श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह ; डांस कम्पीटीशन में आन्या रही प्रथम     

चण्डीगढ़ :

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ से. 20 में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान हुए ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इस माह हुए ड्राइंग कंपटीशन के  विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष पूज्य दंडी स्वामी श्री विष्णु महाराज जी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की ग्रुप एक विजेता सृष्टि एवं ग्रुप डी की प्रथम पुरस्कार विजेता आन्या को देकर पुरस्कृत किया गया। राधा व सृष्टि  दीपावली को क्रमश द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सृजन बंसल, सानवी, ओजस्वी, रुद्राक्षी, जन्मेष, अमनप्रीत व देवासी को सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अद्वितीय परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के कारण प्रशंसा पत्र पुरस्कार दिया  गया। ड्राइंग कंपटीशन में गोपाल को भगवान कृष्ण की मनमोहक आकर्षक मुद्रा बनाने के कारण प्रथम पुरस्कार दिया  गया। अक्षरा, राघव शर्मा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। ग्रुप सी में रिद्धिमा शर्मा, दिव्याकांत, जसप्रीत,  गोपाल व गोविंद को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं कंसोलेशन पुरस्कार सानिध्य व फतेह को दिया गया। मठ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भक्ति विचार विष्णु महाराज ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि माता-पिता का सम्मान एवं भगवान को प्रातः काल प्रणाम करना आपको जीवन में आगे बढ़ने में अत्यंत सहायक होगा। कार्यक्रम के संयोजक रूबी गुप्ता एवं गीता रानी ने भविष्य में ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को और भी करने का आश्वासन दिया और बच्चों को आश्वस्त किया कि उन्हें भविष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्राइंग की भी मठ मंदिर में ट्रेनिंग दी जाएगी।

कांग्रेस पार्टी पर 24 अकबर रोड स्थित हेडक्वॉर्टर समेत लुटियंस दिल्ली के चार बंगलों से बेदखली का खतरा, पंडित दीनदयाल मार्ग पर नई जगह अलॉट की जा चुकी है

कांग्रेस को पंडित दीनदयाल मार्ग पर नई जगह अलॉट की जा चुकी है, वहां निर्माण कार्य चल रहा है। सेवादल का दफ्तर खाली करने के लिए दी गई समय सीमा बार-बार बढ़ाई गई क्योंकि कोरोना के कारण नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य रोकना पड़ा था। अभी भी नई बिल्डिंग का काम अधूरा है। फिलहाल सेवादल का दफ्तर 5 रायसीना मार्ग स्थित NSUI के दफ्तर में ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।

  • कांग्रेस पार्टी के पास लुटियंस दिल्ली में चारों प्रॉपर्टीज हैं
  • जनवरी 2015 में डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स ने इनकी लीज कैंसल करने का नोटिस भेजा था
  • पार्टी ऑफिस बनाने के लिए जून 2010 में 9-A राउज एवेन्यू पर जमीन आवंटित की गई थी
  • नियम के मुताबिक, किसी पार्टी को अपना कार्यालय बनाने के लिए तीन वर्ष का समय दिया जाता

कांग्रेस, संपदा निदेशालय से आदेश प्राप्त करने के बाद, सूत्रों के अनुसार, जल्द ही नई दिल्ली में 26 अकबर रोड पर अपने सेवादल कार्यालय को खाली कर देगी। पार्टी को दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर वैकल्पिक भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है जहां नया भवन निर्माणाधीन है। कार्यालय को खाली करने की समय सीमा कई बार बढ़ाई जाने के बावजूद क्योंकि COVID महामारी के कारण निर्माण रोक दिया गया था, नए कार्यालय में निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है।

प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले से निकलने के बाद अब कांग्रेस को लुटियंस दिल्ली में अपने चार बंगल गंवाने पड़ सकते हैं। इनमें एक 24 अकबर रोड स्थित उसका मुख्यालय भी है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के संपदा निदेशालय ने इस संबंध में दो वर्ष पुराने प्रस्ताव पर विचार करना शुरू कर दिया है।

अगर प्रस्ताव को आखिरी मंजूरी मिल गई तो कांग्रेस को 24 अकबर रोड, 26 अकबर रोड, 5 रायसीना रोड और चाणक्यपुरी स्थित CII/109 बिल्डिंग खाली करने पड़ सकते हैं। 24 अकबर रोड में 1976 से कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय है, वहीं 26 अकबर रोड कांग्रेस सेवा दल का दफ्तर जबकि 5 रायसीना रोड में इंडियन यूथ कांग्रेस का ऑफिस है।

डायरेक्टरेट पहले यह प्रस्ताव 2018 में लेकर आया था। 24 अकबर रोड के लिए एक्सटेंशन खत्म होने के पांच महीने बाद इस प्रस्ताव को मार्च 2019 में कैबिनेट कमिटी ऑन अकोमोडेशन के सामने भेजा गया था। सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस प्रस्ताव पर कदम बढ़ाने से हिचक गई। अब डायरेक्टरेट ने नया प्रस्ताव लाया है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर इस संबंध में हमारे सहयोग इकनॉमिक टाइम्स से बात की। उन्होंने कहा, ‘अब इस मुद्दे के समाधान का वक्त आ गया है। कांग्रेस को अपना पार्टी ऑफिस बनाने के लिए 2010 में इंस्टिट्यूशनल लैंड आवंटित किया गया था। नियम स्पष्ट कहते हैं कि किसी पार्टी को ऑफिस बनाने के लिए तीन साल का वक्त दिया जाना चाहिए। उन्हें (कांग्रेस को) इन भवनों के सात साल पहले खाली कर देना चाहिए था।’

कांग्रेस पार्टी को अपना पार्टी दफ्तर बनाने के लिए जून 2010 में 9-A राउज एवेन्यू में जमीन आवंटित की गई थी। सरकारी नीति के मुताबिक, कांग्रेस को ये बंगले तुरंत खाली कर देने चाहिए क्योंकि इनका लीज जून 2013 में ही खत्म हो चुका है।

यशपाल तिवारी को सम्मानित किया

चण्डीगढ़ :

भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 37 में ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष यशपाल तिवारी एवं महासचिव अनिल शर्मा के साथ मिलकर समाजसेवी शशि शंकर तिवारी ने आगामी तीन मई को भगवान श्री परशुराम जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष यशपाल तिवारी को ब्राह्मण सभा का अध्यक्ष नियुक्त होने पर शशि शंकर तिवारी, पूर्व मेयर व ब्राह्मण समाज सलाहकार रवि कांत शर्मा, कमल शर्मा, सर्व ब्राह्मण सभा अध्यक्ष विशाल शर्मा, पार्षद  तरूणा मेहता, यादविंद्र मेहता व अमित शर्मा ने अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

AAP पार्टी पर खालिस्तान समर्थक होने आरोप मिथ्या साबित हुए : अरविंद गौतम

चण्डीगढ़ :

आज जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज के दिशा निर्देश पर चण्डीगढ़ सेक्टर 46 में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की एक बैठक समिति के स्थानीय उपाध्यक्ष महेश कुमार विमल के निवास स्थान पर की गई जिसमें अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति, पंजाब की युवा इकाई के अध्यक्ष अरविंद गौतम विशेष तौर पर पहुंचे।

    बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद गौतम ने कहा पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है, वहीं पर आम आदमी पार्टी की सरकार भी सैनी को लेकर नरम दिखाई दे रही है जिसकी तरफ से एडवोकेट जर्नल अनमोल रतन सिद्धू ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि उनको किसी भी मामले में सैनी को गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है, जोकि काबिले तारीफ है। अब सैनी केस की जांच के लिए नई एसआईटी गठित कर एडीजीपी एसएस श्रीवास्तव को सौंप दी गई है जोकि बेहद ही काबिल पुलिस अफसर हैं।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को चुनाव प्रचार के दौरान खालिस्तानी समर्थकों की पार्टी कहा जा रहा था, परन्तु आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया कि वह लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत सिंह मान से अपील की है कि सुमेध सिंह सैनी की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द से जल्द पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाए क्योंकि सुमेध सिंह सैनी पंजाब पुलिस के जांबाज पूर्व पुलिस ऑफिसर हैं व उन्होंने अपनी जान पर खेलते हुए आतंकवादियों से लोहा लिया और पंजाब को आतंकवाद मुक्त करने में बड़ी भूमिका निभाई। 

मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला में 325 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने तथा 588 करोड रुपए की योजनाएं मंजूर करने के लिए सहृदय धन्यवाद:  ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा

जन विकास रैली में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं एवं पंचकूला वासियों का आभार : ज़िला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा

पंचकूला 12 अप्रैल:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के पदाधिकारियों की विशेष बैठक आज जिलाध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में विशेष तौर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा शामिल हुए। जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने पार्टी की और से हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा पंचकूला में 325 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने तथा 588 करोड रुपए की योजनाएं मंजूर करने के लिए धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा पंचकूला व कालका विधानसभा को विकास के पथ पर और भी आगे ले जाने एवं चौमुखी विकास की गति को ऐसे ही बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ज़िला पंचकूला को दी गई करोड़ों रुपया की सौग़ातें मील का पत्थर साबित होंगी। जन विकास रैली की आपार सफलता एवं पंचकूला जिला को मिली करोड़ों रुपया की सौग़ात के लिए रैली के संयोजक हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता को भी बधाई दी गई।

जन विकास रैली में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं एवं पंचकूला वासियों का आभार जताया

जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में जन विकास रैली के सफल आयोजन के लिए तथा रैली में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं एवं पंचकूला वासियों का आभार जताया गया। डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा जन विकास रैली के आयोजन में जुड़े सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। वहीं रैली में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में जोश और उत्साह के साथ शामिल होने के लिए सभी पंचकूला जिलावासियों का हम भाजपा पंचकूला की ओर से हृदय से धन्यवाद करते हैं ।बैठक में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं का भी रैली की कवरेज के लिए भी धन्यवाद कर आभार जताया गया। 

नगर परिषद चुनाव को लेकर भी बैठक में रणनीतिक चर्चा की गई

डॉक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला पंचकूला की कालका विधानसभा में आगामी दिनों में होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर भी बैठक में रणनीतिक चर्चा की गई। नगर परिषद चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ भी सौंपी गई। डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि चुनाव की तारीख़ की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को उन्हें दी गयी ज़िम्मेदारी के अनुसार अपने अपने क्षेत्र में जाकर कार्य करने के लिए कहा गया है। डॉक्टर संजय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ज़िले को दी गई करोड़ों रुपया की विकास परियोजनाओं एवं जिला में हो रहे चहुंमुखी विकास का असर चुनावों में ज़रूर देखने को मिलेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री वरिंदर राणा परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, सतपाल गुप्ता सचिव रजिंदर नोनीवाल कनक रेखा राम रतन शर्मा व इंद्रकुमार के साथ जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग उपस्थित रहे।

हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का समापन

  • बिजली निगमों  के लगभग 550 खिलाडियों ने लिया भाग

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 12 अप्रैल :

पॉवर कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, पंचकूला में हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया । खेलों का उदघाटन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार द्वारा किया गया था।

इन तीन दिवसीय खेलों के दौरान बिजली निगमों (एचवीपीएन, यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन और एचपीजीसीएल) के लगभग 550 खिलाडियों ने भाग लिया, जिनमें महिलायें और पैरा खिलाड़ियों (दिव्यांगजन) ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस दौरान दौड़, लम्बीकूद, शाॅटपुट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, रस्साकसी, वॉलीबॉल व शतरंज आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई । प्रतियोगिता में यूएचबीवीएन की टीम ने बास्केटबॉल में बाजी मारी । टेबल टेनिस व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम विजयी रही । दौड़ प्रतियोगिता में डीएचबीवीएन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन, फुटबॉल व कबड्डी में भी डीएचबीवीएन की टीम विजय रही । पुरूषों की रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में यूएचबीवीएन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महिलाओं के रस्साकशी मुकाबला में डीएचबीवीएन की टीम ने बाजी मारी । हॉकी एवं टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता एचपीजीसीएल ने अपने नाम की। टेबल टेनिस (पुरुष), लंबी कूद की प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम अव्वल रही। डीएचबीवीएन की महिला खिलाड़ी रितु और यूएचबीवीएन के सुनील को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

खेल सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एस.के. बंसल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। खेल समिति के सचिव जसनीर कोहाड़ ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए बिजली निगमों के उच्चाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि खेल हमें ऊर्जावान बनाते है, जिससे हम अपने दायित्व का निर्वाह भली-भांति कर सकते हैं ।

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बैंक के 128वें स्थापना दिवस के अवसर पर  रायपुररानी के गांव प्यारेवाला में ग्राम सम्पर्क अभियान तथा वित्तीय साक्षरता शिविर का किया आयोजन

पंचकूला, 12 अप्रैल-

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बैंक के 128वें स्थापना दिवस के अवसर पर  ग्राम -प्यारेवाला, ब्लॉक रायपुर रानी में ग्राम सम्पर्क अभियान तथा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सरपंच सहित लगभग 100 गांव वासियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अग्रणी प्रबन्धक ब्रिजेश सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि पशु केसीसी, मत्स्य इत्यादि तथा आरसेटी ट्रेनिंग संस्थान के बारे में लोगों को जानकारी दी।

शिविर में एफएलसी पंचकुला अरुण शर्मा ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी।

शिविर के दौरान जीवन सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति योजना के 20 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा, अभियान के दौरान बैंक द्वारा पशु केसीसी के तहत 10 आवेदन प्राप्त किए गए ।

इस अवसर पर सेकंडरी स्कूल, ग्राम सरपंच प्यारेवाला के हैड मास्टर वेद प्रकाश, इंचार्ज प्यारेवाला वेलनेस सेंटर, एलडीएम पंचकुला श्री बृजेश सिंह, शाखा प्रबंधक रायपुर रानी और श्री अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला भी उपस्थित थे।

प्रदेश में बिजली कम और बिल ज्यादा की नीति पर चल रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

  • ·         BJP-JJP सरकार के नकारेपन से लोग महँगी बिजली, पॉवर कट झेल रहे – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         हुड्डा सरकार ने खेदड(हिसार), झाड़ली, खानपुर(झज्जर) व यमुनानगर में थर्मल पावर व फतेहाबाद में परमाणु बिजली प्लांट लगाकर पॉवर सरप्लस राज्य बनाया– दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाना तो दूर, हमारे द्वारा बनाए बिजली प्लांटों को ही नहीं चला पा रही सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         मौजूदा बिजली प्लांटों को ही पूरी क्षमता से चलाया जाए तो प्रदेश में न तो बिजली की कमी होगी न बिजली महँगी होगी– दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         हर मोर्चे पर फेल गठबंधन सरकार ने हरियाणा को 17 साल पीछे ढकेलकर 2005 से पहले वाली हालत में पहुंचाया – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता। डेमोक्रेटिक फ्रंट – 12 अप्रैल :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश में गहराते जा रहे बिजली संकट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली कम और बिल ज्यादा की नीति पर चल रही है सरकार और जनता कर रही है हा-हाकार। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने खेदड(हिसार), झाड़ली, खानपुर(झज्जर) व यमुनानगर में थर्मल पावर व फतेहाबाद में परमाणु बिजली प्लांट लगाकर प्रदेश को पॉवर सरप्लस और देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य बनाया। इस बात को खुद मुख्यमंत्री जी ने दूसरे प्रदेशों में जाकर स्वीकार भी किया। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि BJP-JJP सरकार के नकारेपन के चलते प्रदेश में कोई नया प्लांट लगना तो दूर लोग महँगी बिजली, पॉवर कट की मार झेल रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बीते 8 साल में राज्य में 1 मेगावाट भी बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, उल्टा जब किसान को बिजली की सबसे ज्यादा जरुरत थी उस समय हरियाणा की भाजपा सरकार ने 3 दिसंबर, 2015 को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर झाड़ली प्लांट से हरियाणा के हिस्से की बिजली दूसरे प्रदेशों में बांटने के लिये सरेंडर कर दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हर मोर्चे पर फेल गठबंधन सरकार ने बिजली के मामले में हरियाणा को 17 साल पीछे ढकेलकर 2005 से पहले वाली हालत में पहुंचा दिया है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये वही भाजपा सरकार है जो हरियाणा के हिस्से की सस्ती बिजली सरेंडर करके आज अडानी कंपनी से महंगी बिजली खरीद रही है। ताकि आम बिजली उपभोक्ताओं की जेब काटकर निजी कंपनियों की तिजोरी को भरा जा सके। यही कारण है कि आसमान छूती महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही जनता को महंगाई से राहत देने की बजाय हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पिछले दिनों बिजली के रेट बढ़ाकर जले पर नमक छिड़कने वाला काम किया है। हरियाणा में बिजली के रेट बढ़ने से करीब 50 लाख परिवार सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 0 से 150 यूनिट आता है उन्हें अब बढ़़े रेट के हिसाब से 37.50 रुपये अधिक चुकाने होंगे। उन्होंने बताया कि हुड्डा सरकार ने 10 साल में कभी बिजली के दाम नहीं बढ़ाये उल्टे किसानों के लिये बिजली के रेट कम किये। किसानों के 1600 करोड़ के बिजली के बिल माफ किए। हरियाणा में बिजली के 5 नये प्लांट लगवाये, सारी पुरानी लाईनों के तार बदलवाए, नये ट्रांसफार्मर लगवाए।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के नकारेपन का खामियाजा इस चिलचिलाती गर्मी में आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जो सरकार आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सके ऐसी सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है?  उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता करीब 12175 हजार मेगावाट है। लेकिन इस समय मात्र 1100 मेगावाट बिजली ही पैदा हो पा रही है। अगर मौजूदा बिजली प्लांटों अगर पूरी क्षमता से चलाया जाए तो न सिर्फ प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी बल्कि सरप्लस बिजली दूसरे राज्यों को बेची भी जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि 2005 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, उस समय प्रदेश में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरायी हुई थी और हरियाणा की बिजली उत्पादन क्षमता मात्र 1550 मेगावाट थी। लेकिन चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के कुशल नेतृत्व में 10 साल में खेदड़ (हिसार) में राजीव गांधी थर्मल पॉवर – 1200 मेगावाट, झज्जर स्थित इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर – 1500 मेगावाट, झज्जर स्थित महात्मां गांधी सुपर थर्मल पावर – 1320 मेगावाट, दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर यमुनानगर – 600 मेगावाट, पानीपत थर्मल पावर स्टेज 6 – 250 मेगावाट के बिजली कारखाने लगवाये। इसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच हुए परमाणु समझौते के तहत फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में 2800 मेगावाट का पहला परमाणु बिजली संयंत्र मंजूर कराकर काम शुरु कराया गया। हुड्डा सरकार ने राज्य को बिजली संकट से मुक्त कराकर पावर सरप्लस प्रदेश बना दिया था और पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली हरियाणा में मिलती थी।

पंचकूला विकास मंच को न्यायालय ने दी जमानत

  • पंचकूला विकास मंच के देवराज शर्मा राकेश अग्रवाल और मंजू कुमार को जमानत मिल गई।

सूरज त्रिपाठी/ सारिका तिवारी, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

इस पर  पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता  एडवोकेट दिनेश  जांगड़ा ने कहा के निगम के अफसर अपनी कारगुज़ारियों को छुपाने के लिए  पंचकूला विकास मंच के सदस्यों के खिलाफ चल रहे हैं।

 यह मुकदमा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के विरुद्ध इसलिए दर्ज करवाया गया जिससे कि अनियमितताओं में लिप्त निगम के अधिकारियों के कारनामों पर लीपापोती हो सके । एडवोकेट जांगड़ा ने कहा की कोरोना मृतकों के दाह संस्कार के आंकड़ों में झोल पर पंचकूला विकास मंच  इन सदस्यों  के आवाज उठाने के बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर मामला दर्ज हुआ था । इससे  बचने के लिए निगम अधिकारियों ने यह बहाना लिया है ।

आपको बता दें कि गत 2 अप्रैल को देवराज, राकेश अग्रवाल और मंजू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

जानकारी देते हुए देवराज शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत माननीय गृहमंत्री अनिल बिज को भेजकर पंचकूला नगर निगम के डीएमसी व कई अधिकारियों द्वारा कोरोना काल मैं मरने वाले लोगों के दाह संस्कार पर मिलने वाली सहायता के नाम पर करीब 10000000 रुपए अपने चहेते लोगों के नाम पर भिजवा कर सरकारी पैसे का गबन किया गया है। 

देवराज शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर द्वारा जांच नगर निगम के ही ज्वाइंट कमिश्नर विनेश कुमार एचसीएस द्वारा करवाई गई जांच रिपोर्ट में शिकायत मुताबिक घोटाला साबित हुआ।  सरकारी पैसे के गबन करने में 6 मुख्य अभियुक्त बनाए गए जिनसे रिकवरी करने व घोटाला करने सरकारी पैसे के गबन करने वाले मामला पुलिस में दर्ज करवाने को लिखा गया।  

 इस मामले में सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही शिकायतकर्ता पर ही झूठे आरोप लगाकर डीएमसी द्वारा  प्राथमिकी करवा दी गई।  इस बाबत जब  देव राज शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को परेशान करने के लिए धारा 353 लगा दी गई थी सभी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड के मुताबिक वह मौके पर कोई ऐसी घटना नहीं हुई जिसमें किसी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के काम में बाधा डाली गई हो तथा नगर निगम आयुक्त ने अभियुक्तों को रिकवरी लेटर भी जारी कर दिया परंतु पैसा किसी से वापस नहीं लिया गया।  इसके विपरित सरकारी पैसे को खाने के लिए निगम के डीएमसी द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा रिकवरी पर स्टे लेने के लिए स्थानीय कोर्ट में केस भी लगवा दिया ताकि कोई रिकवरी ना हो।  

            उन्होंने शिकायत में हरियाणा सरकार में भी  इस प्रकरण की जांच  की गुहार लगाई कि किसी रिटायर जज व स्टेट विजिलेंस से करवाई जाए ताकि झूठा व बेबुनियाद मुकदमा जल्द से जल्द रद्द करवाया जाए और इस प्रकरण में पाए जाने वाले अभियुक्तों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ,जोकि दाह संस्कार के नाम पर हरियाणा सरकार द्वारा मुफ्त दी गई लगभग 4000 क्विंटल लकड़ी बेचकर उसके पैसे का भी गमन हुआ है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 April – 22

रुमाल में बधें 2 लाख रुपये का झांसा देकर 25 हजार रुपये ठगनें वालें आरोपी को भेजा जेल

विजेश कुमार, पचंकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 12 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच -19 इन्सपेक्टर निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा बैंक में पैसें जमा करवानें गये व्यकित से 25 हजार रुपयों की धोखाधडी के मामलें में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुड्डु कुमार पोदर पुत्र जिवेन्द्र पोडर वासी मिल्कगंज लुधियाना हाल गाँव कोडियावाँला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 05 में शिकायतकर्ता मिथुन कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिह वासी गाव खापुर रतवारा मधेपुरा बिहार हाल किरायेदार सेक्टर 21 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.07.2021 को वह अपनें दोस्त के खातें 25 हजार रुपये जमा करवानें के लिए एस बी आई बैंक सेक्टर 10 में गया और वहां पर पैसें जमा करवानें फार्म कर खडा हो गया तभी वहां पर एक व्यकित नें कहा कि आपनें फार्म गलत भरा हुआ है फिर शिकायतकर्ता नें अपना दुसरा फार्म भरनें के लिए उसी व्यकित को कहा तभी वहा पर एक अन्य व्यकित आया औऱ कहा कि जिसनें कागज को रुमाल में बधें हुए कागज को पैसे बता कहा कि यह 2 लाख रुपये है और मैं चोरी करके लाया हुआ और आप ये 2 लाख रुपये अपनें पास रख लो । और मुझे 25 हजार रुपये दे दो । फिर वह व्यकित शिकायतकर्ता को बात बहला कर धोखे से बैंक के बाहर लाया और और कहा कि आप 25 हजार रुये दे दो और ये 2 लाख रुपये लेकर सैक्टर 20 पंचकूला की लाइटों पर ऑटो में बैठ कर चले जाओ और मैं आपके पीछे आता हूं और वहां पर यह 2 लाख रुपये को आधे-आधे बांट लेंगे फिर शिकायतकर्ता से पैसें लेकर उसके हाथ में रुमाल के साथ बँधी गड्डी को देकर ऑटो में बिठा दिया, तभी कुछ दुरी पर जाकर शिकायतकर्ता नें जब रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकडे मिले जब वह व्यकित वापिस  बैकं के पास आया तो वहा से वह व्यकित गायब मिलें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/420 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें दुसरे आरोपी को कल दिनांक 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को  पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लूट की वारदात में दोषियो को हुई 5-5 साल कैद

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07.09.2020 को पीडित राम पाल पुत्र कांता प्रसाद वासी,शिव नगर कालोनी ,पीर मुछल्ला नजदीक शिव मंदिर ढकौली जिला मोहाली पंजाब नें थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई दिनांक 06.09.2020 को अपनें दोस्त राजेश राम पुत्र महेश्वर राम के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर सेक्टर 26 पंचकूला में किसी काम से जा रहे थें और रास्त में आते वक्त बारिश होनें की वजह से घग्गर नदी के पास मटका चौंक के पास बनी झोपडी में खडे हो गये तभी वहा पर दो-तीन लडके आए चाकू की नोक पर झोपडी के अन्दर ले गये और पीडीता / शिकायतकर्ता व उसके दोस्त के पास सें कुछ पैसें मोबाईल, चांदी की चैन इत्यादि लूट करके भाग गये ।

जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर अभियोग न. 305 दिनांक 07.09.2020, धारा 392, 120 बी भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में तफतीश करते हुए दिनांक 09.09.2020 को आरोपी *शनि देव पुत्र गंगा सागर तथा शिव कुमार उर्फ किशन उर्फ पण्डित पुत्र सबनारायण वासीयान आशियाना काम्पलैक्श सेक्टर 26 पंचकूला* को गिरफ्तार करके रिमांड के दौरान वारदात में लूटे गये समान को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके उपरान्त उपरोक्त मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा मामलें में गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में माननीय अदालत श्री दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायालय, पंचकुला के द्वारा दिनांक 23.02.2022 को दोनों आरोपियो को धारा 392 भा.द.स. में 5-5 साल कैद पाँच -पाँच हजार रुपए जुर्माना तथा धारा 120 बी भा.द.स. में 3-3 साल की कैद व 5000 रुपये की सजा सुनाई गई ।

चाकू से जानलेवा हमला करनें वालें 2 आरोपी काबू

                        पंचकूला 12 मार्च :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार , इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 स.उप.नि. गुरमेज सिंह के द्वारा चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोशन पुत्र जगदीश वासी गाँव हरिपुर पंचकूला तथा गोलू खरवाड पुत्र उमेश खरवाड वासी गाँव हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक रितुल सिंह रावत पुत्र राजिन्द्र सिंह वासी सेक्टर 06 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट जॉब करता है और दिनांक 03.02.2022 को डिस्पेंसरी सेक्टर 04 में वैक्सीन लगवानें के लिए जा रहा था तभी रास्ते में  3-4 लडके आये जिनमें एक लडके नें पंच मारा औऱ दुसरे लडके नें पीठ पर चाकू मारा जिससे शिकायतकर्ता घायल हो गया औऱ जिसको इलाज नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में धारा 323/324/ 506/307 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 11 अप्रैल 2022 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

तीन महीनें में जुआरीयों पर शिकंजा कसते हुए 176 जुआरी काबू

  • जुआरियो के पास से 2 लाख 66 हजार रुपये जुआ राशि बरामद

                        पंचकूला 12 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त के द्वारा अलग -2 टीम तैनात करके अलग-2 स्थानों पर छापामारी करके जुआरियो के अड्डो को भडांफोड किया है जिस अभियान में माह जनवरी 2022 से अब तक 176 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियो के पास से 2 लाख 66 हजार 160 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम नें कल दिनांक 11 अप्रैल को 2 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें 2 आरोपियो को 72200/- रुपयें की जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र सिंह पुत्र बाबू लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा राजेश पुत्र गडक यादव वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 को मिली बडी कामयाबी, 5000 रुपये के इनामी बदमाश को किया काबू

  • इनामी बदमाश को लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
  • इनामी बदमाश के खिलाफ 8 मामलें दर्ज

                        पंचकूला 12 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें मारपिटाई व जान से मारनें की धमकी, हवाई फायर करनें के मामलें में मोस्टवंटेड रहे 5000 रुपये के एक इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

आरोपी की पहचान गोल्डी पुत्र चुहड सिंह वासी गाँव खेडी रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई है

सहायक पुलिस आयुक्त अमन कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि गोल्डी पुत्र चुहड सिंह वासी गाँव खेडी रायपुररानी जिला पंचकूला के खिलाफ मारपीट, लूट, डकैती तथा जान से मारनें की धमकी के सम्बन्ध में वर्ष 2014 से 2021 तक 7 मामलें थाना रायपुररानी जिला पंचकूला में दर्ज किये गये औऱ इसके अलावा लडाई-झगडा अवैध हथियार रखनें पर थाना नारायणड में 1 मामला दर्ज किया हुआ है ।

जिस आरोपी नें अपनें साथियो के साथ मिलकर दिनांक 05.2.2022 को गाँव नारायणपुर रायपुररानी में सिन्दर पाल पुत्र रामकुमार वासी गाँव नारायण पुर के साथ लडाई-झगडा मारपिटाई व जान से मारनें की धमकी व अवैध हवाई फायर करनें पर थाना रायपुरानी में अभियान सख्या 30 दिनांक 06.02.2022, धारा 285,323,506,34 एंव 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज रजिस्टर है जिस मामलें में आरोपी को पकडनें हेतु पंचकूला पुलिस द्वारा आरोपी को पकडनें पर 5000/- रुपये का इनाम रखा गया था ।

मामलें में सलिप्त दो आरोपी अकिंत पुत्र महिपाल वासी नारायणपुर, रायपुररानी तथा विकास उर्फ जोनी पुत्र चिन्ता राम वासी गाँव कढी कोटाहा रायपुररानी पचंकूला को 30 मार्च को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया।

जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें गहनता से छानबीन व तकनीकी मदद से आरोपी को कल दिनांक 11 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।