डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना सिंह की अध्यक्षता में टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया का किया शुभारंभ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 13 मई :

अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए आज डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना सिंह की अध्यक्षता में टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। कम्युनिटी सपोर्ट प्रक्रिया के अंतर्गत गोद लिए बच्चों को सपोर्ट डाइट से लेकर भावात्मक व अन्य जरूरतों के लिए भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। गोद लेने का समय मरीज के इलाज खत्म होने व 1 वर्ष तक रहेगा  एक माह का सपोर्टिव डाइट का खर्च 300 से 500 रुपए रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की महानिदेशक डॉ विना सिंह ने  बताया कि इसकी शुरुआत आज राज्य स्तर से हो रही है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि  स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व उप निदेशक,  मेडिकल ऑफिसर व अन्य कर्मचारी इस सपोर्ट के लिए आगे आए हैं और आज 19टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस गोद लेने की प्रक्रिया से मरीजों के प्रति भेदभाव की भावना भी खत्म होगी तथा इन्हें परिवार व समाज की हीन भावना नहीं प्यार वह अपनापन मिलेगा।

राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश राजू ने बताया कि जिले स्तर पर भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा और राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों के अलावा कॉरपोरेट सेक्टर और एनजीओ आदि भी इन मरीजों को गोद ले सकते हैं और कम्युनिटी सपोर्ट प्रदान करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के  2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने  में अपना सहयोग दे सकते हैं।

कार्यक्रम  में डॉक्टर दहिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लागू होने से एनडीईपी के अतिरिक्त अन्य संगठनों की भागीदारी बढ़ेगी और टीबी की जानकारी जन-जन तक पहुंचेगी, भेदभाव कम होगा, पोषण बेहतर होगा और इलाज खत्म होने पर परिणाम भी बेहतर मिलेंगे तथा मरीजों व परिवारों का खर्च भी कम होगा।

इस अवसर पर डीएचएस डॉक्टर जेएस पुनिया, डॉक्टर दहिया, डॉ ज्योति कौशल, डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर सुषमा, डॉक्टर वर्षा, डॉक्टर श्यामली, डॉक्टर परमिंदर, दिलबाग सिंह, डॉक्टर रीटा कालरा, सरिता नरयाल, आईईसी ऑफिसर व राज्य टीबी सेल हरियाणा के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

बीबीएमबी कर्मचारी ‘कार्यस्थल में तनाव प्रबंधन’ पर हेल्थ टॉक में शामिल हुए

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट -, 13 मई :

बीबीएमबी के मानव संसाधन विभाग ने फेथ हॉस्पिटल, चंडीगढ़ के सहयोग से अपने कर्मचारियों के लिए ‘कार्यस्थल में तनाव प्रबंधन’ पर आज एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया। फेथ हॉस्पिटल चंडीगढ़ में पहला मनोरोग उपचार व नशा मुक्ति के लिए समर्पित केंद्र है।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, फेथ हॉस्पिटल की सह-संस्थापक व एमडी साइकियाट्री डॉ दमनजीत कौर ने कहा कि आज के कॉर्पोरेट वेलनेस प्रोग्राम कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। लेकिन इसमें अक्सर मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

दमनजीत कौर ने कहा कि खराब मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से जुड़ी मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
खराब मानसिक स्वास्थ्य से कर्मचारियों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सार्थक योगदान करने की उनकी क्षमता प्रभावित हो सकती है।
इस अवसर पर डॉ दमनजीत कौर ने अपनी टीम के साथ बीबीएमबी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर तनाव को प्रबंधित करने के लिए कई तकनीकों से परिचित कराया।
उन्होंने उन तकनीकों का भी प्रदर्शन किया जो कुर्सियों पर बैठकर व्यक्ति को मांसपेशियों और दिमाग को आराम देने में मदद कर सकती हैं।
इस अवसर पर इंजीनियर बलवीर सिंह सिंहमार, डायरेक्टर एचआर बीबीएमबी ने भी जीवन में माइंडफुलनेस गतिविधियों के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने सुझाव दिया कि संगठनात्मक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और कर्मचारियों को अपने जीवन को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद करने के लिए तनाव प्रबंधन पर टॉक अक्सर होती रहनी चाहिए।
इंजीनियर अजय शर्मा, स्पेशल सेक्रेटरी , अनिल धवन, डिप्टी डायरेक्टर एचआरडी और मनीष कुमार, सुपरिटेंडेंट एचआरडी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Medical Health Check-Up Camp at PU Hostel

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

Medical Health Awareness and Check-Up Camp was organized at Sardar Vallabh Bhai Patel Hall, Boy’s Hostel No. 4, Panjab University, Chandigarh for Mess and Canteen workers, here today. The Medical Health checkup for the mess and canteen workers was conducted by Medical Officers Dr. Divya Sawhney and Dr. Shatakshi Arya, Dr. Bharti Sharma, Dr. Ashwani and Dr. Sanjay.

The concept of Medical Health Awareness & Check-Up Camp was initiated 2017, at Sardar Vallabh Bhai Patel Hall, Boy’s Hostel No. 4, in association with Centre for Public Health. The Camp included the thirty minutes health talk regarding Hand Hygiene and Hand Washing Technique by the Ms. Anjuman Brar and Dr. Ashima respectively. Besides, the camp also focused on the issue of personal hygiene, cleanliness, handwashing technique followed by the medical health check-up camp of the Mess and Canteen workers.

The camp was inaugurated by Professor Jagtar Singh, Dean Student Welfare, Panjab University. Prof. Jagtar while addressing the mess and canteen workers highlighted the need to keep the kitchen and residential area neat and clean. Further, he highlighted that health is a state of complete physical, mental and social well being. For a healthy life cycle, a person needs to have a balanced diet and has to regularly exercise. One must also live in a proper shelter, take enough sleep and have good hygiene habits.

The Guest of Honour, Prof. Savita Prashar, Guest of Honour and Coordinator of the Centre for Public Health, apprised that the health of workers is very important and we are committed to provide best facilities in the interest of student welfare and that more than forty mess and canteen workers besides hostel-staff are benefitted by this camp today.

Later, the Medical Check-up Camp including Body Mass Index, Dermatological Diagnosis, Oral/Dental hygiene was conducted by Dr. Kunal, Dr. Divya, Dr. Iram, Dr. Sunny and Dr. Gursimran under the able guidance of Dr. Manoj Kumar Sharma from the Centre for Public Health.

The programme was conducted by Mr. Rohil, Mr. Pardeep Buttola and Mr. Harchand Singh of Boy’s Hostel No. 4. Later, the appreciation certificates were disturbed to all who contributed for the successful organization of the programme.

Webinar in Panjab University on the theme “Russia-Ukraine Crisis and Implications for India”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

Department of Defence and National Security, Panjab University Chandigarh organised a webinar on the theme “Russia-Ukraine Crisis and Implications for India” delivered by Prof Shrikant Paranjpe, from Department of Defence and Strategic Studies, Savitribai Phule Pune University, Pune.

The speaker is currently a Research Fellow, Centre for Military Studies, Faculty of Military Science, Stellenbosch University, Cape Town, South Africa and Adjunct Professor in the Department of Defence and Strategic Studies, Savitribai Phule Pune University. He was a Fulbright Fellow (Post-Doctoral, Research) at the George Washington University, Washington D.C. during 1985-86. He was also a Jawaharlal Nehru National Fellow (ICSSR) during 2016-17. He has numbers of national and international publications to his academic credits.

Dr. Jaskaran Singh Waraich, Chairperson of the department initiated the proceeding of the webinar by welcoming the speaker as well as faculty, research scholars, and the students of the department. The Chairperson also introduced the speaker to the participants while highlighting the significance of the theme of the lecture.

Prof. Shrikant Paranjpe, in his opening remarks pointed out that Ukrainian crisis is an outcome of contesting regional and global interests of Russia and the United States of America. In his address, he emphasized that the media narratives have been dominated by the pro-west perspective on the ongoing Russia-Ukraine Crisis which proves the failure of Russia in building-up the world public opinion in their favour.

He made an appeal to the academia to diversify their sources of information to bring out a broader perspective on the crisis. The speaker commended the Indian Foreign Ministry for emphatically explaining its stand on the War. But, he expressed his dissatisfaction over the menial role being played by the Indian media in explaining India’s stand on the issue, rather it appears shadowed by the western propaganda and narratives.

In his concluding remarks, Prof. Paranjpe said that the crisis would lead to uncertain geo-political and security environment in the world in general and Europe in particular. He asserted that this war has also challenged the established dollar-dominance in the existing world economic web. Furthermore, he was of the view that US will continue to remain relevant hard and soft power in the foreseeable future.

PU VC visited Administrative Block of PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh made a surprise visit to offices and branches of Administrative Block which includes General Branch, Accounts, office of Controller of Examination, office of Finance & Development, Establishment etc. and advised the improve the working environment and culture and also, be punctual about the working hours of the office.

राहुल गांधी के साथ ट्रेन से उदयपुर पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

  • ·         दक्षिण हरियाणा से गुजरते हुए हर स्टेशन पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने फूल-माला, जयकारों से किया भव्य स्वागत
  • ·         कार्यकर्ताओं को जैसे ही सूचना मिली कि राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे हैं तो उनकी भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी
  • ·         शाम से ही गुड़गांव, पटौदी, रेवाड़ी नारनौल स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं इकट्ठे होने लगे
  • ·         ट्रेन में सवार राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा को देखते ही नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा जिंदाबाद के नारों से स्टेशन परिसर गूँज उठा
  • ·         राहुल गांधी, दीपेन्द्र हुड्डा के स्वागत के लिए देर रात तक तमाम कांग्रेस नेता, हज़ारों कार्यकर्ता स्टेशनों पर मौजूद रहे

जयपुर(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, – 13 मई :

आज से शुरू हुए कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय ‘नव-संकल्प चिंतन शिविर’ में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा ट्रेन से उदयपुर पहुँचे। इस दौरान दक्षिण हरियाणा से गुजरते हुए हर स्टेशन पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पार्टी नेताओं ने फूल-माला व जयकारों से उनका जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया। जोश से भरे कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, दीपेन्द्र हुड्डा जिंदाबाद के नारों से स्टेशन परिसर गूँज उठा। हर स्टेशन पर जबर्दस्त भीड़ देखकर गदगद हुए राहुल गांधी, दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्रेन के दरवाजे पर आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उदयभान के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार रेल से हरियाणा होकर गुजर रहे थे। इस बदलाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश साफ दिखाई दिया। राहुल गांधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा के स्वागत के लिए देर रात तक हज़ारों कार्यकर्ता स्टेशनों पर मौजूद रहे।

इससे पहले कांग्रेस के ‘नव-संकल्प चिंतन शिविर’ में हिस्सा लेने के लिए देर शाम चेतक एक्सप्रेस से राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से उदयपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। कार्यकर्ताओं को जैसे ही सूचना मिली कि राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे हैं तो भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए शाम से ही गुड़गांव, पटौदी, रेवाड़ी नारनौल स्टेशनों पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता, कार्यकर्ताओं इकट्ठे होने लगे। इस दौरान दक्षिण हरियाणा के हर स्टेशन पर देर रात तक बड़ी संख्या में नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा जबर्दस्त स्वागत किया गया। नेताओं, कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह और जोश को देखते हुए कई स्टेशनों पर राहुल गांधी और दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्रेन के दरवाजे पर आकर और हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा के हर स्टेशन पर देर रात तक बड़ी संख्या मे हरियाणा कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए स्नेहपूर्ण और ऐतिहासिक स्वागत के लिए उनका दिल से धन्यवाद किया।

A seminar was organized for the students by Dr. SSBUICET and ERC in collaboration with Laxmibai Hall

Korl ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022

A seminar was organized for the students by Dr.SSBUICET and ERC in collaboration with Laxmibai Hall (Girls Hostel No. 2) .The main objective of this talk was to teach the students how to save plants in summer.

Prabhunath Shahi, the founder of Jai Madhu Sudan Jai Shri Krishna Society, was present as the speaker in this seminar and gave information to all the students on planting saplings.

During this, Prof Amrit Pal Toor (Chairperson ) and faculty members of the department, Dr. Sonia Sharma, Dr. Harjit Kaur, Dr. Ritu Gupta and other teachers were also present.

In this seminar, especially the first year students of the department were given information about environmental protection in a very detailed and interesting manner.

Specially in today’s lecture, Shahi told how we can protect our plants as well as maintain them and maintain greenery during the summer.  Shahi also gave some important suggestions such as keeping in mind the time of watering in summer, using mulching, avoiding excessive watering, not pruning the branches of plants in the summer season and keeping them with their own roots.  You can also use shade cover while not moving from there.  Through today’s lecture, Prabhunath Shahi tried to convey this to the Prime Minister of the country that now the time has come for the Prime Minister to plant saplings and see the slogan of save the saplings and

inspire the countrymen to save the saplings.

At the same time, all the students present, keeping the birds in mind at various places inside the campus, arrangements were made for the water and the students were promised that they would take care of the birds’ water and feed.

Amritpal Toor told the students that, whoever plants a student in the campus, he should consider it his duty to take care of him till the end of his semester for the next three years.

In the end, Professor Amritpal Toor and all the Faculty Members and students expressed their heartfelt thanks to Prabhunath Shahi for this wonderful lecture.

National Technology Day celebrated at SAIF PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

SAIF/CIL PU celebrated National Technology Day on Thursday under the Chief Patronship of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor PU and Prof. Sudhir Kumar, Dean Research inaugurated the event. The Technology Day was attended by faculty members, research scholars and students of various departments. On this occasion, Dr. Yogesh Nagpal, Founder and Managing Director, Winsome IP Solutions Ltd. delivered an expert lecture on “Technology Landscaping and White Space Analysis”. Dr. Nagpal delineated the current scenario and importance of protecting intellectual property in today’s fast paced technological research. He highlighted the roadmap about how an innovative research idea can be monetized into a successful technology if necessary and timely attention is paid in protecting the IP rights. Prof. GR Chaudhary, Director, SAIF/CIL encouraged the students to pursue a holistic approach in doing translational research which is not just confined in the labs but can reach out to the large masses.

The lecture was followed by a poster making competition, coordinated by Dr. Rajeev Kumar, Warden Boys Hostel 1, on the theme “Impact of Technology in Daily Life” where a good number of MSc and PhD students participated. Dean Student welfare, Prof. Jagtar Singh awarded best poster prizes to Alka, Aman Mittal, Annu, Dhriti Bragta, Pallavi Narania and Ishneet Kaur. Dr. Ramesh Sharma, Coordinator of the event, thanked all the guests, faculty members, students and staff of SAIF/CIL for their participation and cooperation in organizing the event.

Expert Talk organized by Institution Innovation Council-ECE, UIET on National Technology Day

Korl ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022

Expert talk on ‘Start up and IP Management Aspects’ was organized by Electronics & Communication Engineering branch of U.I.E.T. Panjab University, Chandigarh, under the Institution’s Innovation Council (IIC) program of Ministry of Education. Dr. Naresh Kumar, Coordinator E.C.E. welcomed Dr. Harsh Vardhan Samalia, Associate Professor, N.I.T.T.T.R. Chandigarh, who acted as resource person on this occasion. Dr. Harsh Vardhan discussed the challenges and opportunities for start up and how Intellectual Property can play an important role in the growth of a start-up in terms of product manufacturing, services and revenue generation. His talk was informative and interactive. The audience posed a lot of queries which were answered by Dr. Harsh citing examples from Zomato, Uber, Facebook etc. He also discussed the various strategies applied by different reputed companies and some new start-ups to establish themselves in the market. More than 70 students from B.E.(E.C.E.) and M.E.(E.C.E.) attended the event. Students found the talk very informative, interesting and interactive.

Coordinator, ECE thanked the expert and appreciated the efforts of the organizing team consisting of Dr. Preeti Singh, Dr. Neeraj Sharma, Dr. Gurpreet Kaur and Ms. Shreya.  

Rashifal

राशिफल, 13 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

13 मई 2022:  

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 मई 2022:  

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 मई 2022:  

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 मई 2022:  

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 मई 2022:  

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 मई 2022:  

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 मई 2022:  

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 मई 2022:  

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 मई 2022:  

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 मई 2022:  

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 मई 2022:  

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 मई 2022:  

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932