सुखना लेक हुई राममय, गूंजा जय श्री राम

  • युवा फॉर राम रन में दिखा युवाओं का जोश
  • राम सिया के दर्शन कर धन्य हुए सब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

रामोत्सव के दौरान सुखना लेक भी शनिवार को श्री राम के जयकारों के साथ राममय हो गई। शंखनाद संस्था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित युवा फॉर राम रन में हजारों युवाओं ने हिस्सा लेकर माहौल को धार्मिक बना दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी  ने रॉक गार्डन पार्किंग से इस वाकाथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह दीपक बतरा, विभाग प्रचारक चरणजीत और शंखनाद के संयोजक संजीव राणा भी उपस्थित रहे। युवाओं को राम का संदेश देते हुए प्रदीप जोशी ने कहा कि युवाओं का जोश सही दिशा में आगे बढ़े तो देश सुरक्षित और समृद्ध बनेगा।  यहां इस राम रन का आयोजन करने से युवाओं को राम की शिक्षा और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरणा मिलेगी।  जिस देश की संस्कृति जितनी समृद्ध होती है वह उतना ही मूल्यवान बनता है। विभाग कार्यवाह दीपक बतरा ने कहा कि इतनी सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं का पहुंचना यह स्पष्ट करता है कि अयोध्या में भव्य मंदिर के अंदर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से सभी किस तरह से उत्साहित हैं। कार्यक्रम के आयोजक संजीव राणा ने बताया कि राम उत्सव के दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं युवाओं की खेल के प्रति रुचि और जोश को देखते हुए युवा फॉर राम रन करने का निर्णय लिया गया।  इसमें हजारों की संख्या में युवाओं के साथ उनके परिजनों और लेक पर सैर करने आए लोगों ने भी हिस्सा लिया। रॉक गार्डन से शुरू होने के बाद यह रन सुखना लेक की पार्किंग में संपन्न हुई जहां बनाए गए मंच पर युवाओं को राम के बताए पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। युवाओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। साथ ही उनके लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी थी। कार्यक्रम का संचालन पंकज पम्मू ने किया। 

इस रन में राम सीता और लक्ष्मण बने युवा आगे चले उनके पीछे बाकी सभी सुखना लेक पहुंचे।  राम जानकी और लक्ष्मण का रूप इतना आकर्षक था कि मार्ग से गुजरने वाले लोग भी नतमस्तक हुए। साथ ही इतनी ठंड में भी वनवासी वेष में देख चकित रह गए।  पथ पर आगे चलते हुए जो भी मिला उन्होंने सर झुका कर उन्हें नमन किया। उनके साथ फोटो और सेल्फी ली।  सभी युवाओं ने गले में श्री राम की तस्वीर और शब्द लिखी पट्टी पहनी हुई थी। साथ ही हाथ में भगवा ध्वज लिया हुआ था इससे पूरा माहौल ही भगवा मय हो गया।

चण्डीगढ़ के कुल 8 विशिष्ठ लोगों को मिला श्री अयोध्या धाम से निमंत्रण

  • चण्डीगढ़ क्षेत्र से डॉ. संदीप संधू प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूजा में शामिल होने के लिए अयोध्या धाम को हुईं रवाना
  • प्रभु राम से चण्डीगढ़ वासियों के कल्याण की कामना करुँगी : डॉ. संदीप संधू 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्यापुरी में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने के लिए देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी निमंत्रित व्यक्ति विशेष आ रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि न्यास के द्वारा देश तथा विदेश से कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को ही प्राण प्रतिष्ठा पूजन हेतु विशिष्ट आमंत्रण भेजा गया है। चण्डीगढ़ क्षेत्र से यह विशिष्ट आमंत्रण कुल जमा आठ लोगों को ये निमंत्रण प्राप्त हुआ है जिनमें चण्डीगढ़  विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू भी शामिल हैं। 

इस विशिष्ट आमंत्रण का सम्मान करते हुए तथा प्राण प्रतिष्ठा पूजन के भव्य आयोजन में सम्मिलित होने के लिए डॉक्टर संधू ने आज अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। डॉ. संधू ने रवाना होने से पूर्व बताया कि उनके लिए यह न केवल एक ऐतिहासिक एवं विशिष्ट अवसर है अपितु अत्यंत भावुक कर देने वाला क्षण भी है कि वे एक ऐसे दैवीय आयोजन की साक्षी बनने जा रही हैं जिसका साक्षी बनने का सपना न जाने कितनी पीढ़ियों ने संजोया था। 

डॉ. संधू ने यह भी कहा कि वे इस भव्य आयोजन में केवल एक व्यक्ति विशेष के रूप में नहीं अपितु समस्त चण्डीगढ़ राजधानी क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में भी सम्मिलित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्रभु श्री राम से केवल यही प्रार्थना रहेगी कि श्री राम अपनी असीम अनुकंपा उन पर बनाए रखें ताकि वे राजधानी क्षेत्र की निरंतर तथा निस्वार्थ सेवा में कार्यरत रहें और एक समृद्ध समाज के निर्माण में प्रतिभागी बनें।

37-ए के पेट्रोल पंप में लक्की ड्रॉ के दो विजेताओं को नई मोटरसाइकिलें सौंपी 

रेनोवेशन के बाद शुरू हुए से. 37-ए के पेट्रोल पंप में लक्की ड्रॉ के दो विजेताओं को नई मोटरसाइकिलें सौंपी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

इंडियन ऑयल का सेक्टर 37-ए स्थित सिटी सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप का रेनोवेशन का कार्य पूरा होने के बाद इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक जितेंद्र कुमार ने विधिवत शुभारम्भ किया तथा इस अवसर पर बम्पर धमाका योजना के तहत निकाले गए लक्की ड्रॉ के विजेताओं कृष्णा कुशवाहा व मोहम्मद जाम को नई मोटरसाइकिलें सौंपी गई। आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण व पूरी तरह से पुनर्निर्मित इस पेट्रोल पंप द्वारा लक्की ड्रॉ योजना शुरू की गई थी जिसके तहत दो पहिया वाहन को ₹ 500 का व चार पहिया वाहन को ₹ 2000 का पेट्रोल डीजल भरवाने पर फॉर्म भरवाया गया और 15 जनवरी को लक्की ड्रॉ निकाला गया जिसमें दो ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल व 21 ग्राहकों को ₹500 का मुफ्त तेल का वाउचर दिया गया। आज के कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के मुख्य महाप्रबंधक पीयूष मित्तल, चंडीगढ़ मंडल कार्यालय प्रमुख राजीव कुमार व अधिकारी अभिषेक मल्होत्रा, डीलर राजकुमार व ईशान आदि मौजूद रहे। 

Police Files, Jalandhar – 20 January, 2024

सीपी ने शहर के पुलिस स्टेशनों के लिए 10 नई एसयूवी को हरी झंडी दिखाई 

  • जालंधर पुलिस के बुनियादी ढांचे को वैज्ञानिक आधार पर उन्नत करने का लक्ष्य 
  • सीपी ने शहर के पुलिस स्टेशनों के लिए 10 नई एसयूवी को हरी झंडी दिखाई 
  • जालंधर पुलिस के बुनियादी ढांचे को वैज्ञानिक आधार पर उन्नत करने का लक्ष्य 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 20 जनवरी

बुनियादी ढांचे को उन्नत करके जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को वैज्ञानिक आधार पर अपडेट करने के लिए, पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने शनिवार को 10 नई महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी को हरी झंडी दिखाई। 

जानकारी  देते हुए, पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में लोगों की मदद करना है।  उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक वाहन पुलिस को किसी भी अपराध स्थल/घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाएंगे।   स्वपन शर्मा ने कहा कि यह कदम शहर के लोगों की सुविधा के लिए पुलिस के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण की दिशा में एक और कदम है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह शहर में प्रभावी और उत्तरदायी पुलिसिंग की दिशा में एक कदम है।  उन्होंने कहा कि शहर में दरपेश प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए यह जरूरी है कि पुलिस बल को जांच, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार अपडेट किया जाए। स्वपन शर्मा ने कहा कि जालंधर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस बल को वैज्ञानिक आधार पर उन्नत और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन वाहनों को शहर भर के 10 पुलिस स्टेशनों को आवंटित किया गया है जिनमें पुलिस डिवीजन नंबर  1, डिवीजन नंबर 2,  डिवीजन नंबर 3,  डिवीजन नंबर 4, डिवीजन 6, डिवीजन 7, पुलिस स्टेशन न्यू बारादरी, भारगो कैंप, जालंधर कैंट और बस्ती बावा खेल शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि इस अपग्रेड के साथ, पुलिस अब किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से बेहतर तैयार है, उन्होंने कहा कि ट्रैफिक स्टाफ और पीसीआर स्टाफ को आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (ईआरएस) में विलय कर दिया गया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके अलावा ईआरएस में तैनात कर्मचारियों को शोल्डर बैज जारी किए गए हैं, जो उन्हें दूर से एक अलग पहचान देने का काम करता है।

दो हफ्ते पहले हुए युवती के कत्ल के गुत्थी सुलझाई,कातिल ने लड़की के मृतक शरीर के साथ दो बार किया बलात्कार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 20 जनवरी

थाना लांबड़ा की पुलिस ने दो हफ्ते पहले हुए युक्ति के कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने युवती का कत्ल करने वाले आरोपी ऑटो चालक  को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मॉडल हाउस निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस को 26 दिसंबर सुबह अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह धोगड़ी ने बताया कि 26 दिसंबर सुबह थाना लांबड़ा के अंतर्गत आते इलाके में अज्ञात युक्ति का शब्द मिला था। जिसकी जांच दौरान उसकी पहचान गुरदासपुर निवासी क्षमा के रूप में हुई थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस की जांच में आया था कि युवती का कत्ल गला घोटकर किया गया है। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से मामले को ट्रेस करते हुए मॉडल हाउस के रहने वाले आरोपी प्रिंस को मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारण के बारे में पता लग रही है।

नकोदर थाना ने पकड़ी 3 किलो 2 ग्राम हेरोइन, 78 हजार रुपए की ड्रग मनी, बिना नंबरी बुलेट और 4 फोन सहित अरोपी गिरफ्तार 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 20 जनवरी

थाना नकोदर की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो 2 ग्राम हेरोइन, 78 हजार रुपए की ड्रग मनी, बिना नंबरी बुलेट और 4 फोन सहित गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव वीर फाटक के नजदीक मौजूद थे।इस दौरान उन्होंने गुप्त मिली थी कि बिना नंबरी बुलेट पर सवार होकर 2 युवक नशे की सप्लाई देने के लिए नकोदर एरिया की ओर आ रहे है। जहां उनकी टीम ने गांव वीर के पास गांव माहुवाल की ओर जाती सड़क पर आरोपी जगदेव और उसके साथी गुरजीत को रोककर तालाशी ली। तालाशी दौरान जगदेव की जैकेट से 502 ग्राम हेरोइन और पीछे बैठे आरोपी गुरजीत के बैग में से 2 किलों 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगदेव सिंह निवासी गांव मेनवां थाना सदर कपूरथला और गुरजोत सिंह निवासी आजाद नगर, नकोदर के रूप में हुई है।

आदर्श पाल सिंह ने जींद में होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की डयुटीयां लगाई

आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने 28 जनवरी को जींद में होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की डयुटीयां लगाई गई ।

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 20  जनवरी

आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने संगमेश्वर रिजॉर्ट खिजराबाद में कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े रहें। सभी कार्यकर्ता  यहां से हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आगाज करेंगे। उन्होंने बताया 28 जनवरी को जींद में आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान “बदलाव जनसभा” को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में हरियाणा के हर गांव हर वार्ड से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा जगाधरी से सैकड़ो गाड़ियों के काफिले में हजारों की संख्या में लोग जींद बदलाव जनसभा में अपने प्रिय नेताओं के विचार सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। मीटिंग में कार्यकर्ताओं की हर गांव में हर मोहल्ले से साथियों को ले जाने की ड्युटियां लगाई गई। सभी साथियों ने एकत्रित होकर जींद में आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा को कामयाब करने का निश्चय लिया। आदर्श पाल ने सभी कार्यकर्ताओं का एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया और सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह कलेसर,विक्रम नंबरदार जयरामपुर,ललित गुलाबगढ़,राजेश रामपुर,जगमाल सरपंच दसोरा,अमित मान,लखविंदर सिंह लक्खा,सालू मल्होत्रा,जसवंत संधू,असलम डारपुर,हाजी मेहरबान,रोबिन सिंह,जसविंदर सिंह,चौधरी सुरेश गढ़ी,भूप सिंह,डॉ वाजिद,सोनू वालिया,अमित जयरामपुर,चिराग सिंगल,राहुल भान,सुशील दसोरा आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 की इलेक्ट्रिक मार्केट सजी दुल्हन की तरह

  • इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 की इलेक्ट्रिक मार्केट सजी दुल्हन की तरह , लगी रंग बिरंगी लाइटें व भगवा चुनरियां
  • इलेक्ट्रिक मार्केट के वर्कर  भी 22 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के  लाइव टेलीकास्ट में होंगे शामिल , 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

व्यापारिक संगठन इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रिक मार्किट के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया की 22 को इलैक्ट्रिक मार्किट में 11 बजे से लगेगा विशाल भंडारा  । नरेश गर्ग ने बताया कि 22 तारीख को बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर मार्केट में श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा और मार्केट के सभी वर्करों को भी इस लाइव प्रसारण में शामिल किया जाएगा । नरेश गर्ग ने बताया कि मार्केट में सभी व्यापारियों में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास उत्साह का माहौल है पूरी मार्केट एकजुट होकर 22 जनवरी को सुबह 11:00 से प्रभु इच्छा तक लंगर में सेवा भी करेगी।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में जुटे हरियाणा के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

हरियाणा बचाओ अभियान के सदस्यों ने हरियाणा की राजधानी और अलग उच्च न्यायालय के मुद्दे पर चंडीगढ़ प्रेस क्लब में जुटे हरियाणा के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी

 जिसमें विशेष रूप से  एम एस चोपड़ा पूर्व ओएसडी ,तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा व , एस सी चौधरी आई ए एस , पूर्व चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार व  रणधीर सिंह बधरन पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल पंजाब व हरियाणा और  पहुंचे। 

अधिकारियों  ने हरियाणा की अलग राजधानी और उच्च न्यायालय के निर्माण पर जोर देते हुए बताया कि 57 वर्षों के पश्चात भी हरियाणा को अपनी राजधानी ,हाईकोर्ट व विधानसभा नसीब नहीं हुई है।

 रणधीर बाधरान ने बताया कि अलग राजधानी ,हाईकोर्ट व विधानसभा के लिये अब गांधीगिरी का सहारा लेकर सत्याग्रह चलाना होगा तभी सरकार की आंखें खुलेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लोगों को न्याय के लिए सालों इंतजार करना पड़ रहा है यदि हाईकोर्ट अलग हो जाए तो पेंडेंसी में  काफी सुधार होगा ।
अनुमान है कि हरियाणा के 45 लाख से अधिक लोग मुकदमेबाजी में शामिल हैं।

राजेश सपरा ने 22 जनवरी के लिए धुमंतु जाति के लोगों के बीच निशुल्क दीप वितरित किए 

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने 22 जनवरी के लिए धुमंतु जाति के लोगों के बीच निशुल्क दीप वितरित किए 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20  जनवरी

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है कि 22 जनवरी को हर व्यक्ति अपने नजदीक के मंदिर में यह शुभ दिन मनाए और शाम को दीपक अवश्य जलाएं, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को आगे बढ़ते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने यमुनानगर के गाबा हस्पताल के पास स्थित बस्ती में धुमंतु जाति के लोगों के बीच पहुंचकर निशुल्क दीपक वितरित किए और उनसे आग्रह किया कि 22 जनवरी की शाम को प्रत्येक परिवार पांच-पांच दीपक अवश्य जलाएं और प्रभु राम के अयोध्या धाम में आगमन की तैयारी को खुलकर मनाएं, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रभु राम सभी के हैं, हर कण में प्रभु राम का वास है, जिला यमुनानगर में चारों तरफ 21 जनवरी व 22 जनवरी के दिन सभी लोग मिलजुल कर अपने-अपने स्तर पर मना रहे हैं, 500 वर्ष के कड़े संघर्ष के बाद हम सभी को यह पवित्र दिन देखने को मिला है 

इस दौरान समाजसेवी मुल्ख राज दुआ,रोशन लाल शर्मा, अशोक कुमार,कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

भाजपा के तो घोषणा पत्र में भी राम मंदिर था प्रमुख : कैप्टन भूपेंद्र

 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी विश्व में सनातनीयो  की दीपावली मनेगी हर घर : कैप्टन भूपेंद्र 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20 जनवरी

भाजपा प्रदेश मंत्री कैप्टन भूपेंद्र ने मनोनीत पार्षद एवं भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री डॉ शम्मी नागपाल के प्रतिष्ठान पर पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में भी राम मंदिर प्रमुख मुद्दा होता था। विपक्षी दल यह कहते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन आज मंदिर भी बन रहा है और प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी 22  जनवरी है। इस बात की पीड़ा विपक्षी दलों के लोगों को हो रही है जबकि इस मंदिर निर्माण के लिए लगभग  550 वर्षों से संघर्ष हो रहा है और लगभग दो लाख लोगों ने अपने बलिदानों की आहुति दे दी है। भगवान राम के विराजमान होने से अकेला भारतीय ही नहीं विश्व मे हिंदू एवं सनातन धर्म के लोग अपने आप को गौरवांतित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में सनातन धर्म के लोग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर पीले चावल दे रहे और घर में खुशियां मनाने के लिए कोई दिए वितरित कर रहा है तो कोई इस योजना पर काम कर रहा है।

रामलाल प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी लेकिन देश ही नहीं विश्व की सनातनी के घर-घर दीपावली बनेगी और नजरा अलग ही देखने को मिलेगा।कैप्टन भूपेंद्र ने सरकार के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जनमानस के भलाई के काम कर रही है और उसी का जीता जागता उदाहरण आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा जो 10 की 10 लोकसभा  सीटे बीजेपी की झोली में जाएंगी और जनता विधानसभा चुनाव में भी भारी बहुमत से भाजपा की सरकार  बनेगी। यह सब तभी संभव हो पा रहा है जब देश में प्रदेश के लोग विकास में अपना अहम योगदान देख रहे हैं आज किसी क्षेत्र से जाते हैं तो नए-नए रोड बन रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त होता जा रहा है अन्य सरकारों में भ्रष्टाचारों का बोलबाला था। उन्होंने यूक्रेन युद्ध का जीक्र करते हुए कहा जब 25000 युवा युद्ध से सकुशल वापस आए तो मोदी के नाम का  डंका बजा। इतना ही नहीं पाकिस्तान के लोगों ने भी जब देश का झंडा का उपयोग किया तो वह भी सुरक्षित  पहुंचे ऐसा उन्हें युवाओं का कहना है । उन्होंने कहा प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेवारी को अच्छी प्रकार से निभाने का प्रयास करेंगे।डॉक्टर शम्मी नागपाल ने प्रतिष्ठान पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सुरजीत खयालिया,संदीप धमीजा ,राममिलन शर्मा, मनोज वर्मा, मंगल सिंह ,कपिल चोपड़ा  सहित अनेक लोग मौजूद थे।

एचआर कॉन्क्लेव में एक्सपर्ट ने साझा किये अपने विचार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

एचआर प्रैक्टिस और स्ट्रैटेजी पर एआई के प्रभाव के बारे में शनिवार को नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआई एमएस)  डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ कैंपस सारंगपुर में एक ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। कॉन्क्लेव के दौरान पैनल चर्चा में भाग लेते हुए एक्सपर्ट ने अपने विचार साझा किये ।यूनिवर्सिटी की डाइरेक्टर डॉ जसकिरन कौर ने कहा कि हम अपने छात्रों के समग्र विकास और सफलता को बढ़ावा देने में ज्ञान, दृष्टिकोण और कौशल के महत्व पर जोर देते हैं।लॉ एक्सपर्ट अनिरबन दास ने कहा कि कंपनियां इंटर्नशिप के माध्यम से लोगों का मूल्यांकन करती हैं, और कानून के क्षेत्र में एआई के एकीकरण में भारी वृद्धि हुई है।युवा एंटरप्रेन्योर डॉ. अजय शर्मा ने कहा, “जैसे-जैसे एआई आगे बढ़ रही है, ऐसी संभावना है कि जिन व्यक्तियों के काम को सीमित या कम मूल्य वाला माना जाता है, उन्हें एआई प्रौद्योगिकियों द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है।”

फाइनेंस प्रोफेशनल अमनजोत कौर ने बताया कि कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना चुनौतीपूर्ण हो सकता पर रोजगार सुरक्षित करने के लिए वास्तविक संघर्ष एक आम वास्तविकता है।

टैलेंट एक्वीजीशन हेड गुंजन जोशी ने कहा, हम कंपनी में समान अधिकार, समान वेतन और समान काम में विश्वास करते हैं।