Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 29 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस ने जुआ खेलनें के आरोप में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम करते हुए पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें  सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अजय पुत्र सुखविन्द्र सिह वासी गाँव बीड घग्गर पंचकूला , चेतन पुत्र अमरीक सिह वासी बीड घग्गर तथा विजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी बीड घग्गर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करते हुए बीड घग्गर पंचकूला खेडा के पास मौजूद थी । जो एक मुखबर खास नें मिलकर सूचना दी कि । गाँव बीड घग्गर पंचकूला में तीन नौजवान लडके ताश के साथ जुआ खेल रहें है जो सूचना पाकर पुलिस की टीम  नें मौका पर जाकर तीन आरोपियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो कें पास कुल 910 रुपये बरामद करके तीनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम  के तहत मामला दर्ज करके कार्यावाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

बरसात के मौसम में नदी,नालों के पास जानें पर होगी सख्त कार्यवाही

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में नदी,नालों के बहाव बढ के खतरें से जान,माल की सुरक्षा व को देखेते दिनाक 27 जुलाई 2021 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें नदी नालो के पास जानें पर प्रतिबन्ध लगाते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी. लागू कर दी गई । है और कहा कि कुछ लोग व बच्चे नदी में नहातें है जो अचानक बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जल स्तर बढ जाता है । तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है जिसके कारण जान व माल का भारी नुक्सान हो सकता है । इस पर नदी किनारो पर जानें से पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाते हुए कहा कि धारा 144 की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई ।

इस दौरान सभी थाना प्रबंधक व सम्बन्धित क्षेत्र पुलिस चौकी इन्चार्ज समय समय पर पी.सी.आर. व राईडर के माध्यम सें चेतावनी भी दी जा रही है । अगर किसी भी प्रकार की कोई उल्लंघना पाई गई तो उसके खिलाफ धारा 188 भा0द0स0 के तहत होगी सख्त कार्यवाई । पंचकूला पुलिस की आप लोगों से अपील है कि आप खुद भी और अपनें बच्चो को बरसात के इस मौसम में नदी किनारो नालों के पास ना जायें । और नही ही किसी को जानें दें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार अपराधियो की रोकथाम हेतु पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विक्की पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी गाँव बालीपुर जिला बुलन्दशहर उतर प्रदेश हाल झीलमील कालौनी विवेक नगर दिल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी को माननीय अदालक के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आदेश के द्वारा दी तारिख पर पेश ना होनें पर माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर उपरोक्त आरोपी के उदघोषित अपराधी घोषित करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया । जिस मामलें  में उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 28 जुलाई को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

अवैध जगह पर वाहन को पार्क करनें से बचें और रहे सावधान : ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि शहरी ट्रैफिक पुंलिस पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें सहायक पुलिस आयुक्त श्री रमेश कुमरा गुलीया के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र पंचकूला में अवैध पार्किग वाहनों के खिलाफ कार्यवाई हेतु अभियान चलाया गया है । इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि पंचकूला क्षेत्र में कही पर भी अपना वाहन अवैध जगह पर पार्क ना करें । किसी जनसाधारण रास्ते में या किसी रोड पर अपना वाहन पार्क ना करें नही तो आपकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कडी कार्यवाई करेंगी ।

इसके अलावा कार्यालयों से लगतें रोड सैक्टर 06 पंचकूला वालें रोड पर अस्थाई रुप सें वन वे ट्रैफिक सुचारु रुप से चलाया गया है  ताकि रोड पर किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति पैदा ना हो । इसके अलावा इस रोड पर अवैध व्हीकल पार्क करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । अगर किसी प्रकार का व्हीकल पाया गया तो उसके खिलाफ कडी मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाई की जायेगी । और आज दिनका 29 जुलाई को अवैध पार्किग के मामलें तीन गाडियो को उठाया गया जिनको जुर्माना राशि अदा करनें पर छोडा जायेगा ।

इस पर ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा शहर में सड़कों किनारे होने वाली वाहनों की पार्किंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । और कभी कभी अवैध जगह पर पार्किग से दुर्घटना भी होने की सम्भावना रहती है इस पर ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की तरफ से आप लोगो से अपील की जाती है कि शहर क्षेत्र में पंचकूला में किसी भी अवैध जगह पर अपना वाहन को पार्क ना करें । ना ही सडक पर, और ना नही किसी अन्य रास्त पर  अगर किसी प्रकार का कोई वाहन अवैध जगह पर पार्क ना करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें इण्डस्ट्रीयल एरिया में मोटर साईकिल की वारदात को अन्जामं देनें के मामलें में आरोपी को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर कडी कार्यवाई करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-2 में स्कूटर चोरी करनें की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान कपील उर्फ डाकु पुत्र विजय कुमार वासी गाँव बीड घग्गर चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रणजीत आहुजा पुत्र स्व. सुन्दर दास वासी हरमिलाप नगर बलटाना जिला मौहाली पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 11 जुलाई 2021 को वह अपनी स्कूट होण्डा एवियटर को चलाकर अपनें काम से इण्डस्ट्रीयल एरिया में आया था । जो स्कूटर को बाहर खडी करके काम के लिए प्लाट में अन्दर गया उसके बाद वापिस आनें पर स्कूटर वहा पर नही मिला । जिसको आसपास तलाश किया गया परन्तु नही मिला । जिस बांरें पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगाम जाँच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए स्कूटर चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें फैक्टरी में चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को किया काबू :

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर कडी कार्यवाई करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें फैक्टरी से चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियों  की पहचान मुकेश कुमार पुत्र चरणजीत , साहिल पुत्र सुभाष चन्द तथा मेजर सिह पुत्र बन्त सिह वासीयान गाँव नटवाल रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 जुलाई 2021 को शिकायतकर्ता जगमाल सिह पुत्र मेहर सिह वासी गाँव नटवाल रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26 जुलाई को अपनें गाँव में मौजूद थी तभी रात 11.00 बजे के करीब एक बोलरो गाडी में 5 से 6 व्यकित में फैक्टरी में घुस कर बोलरो पीकअप में गाडी के अन्दर चोरी का सामान लोड कर रहे जो हमें देखकर फरार हो गयें और जब गाडी के पास पहुँच कर देखा तो गाडी के अन्दर एक लोहे का बडा गेट एक बडी शटर व अन्य सामान चोरी करकें गाडी को लोड किया हुआ था । जिस फैक्टरी को बैंक द्वारा सील किया हुआ था । जिस बारें पुलिस चोकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 457,380,511 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया जा रहा जिस मामलें में आगामी जाँच तफतीश करते हुए कल दिनाक 28 जुलाई को तीन आरोपियो को द्वारा चोरी करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

Police Files, Chandigarh – 29 July

‘Purnoor’ Korel, Chandigarh – 29.07.2021

Action against Gambling

          Chandigarh Police arrested Vijay R/o # 261, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near Mandir, Housing Board Light point, Manimajra, Chandigarh on 28-07-2021. Total cash Rs. 6410/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 131, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ratan Kumar R/o # 263, NIC, MM, Chandigarh while he was playing satta near Wine shop, Motor market, Manimajra, Chandigarh on 28-07-2021. Total cash Rs. 8200/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 132, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 153, U/S 279, 427 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Surinder Singh R/o # 559, Sector 26, Panchkula (HR) who reported that driver of splendor motorcycle No. CH01BX-9422 namely Raju R/o # 2269, PWT, Manimajra, Chandigarh hit to complainant’s Breeza car No. HR05AX-0902 at BDC Light Point, Chandigarh on 21.07.2021. Motorcyclist got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Dr. Madhur M. Mahajan R/o # T-2/46, Sector 25, PU, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from near his residence on the night intervening 22/23-07-2021. A case FIR No. 101, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Parvinder Singh R/o # 75, Village Palsora, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB65U-2026 parked in front of his residence. A case FIR No. 197, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

   A case FIR No. 87, U/S 323, 341, 34 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that two ladies (neighbor) resident of Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh who beaten to complainant near his residence on 27.07.2021. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 114, U/S 323, 324, 341 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Rohit Kumar Tiwari R/o # 645/C, Village Dariya, Chandigarh against Harshdeep @ Tima R/o # 330, Gali No. 9, Village Dariya, Chandigarh who attacked on complainant with sharp knife near market, Village Dariya, Chandigarh on 28.07.2021. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 29 जुलाई

Aries

29 जुलाई, 2021:  दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

29 जुलाई, 2021:  ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

29 जुलाई,, 2021:   आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

29 जुलाई,2021:  ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

29 जुलाई, 2021:   आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

29 जुलाई, 2021:   अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

29 जुलाई, 2021:  आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

29 जुलाई, 2021:   आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

29 जुलाई, 2021:   मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

29 जुलाई, 2021:   दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

29 जुलाई,2021:  रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

29 जुलाई, 2021:  सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 29 जुलाई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी अरूणोदय काल 03.55 तक है। 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद दोपहर 12.02 तक हैं, 

योगः सुकृत रात्रि काल 08.02 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.45, 

सूर्यास्तः07.10 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।