राजद्रोह: सरकार की मंजूरी के बिना भी कन्हैया मामले में कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने 2016 के राजद्रोह के एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर अभियोजन के लिए जरूरी मंजूरी नहीं देने को लेकर गुरुवार को आप सरकार की खिंचाई की और चेतावनी दी कि उसकी मंजूरी के बगैर भी वह इस मामले में आगे बढ़ेगी. जांच अधिकारी ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत को बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों पर अभियोजन के लिए अब तक जरूरी मंजूरी नहीं दी है और न ही उसने कोई जवाब दिया है.

इस पर न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आपने (दिल्ली पुलिस ने) आरोपपत्र दायर करने में तीन साल लिए. अब वह (दिल्ली सरकार मंजूरी देने में) तीन साल लेगी. मंजूरी दी गयी हो या नहीं, मैं इस मामले में आगे बढूंगा. ’’ अदालत ने इससे पहले पुलिस को संबंधित अधिकारियों को प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए कहने का निर्देश भी दिया था और उसे इस मामले में कुमार एवं अन्य आरोपियों पर अभियोजन के लिए मंजूरी हासिल करने के वास्ते तीन हफ्ते का समय दिया था. 

अन्य आरोपियों में पूर्व जेएनयू विद्यार्थी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को कुमार और अन्य के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर कर कहा था कि कुमार ने नौ फरवरी, 2016 को विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ की अगुवाई की थी और वहां लगाये गये राजद्रोही नारों का समर्थन किया था.

बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत से कहा कि कुमार ने इजाजत नहीं मिलने के बावजूद 2016 का यह कार्यक्रम आयोजित किया.  सह आरोपी भट्टाचार्य और अनिर्बान ने संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरू की बरसी पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारत विरोधी नारे लगाये एवं कन्हैया ने उनका समर्थन किया.

अदालत ने इस मामले को अगली सुनवाई के लिए 11 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया.  उसने पुलिस से इस घटना का वीडियो फुटेज उसे देने को कहा है ताकि वह इस पर गौर कर सके. अदालत ने इससे पहले बिना मंजूरी प्राप्त किये कुमार एवं अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने पर पुलिस पर सवाल खड़ा किया था.

अदालत ने कहा था, ‘‘आपने बिना मंजूरी के आरोपपत्र क्यों दायर किया? आपके पास विधि विभाग नहीं है. ’’ यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मंजूरी रद्द किये जाने के बावजूद किया गया था.  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप)की शिकायत पर जेएनयू प्रशासन ने इस कार्यक्रम की मंजूरी रद्द कर दी थी.  अभाविप ने इस कार्यक्रम को राष्ट्रविरोधी बताया था. 

“हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जाएंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं.” एवीएम आरजी के कपूर

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल घर लौटेंगे और इसे सद्भाव के संदेश के रूप में पेश किए जाने को खारिज किया. साथ ही जोर दिया कि यह जिनेवा संधि के अनुरूप है. असिस्टेंट चीफ आफ स्टाफ एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने संवाददाताओं से कहा, “हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जाएंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं.”  


यह पूछे जाने पर कि क्या वायुसेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होंने कहा कि हम इसे जिनेवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं.

उन्होंने कहा कि अभिनंदन जिस मिग-21 विमान को उड़ा रहे थे, वह हवाई संघर्ष के दौरान क्रैश हो गया और इस क्रम में पाकिस्तान का एफ-16 विमान को मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन उनका पैराशूट पाकिस्तान की ओर चला गया और तब से पाकिस्तान में हैं. 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपनी संसद में कहा कि शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा कर दिया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वायु सेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होंने कहा कि हम इसे जिनेवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं. 

एवीएम कपूर ने सेना, नौसेना के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार और मुस्तैद हैं और जमीन, वायु और समुद्र में सुरक्षा संबंधी किसी चुनौती से निपटने को तैयार है. 

सेना के तीनों अंगों की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और इसके बाद उत्पन्न घटनाक्रम के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. 

एवीएम कपूर ने कहा कि पाकिस्तान वायुसेना के विमानों ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उससे हमारे किसी भी रक्षा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला कि एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया गया जबकि इस बात के पर्याप्त प्रमाण है. पाकिस्तान के पास केवल एफ-16 ही ऐसा विमान है जिसमें एमरॉन मिसाइल लगाया जा सकता है और एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी के पूरब में भारतीय क्षेत्र में मिले हैं. इसके अलावा विमान के इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर के मिलान से भी इसकी पुष्टि हुई है. 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे. बालकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाने से नुकसान के बारे में एक सवाल के जवाब में भारतीय वायु सेना के एबीएम आर जी के कपूर ने कहा कि हमारे पास साक्ष्य हैं कि जो करना चाहते थे, जो लक्ष्य था, हमने उसे हासिल किया है. वहीं, भारतीय नौसेना ने कहा कि वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है.

कार्यकर्ता बूथ लेवल तक नए वोटरों से जुड़ें: मोदी

मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज जब हम न्यू इंडिया और 21वीं सदी की बात कर रहे हैं तो इसमें फ़र्स्ट टाइम वोटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 15,000 स्थानों पर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए संवाद किया. गुरुवार को किए गए इस संवाद को दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फरेंस के तौर पर देखा जा रहा है. नमो ऐप के माध्यम से किए गए इस संवाद के तहत बीजेपी की कोशिश ‘अपना बूथ सबसे मजबूत’ करने की कोशिश कर रही है. पार्टी का जोर पहले से ही इस बात पर रहा है कि अगर सभी कार्यकर्ता अपना बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करें और इसमें सफलता हासिल कर लें तो फिर विरोधियों को पटखनी दी जा सकती है.

नमो ऐप के जरिए पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है. आज देश का हर एक नागरिक देश में योगदान देने के लिए आगे आ रहा है. नामुमकिन भी अब मुमकिन है. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी कैंप के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन, उनकी बातों से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आत्वविश्वास की झलक दिख रही थी. उन्होंने कहा, हम सब पराक्रमी भारत के नागरिक हैं. न ये देश रुकेगा, न इस देश की तरक्की रुकेगी.’

पीएम मोदी ने चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा, परीक्षा की घड़ी आ गई है, इसलिए अब हमें और कोशिश करनी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास भरने के मकसद से कहा, ‘हमें चट्टान की तरह खड़े रहना है. हमें प्रगति के नए कीर्तिमान बनाने हैं.’

सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने कहा, ‘वीर जवान हैं तो हम हैं. नए भारत का संकल्प सिद्ध होने वाला है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘दुश्मन देश की प्रगति रोकना चाहता है. उन्होंने कहा, इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं. देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है. पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है. दुनिया हमारी इच्छा शक्ति को देख रही है.’

उन्होंने कहा, ‘इस वैभवशाली न्यू इंडिया के निर्माण के लिए वर्तमान में देश के कोटि-कोटि जनों के विश्वास में जो मजबूती है, जो आत्म विश्वास है, उसे एक धागे में पिरोना है. जिसे हम भारत माता के चरणों में अर्पित कर सके.’

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में अभी कुछ वक्त है, जिसके पहले बीजेपी की तरफ से माइक्रो मैनजमेंट की कोशिश पहले से ही की जा रही है. इस बार 21 वीं सदी में पैदा हुए वोटर पर भी बीजेपी की नजर है. मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज जब हम न्यू इंडिया और 21वीं सदी की बात कर रहे हैं तो इसमें फ़र्स्ट टाइम वोटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. ऐसे में बूथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने बूथ के सभी First Time Voter से संपर्क करें.

मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि लोकतंत्र का मूलमंत्र है सत्ता और विपक्ष के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा. इसका पहला पाठ हम अपनी पार्टी के भीतर ही सीखते हैं. ऐसे में सभी बूथ कार्यकर्ताओं के बीच भी एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि 2014 का चुनाव देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मिला जनमत था और 2019 का चुनाव भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलने वाला जनमत होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्फिडेंस मेरे स्वाभाव का हिस्सा है. आपको बताना चाहूंगा कि मीडिया का हमारे लिए एक fixed cycle है. चुनाव से पहले मीडिया कहती है कि बीजेपी के लिए यह चुनौती है. लेकिन हमें भी मीडिया को कोसने से ज्यादा इसे चुनौती के रुप में स्वीकार करना चाहिए.

प्रधान मंत्री कुर्सी के लिए व्याकुल हैं: सुरजेवाला

सारा देश जानता है की कौन किसके लिए व्याकुल है, अभिनंदन बिना शर्त वापिस आ रहे हैं और जाधव भी बिना शर्त रिहा होंगे माइक पर आ कर कुछ भी कहने से गुरेज करें यह 21 की जमात ही है जो सियासत कर रही है। सुरजेवाला जी से पूछा जाना चाहिए की उन्होने या उनकी पार्टी ने कोण सा माँगपत्र निकाल कर पाकिस्तान दूतावास को दिया की विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करें, या कुल्भुशन जाधव के लिए सिब्बल को क्यो नहीं भेजा गया। राजनीति प्रधानमंत्री कर रहे हैं। जिनहे इस समय भी यह बातें सूझ रहीं हैं वह कुछ दिनों के लिए मधुमास माना आयें जब हालात ठीक हो जाएँगे वापिस आ कर अपनी भड़ास निकाल लेना।

साभार ANI

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को उन पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा है कि जब देश वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी के लिए व्याकुल है तो उस वक्त प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने के लिए व्याकुल हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी के लिए.’ उन्होंने कहा,’कांग्रेस ने आज गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण CWC की बैठक व रैली को रद्द कर दिया. देश और सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं, पर मोदीजी वीडियो कांफ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया.

पाकिस्तानी दुस्साहस का जवाब देने के दौरान उसके एक विमान को मार गिराया गया, लेकिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तान की हिरासत में ले लिए गए.

War Hero Wing Commandore Abhinadan will come back soon

According to the sources Wing Commander Abhnadan is handed over to the Indian Authorities and the announcement will made public pretty soon.

IAF braveheart Abhinandan Varthaman, Pakistani media reports how in the face of grave danger, our fighter pilot didn’t panic or lose his mind.

Instead, he fought his captors, fired into the air and swallowed important documents (which should not have been in enemy hands), before he was outnumbered and captured.

All this, while he was bleeding profusely after the crash.

Pakistani newspaper Dawn reports: The pilot, who was equipped with a pistol, asked the youngsters whether it was India or Pakistan. On this, one of them intelligently responded that it was India. The pilot, later identified as Wing Commander Abhi Nandan, shouted some slogans and asked which place exactly it was in India. To this, the same boy responded that it was Qilla’n.

The pilot told them that his “back was broken” and he needed water to drink.

Some emotional youth, who could not digest the slogans, shouted Pakistan army zindabad. On this, Abhinandan shot a fire in the air while the boys picked up stones in their hands.

According to Mr Razzaq (an eyewitness), the Indian pilot ran a distance of half a kilometre in backward direction while pointing his pistol towards the boys who were chasing him.

During this brisk movement, he fired some more gunshots in the air to frighten them but to no avail, he said. Then he jumped into a small pond where he took out some documents and maps from his pockets, some of which he tried to swallow and soaked others in water.

The boys kept on asking him to drop his weapon and in the meanwhile one boy shot at his leg, Mr Razzaq said.

Even while catering to Pakistani readership that would perhaps not want to read about the bravery of an Indian fighter pilot inside their territory, Dawn reports that Abhinandan said his back was broken while he displayed such valour.

The fact that Abhinandan was perhaps severely injured when his fighter jet crashed could be seen from the videos circulated on social media.

In one, a profusely bleeding Abhinandan is seen trying to get up as men in uniform pull him up and locals hit him and shout slogans.

“The boys got hold of him from both arms. Some of them roughed him up, in a fit of rage, while others kept on stopping them. In the meanwhile, army personnel arrived there and took him into their custody and saved him from the wrath of the youths, he said. Thanks God, none of the furious boys shot him dead because he had given them quite a tough time,” Dawn reports.

पिंजौर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘साफ नीयत सही विकास’ चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीधरातल तक पहुंचना जरूरी - लतिका शर्मा

28 फरवरी 2019

आज पंचकूला जिले के पिंजौर बीडीओ कार्यालयमें भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, चंडीगढ़ द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी साफ नीयत सही विकास का शुभारंभ हुआ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालका की विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा किया गयाI उन्होंने  प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का एक दृष्टिकोण है। यह प्रदर्शनी केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का प्रसार करने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगी।उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की  अपर महानिदेशक  श्रीमती देवप्रीत सिंह से  इसी प्रकार की प्रदर्शनी अन्य जगहों पर भी लगाने का आग्रह किया ताकि लोगों को केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सही जानकारी होI
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,चंडीगढ़ कार्यालय  की अपर महानिदेशक श्रीमती देवप्रीत सिंह ने बताया कि मंत्रालय की विभिन्न इकाइयाँ योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अपना दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभा रही हैI 
  उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इन 3 दिनों में मंत्रालय द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में आकर योजनाओं की भरपूर जानकारी ले और हर दिन होने वाले अलग अलग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेI प्रदर्शनी आज 28 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगी इस अवसर पर रीजनलआउटरीचब्यूरो के सांस्कृतिक दलों द्वारा गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से भी लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी दी जाएगीI
इस अवसर पर संबोधित करते हुए रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ की सहायक निदेशक  व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुश्री सपना ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी में आगामी 2 दिनों के दौरान एक जागरूकता रैली,हेल्दीबेबी शो और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल व कॉलेजों के छात्र भाग लेंगेI उन्होंने बताया इस प्रदर्शनी में भारत सरकार की लगभग 50 से भी अधिक योजनाओं को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है I
इस चित्र प्रदर्शनी में वित्तीय समावेश, सामाजिक न्याय, सुगम भारत, स्वस्थ भारत, नारी शक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,आयुष्मानभारत, युवा शक्ति, राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,सोयलहेल्थ कार्ड, किसानों की आय दोगुनी करने के बहुआयामी लक्ष्य,  आदि योजनाओं को चित्रों के पैनल द्वारा दर्शाया गया हैI
इस प्रदर्शनी में पिंजौरब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियो ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर पंचकूला जिले के लीड बैंक मैनेजर श्री पी एम खन्ना ने भी लोगों को वित्तीय समावेश और ग्रामीणों को बैंकिंग से जोड़ने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दीI ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक पंचकुला, अनिल कुमार ने विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
 

पाकिस्तान से निबटने को तीनों सेनाध्यक्षों को दी खुली छूट : पीएमओ

नई दिल्ली: भारत के हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के घुसने और पड़ोसी देश में भारतीय वायुसेना के एक पायलट को हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार को सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा की ताजा स्थिति की जानकारी दी. सूत्रों ने यह बताया. 

थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मोदी से पिछले 24 घंटों में दूसरी बार मुलाकात की है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम तीनों प्रमुखों ने प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा के ताजा परिदृश्य की जानकारी दी.

पीएमओ में जुटे सुरक्षा और खुफिया विभाग के अधिकारी
इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सुरक्षा एवं खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी जुटे. पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार सुबह किए गए भारत के हवाई हमले के बाद हुए नये घटनाक्रम के मद्देनजर वे पीएमओ पहुंचे थे. 

सूत्रों ने बताया कि दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मिले.

शीर्ष रक्षा एवं सुरक्षा अधिकारियों ने बाद में प्रधानमंत्री को ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी, जिनमें हवाई झड़प भी शामिल है. इस घटना के तहत पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया, जबकि भारतीय वायुसेना को भी अपना एक मिग 21 गंवाना पड़ा. इस कार्रवाई के दौरान मिग के पायलट “लापता” हो गए. 

जम्मू क्षेत्र के राजौरी में पाकिस्तान के एक एफ -16 लड़ाकू विमान को वायुसेना ने मार गिराया.

Archaeology Workshop at PU

Chandigarh February 27, 2019
        On the second day of three day workshop on “Numismatics : Study and Research’ organised by  the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology (AIHC&A), Panjab University, Chandigarh  in collaboration with the Department of Archaeology and Museums, Haryana and Indian Council of Historical Research, New Delhi, the  Academic session on 27th February, 2019, it was chaired by Prof.S.S. Saini, Head Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Kurukshetra University. 
        Prof. Saini highlighted the importance of research methodology.  In this session the Research Scholars  and students from various Universities  of  India and abroad presented their research papers.  
        First paper was presented by Mr. Jappen Oberoi, Research Scholar of AIHC & A, Panjab University on ‘Prakasaditya and the case of Mistaken Identity’.  
        Ms ShriyaGautam, an independent scholar from Oxford presented a paper  on the “ Scientific techniques to study Ancient Indian Coins”.  She highlighted the significance of Archaeomettalurgyin the field of numismatics. 
         Several other students also presented papers on different aspects of 
numismatics.  
        The afternoon session began at the Museum of the Department of AIHC & A on the techniques of minting coins by Sh. Ravi Shankar Sharma, Secretary, Numismatics Society of  Calcutta. He gave presentation on various techniques of minting coins and then began a  practical session.  The students and the faculty members participated actively in this workshop and minted coins using techniques like die struck, repousse 
and droplet method.  The Numismatic Society of Calcutta has put up a exhibition of rare coins in the Museum of the department.  The students were made aware about how to distinguish between real and a fake coin.
          The technical session was full of practical experience. The lively 
interaction with the scholars who have come from different corners of the country, marked the success of the second day of the workshop.  

Two days International Conference on Global Issues in Management

Chandigarh February 27, 2019

        University Business School (UBS), Panjab University(PU), ushered the 
exploration of issues that the business world faces in form of an International Conference on Global Issues  in Management. 
        The conference was organized by UBS in collaboration with Nottingham Trent University (NTU), UK and Western Sydney University (WSU), Australia. The objective of the conference was to promote collaborative excellence between academicians and professionals from the corporate world. It was an endeavour to bring the various stakeholders of education industry onto common platform, in order to understand 
perceptions and prerequisites of other stakeholders. 
The conference was organized by Dr. Purva Kansal, Dr. Tejinder Pal singh and Dr. Tilak Raj under the guidance of the chairperson of UBS Prof. Deepak Kapur. 
        According to Dr. Purva Kansal, conference coordinator, the conference  was spread over two days i.e. 25th and 26th Feb 2019., Research Symposium and Research Workshop titled “Issues in Management and Research” was organized in UBS on 25th of February 2019. 
        Members of both NTU and WSU deliberated on a wide range of topics like Management Challenges in the era of Knowledge Economy / research methodologies, problems and solution in the area of social research to academic writing to Financial Resilience in Local Governments. 
        There were six resource persons for this workshop i.e. Prof. Athula Ginige, Deans Unit School of Computing, Engineering & Math, WSU, Sydney; Dr. Simi Bajaj, ACA – Information Systems (Parramatta), Computing & ICT, Lecturer,, Computing & ICT, WSU, Sydney; Prof. Wayne Fallon, Associate Dean, International (India), Human Resources and Management (SoBus) Senior Lecturer, Human Resources and Management (SoBus), WSU, 
Sydney; Prof. Premaratne Samaranayake, Sr. Lecturer, Human Resources and Management (SoBus), WSU, Sydney; Prof. William Rossiter, Associate Professor Nottingham Business School Staff Group(s) Department of Economics, NTU, UK and  Prof. Martin Jones, Head of Department Nottingham Business School Department of Accounting and Finance, NTU, UK. The resource persons deliberated on wide range of issues and provided the audience a platform to understand research happening get international level and also helping them understand the nuances of international collaborations and research. 
        Research workshop was inaugurated by  Prof. Keshav Malhotra, Dean of management and commerce and the keynote speaker to this workshop was Prof. S.K. Chadha.  On the second day the conference was inaugurated by Andrew Ayre, British Deputy High Commissioner, Chandigarh, India. Mr. Ayre stressed on the need for more such initiatives.  He highlighted that success is not how ones organization runs when you are threre, but how it runs when you are not there. 

        Prof. William Rossiter talked about International Value chains and Issues researchers should be looking at in international research.

        The panel discussion was moderated by Prof. Anupam Bawa on a theme titled “Managing Businesses Across Countires – A cross cultural perspective”.  The panel members consisted of Ms Komal Sharma Talwar, Founder, TT Consultants & XLPAT Labs, Mr Katsuharu Tanaka, Executive Vice President ( Projects),  SML Isuzu Ltd., Dr. Wayne Fallon, Associate Dean International School of Business, Western Sydney University, Dr. Anton Reinfelder, Managing Director, Groz-Beckert Asia and Mr. Viney Sharma, 
former Economic Times Bureau Chief, now based in Toronto and writes on Indian Diaspora. 
        The panel discussed various issues that plague the cross cultural businesses and how expatriates can be conditioned to cross cultural issues. The discussion also talked about issues the effects of the culture and global citizenship and how companies accustomed to global vs local debate. 
        The panel discussion was followed by paper presentation. Talking about the conference Prof. Deepak Kapur, Chairman UBS said that there were 12 sessions in all and there were more than 100 paper presentations  in area of finance, marketing., Human resource, operations  and  strategy. The conference was attended by participants all over India. The coordinators have published selected papers with six journals.

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत देशभर के भाजपा के बूथस्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

पंचकूला 27 फ़रवरी 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 28 फरवरी को देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं, वॉलिंटियर्स और समर्थकों के साथ ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत सीधा संवाद करेंगे।  इस अभियान के जिला संयोजक विशाल सेठ ने जानकारी देते हुए बताया की ज़िला के लगभग चार हज़ार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी सीधा संवाद करेंगे।    मोदी एप के माध्यम से आयोजित होने वाले इस संवाद कार्यक्रम के लिए जिला पंचकूला में भी पाँच स्थानों पर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जिला पंचकूला की कालका विधानसभा में पढ़ने वाले  कालका, पिंजौर तथा मोरनी मंडल का कार्यक्रम अंबेडकर भवन पिंजौर में रखा गया है जहां पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा कालका विधायक का श्रीमती लतिका शर्मा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बनतो कटारिया उपस्थित रहेंगे तथा रायपुररानी मंडल का कार्यक्रम बी डि ओ ऑफ़िस रायपुर रानी में होगा जहाँ जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा उपस्थित रहेंगे।   पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले बरवाला मंडल का कार्यक्रम जाट धर्मशाला बरवाला में आयोजित किया जाएगा जहां पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। माता मनसा देवी मंडल, मां चंडी मंडल का कार्यक्रम ब्रिलियंस स्कूल सेक्टर 12 में जहां जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक एवं विशाल सेठ उपस्थित रहेंगे तथा नाडा मंडल का कार्यक्रम समर्पण भवन सेक्टर 25 में रखा गया है जहां पर प्रदेश मीडिया सेंटर के प्रमुख विरेंदर गर्ग उपस्थित रहेंगे।नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से आयोजित होने वाले संवाद कार्यक्रम के लिए सभी स्थानों पर स्क्रीन प्रोजेक्टर और टेलीविजन की व्यवस्था की गई है। कल होने वाले इस कार्यक्रम के लिए लोगों के सुझाव और विचार पहले से ही मोदी ऐप द्वारा मंगाए जा चुके हैं।