कक्षा 10 CBSE Class10 और 12 की परीक्षा में  इस साल 31 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. सीबीएसई (CBSE) के मुताबिक कक्षा 10 के लिए 18.27 लाख और कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. बता दें कि स्टूडेंट्स का तनाव कम करने के लिए पेपर में 33 फीसदी अधिक आंतरिक विकल्प प्रश्न शामिल किए गए हैं. कई बार स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी के बाद भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते क्योंकि परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते वक्त वे कुछ गलतियां कर देते हैं. छोटी से छोटी गलती आपकी परीक्षा को खराब कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम के दिन और एग्जाम देते समय ध्यान रखना है.

परीक्षा के दिन रखें इन बातों का ध्यान

1. यूनिफॉर्म पहन कर जाएं.
सीबीएसई के स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर जाना होगा. बिना स्कूल यूनिफॉर्म के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

2. एडमिट कार्ड के साथ आईडी ले जाना जरूरी
स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ अपने स्कूल का आईडी कार्ड ले कर जाना होगा. 

3. परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं
स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र के लिए घर से जल्दी निकलें और परीक्षा केंद्र सुबह 10 बजे से पहले पहुंचे. बता दें कि 10 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा सभागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

4. परीक्षा केंद्र न ले जाए ये चीजें
परीक्षा केंद्र और एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.

5. पेपर को ध्यान से पढ़े
एग्जाम हॉल में जब आपको क्वेश्चन पेपर दिया जाए तो सबसे पहले उसे अच्छे से पढ़ ले. पेपर और उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ना बेहद जरूरी होता है.

6. आसान और जो प्रश्न आते हैं उन्हें पहले करें
पेपर के सबसे आसान सवाल और  जो प्रश्न आपको अच्छे से आते हैं, उन्हें पहले करें. जो क्वेश्चन नहीं आता है उसे पहले करने में समय खराब न करें. ऐसा करने से जो सवाल आपको आते हैं, वो भी छूट सकते हैं. 

We are fighting for Kashmir not against Kashmiri: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां उन्होंने पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान पर सख्ती की बात दोहराई. साथ ही उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे. हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं.’

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.View image on Twitter

View image on Twitter

PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity. Our fight is for Kashmir not against Kashmir, not against Kashmiris. What happened to Kashmiri students in last few days, such things should not happen in this country.3,4192:52 PM – Feb 23, 20191,312 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ लोग भारत में पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यह नया भारत है.’ पीएम ने आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आतंक की फैक्टरी इसी तरह चलती रही तो दुनिया में शांति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि दोनों देशों को अब साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए. इसपर इमरान खान ने कहा था कि वो पठान के बेटे हैं और अपने शब्दों पर कायम रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इमरान खान अपने शब्दों पर खरे उतरें.

ANI✔@ANI

PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY8853:04 PM – Feb 23, 2019Twitter Ads info and privacy292 people are talking about this

पीएम ने यहां सरकार के कामों का उल्लेख भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना पर कहा कि ‘अब हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को पक्का घर देने की ओर बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘साढ़े सात लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा होने वाले हैं और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है. अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है.’

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

दि0 13.12.18 को सै0 14 पचकुला मे एक आकाश नाम का लडका शिकायत कर्ता पुष्पिन्द्र बंसल पुत्र श्री कर्मचन्द वासी म0न0857 सै0 12 पचंकुला से उसका SHOWROOMको बैक को किराए पर देने के लिए पुष्पिन्द्र बंसल ले 3,50,000 रुपये चोरी करके ले गये था जिस सम्बध मे मु0न0 257 दि0 26.12.18 धारा 379 IPC थाना सै0 14 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया गया जिसकी तफतीश क्राईम ब्रांच सै0 19 पचंकुला को द्धारा अमल मे लाई गई ईन्चार्ज क्राईम ब्रांच सै0 19 पचंकुला श्री कर्मबीर सिहं नि0 की देखरेख मे क्राईम ब्रांच की टीम स0उप0नि0 बिजेनद्र सिहं वा ई0मु0सि0 औमप्रकाश वा सि0 कपिल देव वा ई0मु0सि0 लखविन्द्र सिहं ने साईबर सैल कि मदद से आरोपी मनोज कुमार पुत्र लाल चन्द वासी म0न0 C-7/ 727 श्याम सुन्दर पुरी जगाधरी जिला यमुनानगर को गुप्त सुचना के आधार पर सै0 5 बस स्टैड पचंकुला से दि0 22.02.19 को गिरफतार किया गया आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि उसका असली नाम मनोज कुमार है और वहा अलग-2 नामो से जैसे सावन गुप्ता, विवेक, वा आकाश के नाम से लोगो से ठगी करता था पहले वह औन-लाईन पर खाली पडे SHOWROOM कि डिटेल निकालकर उसके असल मालिक को फोन करके बातचीत करता था उनके SHOWROOM पर जाकर विजिट करता था और RBL बैक वा बंधन बैक की जाली लैटर पैड पर बैक की जाली मोहर लगा कर SHOWROOM के मालिक को दे देता था और उनसे पैस ऐठ लेता था। उसके बाद अपना मोबाईलस वा सिम बन्द कर लेता था। आरोपी मनोज कुमार ने अब तक पंचकुला मे, पंजाब मे, हिमाचल मे, करीब 20-25 वारदातो को अंजाम दिया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा। और रिमाण्ड के दौरान आरोपी से बैक की नकली मोहरे वा नकली लैटर पैड, नकली आई कार्ड वा नकली आधार कार्ड और लोगो से धोखा-धडी मे ली गई रकम बरामद की जाएगी 

Police File

DATED 23.02.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 22.02.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Defacement of Property Act

A case FIR No. 53, U/S 3 Delhi Prevention of Defacement Act 2007 has been registered in PS-17, Chandigarh against Satish Kumar R/o # 1701, Sector-22/B, Chandigarh who pasted poster of advertisement of P.G. on wall near # 1685, 1686, Sector-22, Chandigarh on 22.02.2019. Accused arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.

MV Theft

          Sandeep Gupta R/o # 1716/1, Sector-43/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti 800 car No. CH-03-5582 from DAV College, Sector-10, Chandigarh on 22.02.2019. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit R/o # 1231, Phase-V, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-0AU-8644 while parked near City Emporium, Industrial Area, Phase-1, Chandigarh. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested with stolen M/Cycle while applying fake numbers

A case FIR No. 43, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against 1.) Mukesh R/o # 30, Sector-41/D, Chandigarh 2.) Pankaj R/o # 24, Village-Palsora, Chandigarh 3.) Mintu R/o # 2301/1, Village- Palsora, Chandigarh who were arrested at Naka near sector-55/56 dividing road, Chandigarh while they were using fake Registration number (front side CH-01BS-3094 and backside P-38D-2803) on stolen splendor M/Cycle which was stolen by them from near parking lake, Sector-42, Chandigarh. In this regard case FIR No. 50 U/s 379 IPC was registered in PS-36 on the complaint Rajinder R/o Village-Puccatiala, PO-Khandwala, Distt.-Kangra, HP.  

One arrested for Theft

A case FIR No. 55, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of ASI Rajpal, Traffic Staffagainst driver of white swift car No. CH-04K-3185 who broken clamps from his car and took away the car which was clamped by traffic staff for wrong parking near Sindhi Sweets, Sector-8, Chandigarh on 22.02.2019. Later alleged person namely Vishal R/o # 450, Dashmesh Nagar, Zirakpur, Punjab has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

पुलवामा शहीदों के श्रद्धांजलि समारोह में कांग्रेसियों ने लगाए ठुमके और वीरेंदर रावत पर बरसाए नोट

अभी हाल ही में ज़ी न्यूज़ ने दिखाया की 14 फरवरी को सैनिकों पर हमला होने की खबर के प्रसारण के ठीक डेढ़ घने के पश्चात राहुल गांधी ठुमके लगा रहे थे। 3:14 पर कांग्रेस प्रवक्ताओं को हमले की जानकारी मिल चुकी थी, परंतु 4:40 पर राहुल गांधी के नाच की विडियो कांग्रेस के ही टिवीटर हैंडल पर पोस्ट की गयी थी(जो अब हटा दी गयी है)। यह माना जाना मुश्किल है की कांग्रेस अध्यक्ष को इस जाधन्य हमले की जानकारी नहीं थी। तो जब कांग्रेस अध्यक्ष ही हत्याकांड वाले दिन नाच गा रहे थे तो श्रद्धांजलि समारोह पर कांग्रेसी ठुमके क्यों न लगाएंगे और नोट क्यों न बरसाएँ।\

नई दिल्ली/रुड़की:पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को एक साथ खो देना का दुख देश के हर नागरिक है. देशभर में अलग-अलग तरह से लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश में कई जगह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के रुड़की में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि का मखौल बना दिया गया. 

दरउसल, उत्तराखंड के रुड़की में शहीदों के लिए एक कार्यक्रम में गाने के दौरान जमकर नोट उड़ाए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत भी शामिल हुए थे. सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में शरीक होने आए वीरेंद्र रावत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नोट उड़ाए. इस बेहद ही शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सामने आया है.

साभार ANI

इतना ही कांग्रेस नेताओं से देशभक्ति से इतर दूसरे गाने भी गाने की फरमाइश की, जिसपर मदस्त होकर होकर कांग्रेसी भी झूमते नजर आए और ठुमके लगाए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वीरेंद्र रावत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील राठी भी शामिल हुए थे. 

हैरानी की बात ये है कि अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के बजाय वीरेंद्र रावत हंसते हुए नजर आए. कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 22 फरवरी को किया गया था. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में वीरेंद्र रावत ने कहा कि यह पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम था. यह 56 इंच की छाती वाले शेर को जगाने की एक कोशिश थी. उन्होंने कहा कि दुश्मन को चुप कराने के लिए पीएम मोदी को कार्रवाई करनी चाहिए. 

PS Note
ठुमके लगाना और वीरेंद्र रावत पर नोट बरसाना मात्र प्रधानमंत्री को झकझोरने के लिए था

वीरभद्र की बढ़ीं मुश्किलें, आपराधिक कदाचार के आरोप तय

दिल्ली की एक अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित संपत्ति रखने और आपराधिक कदाचार के आरोप तय किए. इसके बाद मामले में उनके खिलाफ मुकदमा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. सिंह ने बेगुनाह होने का दावा किया और कहा कि वह दोष कबूल करने के बजाय इस मामले में मुकदमे का सामना करेंगे.

अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की. सुनवाई के दौरान वीरभद्र और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह ने मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने से स्थाई रूप से छूट की मांग करते हुए याचिका दाखिल की. दोनों अदालत में उपस्थित थे. अदालत ने सीबीआई से उनकी याचिका पर अगली सुनवाई के वक्त जवाब देने को कहा.

एक अलग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ धनशोधन के एक प्रकरण में तीसरा पूरक आरोपपत्र दायर किया. अदालत ने कहा कि वह मामले को 18 मार्च को लेगी. ईडी का पूरक आरोपपत्र विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा और एन के मट्टा के मार्फत दायर किया गया.

पुलवामा हमले के डेढ़ घंटे बाद राहुल ने लगाए ठुमके, सुरजेवाला ने प्रधान मंत्री पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उस वक्त पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे.( जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उसके ठीक डेढ़ घंटे बाद राहुल गांधी ठुमके लगा रहे थे, पुलवामा हत्याकांड के शहीदों की पीड़ा उनके चेहरे पर साफ झलकती है। कांग्रेस के पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचा है) इस विडियो का ब्योरा आपको ताल ठोक के के इस अंक में देखें

कांग्रेस की सिर्फ एक ही चाहत है ‘सत्ता’, इसके लिए कुछ भी? क्या झूठ फैलाना ठीक है,? क्या सत्ता के लिए किसी भी निम्न स्तर पर गिर जाना यही कांग्रेस की नीति है?

संबित पात्र ने बताया की एक प्र्वकता का कर्तव्य है जब उसे कोई अति महत्वपूर्ण घटना का पता चले तो वह तुरंत अपने पार्टी अध्यक्ष को सूचित करे। सुरजेवाला स्वयं यह मान रहे हैं की उनको पुलवामा हमले का 3: 14 दोपहर को पता चल गया था, फिर उन्होने क्या इस बात को राहुल गांधी के साथ सांझा नहीं किया? यदि नहीं तो वह कैसे प्रवक्ता हैं, और यदि किया तो फिर डेढ़ घंटे बाद राहुल को नाचने की क्या सूझी?

संबित जानते हैं की उनके इन प्रश्नों का उत्तर उन्हे कभी नहीं मिलेगा, परंतु सत्ता पक्ष भी विपक्ष से प्रश्न पूछ सकता है।

सुरजेवाला ने क्या कहा वह तो इस विडियो के बाद आप सब पढ़ ही लेंगे परंतु वह क्या छुपा रहे थे वह इस एपिसोड में आपको ज़रूर जानना चाहिए।

साभार ज़ी न्यूज़

अब आगे

पुलवामा अटैक पर कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि ‘पीएम मोदी और अमित शाह बस इसका राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी नहीं की.’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उस वक्त पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे और अमित शाह रैली में कांग्रेस पर हमला कर रहे थे.

सुरजेवाला ने कहा, ‘जब देश दोपहर में हुए पुलवामा अटैक पर शहीदों की जान जाने पर रो रहा था, तब पीएम मोदी शाम तक जिम कॉर्बेट पार्क में शाम तक फोटो शूट कराते रहे. पूरी दुनिया में कोई ऐसा पीएम है क्या? मेरे पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं.’

सुरजेवाला ने कहा कि हमले के बाद मोदी और शाह ने राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा नहीं की, ताकि उनकी रैलियां और राजनीतिक कार्यक्रम रुक न जाएं.

कांग्रेस ने पीएम मोदी के दक्षिण कोरिया के दौरे पर भी सवाल उठाए. साथ ही सुरजेवाला ने ये भी कहा कि पीएम मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवार वालों को इंतजार करवा रहे थे.

सुरजेवाला ने कश्मीर में बढ़ी अस्थिरता पर तो सवाल उठाया ही, पुलवामा अटैक पर सरकार के सामने सवाल रखे. उन्होंने कहा कि आतंकियों को इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले? उन्होंने सवाल किया कि जब सीआरपीएफ जवानों की तैनाती में देरी हुई थी, तो उन्हें एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? जैश-ए-मुहम्मद की ओर से चलाए गए धमकी भरे वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया गया?

PS Note: सुरजेवाला क्या प्रश्न ही पूछेंगे या फिर उपरोक्त प्रश्नों यानि राहुल के नाचने का कारण भी समझा पाएंगे