अलका गर्ग का नारी उत्थान एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में अहम योगदान है

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर:

अलका गर्ग

समाज में अनेक ऐसी महिलाएं हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में बुलंदियों को छू रही हैं और दूसरी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी हैं। ऐसी ही विलक्षण प्रतिभा की धनी है जिला यमुनानगर के छछरौली कस्बा की अलका गर्ग। उन्होंने महिलाओं के उत्थान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने में अहम भूमिका निभाई है। वह इन दिनों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला कोर्डिनेटर हैं और महिलाओं को जागरुक करने व आगे बढ़ाने के लिए दिनरात कार्य कर रही हैं। अलका गर्ग के अनुसार सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने पर उन्हें 2017 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और 2019 में सीएम मनोहर लाल द्वारा इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 15 नंबवर 1981 में जन्मी अलका गर्ग ने अपनी पढ़ाई पोस्ट ग्रेजुएशन एमए इंगलिश किया है और उनकी शादी वर्ष 2005 में कस्बा छछरौली (यमुनानगर) निवासी कपिल मनीष गर्ग के साथ हुई थी, उनके अंदर शुरु से ही समाजसेवा करने का जज्बा था और समाजसेवा के कार्य में ससुराल पक्ष ने भी उनका पूरा सहयोग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में बनी भाजपा सरकार एवं हरियाणा भाजपा राज्य सरकार ने सबसे पहले महिलाओं की दशा सुधारने का बीड़ा उठाया था तो उसमें अलका ने अभियान में कड़ी मेहनत व लग्न से अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। उनका कहना है कि वह अपने कार्यों के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेवारी निभाने में भी बखूबी करने में सक्षम है और उनका हमेशा यही ध्येय रहता है कि समाज के हित में कुछ कर गुजरें और इसी सोच के चलते वह जिला प्रशासन, कई सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संगठनों के साथ जुड़कर भी काम कर रही हैं। उनकी इसी प्रतिज्ञा और महिलाओं एवं बेटियों के प्रति सोच को देखते हुए उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जिला यमुनानगर ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया।

भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मिशन को अलका गर्ग ने जिस प्रकार अपनी सूझबूझ के साथ आगे बढाया वह एक सराहनीय व साहसिक काम है, 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का पानीपत से शुभारंभ किया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत भारत सरकार के बाल विकास मन्त्रालय, स्वास्थ्य मन्त्रालय, परिवार कल्याण मन्त्रालय और मानव संसाधन विकास मन्त्रालय की संयुक्त पहल से की गई। इस योजना के दोहरे लक्ष्य के अन्तर्गत न केवल लिंगानुपात की असमानता की दर में सन्तुलन लाना है, बल्कि कन्याओं को शिक्षा दिलाकर देश के विकास में उनकी भागेदारी को सुनिश्चित करना है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इस तथ्य के मर्म को जाना-समझा और सरकारी स्तर पर एक योजना चलाने की रूपरेखा तैयार की। इसके लिए उन्होंने 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा  के जिला पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की।

अलका गर्ग ने बताया कि हमें पुरुषों से बराबरी या उनको पीछे धकेलने की मानसिकता छोड़कर पुरूषों के साथ मिल कर साथ चलने के सिद्धांत को अपनाना होगा क्योंकि हमें इसके साथ-साथ भारतीय संस्कृति के मूल्यों को भी बनाए रखना है। उन्होंने अपने मिशन में लोगों को अपनी पूरी मेहनत व विश्वास के साथ जागरूक किया और बताया कि  बेटा-बेटी दोनों का ही महत्व, कर्तव्य, आवश्यकता व अधिकार समान है। दोनों ही समाज के आवश्यक अंग हैं। विवाह के बाद नये रिश्तों को तन-मन से स्वीकारती है बेटी। बेटी को शिक्षित करना, पूरे परिवार को शिक्षित करना है, बेटी बड़ी होकर पत्नी -माँ बन परिवार को संजोती है। आज बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और देश व प्रदेश के विभिन्न उच्च पदों पर विराजमान है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व लड़कियों के सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अत्यन्त प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि समाज के चार महत्वपूर्ण रिश्ते-मां, बहन, बेटी और पत्नी के है। नारी के योगदान का मूल्यांकन साहित्य में करना हो अथवा किसी अन्य क्षेत्र में वह संभवत किसी क्षेत्र में आज पीछे नहीं है आज सभी क्षेत्रों में नारी ने पुरूष से सांझेदारी निभाई है। महिलाओं में बढ़ती चेतना और जागरूकता ने उनकी पारंपरिक छवि को तोड़ा है।
अलका गर्ग ने बताया कि उनके इस तरह से आगे आने से बेटियों का हौसला बढ़ा है और वह स्कूल, उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रही है, अलका गर्ग ने बताया कि उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में 500 से ज्यादा कार्यक्रम विभिन्न सरकारी, प्राइवेट स्कूल कॉलेजों व धार्मिक संस्थाओं में अपने खर्चे से करके बेटियों को बढ़ावा देने का कार्य किया है। अलका गर्ग ने कहा कि जब समाज के सभी लोग इस प्रकार से कार्य करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब महिला सशक्तिकरण की पहचान अपने आप कायम हो जाएगी।

चंडीगढ़ की स्मार्टेस्ट वूमन शैली तनेजा को आई के जे केयर फाउंडेशन ने अन्य 140 महिलाओं संग नवाजा  

चंडीगढ़

वूमेन एचीवर अवॉर्ड्स 22 की रूपरेखा आइडिया हाउस इवेंट कंपनी के संचालक गुरबिंदर जस्सर द्वारा बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि 1 महीने से अधिक चले इस इवेंट में विभिन्न कैटेगरीज की 300 से ज्यादा महिलाओं में से 140 महिलाओं का चयन किया गया। सोशल मीडिया के जरिए इन चुनी गई महिलाओं की उपलब्धि 4लाख से भी अधिक लोगों तक पहुंची ।सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था आई के जे केयर फाउंडेशन द्वारा ट्रस्टी राधिका चीमा के नेतृत्व  में नारी शक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई टी बी पी के आईजी ईश्वर सिंह दुहन व सैलिब्रिटी गैस्ट के रूप में बालीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने शिरकत की । राधिका ने बताया कि, पुरस्कृत  महिलाओं में शिक्षाविद, हैल्थ केयर, खिलाड़ी, पुलिस व कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लगभग 70 महिलाओं को मंच पर‌ उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ जेल अधीक्षक लखबीर बराड़, ट्रस्टी एवं यूथ आइकन संजीव जुनेजा, राधिका चीमा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गुलशन ग्रोवर ने संस्था के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की व सभी के अनुरोध पर अपनी क‌ई फिल्मों के बहुचर्चित डायलॉग्स प्रस्तुत किए जिस पर खचाखच भरा ऑडी तालियों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि आई जी ईश्वर सिंह ने सम्मान प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभाशाली महिलाओं को बधाई दी व संस्था की चेयरपर्सन राधिका चीमा व टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। चंडीगढ़ की शैली तनेजा को समाज के उत्थान के लिए नवाजा गया।

सर्वोच्च न्यायालय ने शिवलिंग की जगह को संरक्षित करने के दिए आदेश, ढाँचे में मुस्लिमों की आवाजाही और नमाज की मनाही नहीं

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के अंदर उस क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जहां सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की बात कही गई है। साथ ही, शीर्ष न्यायालय ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां नमाज अदा करने और धार्मिक रस्म निभाने की अनुमति दे दी। ‘‘समता को संतुलित रखते हुए”, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्ह की पीठ ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का कामकाज देखने वाली कमेटी ऑफ मैनेजमेंट अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया और निचली अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से मना कर दिया।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट,  

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने उस जगह को सुरक्षित करने का आदेश दिया जहा शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है, लेकिन मुसलमानों के मस्जिद में जाने और वहां नमाज पढ़ने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपने आदेश में ज्ञानवापी मस्जिद पर निचली अदालत के आदेश को सीमित कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा, “जिस जगह पर शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है सिर्फ उस जगह को सुरक्षित किया जाएगा। ये सुरक्षा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रदान करेंगे। वो सुनिश्चित करेंगे कि जिस चीज को शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है उसे कोई नुकसान न हो।”

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने निर्देश दिया- अगर शिवलिंग मिला है तो हमें संतुलन बनाना होगा। हम डीएम को निर्देश देंगे कि वह उस स्थान की सुरक्षा करें, पर मुस्लिमों को नमाज से न रोका जाए।

सर्वोच्च न्यायालय के ऑर्डर के 3 अहम पॉइंट

  1.  शिवलिंग के दावे वाली जगह को सुरक्षित किया जाए।
  2.  मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से न रोका जाए।
  3.  सिर्फ 20 लोगों के नमाज पढ़ने वाला ऑर्डर अब लागू नहीं।

इस आदेश का असर ये होगा कि मस्जिद में बने वजूखाने का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं हो पाएगा क्योंकि वजूखाने के बीचोंबीच ही शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा ह। . हालांकि मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो वजूखाने का फव्वारा है। सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार के आदेश के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद में मुसलमानों के जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी और किसी भी तादाद में नमाज़ी मस्जिद में जाएंगे व अपने तरीके से नमाज पढ़ेंगे।

वहीं ज्ञानवापी विवादित ढाँचे के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार (17 मई, 2022) को कहा कि इस मामले की सुनवाई निचली अदालत में चल रही है, ऐसे में जरूरी है कि जिला अदालत के फैसले का इंतजार किया जाए। सर्वोच्च न्यायालय ने वाराणसी के जिला अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद की याचिका पर हिंदू याचिकाकर्ताओं और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। 19 मई तक जवाब दाखिल करना है।

सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला, वहां ट्रायल कोर्ट ने एंट्री बैन की थी

  • वाराणसी न्यायालय के आदेश के बाद 3 दिन में सर्वे का काम पूरा हुआ है। वहीं, तीसरे दिन सोमवार को सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर के अंदर शिवलिंग मिला।
  • हिंदू पक्ष की अपील पर वाराणसी कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया था कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उसे तत्काल सील कर दें। वहां पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए।
  • कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी दी है। प्रशासन की टीम वहां पहुंची और 9 ताले लगाकर साक्ष्य को सील किया।

बता दें कि आज सर्वोच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्ह की पीठ वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के मामलों का प्रबंधन करने वाली प्रबंधन समिति ‘अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद’ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान यूपी सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यूपी सरकार को कुछ मुद्दों पर उनसे सहायता की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने वाराणसी कोर्ट की ओर से सर्वे कराए जाने के आदेश को चुनौती दी है, जिसके तहत परिसर की वीडियोग्राफी की जा रही है।

मस्जिद कमिटी के वकील होजैफा अहमदी ने न्यायालय से कहा कि तीन बातें हैं। उन्होंने न्यायालय को बताया कि ये पूजा के अधिकार का मामला है और इसमें माँ गौरी, हनुमान एवं अनुन्देवता के पूजा की माँग की गई है। उन्होंने फिर कहा है कि रोजाना वहाँ जाने में अवरोध न हो, यानी उस जगह का कैरेक्टर बदलने की माँग है जो इस वक्त मस्जिद है।

अहमदी ने आगे अपनी दलीलों में कहा, “हमारा कहना है कि ये याचिका स्वीकार ही नहीं होनी चाहिए थी। दूसरी बात ये है कि पुलिस की सहायता चाहिए। इस पर आदेश हमें सुने बिना किया गया। फिर कहा गया कि इस खास आदमी को कोर्ट कमिश्नर बनाया जाए। निचली अदालत के ये तीन आदेश हैं, जिसे हम चुनौती दे रहे हैं।”

हुजेफा अहमदी ने कहा कि शनिवार और रविवार को कमिश्नर सर्वे करने गए और कमिश्नर को पूरी तरह से पता था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस बेंच के समक्ष सूचीबद्ध है। वाराणसी कोर्ट ने सोमवार को आयुक्त द्वारा बताए जाने के बाद परिसर में एक स्थान को सील करने का आदेश दिया कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर एक शिवलिंग पाया गया है। कार्यवाही रोकी जानी चाहिए, यथास्थिति बने रहे।

अहमदी का कहना है कि वह निचली अदालत द्वारा आयुक्त की नियुक्ति सहित सभी आदेशों पर रोक लगाने की माँग कर रहे हैं और यथास्थिति का आदेश दिया जाना चाहिए क्योंकि ये आदेश अवैध हैं और संसद के कानून के खिलाफ हैं। परिसर सील नहीं रह सकते हैं और आदेश अवैध हैं। यदि परिसर को सील कर दिया जाता है, तो यथास्थिति में परिवर्तन होता है। उन्होंने प्लेसेज ऑफ वर्शिप ऐक्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसके सेक्शन 3 में यथास्थिति की बात कही गई थी।

सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम सहित 5 के खिलाफ दर्ज किया केस, 263 चीनी नागरिकों को वीजा के लिए 50 लाख रिश्वत लेने का आरोप

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम को संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान एक ‘पॉवर प्रोजेक्ट’ के वास्ते चीन के 250 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली थी। उन्होंने बताया कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ यह जांच, आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच के दौरान कुछ संबंधित सुराग मिलने पर शुरू की गई। एक प्राईवेट कंपनी पंजाब के मनसा में 1980 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट लगा रही थी। इसका जिम्मा चीन की एक कंपनी को दिया गया था। आरोप है कि यह प्रोजेक्ट लेट हो रहा था। आरोप है कि काम को तेजी से कराने के लिए चीनी प्रोफेशनल्स को मनसा लाया गया। इनके लिए वीजा का इंतजाम चेन्नई के एक शख्स ने अपने कुछ साथियों की मदद से किया। इसमें नियमों की अनदेखी हुई। कुल 263 प्रोजेक्ट वीजा जारी किए गए। इतना ही नहीं होम मिनिस्ट्री को इस प्राईवेट कंपनी ने एक लेटर लिखा और इन तमाम वीजा होल्डर्स को फिर से वीजा जारी करने की गुजारिश की। इसकी मंजूरी भी एक महीने में मिल गई। आरोप है कि चेन्नई के एक व्यक्ति ने अपने सहयोगियों की मदद से 50 लाख रुपए रिश्वत मांगी।

कार्ति चिदंबरम(file Photo)

सारिका तिवारी, देओक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :  

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम और 4 अन्य लोगों के खिलाफ चीनी कंपनियों में कार्यरत चीनी नागरिकों को अवैध वीजा दिलवाने के मामले में केस दर्ज किया है। ये लोग चीनी कंपनियों में कार्यरत चीनी नागरिकों से घूस लेकर गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा लोगों को प्रोजेक्ट वीजा उपलब्ध कराते थे। वह भी उस समय जब कार्ति चिदंबरम के पिता केंद्र में मंत्री थे। यानी पिता के पद का इस्तेमाल करते हुए कार्ति चिदंबरम ने चीन नागरिकों से कथित तौर पर 50 लाख रुपये घूस लेकर वीजा उपलब्ध कराया। पिता के पद का इस्तेमाल करते हुए कार्ति चिदंबरम ने चीन नागरिकों से कथित तौर पर 50 लाख रुपये घूस लेकर वीजा उपलब्ध कराया। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आज सुबह सीबीआई के दल ने दिल्ली और चेन्नई में चिदंबरम पिता-पुत्र के आवास समेत देश के कई शहरों में 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापे चेन्नई और मुंबई में कई स्थानों पर तथा कोप्पल (कर्नाटक), झारसुगुड़ा (ओडिशा), मनसा (पंजाब) और दिल्ली में मारे गए।

कार्ति ने सीबीआई छापों के तुरंत बाद इस बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना ट्वीट किया, ‘‘ अब तो मैं गिनती भी भूल गया हूं कि कितनी बार ऐसा हुआ है? शायद यह एक रिकॉर्ड होगा। ” बाद में उन्होंने और ट्वीट कर कहा कि उनके कार्यालय ने उन्हें छापों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “मेरे कार्यालय ने अभी ‘रिकॉर्ड’ के बारे में अद्यतन जानकारी दी है, 2015 में दो बार, 2017 में एक बार, 2018 में दो बार और आज, छह!”


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने हिंदी और अंग्रेजी में किए गए अपने ट्वीट में कहा कि सीबीआई के एक दल ने चेन्नई स्थित उनके निवास और दिल्ली में आधिकारिक आवास पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, ‘‘ सीबीआई के दल ने मुझे एक प्राथमिकी दिखाई, जिसमें मेरा नाम आरोपी के तौर पर दर्ज नहीं था। छापेमारी में कुछ नहीं मिला और कुछ भी जब्त नहीं किया गया।” उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात की ओर ध्यान जरूर दिलाना चाहूंगा कि छापेमारी का समय दिलचस्प है।” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि छापेमारी के “समय” से उनका क्या आशय है। उन्होंने बताया कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ यह जांच, आईएनएक्स मीडिया मामले की पड़ताल के दौरान कुछ संबंधित सुराग मिलने पर शुरू की गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम को संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान ‘तलवंडी साबो बिजली परियोजना’ के लिए जुलाई-अगस्त 2011 में चीन के 263 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली थी। उस समय पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे। तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, “पंजाब में हमारे प्रतिष्ठान की तलाशी सीबीआई की व्यापक जांच का हिस्सा है। हम अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं और उचित प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। हमें और कोई टिप्पणी नहीं करनी है।”


अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में कार्ति के अलावा उनके करीबी सहयोगी एस भास्कररमन, तलवंडी साबो बिजली परियोजना के प्रतिनिधि विकास मखारिया (जिसने कथित तौर पर रिश्वत दी) , कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, मुंबई स्थित बेल टूल्स लिमिटेड (जिसके मार्फत कथित तौर पर रिश्वत पहुंचाई गई) और अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई को भास्कररमन के कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव से 50 लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन के कुछ दस्तावेज मिले थे, जिसके आधार पर एजेंसी ने प्रारंभिक जांच दर्ज की थी। प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री उपलब्ध थी।

एजेंसी का आरोप है कि पंजाब के मनसा स्थित तलवंडी साबो बिजली परियोजना के तहत 1980 मेगावाट का ताप बिजली संयंत्र स्थापित किया जाना था जिसके लिए चीन की एक कम्पनी के साथ अनुबंध किया गया था, लेकिन उसका काम तय समय से पीछे चल रहा था। सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने एक बयान में कहा कि परियोजना निर्धारित समय से पीछे चल रही थी और कंपनी पर जुर्माना लगने की तलवार लटक रही थी।

जोशी ने कहा, “देरी के लिए दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए, उक्त निजी कंपनी (तलवंडी साबो) जिला मानसा (पंजाब) में अपनी साइट के लिए अधिक से अधिक चीनी व्यक्तियों और पेशेवरों को लाने की कोशिश कर रही थी और उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक परियोजना वीजा की आवश्यकता थी।” अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बिजली कंपनी के प्रतिनिधि मखारिया ने कार्ति से अपने करीबी सहयोगी भास्कररमन के जरिए संपर्क किया।

जोशी ने कहा, “उन्होंने उक्त चीनी कंपनी के अधिकारियों को आवंटित 263 प्रोजेक्ट वीजा के पुन: उपयोग की अनुमति देकर सीलिंग (कंपनी के संयंत्र के लिए अनुमेय परियोजना वीजा की अधिकतम संख्या) के उद्देश्य को विफल करने के लिए ‘पिछले दरवाजे’ का रास्ता तैयार किया।” अधिकारियों ने कहा कि मखारिया ने कथित तौर पर गृह मंत्रालय को एक पत्र सौंपा जिसमें इस कंपनी को आवंटित परियोजना वीजा के पुन: उपयोग के लिए मंजूरी मांगी गई थी, जिसे एक महीने के भीतर मंजूरी दे दी गई थी और कंपनी को अनुमति जारी कर दी गई थी। जोशी ने कहा, “चेन्नई स्थित निजी व्यक्ति (कार्ति) ने अपने करीबी सहयोगी/फ्रंट मैन (भास्कररमन) के माध्यम से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसका भुगतान मनसा स्थित उक्त निजी कंपनी (तलवंडी साबो) ने किया था।”

पंजाब में 23 किसान यूनियनों का आज से हल्ला-बोल, पुलिस ने चंडीगढ़-मोहाली बार्डर किया सील

दोपहर में किसान चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए रवाना होंगे। किसान जत्थेबंदियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह सी.एम. हाउस के बाहर पक्का धरना लगाएंगे। किसान गुरुद्वारा अम्ब साहिब के बाहर खुले मैदान में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर मौजूद हैं। फिलहाल किसान जत्थेबंदियों की मीटिंग चल रही है। मीटिंग के बाद बड़ी संख्या में किसान इससे पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान और किसानों के बीच बैठक होनी थी, जिसमें किसानों को अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखना था। मुख्यमंत्री के साथ किसानों की बैठक रद्द कर दी गई है। इसके बाद किसान द्वारा चंडीगढ़ में सिंघू बॉर्डर जैसा मजबूत मोर्चा लगाने की तैयारी की जा रही है।

चंडीगढ़-मोहाली बार्ड पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिया है। यहां से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है। मोहाली फेज-7 वाईपीएस चौक के पास सड़क पर बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़: 

सीएम भगवंत मान की पंजाब के 23 किसान संगठनों से पहली मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए थे। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा गेहूं के नुकसान के बदले 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भरोसा दिया गया। यह मीटिंग क्रॉप डायवर्सिफिकेशन के तहत बुलाई गई थी। भगवंत मान की इस मीटिंग में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले किसान नेताओं को नहीं बुलाया गया। जिनमें सबसे बड़ा नाम बलबीर सिंह राजेवाल का है। इसके अलावा कुल 22 संगठनों ने चुनाव में उनकी हिमायत की थी। हालांकि वह एक भी सीट नहीं जीत सके। खुद राजेवाल भी समराला सीट से बुरी तरह हार गए।

संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल 23 यूनियन आज से चंडीगढ़ में गेहूं की फसल पर बोनस की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन ‘पक्का मोर्चा’ शुरू करेंगे। इसके अलावा किसान संगठन 10 जून से धान की रोपाई पर अड़े हुए हैं। जबकि सरकार ने यह तिथि 18 जून निर्धारित कर रखी है। किसान संगठनों के कार्यकर्ता मोहाली में गुरुद्वारा अम्ब साहिब में इकट्ठा होंगे और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने के लिए चंडीगढ़ कूच करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि यह विरोध प्रदर्शन, दिल्ली में साल भर चले आंदोलन की तर्ज पर शुरू किया जा रहा है। किसानों की पंजाब सरकार से साथ अपनी मांगों को लेकर हुई चर्चा विफल हो चुकी है।

मोहाली के गुरुद्वारा अम्ब साहिब में मंगलवार को इकट्ठे हुए किसान जत्थेबंदियों द्वारा चंडीगढ़ में एक मजबूत मोर्चा लगाने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि इन किसानों को रोकने के लिए मोहाली और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा वाई.पी.एस. चौक के नजदीक चंडीगढ़-मोहाली बैरियर पर सख्त बैरिकेडिंग लगाई गई है। अब किसान अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ का रुख करेंगे। चंडीगढ़-मोहाली बार्डर पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिया है। यहां से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है।

भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और पानी की बौछारों से सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके अलावा मोहाली और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली कई अन्य सड़कों पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। ऐसे में लोगों को चंडीगढ़ से मोहाली की तरफ जाने वाले रास्तों से गुजरने के लिए परेशानी हो सकती है। बता दें संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल पंजाब की 23 किसान जत्थेबंदियों के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक करके मंगलवार 17 मई मंगलवार को किए जाने वाले चंडीगढ़ ट्रैक्टर मार्च तथा यहा पक्का मोर्चा लगाने का ऐलान किया था। किसान जत्थेबंदियां अपनी 13 मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दे रही हैं। 

मोहाली के गुरुद्वारा अम्ब साहिब में मंगलवार को इकट्ठे हुए किसान जत्थेबंदियों द्वारा चंडीगढ़ में एक मजबूत मोर्चा लगाने की तैयारी

बता दें कि किसान जत्थेबंदियां अपनी 13 मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दे रही हैं। दोपहर बाद किसान चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए रवाना हुए। किसान जत्थेबंदियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह सीएम हाउस के बाहर पक्का धरना लगाएंगे। किसान गुरुद्वारा अंब साहिब के बाहर खुले मैदान में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर पहुंचे।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ऑफिस से किसानों को मिलने का समय दिया गया था। बात न बनने पर 23 जत्थेबंदियों के नेता मेमोरेंडम देने के लिए चंडीगढ़ जा रहे हैं, लेकिन चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर यूटी पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के पूरे बंदोबस्त किए हुए हैं।

किसान जत्थेबंदियों का कहना है कि मोहाली आइटी सिटी से कुराली तक बन रहे नेशनल हाईवे में किसानों की एक्वायर की जमीनों का जिस तरह से मुआवजा तय किया गया था, उसमें बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है। इसलिए जब तक सरकार इसकी इंक्वायरी नहीं करवाती तब तक सरकार और किसानों में कोई फैसला नहीं होगा। रोड किसान कमेटी के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से किसान अधिकारियों के साथ मीटिंग करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन उनकी बात सुनने की बजाय अपनी मनमानी उन पर थोप रही है। इसे किसान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह अब चंडीगढ़ में पंजाब सरकार को किसानों के संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।

चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर किसानों को रोकर खड़ी पुलिस

किसानों की विशाल धरने की कॉल के बाद पुलिस ने लोगों की परेशानी को देखते हुए रूट डायवर्ट कर दिया है। किसान अंब साहिब गुरुद्वारा साहब के बाहर इकट्ठा हुए हैं। गुरुद्वारा सिंह शहीदां से आने वाला रूट सेक्टर-70 लाइट प्वाइंट से फेज- 5 की तरफ डायवर्ट कर दिया है। इसी तरह फेज- 10 से फेज- 7 की ओर आने वाला रूट भी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं चंडीगढ़ से मोहाली को आने वाला रूट भी डायवर्ट करके सेक्टर-52 की तरफ से ट्रैफिक निकाला जा रहा है। वहीं 3बी2 से फेज-10 को जाने वाला रूट भी डायवर्ट कर सेक्टर -70 की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

नर्सों ने रैंप वॉक किया, गिद्दा डाला

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक front, 17 मई :

आईवी अस्पताल की 200 नर्सों और अन्य पैरा-मेडिकल स्टाफ  ने मंगलवार को यहां एक होटल में नर्स दिवस समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर, नर्सों ने रैंप वॉक किया, गिद्दा डाला और कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम में मेडिकल डायरेक्टर डॉ कंवलदीप ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में नर्सों को अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधन में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Panchkula Police

Police Files Panchkula – 17 May 2022

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें हैकथॉन वर्कशाप आयोजित की

पंचकूला 17 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला डिजिटल वर्क को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर हैकथॉन वर्कशाप अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी श्री मति आस्था नेतृत्व में आयोजित की गई ।

जिस वर्कशाप का शुभारंभ सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार कौशिक के द्वारा किया गया । जिस वर्कशाप में पुलिस की कार्यप्रणाली थाना व कार्यालय से सम्बन्धित अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया जो  अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली में तकनीकी में आनें वाली कुछ समस्याओं का समाधान किया औऱ इसके अलावा कुछ एडवांस जानकारी दी गई ।

 इस वर्कशाप में पुलिस की विशेष सेना शाखा , मोहरर थाना तथा मालखाना मोहरर की कार्यप्रणाली पर विचार विमर्श किया गया और जिस कार्य  डिजिटलीकरण की प्रक्रिया लागू करके सफल बनाया जा सकें ।

इस वर्कशाप के दौरान इन्चार्ज कम्पयुटर उप.नि. सदीप मैहता , उप.नि. बलविन्द्र सिंह कार्यालाय पुलिस उपायुक्त पंचकूला तथा सभी थाना से मोहरर मौजूद रहें ।

 पुलिस ने अवैध शराब के माम:लें में आरोपी को किया काबू

पंचकूला 17 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र् सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मढावाला इन्चार्ज नरेन्द्र् सिह द्वारा अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू पुत्र लटोरी वासी गाँ उरला बरेली उतर प्रदेश हाल नानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आऱोपी के पास से अवैध शराब 11 देसी बोतल बरामद करे आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें जेब्रा क्रासिंग करनें वालें वाहन चालको पर कसा शिंकजा एसीपी ट्रफिक

पंचकूला 17 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कडी नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी करते हुए जेब्रा क्रासिंग करनें वालें शिकंजा कसते हुए माह जनवरी से अब तक 6848 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।

जिस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय हमारी छोटी लापरवाही से बडा नुक्सान झेलना पड सकता है क्योकि ट्रैफिक में पैदल , साईकिल, दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन चालको के अलग-2 ट्रैफिक नियम बनाएं गये है जो नियम यातायात सकेंत व चिहन दर्शाये जाते है जो हर नियम का अलग विस्तार होता है जो चिहनों की पालना करनें से हम अधिकतर सुरक्षित रहते है और वह चालक को होनें वालें खतरे से सावधान करती है औऱ स्पष्ट मार्गदर्शन करनें में प्रदान करनें में सहायक सिद्व होते है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक लाईट पर सफेद पेंट से समानातर लाईनें (जेब्रा क्रांसिग) बनी होती है । औऱ कुछ अधिकतर वाहन चालक लापरवाही से अपनें वाहनों को  जेब्रा क्रांसिग के उपर लेकर खडा करते है या जेब्रा क्रांसिग के ऊपर ले आते है जो कि ट्रैफिक नियमों की लापरवाही दर्शाता है जिसकी उल्लंघना करनें पर 500 रुपये जुर्माना किया जाता है । जो ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी 2022 से अब तक 6848  वाहनों के चालान काटे गये ।

पुलिस नें सरेआम शराब पीनें के मामलें में 3 को किया काबू

 पंचकूला 17 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सरेआम शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग टीम तैनात करके अलग -2 स्थानों पर छापामारी करके सरेआम शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल रात सरे आम शराब पीनें के मामलें में प्रंबधक थाना निरिक्षक हरिराम के द्वारा तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र जसकरण वासी पानीवाला पडाव कालका, बलकार सिंह पुत्र अजमेर सिंह वासी गाँव सोनेंमाजरा पटियाला तथा लेखराम पुत्र प्यारे लाल वासी गाँ दमदमा पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई ।

पशुओं पर अत्याचार करनें के मामलें में 2 को किया काबू

पंचकूला 17 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार कल दिनांक 16 मई 2022 को प्रबंधक थाना रायपुरा इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में गाडी में ठुँस-2 भर कर ले जानें पर पशुओ पर अत्याचार करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमर चंद पुत्र भोलू राम वासी गाँव जगाली नालागढ हिमाचल प्रदेश तथा सोयब पुत्र मतलूब हसन वासी बर्था कयास्था  चिलकाना जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई । आरोपियो के पास से 5 पशुओ को छुडवाया गया और एक मुर्दा पशु भी पाया गया । आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 मई को गुप्त सूचना मिली की  एक पिक अप गाडी हिमाचल रजिस्ट्रेशन नम्बर गाडी में पशुओं को ठुँस-2 कर भर कर ले जा रहा है जो पुलिस नें सूचना के आधार पर नाकाबंदी शुरु कर दी जो कुछ देर बाद एक गाडी को काबू किया जिस गाडी के अन्दर 5 पशुओं व एक मृत पाया गया । आरोपियो को काबू करके आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो से गाडी बरामद की गई औऱ पशुओ को छुडवाया गया ।

एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल द्वारा, एक्सप्लोसिव की सूचना पर पुलिस द्वारा सतर्कता के संबध में आयोजित वर्कशाप

 पंचकूला 17 मई :-  

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार आज दिनांक 17 मई 2022 को सीआईडी विंग मधुबन से सहायक निदेशक/तकनीकी डॉ. प्रोमिला राठी द्वारा सभी एसीपी पंचकूला, थाना प्रबंधको, पुलिस चौकी इंचार्जो तथा ट्रैफिक इन्सपेक्टर व क्राईम युनिट इंचार्जो के साथ पुलिस लाईन जीओ मैस पंचकूला में इक्स्प्लोसिव से सबंधिंत सामग्री व सदिंग्ध वस्तुओ बारें प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वर्कशाप आयोजित की गई । इस वर्कशाप के दौरान विस्फोटक सामग्री पर 40 किलो का ईओडी-9 बम्ब सूट पहनकर भी लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हाल में पडौसी राज्यो व जिलों में हुई विस्फोटक गतिविधियो को लेकर जिला पंचकूला में कडी सुरक्षा के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा, आईपीएस के आदेशानुसार एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल का गठन किया गया । जिस सेल का नेतृत्व राजपत्रित अधिकारी एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह यादव के द्वारा किया जा रहा है ।

इसके अलावा वर्कशाप के दौरान डॉ प्रोमिला राठी नें विस्फोटक परिस्थियो में पाई जानें पर किस प्रकार की सावधांनिया बरतनी चाहिए और किस प्रकार से खुद को, आमजन को सुरक्षित रखनें बारें विस्तार से जानकारी देते हुए समझाया कि किसी प्रकार  की सदिंग्ध वस्तुओं पाई जानें पर उसको ना छुएं ना ही किसी ओऱ को छुनें दें और उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दें  । इसके अलावा कोई भी लावारिश आर्कषक वस्तु को भी ना छुएं, ना उठायें ।

इसके अलावा सहायक निदेशक डॉ. प्रोमिला राठी नें एक्सप्लोसिव डिवाईस, डिटोनेटर,  ट्रिगर मेचानिज्म, पॉवर सोर्स आफ  एक्सप्लोसिव बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि असामाजिक तत्व एक्सप्लोसिव किसी भी प्रयोग में होनें वाली वस्तु में फिट करके इस्तेमाल करते है जैसें कि बुक बम , मिठाई का डिब्बा बम , गुलदस्ता बम , पेन स्टांड बम , बोतल बम , टाईमर इत्यादि ।

इस वर्कशाप के दौरान एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल नोडल अधिकारी एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की सदिग्ध वस्तु पाई जानें पर उसके साथ किसी भी प्रकार की छेडछाड ना करें, ना ही छुनें दें और इसकी सूचना तुरन्त डॉयल 112 तथा पुलिस कन्ट्रोल रुम में दें ।

इसके अलावा इस वर्कशाप के दौरान डॉ प्रोमिला राठी द्वारा एक्सप्लोसिव डिवाईस पर स्निफर डॉग द्वारा भी लाईव डेमो दिखाकर जानकारी दी कि इस प्रकार की परिस्थिति आनें पर किसी प्रकार से हमें सावधान रहनें की आवश्यकता है ।

इस वर्कशाप के दौरान एसीपी श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी क्राईम अमन कुमार तथा सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहें ।

डिटेक्टिव पुलिस नें हैरोइन के मामलें में महिला को किया काबू

 पंचकूला 17 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाही हेत विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मादक पदार्थ हिरोईन सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान नैना पत्नी बुधराम वासी खडक मंगोली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मंगौली की तरफ मौजूद थी जो आगे से एक महिला पैदल चलती दिखाई दी जो महिला पुलिस की टीम को देखकर पीछे की तरफ मुडनें लगी पुलिस की टीम नें शक की बुनाह पर उस महिला को काबू करके पुछताछ की गई जिस महिला की पहचाल नीना पत्नी बुधराम वासी खडक मगोली के रुप में हुई जिस महिला की तलाशी लेनें पर महिला के कब्जे से 4.80 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और महिला आरोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

29 मई की रैली में पंचकूला से जाएंगे हजारों आदमी: राठी

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, :

पंचकूला आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि 29 मई को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की होने वाली रैली ऐतिहासिक रैली होगी यह रैली भाजपा और जजपा गठबंधन की सरकार को हिला कर रख देगी इस रैली में पूरे हरियाणा से लगभग दो लाख के करीब आदमी शिरकत करेंगे और पंचकूला से भी दस हजार के करीब लोग इस रैली में शामिल होंगे श्री राठी ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है हर रोज हजारों आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की नीतियों लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। हरियाणा की जनता भाजपा और जजपा की नीतियों से बहुत परेशान हो गई है। हरियाणा बेरोजगारी मे पूरे भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है। यहां बेरोजगारो की संख्या 34 परसेंट हो गई है। सरकार भ्रष्टाचार पर कंट्रोल नहीं कर पाई है हरियाणा की जनता भाजपा से निजात पाना चाहती है शहर और गांव मे माहौल ऐसा बना हुआ है अगर आज इलेक्शन हो जाए तो आज ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।

Rashifal

राशिफल, 17 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

17 मई 2022:  

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 मई 2022:  

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? होशियारी से निवेश करें। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 मई 2022:  

जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 मई 2022:  

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

1y मई 2022:  

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 मई 2022:  

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 मई 2022:  

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 मई 2022:  

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 मई 2022:  

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 मई 2022:  

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आपका व्यवसाय और मोल-भाव करने की क्षमता फ़ायदेमंद साबित होगी। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 मई 2022:  

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 मई 2022:  

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 17 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः द्वितीया तिथि का क्षय है। श्री नारद जयंती तथा वीणादान है।

श्री नारद जयंती : नारद मुनि को देवर्षि नारद के नाम से भी जाना जाता है। कई हिंदू नारद जयंती को नारद मुनि की जयंती के रूप में मनाते हैं। नारद जयंती वैशाख महीने में (प्रतिपदा तिथि) यानी कृष्ण पक्ष के पहले दिन मनाई जाती है। इस साल नारद जयंती 17 मई 2022 मंगलवार को मनाई जा रही है।  नारद जी ब्रह्मा के मानस पुत्र माने जाते हैं। देवताओं के ऋषि होने के कारण इनको देवर्षि कहा गया है। नारद जी को ब्रह्मर्षि की उपाधि दी गई है.

विक्रमी संवत्ः 2079,

शक संवत्ः 1944, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः 6.26 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः अनुराधा प्रातः 10.46 तक है, 

योगः शिव, रात्रि 10.37 तक।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, सूर्यास्तः 07.02 बजे।