Raahgiri gets Haryana cheering for the games thanks to a truck named Dhakad carrying a tiger a blackbuck and a bull

or the first time in the history of Khelo India Games, a torch relay has been organised by the hosts, the Government of Haryana, to promote the Games and spread the joy of sport across the state.

Called Raahgiri, the run started on May 7 from Panchkula and will make a grand return, entering the Tau Devi Lal Stadium during an extravagant opening ceremony, laden with some of Haryana’s top sportspersons and other dignitaries.

The KIYG mascots, Vijaya the Tiger, Jaya the Blackbuck and the Haryana mascot Dhakad the Bull (which translates to strength and power in Haryanavi), travelled in a specially designed Canter truck also named Dhakad on Wheels.


Top political leaders, government officials, sports stars and students were present at the events in Rohtak, Rewari, Karnal, Kaithal, Jind, Jhajjar, Hisar, Fatehabad, Charkhi Dadri, Bhiwani and Ambala.

Not new to Haryana, Raahgiri events are often organised for public awareness. A Raahgiri Day was observed in Gurgaon (now Gurugram) as part of a car-free day on November 17, 2013.

“For KIYG 2021 road show, around 3,000 people, including students from local schools and colleges and sports enthusiasts, gathered at selected venues to participate in sporting activities to highlight the 25 disciplines that will be a part of the games,” said Pankhuri Gupta, Senior Consultant, Directorate of Sports and Youth Affairs, Haryana.

Those present at events were Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar, who flagged off the second leg of the campaign at Gurugram on May 10. Cultural performances were presented by the Haryana Sanskritik Sangam at Rewari, where Dr Banwari Lal, minister cooperation, Haryana, was the chief guest.

At Rohtak, the torch was received by chief guest Dr Arvind Sharma, member of Parliament, as performer Masoom Sharma entertained the crowds. At Hisar, youngsters demonstrated skills in gymnastics, boxing, judo, badminton and wrestling even as Ranbir Gangwa, Deputy Speaker, Haryana, received the torch.

KIYG Raahgiri was conceptualized by Dr Amit Agrawal, Additional Principal Secretary to the Haryana CM and Director General, Information, Public Relations and Languages Department, Pankaj Nain, IPS, Officer on Special Duty (OSD), Khelo India, Department of Sports & Youth Affairs and Director/Special Secretary, Sports and Youth Affairs Department, Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India and Pankhuri Gupta.

Even as north India reeled under a heatwave, care was taken to ensure that all Raahgiri events were held after 6 pm, with coolers installed at the venues, said Gupta.

Sports For All, the agency managing Raahgiri and sports officials of each district as well as top district officials, including deputy commissioners, MC commissioners and sports officials were involved in ensuring the success of the events.

बाबा बालकनाथ मंदिर में 48वां वार्षिक उत्सव 2 जून से


चण्डीगढ़: श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर, से. 29-ए, चण्डीगढ़ की ओर से श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य से 48वां वार्षिक उत्सव 2 जून से 5 जून तक कराया रहा है। मंदिर की संचालक कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस उत्सव को यादगार व भव्य बनाने के लिए फूलों से सजाया जा रहा है जबकि रोशनियों की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के भी पूरे प्रबंध किये हैं।

आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार 2 जून को प्रात: 5:30 बजे मूर्ति स्नान, धूना पूजा एवं आरती के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा। तदोपरांत सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक लक्की नैयर (जीरकपुर ) भक्ति संकीर्तन करेंगे। इसके बाद भंडारा होगा।

तत्पश्चात 3 जून से 5 जून तक रोज प्रात: 8 बजे धूना पूजा होगी जबकि सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कुमार बिंदु संकीर्तन करेंगे जिसके बाद आरती व भंडारा होगा। इसके अलावा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन गायन होगा।

मुख्य कार्यक्रम शनिवार 4 जून को होगा जिसके तहत रात्रि 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के नाम का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक सोनू सैनी ( होशियारपुर वाले ) बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व सांय 7.30 बजे ज्योति प्रचंड होगी जबकि बाद में भंडारा भी होगा।

इन 4 दिवसीय कार्यक्रमों के आखरी दिन रविवार 5 जून को प्रात: 8:30 धूना पूजा होगी व 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। बाद में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक पंकज शर्मा एन्ड पार्टी तथा दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक अमरजीत शर्मा एवं मंडल सदस्यों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद आरती के साथ समारोह का समापन होगा। इसी दौरान दोपहर 12:30 बजे से प्रभु इच्छा तक वार्षिक भंडारा होगा।          

Panchkula Police

Police Files Panchkula, May 2022

*फ्रॉड से बचेंओटीपी शेयर करते हीआप हो सकते है कई साइबर अपराध के शिकार :- डीसीपी पंचकूला*

*–साइबर अपराध होने पर तुरन्त डॉयल करें 1930*

पंचकूला 31 मई :-  पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक तकनीकी के चलते साइबर अपराध भी घटित हो रहें है साइबर अपराधों में साइबर अपराध पीडित को साइबर क्रिमनल किसी प्रकार कां झांसा देकर उनसे उनकी पर्सनल जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है परन्तु साइबर अपराध से बचनें के लिए खुद को जागरुक व सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि अगर आप जागरुक है होगें तो आपके साथ आपके साथ इस प्रकार का साइबर अपराध भी घटित नही होगा । साइबर क्रिमनल अलग तरीके-2 अपनाकर लोगो को  लॉटरी, ऑफर या अन्य किसी प्रकार का लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में ओटीपी वन टाईम पासवर्ड जो सिर्फ कुछ समय के आपका निजी जानकारी है अगर आपके किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर कर दिया तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है इसलिए मोबाईल में प्राप्त कोई भी ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें चाहे वह व्यकित आपके लिए या आपके भले के लिए कोई कार्य कर रहा है क्योकि साइबर अपराधी आपके  झासें में लेकर ही आपको विश्वास में लेकर ओटीपी पुछता है फिर आप उसके साथ शेयर कर देतें है और आप ठगी को शिकार हो जाते है किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बैंक खाता , ओटीपी. क्रेडिट व डेबिड कार्ड या अन्य किसी भी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । ना ही किसी के कहनें पर अपनें फोन में कोई साफ्टवेयर इत्यादि इंस्टाल करें । 

ओटीपी का प्रयोग बैंकिग, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया, पासवर्ड भूलने पर उसे रिकवर करने के लिए तथा आधार कार्ड से लिंक करनें तथा सिम कार्ड अप़डेट , नया सिम कार्ड खरीदते समय इत्यादि के ओटीपी की जरुरत पडती है अगर आपनें अपना ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर कर दिया तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते है इसलिए जागरुक करें कोई भी ओटीपी या किसी लिंक पर क्लिक करनें से बचें और अगर आपके साथ किसी प्रकार का आपके साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें

वाहन चालक जेब्रा क्रांसिग रहे सावधान, 2227 वाहन चालको के कटे चालान

               पंचकूला 31 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वाहन चालकर ट्रैफिक लाईटो पर सफेद पेंट से समानातर बनी लाईनें (जेब्रा क्रासिंग) कुछ वाहन चालक लापरवाही करते है ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है ऐसे वाहन चालको पर ट्रैफिक पुलिस नें कडा शिंकजा कसा हुआ है जिसके तहत माह मई में अब तक इस वर्ष के पहलें की बजाए ज्यादा 2227 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।

इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय अक्सर हम ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें से हम खुद को खतरे में डालते है क्योकि अक्सर वाहन चालक के एक छोटी लापरवाही से बहुत बडा नुक्सान हो जाता है क्योकि ट्रैफिक में सडक पर पैदल, साईकिल चलानें, मोटरसाईकिल तथा कार चलानें वालें सभी के लिए नियम बनायें गये है जो नियम यातायात सकेंत, सूचक. सडक और फुटपाथ पर चिहन दर्शाये गये है जिन चिहनों की पालना करनें से हम अधिकतर सुरक्षित रहते है और वह चालक को होनें वालें खतरे से सावधान करती है औऱ स्पष्ट मार्गदर्शन करनें में प्रदान करनें में सहायक सिद्व होते है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक लाईट पर सफेद पेंट से समानातर लाईनें (जेब्रा क्रांसिग) बनी होती है । औऱ कुछ अधिकतर वाहन चालक लापरवाही से अपनें वाहनों को  जेब्रा क्रांसिग के उपर लेकर खडा करते है या जेब्रा क्रांसिग के ऊपर ले आते है जो कि ट्रैफिक नियमों की लापरवाही दर्शाता है जिसकी उल्लंघना करनें पर 500 रुपये जुर्माना किया जाता है । जो ट्रैफिक पुलिस नें माह 2227 वाहन चालको के चालान काटे जा चुके है इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक नियमों की पालना करनें ।

जानलेवा गोली से वार करनें के मामलें आरोपी काबू

पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ उप.नि. सुरेन्द्र पाल के द्वारा गोली चलानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर सिंह पुत्र राजकुमार वासी गाँव बढौना रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनेश राण पुत्र कवंरपाल राणा वासी रायपुरानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.12.2021 को रात को शिकायतकर्ता के चाचा नें हर्ष चौहान नें फोन करके कहा कि रविदास मन्दिर में गाडी खराब हो गई है दुसरी गाडी ले आओ गाडी का टोचन करके मिस्त्री के पास ले जायेंगें । जैसें ही शिकायतकर्ता अपनी गाडी लेकर पहुंचा तभी वहा पर रास्ते में आशीष वालिया गाड़ी मे शराब के नशे में गाली गलोच करने लगा । और हाथा पाई करने लगा । और फिर उसने अपने साथियों के पास फोन किया । तभी वहा पर पर 5 से 10 मिनट में सफेद रंग के गाडी मे मनू सिगंला, गोल्डी खेडी, सागर बढौना व अन्य साथी गाड़ी से उतरते ही नाजायज हथियार लेकर आते ही शिकायतकर्ता के साथ हाथा पाई की और सागर ने गोली चलाई और हमने अपनी जान बचाई और वहा से भागे और उसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता की गाडी के साथ तोड फोड कर दी । इसके अलावा अन्य साथी नें तेज हथियार से हमला किया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,307,506,427, 34 भा.द.स एंव आर्म एक्ट के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल मे लाया गया । जिस मामलें मे सलिप्त आरोपी सागर को 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी पेश 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जमीन को लेकर लडाई- झगडा के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में , पुलिस चौकी मढावाला उप.नि. जिले सिंह द्वारा जमीन को लेकर दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अवतार सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह तथा जीत सिंह पुत्र मुख्तयार वासी गाँव खोखरा झीडा पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बलबीर सिंह पुत्र अजमेर सिंह वासी गाँव झीडा खौखरा नें शिकायत दर्ज करवाई कि मेरी जमीन नवानगर में जमीन है जिस जमीन को लेकर कोर्ट में केश चला हुआ है । जो कल दिनांक 30 मई 2022, उपरोक्त आरोपियान बल्लियाँ गाडने लगे जब उनको रोका तो उन्होनें अपनें साथी को बुलाकर शिकायतकर्ता पर लाठी डंडो के साथ लडाई –झगडा मारपिटाई की तथा जान से मारनें की धमकी दी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323/452/506/34 भा.द.स. के तहत  थाना पिजोंर मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें गुरुकूल स्कूल में नशा जागरुक अभियान के तहत किया जागरुक

पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 मई 2022 को पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ हनीफ कुरेशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रंबधक थाना सेक्टर 20 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह द्वारा दा गुरुकुल सेक्टर 20 स्कूल में नशा मुक्त जागरुक अभियान के कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर श्री परमजीत सिंह अग्रवाल के द्वारा स्कूल के छात्र, छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि नशा करनें वालें व्यकित को कही सम्मान नही मिलता ना घर में ,ना समाज में कही भी नही औऱ नशे का प्रयोग करनें से व्यकित अपनी शरिरिक , मानसिक तथा आर्थिकता को कमजोर बनाता है और आखिर में मौत ही मिलती है ।

इसके कार्यक्रम के दौरान इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें स्कूल के विधार्थियो तथा अध्यापको को बताया कि पंचकूला पुलिस ने एक ड्रग इंफो लाईन नम्बर 7087081100 की शुरुआती की है अगर कोई व्यकित नशा की बिक्री करता है या सेवन करता है तो ड्रग इन्फो लाईन नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से फोटो, विडियो इत्यादि सूचना दे और आपका नाम गुप्त रखा जायेगा । इसके साथ ही कहा कि समाज में अगर किसी भी बुराई को खत्म करना है तो समाज के सहयोग की जरुरत है और ऐसे ही पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु समाज के सहयोग की जरुरत है इसके अलावा जानकारी दी कि अगर कोई व्यकित नशे आदि है तो उस व्यकित का नजदीकी अस्पताल नशा मुक्ति केन्द्र जाकर इलाज करवायें । ताकि उस व्यकित की जिन्दगी बच सकें ।

डीसीपी पंचकूला नें रिटायर पुलिस कर्मचारियो को दी बधाई

श्री सुरेन्द्र पाल सिंह,आईपीएस, पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा स्मृति चिन्ह देकर,अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई ।

पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता, ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 मई 2022 को जिला पुलिस कार्यालय लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में पुलिस विभाग द्वारा इन्सपेक्टर बलवन्त सिह, ईएसआई सतिन्द्र कुमार तथा ईएचसी महिन्द्र् सिहं पुलिस कर्मचारियो की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । जिनको पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह तथा एक-एक उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कंबल एवं कैरी बैग/ अटैची देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई ।

सभी सेवानिवृत्त जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।

 इस मौका पर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है । पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी  रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं ।

इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवान के परिवार के सदस्य, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिह, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री विजय कुमार तथा इन्सपेक्टर वेलफेयर श्रीमति वाहिदा आमिद, हेड क्लर्क उप.नि. कशमीरी सिंह तथा रीडर उप.नि. मागें राम तथा अन्य कार्यालय पुलिस उपायुक्त ब्रांच इन्चार्ज व अन्य एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे ।

पंचकूला पुलिस को मिली बडी कामयाबी, 4.63 करोड रुपये, सोने के जेवरात, 2 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी क्राईम अमन कुमार एंव एसीपी श्री सुरेन्द्र सिह तथा प्रबंधक थाना सेक्टर  05 सुखबीर सिह द्वारा अवैध वसुली के मामलें में छापामारी करते हुए कल दिनांक 30 मई को 2 महिलाओं सहित तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान अंजू भल्ला पत्नी अनिल भल्ला, गौरव पुत्र गोपाल कृष्ण वासी ढकौली जीरकपुर तथा अजंली पत्नी साहिल वासी सेक्टर 02 पंचकूला के रुप में हुई ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से बरामद :-

 *–4 करोड 63 लाख रुपये ।*

 *–2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस ।*

 *–10 अगुँठीया सोने की ।*

*– 12 जोडे टोपस सोने के ।*

 *– 03 लॉकेट सोनें के ।*

 *–18 चेन सोने की ।*

 *–03 ब्रासलेट सोनें के ।*  

 *–08 कडे सोनें के ।*

 *–08 चुडिँया सोनें की ।*

 *–05 हार सैट सोनें के ।*

 *–07 गोल्ड गिनी सैट ।*

 *–03 नोज पिन ।*

इसके अलावा आरोपियो के पास से अवैध नशीला पदार्थ अफीम 697 ग्राम बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर  05 मनी लॉन्ड्रिंग, एनडीपीएस तथा आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । 

2 जून को 15000 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

कॉन्ग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा था, “कॉन्ग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम करती है,जब भी राहुल गाँधी गुजरात में आते हैं, तो हम अपेक्षा करते हैं कि वह यहाँ के जमीनी मुद्दों पर बात करेंगे। लेकिन यहाँ पार्टी के नेता उनके आने पर उनकी खातिरदारी में जुट जाते हैं कि वो कब खाएँगे, क्या खाएँगे। नाश्ते में क्या लेंगे। उनके लिए कौन सा चिकन सैंडविच लाना है, कहाँ से लाना है। ये सब देखकर बहुत दुःख होता है। ये लोग अपनी गलतियों को सुधारना ही नहीं चाहते हैं। इसलिए जो गलत होगा उस पर बोलूँगा।”

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ अहमदाबाद :

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. हार्दिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पत्र में उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व के रवैये पर भी सवाल उठाया था। वहीं हाल में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल ने तमाम मुद्दों को लेकर पत्रकारों से खास बातचीत की थी. उन्होंने मौजूदा कांग्रेस नेतृृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘जब 75 साल के कपिल सिब्बल साहब ने कांग्रेस छोड़ी, 50 साल के सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी, तब तो चिंता होनी चाहिए कि क्या गलती है आपकी. इन नेताओं ने पार्टी को लंबा वक्त दिया है।’

कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल के साथ ही 15,000 अन्य लोग भाजपा में शामिल होंगे। हार्दिक का भाजपा में शामिल होना पाटीदार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है। गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हार्दिक पटेल प्रमुख चेहरा थे। कांग्रेस में उनकी एंट्री के बाद पार्टी मान रही थी कि उसे पाटीदार समाज का समर्थन मिलेगा, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन के बाद भी वह सत्ता से दूर रह गई थी।

इससे पहले उन्होंने उन्होंने कॉन्ग्रेस पर हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने पहले भी कहा था कि कॉन्ग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुँचाने का प्रयास करती है। आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कॉन्ग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं..!” उन्होंने पूछा था कि कि कॉन्ग्रेस नेताओं को भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी है?

पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें 11 जुलाई 2020 को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। हालांकि 2022 आते-आते उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और इस्तीफा दे दिया। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता याग्नेश दवे ने बताया कि हार्दिक पटेल दो जून को पार्टी की सदस्यता लेंगे। वह गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में भापा में शामिल होंगे। दरअसल, पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

Rashifal

राशिफल, 31 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

31 मई 2022:

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

31 मई 2022:  

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

31 मई 2022:  

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

31 मई 2022:  

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

31 मई 2022:  

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

31 मई 2022:  

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

31 मई 2022:  

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

31 मई 2022:  

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

31 मई 2022:  

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

31 मई 2022:  

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

31 मई 2022:  

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

31 मई 2022:  

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 31 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज भावुका करिदिन, श्री गंगा स्थान प्रारम्भ है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः प्रतिपदा सांय 07.19 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः रोहिणी प्रातः 10.01, 

योगः वैधृति रात्रि 24.33 तक।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, सूर्यास्तः 07.10 बजे।