हिमाचल कांग्रेस कर रही हाईकमान की नाफरमानी, क्या सही निकलेगी PK की भविष्यवाणी

कांग्रेस हाईकमान ने जंबो कार्यकारिणी गठित की है, लेकिन कई गुटों में बंटी कांग्रेस को एकजुट करने का यह अच्छा प्रयास माना जा रहा है। पार्टी ने चार वर्किंग प्रेसीडेंट के साथ-साथ पदाधिकारियों की लंबी सूची जारी की है। हालांकि पड़ोसी राज्य पंजाब में चार वर्किंग प्रेसीडेंट का फॉर्मूला फेल साबित हुआ है और पंजाब में तीन अध्यक्ष अपनी सीट तक नहीं बचा पाए, लेकिन हिमाचल में यह प्रयोग कितना कारगर साबित होगा, देखते हैं। कांग्रेस पार्टी में एंट्री को लेकर बात नहीं बनने के बाद साइड हो चुके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि चिंतन शिविर से कांग्रेस का भला नहीं होने वाला। इत्तेफाक देखिए, उदयपुर में चिंतन शिविर संपन्न हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है और हिमाचल में पीके की बातें सही भी साबित होने लगी हैं। कांग्रेस हाईकमान के फरमान राज्य स्तरीय चिंतन शिविर से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पल्ला झाड़ दिया और अभी तक चिंतन शिविर को लेकर कोई फैसला फाइनल नहीं किया है। यहां ये मामला अभी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं और कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में पार्टी की जमीनी हकीकत से रूबरू होना चाहती है। 

कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह
  • सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में कांग्रेस यात्रा के साथ हर जिले में जग जागरण अभियान का भी ऐलान किया है। जन जागरण अभियान 15 जून से शुरू होगा और इसके जरिए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता को जागरूक किया जाएगा।
  • कांग्रेस ने अगले 90 से 180 दिनों में देशभर में ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर सभी रिक्त पदों को भरने की जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
  • संगठन को प्रभावी बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस के साथ-साथ मंडल कांग्रेस कमेटियों का भी गठन किया जाएगा।
  • चिंतन शिविर में हर कांग्रेसी को देश के हर व्यक्ति से संपर्क बनाने को कहा गया है, क्योंकि राहुल गांधी ने खुद माना कि कांग्रेस का आम जन से संपर्क टूट गया है। इन सब बिंदुओं पर राज्य, जिला, ब्लॉक व मंडल स्तर के चिंतन शिविर में चर्चा की जाएगी।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ शिमला :

रणनीतिकार प्रशांत किशोर कह चुके हैं कि कांग्रेस को राष्ट्रीय चिंतन शिविर का कोई फायदा मिलने वाला नहीं है। उनकी भविष्यवाणी सच होगी या गलत, यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में PK की कुछ बातें अभी से सच साबित होती दिख रही हैं।

हिमाचल कांग्रेस कर रही हाईकमान की नाफरमानी, क्या सही निकलेगी PK की भविष्यवाणी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने निर्देश दिया कि 1 और 2 जून को सभी प्रदेशों में राज्य स्तरीय चिंतन शिविर किए जाए। इनमें उदयपुर में संपन्न तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा लिए गए निर्णयों व घोषणाओं को कार्यान्वित करने के साथ साथ प्रदेश में पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाए।

राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस हाईकमान ने फरमान सुनाया था कि सभी राज्यों में पार्टी के राज्य स्तरीय चिंतन शिविर आयोजित होंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी का फैसला है कि आगामी 1 और 2 जून को सभी प्रदेशों में राज्य स्तरीय चिंतन शिविर आयोजित हों। इसमें उयदपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले और घोषणाओं के क्रियांवयन और राज्य स्तरीय कार्यक्रमों पर चर्चा शामिल है। आदेश के मुताबिक, राज्य स्तरीय चिंतन शिविर में राज्य कार्यकारिणी के अलावा प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्षों की उपस्थिति जरूरी है।

उधर, एआईसीसी के फैसले से उलट हिमाचल पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने एक और दो जून को जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक सुनिश्चित की है लेकिन, राज्य स्तरीय चिंतन शिविर आयोजित होगी या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी भाजपा चुनाव में बंपर जीत को लेकर आश्वस्त है उधर, कांग्रेस उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा को पटखनी देने का दावा कर रही है। जबकि तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।

Think, Understand and Then Invest : Suryakant Sharma

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 27 :

University Institute of Applied and Management Sciences(UIAMS), Panjab University organised expert session on Financial empowerment through wealth creation jointly with Association of Mutual Funds in India (AMFI).

The keynote address was given by Suryakant Sharma, Senior Consultant AMFI. He highlighted the importance of financial security for individuals and emphasized on sustained investments. He advised the investors to first think and ensure adequate life insurance, reasonable medical insurance cover and an emergency fund before embarking upon the journey of wealth creation. He then made a vehement plea for regular savings and increase of savings every year minimum by 10%. Emphasising on need for wealth creation for prosperity, he advised the investors to not be a money accumulator but also be a wealth creator which only would make them comfortable with regard to their money needs for their milestones in life. He then advised participants that they should look at real return and not on notional return as inflation and tax liability substantially takes away major portion of notional return. He cautioned participants that most of the investments except in governmental schemes have risk but risk can be managed by simple formula – Think, understand and invest. He also emphasized the need to have financial planning of their families in place for focused investment and also the need for practicing rule of compounding in investments for higher return in long run. He then shared basic information on various investment avenues available in the market. Shri Sharma cautioned general investor not to enter into securities market directly as there are inherent risks in the market and unless the investor have sound knowledge of market, sectors, economy, international economy etc. he should desist from entering into the market directly. At the end, he emphatically cautioned participants not to invest their hard earned money on the advice of others including agents and never never in unregulated fund mobilisation schemes – Ponzi scheme, chit funds and committees etc. – which give assurance for higher and quick return at the beginning but ultimately vanish with the hard earned money of investors. Not so affluent class of investors are more susceptible to such allurement and we all have a social responsibility to make them aware about the menace of such schemes and impress upon them not to invest their money in such schemes.

After this, Sh. G.B. Singh, SBI Mutual Funds highlighted various mutual fund options which can help in building corpus. It was followed by a question answer session. Participants asked lot of questions on personal finance which were satisfactorily answered by the experts. Prof. Monika Aggarwal, Director, UIAMS extended a formal welcome to the speakers and at the end of the program Ms. Garvita and Mr. Sahil K Sharma proposed the votes of thanks.

National Conference on Social Work commences at PU

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh May 27 :

“The essence of professional social work stems from the Indian culture and value system of selfless service” says Satya Pal Jain at the Inaugural of two-day conference.

Satya Pal Jain

The two-day national conference on the theme of ‘Co-building a new eco-social world: Leaving no one behind in Indian Perspective’ commenced today at Panjab University. The inaugural ceremony of the Conference saw dignitaries sharing their thoughts on the relevance of professional social work, especially at the time of pandemic. The chief guest for the inaugural ceremony wasShri Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India & Ex- Member of Parliament, Chandigarh. The guests of honour for the event were, Prof. Sanjai Bhatt, President International Council on Social Welfare(South Asia), Alliance Ambassador, Ex- President NAPSWI & Professor, Delhi School of Social Work, Delhi ; Sh.Davesh Moudgil, Former Mayor and Fellow, Panjab University, Chandigarh ; Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, PU, Chandigarh and Shri. Ravi Kishan, Jha, Vice President ISPSW.

Shri Satya Pal Jain in his address weaved a connect between the ancient Indian culture which is based on foundation of selfless service and the practice of professional social work. He drew upon the example of Shri Guru Gobind Singh ji and narrated the saga of Bhai Kanhaiya Ji who poured water to wounded soldiers irrespective of their religion. He furthered that such service of humanity should be the guiding light for social workers. “In these times of materialism and isolation, it was the idea of ‘we’ not ‘me’ which would take the society ahead.” Said Jain. 

Dr. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work and Convener of the Conference, shared that the conference had 222 registrations from across the country and abroad including Srinagar, Assam, Himachal, Punjab and even from Netherlands and Canada. Prof. Sanjai Bhatt highlighted the ‘Indian Perspective’ in the central theme of conference and said that the concept of Vasudhaiva Kutumbakam  from the Indian philosophy is showing the way forward to the world to take everyone along. “The current society is marred with a number of uncertainties and in such times the value of social work becomes more significant” he added.  Shri Davesh Moudgil in his address said that social workers also have the responsibility conserving the age old values of Indian tradition. He also urged the need to introduce ‘social work’ as a discipline in school curricula. Prof. Anju Suri highlighted the need to build a sustainable world with compassion for humans and environs also. Dr. Kamlesh Kumar Sahu, Associate Professor & I/C PSW, GMCH, Chandigarh; Hon.General Secretary, ISPSW and Co Convener of the Conference also shared his thoughts.

Also, a poster highlighting the work done by  Center for Social Work during the pandemic was released on the occasion along with felicitations for the students and alumni of the Center who did exemplary work during the pandemic. A souvenir of the conference was also released on the occasion. The two day conference will see a number of technical sessions with paper presentations on several sub themes and award function for best paper.

Shabad Vichar Manch – A Talk show on ‘Shabdik Sabhiyachar: Siddhant Te Vihar’ of Dr. Labh Singh Kheeva at PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 27 :

Shabad Vichar Manch at Panjab University Chandigarh Shabad Vichar Manch – A Talk show on the book entitled ‘Shabdik Sabhiyachar: Siddhant Te Vihar’ of Dr. Labh Singh Kheeva was organized in the Department of Guru Nanak Sikh Studies, Panjab University Chandigarh. In his welcome address, Prof. Gurpal Singh Sandhu, Academic Incharge of the department said that culture and especially verbal culture is an essential part of human life. Culture manifests through verbal expressions. Man lives, nourishes and dies only in the words, behavior and culture; He can never live without culture. Dr. Sukhwinder Singh, in his research paper, urged that culture can’t be a singular activity. It encompasses many aspects and approaches like social, anthropological, psychological etc. Religion and culture, man and religion, religion and society are interrelated. He said that present book consists of three main aspects of Punjabi culture namely Diaspora or migration, Music and anthropology. In the other research paper, Parmveer Singh raised the questions regarding boundaries of literature and culture in the modern context in light of the book.

In his introductory note Author expressed his views in detail, told that such books are need of time because we are living in the age of globalization and cross cultural world. Man can’t be separate from the others; this is a time of coexistence. Without our culture we are nothing. In his presidential address Prof. Gurmeet Singh (Rtd.), School of Punjabi Studies, Guru Nanak Dev University, Amritsar said that Punjabi culture is very rich and in-depth. Punjabi music, literature and art impressed whole the globe very deeply. He urged that we should preserve our culture and should spread across the world.

There are many scholars, guests and students scholarly participated in the discussion. In the end of Talk, Dr. Gurpal Singh gave a vote of thanks.

Bollywood Chai Wala launched in Manimajra

  • Bollywood Chai Wala launched in Manimajra (Sector 13 Chandigarh)
  • Various types of tea from Rs 10 to high quality at Bollywood Chaiwala

Koral ‘Purnoor’, demokretic Front, Chandigarh/ Manimajra, May 27 :

The grand opening ceremony of Bollywood Chaiwala was held at SCO 847, Manimajra ( Sector 13), Chandigarh here today. The outlet has specialties in Chai, Thandai, Wraps and Healthy Food. A large number of people joined the unique launch function making it a huge success.

Mrs Preeti and Mr Eklavya, Director, Bollywood Chaiwala India Private Limited, Shahenshah of Food Industry, said, “Same as the new movies are released every week in the theatres, we will present some new dish and new outlet every week at Bollywood Chaiwala.   

The outlet offers a large number of tea varieties, such as – Chai cutting, Chai Shahenshah, Special masala chai Sholay, Flavoured chai Eklavya, and Sugar-free chai Cheeni Kam, Lemon tea Bodyguard, Green tea Singham, Iced tea flavoured Race, and Lemon iced tea Ready. The same is the case with squash and shakes. The variety on offer includes Mojitos  Atrangi Re, Squash welcome, Ice crusher Chahat, Shakes sultan, Shake with ice cream Mastii, shake with dry fruit, ice cream Judwaa, Dry fruits thandai Mr India, and Kesriya Badam Milk Kesari. 

In the snacks category, the offerings are garlic bread airlift, chees garlic bread jersey, burger collie no 1, mixed fruit jam bread barfi, and paneer grilled sandwich dabang. The pizza variety includes tandoori kulhad pizza Piku, corn cheese pizza Hichki, farmhouse pizza Drishyam, and include cheese Margherita pizza Ghajini. 

The other special offerings include cheese Ice Gola PK, Double flavour Gola Karan Arjun, Paan Banaras, Matka Ice cream Baaghi, Kulhad ice cream Shershah, Bollywood ice cream Dhadak, Bollywood Blast Ice Cream Dangal, Double Flavoured Ice Cheese Margheritaream Jodi No 1, Salsa Nachos Iqhq, Cheese Nachos Agneepath, Punjabi Nachos Krish, Masala Papad Swadesh, Sweet corn Force, Honey Chilli Potato Hero, Papri Chaat Partner, Bombay Bhelpuri Baghban, shakes, pizza, momos, pasta, noodles, maggie, paan, gola, thandai, quick bites, immunity booster, hot coffee, cold coffee, soups, and lassi.

The Bollywood Chaiwala India Private Limited is deemed a global brand, working on the sole mission of bringing technology to the food industry and providing the best experience to the customers. From Kulhad Chai to Rich Dry Fruits Thandai , the menu covers a vast portion of 100% Pure vegetarian foods and beverages. It also promotes. The aroma local food brands and trucks with the philosophy that lifting others makes one successful.Franchise of Bollywood Chai Wala is available now.

The aroma of sweet Paan chai, the fragrance of blending spices etc. were the cherries on top at the launch programme. Apart from that the music, dance, shows, gifts, prizes, goodies, food, beverages etc made the party a memorable event.

जयरामपुर खालसा घाट पर नियमों को ताक पर रख हुए अवैध खनन पर संज्ञान ले एनजीटी ने घाट पर लगाई रोक

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुना नगर :

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली की प्रिंसिपल बैंच के चेयरमैन माननीय जस्टिस आदर्श कुमार गोयल, बैंच सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल व एक्सपर्ट सेनथिल वेल ने अपील कर्ता एडवोकेट अजीत शर्मा की अपील पर नियमों को ताक पर रख हुए अवैध खनन के मामले में जयरामपुर खालसा घाट पर एनजीटी द्वारा रोक लगा दी गई है। एडवोकेट अजीत शर्मा ने एनजीटी कोर्ट मे जयरामपुर खालसा मे अवैज्ञानिक तरीके से हुए खनन का हवाला दिया। जिसपर कारवाई करते हुए कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है।

एडवोकेट अजीत शर्मा ने कोर्ट को बताया कि जयरामपुर घाट की 2015 में हरियाणा सरकार ने रेत खनन के लिए घाट की बोली कराई थी। जिसमें खनन कम्पनी ने रेत के साथ बजरी गटका पत्थर की बिक्री भी की है। सम्बंधित विभागों ने भी उस समय सभी मैटीरियल की परमीशन दे दी थी। जबकि घाट सिर्फ रेत का था। उसके बाद भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने बिना मौका किए हर साल आगे परमीशन दी है। जबकि नियम है कि ऐसी जगह हर साल अधिकारियों द्वारा मौका कर मौजूदा स्थिति को जांचते हुए आगे फैसला लिया जाता है ओर उक्त जगह से कितना खनन हुआ है और कितनी भरपाई बरसात सीजन में हो गई है।

इस का आंकलन लगाया जाता है। ऐसी जगह पर साल में चार बार मौका कर पर्यावरण कंडीशन के हिसाब से ही आगे परमीशन दी जाती है। इस मामले में पाया गया कि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख खनन की गई जगह पर मौका मुआयना करने में लापरवाही करते हुए बिना जांच के ही हर साल खनन कार्य को परमीशन दी है। जिससे पर्यावरण व भूजल को बहुत बड़ा खतरा है। इसके अलावा भी काफी बिंदुओं पर जांच व नियमों को ताक पर रख अवैध खनन हुआ है। जिसमें नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने जयरामपुर घाट पर रोक लगा दी है।

कांग्रेस चिंतन शिविर से भी कम नहीं हुई गहलोत और युवा विधायकों की कलह

चिंतन शिविर शुरू होने से पहले होटल जाने के दौरान राहुल गांधी और सीएम अशोक की बगल वाली सीट में बैठे थे. राहुल गांधी सीएम अशोक गहलोत को खासी तवज्जों भी दे रहे थे. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत भी हुई. यह भी इस बात के संकेत हैं कि सीएम की कुर्सी पर अभी गहलोत काबिज रहेंगे. आने वाला विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में वर्चस्व की ज‍ंग चल रही है. शह मात का जो खेल प्रदेश में छिड़ा है उसमें नफा-नुक्सान में अशोक गहलोत रहे या सचिन पायलट, लेकिन उसमें हार कांग्रेस की होगी. पंजाब में इसकी बानगी पार्टी देख चुकी है. जब कैप्टन अमिरंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्दू के बीच के विवाद ने प्रदेश में कांग्रेस को ही सत्ता से बेदखल कर दिया.

राहुल गांधी अशोक गहलोत शिविर से होटल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/जयपुर :  

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने गुटबाजी खत्म कर एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान किया लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे की कलह खत्म होती नजर नहीं आ रही है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव करीब डेढ़ साल बाद होने हैं। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर उदयपुर में कांग्रेस के नव चिंतन संकल्प शिविर में रणनीति बनाई गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने गुटबाजी खत्म कर एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान किया, लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे की कलह खत्म होती नजर नहीं आ रही है।

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायकों ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूथ कांग्रेस कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा के बाद खेलमंत्री अशोक चांदना ने बगावती तेवर दिखाए हैं। कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में युवाओं को कांग्रेस पार्टी में आगे लाने के लिए 50% पद देने का फार्मूला लेकर आई थी, लेकिन यह फार्मूला प्रदेश के युवा विधायकों की नाराजगी के चलते गहलोत सरकार में फेल होता दिखाई दे रहा है। सचिन पायलट के बाद राजस्थान के ज्यादातर युवा विधायक नाराज हैं। पहले गणेश घोघरा, रामलाल मीना, दिव्या मदेरणा, गिर्राज सिंह मलिंगा के बाद अब खेलमंत्री अशोक चांदना ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। 

अशोक गहलोत की कार्यशैली पर सबसे पहले सचिन पायलट ने ही सवाल खड़े किए थे। पायलट को राजस्थान के युवा कांग्रेसियों का प्रतिनिधि माना जाता है। पायलट की गहलोत सरकार के कामकाज से नाराजगी और उनके साथ खड़े कई युवा विधायक युवा नेता ही हैं। अगर उस संख्या को जोड़ दिया जाए तो नाराज युवा विधायकों की संख्या कहीं ज्यादा है। कांग्रेस के चिंतन शिविर में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने युवाओं को सत्ता और संगठन में 50 प्रतिशत भागीदारी देने का फार्मूला रखा था। जिससे कांग्रेस आलाकमान ने स्वीकृति भी दे दी थी। लेकिन नौकरशाही के रवैये से नाराज होकर इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के इस्तीफे की धमक शांत भी नहीं हुई कि गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना ने इस्तीफा देने की धमकी दे दी। बुधवार को खेलमंत्री चांदना ने मंत्री पद को जलालत बताते हुए मुक्ति की पेशकश सीएम गहलोत से कर दी। चांदना ने सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को कठघरे में खड़ा किया है। उल्लेखनीय है कि चांदना भी सचिन पायलट की तरह गुर्जर समुदाय से आते हैं। विधायक गणेश घोघरा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर समीकरण साधने के कवायद की है। चर्चा है कि सीएम गहलोत डूंगरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया को राज्यसभा भेजना चाहते हैं। गणेश घोघरा को यह स्वीकर नहीं है। 

अशोक चांदना के बगावती तेवर पर सीएम गहलोत ने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की है। गहलोत ने कहा कि चांदना प्रदेश स्तर पर बड़े खेलों का आयोजन कर रहे हैं। टेंशन में होंगे। इसे गंभीरता नहीं लेना चाहिए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चांदना के पक्ष में बयान देकर असंतोष को दबाने की कोशिश की है। खाचरियावास ने कहा कि अशोक चांदना एग्रेसिव लीडर है। उनका अपना स्टाइल है। जनता के बीच में रहते हैं। काम का प्रेशर रहा होगा। सीएम गहलोत समस्या का समाधान निकाल लेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अशोक चांदना को मुख्यमंत्री आवास बुलाया है। माना जा रहा है कि गहलोत मंत्री चांदना की नाराजगी की वजह जानकर उसे दूर करेंगे। अशोक चांदना ने सीएम गहलोत के प्रमुख शासन सचिव पर निशाना साधा है, लेकिन राज्य के ब्यूरोक्रेसी में कुलदीप रांका बेहद ही सुलझे हुए अफसर माने जाते हैं। जानकारों का कहना है कि कुलदीप रांका की बहाने मंत्री चांदना गहलोत पर दबाव की रणनीति बना रहे हैं। 

हमेशा विवादों में रहने वाले बेंगू विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने हाल ही में रीट पेपर लीक मामले में सीएम गहलोत पर निशाना साधा था। राजेंद्र बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत ने अपने मंत्री को बचाने के लिए रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से नहीं करवाई। सांगोद विधायक भरत सिंह ने खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। भरतसिंह ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री तरह खान मंत्री को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। राज्यसभा से पहले विधायकों की नाराजगी कांग्रेस पार्टी पर भारी पड़ सकती है। राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा। लेकिन उससे पहले ही विधायकों के बगावती तेवरों से नुकसान उठाना पड़ सकता है। विधानसभा में मौजूदा संख्याबल के हिसाब से कांग्रेस 4 में से 3 सीट जीत सकती है। जबकि बीजेपी के खाते में एक सीट ही जाती हुई दिखाई दे रही है।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय संस्कृत कवि सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

-उपायुक्त ने संस्कृत के श्लोको से की संबोधन की शुरूआत

-संस्कृत सभी भाषाओं की जननी -उपायुक्त

पंचकूला, 27 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा संस्कृत अकादमी और हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में श्री माता मनसा देवी स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृत कवि सम्मेलन का मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक दिनेश शास्त्री, राष्ट्रपति एवं पदम पुरस्कार से सम्मानित प्रोफसर अभिराज राजेंद्र मिश्रा और श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल भी उपस्थित थे।  
उपायुक्त ने अपना संबोधन ‘अछूत दामोदर जानकी वल्लभ’ संस्कृत के श्लोक से शुरू किया। उन्होंने कहा कि वे राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य व अध्यापकगण के आभारी है कि उन्हें इस राष्ट्रीय संस्कृत कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुये कहा कि उन्होंने दसवीं कक्षा तक संस्कृत विषय पढ़ा है और संस्कृत में 150 में से 135 अंक प्राप्त किये थे। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा एक वैज्ञानिक भाषा है और अन्य सभी भाषाओं का जन्म संस्कृत से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा बड़ी-बड़ी नदियों और झरनों की तरह पूरे प्रवाह में सरलता के साथ बहती है।
कार्यक्रम में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया। हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक दिनेश शास्त्री ने उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को सम्मान स्वरूप मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की।
हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक दिनेश शास्त्री ने बड़े ही सरल शब्दों में संस्कृत का विस्तृत व्याख्यान किया। उन्होंने बताया कि यह हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा करवाया गया दूसरा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन है। पहला कवि सम्मेलन करनाल जिले में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि कविता जन्म लेती है बनती नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के माध्यम से कवियों की भावना और जिन्दगी की सच्चाईयां दर्शकों को सुनने को मिलती है।
इस अवसर पर डाॅ देवी सिंह राणा, सहायक प्रो. गणेशदत्त सनातन धर्म काॅलेज चंडीगढ से आये कवि ने अपना काव्य पाठ संस्कृत भाषा के माध्यम से करते हुये भारत की सीमा पर रक्षा करने वाले वीर सैनिको और शहीद सैनिको पर काव्य पाठ प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन में प्रो. विक्रम कुमार विवेकी सेवानिवृत संस्कृत विभागाध्यक्ष पंजाब विश्वविद्यालय, प्रो. ललित कुमार गौड़ाचार्य पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, प्रो. वीरेंद्र कुमार अलंकार संस्कृत विभाग पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, डाॅ राजकुमार मिश्र एसोसिएट प्रो. आदर्श संस्कृत महाविद्यालय बधौला पलवल, डाॅ शशिकांत तिवारी असिस्टेंट  प्रो. दर्शन विभाग महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदडी कैथल के विभिन्न कवियों ने अपने काव्य पाठ से दर्शकों का मनमोहा।
इस अवसर पर एमडीसी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या रीटा गुप्ता, फिजिकल एजुकेशन की अध्यापिका डाॅ. डेजी, संस्कृत विभाग के अध्यापक डाॅ राजबीर कौशिक, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति और विभिन्न संस्कृत विद्यालय और अन्य विद्यालयों के अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-20 स्थित शमशानघाट का किया निरीक्षण

-शमशानघाट में क्रिमेशन वैन की व्यवस्था के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की करी घोषणा

-शमशानघाट में अंतिम संस्कार के लिये स्थापित गैसी फायर चैंबर का भी किया निरीक्षण

-गैसी फायर चैंबर की जल्द से जल्द टैस्टिंग करने के दिये निर्देश-गुप्ता

पंचकूला, 27 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-20 में श्री सनातन धर्म वैकुण्ठ धाम सेवा समिति द्वारा संचालित शमशानघाट का निरीक्षण किया और विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शमशानघाट में क्रिमेशन वैन की व्यवस्था के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने शमशानघाट में अंतिम संस्कार के लिये स्थापित किये गये गैसी फायर चैंबर का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा एक एजेंसी के माध्यम से एक वर्ष पूर्व स्थापित किया गया गैसी फायर चैंबर टेस्टिंग ना होने के कारण प्रयोग में नहीं लाया जा सका था। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि इस फायर चैंबर की जल्द से जल्द टैस्टिंग की जाये ताकि इसमें प्रयोग होने वाली गैस की मात्रा का पता लगाकर आवश्यकतानुसार गैस उपलब्ध करवाई जा सके।  गैसी फायर चैंबर को लकड़ी के बेहतर विकल्प के रूप में प्रयोग किया जाता है, जिसे लकड़ी की भी बचत होती है।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म वैकुण्ठ धाम सेवा समिति द्वारा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के समक्ष शमशानघाट की चारदीवारी का मुद्दा भी उठाया गया। उन्होंने श्री गुप्ता से अनुरोध किया कि शमशानघाट की बची हुई चारदीवारी का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाये। नगर निगम के अधिकारियों ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि 17 लाख रुपये की लागत से शमशानघाट की चारदीवारी व टाईलें लगाने का कार्य करवाया गया है।
श्री सनातन धर्म वैकुण्ठ धाम सेवा समिति के प्रधान श्री प्रदीप गोयल ने बताया कि समिति के पास केवल एक ही क्रिमेशन वैन है और एक अतिरिक्त वैन की आवश्यकता है। इस पर श्री गुप्ता ने समिति को एक अतिरिक्त क्रिमेशन वैन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा उनके लिये सर्वोंपरि है और वे इसके लिये समय समय पर अपना योगदान देते रहते है। इस अवसर पर उन्होंने शमशानघाट में लगे शैड का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को शमशानघाट में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
श्री प्रदीप गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से गरीब व्यक्तियों की सहायता की जाती है और उन्हें दाह संस्कार के लिये सभी आवश्यक सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।  
इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा, सेक्टर-20 के पार्षद व श्री सनातन धर्म वैकुण्ठ धाम सेवा समिति के उपप्रधान सुशील गर्ग, श्री सनातन धर्म वैकुण्ठ धाम सेवा समिति के सदस्य कमल, संजय, अजय कुमार गोयल, बीके गुप्ता, केवल गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

डिजीटल इंडिया प्लेटफार्म की दिशा में हरियाणा की एक और पहल- कंवर पाल

डिजीटल लर्निंग के तहत ई-लेट्स एजुकेशन इनोवेशन समिट का आयोजन

देश भर के शिक्षाविदों ने लिया भाग

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शिक्षा विभाग की इस पहल के लिए की सराहना

पंचकूला, 27 मई  – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया प्लेटफार्म को आगे बढाने की दिशा में हरियाणा ने एक और पहल करते हुए आज पंचकूला में राष्ट्र स्तरीय डिजीटल लर्निंग ई-लेट्स एजुकेशन इनोवेशन समिट का आयोजन कर कोविड के बाद अध्यापन व अध्ययन में सूचना प्रोद्यौगिकी के महत्व के पहलुओं पर चर्चा की।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने समिट का उदघाटन करने उपरांत कहा कि शिक्षा विभाग के साथ-साथ इस समिट में अन्य हितधारक भी सहयोग के लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद हर प्रदेश अपने अध्यापन व अध्ययन के तौर-तरीकों पर अलग-अलग तरह से कार्य कर रहे हैं और हमें एक-दूसरे से अलग-अलग जानकारियां प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं आईटी के जानकार हैं और कई मामलों में वे अनूठी पहल कर चुके हैं जिसकी देशभर में चर्चा हुई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में 5 मई को मुख्यमंत्री के कर कमलों से 10वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों व अध्यापकों को टैबलेट वितरण की शुरूआत की थी और अब तक 3 लाख से अधिक टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं तथा 10वीं कक्षा के परिणाम आने के बाद फिर टैबलेट वितरण का कार्य किया जाएगा। स्कूल के बच्चों को आईटी के टूल किट भी वितरित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे किसी भी दृष्टि से कमजोर न रहें, इस दिशा में कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। आज बड़े-बड़े नामी-गिनामी निजी स्कूलों से भी बच्चे हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। संस्कृति मॉडल स्कूल एक अच्छा प्रयास है, इससे शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में जारी की गई डिजीटल लर्निंग की पुस्तिका एक उपयोगी दस्तावेज है, जिसमें विश्व भर में हो रहे शिक्षा परिवर्तनों की जानकारी दी गई है। नई शिक्षा नीति 2020 को देश में सबसे पहले क्रियान्वित करने की हरियाणा ने पहल की है और कहीं न कहीं आज का समिट भी उसी का हिस्सा है। आशा है कि दिन भर की चर्चा के बाद शिक्षा विशेषज्ञ अच्छे सुझाव देंगे और उन्हें शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शामिल किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन, डिजीटल क्लासरूम सोल्यूशन, डिजीटल बोर्ड सोल्यूशन, डिजीटल लैंगवेज लैब सोल्यूशन, सेक्योरिटी एण्ड सर्विलांस सोल्यूशन, स्कूलनैट, लर्निंग फॉर लाईट पर लगाई गई ई-एक्पो का अवलोकन भी किया।
विद्यालय शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने हरियाणा द्वारा अध्यापन कार्य में आईटी के अधिक से अधिक प्रयोग के बार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कोविड के दौरान शिक्षा विभाग को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, वह अन्य किसी विभाग को नहीं करना पड़ा क्योंकि विद्यार्थी स्कूलों से दूर थे और इस बीच अध्यापकों को ही ऑनलाइन कक्षाएं लेने का विकल्प दिया गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से सरकारी स्कूलों के मेडीकल व नॉन मेडीकल के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने के लिए सुपर-100 नाम से एक कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में इसे आरंभ किया गया था और जिसका 2020 में पहला बैच में जिससे 23 बच्चे आईआईटी, 64 बचे नीट क्वालीफाई कर सके और प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला हुआ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में आईआईटी में 28 और नीट में 72 बच्चों का दाखिला हुआ जिसमें से 5 बच्चों का एम्स में दाखिला हुआ जो किसी भी सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने शुरूआत की थी और अब यह लक्ष्य 5 लाख टैबलेट देने का है। मुख्यमंत्री ने एक कदम और आगे बढाते हुए बच्चों को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन प्रति विद्यार्थी निशुल्क देने की घोषणा की है ताकि 21वीं सदी के युग में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सरकारी स्कूलों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें।

माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक डॉ. जे गणेशन ने समिट में भाग लेने आए एनसीईआरटी व देश के अन्य राज्यों से आए व वर्चुअली जुड़े शिक्षाविदों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि शिक्षा पर इनावेटिव पहल की है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन अध्यापक स्थानांतरण नीति लागू की थी जो शिक्षा विभाग में आईटी के युग का एक क्रांतिकारी कदम था।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से अध्यापन व अध्ययन पद्धति में बड़ा बदलाव किया है। विभाग द्वारा ‘‘अवसर’’ ऐप लांच किया गया है। विद्यार्थियों का असेसमेंट व ई-रिपोर्ट कार्ड भी इसके माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। आज के युग में सूचना प्रोद्यौगिकी एक अनिवार्य किट हो गया है। कोविड के दौरान एक विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई थी। विद्यार्थियों को स्कूल से दूर होना पड़ा और उस दौरान इस ‘‘ अवसर’’ ऐप को बनाया गया जो बड़ा ही कारगर सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर लैट्स टैको मीडिया के फाउंडर, सीईओ, एडीटर इन चीफ डॉ. रवि गुप्ता, ग्लोबल इनफोकॉम लिमिटेड के एमडी आशीष धाम ने भी अपने विचार रखे और अपनी-अपनी कंपनियों द्वारा आईटी के माध्यम से शिक्षा में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में शिक्षा मंत्री ने ई-लेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए पश्चिम बंगाल को कर्मभूमि तथा हरियाणा शिक्षा विभाग की एकैडमिक सेल तथा आशीष धाम को सम्मानित भी किया। कार्यशाला में तमिलनाडू, आसाम, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल, पंजाब के शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।