74वें स्वतन्त्रता दिवस ई पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविन्द का राष्ट्र के नाम संदेश

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने सामर्थ्य में विश्वास के बल पर, हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अन्य देशों की ओर भी मदद का हाथ बढ़ाया है। अन्य देशों के अनुरोध पर, दवाओं की आपूर्ति करके, हमने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि भारत संकट की घड़ी में, विश्व समुदाय के साथ खड़ा रहता है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को देशवासियों को संबोधित किया। देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान के बल पर ही, हम सब, आज एक स्वाधीन देश के निवासी हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि महात्मा गाँधी हमारे स्वाधीनता आंदोलन के मार्गदर्शक रहे। उनके व्यक्तित्व में एक संत और राजनेता का जो समन्वय दिखाई देता है, वह भारत की मिट्टी में ही संभव था।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उत्सवों में हमेशा की तरह धूम-धाम नहीं होगी। इसका कारण स्पष्ट है। पूरी दुनिया एक ऐसे घातक वायरस से जूझ रही है जिसने जन-जीवन को भारी क्षति पहुँचाई है और हर प्रकार की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की है। यह बहुत आश्वस्त करने वाली बात है कि इस चुनौती का सामना करने के लिए, केंद्र सरकार ने पूर्वानुमान करते हुए, समय रहते, प्रभावी कदम उठा‍ लिए थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र उन सभी डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों का ऋणी है जो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं। ये हमारे राष्ट्र के आदर्श सेवा-योद्धा हैं। इन कोरोना-योद्धाओं की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इसी दौरान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए ‘अम्फान’ चक्रवात ने भारी नुकसान पहुँचाया , जिससे हमारी चुनौतियाँ और बढ़ गयीं। इस आपदा के दौरान, जान-माल की क्षति को कम करने में आपदा प्रबंधन दलों, केंद्र और राज्यों की एजेंसियों तथा सजग नागरिकों के एकजुट प्रयासों से काफी मदद मिली। इस महामारी का सबसे कठोर प्रहार, गरीबों और रोजाना आजीविका कमाने वालों पर हुआ है। संकट के इस दौर में, उनको सहारा देने के लिए, वायरस की रोकथाम के प्रयासों के साथ-साथ, अनेक जन-कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की शुरुआत कर सरकार ने करोड़ों लोगों को आजीविका दी है, ताकि महामारी के कारण नौकरी गँवाने, एक जगह से दूसरी जगह जाने तथा जीवन के अस्त-व्यस्त होने के कष्ट को कम किया जा सके।

किसी भी परिवार को भूखा न रहना पड़े, इसके लिए जरूरतमन्द लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। इस अभियान से हर महीने, लगभग 80 करोड़ लोगों को राशन मिलना सुनिश्चित किया गया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने सामर्थ्य में विश्वास के बल पर, हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अन्य देशों की ओर भी मदद का हाथ बढ़ाया है। अन्य देशों के अनुरोध पर, दवाओं की आपूर्ति करके, हमने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि भारत संकट की घड़ी में, विश्व समुदाय के साथ खड़ा रहता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए, हाल ही में सम्पन्न चुनावों में मिला भारी समर्थन, भारत के प्रति व्यापक अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना का प्रमाण है। आज जब विश्व समुदाय के समक्ष आई सबसे बड़ी चुनौती से एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, तब हमारे पड़ोसी ने अपनी विस्तारवादी गतिविधियों को चालाकी से अंजाम देने का दुस्साहस किया।

उन्होंने कहा कि जवानों के शौर्य ने यह दिखा दिया है कि यद्यपि हमारी आस्था शांति में है, फिर भी यदि कोई अशांति उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। हमें अपने सशस्त्र बलों, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों पर गर्व है जो सीमाओं की रक्षा करते हैं, और हमारी आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

सीमाओं की रक्षा करते हुए, हमारे बहादुर जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। भारत माता के वे सपूत, राष्ट्र गौरव के लिए ही जिए और उसी के लिए मर मिटे। पूरा देश गलवान घाटी के बलिदानियों को नमन करता है। हर भारतवासी के हृदय में उनके परिवार के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता का भाव है।

राष्ट्रपति ने बताया कि कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए गए हैं। किसान बिना किसी बाधा के, देश में कहीं भी, अपनी उपज बेचकर उसका अधिकतम मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को नियामक प्रतिबंधों से मुक्त करने के लिए ‘आवश्यक वस्तु अधिनियम’ में संशोधन किया गया है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हमारे देश और युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। केवल दस दिन पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शुभारंभ हुआ है और देशवासियों को गौरव की अनुभूति हुई है। पूरा देश गलवान घाटी के बलिदानियों को नमन करता है।

अनाज मंडी के कर्मचारी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के नाम पर कर रहे वसूली : मंजीत

पंचकूला – 14अगस्त :

भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा का नारा सरकार की ही खिल्ली उड़ा रहा है। मंच और मीडिया पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता और अपने ही नाक के नीचे होती गड़बड़ियों की तरफ से आँखें मूँदे बैठे हैं। ऐसा ही स्थिति पंचकुला की सेब मंडी में बनी हुई है जहाँ तैनात कर्मचारी पंचकूला से और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के नाम पर गैर कानूनी ढंग से किराया वसूलते हैं।

मंडी में ढाबा किराए पर चलाने वाले एक व्यक्ति मनजीत कुमार ने इसी सिलसिले में हरियाणा राज्य कृषि बोर्ड के मुख्य प्रशासक को ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार, रामकरण और सचिव विशाल गर्ग के विरोध इसी वर्ष 29 जुलाई को शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में मनजीत कुमार ने बताया यह तीनों कर्मचारी विधानसभा स्पीकर चंद गुप्ता के नाम पर वसूली करते हैं मनजीत के अनुसार ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार ,विशाल गर्ग और रामकरण से ढाबा चलाने के लिए 20000 प्रति माह सरकारी किराया देने की बात हुई थी, जिसके लिए मनजीत कुमार ने रुपए एडवांस में दिए रसीद उसे बाद में लेने के लिए कहा गया ।कुछ दिन बाद बीत जाने पर जब रसीद नहीं मिली तब ढाबा मालिक मनजीत ने स्वयं जाकर उक्त कर्मचारियों से रसीद की मांग की तो इस पर उन्होंने कहा कि उनकी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से सीधी बात है उन्हें मंडी से पैसे पहुंचाने होते है, यह कहते हुए उन्होंने बाकी के 10000 रुपयों की मांग की लेकिन बिना रसीद कोई भी पैसा देने से इनकार करने पर उसी समय ढाबे के लिए लगाए गए टेंट को उखाड़ कर फेंक दिया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्तियों में से एक के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले पाए गए हैं। इनमें बरवाला मंडी में पेड़ काटने का मामला भी है ।

मनजीत कुमार का आरोप है कहता है कि उसके कृषि बोर्ड के उच्चाधिकारियों और भाजपा अधिकारियों और भाजपा नेताओं से अच्छे संबंध हैं इसलिए उसे किसी भी स्तर के शिकायत का कोई डर नहीं ।

देखा जाए तो संबंधित कर्मचारी की बात सच भी लग रही है क्योंकि मुख्य प्रशासक हरियाणा कृषि बोर्ड को दी गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जब www.demokraticfront.com ने मुख्य प्रशासक सुमेधा कटारिया से उनके फोन नंबर 94 160 22220 पर संपर्क करने की कोशिश गई उन्होंने फोन नहीं उठाया।

स्वतन्त्रता दिवस विशेष कविता

“राष्ट्रीय अखंडता”

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |
आपस की वैरता को छोड़कर निकलना है,
देशधर्मी आस्था को लेकर के चलना है ||

भारती ने स्वप्न में क्या कहा था अब सुनो,
जल गया ये देश बस नफरतो की आग में,
आग की वो राख अब दुलार उर्वरक बने,
हर उपज माँ भारती की राष्ट्र सेवक बने ||

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |

सैन्य शक्ति हो प्रबल, माँ भारती की फौज की,
वीर गाथा स्मरण रहे, देश पर शहीद की |
राष्ट्र का हर नागरिक राष्ट्र का गौरव बने,
दीप ज्योत ऐसी हो, जो राष्ट्र को रोशन करे ||

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |

सभ्यता और संस्कृति की सेविका हु मानकर,
सेवा में तटस्थ भाव देश भक्ति जानकर |
सीमा की सुरक्षाओ का भार ओढना है अब,
दुश्मनों की चाल का जवाब देना है अब ||

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |

भूमिका चौबीसा
(अधिवक्ता, जिला एवं सेशन न्यायालय, उदयपुर, राजस्थान)

|| वन्दे मातरम् ||
|| जय हिन्द ||

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला14 अगस्त :-   डिटैक्टिव स्टाफ ने सट्टा खेलने वाले को किया काबू ।

               माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे अपराधे पर रोकथान व अपराधियो की धरपकड़ करते हुए । पंचकुला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे खेलने वाले को किया काबू । जो पकडे गये आरोपी की पहचान राधे पुत्र रोशन लाल वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13.08.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ पचकुला की दवारा दौराने गस्त पडताल व चैकिग के दौरान मुखबर खास दवारा सुचना प्राप्त हुआ कि आरोपी राधे पुत्र रोशन लाल वासी सैक्टर 17 पचकुला का रहने वाला है जो की को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलने के लिए आवजे लगा रहा है कि मेरे पास आओ सट्टा लगाओ किस्मत आजमओ जिस पर डिटैक्टिव टीम साथी मुलाजमान के साथ सट्टा खाई वाला राधे पुत्र रोशन लाल  वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला मे सार्वजानिक स्थान पर रेड की । जिसको मौके परा काबू पर सार्वजनिक मौके से सट्टा खाई वाला करते हुए 1120/- रुपये सहित काबू किया व आरोपी के खिलाफ धारा 13A-03-1967 के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

अवैध नशा तस्करी के मामले मे एक को नशीला पदार्ध सहित किया गिरफ्तार । पचकुला पुलिस

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 13.08.2020 को पचंकुला क्राईम ब्राच सैक्टर 19 की टीम ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 4.64 ग्राम हिरोईन सहित एक को काबू किया । काबू किये गये आरोपी की मनोज कुमार पुत्र कुलदीप चन्द वासी टिपरा कालोनी कालका रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13.08.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम के दवारा दौराने गस्त पडताल जब चण्डीमन्दिर की तरफ से आ रहे थे । तभी अचानक घग्घर नदी के पास अचानक एक व्यकित दिखाई दिया जो की पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । जिस टीम ने नाजायज असल रखने के शक से भागकर काबू करके उस से पुछताछ की गई जिस पर व्यकित ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र कुलदीप चन्द वासी टिपरा कालोनी कालका बतलाया । जो कि अपनी जेब से निकालकर कुछ फेकने के कोशिश करने लगा । जिस को चैक करने पर सुघंने व अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हिरोईन शिनाख्त हुआ । जिस का वजन करने पर 4.64 ग्राम हिरोईन बरामद हुआ । जिस थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला ने अवैध नशीला पदार्ध के जुर्म मे धारा 21.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग अकिंत करके करके कार्यवाही की गई । जो अभियोग आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच भेजी गई ।

महिला सहित तीन उदघोषित अपराधियो को किया काबू  (जो पचकुला पुलिस ने अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 70 उदघोषित अपराधियो को कर चुकी है काबू ।                   

   माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार के अनुसार पंचकूला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 13.08.2020 को तीन उदघोषित अपराधियो को काबू किया गया । पकडे गये आरोपियो की पहचान निशान्त पुत्र किशोर वासी पठानकोट पन्जाब, शीबू पुत्र अब्बदुल रुफ वासी पचकुला व एक महिला सहित किया काबू ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13.08.2020 को थाना सैक्टर 05 पचकुला कि टीम दवारा इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित दो उदघोषित अपराधियो को काबू किया गया । जिनकी पहचान एक महिला व निशान्त पुत्र किशोर वासी पठानकोट पंजाब के रुप मे हुई ।  इन्ही आदेशो के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 20 पचकुला की टीम ने भी एक उदघोषित अपराधी को काबू किया गया । जिसकी पहचान शीबू पुत्र ऱोशन वा वासी सैक्टर 32 पचकुला । पचकूला   पुलिस का अभियान बाबत उदघोषित अपराधियो को व नशे के तस्करो व अवैध हथियार के अपराधियो को पकडने के लिए अभी जी है । पचकुला पुलिस अभी तक 70  उदघोषित अपराधियो को कर चुकी गिरफ्तार । जिन्मे दो मोस्ट वान्टेड क्रिमनल भी शामिल है

गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी में दाखिले की क्रिया जोर-शोर से आरंभ

 मनोज त्यागी, करनाल / नीलोखेड़ी – 14 अगस्त:

गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी नीलोखेड़ी में दाखिले की प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है | सभी इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन क्रिया में भाग ले रहे हैं उन्हें किसी भी जगह जाने की जरूरत नहीं है वे अपना दाखिला फार्म भर ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं | यह जानकारी देते हुए गुरु ब्रह्मानंद राजकीय व तकनीकी के प्रधानाचार्य हरीश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन अपना फार्म भर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज जमा करवा सकते हैं| इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा जमा कराए गए  दस्तावेजों के संस्थान में के प्रिंट लिए जाते हैं व जो भी कमी होती है उन्हें दूरभाष द्वारा साथ साथ सूचित किया जाता है इच्छुक विद्यार्थी वह दस्तावेज ऑनलाइन से ही भेज देता है |  किसी का भी प्रवेश पत्र रिजेक्ट नहीं किया जाता है | संस्थान का सारा स्टाफ परितोष पराशर, जो कि दाखिले के इंचार्ज हैं, के मार्गदर्शन में पूर्ण मेहनत से लगा हुआ है |  हरीश शर्मा ने आगे बताया कि यह संस्थान उत्तर भारत का सबसे पुराना संस्थान है व यहां पर दूर-दूर से विद्यार्थी दाखिला लेने आते हैं व डिप्लोमा पूर्ण होने से पहले रोजगार प्राप्त कर लेते हैं | लॉकडाउन में भी ऑनलाइन टेस्ट में इंटरव्यू के द्वारा बहुत से विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी में सलेक्शन हुआ है | उन्होंने बताया कि यहां पर 600 सीटें हैं व 6 प्रकार की ट्रेड हैं | ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया और प्रोस्पेक्टस विभाग की वेबसाइट www.techeduhry.gov.in पर उपलब्ध है | 

इच्छुक विद्यार्थी अपना दाखिला फॉर्म 1 अगस्त से 7 सितंबर तक www.onlinetesthry.gov.in पर भर सकते है | ऑनलाइन फीस भी 1 अगस्त से 7 सितंबर तक है वही चालान से 4 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक फीस भर सकते हैं | इसमें लैटरल एंट्री का भी प्रावधान है जिसमें डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन हो जाता है, इसके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन ही फार्म भरे जा रहे हैं जो कि 1 अगस्त से 3 सितंबर तक भरे जाएंगे | इसकी फीस भी 1 अगस्त से दिसंबर तक रहेगी और चालान से 4 अगस्त से 4 सितंबर तक की रहेगी | इस प्रकार के दाखिले की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी | उन्होंने आगे बताया कि भिन्न-भिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति भी यहां विद्यार्थियों को दी जाती है |उन्होंने बताया कि इस संस्थान के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शत प्रतिशत रोजगार मिल जाता है|  छात्र  व  छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है | सभी प्रकार के खेलों की सुविधाएं हैं | रियायती दरों पर बस व रेल पास की सुविधा है व अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को बस व रेल पास की राशि वापस कर दी जाती है | संस्थान में विद्यार्थियों को एन.सी.सी. व एन.एस.एस. का प्रशिक्षण भी दिया जाता है | उन्होंने उम्मीद जताई है कि पहले काउंसलिंग में ही इस संस्थान की अधिकतम सीट भर जाएंगी, जिसके लिए पूरा स्टाफ एकजुट होकर मेहनत से कार्य कर रहा है | इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करके जो भी विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में, विदेशों में, सरकारी नौकरियों में उच्च स्थान पर कार्यरत हैं वह भी अपने रिश्तेदारों, बच्चों आदि को इस संस्थान में दाखिला करवाने में रुचि दिखा रहे हैं |

जय भगवान बने फ्लावर बैंडर्स वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा सभी जिलों में बनें फूल मंडियां, क्लस्टर बनाने के लिए करेंगे पहल

 मनोज त्यागी, करनाल: 14 अगस्त:

करनाल में हरियाणा भर के फूल बिक्रेताओं ने मिल कर द फ्लावर वैंडर्स वैलफेयर एसोसिएशन का गठन किया। इसके अध्यक्ष पर पर करनाल के जयभगवान कश्यप को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद ऐलान किया कि फूल बिक्रेताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करनाल में आयोजित किया जाएगा। इसमें कई अहम निर्णरू लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में फूल मंडियां स्थापित होना चाहिए। उन्होंनें करनाल के सांसद संजय भाटिया केा इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था। इस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोस दिलाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने उपाध्यक्ष पद पर कृघ लाल कश्यप, सचिव पद पर चिंरजी लाल , कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण,कुमार, महासचिव पद पर प्रमाद कुमार, के साथ मामचंद्र और राहुल को पदाधिकारी बनाया हैं। उन्होंने बताया कि कोराना काल में फूल वालों का व्यपार चौपट हो गया इसके लिए वह सरकार के साथ मिल कर फूल बालों को सस्ती दरों पर लोन दिलवाने के लिए कार्रवाई करेंगे। वह फूल बिक्रेताओं के लिए क्लसटर बनाने के लिए सरकार से मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार फ्लावर बैडर्स केकल्याण के लिए योजना बनाए।  वह ग्रुप इंश्यरेंस के माध्यम से सभी का दुर्घटना बीमा करवाने के लिए पहल करेंगे।

घरों में ही रहकर मनाएं स्वतंत्रता दिवस, स्कूलों में ध्वजारोहण के लिए केवल अध्यापकों की होगी उपस्थिति

मनोज त्यागी, करनाल – 14 अगस्त,

            स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सभी जिला वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सीमित रखे गए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम नई अनाज मण्डी में होगा, जिसमें हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में जनता या दर्शकों को आमंत्रित नहीं किया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं होगा। केवल परेड और कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रशंसा पत्र वितरित करने के कार्यक्रम रहेंगे। उपमण्डल स्तर पर भी इसी तरह के संक्षिप्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

              उपायुक्त ने तमाम जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहकर स्वतंत्रता दिवस को मनाएं या इसका लाईव कार्यक्रम टेलीविजन पर देखें। उपायुक्त ने विशेष रूप से स्कूलों के लिए भी अपील कर कहा है कि स्कूलों में केवल स्टाफगण स्वतंत्रता दिवस को मनाएं, जिसमें बच्चों को ना बुलाएं, क्योंकि इकठ्ठे या भीड़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

            उन्होंने जिला वासियों से यह भी कहा है कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जिस तरह से सभी लोगों ने अब तक प्रशासन का साथ दिया है, उम्मीद है कि उसे आगे भी यानि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई खत्म होने तक जारी रखेंगे।

PLANTATION DRIVE AT ICSVS PU

Chandigarh August 14, 2020

Plantation drive was organised by the Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies today in the vicinity of Guru Tegh Bahadur Bhawan. Seven Hibiscus, One Ficus, One Kaner, Two Bryophyllum pinnatum (Patharchatta) and Five Green Chiretta (Kalmegh) were planted. The faculty and staff of Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Coordinator ISEER Prof. Swarnjit Kaur and her staff; Dr. Paru Bal Sidhu, Chairperson, Dept. of AIHC&A; the staff of PWD office; the staff of Dean International Students office and the staff of Guru Nanak Sikh Studies also joined  for the event which was organised with the support of Sh. Anil Thakur and his Horticulture team for making this activity possible. The Centre for ICSVS has adopted these plants and shall be taking care of these plants in future. 

REVISED SCHEDULE FOR ADMISSION TO BHMCT AND BTTM COURSES

Chandigarh August 14, 2020

(Academic Session 2020-21)

It is for the information of all the concerned that considering the COVID-19 situation, the Panjab University has scrapped the PUTHAT-2020 entrance test (an entrance test for admission to BHMCT and BTTM courses of UIHTM). For the timely start of the teaching session, the new admission schedule has been formulized, wherein admissions will be based on 10+2 examination result.

The candidates seeking admission to BHMCT and BTTM  courses for the academic session 2020-21 (other than those who have already applied for the PUTHAT entrance Test 2020) have to register themselves at PUTHAT -2020 website (puthat.puchd.ac.in) by August 19, 2020 (Wednesday) by submitting their information, deposit the registration fee by August 21, 2020 (Friday), upload the photograph, signature and rest of the information by August 24, 2020 (Monday) as per the revised schedule.

All the registered candidates (including those who have applied earlier for the PUTHAT-2020 entrance test) will be allowed for filling the Admission Form. The Admission form will be available on PUTHAT  website puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head).  The candidates who have applied earlier and completed their form for the PUTHAT-2020 entrance test will automatically be considered as registered candidates and are eligible for filling of Admission Form.

Mandatory:    All the registered candidates have to fill the Admission Form for consideration in the Admission process.

Keep on visiting the website puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head) for further updation.

ActivitySchedule  
Date of availability of Prospectus and Application Form on the puthat.puchd.ac.in website of Panjab University.  24/03/2020 (Tuesday)
Last date for submission of information on the website to generate the Bank Challan (other than those who have  applied for PUTHAT-2020 entrance test)  19/8/2020 (Wednesday)
Last date for depositing the fee in any branch of State Bank of India (SBI) using website generated Challan (other than those who have  applied for PUTHAT-2020 entrance test)    21/8/2020 (Friday)

Last date for uploading the photograph, specimen of signature with the remaining information on the website (other than those who have  applied for PUTHAT-2020 entrance test)  
24/8/2020 (Monday)
Date of availability of admission form at puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head)  26/8/2020 (Wednesday)
Last date for submission of admission form along with all related documents (12th DMC, caste certificate and character certificate from the last institution attended) on the e-mail id namely uihmt_pu@pu.ac.in   (For claiming any reservation, please go through the guidelines and forms of the PUTHAT  prospectus available at puthat.puchd.ac.in)5/09/2020 (Saturday)
Display of tentative merit list at puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head)14/09/2020 (Monday)
Dates for inviting objections regarding tentative merit list on the basis of already filled up information by the candidate.16/09/2020 to 18/09/2020 upto 4.00 pm
Display of provisional merit list on website and release of seat allocation list for 1st online counseling19/09/2020 (Saturday)
Date of reporting in the UIHTM by the candidates on the basis of seat allocation list (Ist online counseling for all categories)24/09/2020 (Thursday)
Date of reporting in the UIHTM by the candidates on the basis of seat allocation list (Ist online counseling for all reserve categories)25/09/2020 (Friday)

मास्क न लगाने वालो से 500 रूपए जुर्माना वसूला जायेगा- अखिलेश

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

जनपद में तीन दिन का पूर्ण लाॅकडाउन रहेंगा – जिलाधिकारी

शहरी बाजार प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक तथा ग्रामीण बाजार प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे।

सहारनपुर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केसों को नियंत्रण करने के लिए जनपद  में अब तीन दिन (शनिवार, रविवार और सोमवार) का पूर्ण लाॅकडाउन रखा जायेंगा। शेष दिनों में शहरी बाजार प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार प्रातः 8.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक खुलेंगे। मास्क न लगनाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाएगा। बाजारों में सैनेटाइजर न रखने वाले तथा गाइड लाईन का पालन न करने वालो दुकानदारों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाही की जायेंगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति गाइड लाईन के अनुरूप होगी।

जिलाधिकारी आखिलेश सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना वायरस संक्रमण का उल्लघंन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने व्यापारियों को आगाह किया कि मास्क न लगाने वाले उपभोक्ता को हतोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अब बिना मास्क के पाया जायेंगा तो 500 रूपये का जुर्माना वूसला जायेंगा। शहर के सभी चैराहों व रास्तों पर पुलिस की गश्त बढ़ेगी तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर दण्ड़ित भी करेंगी। उन्होंने व्यापारियों का भी आह्वान किया कि वे बाजारों में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था रखे तथा उपभोक्ताओं को मास्क लगाने के लिए प्ररेरित करें। जांच के दौरान जिन दुकानों पर सैनेटाइजर नहीं मिलंेगा उन दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मेन चैराहों पर पुलिस की तैनाती बढाई जायेंगीं।

अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि लाॅकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करायें। दुकानों का खोलने का जो समय निर्धारित हो उसका उल्लघंन न होने पाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित गश्त करें तथा मास्क व सैनेटाइजर की भी बाजारों में जांच करें। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तीन दिन के लाॅकडाउन किये जाने पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए गाइड लाईन के नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया। डीएम ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि आप यह सुनिशिचत करें कि दुकानों पी भीड़ न लगने पाये, दुकानों के सभी कर्मचारी मास्क लगाये हुए हो तथा दुकानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को मास्क व सैनेटाइजर के उपयोग के बिना बिक्री न करें। भीड़ वाले बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, भाजपा के नगर अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, व्यापार मंडल के अशोक छाबडा, रविन्द्र मिगलानी, प्रमोद, हरप्रीत सिंह, शीतल टंडन, सुनील ठाकुर व अमित जैन सहित अन्य पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।