पेट्रोल/डीजल के दाम फिलहाल तो नहीं घटेंगे- सितारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकारों ने सरकारी तेल कंपनियों को ईंधन के कृत्रिम रूप (Artificially) से कम रखे गए खुदरा बिक्री मूल्य और लागत में अंतर की भरपाई के लिए बांड जारी किए थे। ये तेल बांड अब परिपक्व हो रहे हैं और इनका ब्याज के साथ भुगतान किया जा रहा है। सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार ने इन तेल बांड के लिए पिछले पांच साल में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक ब्याज का भुगतान किया है और अभी भी 1.30 लाख करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर मुझ पर तेल बांड के लिए भुगतान करने का बोझ नहीं होता तो मैं ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम करने की स्थिति में होती।

वाणिज्या/व्यापार डेस्क, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम:

पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों (Petrol-Diesel Prices Hike) से आम आदमी बुरी तरह से परेशान है। यही नहीं, डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्टेशन की लागत में बढ़ोतरी से रोजमर्रा के इस्‍तेमाल की चीजों के दाम भी बढ़ (Inflation) गए हैं. ऐसे में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की मांग की जा रही है। इस बीच, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती नहीं किए जाने की वजह बताई। उन्‍होंने कहा कि ईंधन की आसमान छूती कीमतों के लिए पूर्व की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार (UPA Government) जिम्‍मेदार है।

‘यूपीए सरकार ने जारी किए 1.44 लाख करोड़ के ऑयल बॉन्‍ड्स’

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यूपीए सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम (Reduced Fuel Prices) करने के लिए 1.44 लाख करोड़ रुपये के ऑयल बॉन्‍ड्स (Oil Bonds) जारी किए. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार यूपीए सरकार के इस्‍तेमाल किए गए गलत तरीके का इस्‍तेमाल कर ईंधन की कीमतों में कटौती नहीं कर सकती है। केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कहा कि यूपीए सरकार की ओर से जारी किए गए ऑयल बॉन्‍ड्स का बोझ (Burden of Oil Bonds) मोदी सरकार के ऊपर आ गया है. इसलिए हम पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती नहीं कर पा रहे हैं।

UPA Govt had reduced fuel prices by issuing Oil Bonds of Rs 1.44 lakh crores. I can’t go by the trickery that was played by previous UPA Govt. Due to Oil Bonds, the burden has come to our Govt, that’s why we are unable to reduce prices of petrol & diesel: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/8zMJoLRFmZ

— ANI (@ANI) August 16, 2021

‘एक्‍साइज ड्यूटी में नहीं की जाएगी कोई कटौती’
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित हैं। लोगों का चिंतित होना सही भी है। हालांकि, जब तक केंद्र और राज्य चर्चा नहीं करते हैं, तब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने को लेकर कोई समाधान नहीं निकल पाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। उन्‍होंने उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती नहीं करने की वजह भी बताई।

‘5 साल में किया 70,195 करोड़ रुपये के ब्‍याज का भुगतान’
वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकारी खजाने पर यूपीए सरकार की ओर से जारी किए गए ऑयल बॉन्‍ड्स के लिए किए जा रहे ब्याज भुगतान का भारी बोझ है. सरकार ने अभी तक केवल ऑयल बॉन्ड पर बीते पांच साल में 70,195.72 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान किया है. साल 2026 तक हमें अभी 37 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना है. उन्‍होंने कहा कि ब्याज भुगतान के बाद भी 1.30 लाख करोड़ से अधिक का मूलधन बकाया है. अगर हम पर ऑयल बॉन्ड्स का भार नहीं होता तो हम ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम करने की स्थिति में होते.

पुलिस फाइलें, पंचकूला: 16 अगस्त

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 1.100 ग्रांम किलो गान्जा सहित महिला आरोपी को किया काबू ।

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह उसकी टीम नें दिनाक 15.08.2021 को नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में महिला आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान मीना पत्नी सतगुर वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ हाल टिपरा कालका के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 15.08.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम 15 अगस्त 2021 के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए मल्ला रोड पिन्जौर से रामबाग कालका पुलिया के पास मौजूद थें । तभी समय करीब 7.00 पी.एम पर सामनें से आती एक महिला आती हुई दिखाई दी । जो पुलिस की टीम को देखकर वापिस तेज कदमों से चलनें लगी । जिस महिला पुलिस की मदद से काबू किया गया । महिला आरोपी को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । तभी पुछताछ करते हुए उस महिल नें अपनें हाथो मे लिये पौलीथीन को फैकनें की कोशिश की । जिस पोलिथीन को काबू करके खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर सुखा पत्ती नुमा बीज पदार्थ मिला जिसको सुंघने से वा अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ गांजा मालुम हुआ । जिसको इलैक्ट्रोनिक वजन 1 किलो 100 ग्राम हुआ । जिसको कब्जा पुलिस में लेकर महिला आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई करते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू ।   

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना सैक्टर 07 पंचकूला निरिक्षक महावीर सिह के द्वारा अपनें अधीन क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर जुआ, अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है ।  जिसके तहत कल दिनाक 15 अगस्त को अवैध शराब के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ पण्डित पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए थाना क्षेत्र में मोजूद थी । जो मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित अवैध शराब का धन्धे का काम करता है । जो पुलिस नें सूचना पाकर उपरोक्त आरोपी को मौका पर जाकर आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास से अवैध 38 क्वार्टर शराब के बरामद कियें गये । औऱ आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । 

पंचकूला पुलिस नें सट्टा खाईवाला के मामलें में आरोपी को किया काबू ।        
                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस अपराधो की रोकथाम हेतु जिला पंचकूला में अवैध शराब बिक्री व अवैध रुप सें जुआ खिलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कडी कार्यवाई करते हुए विनोद खुराना पुत्र मुलखराज राज खुराना वासी सैक्टर 15 पंचकूला के रुप में मे हुई जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकुला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव बुढनपुर में मौजूद थी । तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि विनोद खुराना पुत्र मुल्ख राज खुराना वासी सैक्टर-15 पंचकुला मोहन स्वीटस के पास साथ लगती गली के अन्दर घुम घुम कर सट्टा खाईवाल कर रहा है औऱ कह रहा है कि मेरे पास आओ एक नम्बर से 100 नम्बर तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ और अपनी किस्मत आजमाओ यदि लगाया हुआ नम्बर आ गया तो एक रुपये के बदले कमीशन काटकर 80 रुपये मिलेगें । अगर लगाया हुआ नम्बर नही आता तो लगाई गई रकम हजम कर ली जायेगी । जिस पर सूचना पाकर पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम ने मौका पर जाकर उपरोक्त आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिलानें के नाम पर अपराध को अन्जाम देनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोप को जुआ राशि 4550/- रुपये बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई 

क्राईम ब्रांच पंचकूला को बड़ी कामयाबी, लूट की वारदात अंजाम दे चुके 4 बदमाश गिरफ्तार :

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 26.07.2021 को चाकू मारकर लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान संजय उर्फ टुटा पुत्र राम सुमेर वासी आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला , अरविन्द पुत्र शन्कर वासी आसियाना सैक्टर 20 पंचकूला , आशिश उर्फ ठेरी तथा अकुंश उर्फ धारी के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पु पुत्र महावीर वासी गाँव शेरपुर जिला ऊनाव हाल वासी कुण्डी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और उसके लडकें दिनाक 26.07.2021 को खाना खा कर घर से कुछ दुरी पर गया था । जो दो लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर आयें औऱ शिकायतकर्ता के लडकें को चाकू मार कर मोबाईल मार्का विवो कम्पनी सिम सहित को छिनकर भाग गयें । जो शिकायतकर्ता के बेटे को इलाज हेतु सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया और उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 392/201/394 भा0द0स0 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई । औऱ मामलें में वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी आशिष उर्फ ठेरी को दिनाक 12 अगस्कत को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और मामलें में अन्य सलिप्त आरोपी संजय उर्फ टुटा और, अरविन्द पुत्र शन्कर को अगले 13 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । औऱ मामलें सलिप्त आरोपी अकुंश उर्फ धारी को दिनाक 15.08.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और मामलें में रिमाण्ड के दौरान प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व छिना हुआ मोबाईल बरामद कर लिया गया । और आरोपियो को कल जिला अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी । 

एचएसए का संघर्ष लाया रंग : महिला महाविद्यालय में शुरू होगा कंप्यूटर साइंस विषय

सतीश बंसल  सिरसा:

महिला महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस विषय नहीं होने के कारण छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्राओं ने एचएसए के बैनर तले महाविद्यालय के प्राचार्य व सीएम को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था। एचएसए का संघर्ष रंग लाया और विद्यार्थियों की डिमांड पर अब महाविद्यालय में इसी सत्र से कंप्यूटर साइंस में दाखिले किए जाएंगे। एचएसए द्वारा खासकर छात्राओं के लिए किए गए संघर्ष पर छात्राओं ने एसोसिएशन पदाधिकारियों का आभार जताया। नैशनल कॉलेज के पूर्व प्रधान मोहित मेहता, वर्तमान प्रधान नितिन चौहान, सगंठन की उप प्रधान नैंसी गर्ग, मुख्य अध्यक्ष चंदन सोनी, करण सीवन, हर्षदीप सिंह, शैफाली व सिमरन ने बताया कि बारहवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर साइंस विषय लेने की इच्छुक छात्राएं महिला महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विषय न होने से परेशान थी। छात्राएं समस्या को लेकर नैशनल कॉलेज के छात्र संगठन हिन्दुस्तान स्टूडेंट्स पास पहुंची और समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि वह महिला महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहती हैं, परन्तु वहां कम्प्यूटर साइंस न होने के कारण वे दाखिला नहीं ले पांएगी, जिससे उनका साल भी बर्बाद हो जाएगा। छात्राओं की समस्या को देखते हुए उन्होंने सर्वप्रथम महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रामकुमार जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा था व उन्हीं दिनों मुख्यमंत्री को भी इस विषय पर ज्ञापन प्रेषित किया था। छात्राओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने उनकी मांग को पूरा किया, जिसपर छात्राओं में खुशी का माहौल है। इसी वर्ष से कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में दाखिले किए जाएंगे। छात्राओं ने एचएसए के पदाधिकारियों का उनकी समस्या का समाधान करवाने पर आभार व्यक्त किया।

सेवा भारती सिरसा द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सतीश बंसल, सिरसा 16 अगस्त :

सेवा भारती हरियाणा प्रदेश सिरसा शाखा द्वारा सेवा भारती के जिला कार्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला सहसचिव सुमन मित्तल ने बताया कि कार्यक्रमं के मुख्यातिथि सेवा भारती के प्रांतीय सचिव अविनाश सचदेवा और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जतिन मिंचनाबादी थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सहकार्यवाह जगतार सिंह, नगर कार्यवाह डॉ० गौतम, भीष्म शाखा के मुख्य शिक्षक कृष्ण मलिक, गिरधारी लाल, सेवा भारती के जिला संरक्षक खजान चंद गोयल, जिला उपाध्यक्ष सी.बी. कौशिक, जिला सचिव बलबीर सिंह चौहान, जिला सहसचिव सुमन मित्तल, नगर उपाध्यक्ष सतीश हिसारिया, नगर सचिव यतिन त्रिखा, नगर कोषाध्यक्ष धर्मपाल सोमानी, स्वास्थ्य आयाम प्रमुख एस.एस. जोत, अश्वनी शर्मा एडवोकेट, निधि मेहता, पूर्णिमा मोंगा, धर्मेंद्र तथा सेवा भारती सिरसा द्वारा संचालित विभिन्न बाल संस्कार केंद्रों और सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों की अध्यापिकाएं और बच्चों ने भाग लिया। सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए। मंच संचालन सतीश हिसारिया द्वारा किया गया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों और सेवा भारती के जिला और नगर के पदाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सेवा भारती द्वारा समाजसेवा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि अविनाश सचदेवा और विशिष्ट अतिथि जतिन मिंचनाबादी ने सेवा भारती सिरसा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कार दिए गए। अंत में सेवा भारती द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी को प्रशाद वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।

बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, आयुक्त चंद्र शेखर ने किया ध्वजारोहण

– कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर, अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
सतीश बंसल  सिरसा 15 अगस्त
:


75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय पुलिस लाइन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त चंद्र शेखर ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले आयुक्त चंद्र शेखर, उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने शहीद स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्थल पर जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

आयुक्त चंद्र शेखर ने आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक है। इसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध दशकों तक लम्बा संघर्ष किया, असहनीय यातनाएं झेली, हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा और असंख्य कुर्बानियां दी। आज का दिन भारतवासियों के लिए बड़े गर्व और गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के वीरों का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज भी देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है।
उन्होंने कहा कि दुनिया की इस प्राचीनतम सांस्कृतिक भूमि भारत की आजादी का आज हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश के लोकप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व का आज पूरा विश्व लोहा मान रहा है। उनके नेतृत्व में आज देश में क्रांतिकारी बदलाव होते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन और सुशासन के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार ने ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस का जो अभियान चलाया था वह आज ‘परिवार पहचान पत्रÓ तक पहुंच गया है। इस एक ही दस्तावेज के माध्यम से सब सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ घरद्वार पर ही मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां सर्वाधिक 11 फसलों के दाने-दाने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। किसान को उत्तम किस्म के बीज प्रदान करने के साथ-साथ फसल बीमा व फसल मुआवजा देकर प्राकृतिक आपदा के जोखिम को समाप्त किया गया है। प्रदेश सरकार ने फसल की सरलता से बिक्री के अलावा किसान को सब्सिडी, खाद, बीज व ऋण देने के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टलÓ शुरू किया है। किसान के फसल की गुणवत्ता बढ़े इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला सिरसा के ऐलनाबाद, डबवाली, कालांवाली, रानियां व डिंग में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का उद्घाटन कर पांच नई प्रयोगषालाओं की सौगात दी है, इस से किसान को भूमि के स्वास्थ्य की सही जानकारी मिलेगी और फसल उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संस्कार व रोजगार से युक्त शिक्षा देन के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। इसे वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। इस दिशा में प्री नर्सरी से ही शिक्षा देने के लिए प्रदेश में 4 हजार प्ले-वे स्कूल और 500 नए मॉडल क्रेच खोले जा रहे हैं। प्रदेश में के.जी. पी.जी. कक्षा तक की शिक्षा एक ही छत के नीचे देने के लिए शिक्षण संस्थान तैयार किए जा रहे हैं। प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए 113 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 136 हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा है। तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. जैसे कारगर कदम उठाये गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक व अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। टोक्यो ओलम्पिक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक, पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। हाकी में कांस्य पदक जीतने वाली टीम में हमारे दो खिलाड़ी सुरेन्द्र कुमार और सुमित कुमार शामिल हैं। महिला हॉकी टीम में तो 9 खिलाड़ी हरियाणा की हैं। जिसमें जिला सिरसा के गांव जोधकां की बेटी सविता पूनिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देशवासियों का दिल जीता और प्रदेश वासियों को गौरवांवित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए अनेक निर्णय किए हैं। उन्हें पंचायती राज संस्थाओं में उन्हें पुरुषों के समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। प्रदेश के नागरिकों के सहयोग से हम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ कार्यक्रम में सफलता पा रहे हैं। इससे प्रदेश में लिंगानुपात दर वर्ष 2014 के 871 के मुकाबले अब 911 हो गई है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत लिंगानुपात में जिला सिरसा चौथी बार प्रथम रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग को सम्मानित भी किया है। इस समय जिला सिरसा का लिंगानुपता 923 है।
प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा के और अधिक इंतमाज पुख्ता किए हैं। राज्य के सभी बस अड्डïों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रदेश में महिला थानों, दुर्गा शक्ति एप तथा दुर्गा वाहिनी की स्थापना से महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढी है। इसके साथ-साथ छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर से दो किलोमीटर से अधिक दूरी वाले स्कूलों के लिए 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए ‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजनाÓ आरम्भ की है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास और सहायता के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनाÓ शुरू की गई है। इसके तहत प्रति बच्चा 2500 रुपये मासिक मदद दी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 2 हजार 500 रुपये मासिक की गई हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर हम कोविड-19 महामारी से लडऩे में सफल रहे हैं। इसकी दूसरी लहर में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की और मरीजों के घरद्वार पर भी ऑक्सीजन पहुंचा कर हजारों लोगों की जान बचाई है।

उन्होंने कहा कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव योजनाÓ के तहत प्रदेश के लगभग 77 प्रतिशत यानिकी 5 हजार 309 गांवों को 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। सरकार ने बिजली की दरें 37 पैसे प्रति यूनिट कम की हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में हम बिजली के बिल आधे कर चुके हैं।  उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला के विभिन्न विभागाध्यक्षों ने 150 गांवों को गोद लिया और 300 गांवों में 11 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया गया। जिला में जागरूकता कैंपों, रैली, नुक्कड़ नाटक व सामाजिक सभाओं का आयोजन करके आमजन को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उनकी सम्पत्ति का मालिकाना हक देने के लिए सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की योजना चलाई है। हमारी इस योजना को बाद में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के नाम से पूरे देष में लागू किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार लाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित अहलावत ने परेड की टुकडिय़ो के निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए कुनाल व रोमिल, जन नायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

समारोह में मुख्यअतिथि मंडलायुक्त चंद्र शेखर व उपायुक्त अनीश यादव ने कोरोना महामारी से बचाव कार्य व लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान करने वाले सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, कोरोना योद्धाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी की टूकड़ी प्रथम, राजकीय मॉडल सांस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की स्काऊट की (प्रजातंत्र के प्रहरी) टूकड़ी द्वितीय तथा शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाईड टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। परेड में विजेता टुकडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का बैंड भी शामिल रहा।

सी.एम.के. महाविद्यालय में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

सतीश बंसल, सिरसा 16 अगस्त :

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी अमृत महोत्सव मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2021 को 10 बजे पूरे देश के रेड रिबन क्लबों एवं स्कूलों के बच्चों से ऑनलाइन वार्तालाप किया गया जिसमें सी.एम.के. महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब व रेड रिबन क्लब सिरसा के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं ने वर्चुअल माध्यम से ज्वांइन करके बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा आजादी के 75वें महोत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। छात्राओं ने पोस्टर व बैनर पर कॉलेज का नाम तथा रेड रिबन क्लब सिरसा का नाम लिखकर लिंक को ज्वांइन किया। इस महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें छात्राओं ने पूरे जोश व उत्साह से भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ॰ श्रीमती नीना चुघ ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की माननीय प्रधानमंत्री जी की एक अनूठी पहल है जिसमें सभी देशवासियों के साथ-साथ समस्त कॉलेज परिवार ने भी वर्चुअली ज्वाइंन करके हर्षोल्लास से अपनी भागीदारी की है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ॰ मन्जू देवी व सह-संयोजन डॉ॰ कामना कौशिक ने करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार में अमृत महोत्सव उत्साहवर्धक रूप से मनाया गया तथा सभी में देश-भक्ति की भावना का नूतन संचार हो गया।

Gang of Motor Vehicle(E-Rickshaw) Lifters busted

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 16/08/21 :

  • Two persons arrested.
  • Gang was active since 2020
  • 12 cases of theft solved.
  • 14 vehicles recovered so far.

                           In a major breakthrough, a team led by Inspector Om Parkash, SHO, PS-Maloya was formed under the close supervision of SDPO/South Sh. Davinder Sharma, who has busted a Gang of Motor Vehicle (E-Rickshaw) lifter. Two persons have been arrested and 12 cases of vehicle thefts have been solved with the arrest of accused. The areas affected by the Gang are PS-17, PS-26, PS-19, PS-Sarangpur, PS-Manmajra, PS-IT Park, PS-Mauli Jagran and PS-Maloya. The thieves targeted the E-Rickshaws in midnight hours.

                           14 stolen vehicles (E-Rickshaw) and stolen battery of one E-Rickshaw have been recovered from them. The arrested persons are:

  1. Accused Deep Singh @ Deep S/o Vinod R/o Vill. Khanpura PS Masudi Distt. Jalalabad (Bihar) presently residing Vill- Lalru, Distt Mohali, age-30 years is studied up to 3rd standard and he is the Gang leader. He was the person who was made Reece in targeted area. The Gang committed the Crime during the midnight hours. He was doing theft activities from the last two years.
  2. Accused Jinder S/o Sunil R/o VPO & PS Phillaur Distt. Jalandhar (PB), age-24 years is studied up to 10+2 and he is also a member of Gang.

                           After sustained efforts, police party finally succeeded in arresting accused Deep Singh @ Deep S/o Vinod R/o Vill. Khanpura PS Masudi Distt. Jalalabad (Bihar) presently residing Vill- Lalru, Distt Mohali, age-30 years and Jinder S/o Sunil R/o VPO & PS Phillaur Distt. Jalandhar (PB), age-24 years.

                           During the investigation, it has came to light that earlier, accused Deep Singh @Deep was confined in Model Jail, Ambala, Haryana in a Auto theft case where he meet another accused namely Dheeraj and became good friends. Later on, another accused namely Sonu also meet them and became their friend. After releasing from Model Jail, Ambala, all of them formed their Gang and opened a shop of selling/purchasing/repairing of old E-Rickshaw in Shop no. 25, Gurnam E-Rickshaw, Jeevan Nagar, Jamalpur, Ludhiana, Punjab. Accused Jinder was looking after the shop and accused Deep Singh @Deep along with Dheeraj and Sonu used to commit crime of stealing E-Rickshaw in the area of Chandigarh. They carried the stolen E-Rickshaws by driving themselves and kept the same in a Godown in Ludhiana.  

                           During the investigation/interrogation, the following 12 cases have been worked out:-

  1. One E-Rickshaw (Case FIR no.46, dt.07.05.2021 U/s 379 IPC, PS-Maloya).
  2. One E-Rickshaw (Case FIR no.41 dt.14.04.2021 U/s 379 IPC, PS-Maloya).
  3. One E-Rickshaw (Case FIR No.55, dt.13.05.2021 U/s 379 IPC, PS-Maloya).
  4. One E-Rickshaw (Case FIR no.76 dt.09.06.2021 U/s 379 IPC, PS-Maloya).
  5. One stolen battery of E-Rickshaw (Case FIR no.04 dt.14.01.2021 U/s 379 IPC, PS-Maloya).
  6. One E-Rickshaw (Stolen from the area of PS-17, Chd, Case FIR no.112 dt.09.06.2020 U/s 379 IPC, PS-17.).
  7. One E-Rickshaw(Stolen from the area of PS-19, Chd, Case FIR no.82 dt.05.11.2020 U/s 379 IPC, PS-19.).
  8. One E-Rickshaw(Stolen from the area of PS-26, Chd, Case FIR no.50 dt.24.03.2021 U/s 379 IPC, PS-26).
  9. One E-Rickshaw(Stolen from the area of PS-MM, Chd, Case FIR no.118 dt.02.07.2021 U/s 379 IPC, PS-MM).
  10. One E-Rickshaw(Stolen from the area of PS-Sarangpur, Chd, Case FIR no.71, dt.06.07.2021 U/s 379 IPC, PS-Sarangpur).
  11. One E-Rickshaw(Stolen from the area of PS-IT Park, Chd, Case FIR no.17, dt.27.02.2021 U/s 379 IPC, PS-IT Park).
  12. One E-Rickshaw(Stolen from the area of PS-Mauli Jagran, Chd, Case FIR no.67, dt.16.06.2021 U/s 379 IPC, PS-Mauli Jagran).

                       The accused is on police remand and other recoveries are likely to be effected please.

माता पिता विहीन पंचकूला सेक्टर 16 के आशियाना के बच्चों ने आज आजादी दिवस मनाया

पंचकुला संवाददाता :

आशियाना पंचकूला के बच्चों ने  योग ,नृत्य, गायन सभी विधाओं के साथ भारत के 75 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह को आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि एस नारायणन , मेम्बर सेक्रेटरी हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ,बच्चों को योगा की ट्रेनिंग दी अमूधा नारायणन , अतिथियों में शामिल रहे कुसुम सहगल प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब पंचकूला व डॉक्टर अविक्षित, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी से व  डॉक्टर वाई एम अग्रवाल।

आशियाना के बच्चों के साथ साथ परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन से के संस्थापक रेणुका शर्मा व सदस्यगण मौजूद रहे , आशियाना संस्थान  के प्रेसिडेंट विभा मदान व सेक्रेटरी  सीमा  ने कहा कि  हम हैं इन बच्चों के माता-पिता हैं इनके सर्वांगीण विकास को वचनबद्ध हैं, परिवर्तन द्वारा बच्चों की हौसला अफजाई के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 16 August

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH: – 16.08.2021

Action against illicit liquor

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Ravinder Singh R/o # 48, Ram Darbar, Chandigarh (age 46 years) and recovered 8 boxes (containing 12 bottles each)    of country liquor from his possession in Swift Dzire car No. CH01AH3717 from naka near Chandigarh Sweets, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 15.08.2021. A case FIR No. 126, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Bhola Kumar Paswan R/o # 21, Village-Makhan Majra, Chandigarh alleged that Sunny, Amit & David all R/o Village-Mauli, Chandigarh stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BC-6849 while parked near his house on the night intervening 12/13-08-2021. A case FIR No. 96, U/S 379, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjay Kumar R/o # 1933, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stolen away stole away Honda Livo Motor Cycle No. CH-01BG-8439 parked near his house on the night intervening 08/09-08-2021. A case FIR No. 148, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ashique Elahi R/o # 38, Raipur Kalan, Chandigarh alleged that Sunny R/o Village Mauli, Chandigarh stole away 4 mobile phones from his house on the night intervening 13/14-08-2021. A case FIR No. 97, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 110, U/S 279, 337 IPC added 304-A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Upender R/o Shop No. 10, Transport Area, Sector-26, Chandigarh who alleged that driver of Venue car No. CH-01CA-8185 hit to complainant’s JCB Crane No. PB-65AS-6583 from rear side at Airport Light Point, Chandigarh on 15.08.2021. Driver of car namely Suresh Kumar R/o Mansa (PB) and one occupant Gagandeep R/o Mansa (PB) both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where Suresh Kumar expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 41A, Chandigarh reported that unknown pedestrian person ran away after snatching complainant’s mobile phone near H.No. 421, Sector-41/A, Chandigarh on 15-08-2021. A case FIR No. 210, U/S 379A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 114, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of DMC, Chandigarh who reported that 3 unknown persons withdrawn Rs. 12,800/- from her account by swapping  complainant’s ATM card at ABI ATM, DMC, Chandigarh on 13.08.2021. Investigation of the case is in progress.

असम में अपनी उपस्थिती बढ़ाने के लिए TMC ने सुष्मिता को साधा

सभी अटकलों को विराम देते हुए सुष्मिता देव ने TMC का दामन थाम लिया है। अभी तक कॉंग्रेस के लिए बड़ा झटका मानी जाने वाली स्श्मिता अब ज़ोर का झटका धीरे से वाली बात बन कर रह गईं हैं। बंगाल में पहले ही कॉंग्रेस की वोटों से जीती तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल होना लगभग वैसा ही है जैसे दफ्तर के एक कक्ष से दूसरे में जाना। 2024 ममता vs मोदी होगा

सरीका तिवारी/नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

पूर्व सांसद और महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव ने कांग्रेस से इस्‍तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम ल‍िया है। सुष्मिता देव सोमवार को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गईं। इससे पहले 15 अगस्त को सुष्मिता ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था। सुष्‍म‍िता अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं थीं।

सोन‍िया गांधी को भेजे अपने इस्‍तीफे में सुष्मिता ने पार्टी छोड़ने के कारण का कोई ज‍िक्र नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा क‍ि मैं आशा करती हूं जब मैं जनसेवा के अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करने जा रही हूं तो आपकी शुभकामनाएं मेरे साथ होंगी।

त्र‍िपुरा से टीएमसी का चेहरा हो सकती हैं सुष्‍म‍िता
सुष्‍म‍िता देव असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं। चूंक‍ि अब वह तृणमूल कांग्रेस शामिल हो गई हैं, ऐसे में राजनीत‍िक जानकारों का कहना है क‍ि वह त्रिपुरा में पार्टी का चेहरा भी सकती हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की बेटीं हैं सुष्‍म‍िता
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने प्रोफाइल से संबंधित कुछ जानकारियां बदल दीं। उन्होंने अपने प्रोफाइल में ‘कांग्रेस की पूर्व सदस्य’ और ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष’ लिख दिया था। सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और केंद्र में मंत्री भी रहे।