कर्णाटक की इन्दिरा कैंटीन का नाम अन्नपूर्ण कैंटीन करने की मांग

पिछले हफ्ते भारतीय खेलों के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम राजीव गांधी खेल रत्न से हटाकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया गया। इसके बाद अब कर्नाटक में चलाई जा रही इंदिरा कैंटीन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कर्नाटक बीजेपी के नेता ने राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. बोम्मई से इंदिरा कैंटीन का नाम बदलकर अन्नपूर्णाश्वरी रखने की मांग की तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे प्रतिशोध की राजनीति करार दिया। इंदिरा कैंटीन कर्नाटक सरकार द्वारा संचालित एक खाद्य सब्सिडी कार्यक्रम है।

बंगलोर/नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

06 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि अब इस पुरस्कार को भारत के हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर दिया जाएगा। हालाँकि जहाँ एक ओर पूरे देश में इस फैसले का स्वागत किया गया वहीं इस पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। ताजा मामला कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता सिद्धारमैया का है जिन्होंने एक और योजना का नाम बदले जाने की संभावना पर भाजपा पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने 07 अगस्त 2021 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई को ट्विटर पर टैग करते हुए यह माँग की थी कि कर्नाटक में चलने वाली ‘इंदिरा कैंटीन’ के नाम को बदलकर ‘अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन’ किया जाए। रवि ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि इसका कोई कारण नहीं दिखता कि कर्नाटक के लोग खाना खाते समय आपातकाल के उन काले दिनों को याद करें।

रवि की इस माँग पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि इंदिरा कैंटीन के नाम को बदलने की बात करना कुछ और नहीं बल्कि भाजपा द्वारा की जा रही प्रतिशोध की राजनीति है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेतृत्व के नाम पर कई कार्यक्रम हैं ऐसे में क्या कभी उन्होंने इन नामों को बदलने की कोशिश की? सिद्धारमैया ने कहा कि खेल रत्न में राजीव गाँधी का नाम था, ऐसे में वह (भाजपा) इसे क्यों बदलना चाहते थे? साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर जवाब माँगा है।

वहीं दूसरी ओर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे पर कहा कि राजीव गाँधी के द्वारा दिए गए बलिदान का अपमान किए बिना भी मेजर ध्यानचंद को सम्मान दिया जा सकता था। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखते हुए राउत ने कहा कि राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड किया जाना एक ‘राजनैतिक दाँव’ है न कि लोगों की इच्छा के अनुरूप लिया गया फैसला।

ज्ञात हो कि केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार (6 अगस्त 2021) को खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम पर दिए जाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, “मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार का नाम रखने के लिए देशभर से नागरिकों का अनुरोध मिले हैं। मैं उनके विचारों के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ। उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा! जय हिंद!”

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 09 अगस्त

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें 30 आरोपियो के खिलाफ की सख्त कार्यवाही

                                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, अवैध रुप से शराब की बिक्री , अवैध हथियार व नशीला पदार्थो की तशकरी वालें अपराधियो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । पंचकूला पुलिस नें माह जुलाई में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 30 लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा चुकी है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो से अवैध जुआ राशि 42620/- रुपयें बरामद करके कडी कार्यवाई की गई । और इस प्रकार के अवैध जुआ सट्टेबाजी ,अवैध जुआ, नशीला पदार्थो पर तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई जारी है ।कल दिनाक 08 अगस्त को पुलिस चौकी सैक्टर 19 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में भी आरोपी पूर्णचन्द पुत्र खमानी वासी आशियाना कॉम्पलेक्स सैक्टर 19 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी से 2680/- रुपयें जुआ राशि बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

पंचकूला पुलिस नें जमीन के मामलें धोखाधडी करनें वालें फरार उदघोषित अपराधी गिरफ्तार करके भेजा जेल

                                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार उदघोषित अपराधियो को पकडनें हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पी0ओ0 स्टाफ इन्चार्ज उप0नि0 सुखविन्द्र सिह नें कल दिनाक 08 अगस्त को वर्ष 2012 के जमीन के मामलें में धोखाधडी करनें वालें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान लखनपाल पुत्र बाबू सिह वासी गाँव जफरपुर जिला अम्बाला हाल सरस्वती विहार डेरा बस्सी पंजाब के रुप हुई । जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी सहित अन्य सलिप्त आरोपियो नें मिलकर साजिश के तहत गाँव भानु पंचकूला में जमीन बारें धोखाधडी करनें पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा के तहत 419/420/467/468/471/120-बी के तहत दिनाक 08.08.2012 को मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में उपरोक्त आरोपी लखनपाल कोर्ट में पेश ना होने पर श्री मति अशमीता देशवाल जे.एम.आई.सी. पंचकूला के आदेशानुसार अभियान सख्या 178 दिनांक 18.08.2012 धारा 419,420,467,468,471,120-B,506 भा0द0स0 थाना चण्डीमंदिर में उदघोषित अपराधी घोषित किया जानें पर आरोपी के खिलाफ अलग से धारा 174-ए, भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में गहनता से तफतीश करते हुए पी0ओ0 स्टाफ पंचकूला की टीम  नें उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 08 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

m

पंचकूला में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो सें रहें सावधान अवैध गतिविधियों व ट्रैफिक में नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर रखी जा रही है नजर

                              ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें वालो के खिलाफ नियमों की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । इसके साथ ही पंचकूला क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो की मदद सें ट्रैफिक में नियमों की उल्लघना करनें वालों वाहन चालको के भी चालान किए जा रहे । अगर कोई व्यकित दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन चलातें हुए ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसके फोटो सहित चालान करके सीधा घर पर भेजा जाता है । जो सी0सी0टी0वी कैमरो के द्वारा ओवर स्पीड, बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, रेड लाईट जम्प ,ट्रिपलिंग सवारी , ब्लैक फिल्म, गल्त रास्तो का प्रयोग व अन्य ट्रैफिक नियमो की उल्लघना करनें वालों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान कियें जा रहे है । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आप लोगो से अपील है कि ट्रैफिक में वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें और ट्रैफिक में खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें जानकारी देते हुए बताया कि अगर आप सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा कियें चालान की राशि अदा नही करते हो या नोर्मल चालान की राशि अदा नही करते है  तो आपके व्हीकल की RC ना रिन्‍यू होगी, ना ही आपके व्हीकल की RC को किसी दुसरें के नाम ट्रांसफर होगी, ना ही आपके व्हीकल की आपको एन.ओ.सी. मिलेगी वा ना ही आपके व्हीकल की फाईनैंस पुरा करनें के बाद दोबारा RC नही बनवा सकते जब तक आप ट्रैफिक चालान को अदा नही करते हो । और इस प्रकार के चालान आपके व्हीकल की आनलाईन डैटाबेस हिस्टरी बना रहा है जो बकाया चालान को आनलाईन डेटाबेस में दिखाता रहेगा ।

पंचकूला पुलिस नें नशीली दवाईया व इन्जैक्शनो की तस्करी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें दिनाँक 01 अगस्त को अवैध नशीलें दवाईया, नशीलें इन्जैक्शन के मामलें में दो महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी नवीन पुत्र राममेहर , राजकुमारी पत्नी स्व. शिव कुमार तथा सुशीला पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार करके थाना सैक्टर 14 पंचकूला में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर बाद पुछताछ पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो मामलें में कल दिनाक 08 अगस्त को मामलें में सलिप्त आरोपी को मौहम्मद श्याद पुत्र अब्दुल कादिर वासी गाँव अलीपुर सरसाँवा जिला सहारनपुर उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया । आरोपियो के कब्जे से अवैध नशीली दवाईया व इन्जैक्शन बरामद :-1. Parvon Spas Capsule 50 mg (60 packet) (containing Tramadol 50 mg as an active ingredient). 2. Leegesic Injection 2 ML (Containing Buprenorphine Hydrochloride IP equivalent to Buprenorphine 0.3 mg) 5 Packet injections.3.  25 bottle Pheniramine maleate injection. 

तीज पर्व पर छाई ओरेन अकादमी की छात्राएं, मोहा मन

सतीश बंसल, सिरसा: 

शहर के सुर्खाब चौक पर स्थित ओरेन अकादमी में तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। अकादमी के विद्यार्थी व स्टॉफ सदस्य परंपरागत वेशभूषा में आए व सांंस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। ओरेन के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। भांगड़ा, गिद्दा व कविताओं की प्रस्तुतियां दी गई। सेंट्रल हेड रशमी अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि तीज त्यौहार बेटियों को समर्पित त्यौहार है। ओरेन अकादमी ने हमेशा बेटियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। तीज पर्व पर विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी है और पूरी अकादमी को तीज के रंग में रंग दिया। इस दौरान केक भी काटा गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्योंं को सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल आयोजित, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सिरसा, 09 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से आज स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों के चयन के लिए रिहर्सल की गई। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सचदेवा, प्रिंसिपल प्रेम कंबोज, पीजीटी म्यूजिक गुरप्रीत, नवप्रीत व विक्रम की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए मेरे वतन के लोगोंÓ की प्रस्तुति दी। इसके अलावा डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी डांस ‘घूमर रामा पीÓ, प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवण वाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए वतनÓ, द सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने एक्शन सांग ‘सूनो गौर से दुनिया वालोंÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्धा ‘नचा नचा नचाÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी डांस ‘मेरे वतन तेरी के बात करूंÓ, सैंट जेवियर वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने कोरियोग्राफी ‘कोरोना के उपरांत पूर्नाेदयÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘लूटया सी मेरा असी लूट चल्याÓ, न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने राष्टï्रीय गान ‘जन गण मनÓ की प्रस्तुति दी।

सिरसा 9 अगस्त फोटो 11

सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

– सिरसा जिला अब सीधे तौर पर हरियाणा की कॉर्पोरेट कैपिटल गुरुग्राम से जुड़ेगा : सांसद दुग्गल
– सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास हुए साकार, जिला सिरसा के गणमान्य व्यक्तियों व समाजसेवी संस्थाओं ने जताया आभार
सतीश बंसल, सिरसा, 09 अगस्त।

सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर सिरसा के लिए रवाना किया। यह रेलगाड़ी सिरसा से रेवाड़ी-गुरुग्राम होती हुई दिल्ली जाएगी। अब जिला सिरसा सीधे तौर पर हरियाणा की कॉर्पोरेट कैपिटल कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम से जुड़ गया है।
सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस गाड़ी के चलने से आमजन व रोजगार के लिए गुरुग्राम जाने वाले युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और यह सिरसा जिला के लिए वरदान सिद्ध होगी। सांसद ने बताया कि हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन सिरसा से नौ अगस्त से शुरु हो रहा है। यह गाड़ी सिरसा रेलवे स्टेशन से प्रात: 2.35 बजे चलकर 8.35 बजे गुरुग्राम व 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार यह गाड़ी दिल्ली से सांय 5.30 बजे से चलकर 6.30 बजे गुरुग्राम व रात्रि 12.50 बजे वापिस सिरसा पहुंचेगी।
हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी के गुरुग्राम रूट से जुडऩे पर जिला सिरसा के गणमान्य व्यक्तियों व समाजसेवी संस्थाओं एडवोकेट राजीव मुंजाल, एसके भट्टाचार्य, कौशल सिंह पंवार, चार्टर अकाउंटेंट कमल बंसल, सुरेश मेहता, विनोद नागर, जय मां सरस्वती सेवा समिति के प्रधान राम शरण, सचिव बसंत, सदस्य राज कुमार, शंभू, शंकर प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू लाडवाल, सत्यवान दुग्गल, मास्टर बचन, मुकेश खनगवाल, कुलदीप खटक, नीरज बंसल, अतुल गोयल आदि ने सांसद सुनीता दुग्गल व भारतीय रेलवे का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि सांसद दुग्गल निरंतर सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं का विस्तार के लिए प्रयासरत हैं। हाल ही में केंद्र सरकार में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से संसद भवन में मुलाकात कर सांसद सुनीता दुग्गल ने क्षेत्र में रेल  सुविधाओं के विस्तार के बारे में रेल मंत्री से चर्चा की। चर्चा के दौरान सांसद ने कोरोना काल से बंद पड़ी क्षेत्र की लाइफ लाइन हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन व वाया रेवाड़ी-गुरुग्राम संचालन के लिए मांग की थी। जिस पर रेल मंत्रालय ने इसे डेमू रेक के साथ स्वीकार कर लिया था। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांसद ने इस गाड़ी के आईसीएफ रेक के साथ संचालन के लिए उतर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक की और आईसीएफ रेक के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी से अब सिरसावासी दिल्ली के साथ-साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम व मानेसर भी जा सकेंगे।

जिले की महिला कॉंग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ निकाला मोर्चा

9 अगस्त

आज 9 अगस्त को महिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष निशा गुप्ता की अध्यक्षता में एक रोष प्रदर्शन किया इस रोष प्रदर्शन को कांग्रेस भवन से लेकर अग्रसेन चौक तक ले जाया गया और इसमें सबसे बड़ा मुद्दा हमारा महंगाई था, जिस प्रकार से जुड़ना नेहरु जी ने और महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद कराने के लिए कहा था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो उसी प्रकार से आज हमारा मुद्दा था भारतीय जनता पार्टी तुम गद्दी छोड़ो और जो आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है उसे कम करो पेट्रोल डीजल के रेट इतने बढ़ गए हैं कि हर चीज के दाम सब्जी, दा ले, तेल, गैस -सिलेंडर के रेट बढ़ चुके हैं.

इस मौके पर प्रवेश राना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की राहुल गांधी जी की जो बातें भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड की है वह एक बहुत ही गलत बात है और सभी ने मिलकर इस बात का रोष प्रकट किया है.

इस मौके पर हरियाणा प्रदेश जर्नल सेक्रेटरी महासचिव डॉक्टर परमजीत शर्मा उपस्थित रहे और अपने विचार प्रकट किए इस मौके पर, सत्या शर्मा, बबली जी , मीना सिंह , मंजू , रीना बाल्मीकि जो एससी सेल की स्टेट की अध्यक्ष हैं उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए वीना जी, मीना मथाना शीला, नीलम बडौदा, राजरानी, सरिता निवासी फरीदा खान भी उपस्थित थे

E-Inauguration Ceremony Held by UBS, PU for New Batch

University Business School(UBS), Panjab University e-inaugurated its four MBA programs (the batch of 2021-2023) – Master of Business Administration (MBA), Master of Business Administration (International Business), Master of Business Administration (Human Resource) and Master of Business Administration (Entrepreneurship) today.

Senior alumni and industry stalwarts were part of the program. The chief guest for the Program Mr. Subhash Kumar, Chairman & Managing Director Oil and Natural Gas Corporation Limited (UBS Batch 1983), graced the Inauguration Ceremony with his presence and advised the students to know their immense potential. He further added that life is like different branches of a tree and any branch can be used to reach to the top. He also mentioned the importance of being redundant and making available a replacement as soon as you leave a position so that there is no remorse afterwards.

This was followed by the address by Guest of  Honor, Mr. Dinesh Moudgil, Partner, Ernst & Young (UBS Batch 1994) in which he talked about the rise of disruptive competitors under the COVID scenario and how it compelled them to become self-dependent. He advised the students that there will be many opportunities but they should be ready for the uncertainties. Be ready to learn and unlearn, don’t avoid the perils of volatile, uncertain, complex and ambiguous world, quicker students  accept this,  the better it will be. In order to support the student on how to survive in this quickly transforming era he suggested to develop their own perspective as knowledge is not enough.

Prof. Dinesh Kumar Gupta advised the students to become a perfect professional and sensitized that discipline is the prerequisite to success.  Prof. Meena Sharma while addressing the students stated that UBS provides opportunities and the world of possibilities for the students

Prof. Purva Kansal welcomed the students and gave inputs for students to condition themselves for next 2 yrs. Prof. Kansal advised the students to be a learning system in themselves and incorporate Peter Senges Principles to make best use of these 2 years at UBS.

 Prof. SK Chadha gave a brief introduction of UBS followed by Prof V.R Sinha, Dean of University Instructions, PU highlighting the heritage and milestones achieved by the University nationally and globally.

Celebrations of Amrut Mahotsav at PU

Chandigarh August 9, 2021

The office of Dean international Students, Department of Sociology, Department of Social Work and Department of History celebrated Amrut Mahotsav 75 years of India’s Independence by special lecture of Professor Rajendra Khimani , Vice Chancellor, Gujarat Vidyapith University, Ahmedabad, who spoke about the lifestyle during Pandemic.

Prof.  Khimani follows the path of Gandhiji and highlighted to the participants that they should eat homemade food with less quantity, do regular physical activity and follow naturopathy in order to fight the woes of the pandemic. He focused on simplicity and use of natural resources to combat pandemics. He also elaborated on policy of reduce ,reuse and recycle for the benefit of all . He also mentioned about the focus on Indian culture and its various languages to make education more viable and vibrant with maximum participation by all including those belonging to rural areas. These are also part of the NEP 2020 which gives encouragement to teaching in local languages, dignity of labour etc. for which he has himself made efforts in his university.

Prof. Anju Suri, Dean International Students, highlighted various achievements of India over the years be it Olympics, mission to Mars, nuclear power plants etc.

 Earlier, Prof. Rani Mehta, Chairperson, Sociology Department, introduced the speaker by mentioning about the innovative techniques of recycling of drainage water, terrace farming, roof water harvesting and other energy saving programmes which were started by him in Gujarat Vidyapith.  

The vote of thanks was given by Prof. Anju Suri and it was well attended by participants from the region. 

Police Files, Chandigarh – 09 August

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – l09.08.2021

Action against illicit liquor

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Rocky R/o # 1273, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh (Age 37 Years) and recovered 7 Boxes containing 84 Bottles of Liquor from his possession near Punjab Roadways Workshop, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 08.08.2021. A case FIR No. 123, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Manoj R/o # 857, DMC, Sector-38/West, Dadu Majra, Chandigarh and recovered 180 Bottles of country made liquor from his possession near Karan Taxi Stand, Sec-38west, Chandigarh on 08.08.2021. A case FIR No. 111, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rahul R/o # 330, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh (Age 18 Years) and recovered 52 quarters of country made liquor from his possession near Community Center, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 08.08.2021. A case FIR No. 81, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Baljit Singh R/o # Plot No. 115, Ph-1, Ind. Area Chandigarh (Age 38 Years) and recovered 139 quarters of country made liquor from his possession near poultry farm chowk, Chandigarh on 08.08.2021. A case FIR No. 121, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sunil R/o # 2116/GF, EWS Colony, Maloya, Chandigarh and recovered 96 quarters of country made liquor from his possession near Satsang Bhawan, Maloya Colony, Chandigarh on 08.08.2021. A case FIR No. 110, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 157, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Sahil (Manager) and Ajay Gupta (Owner) of ASOD club, SCO No. 51, sector-26, Chandigarh who opened the said club beyond the permissible time limit on 7/8.08.2021, thus violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Karan Gupta R/o # 1016, Village Dariya, Chandigarh reported that unknown person ran away after stealing 3 mobile phones and a purse containing ear studs & cash Rs. 20,000/- from his house on the night intervening 07/08-08-2021. A case FIR No. 122, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 156, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Parshant R/o Village Chandikotla, Chandimandir, Panchkula, HR against unknown driver of Fortuner car who sped away after hitting to complainant’s friend namely Pradeep R/o Village ChandiKotala, Chandimandir, Panchkula (age 28 years) on 08.08.2021. Pradeep got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where he was declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 139, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Vivek R/o # 1008, Sector-52, Chandigarh against driver of car No. PB-01C-2683 namely Kiranpal Singh R/o # 153/A, Room No. 10, Sahi Majra, Ph-5, Mohali (PB) who hit to complainant’s grandfather namely Kailash (cyclist) near D-Park, Sector 52, Chandigarh on 08.08.2021. Cyclist namely Kailash R/o Village Burial, Sector 45, Chandigarh got injured and admitted in PGI, Chandigarh where he was declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

panchang1

पंचांग 09 अगस्त 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा सांय 06.57 तक है।

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः 09.50 तक हैं, 

योगः वरीयान रात्रि काल 10.14 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.51, 

सूर्यास्तः07.02 बजे।

नोटः आज  मेला छिन्नमस्तिका (चिन्तापूर्णी)  प्रारम्भ रोटक व्रत प्रारम्भ है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।