पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
26 जुलाई 2020
माननीय पुलिस महानिदेशक के दवारा चलाए गये अभियान के तहत पचकुला पुलिस की कार्यवाही
माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस ने दिनाक 26.07.2020 को अवैध देसी 30 पेट्टी शराब थाना चण्डीमन्दिर के दवारा बरामद की गई । जिसके खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो इसी अभियान के तहत कार्य वाही करते हुए 03 Proclaimed offender को काबू किया । पकडे गये अपराधीयो की पहचान कुवर पाल पुत्र पाल वाली रामपुर कालका, जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे अभियोग दर्ज है , दिनेश पुत्र धर्मवीर वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे अभियोग दर्ज किया गया है । व खुशवन्त कुमार पुत्र पुरण चन्द वासी सोलन हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे अभियोग दर्ज है
अभी तक पचकुला पुलिस इस अभियान के तहत 19 उदघोषित अपराधियो व 01 Most Wanted क्रिमिनल को काबू कर चुकी है जो अभी पचंकुला पुलिस का यह अभियान के तहत Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने का अभियान जारी है ।
अवैध देसी 30 पेट्टी शराब बरामद की गई
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । आज दिनाक 26.07.2020 को पचकुला की थाना चण्डीमन्दिर की टीम दवारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ । अवैध 30 पेट्टी देस्सी शराब काबू की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चण्डीमन्दिर की टीम दवारा मुखबार दवारा सुचना प्राप्त होने पर बरवाला के पास नाकाबन्दी करते हुए । कार से 30 पेट्टी देसी शराब बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।