एआईपीएनबीओए चंडीगढ़ सर्कल ने रक्त दान के लिए सहयोग किया

चंडीगढ़ :

अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईपीएनबीओए), चंडीगढ़ सर्कल ने ब्लड बैंक सोसाइटी, पीजीआई, चंडीगढ़ के सहयोग से आज यानी 12.04.2022 को पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी हाउस , सेक्टर 17बी , चण्डीगढ़, के सामने बैंकों के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  श्री संदीप कुमार पाणिग्रही, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़ जोन मुख्य अतिथि के रूप थे।  श्री अशोक गोयल, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और सर्कल सचिव, एआईपीएनबीओए, चंडीगढ़, श्री  सुधीर कुमार, डीजीएम, सर्कल हेड चंडीगढ़ और चंडीगढ़ सर्कल के एसोसिएशन के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

 शिविर में सुबह 10.30 बजे बताया गया कि उद्घाटन श्री द्वारा किया गया था।  संदीप कुमार पाणिग्रही, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक।  दिन में 75 यूनिट रक्त यूनिट एकत्र किया गया।  शिविर के बाद रक्तदाताओं को जलपान कराया गया।

 इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईपीएनबीओए) के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और सर्किल सचिव श्री अशोक गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर एसोसिएशन गतिविधियों की एक नियमित विशेषता है, एसोसिएशन हर साल रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है।  लोग इस नेक काम के लिए आगे आएं।  उन्होंने ब्लड बैंक सोसाइटी, पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों की टीम को उनके बहुमूल्य योगदान और रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

प्रचण्ड बहुमत के साथ जीती भाजपा, सपा का सूपड़ा साफ

डा.कफिल  ने कहा कि चुनाव में पराजित होने के बाद भी जनता की सेवा के लिये लगे रहेंगे।उन्होंने दावा करते हुए कि वह जल्द ही इस क्षेत्र के तीसों विकास खंड क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिये फ्री मेडिकल कैम्प लगाकर उनकों स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने का काम करेंगे।कफिल ने कहा कि उनकी इच्छा दी थी कि इस क्षेत्र में एक अस्पताल खोला जाय।उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ जी महराज इस क्षेत्र में अस्पताल खोलने का इजाजत देते हैं,तो वह इस क्षेत्र में एक अस्पताल खोलने का काम करेंगे।

लखनऊ(ब्यूरो) डेमोक्रेसी फ्रंट :  

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद एक बार फिर से भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब भाजपा विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर चुकी है। प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है। जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है. इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था. 9 अप्रैल को 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई है। तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। समाजवादी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला। 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे।

सीएम योगी ने कही यह बड़ी बात
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, “आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।”

जीत की फाइनल लिस्ट

मुरादाबाद- बिजौनर- 97 फीसदी – BJP
बरेली-रामपुर- 97.37 फीसदी- 
शाहजहांपुर- पीलीभीत- 97.38 फीसदी- – BJP
सीतापुर- 99.20 फीसदी- BJP
लखनऊ-उन्नाव- 98.90 फीसदी- BJP
रायबरेली- 99.35 फीसदी – BJP
प्रतापगढ़- 99.25 फीसदी-  – INDEPENDENT
सुल्तानपुर- 98.78 फीसदी- – BJP
बाराबंकी- 99.16 फीसदी – BJP
बहराइच- 98.91 फीसदी – BJP
गोंडा- 98.28 फीसदी – BJP
अयोध्या- 98.44 फीसदी – – BJP
बस्ती-सिद्धार्थनगर- 97.18 फीसदी – BJP
गोरखपुर-महाराजगंज- 96.50 फीसदी – BJP
देवरिया- 58.11 फीसदी – BJP
आजमगढ़-मऊ 98.42 फीसदी – INDEPENDENT
बलिया- 98.25 फीसदी – BJP
गाजीपुर – 98.88 फीसदी – BJP
जौनपुर- 98.28 फीसदी – BJP
वाराणसी- 98.52 फीसदी  – INDEPENDENT
प्रयागराज- 97.96 फीसदी – – BJP
झांसी-जालौन-ललितपुर- 98.90 फीसदी – – BJP
फतेहपुर-कानपुर 97.20 फीसदी-  – BJP
फर्रुखाबाद- इटावा- 96.65 फीसदी – BJP
आगरा-फिरोजाबाद- 98.06 फीसदी – BJP
मेरठ-गाजियाबाद- 97.43 फीसदी – BJP
सहारनपुर- मुजफ्फरनगर- 96.69 फीसदी – BJP

33 सीटों पर जीत के साथ ही बीजेपी को ऊपरी सदन में भी बहुमत मिल गया है। मौजूदा समय में 100 में से बीजेपी के पास 35 विधायक थे। 33 विधायकों की जीत के साथ ही यह संख्या 68 हो गई है जो कि बहुमत के आंकड़े 51 से कहीं जयादा है। समाजवादी पार्टी के मौजूदा समय में 17 विधायक हैं। विधानसभा में बहुमत मिलने के बाद अब सरकार को किसी भी विधेयक को पास करवाने में आसानी होगी।

‘Dr B.R. Ambedkar and the Constituent Assembly Elections of 1946’ held by Dr Anirban Bandopadhyay

Chandigarh April 12, 2022

Commemorating Ambedkar Jayanti, Dr B.R. Ambedkar Centre and University School of Open Learning, held a special lecture titled; Dr B.R. Ambedkar and the Constituent Assembly Elections of 1946, by Dr Anirban Bandopadhyay from Kalinga Institute of Social Sciences, Bhubaneshwar on 12.04.2022.  The speaker pointed out that Dr. Ambedkar is remembered for being an unstinted leader of dalits and as a Chairman of the Drafting Committee of Indian Constitution. The complex relationship between the Indian National Congress and Dr. B.R. Ambedkar was examined.

Dr. Anirban also referred to Ambedkar’s special address in the Constituent Assembly in November 1946 calling for unity among all parties after he was elected to the Constituent Assembly in 1946. This talk explored the intersection of caste, constitution making and the partition in South Asia.

वल्र्ड हेल्थ डे: 135 लोगों ने नि:शुल्क करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच

पारस अस्पताल के माहिर डाक्टरों ने की 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

पंचकूला, 12 अप्रैल:

वल्र्ड हेल्थ डे पर स्थानीय पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा नि:शुल्क डाक्टर कंस्लटेशन व चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें करीब 135 के करीब लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर लोगों ने अस्पताल के माहिर डाक्टरों से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

इस संबंधी जानकारी देते हुए अस्पताल के मार्कीटिंग हेड तनजय कपूर ने बताया कि वल्र्ड हेल्थ डे पर आयोजित इस कैंप में लोगों के खून व हड्डियों से संबंधित टेस्ट भी नि:शुल्क किए गए। इस अवसर पर अस्पताल में मौजूद दिल के माहिर डाक्टरों, डेटिंस्ट, जनरल मेडीसन, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी व हड्डियों के माहिर डाक्टरों से भी लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व उनसे सलाह ली। इस अवसर पर दिल के माहिर डाक्टर एच.के. बाली ने कहा कि लोगों को समय रहते अपने स्वास्थ्य खासकर दिल की जांच करवाते रहना चाहिए, ताकि वह गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बच सकें। तनजय कपूर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य की समय पर जांच करवाते रहें।  

rashifal

राशिफल, 12 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

12 अप्रैल 2022:  

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 अप्रैल 2022:  

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 अप्रैल 2022 :  

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 अप्रैल 2022:  

तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 अप्रैल 2022 :

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 अप्रैल 2022 :   

आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 अप्रैल 2 2022 :   

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 अप्रैल 2022 : 

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 अप्रैल 2022 :  

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 अप्रैल 2022 : 

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 अप्रैल 2022 : 

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 अप्रैल 2022 : 

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 12 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज कामदा एकादशी व्रत लक्ष्मी कान्तदोलोत्सव है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः शुक्ल

तिथिः एकादशी  29.03 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः तक 08.35 तक है। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

योगः शूल दोपहरः काल 12.03 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः कर्क, राहु

कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.03,  सूर्यास्तः 06.41 बजे।