विश्वास फाऊंडेशन ने पंचकूला में औषधीय गुणों वाले और छायादार 110 पौधे लगाए

पंचकूला :

विश्वास फाऊंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज रविवार को यहां पंचकूला में सेक्टर 8-9 की डिवाइडिंग रोड,  सेक्टर 16-17 की डिवाइडिंग रोड के लेबर चौंक तक, सेक्टर-15 इंडस्ट्रियल एरिया डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 5 पासिंग ग्राउंड के पीछे, बेल्ला विस्ता के पीछे व शालीमार शॉपिंग मॉल के पास औषधीय गुणों वाले और छायादार 110 पौधे लगाए। ये पौधे नीम, शीशम, जामुन, अर्जुन छाल व आंवले के थे।

विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास की देखरेख में आयोजित इस पौधारोपण में उनके साथ शिवा मार्किट सेक्टर-9 के प्रधान सुरेंदर बंसल व राजिंदर गुलाटी भी मौजूद थे। साध्वी नीलिमा विश्वास ने यह भी बताया की आज लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छांव देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में और भी कई जगह पौधे लगाने का कार्यक्रम है। फाऊंडेशन हर साल ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाता है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 02 अगस्त :

लडाई झगडे के मामले मे आरोपी को किया काबू

                     मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 01.08.2020 को थाना रायपुररानी की टीम के द्वारा लडाई झगडे के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान नर सिह उर्फ गुलजार उर्फ भुरा पुत्र अजमेर सिह वासी गाव गनौली पचकुला के रुप मे हुई ।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 29.07.2020 को गाव गनौली मे हुए लडाई झगडा व गाली गलौच के सम्बव्ध मे दिनाक 30.07.2020 को थाना रायपुरानी मे प्राप्त दरखास्त शिकायतकर्ता टेक चन्द पुत्र नत्थु राम की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग अकित करके मामले जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर कार्यवाही करते हुए एक को किया काबू

                    मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 01.08.2020 को थाना मन्शा देवी की टीम के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले आरोपी को किया काबू जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान राजू पुत्र बादशाह वासी सकेतरी पचंकुला के रुप मे हुई ।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 01.08.2020 को थाना मन्शा देवी थाना की टीम दवारा दौराने गस्त पडताल सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले को किया काबू  करके थाना मन्सा देवी दवारा अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

अवैध जमीन कब्जा करने के मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार

                               मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 01.08.2020 को पचकुला की थाना रायपुररानी की टीम द्वारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ जमीन के मामले मे एक व्यकित को को काबू किया । पकडे गये आरोपी की पहचान जसमेर सिह पुत्र बचना राम वासी बागवाली पचकुला  के रुप मे हुई ।

                                प्राप्त जानकारी के अनुसार जुन माह 2020  मे शिकायतकर्ता बारु राम पुत्र काशी राम वासी न्यु कालोनी दलीपगढ अम्बाला के द्वारा दी हुई दरखास्त बाबत जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा करने बरखिलाफ विपिन व  जसमेर सिह पुत्र बचना राम की शिकायत पर थाना रायपुररानी के द्वारा अभियाग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । इस अभियोग मे पुलिस आरोपी विपिन के पहले गिरफ्तार कर चुकी हेै  

अमित शाह कोरोना पोसिटिव, हुए क्वारेंटाइन

“मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएँ।”

  • गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव
  • डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 02 अगस्त:

देश के गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के शुरुआती लक्ष्ण दिखने पर उन्होंने टेस्ट करवाया और यह रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, कृपया कर खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं.

थोड़ी देर पहले ही अमित शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शाम 4.24 मिनट पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए. उन्हें मेदांता के 14वें फ्लोर पर रूम नंबर 4710 में रखा गया है. डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में उनका इलाज चलेगा.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit ) 7 दिन के आइसोलेशन में रहेंगे. गवर्नर हाउस में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण विस्फोटक स्थित तक पहुंच चुका है. इसकी वजह से ये फैसला लिया गया. दरअसल, गवर्नर हाउस के तीन और कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद 87 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री के जल्द शीघ्र होने की कामना करते हुए लिखा कि अमित शाह जी, आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.’

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने उनके स्वास्थ्य ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ‘अमित शाह जी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर उसी ऊर्जा के साथ देश की सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, ‘गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना टेस्ट होने की जानाकारी मिली. मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं. मेरी प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ है.’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि हम सभी आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, अमित शाह जी आपके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से हम सब चिंतित है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाएं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लिखा, ‘माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा मैं गृहमंत्री अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.

वहीं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ‘आपने हमेशा आगे बढ़ कर हरेक चुनौती का सामना किया है. आपके वजह से ही दिल्ली में कारोना रोकने की दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है जिससे इसकी रोकथाम में सफलता मिली. हमें पूर्णविश्वास है कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे. बहुत बहुत शुभकामनाएं.’

वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ‘गृहमंत्री अमित शाह, शीघ्रतम-शीघ्र स्वस्थ हों. प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.’

रविवार को कोरोना के 54,735 मामले आए सामने

रविवार को देश में कोविड-19 के 54,735 मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है. हालांकि 11 लाख से ज्यादा लोग अब तक ठीक भी हुए हैं. महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक की डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं, जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है.

डाटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 02.08.2020

Accident

A case FIR No. 65, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Mohd. Usman R/o # 1693, Burail, Sector-45,  Chandigarh who reported that driver of Honda Accord car No. CH04B5700 hit to M/Cycle No. UP78CP0081 driven by Pardeep Kumar Dass R/o # 2454/A Sec-28A, Chandigarh near Chowk, Sector 18/19/20/21, Chandigarh and also struck the car with backside wall of H.No. 3020, Sector 19, Chandigarh on 01.08.2020. Motorcyclist got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. The driver of car namely namely Piyush R/o # 3456 Sector-56, Chandigarh (age 31 years) and passenger of the car also got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 236, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Ravinder Singh R/o # 44, DMC, Sector 38(W), Chandigarh who alleged that driver of unknown vehicle (Mahindra pick-up Type) sped away after hitting to Activa Scooter No. CH115-4458(T) driven by complainant’s brother namely Balkar Singh near light point Sector 38/40, Chandigarh on 31.07.2020. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh and later got admitted in Max Hospital, Mohali (PB). Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 159, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh who alleged that a boy snatched her mobile phone at Mandi Ground, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh and tried to ran away but he was caught by complainant on the spot with help of public person on 31.07.2020. The alleged boy (Age 16 years) has been apprehended and sent to juvenile home, Sector 25, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ram Kumar R/o # 2167, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person committed theft at his house after breaking the locks between 24.07.2020 to 31.07.2020. A case FIR No. 160, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Prof D.N Jauhar R/O House No. 1141, Sector-37-B, Chandigarh reported that unknown person stole away a pot along with valuable plant from the boundary wall of his house on 30.07.2020. A case FIR No. 234, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Manish Kumar R/o # 2505, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away his Complainant’s Activa Scooter No. CH01AW3244 parked at the back side of Krishna Market Sector-41, Chandigarh on 30.07.2020. A case FIR No. 235, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चीन के गेमिंग ऐप्प को एपल कंपनी का झटका, हटाये 30 हज़ार ऐप्प्स

चीन के मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल से बड़ा झटका ​लगा है. शनिवार को एक रिसर्च फर्म ने कहा है कि एप्पल ने अपने चीनी स्टोर से करीब 30 हजार ऐप्स हटा लिए हैं. इन ऐप्स को चीनी सरकार से लाइसेंस लेना अनिवार्य है.

नई दिल्ली. 

एप्पल ने शनिवार को चाइनीज ऐप स्टोर से करीब 29,800 से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया है, जिसमें से 26 हजार से ज्यादा ऐप्स गेमिंग के हैं. चीन की एक रिसर्च फर्म Qimai ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है. एप्पल ने यह कार्रवाई चीनी अथॉरिटी द्वारा बिना लाइसेंस प्राप्त किए गए ऐप्स को लेकर किया है. हालांकि, इस मामले पर अभी तक एप्पल की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है. इसी साल फरवरी में एप्पल ने पब्लिशर्स को जून तक की डेडलाइन दी थी कि वो स्थानीय सरकार से जारी लाइसेंस नंबर के बारे में जानकारी दें ताकि यूजर्स को मेक इन-ऐप खरीदारी की सुविधा मिल सके. चीन के एन्ड्रॉयड ऐप स्टोर बहुत पहले से ही इन रेग्युलेशन का पालन करता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि आखिर क्यों इस साल ही एप्पल इस अनुपालन के लिए सख्त हुआ है.

पिछले महीने भी हटाए गए थे ढाई हजार ऐप्स

जुलाई के पहले सप्ताह में इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 2,500 से ज्यादा टाइटल्स को अपने ऐप स्टोर से ह​टा लिया था. इन ऐप्स की लिस्ट में Zynga और Supercell जैसे डेवलपर्स के गेमिंग ऐप्स भी शामिल थे. इस दौरान रिसर्च फर्म सेंसर टावर ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी थी.

चीन की सरकार एक लंबे समय से अपने यहां गेमिंग इंडस्ट्रीजपर सख्त नियामों को लागू करने पर जोर देती रही है ताकि सेंसिटिव जानकारी व कॉन्टेन्ट पर लगाम लगाई जा सके. जो ​गेमिंग ऐप्स इन-ऐप की खरीदारी की सुविधा देते हैं, उनकी अप्रुवल प्रोसेस बेहद जटिल है. यही कारण है कि चीन के गेमिंग ऐप डेवलपर्स के लिए समस्या खड़ी हो गई है. बता दें कि चीन में दुनिया की सबसे बड़े गेम डेवलपर्स की इंडस्ट्री मौजूद हैं.

छोटे और मध्यम स्तर के डेवलपर्स के लिए समस्या

एप्पल चाइना के मार्केटिंग मैनेजर के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया है कि इस कार्रवाई से छोटे और मध्यम स्तर के डेवलपर्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. उनकी कमाई कम होगी. लेकिन अब बिजनेस लाइसेंस प्राप्त करने की जटिलताओं से चीन में iOS गेम इंडस्ट्री को भी नुकसान हो रहा है.

ऐप्पल ने दी थी 30 जून तक की डेडलाइन

Qimai की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2020 में एप्पल ने अपने ऐप स्टोर के बैक स्टेज रिव्यू पेज पर एक मैसेज अपडेट किया था. इस मैसे​ज में बताया गया था कि चीन के कानून के तहत इन ऐप्स को ‘जनरल ए​डमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस एंड पब्लिशिंग हाउस’ से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. इसी को ध्यान में रखते हुए आप 30 जून 2020 तक इस लाइसेंस को उपलब्ध कराएं. मेनलैंड चाइना में मौजूदा सभी ऐप्स का अप्रुवल नंबर अनिवार्य है.

panchang-2-5

पंचांग 02 अगस्त 2020

आज 2 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चर्तुदशी तिथि है. आज रविवार भी है. रविवार को सूर्य देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ की सूर्य देव की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 09.29 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा प्रातः 06.52 तक, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः 07.52 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.47, 

सूर्यास्तः 07.08 बजे।

नोटः आज सूर्य आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।