Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 May 22

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

केवाईसी अपडेट करवानें का झांसा देकर साइबर क्राईम को अन्जांम देनें वालें साइबर क्रिमनलों से रहें सावधान । पुलिस उपायुक्त पंचकूला*

            पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी अलग -2 तकनीक द्वारा लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देकर उनके साथ ठगी करते है साइबर अपराधियो नें के वाई सी अपडेट का नया तरीका अपनाकर लोगो को झांसा देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है इस प्रकार का साइबर अपराध करनें वालों से सावधान रहें क्योकि साइबर अपराध आपको के वाई सी अपडेट करवानें के नाम पर कॉल ,मैसेज तथा लिंक भेजकर साइबर अपराध को अन्जाम देते ।

क्योकि बैंक , पे टी एम इत्या सस्थां खाता धारक के के वाई सी अपडेट मागंती है ऐसे में साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर के वाई सी अपडेट करनें का बहाना बनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित आपको केवाईसी अपडेट करनें हेतु कॉल तथा मैसेज करता है तो इस प्रकार के साइबर अपराधियो से सावधान रहें क्योकि इस प्रकार के साइबर अपराधी, बैंक केवाईसी, पेटीएम के वाईसी तथा अन्य मोबाइल वॉलेट की केवाईसी करवानें हेतु झांसा देकर साइबर अपराध को अन्जाम देते है इसके अलावा साइबर अपराधी खुद को किसी बैंक का अधिकारी, पेटीएम का अधिकारी बताकर ठगी को अन्जाम देते है ।

इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध घटित हो जाता है तो किसी प्रकार से घबरानें की जरुरत नही है औऱ इसकी शिकायता साइबर कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 तथा www.cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा थाना में स्थित साइबर हेल्प डेस्क से मदद लें ।  

पुलिस नें गाय चोरी के मामलें में आरोपी को किया काबू

                       पंचकूला 11 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में उप.नि. सुखविन्द्र सिहं पुलिस चौकी इंजार्ज सेक्टर 25 द्वारा गाय चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान कुलदीप उर्फ खडू वासी गाँव मानक टबरा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश वासी गांव टपरिया जिला पंचकुला हाल मदन पुर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई वह पशुपाल करके दुध बेच कर गुजारा करता है जिसके पास 20-25 गाय चोरी हुई है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 380 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करके हुए उपरोक्त मामलें में चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें मारपिटाई के मामलें में 3 आरोपियो को किया काबू

                            पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज सुशील कुमार के द्वारा लडाई झगडा के मामलें में तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरुण पुत्र बंसी लाल तथा विकास पुत्र बसी लाल वासीयान राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा सुरज पुत्र मुकेश कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अंकित पुत्र भागीरथी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07 मई 2022 मौली जांगरा चण्डीगढ के पास अरूण पुत्र बसीलाल गालियां देनें लगा औऱ फिर उसने अपनें साथी, विकास, सुरज के साथ शिकायतकर्ता के साथ मिलकर लडाई झगडा किया औऱ सरिये से सिर में भी वार किया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए तीन उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें पेट्रोल पंप से कार्ड स्वाईप मशीन चोरी करनें वालें 2 बाईक सवार को किया काबू*

                            पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सेक्टर 05 के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 21 सतीश कुमार के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अरविन्द सिंह सग्गू पुत्र पाल सिंह वासी सेक्टर 127 मौहाली तथा कर्णवीर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी स्वराज इन्कलेव सेक्टर 127 मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मैनेजर फिलिंग स्टेशन सेक्टर 03 पंचकूला मनोज कुमार नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10.04.2022 को शाम को करीब 6.45 पर दो व्यकित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवानें के लिए आए जिन युवको नें पे टी एम से भुगतान करके एस बी आई कम्पनी स्वाईप मशीन चोरी करके ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से घटना को अन्जाम देते समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल जावा को बरामद करके कार्यवाही की गई ।

क्राईंम ब्रांच नें किया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपित गिरफ्तार

  • T 20 क्रिकेट सट्टेबाजी में  24 मोबाइल फोन , 3 लैपटॉप, 2 एल ई डी स्क्रीन, 2 माईक्रो फोन, 2 सूटकेस 16 मोबाइल फोन से जुडे हुए तथा 22000 रुपये बरामद करनें में कामयाब

                    पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी क्राईम अमन कुमार के पर्यवक्षण में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा कल दिनांक 10 मई देर रात्रि आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी के रेकैट का भंडाफोड करते हुए 4 आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार वासी विजय कालौनी फाजिल्का , गोविन्द आहूजा पुत्र शिव दयाल वासी डोगरा मौहल्ला हिसार हाल किरायेदार सिटी इन्कलेव जीरकपुर मौहाली, दिनेश्वर पुत्र अमीर चंद वासी टोहाना फतेहाबाद तथा रोहित भाटिया पुत्र सतीश कुमार वासी गगनदीप कालौनी जोदेवाला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली कि क्रिकेट सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी नरेश कुमार उर्फ नानक वासी सेक्टर 12-ए, पंचकूला जो अपनें उपरोक्त साथियो के साथ मिलकर सेक्टर 07 पंचकूला में किराए पर मकान लेकर क्रिकेट सट्टेबाजी करते है जिस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम नें मौका पर तुरन्त रेड करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की तथा आरोपियो के पास सट्टेबाजी में प्रयोग की हुई वस्तुएं बरामद की है जिसमें 22 हजार रुपये कैश, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 3 इंटरनेट डोंगल, 2 माईक्रो फोन, 1 कम्पयुटर माउस, 5 मोबाइल चार्जर, कुल 24  मोबाइल फोन, 2 सुटकेश (जिस 16 मोबाईल जुडे हुए थे) तथा नोट बुक (टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच बारे ) तथा केलकुलेटर अन्य समान बरामद किया । आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

  • पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें बताया कि पंचकूला या ट्राई सिटी में इस प्रकार का अवैध कार्य में सलिंप्त व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी

“Holistic approach to science and technology for sustainable future,” TEC celebrated National Technology Day, 2022

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 11, 2022 :

Technology Enabling Centre (TEC), Punjab University in collaboration with Design Innovation Centre (DIC) of Panjab University organized declamation contest on the topic “Holistic approach to science and technology for sustainable future” to celebrate National Technology Day, 2022.

Dean Research of Panjab University, Prof. Sudhir Kumar and Director of UIET, Panjab University graced the occasion and encouraged the students.

Mesmerising keynote address was delivered by Prof. Sudhir Kumar. Professor Sudhir suggested that scientists should communicate their research work in local Indian languages. Prof. Sudhir further suggested that trajectory of scientific & technological development should ensure harmony with self, family, society, local ecosystem and entire world at large. He highlighted that Indian knowledge system has capacity to ensure Holistic Approach to Science & Technology. Director of UIET Professor J K Goswamy urged youngsters to pick problems faced by local industry and society for innovation and provide sustainable solutions.

Participants from various CRIKC institutes like UIET PU, CCET, CIAB, IIT Ropar etc. participated in the contest and cash prize was awarded to the winners. Ramneek Kaur from ECE, UIET, PU secured first position, Harleen Kaur from CSE, UIET, PU secured second position and Chaitanya from EEE, UIET, PU secured third place.

The program concluded with Surender Singh Saini of CSIO-CSIR sharing his thoughts on National Technology Day, 2022 and distribution of prizes and certificates.

हरियाणा के युवाओं को शिक्षा व रोजगार से वंचित रखना है बीजेपी-जेजेपी का मकसद- हुड्डा

  • शिक्षा तंत्र को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है गठबंधन सरकार- हुड्डा
  • नए स्कूल बनाना तो दूर, हमारे बनाए स्कूलों में टीचर तक मुहैया नहीं करवा पा रही सरकार- हुड्डा
  • शिक्षा विभाग में 40 हजार व हेड टीचर्स के 50% पद खाली, भर्ती करने को तैयार नहीं सरकार- हुड्डा
  • ग्रांट की बजाए लोन देकर विश्वविद्यालयों को नीलाम करना चाहती है सरकार- हुड्डा
  • बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक आज हर कोई सड़कों पर- हुड्डा

11 मई, चंडीगढ़ः 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार प्रदेश के शिक्षा तंत्र को पूरी तरह बर्बाद करने की नीति पर आगे बढ़ रही है। इस सरकार का मकसद है कि हरियाणा के युवाओं को शिक्षा और रोजगार से वंचित रखा जाए। इसी मकसद को पूरा करने के लिए स्कूलों को टीचर और विश्वविद्यालयों को ग्रांट नहीं दी जा रही है। सरकार की नीतियों से परेशान होकर आज बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक हर कोई सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है।

हुड्डा ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री के जिले करनाल में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल में सुविधाएं और टीचर्स की मांग को लेकर विद्यार्थियों को भीष्ण गर्मी में 15 किलोमीटर पैदल मार्च करना पड़ा। क्योंकि गांव के स्कूल में सिर्फ एक टीचर और एक कमरा है। वहां ना बिजली-पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की।

इसी तरह प्रदेश में 63 स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी टीचर नहीं है। करीब 40 स्कूल ऐसे हैं जहां सिर्फ एक टीचर है। मुख्यमंत्री के जिले करनाल में 32% लेक्चरर्स के पद खाली पडे हुए है। करनाल समेत पूरे हरियाणा में लगभग 50% हेड टीचर्स के पद खाली पडे हुए है| स्कूल ही नहीं कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जींद में स्थापित की गई चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में पिछले डेढ़ साल से वीसी तक का पद खाली पड़ा हुआ है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्कूलों के बाद सरकार की टेढ़ी नजर विश्वविद्यालयों पर पड़ गई है। इसीलिए उसने विश्वविद्यालयों को ग्रांट की बजाए लोन देने का फैसला लिया है। ऐसा लगता है कि सरकार विश्वविद्यालयों को नीलाम करके निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है। पहले विश्वविद्यालयों को कर्ज में डुबोया जाएगा और फिर उन्हें बेचने के फरमान जारी कर दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में शिक्षा और महंगी होगी जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। इसलिए कांग्रेस इस फैसले का हर मंच पर विरोध करेगी।

हुड्डा ने बताया कि उनकी सरकार के दौरान हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने की नीति तैयार की गई थी। इसलिए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 27 यूनिवर्सिटीज, सैंकड़ों कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएड, जेबीटी कॉलेज, प्रोफेशनल कॉर्सिज इंस्टीट्यूट्स, आईटीआईज, मॉडल स्कूल, किसान मॉडल स्कूल, आरोही मॉडल स्कूल खोले गए थे। उन्हीं की सरकार के दौरान आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थान हरियाणा को मिले। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद पूरे शिक्षा तंत्र का बंटाधार कर दिया। नए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनाया तो दूर सरकार कांग्रेस कार्यकाल में बने संस्थानों में टीचर, स्टाफ व सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा पा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बताया कि उनकी सरकार के दौरान सिर्फ शिक्षा महकमे में 1 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गईं थीं, जिसमें जेबीटी, पीजीटी से लेकर लेक्चरर, प्रोफेसर, गेस्ट टीचर, कंप्यूटर टीचर शामिल हैं। लेकिन आज अलग-अलग महकमों में लगभग 4 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के पूरे कार्यकाल में आज तक एक भी जेबीटी की भर्ती नहीं निकाली गई| जबकि करीब एक लाख एचटेट पास युवा भर्ती के इंतजार में बैठे है। शिक्षा महकमे में करीब 40,000 पद खाली पडे हुए है। फिर भी सरकार भर्ती करने का नाम नहीं ले रही। यही वजह है कि हरियाणा में पूरे देश के मुकाबले सर्वाधिक बेरोजगारी है। बेरोजगारी के विरोध में हरियाणा के युवा आंदोलनरत हैं। सरकार पक्की भर्तियां करने के बजाए कौशल निगम के जरिए ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस ठेकेदारी प्रथा पर अंकुश लगाने की नीति बनाई थी। लेकिन अब सरकार खुद ठेकेदार बनके कम वेतन में कच्ची भर्तियां कर युवा प्रतिभाओं का शोषण कर रही है। कच्ची भर्तियों में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और रिश्वत लेकर नौकरियां दी जा रही हैं।

स्वर्गीय पण्डित सुख राम हिमाचल की राजनीति के ‘चाणक्य’ थे

पंडित सुखराम के राजनीतिक निर्णयों की छाप हमेशा हिमाचल प्रदेश की राजनीति में देखने को मिलती रहेगी। स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद पंडित सुखराम को ही हिमाचल प्रदेश और कांग्रेस की राजनीति का दूसरा अध्याय माना गया, लेकिन अब अध्याय का भी अंत हो गया। बता दें कि पंडित सुखराम को शुक्रवार के दिन मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद उन्हें मंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी पहुंच कर उनका हालचाल पूछा था और उन्हें सरकारी हेलिकाप्टर से एम्स अस्पताल दिल्ली में शिफ्ट करवाया था। इसी बीच रविवार की रात को दिल का दौरा पडऩे के बाद पंडित सुखराम लाइफ सिस्टम पर चल रहे थे।

सारिका तिवाऋ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, शिमला/चंडीगढ़:

पंडित सुखराम का पूर्ण परिचय:

27 जुलाई 1927 को मंडी जिला की तुंगल घाटी के कोटली गांव में जन्मे पंडित सुखराम की शुरूआत बतौर सरकारी कर्मचारी हुई। उन्होंने 1953 में नगर पालिका मंडी में बतौर सचिव अपनी सेवाएं दी. इसके बाद 1962 में मंडी सदर से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीते. 1967 में इन्हें कांग्रेस पार्टी का टिकट मिला और फिर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद पंडित सुखराम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र से 13 बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

पंडित सुखराम ने कभी विधानसभा चुनावों में हार का मुहं नहीं देखा। केंद्र में उनकी जरूरत महसूस होने पर उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिया गया। वह लोकसभा का चुनाव भी जीते और केंद्र में विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। 1984 में सुखराम ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ संसद पहुंचे। 1989 के लोकसभा चुनावों में उन्हें भाजपा के महेश्वर सिंह से हार का सामना करना पड़ा। 1991 के लोकसभा चुनावों में सुखराम ने महेश्वर सिंह को हराकर फिर से संसद में कदम रखा। 1996 में सुखराम फिर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे।

1998 में पंडित सुखराम पर आय से अधिक संपति मामले को लेकर सीबीआई ने छापे डाले थे। इसके बाद पंडित सुखराम को कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया। उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई, जिसका नाम दिया था ’’हिमाचल विकास कांग्रेस’’. इस पार्टी ने पूरे प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ा और पांच सीटों पर जीत हासिल की. 1998 में प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनी और पंडित सुखराम की हिविकां ने भाजपा को समर्थन देकर प्रेम कुमार धूमल को पहली बार मुख्यमंत्री बनाने में योगदान दिया। 1998 में ही उनकी पार्टी ने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, जिसमें शिमला सीट पर कर्नल धनीराम शांडिल ने जीत हासिल की थी।

पंडित सुखराम ने 2003 में अपना आखिरी विधानसभा का चुनाव लड़ा और फिर 2007 में सक्रिय राजनीति से सन्यास लेकर अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे अनिल शर्मा को सौंप दी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान सुखराम का सारा परिवार भाजपा में शामिल हो गया। कारण बताया गया कांग्रेस पार्टी में हुआ अपमान। हालांकि भाजपा की सदस्यता सिर्फ अनिल शर्मा ने ही ली जबकि बाकी परिवार पार्टी के लिए ऐसे ही काम करता रहा।

पंडित सुखराम ने मंडी जिला की कुछ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी किया और वोट भी मांगे। मंडी जिला की 10 में से 9 सीटों पर भाजपा को जीत मिली और यहां से कांग्रेस का सफाया हो गया। अनिल शर्मा भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने भाजपा से टिकट के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन भाजपा ने मौजूदा सांसद को ही टिकट दिया। इससे खफा होकर पंडित सुखराम दोबारा से अपने पोते संग कांग्रेस में शामिल हो गए।

बतौर लोकसभा सदस्य पंडित सुखराम ने दूर संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में अपना आखिरी कार्यकाल देखा। इस दौरान पंडित सुखराम ने प्रदेश सहित देश भर में जो संचार क्रांति लाई आज भी उसका जिक्र होता है। आज लोगों के हाथ में जो मोबाईल फोन है उसे अगर पंडित सुखराम की देन कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। पंडित सुखराम को एक तरह से संचार क्रांति का मसीहा माना गया। हिमाचल प्रदेश में उन्हें संचार क्रांति के मसीहा के नाम से ही पुकारते हैं। उन्होंने संचार राज्य मंत्री रहते हिमाचल प्रदेश में वो संचार क्रांति ला दी थी जो शायद प्रदेश के भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए बहुत देर से पहुंचती।

पंडित सुखराम ने अपने राजनैतिक जीवन में 18 बार चुनाव लड़े. इनके नाम एक रिकार्ड दर्ज है। यह कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं हारे। मंडी सदर सीट पर इनके परिवार का आज तक एकछत्र राज चल रहा है। यहां से 13 बार खुद चुनाव लड़ा और जीता जबकि बेटा चौथी बार यहां से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचा हैं। सुखराम ने लोकसभा के पांच चुनाव लड़े जिनमें से 2 बार हार हुई। देश या प्रदेश में चाहे किसी भी राजनैतिक दल की लहर चली हो, इनका परिवार कभी विधानसभा का चुनाव नहीं हारा। मौके की नजाकत को भांपना और समय रहते निर्णय लेना पंडित सुखराम की खासियत रही और शायद यही कारण है कि इन्हें राजनीति का चाणक्य कहा गया।

पंडित सुखराम हिमाचल प्रदेश के सीएम बनना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो सका। इस बात को लेकर उनका हमेशा सीएम वीरभद्र सिंह के साथ 36 का आंकड़ा रहा।  

पंडित सुखराम की वरिष्ठता को पार्टी ने हमेशा नजरअंदाज किया और इस बात की टीस उनमें हमेशा रही। यही कारण था कि पंडित सुखराम ने अपना एक अलग दल बना दिया था, लेकिन उसके दम पर भी वह सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंच सके।

प्रदीप छाबड़ा को कमज़ोर करने की चल रही कवायद, कुलवंत शेयर करेंगे छाबड़ा का प्रभार: सूत्र

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़:

प्रदीप छाबड़ा आम आदमी पार्टी ने प्रदीप छबड़ा को पद मुक्त किया

प्रदीप छाबड़ा को कमज़ोर करने की चल रही कवायद, कुलवंत शेयर करेंगे छाबड़ा का प्रभार: सूत्र

Rashifal

राशिफल 11 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

11 मई 2022:  

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 मई 2022:  

आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 मई 2022:  

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 मई 2022:  

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 मई 2022:  

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 मई 2022:  

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 मई 2022:  

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 मई 2022:  

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 मई 2022:  

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 मई 2022:  

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 मई 2022:  

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 मई 2022:  

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 11 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः दशमी सांय 7.32 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांय 07.28 तक है, 

योगः व्यातिपात सांय 07.24 तक,।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37, सूर्यास्तः 06.59 बजे।