कर्नाटक में हिंदू युवक की हत्या के बाद 3 गिरफ्तार

गृह मंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा, “हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेरी जानकारी के अनुसार, इस हत्या में 5 लोग शामिल हैं। पूछताछ चल रही है। बहुत जल्द हम हत्या से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे और जाँच के बाद ही कुछ कह पाएँगे।” गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं और घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार रात हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया है कि इस मामले में 5 आरोपी हैं, जांच जारी है। जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि हर्ष की हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, फिलहाल 2-3 दिनों के लिए कानून-व्यवस्था का ध्यान रखना होगा।

गृह मंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा, “हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेरी जानकारी के अनुसार, इस हत्या में 5 लोग शामिल हैं। पूछताछ चल रही है। बहुत जल्द हम हत्या से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे और जाँच के बाद ही कुछ कह पाएँगे।” गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं और घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हर्षा की हत्या के बाद बता दें सोशल मीडिया पर JusticeForHarsha ट्रेंड कर रहा है। इस ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर्स हर्षा के लिए इंसाफ माँग रहे हैं। साथ ही उन हिंदू चेहरों को याद कर रहे हैं जिन्हें पिछले सालों में कट्टरपंथियों ने मौत के घाट उतारा।

हर्षा की हत्या

गौरतलब है कि कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच वहाँ शिवमोगा क्षेत्र में 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। ये घटना रविवार (20 फरवरी 2022) रात करीब 9 बजे घटी थी। इलाके में तनाव देखते हुए पुलिस ने वहाँ सुरक्षा बढ़ा दी है। 

शिवमोगा में हर्षा की चाकुओं से गोद कर हत्या के बाद उपद्रवियों ने क्षेत्र में कई जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उनमें आग लगाई, जिसे बाद में फायर ब्रिगेड द्वारा बुझवाया गया। पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करने के लिए इलाके में 144 लगाई हुई है। कॉलेजों में भी सोमवार का अवकाश घोषित है।

श्रीराम नाम जपते-जपते हुए हर्षा की मौत

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद उनकी बहन ने कहा, “मेरा छोटा भाई मर गया क्योंकि वो जय श्रीराम बोलता था। वो गया क्योंकि वो हिंदू हर्षा था। कल रात वह खाना खाने गया। करीब साढ़े 8 बढ़े हमें एक वीडियो आई और लोगों ने बताया कि मेरा भाई मार दिया गया है। विश्वास नहीं होता कि लोग इतने क्रूर कैसे हो जाते हैं। क्या उनके पास बच्चे नहीं है। मैं प्रार्थना करती हूँ कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय का हर युवा अच्छा बच्चा बने। बाकी का भूल जाओ। “

चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन और एसडी बिजनेस स्कूल ने मनाया नेशनल मैनेजमेंट डे

चंडीगढ़:

             सेक्टर-32 स्थित पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल और चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) की ओर से सोमवार को पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के सेमिनार हॉल में नेशनल मैनेजमेंट डे मनाया गया। सीएमए के पूर्व प्रेसीडेंट्स, इसके लाइफ मेंबर्स, एसडी बिजनेस स्कूल और एसडी कॉलेज की फैकल्टी व स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पंजाब यूनिवर्सिटी के डीयूआई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का थीम ‘मैनेजिंग विद जॉय’ था और इस मौके पर हैपीनेस गुरू पीके खुराना मुख्य वक्ता थे। 

              पीके खुराना ने कहा कि आधुनिक मैनेजमेंट सिस्टम में हमारे पास एक लक्ष्य होना चाहिए, उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक सिस्टम होना चाहिए, ठोस मार्केटिंग प्रणाली होनी चाहिए और न सबके साथ एक ऐसी टीम होनी चाहिए जो हमारे विजन का अनुसरण करे। उन्होंने आगे कहा कि हमारा दिमाग खुद सुनी हुई हर बात की अपने तरीके से व्याख्या करता है और कई बार ऐसा होता है कि जो हम सुनते हैं वह कुछ और होता है, लेकिन जो हम समझते हैं वह उससे बिल्कुल अलग हो सकता है। इसलिए कहा जाता है कि किसी को सुनने का भी एक तरीका होता है। सुनना, ध्यान से सुनना, सहानुभूतिपूर्वक सुनना भी एक कला है, एक कौशल है। 

              उन्होंने कहा कि सुनने की कला सभी को सीखनी चाहिए और सामने वाले को प्यार से अपनी बात को समझाना आना चाहिए। ऐसा करने से बहुत सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे और जीवन सुखमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवन के विकास के चार चरण होते हैं। पहला चरण को हम कहते हैं — “जीवन हमारे साथ होता है”। दूसरे चरण को कहा जाता है – “जीवन हमारे लिए होता है”। तीसरा चरण है – “जीवन हमारे अंदर होता है” और चौथा और अंतिम चरण है – “जीवन हमारे द्वारा होता है”।

            चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ.दीपक जिंदल ने कहा कि मैनेजमेंट सभी संगठनों में परम आवश्यक है। चाहे एक व्यावसायिक फर्म हो, सरकार हो,  अस्पताल हो या एक कॉलेज व कोई क्लब हो। मैनेजमेंट एक रचनात्मक शक्ति है जो संसाधनों के सर्वोत्म उपयोग में मदद करती है। और आज का थीम ठीक उसी मिशन से संबंधित है। एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का थीम दुनिया पर ध्यान केंद्रित करता है और यह आज के समय की जरूरत भी है। इसके निहितार्थ वर्तमान आर्थिक और सामाजिक परिवेश में गेम-चेंजर हैं।

            इस मौके पर पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ.केएल ढींगरा, सीएमए के वाइस प्रेसीडेंट रजनीश मित्तल और महासचिव मनीष कुमार अग्रवाल मौजूद थे।

हरे कृष्ण आंदोलन एवं गौड़ीय मठ इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद का 147वां जन्म दिवस मनाया गया

चण्डीगढ़ :

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर-20 में हरे कृष्ण आंदोलन एवं गौड़ीय मठ तथा इस्कॉन जैसे विश्वव्यापी संस्थानों के संस्थापक श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद जी का 147वां जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास व विधिपूर्वक मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रातकाल मंगला आरती के पश्चात् विशेष रूप से  संकीर्तन प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर प्रभुपाद जी को अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए चण्डीगढ़ गौड़ीय मठ के प्रबंधक वामन जी महाराज जी ने कहा कि वर्ष 1874 में उड़ीसा के पुरी धाम में इनका जन्म हुआ। वे बचपन से ही मेधावी छात्र थे, 7 वर्ष की उम्र में इनको श्रीमद् भागवत महापुराण के श्लोक जुबान पर याद हो गए थे व 11 वर्ष की उम्र में प्रभुपाद जी संस्कृत भाषा के प्रख्यात विद्वान बन गए थे। अंग्रेजी भाषा में इनके शब्दकोश ज्ञान को देखकर तत्कालीन अंग्रेज सरकार के अधिकारी दंग रह जाते थे। इन्होंने 100 करोड़ हरि नाम  का जाप करने के पश्चात् शुद्ध कृष्ण भक्ति हरि नाम के प्रचार के लिए प्रचार केंद्रों की स्थापना की। आज पूरे विश्व के कोने-कोने में हरे कृष्ण शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रचार-प्रसार हो रहा है। यह प्रभु प्रभुपाद की ही देन है।भक्तों ने आज अपने महानायक की जयंती की खुशी में संकीर्तन नृत्य गान कर अपनी खुशी प्रकट की। दोपहर में भोग आरती के पश्चात सैकड़ों लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद के 150 वां जन्मदिवस विश्व स्तर पर मनाने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा का शुभारंभ भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद द्वारा उनके जन्म स्थान पुरी धाम में स्थित  श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में कर दी गई है।

26 मार्च को निकाली जाएगी श्री बाबा बालक नाथ की शोभा यात्रा

चण्डीगढ़ :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर-42 स्थित सनातन धर्म मंदिर में मंडल के प्रधान तरसेम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मंडल द्वारा आने वाले चैत्र मास के चाले में श्री बाबा बालक नाथ जी की शोभा यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की और सभी पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा 26 मार्च को निकालने की सर्व सहमति दी। सभा ने शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से बढ़-चढ़ कर अपना-अपना योगदान देने का भी आग्रह किया। ये जानकारी संस्था के महासचिव  बासुदेव शर्मा ने दी।

एमएचसी के क्षेत्र में यातायात से जुडी समस्याओं को डीजी के समक्ष उठाया

चण्डीगढ़ :

मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर 13, चण्डीगढ़ की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह की अगुआई में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ के डीजी प्रवीर रंजन से मुलाकात करके एमएचसी के क्षेत्र में यातायात से जुडी समस्याओं को उठाया व ज्ञापन भी दिया। कर्नल गुरसेवक सिंह ने उन्हें बताया कि मनीमाजरा में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) बन जाने के कारण एमएचसी से गुजरती दोनों सड़कों पर पंचकूला से आने जाने वालों की आवाजाही में बहुत बढ़ोतरी हुई है जिस कारण यहां स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है। ये मांग पिछले चार साल से लंबित है। यहाँ तक कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी कई बार यहां दौरे भी कर चुके हैं पर अब तक कार्यवाई कोई नहीं हो पाई।  

कर्नल गुरसेवक सिंह ने आगे कहा कि एमएचसी से गुजरती इन सड़कों पर यातायात का बोझ कम करने के लिए आरयूबी से एक लिंक रोड निकाले जाने की बड़ी आवश्यकता है जिससे पंचकूला को आने-जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया जा सके। इसके अलावा कर्नल गुरसेवक सिंह ने डीजी का ध्यान चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक के पास मनीमाजरा की तरफ स्थित मंदिर के नजदीक टी-पॉइंट पर पीक टाइम के दौरान लगने वाले जाम की समस्या सुलझाने के लिए यहाँ एक 30 मीटर स्लिप रोड निकालने का सुझाव दिया जिससे ये समस्या आसानी से हल हो पाएगी।

कर्नल गुरसेवक सिंह ने डीजी को ये भी जानकारी दी कि चण्डीगढ़ नगर निगम ने उन्हें सूचित किया है कि इन समस्याओं से निपटने के लिए सर्वप्रथम पुलिस विभाग की रिकमेंडेशन जरूरी है तत्पश्चात  चीफ आर्किटेक्ट की मंजूरी के बाद निगम काम शुरू करवाने के लिए तैयार है। डीजी ने प्रतिनिधिमंडल को इन समस्याओँ पर जल्द ध्यान देने का आश्वासन दिया।  

प्रतिनिधिमंडल में आरडब्ल्यूए के महासचिव एसए कुरैशी व जन सम्पर्क सचिव ललित कुमार बजाज आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 February 2022

सुरक्षित रहना है तो यातायात नियमों की करें पालना :- इन्सपेक्टर ट्रैफिक पचंकूला

 पचंकूला 21 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम सबका जीवन इतना व्यस्त है कि हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं है आराम से बैठने और रुकने का और जब जीवन इतना व्यस्त है जब हम एक जगह से दूसरी जगह भी जाते समय दो पहिया, चार पहिया या अन्य वाहनों का प्रयोग करते है और भारत सरकार द्वारा किसी भी वाहन का चलानें के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ जरुरी नियमं बनाए गए है जिनका पालन करना सभी के लिए अति आवश्यक है औऱ हमे ट्रैफिक में वाहन का चलातें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना चाहिए ताकि हम सुरक्षित से अपनें मंजिल तक पहुँच सकें क्योकि दो पहिया वाहन चालक के पास पेसेन्जर व पीलिंयस राईडर पर भी हैल्मेट तथा चार पहिया वाहनं में सीट बैल्ट का प्रयोग करें ।

हेलमेट :- दो पहिया वाहन चलाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है हेलमेट का होना । जिसे हमें अपने सर पर पहनते हैं और यह आगे और पीछे बैठने वाले दोनों व्यक्तियों के ज़रूरी होता है । हेलमेट पहनने कि वजह है किसी दुर्घटना में हमारे सर और मुँह को सुरक्षित रखना क्योंकि यहाँ पर लगी चोट घातक हो सकती है । और बिना हेलमेट पाया जानें पर जुर्माना भी लगाया जायेगा ।

सीट बेल्ट :-चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना अति आवश्यक है । ड्राइवर और ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति द्धारा सीट बेल्ट का उपयोग कानूनन ज़रूरी  है। ऐसा करने से किसी दुर्घटना के समय में चार पहिया वाहन में आगे बैठे दोनों व्यक्ति काफी हद तक अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि दुर्घटना के समय आगे बैठने वाले व्यक्तिओं को घातक चोट लगने का ख़तरा रहता है। इसके साथ ही ट्रैफिक में वाहन चलातें से ओवर टेकिंग, ओवर स्टीड, से बचें और ट्रैफिक चिन्ह या यातायात संकेतो की पालना करके वाहन का प्रयोग करें ।

साईबर फ्रॉडस्टर के अकाउंट होगें फ्रीज, फ्रॉड होने पर डायल करे हेल्प लाईन नम्बर 1930 :- डीसीपी

 पचंकूला 21 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व मे जिला पचंकूला में पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार साईबर फ्राड से सम्बन्धित पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें व तीव्रता से कार्यवाही करनें हेतु सभी थाना में साईबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है ताकि पीडितो को जल्द से जल्द न्याय मिल सकें । इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल बनाया है जिस पर आप आसानी से आनलाईन (https://cybercrime.gov.in/) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और अब साइबर फ्रॉड होने पर अब पीड़ितों को 155260 की जगह 1930 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साईबर धोखाधडी होती है तो वह सबसे पहलें हेल्पलाईन नम्बर 1930 डायल करें । इसके माध्यम से जिस व्यक्ति के साथ पैसें बारे धोखाधडी हुई है इस नम्बर पर शिकायत करके निकालें गये पैसे को फ्रीज करवा सकता है जो कि कुछ औपजारिकताएं पुरी करनें के बाद निकले हुए पैसे वापिस पा सकतें है और आपके द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करनें के बाद पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता से लेनेदेन से संबधित विवरण लेगा । इसके बाद टोकन नम्बर जनरेट होगा फिर लाभार्थी/अपराधी के बैंक खाते, पेमेन्ट वालेंट, या मर्चेंट का पता लगानें व गई राशि को रोकनें के लिए डिजिटल अलर्ट भेजा जायेगा । डिजिटल अलर्ट जाते है कारवाई :- डिजिटल अलर्ट बजते ही सिस्टम द्वारा धोखाधडी से निकालें गए रुपयो के ट्रांसफर को फ्रीज कर दिया जायेगा । फिर दिए प्लेटफार्म पर रिपोर्ट की जाती है यदि पैसा किसी अन्य वितिय मध्यवस्थ को ट्रासंफर किया दिया जाता है तो उसको भी फ्रीज करनें के लिए एक अलर्ट भेजा जाता है ताकि वह पैसा फ्रीज होकर वापिस आ सके । इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अन्जान व्यकित के द्वारा भेजें किसी भी लिकं पर क्लीक ना करें चाहें वह गुगल पें पर किसी पैसें से सम्बन्धित या कोई अन्य लिंक जो टेक्ट में प्राप्त हुआ हो ना ही फोन में प्राप्त ओ.टी.पी. शेयर करें, किसी अन्जान व्यकित की बातों में ना आयें क्योकि वह किसी भी प्रकार का कोई लालच या अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ साईबर धोखाधडी कर सकता है और अगर आपके साथ किसी प्रकार से कोई आनलाईन साईबर धोखाधडी हो जाती है तो अपनी शिकायत हेल्पलाईन नम्बर 1930 औऱ साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ।

पुलिस नें चार सट्टेबाज किये गिरफ्तार

 पचंकूला 21 फरवरी :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों से सट्टेबाजी के मामलें में 4 आरोपियो को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान अपुरबा राय पुत्र सन्यासी राय वासी गाँव कैम्बवाला चण्डीगढ ,इरसाद पुत्र अबदुल पुत्र सितार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला, रविन्द्रा पुत्र राजेन्द्र सिह वासी चण्डीमन्दिर तथा राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियो के पास अवैध जुआ राशि 2430 रुपये बरामद किये गये ।

पिन्जोर मे चाकू की नोक पर लूट की वारदात देनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आरोपी के पास से 2 मोबाईल किये बरामद

                  पचंकूला 21 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल के नेतृत्व में थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनांक 20 फरवरी को युवक, युवतियो सें चाकू के बल पर लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ सोनी पुत्र प्रेम सिंह वासी गाँव करणपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पदमा सेवांग पुत्र सिरिंग नंगल वासी आर्दश नगर नया गाँव मोहाली पंजाब ने हाजिर थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 17.02.2022 को रात के समय अपने दोस्तो के साथ जिप्सी गाडी में सवार होकर नया गाँव प्रेमपुरा की तरफ से जा रहें थें तभी रास्ते में अचानक गाडी के आगे एक बाईक पर सवार दो लोगो नें गाडी के आगें बाईक रोककर तभी गाडी से नीचे उतरकर रास्ता रोकने का कारण पुछने लगा तो जिस व्यकित नें चाकू निकाल कर चोक की नोक पर डराकर धमकाकर जबरदस्ती मोबाईल छिन्नकर 1400 रुपये ट्रांसफर करवायें जिस बारें पुलिस में प्राप्त शिकायत पर धारा 341,392,506,34 भा0द0स0 के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया और मामलें ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को कल दिनांक 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से 2 मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया

राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -1 में आजादी का अमृत महोत्सव- ‘एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

  • भारत का इतिहास संघर्षों का इतिहास है-बलदेव भाई शर्मा

पंचकूला, 21 फरवरी:

राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -1  में उच्चतर शिक्षा विभाग के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव-‘‘एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’’ विषय पर एक दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने की।

इस अवसर पर बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि भारत ने कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की लेकिन आज हमें गलत जानकारी दी जा रही है कि भारत सैकड़ों वर्ष गुलाम रहा जबकि भारत का इतिहास संघर्षों का इतिहास है। देश के नौजवानों और आने वाली पीढ़ियों को हमारे संघर्षों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया, आज हम सभी के पास उनके सपनों को पूरा करने का अवसर है।

आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया है  इतना ही पर्याप्त नहीं है। देश को अपने पुरातन वैभव तक एक बार पुनरू पहुँचाना हम सब का सामूहिक उत्तरदायित्व है। संपूर्ण विश्व को सुख और शांति का मार्ग बतलाना है। हमें उन लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देना होगा जिनके लिए हमारे पूर्वजों की कई पीढ़ियाँ बलिदान हो गईं।प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव नए विचारों का अमृत कलश है। यह महोत्सव देश के महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो हम सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दे रहा है । यह महोत्सव निश्चित ही हमारे मनों में नए विचारों, नए संकल्पो की क्रांति की अलख जगाने में सक्षम होगा।

अशोक मलिक ने कहा कि आजादी हमें  केवल भाषणों से नहीं मिली है। आजादी के लिए हमारी कई पीढ़ियाँ कुर्बान हो गईं।  उन्होंने कहा कि देश का गौरव तभी जाग्रत रहता है जब हम अपने बलिदान की परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुँचाते हैं। उन्हें संस्कारित करते हैं और राष्ट्र के विकास के लिए सतत् रूप से प्रेरित करते हैं।

संगोष्ठी के संयोजक पत्रकारिता विभाग के प्रो. अद्धितीय खुराना ने बताया की राष्ट्रीय संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र के अलावा तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक और तीसरे सत्र की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो. नवीन कुमार ने की। तकनीकी सत्रों में विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों से संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे शोधार्थियों और प्राध्यापकों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। समापन सत्र में प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने शोध पत्र वाचन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

संगोष्ठी के आयोजन में समन्यवक डॉ विनीता गुप्ता सह समन्वयक नीलम कुमारी, मनीषा आनंद का विशेष सहयोग रहा। संगोष्ठी का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय ने किया तथा डॉ विनीता गुप्ता ने आभार प्रकट किया।  

इस अवसर पर संगोष्ठी के प्रतिभागियों समेत डॉ. जितेन्दर, डॉ. हरिराम कौशिक, डॉ चित्रा तंवर, डॉ. मीनाक्षी, कुसुमरानी, जगतार सिंह, श्रेयसी, दीपक पराशर और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राजनीति में भाई-बहन नहीं मुद्दों की लड़ाई होती है : अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि चुनाव में कोई भी कहीं से लड़ सकता है लेकिन मेरा अपनी बड़ी बहन से सवाल है कि अगर पिता के प्रति प्रतिबद्धता थी तो फिर अपने चुनाव चिह्न से चुनाव क्यों नहीं लड़ा ? समाजवादी पार्टी के चिह्न पर क्यों चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर बात पिता के सिद्धांत और विचारधारा की है। मेरी यात्रा 12 सालों की है और हमने कभी भी उनके सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता आज तक कभी भी किसी दूसरी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़े हैं तो फिर उनकी बेटी कैसे साइकिल के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ सकती है।

अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर अपनी मां को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि मां के खिलाफ मेरी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अनुप्रिया आज जहां भी हैं वह अपनी माता-पिता की बदौलत हैं। उन्होंने कहा कि पल्लवी मेरी बड़ी बहन है। एनडीए गठबंधन के खिलाफ पल्लवी खड़ी हैं। मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं। उन्होंने पल्लवी को लेकर कहा कि उन्होंने पिता के सिद्धांतों की ऐसी की तैसी कर दी।

सोमवार दोपहर करीब तीन बजे सिराथू के मुकीमपुर गुलामीपुर में हुई जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केशव जी के सामने मेरी सगी बड़ी बहन हैं। जिस अनुप्रिया ने अपनी माता कृष्णा पटेल के सामने अपनी जीती हुई सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। उस सीट पर प्रचार करने भी नहीं जाऊंगी। मैं आज जो भी हूं अपने माता पिता की परवरिश का नतीजा है लेकिन सिराथू में मैं अपनी बड़ी बहन के खिलाफ प्रचार कर रही हूं। 13 वर्षों से लोग मेरा प्रोत्साहन कर रहे हैं, उनका भरोसा बनाए रखना है। मैं जनता के सभी सवालों का जवाब लेकर आई हूं।

उन्‍होंने कहा कि पिता का देहांत हुआ तो वह संकट का दौर था। उनकी जीवन यात्रा को खत्म होते हुए देखा, जनता में निराशा थी कि हमारे नेता चले गए। उस वक्त मेरे परिवार से कोई सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं था। चारों बहनों में से कोई राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं थी। उस वक्त मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया, पिता की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करुंगी। आप जनता ने अनुप्रिया को एक बेटी से एक नेता बना दिया। आज यूपी यदि मेरी आवाज सुनता है तो वो आप जनता की बदौलत। आपको तय करना है कि सोनेलाल के विचारों को बढ़ाने वाली बेटी को आगे बढ़ाना है या उनके सपनों को किसी दल को बेचने वाली बेटी को चुनना है।

उन्होंने सिराथू में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में सभा की। इसी विधानसभा सीट से अनुप्रिया की बड़ी बहन पल्लवी पटेल सपा और अपना दल कमेरावादी गठबंधन के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। बाेलीं कि हमनें पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाया है लेकिन मेरी बहन ने अपनी विचार को धारा को बेच दिया। पिछड़ों के आरक्षण को अपना दल ने उठाया है सपा ने नही उठाया है। अपना के दल इस मसले को उठाने पर केंद्र सरकार ने नीट, मेडिकल आदि में स्थान दिया है। डा.सोनेलाल पटेल ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया, न ही दूसरे के सिंबल पर चुनाव लड़े । मैंने भी पिता की विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया। अपना दल की विचारधारा को खत्म करने के लिए सपा ने मेरी बड़ी बहन को मोहरा बना दिया और उन्हें साइकिल पर बिठा दिया ।

आआपा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की “बी-टीम” है और पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है: मीनाक्षी लेखी

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आआपा( AAP) को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। आपा सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है। बता दें कि आआपा(AAP) से सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा है कि पूरे पंजाब में लोगों का मिजाज एक जैसा ही है। अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे।

मीनाक्षी लेखी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आआपा) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की “बी-टीम” है और पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है।

 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। इस बीच बीजेपी ने अपने विरोधी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर एक साथ हमला बोला है। बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा ‘भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आआपा‘आप’ को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। आआपा सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है।’

उन्होंने कहा, आआपा दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश में जुटी है। सवाल खड़ा करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन देने के अलावा और क्या काम किया है।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं। क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आआपा को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आआपा( सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है।

आआपा‘ के पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल के जरिए ‘आआपा‘ पंजाब को धोखा दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान पर भी निशाना साधा।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने ‘आआपा‘ को बनाने के लिए कितना पैसा खर्च किया है। ‘आआपा‘ सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आआपा‘ दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए वे अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन लगाने के अलावा और क्या काम किया है?

भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पंजाब में 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता प्रदेश के सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतरे 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पंजाब में रविवार दोपहर 3 बजे तक औसतन 49.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में सबसे अधिक 57.07 प्रतिशत मतदान मलेरकोटला में हुआ, जिसके बाद फाजिल्का (56.97 प्रतिशत) और मनसा (56.94 प्रतिशत) का स्थान रहा। साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 42 फीसदी के साथ औसत मतदान सबसे कम रहा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल केवल 18 सीटें जीत सका थी। वहीं, ‘आआपा‘ 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

पंचकूला, 21 फरवरी:

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसका आयोजन राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर श्री सुशील कुमार नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और मतदान हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। हमें निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान एक नागरिक अधिकार है।

इस अवसर पर सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने ‘लोकतंत्र बनता है तभी महान जब हम सब करें मतदान’  का नारा भी दिया।

नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान ने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में वोटर कार्ड बनवाने के लिए श्री जगबीर सिंह से संपर्क किया जा सकता है।

प्रस्तुत कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला के निर्देशानुसार करवाया गया।