रोहित सैनी को शहर की सड़कों को और मजबूत बनाने का कार्यभार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 8 अप्रैल :

पिछले कुछ समय से खबरों में रह रहे पंचकूला नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता रोहित सैनी को आज उपमंडल अभियंता ने पंचकूला की सभी सरपंच की मरम्मत का काम साथिया रोहित सैनी आपको बता दें की भर्ती ज्यादा पुरानी नहीं है और अभी प्रोबेशन पर है ।

पिछले दिनों बाढ़ में के किसी कार्य को लेकर औषध पार्षद पंकज वाल्मिकी कॉल रोहित सैनी के बीच कहासुनी हो गई थी झगड़ा बढ़ कर हाथापाई तक पहुंच गया , जिसमें यह काफी चोट आई पहले तो पुलिस ने लड़ाई झगड़मामला दर्ज किया था जिसके बाद भारतीय दंड संहिता धारा 307 के तहत पर मामला दर्ज किया गया।

जबकि पार्षद पंकज ने बताया उन्होंने भी रोहित सैनी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है कि जाति सूचक शब्द कहे लेकिन पुलिस ने मामले में डीडीआर लिखी जबकि एससी एसटी एक्ट एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए उपमुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन ने रोहित सैनी पर उचित कार्यवाही करने और शिकायत पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए रोष प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था रोहित सैनी नगर निगम में सब अभियंता हैं फिर भी नगर निगम ने उन्हें बहुत ही जिम्मेदारी के कार्यभार सौंपे हैं जबकि सैनी से वरिष्ठ अभियंता नगर निगम में मौजूद है । सूत्रों के अनुसार हरियाणा में सत्तासीन भाजपा के कुछ नेताओं के बहुत ही करीबी हैं रोहित सैनी।

‘आपत्तिजनक’ गाने बजाए जाने के कारण हिंदू रैली पर पथराव किया गया : डीजीपी राजस्थान

राजस्‍थान के करौली हिंसा में बीते 2 अप्रैल को हिंदू नवसंवत्‍सर पर मुस्लिम बाहुल इलाके से निकाली गई बाइक रैली के दौरान हुए पथराव और हिंसा और आगजनी की घटना के बाद अभी वहां कर्फ्यू जारी है। इस घटना को लेकर आज शुक्रवार को राजस्‍थान के डीजीपी ने दोनों समुदायों के बीच हुई हिंसा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। डीजीपी एमएल लाठर ने कहा, शुरू से ही जुलूस की बॉडी लैंग्वेज अलग तरह की थी और जुलूस में चल रहे गाने आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से वहां उपस्थित अन्य लोगों ने पथराव किया। इसके बाद घटी घटना बहुत दुखद रही, इसमें 10 मुकदमें दर्ज़ किए गए हैं और कुल 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया है में बीते 2 अप्रैल को हिंदू नवसंवत्‍सर पर मुस्लिम बाहुल इलाके से निकाली गई बाइक रैली के दौरान हुए पथराव और हिंसा और आगजनी की घटना के बाद अभी वहां कर्फ्यू जारी है। इस घटना को लेकर आज शुक्रवार को राजस्‍थान के डीजीपी ने दोनों समुदायों के बीच हुई हिंसा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। डीजीपी एमएल लाठर ने कहा, “शुरू से ही जुलूस की बॉडी लैंग्वेज अलग तरह की थी और जुलूस में चल रहे गाने आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से वहां उपस्थित अन्य लोगों ने पथराव किया. इसके बाद घटी घटना बहुत दुखद रही, इसमें 10 मुकदमें दर्ज़ किए गए हैं और कुल 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ”

  • एफआईआर में लिखा है कि भारत माता की जय, जय श्रीराम और वंदेमातरम बजाए जा रहे थे
  • इनमें आपत्तिजनक क्या था, इस सवाल को डीजीपी ने ‘नेक्स्ट क्वेश्चन’ कहकर टाल दिया

 जयपुर(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

करौली हिंसा को लेकर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने शुक्रवार को बताया कि नव संवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली में बिना अनुमति के डीजे बजाया जा रहा था। इसमें आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे। इसी दौरान हाथीघटा इलाके में मनिहार मस्जिद के पास रैली पर अचानक पथराव शुरू हो गया। डीजीपी से जब यह पूछा गया कि डीजे में बज रहे गानों में आपत्तिजनक क्या था। इस सवाल के जवाब को डीजीपी ने ‘नेक्स्ट क्वेश्चन’ कहकर टाल दिया। कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा है कि डीजे पर भारत माता की जय, जय श्रीराम और वंदेमातरम बजाए जा रहे थे। इनमें आपत्तिजनक क्या था, यह कोई नहीं बता रहा है। डीजीपी ने करौली प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब तक 105 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। 44 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी तलाश जारी है।

शनिवार (2 अप्रैल, 2022) को हिन्दू नव वर्ष (नव संवत्सर) के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही एक बाइक रैली पर पथराव के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था। इलाके में स्थानीय मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं की रैली में पथराव के बाद भड़के साम्प्रदायिक दंगों में पुलिसवालों समेत 42 लोग घायल हुए थे।

मामले की जाँच के दौरान शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में 30 लोगों को हिरासत में लिया था और हिंसा भड़काने के आरोप में 37 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। हालाँकि, 8 अप्रैल 2022 को पुलिस ने हिंसा के लिए हिंदुओं की रैली को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की। पुलिस ने मामले को जस्टिफाई करते हुए यह बताने की कोशिश की कि रैली के दौरान ‘आपत्तिजनक’ गाने बजाए गए, जिसके कारण पथराव हुआ। करौली हिंसा पर राजस्थान के डीजीपी मोहन लाल लाठेर ने कहा कि नव संवत्सर को जिस तरह से शोभा यात्रा निकाला गया वो संदिग्ध था औऱ उसमें आपत्तिजनक गाने बजाए गए, इसलिए पथराव हुआ।

लाठेर के मुताबिक, करौली के हटवाड़ा बाजार के अलावा प्रदेश में सभी जगह शांति बनी रही और लोगों ने सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाया। प्रदेश पुलिस के मुखिया ने कहा, “ऐसी घटना करौली में हुई क्योंकि 2015 के बाद से इस क्षेत्र में कोई जुलूस नहीं निकाला गया था। पुलिस ने स्थिति की निगरानी के बाद आयोजकों को अनुमति दी थी, लेकिन डीजे के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।”

करौली में हिंदुओं पर हमले के बाद से कॉन्ग्रेस का पार्षद मतलूब अहमद फरार है। वह मुस्लिम बहुल इलाके में हिंदू नववर्ष पर हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। आरोप है कि इसी ने भाजपा नेता और जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर पर हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज करवाया था। वहीं अधिकारियों ने रैली की अनुमति के लिए आवेदन करने वाले संयोजक नीरज शर्मा, हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर और नगर परिषद, करौली के पूर्व अध्यक्ष राजाराम गुर्जर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए शहर में 50 पुलिस उपाधीक्षकों सहित 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कर्फ्यू लगा दिया गया है, इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी कहते हैं- हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादी के खिलाफ है

डोटासरा एक करौली हिंसा को लेकर राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं, रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे त्योहारों से पहले कुछ जिलों में धार्मिक झंडे लगाने पर रोक की भी सरकार की आलोचना हो रही है। ऐसे में सरकार और पार्टी ने अपनी छवि सुधारने के लिए प्रदेश सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से सभी मंदिरों में रामनवमी में रामायण और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने का निर्णय लिया गया है। डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। राहुल गांधी ने पिछले साल एक रैली में कहा था कि मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं। महात्मा गांधी हिंदू और गोडसे हिंदुत्ववादी थे। हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू मर जाए, कट जाए फिर भी सच को तलाश करता है। डोटासरा इसी बयान पर का जिक्र कर रहे थे। 

जयपुर/चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की शुक्रवार को जुबान ऐसी फिसली कि उनका बयान चर्चा का विषय बन गया। डोटासरा पीसीसी में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस दौरान देवस्थान विभाग के मंदिरों में रामनवमी पर रामायण और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा के पाठ से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘जैसा राहुल गांधी कहते हैं हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादी के खिलाफ है’, यह सुनकर सभी चौंक गए, हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को सही किया। 

राहुल गाँधी के बयान को उल्टा पेश करते हुए डोटासरा ने कहा कि कॉन्ग्रेस सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है और यह हमेशा 36 कौमों को साथ लेकर चलती है। हर व्यक्ति की जो भी आस्था है, उस पर काम करे। राहुल गाँधी बयान को उल्टा पेश करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल जी कह रहे हैं कि हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादियों से है।”

भाजपा को घसीटते हुए उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस सब धर्मों को मानने वाली पार्टी है। पार्टी झूठ और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झूठ और नफरत फैलाकर एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा कर रही और अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक रही है। कॉन्ग्रेस ऐसा कभी नहीं करती।

दरअसल, डोटासरा एक करौली हिंसा को लेकर राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं, रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे त्योहारों से पहले कुछ जिलों में धार्मिक झंडे लगाने पर रोक की भी सरकार की आलोचना हो रही है। ऐसे में सरकार और पार्टी ने अपनी छवि सुधारने के लिए प्रदेश सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से सभी मंदिरों में रामनवमी में रामायण और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने का निर्णय लिया गया है। डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।

राहुल गाँधी ने जयपुर की रैली में कहा था कि हिंदू और हिंदुत्व में अंतर में है। उनकी लड़ाई हिंदुत्ववादियों से है। उन्होंने कहा था कि हिंदू और हिंदुत्व एक नहीं हो सकते। जैसे दो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती, उसकी तरह दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता। एक हिंदू सत्य की खोज में कभी झुकता नहीं है, लेकिन एक हिंदुत्ववादी नफरत से भरा होता है, क्योंकि उसके मन में खौफ होता है।

उन्होंने कहा था, “किसानों की जो आत्मा है… उनका जो दिल है… छाती में चाकू मारा…। और भाईयों और बहनों… आगे से नहीं… यूँ नहीं (चाकू मारने का प्रक्रिया बताते हुए)… यूँ (एक सुरक्षाकर्मी के पीछे जाकर चाकू मारने का संकेत हुए)। आगे से नहीं, पीछे से। क्यों? क्योंकि वो हिंदुत्ववादी है। हिंदू अगर मारता तो आगे से मारता। हिंदुत्ववादी है तो पीछे से मारेगा।”

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नवीन जिंदल पर बग्गा के बाद नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी पंजाब में FIR

केस दर्ज होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह फर्जी मुकदमा है। उन्हें पंजाब मिल गया तो पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिंदल ने कहा कि वह ऐसे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और रोज ऐसे ही पोल खोलते रहेंगे। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा नेता पर पंजाब पुलिस ने एक और केस दर्ज कर दिया है। अगर ऐसे राजनीतिक बयानों पर FIR की जाती तो अरविंद केजरीवाल कभी राजनीति में नहीं आ पाते। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को अरविंद केजरीवाल का तोता बनाने की साजिश ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी।

डेमोक्रेटिक स्टाफ, चंडीगढ़ :

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली भाजपा के एक और नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए मामला दर्ज किया है। इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि केजरीवाल अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों से भी भ्रष्टाचार का पैसा लेते हैं। 

जिंदल द्वारा 6 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में केजरीवाल यह कहते दिख रहे हैं, “पहले मुख्यमंत्री तक पैसा पहुंचता था… निचले स्तर के लोगों को पैसा लेने की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई थी … सभी विभागों, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों से एकत्रित किया गया पैसा ऊपर तक भेजा जाता था। अब हमारे भगवंत मान पैसा लेते हैं, मैं पैसा लेता हूं और हमारे विधायक और सदस्य भी पैसे लेते हैं। पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी। उन्होंने कहा – निचले स्तर पर पैसा लें या इसे ऊपर भेजें।

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद अब एक बार फिर से पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेताओं के टार्गेट किया है। इस बार गुरुवार (7 अप्रैल 2022) को अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने देर रात भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सात अप्रैल को देर रात करीब ढाई बजे ये शिकायत दर्ज की गई। आईपीसी 1860 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, 6 अप्रैल को नवीन जिंदल ने कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मैं और मंत्री और विधानसभा सदस्य रिश्वत लेते हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। जिंदल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, “आखिरकार सच्चाई सामने आ गई है।”

वहीं जिंदल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में केजरीवाल कहते हैं, “पहले, पैसा मुख्यमंत्री तक पहुँचता था। तो पूरे सिस्टम को कुछ इस तरह से बनाया जाता था कि अगर किसी को नीचे से कुछ सुविधा देने की जरूरत है, तो उन्हें पैसा लेने दो। तो सारा पैसा – अलग-अलग विभागों से, पुलिस से, तहसीलदार से इकट्ठा करके सारा पैसा ऊपर तक जाता था। अब हमारे भगवंत मान भी पैसे लेते हैं, मैं भी पैसा लेता हूँ, मंत्री भी पैसे लेते हैं, विधायक भी पैसे लेते हैं। पंजाब में तहसीलदारों की एक मीटिंग हुई है। उन्होंने कहा है कि नीचे से पैसा लेना और इसे ऊपर भी पहुँचाना।”

इस बीच पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस का जबाव देते हुए जिंदल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भाजपा नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने और उन्हें निशाना बनाने के लिए खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने ट्वीट किया, “महाठग अरविंद केजरीवाल के पास और कोई काम नहीं बचा है, क्या मिला पंजाब पुलिस को अपने बाप की बापौती समझ बैठा, फर्जी मुक़दमे करो 1000 करो। तुम्हारे मुकदमों से मैं डरने वाला नहीं हूँ, रोज तुम्हारी ऐसे ही पोल खोलता हूँ ओर आगे भी डंके की चोट पर खोलता रहूँगा।”

गौरतलब है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी पंजाब पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिंदल वही शख्स हैं, जिन्होंने पहले भी अरविंद केजरीवाल की 11 करोड़ स्विमिंग पूल योजना का पर्दाफाश किया था। बग्गा के साथ ही कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल कभी भी राजनीति में आ पाते अगर उनके खिलाफ इस तरह के राजनीतिक बयानों पर प्राथमिकी दर्ज की जाती। यह साजिश लंबे समय तक नहीं चलेगी।”

इससे पहले 2 अप्रैल 2022 को पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी और प्रवक्ता डॉ सनी सिंह अहलूवालिया की शिकायत पर भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

यहीं नहीं नियमों को धता बताते हुए पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली में उनके घर तक पहुँच गई थी। हालाँकि, बग्गा उसे नहीं मिले। इसके बाद बग्गा ने केजरीवाल को फटकार लगाते हुए कहा था, “मुझे बताओ, अरविंद केजरीवाल। क्या आप एफआईआर दर्ज करने के बाद अब खुश हैं? अब मैं आपको बता रहा हूँ। एक पर मत रुको, मेरे खिलाफ 100 एफआईआर दर्ज करो। आपको हाल ही में शक्तियाँ मिली हैं। जितना हो सके उनका दुरुपयोग कर लो। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि रावण का अहंकार भी टूटा था और आपके अहंकार का भी यही हाल होगा।”

उल्लेखनीय है कि जिंदल ने पिछले साल 2021 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने घर के रेनोवेशन के लिए दिल्ली के टैक्सपेयर्स के 9 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। केजरीवाल के घर के बाहर शूट किए गए एक वीडियो में जिंदल ने दावा किया था कि महामारी के दौरान जब लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे थे, तब सीएम ने अपने घर पर करोड़ों रुपए खर्च किए।

बहरहाल मौजूदा मामले में पंजाब पुलिस ने जिंदल के खिलाफ आईपीसी की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है।

संबोधन में भावुक हुए इमरान खान, भारत को बताया खुद्दार देश

इमरान ने कहा, खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, भेड़ बकरियों की तरह नेताओं को होटलों में बंद किया जा रहा है। ये कौन सी जम्हूरियत है। इंसाफ के सबसे बड़े फोरम से हम उम्मीद करते थे कि वो इसका संज्ञान लेगा। आज पाकिस्तान का मजाक बन गया है। पैसे के लिए ये लोग अपना जमीर बेच रहे हैं। रिजर्व सीट वाले भी बिक रहे हैं, जबकि इसे तो पार्टी वाले तोहफे के रूप में देते हैं। 

  • इमरान खान ने अवाम के नाम संबोधन में अमेरिका के खिलाफ जमकर बयानबाजी की
  • बोले- मैंने अमेरिका का विरोध किया, इसलिए हटाने की कोशिश की जा रही
  • विपक्षी पार्टियों पर लगाया बिकने का आरोप, भारत की खूब तारीफ की

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली, डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से निराशा जताई, जिसमें नेशनल असेंबली को भंग करने और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को उनके द्वारा दी गई सलाह को असंवैधानिक करार दिया गया है।  राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कोर्ट के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि विदेशी साजिश की बात को कोर्ट ने क्यों नहीं देखा, कोर्ट को सबूत देखने चाहिए थे।

उन्होंने आगे कहा, “देश में खुलेआम सांसदों की खरीद फरोख्त हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट को इसे देखना चाहिए था. विपक्ष के लोग बिके हुए हैं।” अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की। वे हिन्दुस्तान का नाम लेकर भावुक हुए और कहा कि भारत में उन्हें बहुत इज्जत मिली। भारत को खुद्दार देश बताते हुए उन्होंने वहां की आजाद विदेश नीति को भी सराहा. उन्होंने कहा, “किसी की जुर्रत नहीं की भारत के खिलाफ साजिश करे।  दुनिया में भारत की इज्जत है, लेकिन हम गुलाम मुल्क।”

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में खुलेआम नेताओं के जमीर खरीदे जा रहे हैं। भेड़ बकरियों की तरह नेताओं को खरीदा जा रहा है। बच्चे-बच्चे को पता है कि नेताओं को खरीदा जा रहा है। पाकिस्तान की डेमोक्रेसी का मजाक बन गया है। बनाना रिपब्लिक में भी ऐसा नहीं होता है। कौम जिसकी 60 फीसदी से ज्यादा आबादी युवाओं की है। फ्यूचर को हम गाइड नहीं करेंगे तो वो भी यह समझेंगे कि मुल्क की लीडरशिप सही नहीं हैं। नेताओं को खरीदने की शुरुआत शरीफ भाइयों ने की थी।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में हमारे राजदूत की मुलाकात वहां के एक वरिष्ठ अधिकारी से हुई। इस दौरान अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इमरान खान को रूस नहीं जाना चाहिए था। अगर इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से बच जाते हैं तो पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना होगा। लेकिन, अगर इमरान खान हार जाते हैं तो पाकिस्तान को माफ किया जा सकता है। इमरान खान ने आरोप लगाया कि अमेरिका को पता है कि पाकिस्तान में कौन सत्ता में आने वाला है।

हम 22 करोड़ लोग हैं, एक देश हमारे लोगों को हुक्म दे रहा है कि अगर आपका पीएम बच जाता है तो हम माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमे ऐसे ही जिंदगी गुजारनी है तो हम आजाद क्यों हुए थे। हमारी पार्टी से सांसदों को भी एकाएक पता चलता है कि इमरान खान बुरे आदमी हैं। मीडिया में भी पैसा चल रहा है। मीडिया भी जश्न मना रही है कि इमरान खान की सरकार काफी बुरी है।

उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि अमेरिका के डिप्लोमेट्स पाकिस्तानी राजनेताओं से मिल रहे हैं। चंद महीने पहले ही उन्होंने नेताओं को बुलाकर कहा था कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला है। ऐसे में मेरा कौम से सवाल है कि हम किस तरह की सरकार चाहते हैं। शहबाज शरीफ पर अमेरिका का पिछलग्गू होने का आरोप लगाया। इमरान ने दावा किया कि मेरे बारे में पूरा पाकिस्तान जानता है। मैने कोई जुर्म नहीं किया है।

इमरान खान ने कहा कि ड्रोन हमलों का विरोध किया। अफगानिस्तान में बातचीत का समर्थन किया। इराक में हमले का विरोध किया। पाकिस्तान में 400 ड्रोन हमले हुए, इसके खिलाफ मैंने ही धरने दिए थे और विरोध किया था। अमेरिका को पता है कि इमरान खान की कोई जायदाद विदेशों में नहीं है, कोई बैंक बैलेंस नहीं है। ऐसे में इमरान खान को दबाया नहीं जा सकता है। ऐसे में वे विपक्षी पार्टियों के जरिए हमें हटाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 4000 किलोमीटर की दूरी से एक आदमी रिमोट का बटन दबाता है और यहां लोग मारे जाते हैं। पाकिस्तान में 400 ड्रोन हमले किए गए। शादियों में, मदरसों पर ड्रोन हमले किए गए। हमारी विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से अमेरिका के नियंत्रण में हैं।

हमारे साथ ही भारत आजाद हुआ था। भारत से हमें रेस्पेक्ट मिला प्यार मिला। मुझे बहुत अफसोस है कि आरएसएस के विचारधारा के कारण और कश्मीर में जो किया उसके कारण हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं। भारत खुद्दार कौम है, कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां ऐसी बात करें। किसी सुपर पावर की हैसियत नहीं है कि वे भारत के खिलाफ कुछ करें। मैं भी वैसा ही सोचना हूं। मैं अपने लोगों को कुर्बान नहीं कर सकता। 35 लाख लोगों को अपना घरबार छोड़कर जाना पड़ा। 80 हजार लोग मारे गए। डॉलर्स के लिए हमें युद्ध में फंसा दिया गया। अगर हम अमेरिका से पैसे लिए बिना आतंक के खिलाफ युद्ध में गए होते तो हम अफगानिस्तान में अपने भाइयों को मदद करते।

दिल्ली व हरियाणा सहित देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है

स्वास्थ्य सचिव ने नए कोरोना मरीजों के आसपास क्लस्टर जोन में निगरानी बढ़ाने के अलावा टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख सचिव मनीषा सक्सेना को लिखे पत्र में बताया कि बीते एक अप्रैल तक जहां एक सप्ताह में 724 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं दो से आठ अप्रैल के बीच 826 नए मामले आए हैं। दो सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के मामलों के कारण अब राष्ट्रीय स्तर पर अकेले दिल्ली से ही रोजाना औसतन 11.33 फीसदी मामले आ रहे हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.51 से 1.25 फीसदी तक पहुंच गई है। 

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली व हरियाणा सहित देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को प्रभावित राज्यों को पत्र लिख कर कोरोना निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल और मिजोरम के मुख्य सचिवों से एक सप्ताह के दौरान संक्रमण बढ़ने को गंभीरता से लेने को कहा है।

स्वास्थ्य सचिव ने नए कोरोना मरीजों के आसपास क्लस्टर जोन में निगरानी बढ़ाने के अलावा टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख सचिव मनीषा सक्सेना को लिखे पत्र में बताया कि बीते एक अप्रैल तक जहां एक सप्ताह में 724 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं दो से आठ अप्रैल के बीच 826 नए मामले आए हैं। दो सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के मामलों के कारण अब राष्ट्रीय स्तर पर अकेले दिल्ली से ही रोजाना औसतन 11.33 फीसदी मामले आ रहे हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.51 से 1.25 फीसदी तक पहुंच गई है। 

इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर रोजाना औसतन 5.70 फीसदी मामले अकेले हरियाणा से सामने आ रहे हैं। हरियाणा में दैनिक संक्रमण दर 0.51 से बढ़कर 1.06 फीसदी तक पहुंच गई है। इनके अलावा महाराष्ट्र में हर दिन 10.09 फीसदी नए मामले आ रहे हैं।

मंत्रालय के अनुसार मिजोरम में कोरोना का संक्रमण 16 फीसदी पार हो गया। दो से आठ अप्रैल के बीच यहां 16.48 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले। जबकि इससे पहले वाले सप्ताह में साप्ताहिक दर 14.38 फीसदी थी। इसी तरह केरल में साप्ताहिक संक्रमण दर 13.45 से बढ़कर 15.53 फीसदी तक पहुंच गई है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 April 22

क्राईम ब्रांच -19 नें हिरोईन सहित 2 आरोपियो को लिया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

  • दोनो आरोपियो से 45 ग्राम हिरोईन बरामद

                   पंचकूला 08 अप्रैल :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हिरोईन की तस्करी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विजय कुमार पुत्र किशन लाल वासी राजीव कलोनी सैक्टर-17 पंचकूला तथा साहिल पुत्र मुकेश कुमार वासी सिवाय जिला जिन्द हाल मोली जागरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ मे मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उक्त आरोपी नशीला पदार्थ हिरोईन की सप्लाई कर रहे है, पुलिस की टीम नें मौका पर पहुँचकर दो व्यक्तियो को मौजूद पाया जिनमें से एक व्यकित नें अपना नामपता विजय कुमार उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 25 ग्राम हिरोईन तथा दुसरे व्यकित साहिल के पास से नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो दोनो आरोपियो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना चण्डिमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें स्कूल के बच्चो की सुरक्षा को लेकर हुई सजग

  • हंसराज पब्लिक स्कूल विजिट करके किया स्कूल बसो ड्राईवरो को बच्चो की सुरक्षा हेतु दी हिदायतें

पंचकूला  08 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में जिला पंचकूलामें स्कूल में ट्रैफिक जागरुकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल  के बच्चो को रोड सेफ्टी हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र् सिहं के द्वारा स्कूल बसो का निरिक्षण भी किया जा रहा है । जो आज दिनांक 08 अप्रैल 2022 को हसंराज पब्लिक स्कूल सेक्टर 06 पंचकूलास्कूल बसो के ड्राईवर को को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसो के लिए व ड्राईवर के लिए जारी किये गये निर्देशो बारे  जागरुक किया गया इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपेक्टर के द्वारा स्कूल बसो को निरिक्षण करते हुए ड्राईविंग लाईसैंस , प्राथमिकता चिकित्सा बाक्स. अग्निशमन यंज्ञ , बीमा , प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र इत्यादि चैक किया गया । इसके साथ स्कूल बस के ड्राईवरो को बच्चो सुरक्षित तरीके से ले जानें व लानें हेतु सुनिश्ति करवाया गया ।

इसके साथ इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा स्कूल प्रशासन द्वारा या स्कूल बस के द्वारा स्कूल बसो को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू : एस.आई.टी

                        पंचकूला08 अप्रेल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 07 अप्रेल 2022 को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय सिहं पुत्र ईश्वर सिंह वासी गाँव सुलखानी जिला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूलाने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 07 अप्रेल 2022 को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एफएटीएफ की काली सूची से डरा पाकिस्तान, सुनाई कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद को 31 साल की सजा

पाकिस्तान फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए तड़प रहा है। खुद पाकिस्तानी सेना अपने देश को ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसलिए पाकिस्तान दिखावा करने में जुटा है कि उसने आतंक के खिलाफ कितने कदम उठाए हैं। मार्च में हुई FATF की पूर्णकालिक बैठक में भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ काम न करने पर ग्रे लिस्ट में ही रखने पर सहमति बनी थी। FATF ने कहा था कि पाकिस्तान ने उसकी 27 कार्ययोजनाओं में से केवल 21 को ही पूरा किया है। इसमें भारत में वांछित आतंकवादियों मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई न करना भी शामिल था।

देखें: जमात-उद-दावा का चीफ हाफिज सईद कैसे बना भारत का नंबर 1 दुश्मन! –  News18 हिंदी

नई दिल्‍ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

हाल में अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के आरोपी हाफिज सईद पर 50 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक सईद भारत की मोस्‍ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। मुंबई में 26/11 को हुए हमले में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्‍य घायल हुए थे। उस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सईद को सौंपने को कहा था। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी आज भारत के एक दिन के दौरे पर हैं। ऐसे में जरदारी के दौरे पर हाफिज सईद का मसला पूरी

इससे पहले ऐसे पांच मामलों में 70 साल के कट्टरपंथी मौलवी को पहले ही 36 साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। उसे मिली 68 साल कैद की कुल सजा एक साथ चलेगी। एक वकील ने बताया कि संभव है सईद को ज्यादा साल जेल में नहीं बिताने पड़ें क्योंकि उसकी सजा साथ-साथ चलेगी। वहीं, कोर्ट एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) के न्यायाधीश एजाज अहमद भुट्टर ने पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग द्वारा दर्ज दो प्राथमिकी 21/2019 और 90/2019 में सईद को 32 साल की जेल की सजा सुनाई। वहीं, उसे पहले भी साढ़े 15 साल और साढ़े 16 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

अदालत ने सईद पर 3.4 लाख पाकिस्तानी रुपयों का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने कहा कि सईद को लाहौर की कोट लखपत जेल से अदालत में लाया गया, जहां वह 2019 से कड़ी सुरक्षा में कैद है। संयुक्त राष्ट्र-नामित आतंकवादी सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है। उसे जुलाई 2019 को आतंक के वित्तपोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

जमात उद दावा के प्रमुख को दो मामलों में यह सजा सुनाई गई है। हालंकि यह सजा मुंबई हमलों के लिए नहीं है। यह रिपोर्ट पाकिस्तानी मीडिया ने दी है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक हाफिज सईद को इससे पहले फरवरी 2020 में 11 साल और नवंबर 2020 में 10 साल की सजा सुनाई गई थी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने जुलाई 2019 में हाफिज सईद को गिरफ्तार किया था। अमेरिका ने आतंकी हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है। यूनाइटेड नेशंस ने भी हाफिज सईद को आतंकी घोषित हुआ हुआ है। मुंबई हमलों के पीछे इसी का हाथ था जिसमें 166 आम लोगों की मौत हो गई थी।

रैडक्रॉस पंचकूला की ओर से वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में माथा टिकवाया गया

पंअजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 08 अप्रैल

पंचकूला की ओर से आज वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में माथा टिकवाया गया ! रेड क्रॉस सोसाइटी की  सचिव सविता अग्रवाल की अगुवाई में बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में ले जाया गया तथा माता मनसा देवी में माथा टिकवाया गया। इस दौरान बुजुर्ग भी मां के दरबार में जाकर काफी खुश नजर आए और जय माता दी के जयकारे लगाते हुए मंदिर में नजर आए मंदिर में माथा टेकने के बाद सभी बुजुर्गों ने लंगर व प्रसाद भी ग्रहण किया और रेड क्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल का आभार भी जताया! मान्यता है कि माता मनसा देवी के दरबार में जो भी श्रद्धा से शीश नवाता है और मां के दरबार से जो भी मुराद मांगता है मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है यही कारण है कि माता मनसा देवी प्रसिद्ध शक्तिपीठ के दरबार में लाखों की तादाद में श्रद्धालु खींचे चले आते हैं।

परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज का भव्य भक्ति सत्संग 15 से 17 अप्रैल तक।

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 8 अप्रैल

आज यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की गई कि 16 व 17 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक ध्यान साधना होगी, जबकि 15 से 17 अप्रैल को शाम 5 से 7 बजे तक सत्संग होगा।सुधांशु जी महाराज एक प्रसिद्ध उपदेशक और विश्व जागृति मिशन के संस्थापक हैं। दुनिया भर में उनके 1 करोड़ से अधिक भक्त हैं और 25 लाख से अधिक शिष्य हैं। जैसा कि महाराज श्री ने भी अनुभव किया है, केवल सच्चे गुरु ही व्यक्ति को आत्मज्ञान के मार्ग पर ले जाते है, ताकि संदेह, अहंकार और अज्ञान रूपी बाधाएं दूर हों और ज्ञान के प्रकाश से भविष्य रोशन हो सके।गुरु अपने शिष्य के जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाते हैं, कभी वह पिता के रूप में होते हैं, कभी मित्र रूप में, कभी दार्शनिक, कभी मार्गदर्शक और कभी एक सख्त टीचर के रूप में। लेकिन एक शिक्षक के इन विविध पहलुओं में अंतिम लक्ष्य एक ही है – “शिष्य को सत्य के मार्ग से भटकने नहीं देना और उसे अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करना।” यह एक गुरु द्वारा अपने शिष्य को सबसे बड़ा उपहार है।गुरुदेव महाराज कहते हैं कि गुरु शिष्य को सबसे पहले विनम्र बनाता है; उसे समाज की सेवा करने के लिए उचित दिशा देता है; और सब के कल्याण के लिए योग्य बनाता है।विश्व जागृति मिशन (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली मंडल) के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि महोत्सव के लिए पूरे उत्तर भारत से श्रद्धालु पंचकूला पहुंचेंगे, इनमें से अधिकतम संख्या हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होगी। नाश्ते और दोनों समय लंगर की व्यवस्था भी की जा रही है।उपाध्यक्ष नरिंदर कुमार अरोड़ा  ने कहा कि आश्रम परिसर में ठहरने के अलावा, आसपास की धर्मशालाओं, मंदिरों और गुरुद्वारों में भी ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती सुदेश गुप्ता अध्यक्ष और इंद्रजीत जसरा वित्त प्रभारी भी मौजूद रहीं।विश्व जागृति मिशन की ट्राईसिटी शाखा के उपाध्यक्ष योगराज मुंजाल ने कहा कि सत्संग अवधि में लोगों की सुविधा के लिए माजरी चौक, पंचकूला से मोरनी रोड स्थित शिवधाम आश्रम तक थोड़े-थोड़ समय बाद मिनी बसें चलेंगी।कोरोना महामारी के बाद पहली बार इस सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कुछ बड़े नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है।