शिक्षित बच्चियां ही आगे संघर्ष पूर्वक आगे बढ सकती है : सुधीर पालीवाल

कन्यावंदन महोत्सव के माध्यम से दी बेटी बचाओ बेटी -पढ़ाओ की सत्प्रेरणा.। आज महिला सशक्तिकरणका जितना भी काम हुआ है वह सब बाल्यावस्था में कन्यों की शिक्षा देने से हुआ है . शिक्षित बच्चियां ही आगे संघर्ष पूर्वक आगे बढ सकती है. नवरात्री त्यौहार शक्तिसाधना एवं मातृशक्ति के वंदन एवं अभिनन्दन का ही त्यौहार है बेटियों को बचने और आगे बढ़ाना समय की मांग है।

जयपुर 30 सितम्बर 2019:

जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन जयपुर द्वारा आज प्रथम नवरात्री के अवसर पर कैर के बालाजी मंदिर प्रताप नगर में कन्यावंदन महोत्सव आयोजित किया गया प्रायोजक गुज्जू परिवार कपलसंगी परिवार व सह प्रायोजक रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट थे. ह्यूमन लाइफ के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन में काफी सहयोग किया. बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत दुर्गास्वरूपिनी कन्याओं के वंदन ,अभिनन्दन स्वीकार्यता व सम्मान के उद्देश्य से आयोजित इस संस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं नेबढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम में कन्या भ्रूणहत्याओं के विरोध में व नारी के सम्मान में कई कविताएँ एवं गायन प्रस्तुत किये . महोत्सव का प्रारंभ गणेश वंदना पर नृत्य पर्फोर्मांस से हुआ. इसके बाद बेटियों ने ‘’ क्या पाप हूँ मैं क्या अभिशाप हूँ मैं….. कविता और ‘’मात मने मरवैये ना संसार देखना चाहू हूँ ’’ जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर कन्यावंदन करने आये लोगों एवं अन्य 220 बालिकाओं को भाव विभोर कर दिया .

आयोजक व ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया की इस आयोजन के माध्यम से बालिकाओं के साथ आये दिन हो रहे दुराचार, छेड़छाड़ भ्रूण हत्या एवं घटते लिंगानुपात, एवं लव जिहाद जैसे परेशानियों की तरफ सबका धयान आकर्षित करने का प्रयास किया . ये कार्यक्रम पहले तो केवल १०८ कन्याओं के वंदन का था किन्तु बच्चियों के उत्साह को देखते हुएइनकी संख्या बढ़कर 220 हो गई. तत्पचात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दुर्गास्वरूपिनी सभीकन्याओं को मुकुट पहनाकर माता की चुनरी ओढाई, टीका लगा और विधिवतपाद प्रक्षालन करके स्नेह पूर्वक नमस्कार किया और इसके बाद सभी को मिष्ठान्न भोजन करवाया गया. भोजनोपरान्त हेयरबैंड,रबर, पिन, रुमाल,बिस्कुट, व स्टेशनरी आइटम्स आदि अनेकों गिफ्ट एवं लिफाफे सभी कन्याओं को भेंटकर उनका सम्मान किया.

इस अवसर पर प्रायोजक गुज्जू परिवार, कपल संगी के श्री तरुण टांक ने अपने सम्वोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में कन्याओं को दुर्गास्वरूपा मानकर सदियों से कन्यावंदन करने की परंपरा चली आ रही है क्योकि हमारे शास्त्रों में ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ बता कर नारी मातृशक्ति के सम्मान के सम्मान करने का आदेश दिया है , जिस पर हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए. कन्याओं एवं नारी के वंदन से दुर्गमाता स्वतः ही प्रसन्न हो जाती है.

विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एवं प्रेरक पुर्व पुलिस अधीक्षक भूप सिंह जी ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ाने के कार्य कन्यावंदन की सार्थकता बताई. उन्होंने नवरात्री त्यौहार को शक्तिसाधना एवं मातृशक्तिके वंदन एवं अभिनन्दन का ही त्यौहार बताकर बेटियों को बचने और आगे बढ़ाना समय ही मांग बताई.

कार्यक्रम सहसंयोजक रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट के अध्यक्ष शती सुधीर पालीवाल ने बालिकाओं के साथ भेदभाव करनेवाली मानसिकता पर चोत्कारते हुए कहा की बालिकाओं को किसी भी क्षेत्र में कमतर समझना ना समझी है. आज महिला सशक्तिकरणका जितना भी काम हुआ है वह सब बाल्यावस्था में कन्यों की शिक्षा देने से हुआ है . शिक्षित बच्चियां ही आगे संघर्ष पूर्वक आगे बढ सकती है.

अंत में ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन की ओर से संस्था संरक्षक प्रो. चेतन्य प्रकाश शर्मा , हेमराज चतुर्वेदी, रमेश कुमार, पंकज गंगवानी, रेखा चतुर्वेदी, प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल द्वारा समस्त सहयोगियों एवं प्रायोजकों को प्रशंसा प्रमाणपत्र भेट कर से सम्मानित किया.

नियाजी मियां के इस्लामिक टीवी की इस्राइल ने निकली हवा

जम्मू-कश्मीर मामले पर दुनियाभर में अपना मजाक बनाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लाम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक इस्लामिक अंग्रेजी चैनल खोलने का प्लान बनाया है। इमरान के अनुसार पाकिस्तान, तुर्की और मलेशिया तीनों मिलकर एक इस्लामिक अंग्रेजी चैनल की शुरूआत करेंगे, जिसके जरिए दुनिया में फैले ‘इस्लामोबोफिया’ के खिलाफ लड़ा जा सकेगा। लेकिन इमरान खान के इस प्लान पर इजरायल ने तंज कसा है। साथ ही इजरायल की मीडिया ने तीनों देशों के कानूनों, विरोधियों पर ऐक्शन और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का जिक्र करते हुए आईना दिखाने की कोशिश की है।

नई दिल्ली:

इस्लाम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की बात कह नया टीवी चैनल प्लान कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर इजरायल ने तंज कसा है. इजरायल की मीडिया ने पाकिस्तान, मलयेशिया और तुर्की के कानूनों, विरोधियों पर ऐक्शन और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का जिक्र करते हुए आईना दिखाने की कोशिश की है.

आपको बता दें कि हाल में अमेरिका के दौरे पर गए पाक पीएम इमरान खान ने मलयेशिया के पीएम और तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ‘बीबीसी टाइप’ चैनल शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में इस्लामोफोबिया को दूर करने के लिए नया चैनल शुरू किया जाएगा. हालांकि इमरान भले ही इस्लामोफोबिया की बात कर रहे हों पर उनके इस दांव के पीछे मुसलमानों का मसीहा बनने की कोशिश भी छिपी हुई है. इस तरह वह कश्मीर पर मुस्लिम देशों को भी साधना चाहते हैं.

इस्लामोफोबिया से ग्रस्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को अब ‘टीवी’ की बीमारी लग गई है. इमरान ख़ान अब इस्लामिक चैनल के जरिए जेहाद के ‘प्रसारण’ की तैयारी कर रहे हैं. इस्लामोफोबिया की आड़ में इमरान इस्लामिक चैनल खोलने वाले हैं. इमरान ने तुर्की और मलेशिया के प्रमुख से मलिकर एक इंग्लिश चैलन खोलने का प्लान बनाया है. इमरान ने तर्क दिया है कि इस चैलन के जरिए मुसलमानों मुद्दों और इस्लामोबोफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. बैठक के बाद इमरान ने ट्टीव करके कहा- ‘बैठक में हमने BBC जैसे इंग्लिश टीवी चैनल की शुरुआत करने का फैसला किया है. चैनल मुसलमानों के मुद्दों को उठाने के साथ इस्लामोबोफिया से भी लड़ेगा.’ 

हालांकि इमरान के इस प्लान की इजरायल ने हवा निकाल दी. इजरायल ने इमरान को आईना दिखाते हुए तंज कसा और कहा कि अब कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले इस्लामोफोबिया दूर करेंगे. 

इमरान को लगी ‘टीवी’ की बीमारी?

इस्लामिक चैनल के जरिए वो जेहाद के नाम पर पूरी दुनिया में नफरत और भड़काने का संदेश देंगे. दुनिया भर में दुष्प्रचार के साथ वो दूसरे धर्मों के खिलाफ मुस्लिम देशों को उकसाएंगे और इतना ही नहीं. इमरान खान अपने घर में जिन आतंकियों को पाल रहे हैं. उनकी हिफाजत करेंगे. अभी हाल ही इमरान ने UN में इस्लामोफोबिया का जिक्र करते हुए मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की थी. पूरे विश्व में 1.3 बिलियन मुस्लिम रहते हैं. लाखों को मुस्लिम यूएस और यूरोपियन देशों में अल्पसंख्यकों की तरह रहते हैं लेकिन अमेरिका में 9/11 के बाद से इस्लामोफोबिया का जिक्र हुआ और इस्लामोफोबिया के नाम पर बांटा गया’.

इमरान की एक और इंटरनेशनल बेइज्जती!

इंटरनेशनल बेइज्जती कराने में मशहूर इमरान की फजीहत में एक और अध्याय जुड़ गया है. इमरान को अमेरिका में चीन की तारीफ करना महंगा पड़ा है. चीन की तारीफ करने पर अमेरिकी न्यूज़ चैनल के एंकर ने इमरान खान को करारा जवाब दिया है. न्यूज़ एंकर ने इमरान को  वेल्डर कहकर बुलाया है. वहीं लंडन में रह रहे पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने भी इमरान पर तंज कसा है. 

हत्या के आरोप मे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

01 अक्टूबर 2019 :-

श्री कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकूला के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड के लिये पंचकुला पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कालका रेलवे स्टेशन से गत 10 सितंबर को बद्दी के लिए टैक्सी किराए पर की और फिर टैक्सी चालक परविंदर सिंह उर्फ बिट्टू (40) की हत्या करने वाले चौथे आरोपी को सैक्टर-19 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मवीर के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी की पहचान गोबिंद राम उर्फ योगी पुत्र जयराम वासी जिला हनुमानगढ राजस्थान के रूप में हुई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को भटिंडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे चार के दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से हथियार व वारदात के समय पहने कपडे रिकवर करेगी। क्राइम ब्रांच की टीम इससे पहले इस मामले मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

विकास किया है विकास के लिए हूँ प्रतिबद्ध: ज्ञानचंद गुप्ता

ज्ञान चंद गुप्ता ने भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ की विशेष बैठक

पंचकूला 1 अक्टूबर 2019:

पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर विधायक का टिकट मिलने पर मौजूदा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को बीते दिन की भांति आज भी पूरा  दिन कार्यकर्ताओं के बधाई देने का तांता उनके आवास स्थान में लगा रहा।

इस मौके पर ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार की विभिन्न रणनीतियों को साझा किया और पंचकूला के चौतरफा विकास के बारें में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने पंचकूला के विकास हेतु लगभग 2000 करोड़ रुपये के नए कार्यों को मंजूरी दिलाई, जिनमें अधिकतम काम या तो पूरे हो चुके हैं या पूरे होने की कगार में हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता के सहयोग से शहर व गावों में समान विकास करवाने का प्रयास किया है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि पंचकूला उनका दिल और इससे सटे हुए गांव उनकी आत्मा है। इसलिये सभी मिलकर पंचकूला के विकास में उनका हाथ बटाएं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र राणा, महासचिव हरेंद्र मलिक, युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 01.10.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case FIR No. 259 U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at different public places on 30.09.2019. Later they were released on bail.

Information Technology Act

A case FIR No. 309, U/S 66C, 67 IT Act has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh against unknown person who made fake Instagram account by using complainant’s name and profile. Investigation of case is in progress.

Accident 

A case FIR No. 251, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Rajesh R/o # 2510/2 Sector-49C, Chandigarh against driver of Swift car No. HR03U-8839 namely Jobanjeet Singh R/o # 217, Sector-20, Panchkula, (HR) who hit to complainant’s Motorcycle No. CH01AA-9535, near light point, Sector 31/Ramdarbar, Chandigarh on 30.09.2019. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Alleged person arrested in this case and later released on bail. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Karan Garg R/o # 3317, Sector-32, Chandigarh reported that unknown person stole away his Swift car No. HR15G-0048 parked near his house on 30.09.2019. A case FIR No. 248, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Ravi Rathi R/o # 3543, Sector-38D, Chandigarh reported that unknown person stole away two tires i.e. rear and front of driver side of his Maruti Suzuki Ciaz car No. UP14CV-3630 from parking near 24/7 Store, Sector-38, Chandigarh on 30.09.2019. A case FIR No. 342, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

तीसरी चंद्रघंटा शुभनाम

नवरात्री का तीसरा दिन माता चंद्रघंटा रूप की पूजा

तृतीय दुर्गा : श्री चंद्रघंटा

नवरात्री तीसरा दिन माता चंद्रघंटा की पूजा विधि

पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकैयुता।
प्रसादं तनुते मद्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥

माँ दुर्गा की तृतीय शक्ति का नाम चंद्रघंटा है। नवरात्रि विग्रह के तीसरे दिन इन का पूजन किया जाता है। माँ का यह स्वरूप शांतिदायक और कल्याणकारी है। इनके माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी लिए इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। चन्द्रघंटा देवी का स्वरूप तपे हुए स्वर्ण के समान कांतिमय है. चेहरा शांत एवं सौम्य है और मुख पर सूर्यमंडल की आभा छिटक रही होती है। इनके दस हाथ हैं। दसों हाथों में खड्ग, बाण आदि शस्त्र सुशोभित रहते हैं। इनका वाहन सिंह है। इनकी मुद्रा युद्ध के लिए उद्यत रहने वाली है। इनके घंटे की भयानक चडंध्वनि से दानव, अत्याचारी, दैत्य, राक्षस डरते रहते हैं। नवरात्र की तीसरे दिन की पूजा का अत्यधिक महत्त्व है। इस दिन साधक का मन मणिपुर चक्र में प्रविष्ट होता है। मां चंद्रघंटा की कृपा से साधक को अलौकिक दर्शन होते हैं, दिव्य सुगन्ध और विविध दिव्य ध्वनियाँ सुनायी देती हैं। ये क्षण साधक के लिए अत्यंत सावधान रहने के होते हैं । माँ चन्द्रघंटा की कृपा से साधक के समस्त पाप और बाधाएँ विनष्ट हो जाती हैं । इनकी अराधना सद्य: फलदायी है। इनकी मुद्रा सदैव युद्ध के लिए अभिमुख रहने की होती हैं, अत: भक्तों के कष्ट का निवारण ये शीघ्र कर देती हैं । इनका वाहन सिंह है, अत: इनका उपासक सिंह की तरह पराक्रमी और निर्भय हो जाता है। इनके घंटे की ध्वनि सदा अपने भक्तों की प्रेत-बाधादि से रक्षा करती है । दुष्टों का दमन और विनाश करने में सदैव तत्पर रहने के बाद भी इनका स्वरूप दर्शक और अराधक के लिए अत्यंत सौम्यता एवं शान्ति से परिपूर्ण रहता है।

इनकी अराधना से प्राप्त होने वाला सदगुण एक यह भी है कि साधक में वीरता-निर्भरता के साथ ही सौम्यता एवं विनम्रता का विकास होता है। उसके मुख, नेत्र तथा सम्पूर्ण काया में कान्ति-गुण की वृद्धि होती है। स्वर में दिव्य, अलौकिक, माधुर्य का समावेश हो जाता है। माँ चन्द्रघंटा के साधक और उपासक जहाँ भी जाते हैं लोग उन्हें देखकर शान्ति और सुख का अनुभव करते हैं। ऐसे साधक के शरीर से दिव्य प्रकाशयुक्त परमाणुओं का दिव्य अदृश्य विकिरण होता है। यह दिव्य क्रिया साधारण चक्षुओं से दिखलायी नहीं देती, किन्तु साधक और सम्पर्क में आने वाले लोग इस बात का अनुभव भलीभांति कर लेते हैं साधक को चाहिए कि अपने मन, वचन, कर्म एवं काया को विहित विधि-विधान के अनुसार पूर्णत: परिशुद्ध एवं पवित्र करके उनकी उपासना-अराधना में तत्पर रहे । उनकी उपासना से हम समस्त सांसारिक कष्टों से विमुक्त होकर सहज ही परमपद के अधिकारी बन सकते हैं । हमें निरन्तर उनके पवित्र विग्रह को ध्यान में रखते हुए साधना की ओर अग्रसर होने का प्रयत्न करना चाहिए। उनका ध्यान हमारे इहलोक और परलोक दोनों के लिए परम कल्याणकारी और सदगति देने वाला है। माँ चंद्रघंटा की कृपा से साधक की समस्त बाधायें हट जाती हैं।

माता के सिर पर अर्ध चंद्रमा मंदिर के घंटे के आकार में सुशोभित हो रहा जिसके कारण देवी का नाम चन्द्रघंटा हो गया है। अपने इस रूप से माता देवगण, संतों एवं भक्त जन के मन को संतोष एवं प्रसन्न प्रदान करती हैं। मां चन्द्रघंटा अपने प्रिय वाहन सिंह पर आरूढ़ होकर अपने दस हाथों में खड्ग, तलवार, ढाल, गदा, पाश, त्रिशूल, चक्र,धनुष, भरे हुए तरकश लिए मंद मंद मुस्कुरा रही होती हैं। माता का ऐसा अदभुत रूप देखकर ऋषिगण मुग्ध होते हैं और वेद मंत्रों द्वारा देवी चन्द्रघंटा की स्तुति करते हैं। समस्त भक्त जनों को देवी चंद्रघंटा की वंदना करते हुए कहना चाहिए

या देवी सर्वभूतेषु चन्द्रघंटा रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

अर्थात देवी ने चन्द्रमा को अपने सिर पर घण्टे के सामान सजा रखा है उस महादेवी, महाशक्ति चन्द्रघंटा को मेरा प्रणाम है, बारम्बार प्रणाम है. इस प्रकार की स्तुति एवं प्रार्थना करने से देवी चन्द्रघंटा की प्रसन्नता प्राप्त होती है।

देवी चंद्रघंटा पूजा विधि

देवी चन्द्रघंटा की भक्ति से आध्यात्मिक और आत्मिक शक्ति प्राप्त होती है। जो व्यक्ति माँ चंद्रघंटा की श्रद्धा एवं भक्ति भाव सहित पूजा करता है उसे मां की कृपा प्राप्त होती है जिससे वह संसार में यश, कीर्ति एवं सम्मान प्राप्त करता है। मां के भक्त के शरीर से अदृश्य उर्जा का विकिरण होता रहता है जिससे वह जहां भी होते हैं वहां का वातावरण पवित्र और शुद्ध हो जाता है, इनके घंटे की ध्वनि सदैव भक्तों की प्रेत-बाधा आदि से रक्षा करती है तथा उस स्थान से भूत, प्रेत एवं अन्य प्रकार की सभी बाधाएं दूर हो जाती है। जो साधक योग साधना कर रहे हैं उनके लिए यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस दिन कुण्डलनी जागृत करने हेतु स्वाधिष्ठान चक्र से एक चक्र आगे बढ़कर मणिपूरक चक्र का अभ्यास करते हैं। इस दिन साधक का मन मणिपूर चक्र में प्रविष्ट होता है । इस देवी की पंचोपचार सहित पूजा करने के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त कर योग का अभ्यास करने से साधक को अपने प्रयास में आसानी से सफलता मिलती है।

तीसरे दिन की पूजा का विधान भी लगभग उसी प्रकार है जो दूसरे दिन की पूजा का है। इस दिन भी आप सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी-देवता, तीर्थों, योगिनियों, नवग्रहों, दशदिक्पालों, ग्रम एवं नगर देवता की पूजा अराधना करें फिर माता के परिवार के देवता, गणेश , लक्ष्मी , विजया, कार्तिकेय , देवी सरस्वती, एवं जया नामक योगिनी की पूजा करें फिर देवी चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना करें।

चन्द्रघंटा की मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
पिण्डज प्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते महयं चन्द्रघण्टेति विश्रुता।।

चन्द्रघंटा की ध्यान

वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्धकृत शेखरम्।
सिंहारूढा चंद्रघंटा यशस्वनीम्॥
मणिपुर स्थितां तृतीय दुर्गा त्रिनेत्राम्।
खंग, गदा, त्रिशूल,चापशर,पदम कमण्डलु माला वराभीतकराम्॥
पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।
मंजीर हार केयूर,किंकिणि, रत्नकुण्डल मण्डिताम॥
प्रफुल्ल वंदना बिबाधारा कांत कपोलां तुगं कुचाम्।
कमनीयां लावाण्यां क्षीणकटि नितम्बनीम्॥

चन्द्रघंटा की स्तोत्र पाठ

आपदुध्दारिणी त्वंहि आद्या शक्तिः शुभपराम्।
अणिमादि सिध्दिदात्री चंद्रघटा प्रणमाभ्यम्॥
चन्द्रमुखी इष्ट दात्री इष्टं मन्त्र स्वरूपणीम्।
धनदात्री, आनन्ददात्री चन्द्रघंटे प्रणमाभ्यहम्॥
नानारूपधारिणी इच्छानयी ऐश्वर्यदायनीम्।
सौभाग्यारोग्यदायिनी चंद्रघंटप्रणमाभ्यहम्॥

चन्द्रघंटा की कवच

रहस्यं श्रुणु वक्ष्यामि शैवेशी कमलानने।
श्री चन्द्रघन्टास्य कवचं सर्वसिध्दिदायकम्॥
बिना न्यासं बिना विनियोगं बिना शापोध्दा बिना होमं।
स्नानं शौचादि नास्ति श्रध्दामात्रेण सिध्दिदाम॥
कुशिष्याम कुटिलाय वंचकाय निन्दकाय च न दातव्यं न दातव्यं न दातव्यं कदाचितम्॥

चंद्रघंटा : चंद्र घंटा अर्थात् जिनके मस्तक पर चंद्र के आकार का तिलक है।

आज का पंचांग

पंचांग 01 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया दोपहर 01.55 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः स्वातीः दोपहर 02.21 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः 08.31 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18, 

सूर्यास्तः 06.03 बजे।

नोटः आज तृतीय नवरात्रा है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।