पंजाब में चुनावों पर आलाकमान के फैसले पर टिकी कॉंग्रेस

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के आलाकमान ने सीएम के चेहरे का ऐलान करने का फैसला कर लिया है। इसके बाद राज्य में अटकलबाजी का एक नया दौर शुरू हो गया है। पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ही सीएम चेहरे की रेस में हैं। दोनों नेताओं ने सार्वजनिक मंच से इस बात को स्वीकार किया है कि सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वो उन्हे मंजूर होगा।

संवाददाता चंडीगढ़, डेमोरेटिक फ्रंट :

पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने घोषणा कर दी है कि छह फरवरी को राहुल गांधी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देंगे। मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अथक मेहनत की है। उन्होंने हर मंच पर पंजाब माडल को भी पेश किया। ईमानदारी का ढोल भी जमकर पीटा। पार्टी की तरफ से यह संकेत मिल रहे हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनेंगे। इस घोषणा में भले ही अभी एक दिन का समय पड़ा हो, लेकिन चर्चा यह है कि कांग्रेस ने अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया तो गुरु क्या करेंगे? सिद्धू पहले ही सबसे कड़े चुनावी मुकाबले से जूझ रहे हैं। उनका सेलिब्रिटी स्टेटस भी इस चुनावी रण में गुम हो चुका है और ऐसे में अगर कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा बनने की लालसा नहीं पूरी होती है तो बात कुछ यूं कही जाएगी कि सबकुछ गंवा कर होश में आए तो क्या हुआ?

टी-20 में अगर सुपर ओवर हो तो उसका रोमांच ही अलग होता है। अगर ऐसा ही कुछ राजनीति में देखने को मिले तो फिर क्या बात है। ऐसा ही एक सुपर ओवर अमृतसर में पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच का परिणाम भले ही 10 मार्च को आएगा, लेकिन इसकी चर्चा चारों तरफ है। हो भी क्यों नहीं, क्योंकि मजीठिया ने अपने ‘नागपाश’ में नवजोत सिंह सिद्धू को फांस जो लिया है। मजीठिया पर सिद्धू हमेशा ही हमलावर रहे। वह उन्हें अपने सामने लड़ने के लिए ललकारते रहे। मजीठिया ने जब मजीठा और अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीटों से नामांकन किया तो सिद्धू ने उन्हें ललकारा। अगर हिम्मत है तो केवल अमृतसर से लड़कर देखें। दो हलके से क्यों लड़ रहे हैं। अब सिद्धू को क्या पता था कि माझा का जरनैल मजीठा छोड़कर उन्हीं के हलके में डेरा डाल लेगा।

कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ अगर चुप रहते हैं तो भी परेशानी और बोलते हैं तो और ज्यादा परेशानी। जाखड़ भले ही चुनाव न लड़ रहे हों, लेकिन बोल जरूर रहे हैं। जो सवाल वह उठा रहे हैं, वे जख्म करके उस पर नमक छिड़कने के समान हैं। उनका मुख्यमंत्री न बनने का दर्द इतना गहरा है कि वह कांग्रेस के लिए नासूर बन रहा है। सवाल भी ऐसे हैं, जिनके जवाब कांग्रेस के पास हैं ही नहीं। हों भी कैसे, कांग्रेस की राजनीति में सबसे बड़ा पक्ष है धर्मनिरपेक्षता का। सुनील जाखड़ पार्टी की उसी धार्मिक कट्टरता का शिकार हो गए हैं। सुनील जाखड़ इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, क्योंकि उनके सिर पर पगड़ी नहीं है। यह मुद्दा और किसी ने नहीं बल्कि सोनिया गांधी की सबसे करीबी अंबिका सोनी ने उठाया। शुरुआत तो अंबिका सोनी ने कर दी, लेकिन अब खत्म कहां पर होगी, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है।

इस बार विधानसभा चुनाव में मर्यादा की सारी सीमाएं टूट रही हैं। कल कौन किस पार्टी में होगा, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। कुछ दिन पहले राहुल गांधी के साथ मंच सांझा करने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एचएस हंसपाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पूरी जिंदगी भारतीय जनता पार्टी में बिताने वाले मदन मोहन मित्तल अपने बेटे अरविंद मित्तल के साथ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। 30 वषों से अधिक समय तक कांग्रेस का दामन पकड़ कर चलने वाले जगमोहन कंग अपने दोनों बेटों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कंग और मित्तल की कहानी एक जैसी ही है। दोनों ही अपने बेटों के लिए टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने टिकट दिया नहीं तो वषों पुरानी निष्ठा को छोड़ कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए। दूसरी पार्टी ने भी टिकट तो नहीं दिया, लेकिन बेटों के लिए इतना तो करना ही था। है न बात पते की।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 February – 22

पुलिस नें अवैध शराब की तस्कर को किया काबू

पचंकूला 05 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में असामाजिक गतिविधिया पर रोक लगानें हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अवैध शराब की बिक्री करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पप्पु पुत्र हरि सिंह वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 में दिनांक 02 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि पप्पु पुत्र हरि सिह वासी इन्द्रा कालौनी पचंकूला अपनी पत्नी के साथ मिलकर अवैध शराब का धन्धा करते है जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके बेचनें वालें स्थान पर जाकर रेड की गई जहा पर देखा कि एक महिला अपनें हाथ में प्लास्टिक का थैला लियें अवैध शराब की बिक्री कर रही है जो कि अन्धेऱे का फायदा उठाकर पुलिस पार्टी को देखकर अवैध शराब बंद थैले मे 48 पव्वे फैंक कर भाग गये । जो पुलिस नें अवैध शराब को कब्जे मे लेकर आरोपियो को खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनिय के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ पुलिस चौकी की टीम नें मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

एसआईटी नें भर्ती फर्जीवाडा मामले में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पचंकूला 04 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस विभाग व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में गहनता से जांच हेतु एसआईटी का गठन किया हुआ है जो एसआईटी की टीम नें उपरोक्त फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 04 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नसीब पुत्र सतबीर वासी धनौंधा खुर्द जिला जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस नें मुखबर खास की सूचना पर दिनांक 18 जनवरी को पुलिस या अन्य विभाग में भर्ती होने के लिए अपना जाल में फसाँकर धोखाधडी करनें वालें आरोपी मानिक पुत्र आजाद सिह को गिरफ्तार किया गया था और आरोपी के खिलाफ अभियोग सख्या 28 दिनांक 18.01.2022,धारा 419,420,467,468,471,120-बी, भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश एसआईटी के द्वारा अमल में लातें हुए कल दिनांक 04 फरवरी को सलिफ्त आऱोपी को गिऱफ्तार किया । जो आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया  । एसआईटी के द्वारा फर्जीवाडा के मामलें में कुल 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

क्राईम ब्रांच नें मादक पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

  पचंकूला 05 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशें की रोकथाम हेतु नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत निरिक्षक अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवीन पुत्र सादिक मौहम्मद वासी गाँव रामगढ चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 फरवरी 2022 को क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 20/21 पचंकुला मार्किट के पास मौजूद थी तभी अनाज मंडी के पास से एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिसको पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर काबू करके पुछताछ की जिसनें अपना नाम नवीन पुत्र सादिक मौहम्मद उपरोक्त बतलाया जिस व्यकित की तालाशी लेने पर आरोपी को पास से 4.78 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया और मामले में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें फार्मा कम्पनी मे चोरी की घटना को अन्जाम देनें वालें दुसरें आरोपी को किया काबू

  • दोनो आरोपियो से चोरी किये हुए कुल 32 मोबाईल व 5 लैपटाप बरामद किये गये

पचंकूला 05 फरवरी:- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं को अन्जाम देनें वालें आरोपियो की धरपकड करतें हुए प्रंबधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक बच्चु सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकूला की टीम नें मोबाईल शाप की दुकान से 40 मोबाईल व 5 लैपटाप चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान निहाल गौतम पुत्र इन्द्र कुमार वासी राजीव कालौनी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को शिकायतकर्ता डा0राजेन्द्र सिंह वासी गांव धनौरी कैथल हाल कम्पनी जीवन हर्बल फार्मास्टिकल सैक्टर 11 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31 दिसम्बर की रात को उसके कार्यालय सें 32 मोबाईल फोन, सिम कार्ड तथा 5 लैपटाप चोरी कियें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास चोरी कियें हुयें 32 मोबाईल, 5 लैपटाप बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत किया गया ।

*–उपरोक्त घटना को अन्जाम देने वालें दोनों आरोपी सुरज उर्फ सन्नी पुत्र विजय कुमार वासी राजीव कालौनी को गिऱफ्तार करके आरोपी के पास से 18 मोबाईल , 3 लैपटाप तथा आरोपी निहाल गौतम पुत्र इन्द्र कुमार वासी राजीव कालौनी को गिरफ्तार करकें आरोपी के पास से 14 मोबाईल 2 लैपटाप जो कुल चोरी किया हुआ सामान 32 मोबाईल फोन व 5 लैपटाप बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।*

वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की धर्म की रक्षा के लिए दिया था बलिदान वीर हकीकत राय ने : रुबी गुप्ता

चण्डीगढ़ :

आज वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस के बलिदान दिवस पर वॉइस ऑफ वूमेन, चण्डीगढ़ की अध्यक्ष रुबी गुप्ता के नेतृत्व में उनको मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रुबी गुप्ता ने कहा कि बसंत पंचमी के ही दिन मुस्लिम धर्म ना अपनाने के कारण  वीर हकीकत राय का सर धड़ से अलग कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी को याद आए वीर बालक हकीकत राय

उन्होंने बालयवस्था में ही हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर बलिदान दे दिया था। बालक वीर हकीकत राय का जन्म सियालकोट में हुआ था और मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने हिंदू धर्म ना छोड़ने एवं मुस्लिम धर्म ना अपनाने के कारण अत्याचारी मुगल शासकों ने मौत की नींद सुला दिया था। इन महान वीर महापुरुषों की यश पूर्ण जीवनियाँ आज की नई पीढ़ी के लिए देश धर्म के प्रति प्रेरणा का स्त्रोत सदा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर घोषणा की गई कि प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में करवाया गया 13 बार सूर्य नमस्कार- डॉ जयदीप आर्य

पंचकूला, 5 फरवरीः

     योग चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण केंद्र सेक्टर 12 पंचकूला में बसंत पंचमी एवं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित 75 करोड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में सूर्य नमस्कार का 13 बार अभ्यास किया गया, जिसमें दूर-दूर से योग साधकों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर विश्व विख्यात योग गुरु प्रधान योगाचार्य योगीराज स्वामी लाल जी महाराज के आश्रम में आए योग साधकों ने योगीराज स्वामी लाल जी महाराज की आज्ञा से हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य तथा आश्रम के योगाचार्य ग्रोवर जी एवं प्रदीप के साथ तेरा बार सूर्य नमस्कार आसन का अभ्यास करके जन जन तक 75 करोड सूर्य नमस्कार आयोजन के प्रति जागरूक किया।

                  इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग से मोनिका, कपिल एवं इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर बहन प्रियंका, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि नवीन, प्रभारी पंचकूला मंडल प्रेम आहूजा योग शिक्षक विनोद बजाज पतंजलि योग समिति, आमजन तथा अन्य कई संस्थाओं के साधकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

  डॉ जयदीप आर्य ने पंचकूला जिला में इतना बड़ा योग का आश्रम होने की  प्रशंसा की और पंचकूला वासियों को इन आश्रमों में आकर योग सीखने और सिखाने के लिए प्रेरित किया। 

     कार्यक्रम के अंत में सेक्टर 16 पंचकूला निवासी माता स्वामी प्यारी जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया तिवारी ने

चण्डीगढ़ :

पूर्वांचल एकता मंच, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व समाजसेवी रमेश शर्मा का आज अकस्मात देहांत हो गया। रमेश शर्मा के निधन होने पर पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व आजाद फ्रंट, चण्डीगढ़ के  संयोजक शशि शंकर तिवारी ने  गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके ना रहने से ट्राईसिटी में बसे हुए पूर्वांचल समाज के लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। शर्मा अपने पीछे चार बेटियां व एक बेटा छोड़ गए हैं।

बसंत पंचमी लोक कथा

बसंत पंचमी सनातन धर्म के त्योहार के रूप में पूरे देश में हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यह दिन देवी सरस्वती की आराधना से जोड़कर देखा जाता है। देश के विभिन्न हिस्सों में बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की मूर्ति प्रतिष्ठा का भी रिवाज है। विशेष तौर पर छात्रों, कलाकारों, संगीतकारों के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है। बसंत पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।

राजवीरेन्द्र वसिष्ठ, धर्म/संसकृति डेस्क, चंडीगढ़ :

माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को पूरे देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने का प्रावधान है। वहीं बसंत पंचमी की कई पौराणिक व्रत कथाएं भी हैं। सरस्वती पूजा की कहानी ब्रह्मा वैवराता पुराण और मत्स्य पुराण से संबंधित हैं। 

लोक कथा के अनुसार, एक बार ब्रह्मा जी धरती पर विचरण करने निकले और उन्होंने मनुष्यों और जीव-जंतुओं को देखा तो सभी नीरस और शांत दिखाई दिए। यह देखकर ब्रह्मा जी को कुछ कमी लगी और उन्होंने अपने कमंडल से जल निकाल कर पृथ्वी पर छिड़क दिया। जल छिड़कते ही 4 भुजाओं वाली एक सुंदर स्त्री प्रकट हुई जिसके एक हाथ में वीणा, एक में माला, एक में पुस्तक और एक हाथ में वर मुद्रा थी। चतुरानन ने उन्हें ज्ञान की देवी मां सरस्वती के नाम से पुकारा। ब्रह्मा जी की आज्ञा के अनुसार सरस्वती जी ने वीणा के तार झंकृत किए, जिससे सभी प्राणी बोलने लगे, नदियां कलकल कर बहने लगी हवा ने भी सन्नाटे को चीरता हुआ संगीत पैदा किया। तभी से बुद्धि व संगीत की देवी के रुप में सरस्वती की पूजा की जाने लगी। 

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी का महत्व

पौराणिक कथानुसार, एक बार देवी सरस्वती ने भगवान श्रीकृष्ण को देख लिया था और वह उन पर मोहित हो गई थी। वह उन्हें पति के रूप में पाना चाहती थी, लेकिन जब भगवान कृष्ण को पता चला तो उन्होंने कहा कि वह केवल राधारानी के प्रति समर्पित हैं। लेकिन सरस्वती को मनाने के लिए उन्होंने वरदान दिया कि आज से माघ के शुक्ल पक्ष की पंचमी को समस्त विश्व तुम्हारी विद्या व ज्ञान की देवी के रुप में पूजा करेगा। उसी समय भगवान श्री कृष्ण ने सबसे पहले देवी सरस्वती की पूजा की तब से लेकर निरंतर बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा लोग करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी को याद आए वीर बालक हकीकत राय

अन्य किवदंतियों के मुताबिक, ज्ञान की देवी मां सरस्वती का इस दिन जन्म हुआ था। सृष्टि की रचयिता ब्रह्मा जी के मुख से सरस्वती विकसित हुई थी। वहीं पश्चिमी भारत में मां सरस्वती को भगवान सूर्य की बेटी के रूप में माना जाता है। मान्यता है कि सरस्वती की शादी कार्तिकेय से हुई थी। दूसरी ओर पूर्वी भारत में सरस्वती को पार्वती की पुत्री माना जाता है। उन्होंने भगवान विष्णु की तीन पत्नियों(सरस्वती, गंगा औ लक्ष्मी) में से एक कहा जाता है।

बसंत पंचमी का महत्व

भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में स्पष्ट करते हुए कहा है कि मैं ऋतुओं में मैं बसंत हूं। श्रीकृष्ण का यह कथन ही स्पष्ट करता है कि माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि से प्रारंभ होने वाला बसंत ऋतु का क्या महत्व है। आज के दिन को भारत के भिन्न-भिन्न प्रांतों में भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता हैं जिसमें मुख्य रूप से बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा, वागीश्वरी जयंती, रति काम महोत्सव, बसंत उत्सव आदि है।

राजवीरेन्द्र वसिष्ठ, धर्म/संसकृति डेस्क, चंडीगढ़ :

मूलत: बसंत माह भारत के छह ऋतुओं में सर्वश्रेष्ठ इसलिए माना जाता है कि आज के ही दिन सृष्टि के सबसे बड़े वैज्ञानिक के रूप में जाने जाने वाले ब्रह्मदेव ने मनुष्य के कल्याण हेतु बुद्धि, ज्ञान विवेक की जननी माता सरस्वती का प्राकट्य किया था। मनुष्य रूप में स्वयं की पूर्णता के परम उद्देश्य का साधन मात्र और एक मात्र भगवती सरस्वती के पूजन का ही है। इसलिए, आज के ही दिन माताएं अपने बच्चों को अक्षर आरंभ भी कराना शुभप्रद समझती हैं। माता सरस्वती के पूजन के लिए उपयोगी कुछ मंत्र एवं पूजन मुहूर्त को जानने से पहले इस ऋतु के वैदिक एवं वैज्ञानिक कारण को भी समझ लेना अत्यंत आवश्यक है। 

आज ही के दिन पृथ्वी की अग्नि, सृजन की तरफ अपनी दिशा करती है। जिसके कारण पृथ्वी पर समस्त पेड़ पौधे फूल मनुष्य आदि गत शरद ऋतु में मंद पड़े अपने आंतरिक अग्नि को प्रज्जवलित कर नये सृजन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि स्वयं के स्वभाव प्रकृति एवं उद्देश्य के अनुरूप प्रत्येक चराचर अपने सृजन क्षमता का पूर्ण उपयोग करते हुए, जहां संपूर्ण पृथ्वी को हरी चादर में लपेटने का प्रयास करता है, वहीं पौधे रंग—बिरंगे सृजन के मार्ग को अपनाकर संपूर्णता में प्रकृति को वास्तविक स्वरूप प्रदान करते हैं। इस रमणीय, कमनीय एवं रति आदर्श ऋतु में पूर्ण वर्ष शांत रहने वाली कोयल भी अपने मधुर कंठ से प्रकृति का गुणगान करने लगती है। एवं महान संगीतज्ञ बसंत रस के स्वर को प्रकट कर सृजन को प्रोत्साहित करते हैं। 

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी का महत्व

भारतीय ज्योतिष में प्रकृति में घटने वाली हर घटना को पूर्ण वैज्ञानिक रूप से निरूपित करने की अद्भुत कला है। प्रकृति में प्रत्येक सौंदर्य एवं भोग तथा सृजन के मूल माने जाने वाले भगवान शुक्र देव अपने मित्र के घर की यात्रा के लिए बेचैन होकर इस उद्देश्य से चलना प्रारंभ करते हैं कि उत्तरायण के इस देव काल में वह अपनी उच्च की कक्षा में पहुंच कर संपूर्ण जगत को जीवन जीने की आस व साहस दे सकें। 

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी को याद आए वीर बालक हकीकत राय

मूल रूप से शरद ऋतु के ठंड से शीतल हुई पृथ्वी की अग्नि ज्वाला, मनुष्य के अंत:करण की अग्नि एवं सूर्य देव के अग्नि के संतुलन का यह काल होता है। यह मात्र वह समय है (बसंत ऋतु) जहां प्रकृति पूर्ण दो मास तक वातावरण को प्राकृतिक रूप से वातानुकूलित बनाकर संपूर्ण जीवों को जीने का मार्ग प्रदान करती है। 

राशिफल, 05 फरवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

05 फरवरी 2022:   छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 फरवरी 2022:   प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 फरवरी 2022 :   घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 फरवरी 2022:   आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। यदि आपसे कोई बात करना चाहे और आपका मूड बात करने का न हो तो आपको शांति से उसे यह बात समझानी चाहिए।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 फरवरी 2022 : ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 फरवरी 2022 :    आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 फरवरी 2022 :    अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। होशियारी से निवेश करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 फरवरी 2022 :  सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। छुट्टी ज़ाया हो गयी – इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 फरवरी 2022 :    आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

05 फरवरी 2022 :  क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 फरवरी 2022 :  आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 फरवरी 2022 :    ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 05 फरवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज श्री वसंत पंचमी, श्री पंचमी, सरस्वती पूजन, वागेश्वरी जयन्ती है। वसंत पंचमी को अलग अलग नामों से जाना जाता है।  वसंत पंचमी को सरस्वती पूजा होती है, इस वजह से इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं। मां सरस्वती का दूसरा नाम वागीश्वरी भी है, इसमें वसंत पंचमी को वागीश्वरी जयंती भी कहा जाता है।  वसंत पंचमी का एक नाम श्रीपंचमी भी है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 03.47 तक, 

वारः शनिवार 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद सांय 04.09 तक है। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

योगः सिद्ध सांय काल 05.41 तक,

 करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.11,  सूर्यास्तः 05.59 बजे।