आई.ओ.सी. और एफ.आई.एच. के अध्यक्ष, देश के राष्ट्रपति, पंजाब के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की तरफ से शोक संदेशों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलियां भेंट
राकेश शाह, चंडीगढ़, 7 जूनः
भारतीय हाॅकी के महान खिलाड़ी और प्रशिक्षक बलबीर सिंह सीनियर जिनका बीते दिनों 97 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था, नमित्त सुखमनी साहिब का पाठ और अंतिम अरदास की गई। कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य ऐडवाईज़रियों का पालन करते हुए हाॅकी खिलाड़ी के परिवार की तरफ से अपने निवास स्थान पर साधारण ढंग से श्रद्धाँजलि समारोह रखा गया जिस दौरान 15 के करीब नजदीकी रिश्तेदार और सगे-संबंधी एकत्रित हुए। पारिवारिक सदस्यों द्वारा मिलकर सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके उपरांत अंतिम अरदास की गई।
ओलम्पिक खेल में तीन स्वर्ण पदक और कोचिंग अधीन भारत को एकमात्र विश्व कप जिताने वाले बलबीर सिंह सीनियर की बेटी सुशबीर कौर के सैक्टर-36 स्थित निवास स्थान में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके उपरांत अरदास की गई। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थोमस बैश, अंतरराष्ट्रीय हाॅकी फेडरेशन (एफ.आई.एच.) के अध्यक्ष डाॅ. नरिन्दर बत्रा, भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा परिवार के साथ दुख साझा करते हुए शोक संदेश भेजे गए।
पंजाब ओलम्पिक ऐसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष और पूर्व डी.जी.पी. राजदीप सिंह गिल और खेल लेखक प्रिंसिपल सरवण सिंह द्वारा आॅनलाइन शिरकत करते हुए बलबीर सिंह सीनियर को श्रद्धांजलियां भेंट की गईं। इस अवसर पर बलबीर सिंह के पारिवारिक सदस्य और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी कुलबीर सिंह सिद्धू ने बलबीर सिंह सीनियर के देव समाज स्कूल मोगा के दिनों को याद करते हुए इस महान खिलाड़ी को एक बढ़िया इन्सान और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने बलबीर सिंह के मोगा दौरे को याद करते हुए याद किया कि कैसे वह अपने पहले स्कूल के सामने नतमस्तक हुए थे।
बलबीर सिंह के लंबे समय तक साथी रहे डाॅ. राजिन्दर कालड़ा ने 1975 विश्वकप के दिनों को याद किया और कैंप से लेकर विश्व चैंपियन बनने तक की यादें साझा कीं। डाॅ. कालड़ा ने बताया कि बलबीर सिंह के व्यक्तित्व में ही जादू था जो टीम को बांधकर रखने की कला जानते थे। इस अवसर पर लोक संपर्क अधिकारी नवदीप सिंह गिल और बलबीर सिंह के पारिवारिक सदस्य डाॅ. जी.एस. रंधावा भी शामिल हुए। बलबीर सिंह सीनियर के दोहते कबीर सिंह ने इस अवसर पर निजी तौर पर शिरकत करने वालों और आॅनलाइन दूर-दराज से श्रद्धाँजलि समारोह में शामिल होने वालों का धन्यवाद किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200607-WA0190.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-07 18:14:582020-06-07 18:15:26हाॅकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर नमित्त सुखमनी साहिब का पाठ और अंतिम अरदास
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश में प्रत्येक बूथ पर 100 व्यक्तियों के घरों में सम्पर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा जाएगा ताकि जनता सरकार द्वारा किए गए कार्यो से जागरूक हो सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 17 में उनके आवास से सम्पर्क अभियान शुरू करने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने उमस भरी गर्मी में दोपहर को अभियान का श्रीगणेश किया और अपने हाथों से घरों में प्रचार सामग्री बांटी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक साल के दौरान ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमें अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर के निर्माण का मार्गप्रशस्त, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित, ब्रू-रियांग समझौता एवं बोडो समझौता आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आर्थिक उपलब्धियां को चरम सीमा पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक देश ने कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। उन्हांेने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए चार लाॅकडाउन किए ओर पंाचवी बार अनबे्रेक लागू किया। इस दौरान बहुत सी गतिविधियां देश में जारी की गई हैं। इन गतिविधियों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एक सुरक्षा कवच ओर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद भारत निश्चित ही इस कठिन दौर से बाहर आ जाएगा और आर्थिक विकास की नई ऊंचाईयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश के 20 लाख घरों में जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक घर में दो दो कार्यकर्ता जाएगें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के साथ जीना सिखाया जाएगा ताकि लोग इस महामारी से भयभीत न होकर अपनी शारीरिक क्षमता में वृद्धि करते हुए पूरी सजगता के साथ कोरोना पर काबू पा सके। उन्हांेने कहा कि कोरोना से बचाव बारे जागरूक करने के लिए मास्क का प्रयोग करना, दो गज की दूरी बनाए रखना, अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप अपलोड करना भी इस अभियान की प्राथमिकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके में 200 बूथ हैं। हलके में 20 हजार से अधिक घरों में व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क किया जाएगा और उन्हें सरकार की उपलब्धियों बारे जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार 2.0 का पहला साल, प्रधानमंत्री का पत्र तथा विकासात्मक गतिविधियां की प्रचार सामग्री बांटी जा रही है। यह अभियान लगातार 11 जून तक चलेगा तथा अधिक से अधिक घरों को कवर किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अमित गुप्ता सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200607-WA0006.jpg6401280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-07 17:48:142020-06-07 17:52:47प्रदेश के 20 लाख घरों से संपर्क के लिए घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया है: ज्ञानचंद गुप्ता
गाँव मे खेवड़ा कॉलोनी के लोगों के अनुसार इन लोगों का कहना है कि तकरीबन 350 साल पहले औरंगजेब के समय तलवार के ज़ोर पर उनके बुजर्गों ने इस्लाम धर्म अपनाया था, लेकिन सतीश कुमार के बड़े बुजर्गो ने अपनी हिन्दू धर्म की परम्पराएं पूजा पाठ हवन नहीं छोड़े, क्योंकि इनके बड़ो के दिल से हिन्दू धर्म की परम्पराएं ओरंगजेब नहीं बदल पाएं, सतीश कुमार के बड़े बुजर्ग और खुद सतीश कुमार ने हिन्दू धर्म की परम्पराएं हवन पूजा पाठ सभी बरकरार रखी, सतीश कुमार अपने सभी कार्य हिन्दू धर्म के तहत करते आएं है, उसी का नतीजा आज देखने को मिला की आज सतीश कुमार और इसके परिवार ने हिन्दू धर्म मे वापसी की आज सतीश कुमार को बहुत खुशी मिली है। अब बिना किसी दबाव में घर वापसी की है।
दिनेश पाठक, राई जिला सोनीपत:
आज दिनांक 07-06-2020 को गाँव मे खेवड़ा कॉलोनी मे रह रहे एक परिवार सतीश कुमार ने और उनके पुरे परिवार ने मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म मे वापसी की और ये धर्म वापसी सतीश कुमार ने भाजपा राई से विधायक मोहनलाल बड़ोली और आरएसएस से शशि भूषण और भाजपा के पदाधिकारियो की मौजूदगी मे सतीश कुमार और उनके पुरे परिवार ने हिन्दू धर्म मे रीति रीवाज से हवन करवाके, और आरएसएस से शशि भूषण जी द्वारा गीता उपदेश की किताब सतीश कुमार को भेट करके की।
गांव खेवड़ा में कई मुस्लिम धोबी परिवारों ने फिर से हिंदू धर्म में आस्था दिखाते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के तहत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के अलावा राई विधायक मोहन लाल बड़ौली भी शामिल हुए। इस दौरान हवन कर भाईचारे का संकल्प लिया गया। बताया गया है कि यह परिवार लंबे समय से गांव में रह रहे हैं और उन्होंने सभी कार्य हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया है।
सतीश कुमार के बड़े बुजर्गो ने अपनी हिन्दू धर्म की परम्पराएं पूजा पाठ हवन नहीं छोड़े, क्योंकि इनके बड़ो के दिल से हिन्दू धर्म की परम्पराएं ओरंगजेब नहीं बदल पाया, सतीश कुमार के बड़े बुजर्ग और खुद सतीश कुमार ने हिन्दू धर्म की परम्पराएं हवन पूजा पाठ सभी बरकरार रखी, सतीश कुमार अपने सभी कार्य हिन्दू धर्म के तहत करते आएं है, उसी का नतीजा आज देखने को मिला की आज सतीश कुमार और इसके परिवार ने हिन्दू धर्म मे वापसी की आज सतीश कुमार को बहुत खुशी मिली है।
घर वापसी करने वाले सतीश आर्य ने बताया कि उनका परिवार हिंदू धर्म में आस्था रखता है और अब इसी धर्म के अनुसार अपने कार्य संपन्न करेगा। इसके लिए रविवार को एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिभूषण के अलावा राई विधायक मोहन लाल बड़ौली, जजपा नेता अजीत आंतिल, पूर्व सरपंच संजय आंतिल, कांग्रेस नेता जसपाल आंतिल व रामकिशन फौजी, जाखोली मंडल महामंत्री अशोक कौशिक, मुरथल मंडल अध्यक्ष मुकेश बसौदी, नाहरी मंडल अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, सतीश तुषीर जी, जाखोली मंडल ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष सुनील रोहिल्ला, खेवड़ा गाँव के पूर्व सरपंच संजय आंतिल जी, कृष्ण रोहिल्ला, रामबीर सिंह, खेवड़ा गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/gharvapasi-1.jpg445800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-07 17:35:192020-06-07 17:35:37350 साल पहले दबाव में अपनाया था इस्लाम, आज की घर वापसी
One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 136, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Nandveer R/o # 504, NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested near #474, NIC, MM, Chandigarh on 06.06.2020, while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
Three persons arrested for committing affray
A case FIR No. 135, U/S 160 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Ali, Rizwan and Shahrukh all resident of NIC, Manimajra, Chandigarh, who arrested while quarreled with each other and committed affray at public place at fish market, Shastri nagar, Manimajra, Chandigarh on 06.06.2020. All arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 47, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Taranjit Singh R/o # 422, Dashmesh nagar, Kharar, Distt. Mohali, PB, against unknown driver of Innova car No. PB11AN-8508, which hit to a motorcycle No. CH01L-4911 near petrol pump, Sector 49, Chandigarh on 05.06.2020 and run away. Motorcyclist namely Sukhwinder Singh resident not known was admitted in PGI, Chandigarh, where he succumbed to his injuries. Investigation of the case is in progress.
Quarrel
A case FIR No. 93, U/S 147, 149, 452, 323, 506, 427 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Shovinder Singh R/o # Jhuggi No.152, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh against Ajay R/o # 315, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh, Krishana R/o # 164, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh, Naveen R/o #14, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh, Sanjeev R/o #387, Shahpur Colony, Sector 38 W, Chandigarh and others, who attacked complainant & his friend Guri with rods and sticks and broken all glasses of his car No. PB01B-7825 which was parked near his residence on 05.06.2020. Guri got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Four accused namely Ajay, Krishana, Naveen and Sanjeev has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-07 12:47:522020-06-07 12:47:57Police Files, Chandigarh
केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार अपना एक साल की उपलब्धियों का पत्र लेकर देशभर में 10 करोड़ लोगों तक घर घर सम्पर्क स्थापित करने का अभियान चलाएगी। इस अभियान का शुभारम्भ अम्बाला लोकसभा क्षेत्र मेें एमडीसी सैक्टर 4 पंचकूला से 7 जून को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अभियान के दौरान कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करेगी।
केन्द्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने धारा 370, 35 ए, तीन तलाक कानून पास किए और नागरिकों के लिए सीएए एक्ट लेकर आए। इसके अलावा अन्य आर्थिक उपलब्धियां को चरम सीमा पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक देश ने कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। उन्हांेने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए चार लाॅकडाउन किए ओर पंाचवी बार अनबे्रेक लागू किया। इस दौरान बहुत सी गतिविधियां देश में जारी की गई हैं।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेश में 14 से 17 जून तक प्रदेश के 11 जिलों में लगातार 700-750 लोगों की रैलिंया आयोजित करेगी। इन रैलियों में सेनीटाईजर, मास्क इत्यादि बांटे जाएगें। भाजपा ने कोरोना के समय 19 करोड़ लोगों को भोजन के पैकेट व 4 करोड़ लोगों को सूखा राशन बांटने का कार्य किया। इनमें से 7.50 लाख लोगों को भोजन व 75 हजार मास्क पंचकूला मंे भी बांटे गए। इसके अलावा एनजीओ, समाजिक संगठनों ने भी इस दौरान पूरा सहयोग किया।
कटारिया ने कहा कि देश में कोरोना की मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत है जबकि विश्व स्तर पर 5.9 प्रतिशत है। अब तक केवल 6350 व्यक्तिय ही कोरोना के कारण मृत्यु का शिकार हुए है जो विश्व स्तर पर सबसे कम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। इनमें 31 मार्च को आयोग की सिफारिशों में 1 लाख 70 हजार रुपए का पैकेज की घोषणा की। इसके अलावा किसानों के लिए समय समय पर विभिन्न पैकेज दिये। उन्होंने कहा कि चतुर्थ पैकेज में स्माल स्केल उद्योग, किसानों, कोयला इत्यादि के लिए लगातार 5 दिन तक हर क्षेत्र को लाभान्वित करने की घोषणा की।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2 जून को प्रधानमंत्री के पीएम कल्याण पैकेज में 42 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। इसमें 53 हजार 248 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। एक देश एक बाजार योजना के तहत भारत का किसान देश में कहीं भी अपनी फसल की बिक्री कर सकता है। इसके लिए सरकार ने आवश्यक सेवा अधिनियम में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी फसलों के बेचने की प्रक्रिया के तहत सीधा लाभ पहुुंचाया है। विशेषकर रेहड़ी, छोटे उद्यमियों को 53200 करोड़ रुपए पैकेज दिया है। इसमें अढाई लाख करोड़ किसानों को दिया है जिससे करोड़ांे किसान लाभान्वित होंगें।
कटारिया ने कहा कि 2 लाख पशुपालन, मछुआरे, छोटे किसानों को भी लाभान्वित किया गया है। एमएसएमई के तहत 3 लाख करोड़ रुपए की ईक्विटी बढाई गई है जिसके तहत 45 लाख छोटी औद्योगिक ईकाईयों को 45 दिन में लाभ मिलेगा। एमएसएमई की सीमा बढाकर 200 करोड़ की गई है जिसके तहत इससे कम राशि के ग्लोबल टैण्डर नहीं माने जाएगे और मेक इन इंडिया के तहत भारत की कम्पनियां को ही यह राशि दी जाएगी। इसके अलावा जिन कर्मचारियों की सेलरी 15 हजार रुपए से कम है उन्हें भी राहत प्रदान की गई है। इसके तहत 25 प्रतिशत पैसा उनके पीएफ में भेजा जाएगा तथा शेष नकद मिलेगा।
जल से नल योजना में 10 प्रतिशत प्रोत्साहन दिया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को 18700 करोड़ रुपए के पैकेज के तहत 11 बड़े कदम उठाए जाएगें। फसल बीमा योजना में 6400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 6 हजार करोड़ रुपए की राशि भूमि जल रिचार्ज करने के लिए 7 राज्यों में दी गई है। इसमें से हरियाणा को 711 करोड़ की राशि अटल भूजल योजना के तहत दी गई गई। उन्होंने बताया कि देश में 18 करोड़ की आबादी को जल से नल देने के लिए पानी की टुटी भारत सरकार की ओर दी जाएगी। इस कार्य पर 3.50 लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है। जो राज्य पहली किस्त खर्च कर लेगा उसे तत्काल दूसरी किस्त जारी की जाएगी। इसके अलावा अच्छा व सराहनीय कार्य करने वाली सरकारों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय पूरी दूनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है ओर आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, लेकिन देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री का सहयोग किया जिससे विश्वस्तर पर पीएम की लोकप्रियता का ग्राफ बढा है। प्रवासी मजदूरों की समस्या का समाधान करने के लिए 4 हजार ट्रेनें चलाकर उन्हें गंतव्य स्थल भेजा गया लेकिन आर्थिक गतिविधियों के शुरू होने के बाद गुरूग्राम में एक लाख मजदूरों ने ट्रेन चलाने की मांग की है ताकि वे वापिस हरियाणा आ सके।
कृषि क्षेत्र की बढौतरी ने कम किया कोरोना प्रभाव। वन्य जीवों के लिए किए जाएगें 200 विकसित क्षेत्र।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में 4 प्रतिशत की बढौतरी करके किसानों ने कोरोना का प्रभाव कम दिया। वर्तमान में अनाज के भण्डार जो प्रवासी मजदूरों के लिए खोले गए थे उनमें कोई कमी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के लिए 200 क्षेत्र विकसित किए जाएगें, उनके लिए भूमि नगर निगम क्षेत्र की खाली भूमि या ठेके पर लेकर प्रयोग में लाई जाएगी। कोविड बीमारी से निपटने के लिए मैसिव टैस्टिंग, सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने के साथ साथ एमरजैंसी प्लान बनाए जाएगें। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वालों के कारण कोरोना का आंकड़ा बढ गया लेकिन आगामी माह तक इस कवर कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, वरिन्द्र गर्ग, प्रभारी रमनीक मान, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200606-WA0003.jpg6401280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-07 03:26:392020-06-07 03:27:53कोरोना महामारी के बावजूद देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया है: कटारिया
07 जून 2020: आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित कर सकता है, इसलिए आपमें झुंझलाहट पैदा हो सकती है. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हो सकता है. रिश्तेदार आपके दुःख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियां उनसे बांटने में हिचकिचाएं नहीं. निश्चित तौर पर आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे. अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे. आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे. हालांकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे, लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठंडा रखने की जरूरत है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्योता दे रहे हैं. भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं.
07 जून 2020: एक स्वार्थी इंसान से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि वह आपको तनाव दे सकता है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं. दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे. आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी, जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है. आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है. अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं.
07 जून 2020: दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे. हंसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें. यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है. ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें. आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा. प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है. यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म और आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है. तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है. तस्वीरें जीवन का दिलचस्प पहलू होती हैं. अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप पुरानी ख़ुशनुमा यादों में एक बार फिर से खो सकते हैं.
07 जून 2020: आपको जो आर्थिक लाभ मिलने वाला था वह टल सकता है. परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को कम करने में दवा साबित होगी. रोमांस के लिहाज़ से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं होगा, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं. निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.
07 जून 2020: प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें. एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएं, तो हर हाल में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग कर सकती है. अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें. ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं. आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है. करिअर में तरक़्क़ी के लिए नयी क्षमताएं विकसित करना और नई तकनीकें सीखना महत्वपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बाद आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे.
07 जून 2020: बच्चे आपको घरेलू काम-काज निपटाने में मदद करेंगे. आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है. किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएं, जो आपके क़रीबी है. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.
07 जून 2020: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से आप पर असर दिखाएगी. आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. नए क़रार में फ़ायदा हो सकता है, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुंचाएंगे. निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी. रोमांस में अपने दिमाग़ का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अन्धा होता है. किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है.
07 जून 2020: आज का दिन आपके लिए आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगा. कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे राय मांग सकता है. अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं. उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएं. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. वैवाहिक जीवन के नज़रिए से आज के दिन आपके सब्र का इम्तिहान है. चीज़ें क़ाबू में रखने के लिए मन को शान्त रखें. टी.वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आंखों में दर्द संभव है.
07 जून 2020: अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. कुछ घरेलू दिक़्क़तों का बुरा असर घर की शांति और परिवार की सेहत पर हो सकता है. प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे. नए संपर्क बनाने और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए की गयी यात्रा फलदायी साबित होगी. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.
07 जून 2020: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा. कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं. ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं, लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. अगर आप काम में एकाग्रता बनाने की कोशिश नहीं करेंगे, तो अपने पद से हाथ धो सकते हैं. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है. इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे. अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है.
07 जून 2020: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें. आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में तनाव भी हो सकता है.
07 जून 2020: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अंतिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-07 02:40:572020-06-07 02:41:25आज का राशिफल
आज 7 जून को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. साथ ही रविवार को सूर्यदेव की पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन सूर्य देव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है और ख्याति प्राप्त होती है. आज कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल भी बदल रही है.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आषाढ़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः द्वितीया रात्रि 08.56 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः मूल रात्रि 02.11 तक,
योगः शुभ दोपहर 02.51 तक,
करणः तैतिल,
सूर्यराशिः वृष,
चंद्रराशिः धनु,
राहुकालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27,
सूर्यास्तः 07.13 बजे।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-07 01:56:242020-06-07 01:56:58आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.