श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति रस का मिश्रण न हो तो कथा में आनंद की प्राप्ति संभव न होगी। इसलिए श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति रस की प्रधानता है। यह प्रवचन विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं आध्यात्मिक गुरु जया किशोरी ने मोहाली जिले के बनूड़ कस्बे में बनूड़ – लांडरां रोड पर स्थित द लुटियंस में एमबीडी बिल्डर ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहे। मुख्य यजमान सुरिंदर बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कथावाचिका जया किशोरी ने आज की कथा में श्री हरि के सृष्टि में लिए सभी अवतारों का सजीव चित्रण किया और बताया कि श्रीहरि को यह अवतार क्यों और किस लिए लेने पड़े। उन्होंने श्री कृष्ण बाल लीला व श्री गोवर्धन पूजा की भी वर्णन व व्याख्या की। उन्होंने कहा कि तृप्ति चाहिए तो त्याग करना होगा। आज 80% लोग दुखों का कारण स्वयं ही हैं। हमें भक्ति में माहौल में रहना चाहिए और हर हमेशा लोगों के दुख में साथ देना चाहिए तभी हम मोक्ष पा सकते हैं। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान में आज भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया। आयोजक ग्रुप के बिज़नेस हेड सतविंदर पाल ने जानकारी देते बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का समापन 21 जनवरी को होगा व सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भोग डाला जायेगा। तदोपरांत अटूट भंडारा चलेगा। कथा सुनने के लिए चण्डीगढ़, पंचकूला, मोहाली, अंबाला, पटियाला तक से श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240119-WA0110.jpg8481280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 14:46:322024-01-19 14:47:34 श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति रस का मिश्रण न हो तो कथा में आनंद की प्राप्ति संभव न होगी : जया किशोरी
अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान कार्यक्रम के लिए गोनियाना में तैयारियां शुरू हो गई हैं। घर-घर निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से अक्षत चावल वितरण के बाद मंदिरों की साफ-सफाई चल रही है। श्री राम नाम का जाप और सुंदर कांड का पाठ शुरू हो गया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान श्री राम लला का मंदिर अपनी आंखों से बनता देख रहे हैं। यह विचार श्री गीता भवन के महासचिव लाजपत राय गोयल ने व्यक्त किये, उन्होंने कहा कि यह दिन देखने के लिए लाखों राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इस दिन को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाए। 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रत्येक राम भक्त को अपने निकटतम मंदिर में पहुँचना चाहिए, जो नहीं पहुँच सकते वे अपनी गली, मोहल्ले या अपने घर में बैठकर भजन कीर्तन करें, श्री राम जय राम जय जय राम विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदर काण्ड आदि पाठ के धार्मिक आयोजन करके राममय वातावरण बनाने तथा सूर्यास्त के पश्चात अपने घरों में 5-5 दीपक जलाने और सुंदर रोशनी करने की अपील की।
इस दौरान श्री राम सेवा समिति के प्रवक्ता मनीष चौधरी ने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को श्री राम लला के प्राकट्योत्सव पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गोनियाना के सभी मंदिरों में एलईडी बड़ी स्क्रीन लगा कर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा तथा शाम को 5:00 बजे बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिस दौरान मंडीवासियों द्वारा चना, कुलचा, गुलगले, चावल व लड्डुओं के लंगर लगाए जाएंगे। ईच्छा पूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह से शाम तक भंडारा की सेवा चलती रहेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20231215-WA0086.jpg12801171Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 14:41:192024-01-19 14:41:34हम इस पीढ़ी के भाग्यशाली लोग हैं जो भगवान श्री राम का मंदिर अपनी आँखों से बनते देख रहे हैं : लाजपत गोयल
ट्राइसिटी सहित जीरकपुर ,खरड़ व न्यू चंडीगढ़ के सभी प्रॉपर्टी सलाहकार 22 जनवरी को मनाएंगे , दिवाली, लगाएंगे लंगर व करेंगे अवकाश
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एकजुट हुए 6 शहरों के प्रॉपर्टी सलाहकार, अपेक्स बॉडी बनी
ट्राई सिटी प्रॉपर्टी कंसलटेंट वेलफेयर फेडरेशन के नाम से काम करेगी संस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय पूर्ण अवकाश की की अपील
चंडीगढ़ ,
नवनिर्मित ट्राई सिटी प्रॉपर्टी कंसलटेंट वेलफेयर फेडरेशन ने की चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस ; कहा कि पूरे विश्व में 500 वर्षों बाद राम लला के अयोध्या के राम मंदिर की धूम मची है , इस सुनहरे पल को चंडीगढ़ व साथ लगते 5 शहरों खरड़, मोहाली,पंचकूल,डेराबस्सी,जीरकपुर ने एक साथ मिलकर हर्ष व उल्लास के साथ एकजुट होकर मनाने का फैसला लिया है। कमल गुप्ता ने कहा कि यह बहुत आनंद का एवं दिव्य क्षण है। अपेक्स बॉडी की तरफ से रामराज्य की प्रतिज्ञा एवं धर्मस्थलों की स्वच्छता अभियान चलेगा।
अपेक्स बॉडी की तैयारियां व घोषणाएं
हम सभी सदस्य अपने अपने एरिया में मिलकर बड़ी स्क्रीन पर करेंगे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
हम सब अपने व्यवसाय से 22 को लेंगे अवकाश , व पूरे देश में व्यवसायिक संस्थानों में अवकाश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर रहे हैं अपील
सभी 6 शहरों में 22 जनवरी को लगाएंगे लंगर
हमारे सभी प्रतिष्ठानों में होगी दीपमाला , सजेगी रंगोली
केंद्र सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है , उसे पूरे दिन में बदला जाए , लोकल प्रशासन भी करें अवकाश
सभी अपने अपने नजदीकी धर्मस्थलों में करेंगे सफाई
ड्राई डे हो , मीट की दुकानें भी हों बन्द
अपैक्स बॉडी के नवनियुक्त चेयरमैन कमल गुप्ता ने कहा कि शेयर वाइज रजिस्ट्री सहित जो भी अड़चन हमारे व्यवसाय में आ रहीं है अब उनका हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे ,इसीलिए हमने अपैक्स बॉडी को रजिस्टर भी कराया है।
अपैक्स बॉडी के पदाधिकारी होंगे
सुरेंद्र सिंह
कमल गुप्ता
राजेश ढांढा
ए के पवार
गुरमीत सिंह
गुलशन अरोड़ा
रंजीत सिंह
विनोद जैन
भूपिंदर सिंह
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240119-WA0036.jpg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 14:37:202024-01-19 14:38:33सभी प्रॉपर्टी सलाहकार 22 जनवरी को मनाएंगे , दिवाली, लगाएंगे लंगर व करेंगे अवकाश
मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में 3 नाबालिक गिरफ्तार, भेजा सुधार गृह अम्बाला
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 20 विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 09.01.2024 को सेक्टर 20 से मोबाइल स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 नाबालिक आरोपी गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये नाबालिक आरोपोयियो से स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद करके नाबालिक आरोपियों को सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति नन्हे लाल वासी उनाव उतर प्रदेश हाल उपरली कुंडी सेक्टर 20 मण्डी में कार्य करता है और दिनांक 08.01.2024 को वह रात के समय करीब 10.30 पर पैदल पैदल घर जा रहा था जब वह मार्किट सेक्टर 20 पंचकूला में पहुंचा तो रास्ते में पीछे से तीन लडके आए और तीनों लडको नें पीडित व्यक्ति के हाथ पर वार करके हाथ से मोबाइल स्नैच करक भाग गये । जिस बारे पीडित व्यक्ति नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. 379 बी के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए 18.01.2024 को मोबाइल स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद करके सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।
नकली सोना 8.60 लाख रुपये का लोनें लेकर धोखाधडी आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर आर्थिक अपराध शाखा कवलजीत सिंह के द्वारा नकली सोना देकर 8.48 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विपिन बक्शी पुत्र सोमनाथ बक्शी वासी वसंत विहार कालौनी हिमाचल प्रेदश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर आर्थिक अपराध शाखा इन्चार्ज नें बताया कि 25.02.21 को उपरोक्त आरोपी नें बैंक में सोनें के बदले ऋण प्राप्त के लिए आवेदन किया था और उसनें सुरक्षा के रुप में 254.36 ग्राम सोनें की शुद्वता व वजन हेतु ज्वैर्लस के साथ सम्पर्क किया जिसनें अपनें प्रमाण दिया जिसके उपरांत बैक की तरफ से आरोपी को 8.60 लाख रुपये का स्वीकृत करके खातें में ट्रांसफर कर दिया जिसके उपरांत आरोपी को ऋण का भुगतान को मासिक किस्तो में भुगतान किया जाना था जिसके द्वारा मासिक किस्तो को अदा नही किया गया । जो बैंक द्वारा इस खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया । उसके उपरांत जब बैंक नें रखे सोनें को नीलाम करनें हेतु नोटिस भेजा गया उसके बाद भी आरोपी भुगतान करनें के लिए नही आया बैंक नें रखे गिरवी सोने का पुनर्मूल्यांकन करवाया तो पता चला कि यह सोना तो नकली है जिसके उपरांत बैंक नें तुरन्त पुलिस को सूचित किया जिस पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ 15.02.2022 को धारा 406,420,467,468,471,120-बी भा.द.स के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में उपरोक्त सलिप्त आऱोपी को कल दिनांक 18.01.2024 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Panchkula-Police-a.jpg507675Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 13:44:482024-01-19 13:47:15Police Files, Panchkula – 19 January, 2024
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि : सत्यपाल जैन, सतिंदर सिंह व विनीत जोशी को भी किया जाएगा सम्मानित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जनवरी
वर्ष 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ध्वस्त करने पूरे देश भर से कारसेवक वहाँ पहुंचे थे। इस घटनाक्रम का इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। अब जबकि 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर मिश्रा, जो स्वयं भी कारसेवा करने गए थे, द्वारा 21 जनवरी को कार सेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मलोया में आयोजित किये जाने वाले इस समारोह में वर्ष 1990 व 1992 में चण्डीगढ़, मोहाली व पंचकूला से श्री राम जन्मभूमि मंदिर की कार सेवा के लिए गए कार सेवकों को सम्मानित करने का आयोजन रखा गया है। इस उपलक्ष्य में उस दिन सर्वप्रथम दोपहर दो बजे सुंदरकांड का पाठ रखा गया है जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हरीश शर्मा सुंदरकांड का पाठ करेंगे।
इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय कि ज्ञानचंद गुप्ता भी अयोध्या में कार सेवा के लिए गए थे। कारसेवक सम्मान समारोह के मुख्य आयोजक हरि शंकर मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए बहुत सारे लोग, जो चंडीगढ़ से बाहर दूसरे राज्यों में चले गए हैं, वह भी आ रहे हैं। सभी कार सेवकों को स्मृति के रूप में श्री राम मंदिर का मॉडल भी भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह इस सम्मान समारोह का आयोजन भगवान श्री राम की प्रेरणा से कर रहे हैं क्योंकि वह कारसेवक के रूप में अयोध्या जाने वालों में सम्मिलित थे और यह बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है कि 500 सालों के बाद आज जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
इस मौके पर सम्मानित किए जाने वालों में पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता सतिंदर सिंह, स्वराज माजदा के पूर्व अधिकारी पी बी सुधाकरण, पंजाब भाजपा के मीडिया प्रमुख विनीत जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र पांडेय, गोविंद हरि, संदीप चुघ, अजय महाजन, ललित सेंगर, राम दरबार विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान रामजीलाल सहित 100 से अधिक कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240118-WA0083-2.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 13:38:552024-01-19 13:39:10हरिशंकर मिश्रा द्वारा 21 जनवरी को कारसेवक सम्मान समारोह का आयोजन
आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष व रादौर से दो बार विधायक रह चुके बंताराम वाल्मीकि, शाहबाद नगरपालिका चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, कांग्रेस बैकवर्ड सैल हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव व पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव बहादुर राणा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस एक्जीक्यूटिव मेंबर जाट शिक्षण संस्थान हिसार के हर्ष बामल सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए।
दो बार के विधायक रह चुके बंताराम सहित कांग्रेस, आप व जेजेपी के 100 से अधिक नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने पटका पहनाकर नए सदस्यों का किया स्वागत
पोर्टल को बंद करने की बात कहने वाले विपक्ष के नेताओं की राजनीति खत्म कर देगी जनता: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आने वाले सभी नेताओं को दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान: नायब सैनी
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 19 जनवरी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा से जुड़ने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं में होड़ सी लग गई है। शुक्रवार को पंचकूला में रादौर से दो बार विधायक रह चुके, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बंताराम बाल्मिीकी सहित कांग्रेस, इनेलो, जजपा से जुड़े 100 से अधिक नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी कार्यालय पंचकमल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने इन सभी को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में ज्वाइन करवाया। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में बोलते हुए कहा कि भाजपा पहले देश, फिर पार्टी और फिर कार्यकर्ता के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी कार्यकर्ता इस सिद्धांत पर चलते हुए देश और पार्टी की सेवा करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा पोर्टल को बंद करने की बात कहने वालों को जनता खत्म कर देगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भी भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं को पूरा मान-सम्मान देने की बात कही। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, संगठनमंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा व तीनों महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, डा. अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र पुनिया, विधायक सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में विश्वास जताने वाले नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा में स्वार्थ से उपर उठकर काम करने वाले लोग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए देश पहले है। भाजपा में समाज हित में काम करने की व्यवस्था बनाई जाती है। विरोधी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ पार्टियों में स्वार्थी लोग होते हैं, जिनकी सोच मैं, मेरा परिवार तक ही सीमित रहती है, इसलिए उन लोगों को देश और प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं होता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश ने एकदम करवट बदली है। मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर काफी परिवर्तन आए हैं। देश का इंफ्रास्ट्रचर मजबूत हुआ है। भारत विश्व में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरा है। देश की दशा और दिशा बदली है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब भारत अनेक मामलों में काफी पीछे था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बन गया है। दुनिया जो सोच नहीं सकती थी वे अविश्वनीय कार्य मोदी के नेतृत्व मे हुए हैं। अब तो पाकिस्तान के नागरिक भी भारत की प्रशंसा करते हैं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि जो देश कभी मोदी को वीजा देने से इंकार करता था, वही अमेरिका अब मुसीबत आने पर प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों की चिंता की है। हर गरीब के घर में रसोई गैस सिलेंडर, हर घर नल से जल, आयुष्मान कार्ड दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि कोई भी गरीब परिवार सुविधाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी जनता की सुविधा के लिए कई नए प्रयोग किए हैं। तकनीकी के जरिए ऑनलाइन सर्विस देकर लोगों के घरों तक सुविधाएं पहुंचाई हैं।
विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता भाजपा सरकार को पोर्टल की सरकार बोलते हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता बोलते हैं हम पोर्टल बंद कर देंगे। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें, वे पोर्टल बंद करने के लिए ऐसा ही बोलते रहें, पोर्टल का लाभ उठाने वाली जनता पोर्टल को बंद करने की बात करने वाले विपक्ष के नेताओं को राजनीतिक रूप से पूरी तरह से खत्म कर देगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा विचारों की पार्टी है और जिनको भाजपा की विचारधारा पसंद आ रही है वे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंनें कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही लगातार चुनाव जीतती आ रही है।
नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने जनकल्याण के कार्यों की बड़ी लकीर खींच दी है जिससे कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार को देख चुकी है। देश और प्रदेश के लोग यह भी जान चुके हैं कि कांग्रेस सिर्फ वोटों के लिए गरीबों, युवाओं, किसानों का इस्तेमाल करती है। जबकि मोदी-मनोहर सरकार ने 10 सालों में हर वर्ग के लोगों के हित में योजनाएं बनाकर उनको खुशहाल किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मजबूती से कार्य करने का आग्रह किया।
इन नेताओं ने जताया भाजपा में विश्वास
आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष व रादौर से दो बार विधायक रह चुके बंताराम वाल्मीकि, शाहबाद नगरपालिका चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, कांग्रेस बैकवर्ड सैल हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव व पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव बहादुर राणा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस एक्जीक्यूटिव मेंबर जाट शिक्षण संस्थान हिसार के हर्ष बामल, आईपीएल क्रिकेटर मंजू सुमित नरवाल, हिसार से पार्षद विकास सेलवाल, जेजेपी में हलका प्रधान रह चुके अमित ग्रोवर, कांग्रेस इंडस्ट्रीज सैल जिला पंचकूला के प्रधान अमित गर्ग, जिला परिषद मेंबर रोमा देवी, नाथूराणा, पैक्स सदस्य अशोक गुर्जर, अमनदीप सिंह सरपंच सरकपुर, सरपंच राम कुमार राणा समानवा, सरपंच बलजीत सैनी टिब्बीमाजरा, सरपंच बंत सिंह चौधरी समलेहड़ी, सरपंच संदीप राणा ककराली, सरपंच अजय कुमार वाल्मिकी ठरवा, सरपंच राजकुमार गुर्जर मंडलाय, सरपंच अनिल राणा गोलपुरा, सरपंच हेमलता भूड़, सरपंच अमित नरवाल चिराव, सरपंच यशवीर आर्य दादूपुर, सरपंच राकेश कुमार हेमदा, सरपंच उमेद सिंह गोल्ली, सरपंच दलीप सिंह रिसालवा, सरपंच राजेश कुमार काबुलपुर खेड़ा, सरपंच गौरव राणा खेड़ी मूनक, सरपंच सुरेंद्र सिंह राहड़ा, सरपंच सतीश नरवाल जुंडला, सरपंच अजय चौधरी भांम्भरहेडी, सरपंच रवि बेनिवाल दुपेदी, सरपंच शीशपाल सिरसी, सरपंच चंद्रभान शाहपुर, सरपंच करण राणा बल राजपूतान, सरपंच दीपक सिंह पाढ़ा, सरपंच सतीश कुमार बस्सी, सरपंच संजय शर्मा बिराचपुर, सरपंच सुनील कुमार बुधनपुर आबाद, सरपंच शैलेंद्र कुटाना, सरपंच मोनू मान मामनपुरा, सरपंच सुखविन्द्र जबहाला, सरपंच संजीव कुमार अंचला, सरपंच संजू उपलाना, ब्लॉक समिति मेंबर प्रवीन मान, अजय कुमार, बिजेंद्र प्रजापत, संदीप सिंधर, टिंकू राणा, महाबीर देसवाल, सुनील ढहनिया, संजय खटक, इनेलो से जनरल सेकेटरी प्रवीन राणा, नंबरदार धर्मपाल राणा, पूर्व सरपंच रामफल सिंह, कृष्ण, पंच राजकुमार, रोहित, कुलदीप राणा, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह, देवरत शर्मा, बिजेंद्र मान, धर्मबीर राणा, विक्रम राणा, राहुल राणा, जांगड़ा के प्रधान कुंवरभान, कांग्रेस डिस्ट्रिक कॉडिनेटर संतोख शर्मा, पूर्व पंच सुरेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक सदस्य अक्षय, प्रदीप सांगवान, पूर्व पंच नरेश मान, सचिन मान, ट्रांसपोर्ट प्रधान मोहित शर्मा, कांग्रेस हलका सचिव विनोद शर्मा, पूर्व सरपंच नरेश मान, इनेलो से गुलाब, ब्लॉक प्रधान कृष्ण, हलका प्रधान प्रवीन राणा, पूव्र सरपंच हवा सिंह, सुलतान सिंह, सरपंच ताराचंद, सरपंच कर्मजीत सिंह, सरपंच सुभाष चंद, पंच राहुल कुमार, सरपंच राजीव कुमार, गजे सिंह गिल, अलबेल सिंह, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन कैथल चौ. बचन सिंह, चौधरी शमशेर सिंह, दीवान, अजय तंवर, पूर्ण कश्यप, पार्षद नीरज, पार्षद आरती गुप्ता, पार्षद राजेश उप्पल, जयनाथ पांडे, शुभम गौरी, पुलकित अग्रवाल, रमेश, चंद्र विरमानी, शिवम क्वात्रा, अक्षदीप जुनेजा, ओम प्रकाश बबेजा, धर्मपाल जाखड़, जगदीश क्वात्रा, गुरमीत सिंह, सतपाल दहिया, पीएल अरोड़ा, आरडी भाटिया, करनेल सिंह, जगदीश लाड़ी, खरैती लाल पाहवा, संजय बतरा, और नवीना गाबा सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक बंता बाल्मिीकी समेत सभी सदस्यों ने कहा कि बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है और वे निष्ठा के साथ पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/0d721e03-5c9d-44c9-9c16-96051adf4eb4.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 13:29:192024-01-19 13:33:46पोर्टल को बंद करने की बात कहने वाले विपक्ष के नेताओं की राजनीति खत्म कर देगी जनता: मनोहर लाल
विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने आधी रात को ठिठुरती ठंड में पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में वितरित की जरूरतमंदों को रजाइयां
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की पत्नी श्रीमती पंकज ने कहा कि वह भाग्य वाले लोग होते हैं जो किसी का सहारा बनते हैं
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :
विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने श्रीमति पंकज शांडिल्य, रीना शर्मा व नीलम शर्मा के नेतृत्व में आधी रात को ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद लोगों को रजाइयां उड़ाकर उनको ठंड से बचाया। विश्व हिन्दू तख्त की टीम लगातार जरूरतमंदों को कई दिनों से रजाइयां वितरित कर रही है और बीती रात विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य की धर्मपत्नी श्रीमति पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में अंबाला शहर, छावनी के रेल्वे स्टेशनों व बस स्टैंड सहित फ्लाईओवर के नीचे बिना कंबल रजाई के ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रजाइयां दी। श्रीमति पंकज शांडिल्य ने बताया कि उनके पति वीरेश शांडिल्य लगातार कई वर्षांे से गरीबों के उत्थान के लिए उनके हितों व हकों के लिए लड़ते हैं और जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग करते हैं। आज विश्व हिन्दू तख्त की महिला विंग ने तकरीबन वीरवार रात 12 बजे ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रजाइयां दी और यह अभियान सर्दी तक चलता रहेगा। इस मौके पर पारस शर्मा, दविंदर विरदी, कमल गुलाटी, करण शर्मा, साहिल कक्कड़, दीपक नटराज, एडवोकेट वासु रंजन, शिव रंजन भी मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त की महिला सदस्य श्रीमति पंकज ने कहा कि भाग्य वाले लोग होते हैं जो किसी का सहारा बनते हैं। श्रीमति पंकज ने आह्वान किया कि समाज में हर सक्षम व्यक्ति को लोगों को ठंड से बचाना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_3907.jpg500666Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 13:15:372024-01-19 13:15:54विश्व हिन्दू तख्त के महिला विंग ने आधी रात को वितरित की जरूरतमंदों को रजाइयां
कांग्रेस के कार्यक्रमों को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, हरियाणा में पार्टी की सरकार बनना तय : हुड्डा
खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यतानुसार पक्की भर्तियां करेगी कांग्रेस सरकार : हुड्डा
गहरी जड़ी जमा चुके भर्ती माफिया और पेपर लीक गैंग को किया जाएगा खत्म : हुड्डा
कच्ची नौकरी की ठेकेदार से विदेश भेजने वाली एजेंट बनी बीजेपी-जेजेपी सरकार : हुड्डा
हरियाणा में रोजगार देने में नाकाम, इसलिए युवाओं को मजदूरी के लिए इजराइल भेज रही सरकार : हुड्डा
भगवान राम सभी की आस्था के प्रतीक, राजनीतिक टीका-टिप्पणी से बचें लोग, आस्था का करें सम्मान : हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जनवरी
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस लगातार जन आक्रोश रैलियों, ‘घर-घर कांग्रेस अभियान’ व कार्यकर्ता सम्मेलनों के जरिए जनसंपर्क में जुटी हुई है। कांग्रेस के कार्यक्रमों को जनता का शानदार समर्थन मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। हुड्डा चंडीगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
इस मौके पर आने वाले बजट के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी पूरी तरह विफल है। इसलिए कांग्रेस व जनता को बजट से कोई उम्मीद नहीं है। प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने के अलावा यह सरकार कुछ भी नहीं करने वाली। राम मंदिर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भगवान राम सभी की आस्था के प्रतीक हैं। भगवान राम के प्रति उनकी आस्था अटूट है। इस मुद्दे पर सभी को राजनीतिक टीका-टिप्पणी से बचना चाहिए और तमाम भारतवासियों की आस्था का सम्मान करना चाहिए।
बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार कच्ची नौकरी देने वाली ठेकेदार से अब विदेश भेजने वाली एजेंट बन गई है। क्योंकि पहले इस सरकार ने पक्की नौकरियों को खत्म करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया। इसके कम वेतन में पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण किया गया। हैरानी की बात यह है कि सरकारी संस्था होने के बावजूद एचकेआरएन कमीशन लेकर काम कर रही है। इतना ही नहीं युवाओं के वेतन से टीडीएस और जीएसटी तक काटा जा रहा है। ऐसा करके सरकार बहुत कम वेतन में काम करने वाले युवाओं के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने अब घोषित तौर पर मान लिया है कि वह हरियाणा के युवाओं को हरियाणा में नौकरी देने में सक्षम नहीं है। यही वजह है कि प्रदेश की युवाओं को युद्ध क्षेत्र इजराइल में मजदूरी करने के लिए भेजा जा रहा है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है, अब यह साबित करने के लिए किसी प्राइवेट या सरकारी संस्था के आंकड़ों की जरूरत नहीं है। सरकार की नीतियां खुद इस बात की तस्दीक कर रही हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेरोजगारी से त्रस्त युवा समेत हर वर्ग के मौजूदा सरकार को बदलकर फिर से हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाना चाहता है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यतानुसार पक्की भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश में गहरी जड़े जमा चुके भर्ती माफिया और पेपर लीक गैंग को जड़ से खत्म किया जाएगा। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने और नौकरियों को बेचने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/bhupinder-singh-hooda_6.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 13:07:202024-01-19 13:07:37हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय : हुड्डा
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस मना रहा है 35वां सड़क सुरक्षा माह
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जनवरी
स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 35वें सड़क सुरक्षा माह के तहत चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के डी एस पी जसविंदर सिंह के नेतृत्व में ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से डॉन बोस्को स्कूल सेक्टर 24 के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
डी एस पी जसविंदर सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बच्चों को जागरूकता अभियान, यातायात नियम व सड़क दुर्घटना के बारे में समझाया। यातायात के नियमों की पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240119-WA0615.jpg5341156Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 12:57:372024-01-19 12:59:48स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अयोध्या के केंद्र में ,जहां इतिहास सहज रूप से आध्यात्मिकता के साथ जुड़ा हुआ है,एक महान परिवर्तन चल रहा है,जो राम मंदिर के पवित्र आधार से कहीं आगे तक फैला हुआ है। जिस तरह भव्य मंदिर आकार ले रहा है,भारत सरकार ने दूरदर्शी कदम उठाते हुए, अयोध्या की कनेक्टिविटी में व्यापक बदलाव की योजना बनाई है, जिससे प्राचीन शहर को पहुंच के एक नए युग में प्रवेश कराया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।इस क्रमिक विकास में सबसे आगे है अयोध्या का हाल ही में उद्घाटन किया गया और नये सिरे से तैयार रेलवे स्टेशन, जिसका नाम अब बदलकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, यह कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अचंभित कर देने वाली तीन मंजिला लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा और पूजा की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें, आधुनिक सुविधा के साथ आध्यात्मिकता का मिश्रण हैं। उपयोगी और व्यावहारिक होने के अलावा, यह क्लॉकरूम, चाइल्ड केयर रूम और वेटिंग हॉल जैसी सुविधाओं के साथ समावेशिता को प्राथमिकता देता है, गर्व से ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग’ का लेबल देता है। इस कायाकल्प का महत्व तब पता चला जब प्रधानमंत्री ने स्वयं अपनी उपस्थिति से अयोध्या की शोभा बढ़ाई और एक अभूतपूर्व विकास-अमृत भारत एक्सप्रेस, जो देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की एक नई श्रेणी है, को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया।दिसम्बर 2023 में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ अयोध्या का परिवर्तन रेलवे से भी आगे बढ़ गया है। 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, चरण 1 में 6500 वर्गमीटर में फैले एक अत्याधुनिक टर्मिनल की शुरुआत की गई है, जो सालाना 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है। यह टर्मिनल, नवनिर्मित श्री राम मंदिर को प्रतिबिंबित करता है, इसके अग्रभाग पर मंदिर-प्रेरित वास्तुकला है, जबकि इसके अंदरूनी हिस्से में स्थानीय कला और भित्ति चित्र शहर की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। दूसरे चरण में, हवाई अड्डे का लक्ष्य सालाना 60 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करना है, बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है जो पर्यटन को प्रोत्साहित करने, व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए तैयार है।प्रधानमंत्री ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।अयोध्या का परिवर्तन केवल परिवहन बुनियादी ढांचे तक सीमित नहीं है और इसका विस्तार अयोध्या के समग्र विकास तक है। प्रधानमंत्री की हालिया यात्रा में चार नई पुनर्विकसित, चौड़ी और सुंदर सड़कों – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन हुआ, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की पहुंच बढ़ गई।अयोध्या के बुनियादी ढांचे का पुनर्विकास और पर्यटन क्षेत्र में निवेश शहर के परिवर्तन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदर्शित करता है। कनेक्टिविटी में सुधार, आगंतुक अनुभव को बढ़ाने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करके, अयोध्या तीर्थयात्रा, पर्यटन और आर्थिक समृद्धि का एक संपन्न केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/653a6b344923657634f4c85ad9b8a0011663666402886457_original.jpg503670Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 12:53:132024-01-19 12:53:35शहर की आध्यात्मिक यात्रा ने आधुनिक कनेक्टिविटी के साथ उड़ान भरी : अनुराग ठाकुर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.