प्रतिभा नाट्य उत्सव में “सीढियां” नाटक का सफल मंचन

संस्कार भारती की ट्राइसिटी संस्थाओं और एनजेडसीसी, पटियाला का संयुक्त आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 मार्च :

संस्कार भारती की चण्डीगढ़, पंचकूला एवं मोहाली इकाई तथा सुमुखा नाट्य संस्था, दिल्ली एवं उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रसिद्ध नाटककार पदमश्री दया प्रकाश सिन्हा द्वारा लिखित और अरविंद सिंह द्वारा निर्देशित सीढियां नाटक का मंचन सुमुखा रंगमंडल, दिल्ली द्वारा पंजाब कला भवन, सेक्टर 16 में किया गया। नाटक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सुखमिंदर बरार, अंतर्राष्ट्रीय पंजाबी लोक गायिका एवं, अध्यक्ष, संस्कार भारती पंजाब प्रांत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। हिंदी के प्रसिद्ध नाटककार पदम श्री दया प्रकाश सिन्हा  द्वारा लिखित और अरविंद सिंह द्वारा निर्देशित इस नाटक में मुगल शासन के अंतिम चरण में साम्राज्य के बिखराव के साथ सामाजिक विघटन का वह काल खण्ड सीढ़ियां नाटक का नायक है, जो समाज के गिरते मूल्यों के साथ अपनी दोशीजगी (कौमार्य) खो बैठता है,| पतित समाज, भ्रष्ट, अहंकार, विलासी हम्मरां ऐसे बदरंग है जिनसे बनी है गुजरे वक्त की तस्वीर। समय के साथ न रंग घुले न उड़े। वर्तमान की तस्वीर में भी प्रेक्षक इस काल की तस्वीर के धुंधले रंगों  की झलक आज भी इन रंगों की झलक समाज में स्पष्ट दिखाई देती है।

मंच संचालन सर्वप्रिय निर्मोही द्वारा किया गया। नाटक में संस्कार भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष यशपाल तिवारी, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी, अनिल गुप्ता, संतोष गर्ग, अर्पणा गुप्ता, सीमा गुप्ता, मोहाली की अध्यक्षा डॉ० निम्मी वशिष्ट, रजनी बजाज तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

इस नाट्य उत्सव में 16 मार्च को गोरखपुर के दर्पण नाट्य संस्था द्वारा सम्राट अशोक नामक नाटक की प्रस्तुति होगी।

Police Files, Panchkula – 15 March, 2024

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक स्व. हेमराज तलवार की धर्मपत्नी उषा तलवार पंचकूला की पुलिस लाइन में स्थापित की गई प्रदेश की तीसरी ई-लाइब्रेरी का संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ करते हुए।

  • पंचकूला को मिली प्रदेश की तीसरी ई-लाइब्रेरी की सौगात
  • हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में तैयार की गई है यह ई-लाइब्रेरी
  • स्व. हेमराज तलवार की धर्मपत्नी उषा तलवार ने पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन
  • डीजीपी ने कहा-अत्याधुनिक व हाईटैक सुविधाओं से लैस है ई-लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी बड़े पैमाने पर होगा लाभ
  • ई-लाइब्रेरी में विदेशी भाषा ई-लर्निंग केन्द्र भी किया गया है स्थापित, 25 हजार से अधिक ई-बुक्स करवाई गई है उपलब्ध

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15मार्च    :

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा को धरातल पर उतारते हुए आज पंचकूला पुलिस लाइन में प्रदेश की तीसरी सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी की शुरूआत की गई। इस ई-लाइब्रेरी को हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में तैयार किया गया है जिसका उद्घाटन स्व. हेमराज तलवार की धर्मपत्नी उषा तलवार ने किया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने ई-लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह ई-लाइब्रेरी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। इस मौके पर उनके साथ पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कबिराज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

  इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बच्चों के कल्याण के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिला में ई-लाईब्रेरी खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा और यहां उपलब्ध करवाई जाने वाली पाठ्îसामग्री से विद्यार्थियों को सीखने तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। अब तक हरियाणा के सोनीपत व करनाल जिला में ई-लाइब्रेरी पहले ही स्थापित की जा चुकी है और शेष लाइब्रेरी इस वर्ष के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी।

उन्होंने ई-लाइब्रेरी को युवाओं की गतिविधियों का हब कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थियों का अध्यापन के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि युवाओं की उर्जा को सही दिशा प्रदान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थी अलग-2 भाषाओं को सीख सकते हैं ताकि भविष्य में उनके लिए करियर के विकल्प खुलें। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए ही नही बल्कि बुजुर्गों के लिए भी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाई गई है ताकि वे अच्छी पुस्तकों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत कर सकें। उन्होंने ई-लाइब्रेरी से जुड़े अधिकारियों व हितधारकों से अपील करते हुए कहा कि वे ई-लाइब्रेरी को सांझी संपत्ति समझते हुए इसका अच्छे से रख-रखाव करें। इसके साथ ही उन्होंने ई-लाइब्रेरी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए विशेष सहयोग देने पर उषा तलवार व उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा श्रीमती उषा तलवार ने ई-लाइब्रेरी प्रांगण में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्रीमती उषा तलवार ने स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने पर पुलिस महानिदेशक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्व हेमराज तलवार का मानना था कि अगर समाज का प्रत्येक नागरिक शिक्षित होगा तो हमारा देश निरंतर प्रगति करेगा। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वाहन किया कि वे ज्यादा से ज्यादा ई लाइब्रेरी का लाभ उठाएं और जीवन में कामयाबी की बुलंदियों को छूएं।

ई-लाइब्रेरी में दी जाने वाली सुविधाएं

कार्यक्रम में पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कबिराज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ई-लाइब्रेरी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों एवं रोजगार की चाहत रखने वाले युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया है, जहां वे कई भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थियों को डिज़िटल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हुए 18 कंप्यूटर, 6 किंडल और स्मार्ट बोर्ड के साथ साईबर युग में ई-बुक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यहां पर विद्यार्थियों को स्पेनिश, फ्रेंच, जैपनिज़ तथा अंग्रेजी भाषा सीखाने के लिए अनुभवी प्रशिक्षक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। ई-लाइब्रेरी में वर्ल्ड रीडर आर्गनाईज़ेशन के सौजन्य से विश्व क्लासिक साहित्य व अन्य विषयों की 25 हजार से अधिक ई- बुक्स उपलब्ध है। इसके अलावा, हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा की 4000 से अधिक किताबें उपलब्ध करवाई गई हैं जिसमें बाल साहित्य, सामान्य ज्ञान, इतिहास विज्ञान तथा अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की किताबें शामिल हैं। यहां पर 50 विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए वातानुकूलित कक्ष भी तैयार किया गया है।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 स्व. हेमराज तलवार का परिचय :

स्व. श्री हेमराज तलवार भारतीय पुलिस सेवा के 14 सितम्बर,1948 बैच के लोकप्रिय अधिकारी थे जिनकी स्मृति में यह ई लाइब्रेरी स्थापित की गई है। स्व. श्री हेमराज तलवार का जन्म 15 जनवरी 1924 को हुआ था। विविध पदों पर रहते हुए इनकी सेवानिवृति  31 जनवरी,1982 को हुई। इनका देहांत 27 अगस्त, 1993 में हुआ।

इस अवसर पर आईजी अंबाला एवं पुलिस आयुक्त पंचकूला सिबाश कविराज, आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून, एआईजी वेलफेयर राजीव देशवाल, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, एसीपी मनप्रीत सिंह सूदान, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक आदि उपस्थित थे

जालंधर मे सैंकड़ों लोगो ने केजरीवाल पुतला फूक प्रचंड प्रदर्शन किया

  • सैंकड़ों लोगो ने जालंधर वेस्ट मे सी.ए.ए कानून के खिलाफ बोलने पर केजरीवाल आम आदमी पार्टी का किया पुतला फूक प्रचंड प्रदर्शन 
  • सियालकोटी व पिशोरी समाज के लोग घुसपैठिये नही मेहनती और देश को मजबूत करने वाला-अशोक सरीन हिक्की

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 15 मार्च    :

 आआपा(आम आदमी पार्टी) के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मोदी सरकार की तरफ से अपने-अपने धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर जुल्मों का सामना करते-करते मजबूरी मे पाकिस्तान,बांग्लादेश एवं अफ़ग़ानिस्तान से भारत आये हिंदू,सिख,जैन,बोधि व पारसी समाज के लोगो को सी.ए.ए कानून के तहत नागरिकता देने वाले नये कानून के खिलाफ बोलते हुए शरणार्थियो को घुसपैठिये बलात्कार,दंगे, चोरी लूटपाट करने वाले बयान के खिलाफ जालंधर के वेस्ट विधानसभा इलाके मे रह रहे हज़ारो परिवारों के सैंकड़ों महिलायें,नौजवानों समेत लोगो ने एकजुट होकर माता रानी चौंक मॉडल हाऊस मे केजरीवाल आआपा(आम आदमी पार्टी) का पुतला फूक प्रचंड प्रदर्शन पाकिस्तान पीढ़ित शरणार्थी मंच के प्रधान दयालाल व भाजपा मंडल 12 के प्रधान राकेश भगत राना की अध्यक्षता मे किया

।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा,महामंत्री एवं वेस्ट विधानसभा के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की विशेष रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर अपने विचार सैंकड़ों लोगो के सामने रखते हुए जिला भाजपा प्रधान  सुशील शर्मा ने बोला की सत्ता के नशे मे चूर आप पार्टी व उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सभी मर्यादा भूल कर मजबूरी मे पाकिस्तान से भारत आये शरणार्थियों का अपमान किया है।जिसको लेकर समाज के सभी लोगो मे विरोध की चिंगारी भड़क उठी है।जिसको कोई भी हिंदुस्तानी बर्दाश्त नहीं कर सकता है।क्युकी पाकिस्तान से जुल्म सहकर भारत आये शरणार्थियों ने आकर जालंधर व देश के अलग-अलग हिस्सो मे रह कर हमको समाजिक व आर्थिक मज़बूती प्रधान की है।

वही भाजपा के नौजवान तेजतरार महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा हमारे शहर व देश मे रह रहे सियालकोटी व पिशोरी समाज के लोग घुसपैठिये नही मेहनती और देशभक्त है।जो दिन रात मेहनत करके अपने परिवारों को पालन पोषण करने के साथ-साथ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री समेत अलग-अलग रोज़गार के क्षेत्रों मे क्रांति लेकर आये है।जिसकी बदौलत हमारे लाखों लोगो को रोजगार मिला है।इसलिए केजरीवाल व आम आदमी पार्टी साबित करे की यह लोग कैसे घुसपैठिये,अपराधी,चोर और बलात्कारी हुए और इनको भारतीय नागरिकता देने से कैसे अपराध बढ़ेगा।

इस प्रदर्शन के दौरान लंबे समय से बसे शरणार्थियों के साथ भाजपा नेताओ ने जमकर नारेबाज़ी कर पुतला फूक प्रदर्शन कर जालंधर से आआपा के सांसद,विधायक नेताओ से मांग कर पूछा की बताये भार्गव कैंप मॉडल हाऊस व बस्तिया इलाक़े मे क्या घुसपैठिये,बलात्कारी और अपराधी रहते है।जिनके परिवारों,रिश्तेदारों एवं जानकारो की वोट लेकर पंजाब मे सरकार बनी और इस इलाके से आप सांसद व विधायक सांसद जीते है।इसलिए हम सब मिलकर आने वाले दिनों मे अपने हर जानकार व्यक्ति को जागरूक कर आने वाले लोकसभा चुनावो मे आप पार्टी के हर उम्मीदवार को हराने का संकल्प दिलायेगे।जिसका जवाब आआपा के सभी उम्मीदवारों को हराकर देगे।

इस प्रदर्शन मे आये हुए सभी लोगो मे दयालाल ने भी अपने विचार रखते हुए बोला कि हम सब के परिवारों से हज़ारो शरणार्थीयो को नया जीवन देने का काम नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने किया।

इस कार्यक्रम मे सबका धन्यवाद मंडल प्रभारी भूपिन्द्र कुमार ने किया और मंच का संचालन भाजपा मंडल प्रधान राकेश राना ने किया।इस मौके पर पूर्व पार्षद विपन कुमार,भाजपा जिला उपप्रधान दर्शनलाल भगत,दविंद्र भारद्वाज,मनीष विज,सचिव अश्वनी अटवाल,अमित भाटिया,अजय चोपड़ा,योगेश मल्होत्रा,सन्नी शर्मा,माइनॉरिटी मोर्चा प्रधान नौशाद आलम,ओ.बी.सी मोर्चा प्रधान बॉबी कश्यप,महिला मोर्चा से आरती राजपूत,एस.सी मोर्चा से अजमेर सिंह बादल,कुमुद शर्मा,महिंद्र मंडल प्रधान कुनाल शर्मा,मनीष बल,गौरव जोशी,मदनलाल भगत,गोल्डी भाटिया,पवन हंस,महामंत्री शिव शर्मा,सुनील चोपड़ा,विकास शर्मा,अश्वनी बब्बल,राना नैय्यर,अनूप सरीन,अशोक चड्ढा,निखिल अरोड़ा,रमेश महाजन,अमरजीत कोहली,सूबेदार यादव,डॉ सविता,पवन हंस,अजय ठाकुर,भोला खुशवाहा,कुकु भारद्वाज,नितिन शर्मा,रीतिका भगत,बलविंद्र कुमार,पंकज मल्होत्रा,गौरव जोड़ा,पूनम भगत,विनोद भगत,ज्योति कुलदीप,तरविंद्र सोई,अश्वनी बब्बर,कुलदीप कुमार,प्रवेश महाजन,राजन शर्मा,राजीव वर्मा,संजीव लक्की,आदि भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हैदराबाद में ED की कार्रवाई; तेलंगाना पूर्व CM केसीआर की बेटी गिरफ्तार

मार्च 2023 में ED ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में के.कविता का नाम भी शामिल किया था। ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए थे। इसमें कविता का नाम भी था। उन पर आआपा(आम आदमी पार्टी) नेताओं को 100 करोड़ भुगतान कराने का आरोप है। मामले में अपना नाम सामने आने के बाद कविता ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चुनावी राज्यों में PM मोदी से पहले ED पहुंच जाती है। कविता ने जांच एजेंसी के कई समन नजरअंदाज किए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं।

  • केसीआर की बेटी के कविता को ईडी ने किया गिरफ्तार
  • दिल्ली शराब घोटाला केस में ED ने की बड़ी कार्रवाई
  • BRS नेता के घर छापेमारी के बाद किया गया गिरफ्तार
  • के. कविता को हैदराबाद से लाया जा रहा दिल्ली

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

दिल्ली शराब घोटाला केस में केसीआर की बेटी के. कविता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता कविता के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद जांच टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। ईडी की टीम कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आ रही। यहीं पर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। इसी के बाद शुक्रवार को जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य कविता ने यह सवाल भी दागा कि आखिर जांच एजेंसी ED को इतनी जल्दी क्यों है? तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से यह कार्रवाई की जा रही है। कविता ने कल बुधवार देर रात ट्वीट कर बताया, “मैं 11 मार्च को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित रहूंगी।”

जांच अधिकारियों बताया कि भारत राष्ट्र समिति की नेता कविता को पहले 9 मार्च को दिल्ली में संघीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था। उनका कहना है कि कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पिल्लई को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से कविता को बड़ी राहत भी मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को यह निर्देश दिया कि वो 20 मार्च तक कविता को पेशी के लिए समन ना भेजें और गिरफ्तारी से भी छूट दी गई। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ किया कि वो बार-बार इस तरह कविता की राहत को आगे नहीं बढ़ाएंगे। मामले की अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी।

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाला मामले में जो चार्जशीट दायर की है, उसमें कहा है कि कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद की सदस्य के कविता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर आआपा(आम आदमी पार्टी) के संचार प्रभारी विजय नायर को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी। रिश्वत देने का उद्देश्य शराब कारोबार में अनुचित लाभ हासिल करना था। उल्लेखनीय है कि इस साजिश में व्यवसायी समीर महेंद्रू, ओंगोल (आंध्र प्रदेश) से सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (एमएसआर), उनके बेटे राघव मगुनता और सरथ रेड्डी शामली थे।

आरोप-पत्र में कहा गया है कि दक्षिण भारत के इस समूह के साथ मिलकर महेंद्रू और नायर ने रिश्वत वसूलने के लिए बहुत चालाकी से एक ‘उत्पादक संघ’ बनाया। इस संघ में शराब बनाने वाली कंपनी पेरनोड रिकार्ड, बिनॉय बाबू, विजय नायर, अरुण पिल्लई, के कविता, मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव, सरथ रेड्डी, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू शामिल थे।

इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोग जेल में हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार ईडी के समन पर पूछताछ से बचते रहे हैं। हालाँकि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि उन्हें 16 मार्च को हर हाल में ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा।

वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र

वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र, असीम गोयल व उसके साथ जुड़े अपराधी उसकी हत्या करवा सकते हैं  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 मार्च :

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा कि अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल व उनके साथ जुड़े अपराधी उनकी हत्या करवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने पत्र में लिखा कि असीम गोयल के पार्टनर व भूमाफिया अरविंद अग्रवाल लक्की व अंबाला की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा ने उनकी हत्या की सुपारी देकर 4 फरवरी 2023 को नकाबपोश भेजे थे जिस पर अंबाला पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला था। 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य जो सनातन को मजबूत करने व देश में आतंकवाद के खात्में की मुहिम छेड़े हुए हैं उन पर सुपारी देने वाले असीम गोयल के पारिवारिक सदस्यों अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को आज तक गिरफ्तार नहीं किया और असीम गोयल की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भी वह लगातार बोल रहे हैं जिस कारण असीम गोयल उन्हें अपने रास्ते का कांटा मानता है। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि 4 फरवरी 2023 को जो उन पर नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया था उसकी सीबीआई जांच करवाई जाए क्योंकि वह नकाबपोश मेरी हत्या के लिए भेजे गए थे। वीरेश शांडिल्य ने पत्र की प्रति हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, हरियाणा के राज्यपाल, हरियाणा के डीजीपी अंबाला के आईजी व एसपी को भी भेजी है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल व उनके पार्टनर अरविंद अग्रवाल, सुंदर ढींगरा गैंगस्टरों व अपराधियों के लगातार संपर्क में हैं और असीम गोयल अंबाला शहर की कोठी पर बैठकर अपने गुर्गों व पार्टनर की मौजूदगी में कहते हैं कि नवंबर 2024 तक वीरेश शांडिल्य का कुछ नहीं छोड़ेंगे। नायब सैनी को लिखे पत्र में कहा कि जिन नकाबपोशों ने उन पर हमला किया था। हमले वाले दिन व उससे पहले ही असीम गोयल के पार्टनर व सुंदर ढींगरा की गैंगस्टरों की बातचीत हुई है और असीम गोयल के साथ रहने वाले लोग हर वक्त अपराधियों के संपर्क में हैं। वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि असीम गोयल व उसके साथ जड़े अपराधी उसका रोड एक्सिडेंट भी करवा सकते हैं व उनके खिलाफ कोई भी साजिश रचवा सकते हैं इसलिए मुख्यमंत्री 4 फरवरी 2023 को मेरी हत्या की साजिश की घटना की सीबीआई जांच के आदेश दें।

नाराज़ कांग्रेसियों को साथ जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान छेड़ेगी राजीव मेमोरियल सोसायटी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 15 मार्च :

ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष राज नागपाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें सोसाइटी का सदस्यता अभियान छेड़ने का फैसला किया गया। संस्था के महासचिव बलजीत सिंह ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया जिसके तहत  नाराज हो रखे कांग्रेस नेताओं को सोसाइटी से जोड़ा जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने आने वाले लोकसभा चुनावों में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के गुण-दोषों के आधार पर उन्हें समर्थन देने के लिए राज नागपाल को अधिकृत किया गया।

राज नागपाल ने बताया कि कांग्रेस में बहुत से ऐसे कर्मठ व काम करने वाले नेता हैं, जिन्हें पार्टी के वर्तमान नेतृत्व के रवैए के कारण उपेक्षा झेलनी पड़ रही है व वे घर बैठने पर मजबूर हैं। उनकी संस्था इन्हें अहम जिम्मेदारियां देकर इनकी क्षमताओं को सामने लाने का पूरा-पूरा मौका देगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्था के 893 सक्रिय सदस्य हैं व ताज़ा सदस्यता अभियान छेड़ कर एक महीने में सक्रिय सदस्यों की कुल संख्या 1100 किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए संस्था के संगठन सचिव प्रकाश सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। ये जानकारी सोसाइटी के उपाध्यक्ष तेजिंदर बस्सन ने दी।

नेक्सस एलांते में तीन दिवसीय ‘द यम फेस्ट’

नेक्सस एलांते में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल ’द यम फेस्ट’ का आयोजन 17 मार्च तक 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 15 मार्च    :

अपने खरीदारों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के निरंतर प्रयास में, नेक्सस एलांते मॉल एक शानदार फूड फेस्टिवल – ’द यम फेस्ट’ की मेजबानी कर रहा है। तीन दिवसीय बेहतरीन फूड फेस्टिवल शुक्रवार से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वादिष्ट व लज़ीज व्यंजनों की भरमार है।

यह फेस्ट, जो मुंह में पानी ला देने वाले व्यंजनों का चयन प्रदान करता है, निश्चित रूप से असली दिल्ली-स्टाइल के रोल, लज़ीज मिठाइयां और बहुत कुछ के साथ आपके स्वाद को लुभावना व यादगार बनाएगा। फेस्ट में भाग लेने वाले ब्रांडों में देसी अर्बन चाय, टिक्का वर्ल्ड, ओवन एंड ग्रेन, अफगानी चाप, मोमो हंटर, पाओजी, फ्रोयो और कई अन्य प्रतिष्ठित विक्रेताओं की स्वादिष्ट पेशकश शामिल हैं।

विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ साथ लोगों के लिए पूरी रात संगीत का बंदोबस्त भी किया गया जिसकी शानदार धुनें उनको रोमांचित कर देंगी।  शहर के सबसे बड़े फूड फेस्टिवल को जरूर आएं और अविस्मरणीय गैस्ट्रोनॉमिक अनुभव का आनंद लें।

 चिराग मेहता ने शिक्षा के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को किया रेखांकित 

एम एस एम ग्लोबल में दक्षिण-एशिया के प्रबंध निदेशक हैं चिराग मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 मार्च :

एमएसएम ग्लोबल के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक, चिराग मेहता ने उच्च शिक्षा के विकास के लिए दक्षिण-एशिया-प्रौद्योगिकी, नवाचार और सहयोग को तीन प्रमुख फोकस क्षेत्रों के रूप में पहचाना है।  एमएसएम ग्लोबल एक अग्रणी एडटेक फर्म है, जो वैश्विक उच्च शिक्षा संस्थानों और साझेदार एजेंटों के साथ सहज बातचीत की सुविधा प्रदान करके छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए सशक्त बनाती है।  एमएसएम ग्लोबल का परिचालन 21+ देशों में फैला हुआ है, और फर्म ने अब तक 1.85 लाख छात्रों को 1,500+ परिसरों में प्लेसमेंट पाने में मदद की है। उनके साथ जनसंपर्क निदेशक अंशुल नंदा भी उपस्थित थे।

पिछले हफ्ते, एमएसएम ग्लोबल ने चिराग मेहता को प्रबंध निदेशक, दक्षिण-एशिया के पद पर पदोन्नत किया।  अपनी नई भूमिका संभालने के बाद उन्होंने पहली बार प्रेस को संबोधित किया और बड़े पैमाने पर संगठन और शिक्षा क्षेत्र के लिए अपने दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।  उन्होंने फोकस के प्रमुख क्षेत्रों को रेखांकित किया, जिनमें शामिल हैं:

 शिक्षा नवाचार: एमएसएम ग्लोबल तकनीक आधारित शिक्षा नवाचार को आगे बढ़ा रहा है

 एमएसएम यूनिफाई जैसे प्लेटफॉर्म।  यह शानदार मंच छात्रों, भर्ती भागीदारों और संस्थानों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पहुंच को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग करता है।

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा को 24×7 उपलब्ध कराना: एमएसएम ऑनलाइन जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से, एमएसएम ग्लोबल भारत में प्रत्येक छात्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा की सुविधा प्रदान कर रहा है।  यहां, छात्र अपने स्थान से ही अत्याधुनिक वैश्विक कार्यक्रम अपना सकते हैं।  यह अनूठा मंच भारी आवास और अतिरिक्त शुल्क के बिना, कहीं भी, कभी भी शिक्षा उन्नति और कौशल उन्नयन के अवसर प्रदान करता है।

 हितधारकों के लिए व्यापक समर्थन: चिराग मेहता ने छात्रों के लिए व्यक्तिगत कैरियर परामर्श से लेकर संस्थानों के लिए साझेदारी के अवसरों तक सभी हितधारकों को सहायता प्रदान करने के लिए एमएसएम ग्लोबल की प्रतिबद्धता दोहराई।

समावेशी शिक्षण वातावरण: एमएसएम ग्लोबल समावेशी शिक्षण वातावरण बनाने के लिए समर्पित है जो विभिन्न छात्र निकायों को पूरा करता है, जो कार्यक्रमों और संसाधनों की पेशकश करता है जो सभी सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों का समर्थन करते हैं। सभी के लिए एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य: इस विश्वास के साथ कि उपकरण और ज्ञान वाले छात्रों को सशक्त बनाना उन्हें अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए तैयार करता है, चिराग मेहता ने शिक्षा के माध्यम से सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील दृष्टिकोण की पेशकश के महत्व पर बल दिया।

सहयोगात्मक साझेदारी: दुनिया भर के शैक्षणिक संस्थानों और भर्ती भागीदारों के साथ मजबूत, स्थायी साझेदारी बनाना एमएसएम ग्लोबल के लिए प्राथमिकता है।  यह केंद्रबिंदु बना रहेगा क्योंकि कंपनी छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन हासिल करने के अवसरों का विस्तार कर रही है।

 चिराग ने शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी हस्तक्षेप की खोज में गहरी रुचि व्यक्त की।  वह बड़े पैमाने पर छात्रों और समाज की भलाई के लिए शैक्षिक परिदृश्य को बढ़ाने और विस्तारित करने के लिए अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि का लाभ उठाएंगे।

जनसंपर्क निदेशक अंशुल नंदा ने मीडिया को बताया कि भारत के माननीय प्रधान मंत्री ने अक्सर उन शिक्षकों और शिक्षाविदों की सराहना की है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में शैक्षिक नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को अक्सर स्वीकार किया है, एडुवर्स के साथ हम भी शिक्षाविदों के प्रयासों को स्वीकार करने का प्रयास कर रहे हैं।

यूआईएलएस, पीयू का 7वां नेशनल लॉ फेस्ट ‘आर्गुएन्डो’ शुरू   

  • देश के विभिन्न राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों और अन्य कानून संस्थानों की सोलह टीमें ले रहीं हैं भाग   
  • प्रथम जीके चतरथ मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता व चौथी  न्यायाधीश ए.एस. आनंद राष्ट्रीय मध्यस्थता एवं बातचीत प्रतियोगिता का भी हो रहा है आयोजन   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 मार्च :

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस), पंजाब यूनिवर्सिटी का सातवां  नेशनल लॉ फेस्ट अर्गुएन्डो-2024 आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों और अन्य कानून संस्थानों की सोलह टीमे भाग ले रहीं हैं। पहले आयोजित ऑनलाइन सत्र में प्रारंभिक राउंड को पार करने के बाद टीमों ने क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बना ली है। प्रोफेसर श्रुति बेदी ने संकाय समन्वयकों, प्रोफेसर (डॉ.) पुष्पिंदर कौर, प्रोफेसर (डॉ.) जय माला, डॉ. सबीना सलीम और डॉ. वीरेंद्र नेगी के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया। प्रोफेसर श्रुति बेदी ने  बताया कि 16 मार्च तक चलने वाला यह तीन दिवसीय आयोजन कानूनी चर्चा और प्रतिस्पर्धा के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेगा। इस दौरान यूआईएलएस द्वारा प्रथम जीके चतरथ मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, चौथी  न्यायाधीश ए.एस. आनंद राष्ट्रीय मध्यस्थता एवं बातचीत प्रतियोगिता और राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी – ‘सिविलसेवी’-1.0  प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है। 

संकट में फंसे दूसरे की सहायता करने से बडा कोई धर्म नहीं

संकट में फंसे दूसरे की सहायता करने से बडा कोई धर्म नहीं : जैन साध्वी डा.सुयशा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 मार्च    :

उत्तरी भारत की जानी-मानी जैन साध्वी डा.सुयशा जी महाराज ने बाजाखाना मार्ग पर स्थित आर.वी.शांति नगर में जैन साधक केंद्र में प्रवचनों की अमृमवर्षा करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ में कहा कि वाराणसी में गंगा के किनारे एक गुरुजी रहते थे। उनके अनेक शिष्य थे। इस तरह आखिर वह दिन आया जब शिक्षा पूरी होने के बाद गुरुदेव उन्हें अपना आशीर्वाद देकर विदा करने वाले थे। सुबह गंगा में स्नान करने के बाद गुरुदेव और सभी शिष्य पूजा करने बैठ गए। सभी ध्यान कर रहे थे, तभी एक बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी। वह मदद के लिए पुकार रहा है ।तभी एक शिष्य अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी की ओर दौड़ पड़ा। वह किसी भी तरह से उस बच्चे को बचाकर किनारे तक लाया। तब तक सभी शिष्य ध्यान में मग्न थे। लेकिन गुरुजी ने यह सब कुछ घटनाक्रम अपनी आंखों से देखा ।तब गुरुजी ने कहा,’ एक रोते हुए बच्चे की पुकार सुन तुम्हारा एक मित्र बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा।’ शिष्यों ने कहा, ‘उसने पूजा छोड़कर अधर्म किया है।’ इस पर गुरुदेव ने कहा, ‘अधर्म उसने नहीं, तुम लोगों ने किया है।तुमने डूबते हुए बच्चे की पुकार अनसुनी कर दी। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म का एक ही उद्देश्य होता है प्राणियों की रक्षा करना। तुम आश्रम में धर्मशास्त्रों, व्याकरणों, धर्म-कर्म आदि में पारंगत तो हुए, लेकिन धर्म का सार नहीं समझ सके।परोपकार और संकट में फंसे दूसरे की सहायता करने से बड़ा कोई धर्म नहीं।यह भी पढ़ें इंसान को पहचानने के लिए क्या आंखों की जरूरत होती है? इस कथा से हमें सीख मिलती है कि जरूरतमंद की मदद हर हाल में करनी चाहिए। पूजा-पाठ से जरूरी है कि संकटग्रस्त प्राणी की मदद करना। कहा भी गयी है परहित सरिस धर्म नहीं भाई। दूसरों का हित करना ही सबसे बड़ा धर्म है।