पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 10 अगस्त  :

सरकारी भूमि पर कब्जा छुडवाने गए कर्मचारियो के साथ कि गई मार पिटाई के मामले मे एक को किया काबू

                             श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 09.08.2020 को को पचकुला की थाना चण्डीमन्दिर पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को सरकारी भुमि पर कब्जा छुडवाने वाले कर्मचारियो के साथ मारपिटाई के जुर्म मे काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान कर्मचन्द उर्फ कर्मा पुत्र प्रेम चन्द वासी रतेवाली पंचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 05.08.2020 को अधिकारियों से मिली सुचना पत्र दवारा बाबत  गांव रत्तेवाली मे सन्त राम सुपुत्र श्री अर्जुन सिंह ने पंचायती जमीन पर नाजायज कब्जा कर रहे है । जिस सूचना पर दिनांक 05.08.2020 के समय सुबह 10:00 बजे, पंचायत सचिव श्री योगेश कुमार, साथी कर्मचारी व फिल्ड कानुगो,  सरकारी गाडी सहित नाजायज कब्जा हटवाने के लिए गांव रत्तेवाली में साथ जे0सी0बी0 मशीन लेकर पहुंचे जहां मौके पर जसपाल पुत्र श्री सन्त राम व श्री धर्मपाल मास्टर मौके पर हाजिर मिले ।  जिनके साथ बातचीत शुरू की गई । और उनको बतलाया कि यह पंचायति भूमि है इस पर कब्जा मत करो । जिस पर जसपाल व श्री धर्मपाल ने कहा कि हमारा इस जगह पर पिछले 80 वर्षो से कब्जा है और हमने इसकी नींव लगभग 25 वर्ष पहले भर रखी है जिस पर जसपाल व धर्मपाल ने ललकारा मारकर कहा की सभी मुलाजमान को जान से मारने के लिए हमला कर दो । धर्मपाल व जसपाल की बात को सुनकर वहां पर इक्टठा हुई भीड उग्र हो गई व उग्र होकर हमारे उपर ईंट/पत्थरों से हमला कर दिया। इस नाजायज कब्जे वाले स्थान पर गांव का सरपंच श्री रोकी राम व पुलिस भी मौजुद थी । पंचायत सचिव श्री योगेश कुमार, श्री आसीम बिन्दल, पटवारी अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे प्राप्त दरखास्त दिनांक 05.08.2020 को थाना चण्डीमन्दिर मे प्राप्त होने पर जुर्म धारा  148,149,186,323,332,353,307,427,447 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग की जांच इन्जार्ज पुलिस चौकी रामगढ के दवारा गहनता से कार्यवाही करते हुऐ  पुलिस चौकी रामगढ की टीम के दवारा उपरोक्त मामले के आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय कोर्ट में पेश करके  1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है ताकि अन्य सलिप्त अपराधिया का भी पता लगाया जा सके ।

हत्या का मास्टर माईड ससुर सहित किया एक और अपराधी को  गिरफ्तार (क्राईम ब्रांच पचकुला) 

          श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 09.08.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सर्बजीत सिह उर्फ जग्गा सिह पुत्र वासी पातरा पटियाला पजांब व सुरेश कुमार उर्फ सन्नी दयोल वासी  मौला जींद हाला मरीण्डा रोपर पजांब के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने हत्या के मामले में दो सलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपीयो की पहचान सर्बजीत सिह उर्फ जग्गा सिह पुत्र वासी पातरा पटियाला पजांब व सुरेश कुमार उर्फ सन्नी दयोल वासी  मौला जींद हाला मरीण्डा रोपर पजांब । आरोपीयो को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी । जो हत्या ससुर सर्बजीत सिह उर्फ जग्गा सिह व उसके साथियो ने मिलकर दिया था हत्या को अन्जाम ।   जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था । जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी । जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गहनता से जांच करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया । आरोपीयो को पेश माननीय न्यायालय करके आरोपीयो का 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया । इस मामले के आरोपी बिरस्पाल जिला संगरूर पंजाब निवासी ,आरोपी विक्रमजीत सिह उर्फ विक्की पुत्र अमरीक सिह वासी चोटिया लैहर जिला सगंरुर पजांब, अवतार सिह उर्फ बिगयदु पुत्र लक्षमण सिह वासी  मंयोद खुरद फतेहाबाद हरियाणा  को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है ।

पचंकुला पुलिस ने मास्क चालान मुक्त दिवस पर  मास्क चालान नही बल्कि फ्री मास्क बांटकर व कोरोना से बचने के लिए जागरुक करके  चालान मास्क चालान मुक्त दिवस मनाया

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार पंचकूला पुलिस ने चालान मुक्च दिवस पर सभी थाना क्षेत्र पचकुला मे  व सभी पुलिस चौकिया क्षेत्र व महिला थाना पचकुला व सभी पी.सी.आर, पुलिस नाको व  सभी ट्रैफिक नाको पर पचंकुला पुलिस ने मास्क चालान मुक्त दिवस पर फ्री मास्क बांटे गये व लोगो को कोरोना सक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी किया गया । ताकी आप लोग भी इस भयानक बिमारी के सक्रमण से बच सके । जिस पर पचकुला पुलिस ने  बडी सहयोगिता से कार्य करते हुए चालान नही बल्कि लोगो को फ्री मास्क बांटे गये । पचकुला पुलिस की यह मुहिम अभी जारी है ।

पचकुला पुलिस ने अवैध शराब सहित किया एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 09.08.2020 को पचकुला की थाना सैक्टर 14 पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को अवैध शराब सहित किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान जसवीर सिह पुत्र धनपत वासी इन्दिरा कालोनी पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.08.2020 मुखबर खास ने सूचना दी की आरोपी जसवीर सिह पुत्र धनपत वासी इन्दिरा कालोनी के पास गन्दे नाले के पास बनी झोपडी मे अवैध रुप से शराब का धन्धा कर रहा है जिस पर थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम दवारा कार्यवाही करते हुए  36  क्वाटर देसी शराब जिस का लाईसैंस या परमीट पेश ना करने पर अवैध शराब बेचने के जुर्म मे थाना सैक्टर 14 के दवारा कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके आरोपी को अवैध शराब सहित काबू किया गया

कोरोना महामारी ने तोड़ी किसानों की कमर : राजेन्द्र आर्य


 मनोज त्यागी करनाल – 10 जुलाई

आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आहवान् पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तत्त्वाधान में किसानों ने सेक्टर-12 स्थित फव्वारा पार्क में किसान पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में करनाल के डेयरी फार्मर भी डेयरी सिलिंग का मुद्दा लेकर पहुंचे। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र आर्य दादुपुर  के नेतृत्व में किसानों ने फव्वारा चौंक से सचिवालय तक मार्च निकाला। धरना प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद जिला सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार राज बख्श अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता राजेन्द्र आर्य दादूपुर ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन को सभी के समक्ष तहसीलदार की उपस्थिति में पढक़र सुनाया और कहा कि आज दिनाक 09 अगस्त 2020 हम भारत के किसान, अपने संगठन ’अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, एआईकेएससीसी’, जिसके 250 से अधिक किसान तथा कृषि मजदूर संगठन घटक हैं, आपको यह पत्र लिखकर यह उम्मीद कर रहे हैं कि भारत की सरकार हमारी समस्याओं को सम्बोधित करेगी और और इन्हें हल करने के लिए तुरंत कदम उठाएगी।

                        अब कई सालों से हम इन समस्याओं को उठाते रहे हैं और आपके समक्ष रखते रहे हैं। इस बीच हमने कड़ी मेहनत करके यह सुनिश्चित किया है कि देश के खाद्यान्न भंडार भरे रहें तथा इतना पर्याप्त अनाज देश में मौजूद है कि किसी भी नागरिक को भूखा रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

                        जैसे-जैसे कोविड-19 महामारी आगे बढ़ती गयी है, हमने अपना काम जारी रखा है और यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे संकट के समय पर भी खाने के भंडार भरे रहें। यही वह आधार है जिसपर हम खड़े होकर उम्मीद करते हैं कि आपकी सरकार ऐसे उचित कदम जरूर उठाएगी, जो सुनिश्चित करेंगे कि देश के कड़ी मेहनत करने वाले किसान व मजदूर, जो देश की कुल श्रमशक्ति का आधे से ज्यादा हिस्सा हैं, इस वजह से संकट का सामना ना करें कि उनकी समस्याओं को किसी ने सुना ही नहीं।

                        पर हमें इस बात से बहुत निराशा हुई कि जब आपकी सरकार ने अपने कृषि सुधार पैकेज की घोषणा की तो उसमें ना केवल हमारी समस्याओं को सम्बोधित नहीं किया गया, बल्कि उन्हें बढ़ा दिया गया है। इस वजह से हम आपके समक्ष अपनी समस्याओं को प्रस्तुत कर रहे हैं, ताकि ये वास्तविक समाधान तुरंत अमल किये जा सकें।

  1. अमल किये गये किसान विरोधी अध्यादेश वापस लिये जाएं’ दिनांक 05-06-2020 को जारी तीनो अध्यादेशों ( क) कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश 2020( ख) मूल्य आश्वासन पर (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020( ग) आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन) 2020 को वापस लिया जाना चाहिए। ये अध्यादेश अलोकतांत्रिक हैं और कोविड-19 तथा राष्ट्रीय लॉकडाउन के आवरण में अमल किये जा रहे हैं। ये किसान विरोधी हैं। इनसे फसल के दाम घट जाएंगे और बीज सुरक्षा समाप्त हो जाएगी। इससे उपभोक्ताओं के खाने के दाम बढ़ जाएंगे। खाद्य सुरक्षा तथा सरकारी हस्तक्षेप की सम्भावना समाप्त हो जाएगी। ये अध्यादेश पूरी तरह भारत में खाने तथा खेती व्यवस्था में कॉरपोरेट नियंत्रण को बढ़ावा देते हैं और उनके जमाखोरी व कालाबाजारी को बढ़ावा देंगे तथा किसानों का शोषण बढ़ाएंगे। किसानों को वन नेशन वन मार्केट नहीं वन नेशन वन एमएसपी चाहिए।
  2. सभी किसानों के लिए कर्जदारी से मुक्ति की गारंटी सुनिश्चित करो आपकी सरकार को एआईकेएससीसी द्वारा प्रस्तावित कर्जदारी से मुक्ति कानून जो सभी किसानों को इसके लिए अधिकृत करेगा, पारित करना चाहिए, हम यह भी आग्रह करते हैं कि सरकार इस साल कोरोना दौर के लिए सभी किसानों का रबी 2019-20 फसल का कर्ज माफ करे और खरीफ फसल 2020 के लिए ब्याज मुक्त केसीसी जारी करे। समूहों के तथा माइक्रोफाइनेन्स संस्थाओं से लिये गये कर्ज का ब्याज माफ कर उनकी वसूली पर रोक लगाए।
  3. यह सुनिश्चित करो कि पूरा, लाभकारी मूल्य हर किसान का कानूनी अधिकार बने: आपकी सरकार को एआईकेएससीसी द्वारा प्रस्तुत सभी किसानों के लिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून पारित करना चाहिए,   इसके लिए आवश्यक है कि सभी कृषि उत्पादों सब्जी, फल और दूध समेत का एमएसपी कम से कम सी-2 लागत और उस पर 50 फीसदी अधिक घोषित हो। आपकी सरकार को इस दाम पर फसल खरीद की गारंटी देनी चाहिए और सभी किसानों को विभिन्न तरीके से कानूनी अधिकारी भी। एमएसपी से कम रेट पर खरीद करना फौजदारी जुर्म घोषित हो।
  4. बिजली बिल 2020 वापस लो: आपकी सरकार को यह बिल वापस लेना चाहिए कोरोना दौर का किसानों, छोटे दुकानदारों, छोटे व सूक्ष्म उद्यमियों तथा आमजन का बिजली का बिल माफ करना चाहिए। डीबीटी योजना को नहीं अमल करना चाहिए।
  5. इस साल हुए फसल के नुकसान का किसानों को मुआवजा: फरवरी से जून 2020 के बीच ओलावृष्टि, बिन मौसम बरसात और लॉक डाउन के कारण किसानों की सब्जी, फल, फसल एवं दूध के नुकसान का आपकी सरकार को पूरा मुआवजा देना चाहिए।
  6. डीजल का दाम तुरंत कम करो, डीजल का दाम तुरंत आधा किया जाए, अंतरराष्ट्रीय रेट 2014 से 60 फीसदी घटा है लेकिन भारत सरकार का टैक्स दो गुना बढ़ा है।
  7. मनरेगा में काम के दिन बढाया जाय, मनरेगा में कम से कम 200 दिन काम की गारंटी की जाय और न्यूनतम मजदूरी की दर से भुगतान किया जाय ताकि खेतिहर मजदूर, छोटे किसान, मजदूरी छोड़ गाँव वापिस आये प्रवासी किसान को इस संकट में काम मिल सके।
  8. हर व्यक्ति को राशन में पूरा खाना दिया जाए और परिवारों को अतिरिक्त नकद समर्थन दिया जाए: किसानों द्वारा पैदा किये गये अनाज का लाभ लोगों को खाना देने और यह सुनिश्चित करने कि कोई भूखा ना रहे के लिए किया जाना चाहिए। कोरोना संकट के पूरे दौर में सरकार को हर व्यक्ति को पूरा राशन उपलब्ध कराना चाहिए – राशन में हर महीने प्रति यूनिट, 15 किलो अनाज, 1 किलो तेल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी सरकार को देना चाहिए। इसके अतिरिक्त परिवारों की मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नकद हस्तांतरण किया जाना चाहिए।
  9. आदिवासियों व अन्य किसानों की जमीन व वन संसाधन की रक्षा करो – कम्पनियों द्वारा जमीन अधिग्रहण करने पर रोक लगाओ, सरकार को एक पीढ़ी से ज्यादा खेती कर रहे किसानों को नहीं उजाडऩा चाहिए। कैम्पा कानून के नाम पर जंगल की जमीन पर जबरन प्लान्टेशन लगाना बंद किया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय स्तरीय 9 मांगों के अलावा करनाल की स्थानीय ज्वलंत समस्या जो कि जबरदस्ती डेयरी शिफटिंग है। इसको लेकर भी ज्ञापन सौंपा व किसानों ने जिला व नगरनिगम प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द ही प्रशासन ने जबरदस्ती डेयरी शिफटिंग के अपने कार्यक्रम को रद्द नहीं किया तो करनाल के सभी डेयरी संचालक राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में जिला सचिवालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर देंगे। किसान नेता राजेन्द्र आर्य ने आरोप लगाया कि  डेयरियों में निगम प्रशासन पुलिस बल लेकर जबरदस्ती घुस रहा है। करनाल से सैंकड़ो मवेशियों को जब्त कर डेयरी संचालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। जिन डेयरीयों में पशु नहीं थे उनको भी जबरन सील किया गया है। डेयरी प्रधान महेन्द्र गुर्जर व पप्पु प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ज्वांइट कमीशनर गगनदीप सिंह की कार्य प्रणाली संदेहास्पद है। किसान नेता राजेन्द्र आर्य ने कहा कि पिंगली डेयरी कम्पलैक्स में मूलभूत सुविधाओं का अभाव व कोरोना महामारी के चलते डेयरी संचालकों को 31 मार्च तक का समय दें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मामले का संज्ञान लेते हुए प्रायोजित पिंगली डेयरी क म्पलैक्स को औचक निरिक्षण करके वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लेना चाहिए।

                        हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि जिस तरह से 9 अगस्त 1942 का उद्घोष ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ था उसी तरह से 9 अगस्त 2020 को देश के किसान ‘कॉरपोरेट भगाओ किसानी बचाओ’ के नारे के तहत गोलबंद होंगे।

                        इस बीच हम उम्मीद करते हैं के आपकी सरकार उपरोक्त समस्याओं को हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।

मदद के बहाने लोगों से छीनाछपटी करने वाले 02 आरोपी चढे़ पुलिस के हत्थे

मनोज त्यागी, करनाल – 10 अगस्त:

       दिनांक 06अगस्त  को बाईक सवार दो अज्ञात युवकों ने दिन के समय बाईक सवार युवक विजय विश्वकर्मा पुत्र कुमार विश्वकर्मा वासी नौकर अग्रवाल मुर्गी फार्म रावर से मदद के बहाने नियर कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-4/5 करनाल पर बाईक रूकवाकर विजय विश्वकर्मा की बाजू में सुआ घोंपकर उससे 2000 रूपये, 1 मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल की चाबी लेकर फरार हो गये। जिस संबंध में विजय विश्वकर्मा के ब्यान पर थाना शहर करनाल में धारा 379बी,34,473,420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।

          मुकदमें की तपतीश उप निरिक्षक अनिल कुमार इंचार्ज चौकी सैक्टर-04 करनाल को सौंपी गई। दौराने तपतीश उप निरिक्षक अनिल कुमार व उनकी टीम को बडी कामयाबी मिली की दिनांक 08.08.2020 को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियान…

  • 1. धम्मी पुत्र प्यारे लाल वासी गली न0.-3 चांद सराय नियर धोबी घाट करनाल
  • 2. अकरम पुत्र अकबर वासी म.न.714 चांद सराय नियर धोबी घाट करनाल को नियर हैरीटेज मैरिज हॉल सेक्टर-4/5 करनाल से गिरफतार किया गया।

दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि उन्होने उपरोक्त बाईक सवार की बाजू में बर्फ तोडने वाला सुआ घोंपकर उसको घायल कर उससे 2000 रूपये, मोटरसाईकिल की चाबी, एक मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गये। आरोपियान ने बताया कि वे सुनसान जगह पर गरीब, मजदूर, अनपढ़ व वृद्व जैसे लोगों को निषाना बनाते थे। और उनके मोबाईल, पैसे व अन्य सामान लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियान नशा करने के आदि हैं। और आरोपी नशे की पूर्ति करने के लिये लोगों से छीनाछपटी करने के लिये मरने मारने पर भी उतारू हो जाते थे। आरोपियान को दिनांक 08.08.2020 को पेश अदालत किया जाकर 01 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपियान से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल, 1050 रूपये, एक बर्फ तोडने वाला सुआ, एक मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल की एक चाबी बरामद की गई। आरोपियान को आज पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल विकास के पथ पर बढ़ रहा आगे

मनोज त्यागी, करनाल – 10 अगस्त:

        शहर के पुराने व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान को लेकर नगर निगम करनाल लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को महापौर करनाल रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर 19 के राम नगर क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी की पाईप लाईन डालने के कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, वार्ड पार्षद राजेश अग्घी, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी भगवान दास अग्घी, एम.ई. सुनील भल्ला व जे.ई. सुख्खा सिंह उपस्थित रहे।

           महापौर रेणु बाला गुप्ता ने बताया कि इस कार्य में वार्ड की तीन जगहों पर पाईप लाईन डाली जाएंगी, जिसमें मेन बाजार चार खम्बा चौक के पास, गुरू तेग बहादुर सिंह गुरूद्वारा के पास तथा कश्मीरा सिंह पार्क के पास की गलियां को लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्य में डी.डब्ल्यू.सी. एस.एन.-8 की पाईप लाईन डाली जाएगी, जिसकी 400 एम.एम. मौटाई में करीब 2600 फुट लम्बाई रहेगी। इस पर अनुमानित 24 लाख 25 हजार रूपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि अगले करीब 2 माह में यह कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

             मेयर ने बताया कि गुरू तेग बहादुर सिंह गुरूद्वारा व कश्मीरा सिंह पार्क क्षेत्र में छोटी नालियां थी, जिसके कारण बारिश के समय में पानी की निकासी होने में थोड़ा समय लग जाता था। पानी जमा होने के कारण यहां गंदगी को बढ़ावा मिलता था, जिससे यहां रह रहे नागरिकों को परेशानी होती थी। परंतु अब यहां अच्छी मौटाई की स्टोरम वाटर की पाईप लाईन डाली जाएगी, जिससे कम समय में ही बरसाती पानी की निकासी सम्भव होगी। उन्होंने डी.डब्ल्यू.सी. पाईप की खूबी बताते हुए कहा कि इस पाईप में पानी का बेहतर फ्लो है और इसमें दूसरे पाईपो की अपेक्षा कचरा भी कम रूकता है।

           महापौर ने कहा कि यह कार्य नागरिकों की मांग को देखते हुए एवं उन्हें मूल सुविधाएं मुहैया करवाने के मकसद से ही करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कामो के पूरा होने से तीन क्षेत्रों की गलियों में बरसाती पानी जमा नही होगा, जिससे नागरिकों की परेशानी दूर होने के साथ-साथ स्वच्छता को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

            मेयर ने मौके पर मौजूद निवासियों को इन कार्यों की बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में करनाल शहर निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से  कहा कि वे स्वयं भी कार्य की देखरेख करें, ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई कमी ना हो। उन्होंने कहा कि पाईप लाईनो का लेवल भी चैक करें, ताकि कार्य पूर्ण होने के बाद उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नागरिकों से कहा कि यदि उन्हें कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत मिले, तो वह मेरे संज्ञान में लाएं, उसे अवश्य ठीक करवाया जाएगा। मेयर ने मौके पर मौजूद निगम इंजीनियरो को निर्देश दिए कि कार्य इस तरह से किया जाए, जिससे नागरिको को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने कहा कि सारा काम तय समय में पूरा करें और क्वालिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नही होना चाहिए।

               इस अवसर पर पार्षद राजेश अग्घी व वार्ड वासियों ने महापौर रेणु बाला गुप्ता व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला का फूल-मालाओं से स्वागत किया। पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में महापौर के प्रयासों से अनेक विकास कार्य सम्पन्न हुए हैं।

                   इस मौके पर दर्शन सिंह सहगल, जगदीश सबरवाल, अमर ठक्कर, राजेश नारंग, शंकर लाल वधवा, अरीश अरोड़ा, राधे शाम सलूजा, शाम छाबड़ा, शाम सिंह चौहाण, अशोक गुप्ता एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  

प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को पौंधे बांटें गए

बरवाला/पंचकूला  10 अगस्त:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को पौंधे बांटें जा रहे हैं ताकि वातावरण को सुखमय, खुशहाल एवं जीवन के अनुकूल बनाया जा सके।  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष बरवाला बस स्टैण्ड पर हरा-भरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत नागरिकों को पौंधे बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पौधे बांटने के साथ साथ उन्हें लगाकर उनकी सुरक्षा भी की जा रही है ताकि पौधों की भली भांति परवरिश की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर व्यक्ति पौधा लगाने के बाद उसे रक्षा सूत्र बांधेगा और उसकी नियमित रूप से देखरेख की जिम्मेवारी लेगा।

उन्होंने कहा कि यह म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा कार्यक्रम बहुत ही कारगर हो रहा है ओर प्रदेश पूर्ण रूप से हरियाली की ओर अग्र्रसर हो रहा है। इस प्रकार पौधारोपण से वन क्षेत्र भी बढेगा और मनुष्यों ही नहीं बल्कि वन्य जीवों के लिए भी वातावरण बेहतर बनेगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने घरों व खाली प्लाटों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों एवं खाली निगम व पंचायती भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और इस अभियान से जुड़कर प्रदेश के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्व बनाने में सहयोग करें।  

गुप्ता ने कहा कि मण्डल स्तर पर 1500 से अधिक पौधे बांटने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जिला में 10 हजार से अधिक पौधे बांटे जाएगें। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पंचकुला के गांवों को बेहतरीन स्तर की सुविधाओं से लैस सामुदायिक केंद्र बनवाए गए

बरवाला/पंचकूला 10 अगस्त:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके के हर गांवों में बेहतरीन स्तर के सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है। बड़े गांवों में कई साम ुदायिक भवन बनाए गए हैं ताकि लोगों को विवाह आदि बडे़ आयोजन करने में किसी प्रकार की दिक्कतें न उठानी पडे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला के कई गांवों में ग्रामीणों को विकास कार्यो की सौगात दे रहे थे। उन्होंने गांव भानू में लगभग 42 लाख रुपए की लागत से नदी पर पुल का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव बिल्ला व बतौड में लगभग 52 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किए। उन्होंने गांव आसरेवाली में लगभग 88 लाख रुपए की लागत से नदी पर बने पुल का उदघाटन किया और गांव अलीपुर में एनएस-73 से गांव तक सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस सम्पर्क मार्ग पर लगभग 11.50 लाख रुपए की लागत आएगी।

गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए अलीपुर के इस सम्पर्क मार्ग के साथ दिवार का भी निर्माण किया जाए ताकि इसके किनारे मजबूत रह सके। इस प्रकार उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी। उन्होंने कहा कि गांव बतौड में चार सामुदायिक भवन पहले बनाए गए हैं तथा 5वां सामुदायिक केन्द्र अब बनाकर नागरिकों के सुपर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में हलको का पूर्ण रूप से चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा ओर पंचकूला में इतना विकास करवाया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित हलके के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बरवाला में पुराने एन एच को शीघ्र ही सीसी का बनाया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आगामी माह मेें इसे शुरू किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इसके आसपास जलभराव की समस्या आती थी जिसके लिए लगभग 2 किलोमीटर लम्बी ड्रैनेज का निर्माण करवाया गया है। अब इस क्षेत्र की  जलभराव की समस्या का भी समाधान कर दिया गया है।

उन्होंने गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गांव अलीपुर में खिलाड़ियों को खेलों का सामान मुहैया करवाने, सम्पर्क मार्ग के बीच में आने वाले बिजली के पोल हटाने, शमशन घाट का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र, लक्ष्मणदास हसंराज, राहूल राणा, राजबीर, स्वर्ण सिंह, सोहनलाल, पवन कुमार, विक्की सैनी, मामराज, बहादुर सैनी, सुशील सिंगला, अमरीक, बलबीर शर्मा, सरावर अली सहित गणमान्य नागरिक, सिंचाई, नगर निगम व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’ – 10.08.2020

Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 139, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Sh. Heera Singh Gabria, All India President SAD(B), Sh. Vikramjit Singh, Social Media President, SAD(B), Sh. Gurmukh Singh Sohal, President SAD(B) and 72 others activists who disobeyed the order of District Magistrate, 144 Cr.PC in the city on 09.08.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 121, U/S 188 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Mangat Ram R/o # 2463, Mari Wala Town, Manimajra, Chandigarh, who disobeyed the order of District Magistrate, UT, Chandigarh regarding curfew hours near H.No. 2463, Mari Wala Town, Manimajra, Chandigarh on 08.08.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Surinder Jat R/o # 65/1, Darshani Bagh, Manimajra, Chandigarh (age 27 years) and recovered 208 gm opium from his possession near Sports Complex, Manimajra, Chandigarh on 09.08.2020. A case FIR No. 122, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sikandar Singh R/o # 104, Subhash Nagar, Tehsil-Camp, Distt. Panipat, (HR) while he was playing satta near Govt. Toilet Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh on 09.08.2020. Total cash Rs. 4900/- was recovered from his possession. A case FIR No. 168, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 138, U/S 279, 337 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of HGV Manoj 32/CHG against driver of Splendor M/Cycle No. CH01-BX-8959 namely Yash R/o # 2545, Sector-20C, Chandigarh who hit complainant at Naka near Hari Mandir, Sector 26, Chandigarh on 08.08.2020. Complainant got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चंडीगढ़ राजभवन और 32 हस्पताल में कोरोना विस्वफोट

चंडीगढ़ (ब्यूरो) – 10 अगस्त:

पंजाब राजभवन में कोरोना ने दस्तक दे दी है। पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के मुख्य सचिव बाला मुरुगन संक्रमित पाए गए। राजभवन के चार अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है।

प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी पंजाब राजभवन में वॉर रूम की मीटिंग में शामिल होते थे। इन वरिष्ठ अधिकारियों से और भी कई अधिकारी संपर्क में रहते हैं। ऐसे में कोरोना की चेन बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। रविवार को शहर में 89 कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए। इनमें 29 रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिये और 60 मरीज आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये सामने आए। जबकि 32 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में अभी तक 1515 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 904 ठीक हो चुके हैं। 585 एक्टिव मरीज हैं। 25 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीजों के संपर्क में आए 82 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।

32 साल की महिला की मौत :

 रविवार को सेक्टर-32 की रहने वाली 32 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला को हृदय संबंधित रोग था। पीलिया भी था। मौत के बाद सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई थी। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। पंजाब राजभवन में हर दूसरे दिन वॉर रूम की मीटिंग होती है।

इस मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, मुख्य सचिव बाला मुरुगन, एडवाइजर मनोज परिदा, डीजीपी संजय बेनीवाल व अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासक बदनौर और उनकी पत्नी, एडवाइजर मनोज परिदा, डीजीपी संजय बेनीवाल और बाकी स्टाफ के कोरोना सैंपल लेकर जांच की। बदनौर, उनकी पत्नी और एडवाइजर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

अस्पताल में कार्यरत 11 डॉक्टर, पांच नर्सिग ऑफिसर और एक सिक्योरिटी गार्ड पॉजिटिव पाए गए

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में रविवार को कोरोना का विस्फोट हुआ। अस्पताल में कार्यरत 11 डॉक्टर, पांच नर्सिग ऑफिसर और एक सिक्योरिटी गार्ड पॉजिटिव पाए गए। रविवार को जीएमसीएच-32 के जो 11 डॉक्टर संक्रमित पाए गए। उनमें डॉ. शैलजा, डॉ. हरनीव, डॉ. कुनाल, डॉ. असिथा, डॉ. मेबा, डॉ. शिवानी, डॉ. दिपाली, डॉ. दिक्षा, डॉ. अक्षय, डॉ. विशाखा और डॉ. मेघा संक्रमित पाए गए हैं। जबकि नर्सिग ऑफिसर तेजपाल, नीलम, बल¨वदर, हर्षजीत और गुरबख्श कौर संक्रमित पाए गए हैं। जीएमसीएच-32 का एक सिक्योरिटी गार्ड भी संक्रमित पाया गया है। पिछले दिनों जीएमसीएच-32 के ए ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर बने आइसोलेशन वार्ड से एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड प्रेम सिंह ने बुजुर्ग को उठाकर इमरजेंसी में पहुंचाया था। लेकिन तब तक बुजुर्ग की मृत्यु हो चुकी थी। जीएमसीएच-32 के कोरोना संक्रमित सिक्योरिटी गार्ड प्रेम सिंह के संपर्क में तीन सिक्योरिटी गार्ड आए थे। इन तीन सिक्योरिटी गार्ड आशुतोष मिश्र, दर्शन सिंह और राजन कुमार को होम क्वारंटाइन क

Hockey player Mandeep Singh has tested positive for coronavirus : SAI

New Delhi(Bureau) , August 10:

Indian Hockey team’s Mandeep Singh has tested positive for coronavirus, said the Sports Authority of India (SAI) on Monday.

“Mandeep Singh, a member of the Indian Men’s Hockey team, who was given the COVID test (RT PCR) along with 20 other players at the National Camp at SAI’s National Centre of Excellence in Bengaluru, has tested COVID positive but is asymptomatic. He is being administered treatment by doctors, along with the other five players who have tested positive,” SAI said in a statement. Mandeep becomes the sixth player to have tested positive for the infection. Earlier on Friday, SAI said India hockey captain Manpreet Singh, Surender Kumar, Jaskaran Singh, Varun Kumar, and Krishan B Pathak have contracted the virus.

SAI on Saturday confirmed that all five hockey players who had tested positive for coronavirus are doing well and are being attended by their in-house doctor as well as one doctor from the state government.

The doctor from the state government has been deputed on the request of SAI.

“The five hockey players housed in NCOE Bengaluru, who tested COVID positive on August 7, are doing well. They are being attended to by SAI’s in-house doctor as well as one doctor from the state government, who has been deputed on SAI’s request,” SAI had said in an official statement.

SAI has also got on board a few expert doctors from Manipal Hospital, who have also attended to the players.

“The vitals of the players like temperature, oxygen levels have been monitored and all five players have been found to be mild symptomatic cases. Except for one the other four players did not have a fever. They are doing fine and we have put them on immunity boosters and other support medicines,” Dr. Avinash HR, who has been deputed by the state government and diagnosed the players today, had said in a statement released by SAI.

Former President Pranab Mukherjee tested positive for coronavirus

New Delhi( Bureau), August 10:

Former President Pranab Mukherjee on Monday informed that he has tested positive for coronavirus and requested people who recently came in his contact to get tested for the virus.

“On a visit to the hospital for a separate procedure, I have tested positive for COVID19 today. I request the people who came in contact with me in the last week, to please self isolate and get tested for COVID-19,” Mukherjee tweeted.

The octogenarian leader is not the first political figure in India to have been tested positive for coronavirus.

Several Union Ministers including Home Minister Amit Shah, Minister of State Arjun Ram Meghwal, MoS for Agriculture Kailash Choudhary have tested positive for the virus.

Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit, Chief Minister BS Yediyurappa, Karnataka health minister B Sriramulu are among those high-profile personalities who got infected.

India registered 62,064 new coronavirus cases in the last 24 hours while the total recoveries crossed 15 lakh mark.

According to the Union Ministry of Health and Family Welfare (MOHFW), 1,007 new deaths were reported in the country and the cumulative toll reached 44,386.

The country’s COVID-19 count has risen to 22,15,075 including 6,34,945 active cases, 15,35,744 cured/discharged/migrated.