लंबित पड़ी मांगों को लेकर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच व हुड्डा जन स्वस्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 धरने पर

अशोक वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला,17 मई :

लंबित पड़ी मांगों को लेकर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच व हुड्डा जन स्वस्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 के जिला प्रधान जैकब मसीही की अगुवाई में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मंडल नंबर 1 के एक्शन राठी से मीटिंग की कर्मचारियों की मुख्य मांगे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 2 महीने का वेतन  दिलाना नंबर 2 कर्मचारियों को मिलने वाली तेल,साबुन आदि प्रमोशन केस आदि के बारे में एक्शन द्वारा कर्मचारियों की मांगो हेतु 10 दिन का समय मांगा है।

मीटिंग के दौरान कर्मचारी नेता कृष्ण,विनोद, भूपेंद्र, गुणानंद, परशुराम ,हरक सिंह, शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे जिला प्रधान जैकब मसीही ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा संस्था द्वारा अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी व रोष प्रदर्शन किया जाएगा इसकी इसके जिम्मेदार खुद अधिकारीगण होंगे।

हरियाणा फायर सर्विस की टीम ने  हरियाणा होमगार्ड  जवांनो को सिखाये फायर फाइटिंग के गुर

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 17 मई :

हरियाणा होमगार्ड विभाग के ट्रेनिंग सेंटर मोगीनन्द,पंचकुला में हुवा फायर फाइटिंग कोर्स का आगाज।कोर्स के दौरान हरियाणा के सभी जिलों से आये सैकड़ो होमगार्ड जवानो ने भाग लिया।होमगार्ड विभाग की और से ट्रेनिंग इंचार्ज प्लाटून कमांडर सुखदीप सिंह, हवलदार इंस्ट्रक्टर व टीम के साथ हरियाणा फायर सर्विस की और से सब फायर अफसर माम राज की टीम ने जवांनो को आगजनी पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया इस दौरान जवांनो को फायर फाइटिंग के उपकरणों का पूरा ज्ञान व डमी फ़ायर टारगेट बनाकर उसको काबू करने  के तरीके सिखाये गए। होमगार्ड विभाग आपातकालीन फोर्स है जो किसी भी समय देश व प्रदेश में किसी भी आपातकाल स्थिति को काबू करने के लिए तैनात की जाती है। होमगार्ड विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सिविल डिफेंस होमगार्ड विभाग के महानिदेशक  देशराज के आदेशानुसार होमगार्ड जवांनो को हर आपातकालीन परिस्तिथियों से निपटने के लिए सक्षम किया जा रहा है।आजकल गर्मी का मौसम है और  तापमान बढ़ने से आगजनी की शिकायत आम तौर पर होती रहती है। इसलिए होमगार्ड विभाग के जवांनो को इस कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि आगजनी की किसी भी घटना को अपने आसपास देखते हुवे हमारा  होमगार्ड सैनिक आन डयूटी पर आपदा से निपटने के साथ साथ बिना डयूटी पर भी एक वॉलंटरी तौर पर भी इन परिस्थितियों को काबू पाने में सक्षम होगा। पंचकुला से सब फायर ऑफिसर श्री माम राज व उनकी टीम ने हरियाणा होमगार्ड विभाग के जवांनो को  फायर फाइटिंग के कोर्स के दौरान  एक फायर सैनिक के कर्तव्यों और उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो  को प्रैक्टिकल तौर करवाकर पर इस प्रकार की परिस्थितियों से निपटना सिखाया क्योंकि होमगार्ड जवांनो को समय समय पर जरूरत के अनुसार व आपदा के समय फायर विभाग द्वारा भी तैनात किया जाता रहा है व फायर अधिकारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि भविष्य में भी फायर विभाग की टीम को जब भी सरकार या विभागीय  तौर आदेश होंगे तो फायर टीम प्रशिक्षण देने के लिए होमगार्ड जवांनो के बीच जरूर पहुंचेंगी।

पंचकूला एनएचएम कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर किया रोष प्रकट


अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 17 मई :

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर प्रदेश के सभी एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के विरोध स्वरूप आज दिनांक 17 मई 2022 को काले बिल्ले व रिबन  लगाकर विरोध प्रकट किया।।पंचकूला से राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एन एच एम कर्मचारी महासंघ(संभंधित भामसं)  कृष्ण कटारिया जी तथा जिला अधेयक्ष संदीप सन्दू स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा(संभंधित भारतीय मजदूर संघ) ने बताया कि पिछले 4 साल से एनएचएम कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है और कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है एनएचएम कर्मचारियों ने करोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान दिया है सरकार द्वारा प्रस्तावित दोगुने वेतन को भी एनएचएम कर्मचारियों ने देश हित में नकार दिया था और कहा गया था कि हम बिना किसी अतिरिक्त मानदेय व वेतन के कार्य करेंगे।माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा 2 नवंबर को सातवें पे कमीशन देने की घोषणा की थी परंतु अभी तक उस पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है ना ही कोई पत्र जारी किया गया है इसी प्रकार से वेतन विसंगति कैशलेस मेडिकल सुविधा ग्रेच्युटी एन एच एम में लगे चकित्सा अधिकारियों को बाई लॉज़ का लाभ देने और प्रारंभिक वेतन 80 हजार करना इतेयादी मांगों को लेकर 11 मई को 12 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजा गया था उसी कड़ी अनुसार आज पूरे हरियाणा प्रदेश में सभी एनएचएम  कर्मचारी ब्लैक डे मना रहे हैं और अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं दिनांक 25 मई से 27 मई सभी एनएचएम कर्मचारी  सभी विधायकों के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे और सरकार को जगाने का कार्य करेंगे और फिर उसके बाद  9 जून को  सभी एनएचएम कर्मचारी  1 दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे    अगर फिर भी सरकार इसी प्रकार से एनएचएम कर्मचारियों की अनदेखी करती है तो भविष्य में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एनएचएम  कर्मचारी किसी बड़े आंदोलन को करने के लिए विवश होंगे जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला रोजगार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

  • ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का भी किया निरीक्षण

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 4 अप्रैल :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के नये भवन में स्थित जिला रोजगार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और हाज़री रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर की पड़ताल की।उपायुक्त ने जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और सक्षम युवा योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों और उन पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी शालिनी गुप्ता भी उपस्थित थी।इससे पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस के पहले क्वाटर का निरीक्षण किया और कुछ मशीनों का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया। इस अवसर पर निर्वाचन सहायक तहसीलदार अजय राठी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने लघु सचिवालय के नये भवन में लगे हुए अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया।

पंचकूला के अंतर्गत आने वाले मल्लाह रोड से पंचकूला के सेक्टर- 20 तक की ट्रैफिक सिग्नल हुई दुरूस्त- एसीपी ट्रैफिक

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,17 मई:

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा व एन.एच.ए.आई. के एडमिन इंचार्ज सुभाष वशिष्ठ और इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार के साथ पंचकूला के अंतर्गत आने वाले मल्लाह रोड से पंचकूला के सेक्टर- 20 तक की ट्रैफिक लाइट को चेक किया गया और जो भी उनकी दिक्कतें थी उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए। दरअसल लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल की थी और कहा था कि ट्रैफिक लाइटें जगह-जगह खराब है उसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है,चालक का चालान काटा जाता है जबकि गलती किसी की होती है और भुगतान किसी ओर को करना पड़ता है।इसके अलावा सड़क हादसे भी अक्सर घटित हो रहे थे!आज संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक लाइटों को दुरुस्त कराया गया ताकि आने वाले समय में दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कई जगह पर लाइटें खराब है उन्होंने कहा कि आज उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें दुरुस्त कराया है। उन्होंने कहा और जानकारी दी कि जहां जहां पर भी कोई दिक्कत या समस्या नजर आएगी उसे भी तुरंत दुरुस्त करवा दिया जाएगा।वाहन चालकों को किसी तरीके की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

ग्लूकोज इमबैलेंस की वजह से ब्लड प्रेशर हाई होता है : डॉ. खादर वली

  • भारत में हर चौथे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर हाई और उनमें से सिर्फ 10% लोगों का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में
  • चीनी, चावल व गेहूं छोड़ने पर हमारा ब्लड प्रेशर 3 से 6 महीने में ठीक हो जाता है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

आज वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉ. खादर वली के साथ ऑनलाइन सेशन में चण्डीगढ़ के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर व लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट डॉ. एचके खरबंदा ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। डॉ. खादर वली ने बताया कि ग्लूकोज इमबैलेंस की वजह से ब्लड प्रेशर हाई होता है, हालांकि इसकी चर्चा कोई नहीं करता।

चीनी, चावल व गेहूं  के अधिक मात्रा में इस्तेमाल की वजह से जैसे ही हमारा भोजन पेट में पहुंचता है, इसके साथ ही हमारे पेट में एकदम कार्बोहाइड्रेट की बाढ़ आ जाती है। हमारे शरीर को अधिक ग्लूकोज रिलीज को कंट्रोल करना एक बड़ी समस्या बन जाती है। इसीलिए मोटापा, ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि 100 में से 40 लोगों का बीपी हाई है। उन्होंने बताया कि उनके सम्पर्क में आने वाले  20 वर्ष के 100 में से 10 लोगों का ब्लड प्रेशर हाई मिलता है ।

डॉक्टर खादर ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन चीनी है। चीनी की वजह से इम्युनिटी वीक होती है, हार्मोनल इम्बैलेंस व माइक्रोबियल इम्बैलेंस होता है। चीनी, चावल व गेहूं छोड़ने पर हमारा ब्लड प्रेशर 3 से 6 महीने में ठीक हो जाता है। भारत में  हाई बीपी की समस्या से निजात पाने के लिए हमें मोटे अनाज को अपनाना चाहिए ताकि हमारा खाना पेट में जाकर ग्लूकोज की बाढ़ नहीं लाये।

उन्होंने कहा कि आम धारणा है कि नमक व तेल से बीपी बढ़ता है जोकि गलत है। इनके सेवन से सिर्फ उनका ही बीपी बढ़ता है जो हाई बीपी के मरीज हैं। डॉ, खादर ने कहा कि चीनी, गेहूं, चावल, तम्बाकू, अल्कोहल त्यागने से ही हम सभी  नान कम्युनिकेबल बीमारी जो कि मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है, से बच सकते हैं ।

उन्होंने आगे बताया कि यदि हम अपने नर्व सेल्स या ब्रेन को युवा रखना चाहते हैं यानी हम लंबे समय तक अपने आप को युवा रखना चाहते हैं तो हमें मोटे अनाज यानी 5 श्रीधान्य  मिलेट्स को अपना स्टेपल फ़ूड बना लेना चाहिए जिनके लगातार इस्तेमाल से 70 साल की उम्र में भी हम युवा रह सकते हैं।

पुलिस विभाग में भर्ती घोटाले से हिमाचल कलंकित हुआ : मुकेश अग्निहोत्री  नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर इस्तीफा माँगाभर्ती घोटाले की ज्यूडीशियल जांच की मांग उठाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चण्डीगढ़ :

हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा घोटाले को लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल सरकार पर करारा हमला बोलते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है, ऐसे में पुलिस विभाग में भर्ती घोटाला होने पर मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें, साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की ज्यूडीशियल या सीबीआई जांच करने की मांग की है।  

आज यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तक का यह सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है। उन्होंने कहा कि इस मामले की ज्यूडीशियल या सीबीआई जांच होनी चाहिए क्योंकि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए जो एसआईटी गठित की है उसमें मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जल्दी से जल्दी दुबारा पेपर कराने कि कोशिश में लगे हुए हैं ताकि मामला ठंडा पड़ जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईटी में उन्ही अधिकारियों को शामिल किया है जिन पर  पेपर करने की जिम्मेदारी थी, ऐसे में इस पूरे मामले की सही जांच होगी, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच इस बात की हो रही है कि पेपर को खरीदा किसने जबकि जांच होनी इस बात की चाहिए कि पेपर को बेचा किसने? उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में भी इसी प्रकार से पुलिस भर्ती की परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था। उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 2020 में हुई पुलिस भर्ती के घोटाले की जांच सही तरीके से होती तो वर्ष 2022 में यह घोटाला न होता और प्रदेश के बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ न होता।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में पर्चा लीक गैंग सक्रिय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो भी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं उनमें कहीं न कहीं पर्चे लीक हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर की सरकार सामने आए इस भर्ती घोटाले को अंत तक दबाने का प्रयास कर रही थी लेकिन जब पूरा मामला फाइलों में आ गया उसके बाद इस परीक्षा को रद्द किया गया है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर भर्ती घोटालों की जांच करवाई जाएगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ा मामला है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि इसमें बड़े पुलिस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि इस पेपर को 6 से 8 लाख में बेचा गया था। तकरीबन 2000 छात्रों तक यह पेपर लीक करके पहुंचाया गया। इस पूरे मामले में तकरीबन 100 करोड रुपए का आदान-प्रदान हुआ है। यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और मुख्यमंत्री इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
नेता विपक्ष ने कहा कि अगर 2020 की परीक्षा से सबक लिया गया होता औ नकेल कसी होती तो अब इतना बड़ा अपराध न होता। अब मुख्यमंत्री चाहते हैं कि परीक्षा जल्द से जल्द फिर करा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ और हरियाणा में बच्चों को पेपर का रटा लगवाया गया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा विवेक बंसल चौ उदयभान व नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों ने की राहुल गांधी से मुलाकात

  • राहुल गांधी से संगठन की मजबूती व जनहित के मुद्दों को उठाने पर हुई बातचीत- हुड्डा
  • अब हरियाणा में तेजी से आगे बढ़ती नजर आएगी कांग्रेस- बंसल
  • पूरी निष्ठा से करेंगे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन- उदयभान

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, 17 मई : 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, श्रुति चौधरी और सुरेश गुप्ता ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ राहुल गांधी की यह पहली बैठक थी। राहुल गांधी ने सभी को एकजुट होकर पार्टी हित में काम करने के लिए कहा है। राहुल गांधी ने कहा है कि सभी मजबूती के साथ जनता की आवाज उठाएं और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करें।

प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने का भरोसा दिलाया है। आने वाले समय में हरियाणा कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ती हुई नजर आएगी।

चौधरी उदय भान और नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों ने राहुल गांधी का आभार जताया। उदयभान ने कहा कि अगले 3 महीने में संगठन का निर्माण करना और उसे मजबूती देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले 29 तारीख को फतेहाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हरियाणा कांग्रेस में बदलाव को लेकर जनता में भारी उत्साह है। लोगों के उत्साह का अंदाजा उसी दिन हो गया था, जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ वह दिल्ली से चंडीगढ़ पदभार ग्रहण करने पहुंच रहे थे। इस दौरान पूरे रास्ते हजारों की तादाद में स्वागत करने के लिए लोग सुबह से लेकर देर रात तक मौजूद रहे। जिसकी वजह से 4 घंटे का सफर 12 घंटे में तय हो पाया।

नव-संकल्प चिंतन शिविर के लिए किसानों के मुद्दों पर बनी कमेटी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंप दी है। इसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी देने, सी2 फार्मूले पर एमएसपी देने, किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने, मुफ्त बिजली देने और मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी लागू करने जैसी क्रांतिकारी सिफारिशें की गई हैं। पार्टी ने इसे अपने संकल्प पत्र में शामिल भी कर लिया है।

एनएचएम कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर किया रोष प्रकट

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर:

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आवाह्न पर छछरौली के सरकारी अस्पताल के सभी एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के विरोध स्वरूप मंगलवार को काले बिल्ले व रिबन लगाकर विरोध प्रकट किया। एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 4 साल से एनएचएम कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है और कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। एनएचएम कर्मचारियों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान दिया है। सरकार द्वारा प्रस्तावित दोगुने वेतन को भी एनएचएम कर्मचारियों ने देश हित में नकार दिया था और कहा गया था कि हम बिना किसी अतिरिक्त मानदेय व वेतन के कार्य करेंगे माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा 2 नवंबर को सातवें पे कमीशन देने की घोषणा की थी परंतु अभी तक उस पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है ना ही कोई पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार से वेतन विसंगति कैशलेस मेडिकल सुविधा ग्रेच्युटी वरना मांगों को लेकर 11 मई को 12 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजा गया था। उसी कड़ी अनुसार आज पूरे हरियाणा प्रदेश में सभी एनएचएम  कर्मचारी ब्लैक डे मना अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। इसी कड़ी मे 25 मई से 27 मई सभी एनएचएम कर्मचारी  सभी विधायकों के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे और सरकार को जगाने का कार्य करेंगें। उसके बाद  9 जून को  सभी एनएचएम कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। अगर फिर भी सरकार इसी प्रकार से एनएचएम कर्मचारियों की अनदेखी करती है तो भविष्य में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एनएचएम  कर्मचारी किसी बड़े आंदोलन को करने के लिए विवश होंगे। जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।

संस्कृति और साहित्य जीवन के अभिन्न अंग हैं प्रो फूलचंद मानव

चण्डीगढ़

साहित्य संगम ट्राइसिटी द्वारा प्रो. फूलचंद मानव की अध्यक्षता में एक समागम का आयोजन किया जिसमें जंग बहादुर गोयल, दीपक मनमोहन सिंह ने पटियाला के महिंद्रा कालेज के दिनों को स्मरण करते हुए अपनी-अपनी गुलाबो और चमेली के अपने-अपने प्रसंग सुनाए। दिलीप कौर टिवाणा और प्रो. प्रीतम सिंह के जमातों के कमरों का भीतरी बाहरी मौसम बयान किया जा रहा है। कैशोर्य युवावस्था में एमए बीए या साइंस के पाठ्यक्रम और लड़के-लड़कियों के सपने मानो 50-55 साल पीछे चला गया है समय। समागम में साहित्य और संस्कृति का यह अनूठा संगम देखने को मिला। यह समारोह पंजाबी कवियत्रि सुरजीत कौर बैंस के आग्रह पर प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को साहित्य संगम द्वारा करवाया जाता है। साहित्य के साथ ही संस्कृति, नृत्य, लोकगीत, संगीत का कार्यक्रम भी सुचारू रहा। मोरारी लाल अरोड़ा, नीना दीप, प्रो. योगेश्वर कौर और फूलचंद मानव ने अपनी अपनी हिंदी रचनाओं के द्वारा मनुष्य, समाज, सौन्दर्य, प्रकृति की बात करते हुए समय सार्थक किया। वहीं शिवनाथ, सुरजीत कौर बैंस, गुरमान सैनी, जीतेंदर ककराली, निर्मल सिंह बासी, भूपेंदर सिंह आदि ने भी पंजाबी कविताओं, गीतों और गजलों द्वारा प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। प्रि.. गुरदेव कौर, प्रि. साधना संगर, शिन्दर पाल सिंह, संजीवन सिंह, हरभजन कौर ढिल्लों, अमरजीत कौर और कृष्णा ने भी कहां चुप रहना था। इनमें से प्रत्येक ने अपनी अपनी कला, शब्द शक्ति और गायन के माध्यम से सक्रिय हिस्सा लिया। नीलम गोयल, पीसी सिंगला, नीरज शर्मा साक्षी होते हुए समारोह की रौनक बढ़ा रहे थे। सामूहिक तौर पर कलाकार और रचनाकार मिलकर साहित्य और संस्कृति के बारे में चर्चा करते रहें तो समाज में फिरकापरस्ती से ऊपर उठकर कुछ ठोस हो सकेगा। यह बात प्रो. फूलचंद मानव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कही।