जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को किया ध्वस्त

  • कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा़ से अनुमति लेना अनिवार्य-प्रियम भारद्वाज

अशोक वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 12 मई :

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा में बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव सीतो-माजरा में लगभग 5 एकड़ व गांव मढ़ावाला में 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व जन स्वास्थ्य विभाग पिंजौर के एसडीओ, श्री विनोद, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध रूप से निर्माणाधीन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना अनिवार्य है। यदि अनुमति के बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

5 माह के शिशु को मिला नया परिवार

  •  -अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में परिषद उपाध्यक्षा पारीसा  शर्मा ने दिया गोद
  •  -हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के उद्देश्य को प्रतिबद्धता के साथ कर रही पूर्ण-पारीसा शर्मा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 12 मई :

5 माह का शिशु जिसे अपनों ने बेसहारा कर दिया था, उसका सहारा बने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह के माध्यम से उस बच्चे को बेंगलुरु दंपति के रूप में नया परिवार मिला है।
इस अवसर पर शिशुगृह में एडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दंपति को बच्चा गोद देकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की और दंपति के परिवार में नए सदस्य के आगमन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अपने परिवार में नया सदस्य आने पर दंपती भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे विशेष दिन है। वे अपने परिवार में बच्चे के आगमन से इतने अधिक खुश हैं कि जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दंपति ने कहा कि वह बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाएंगे और वह भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगा, वे उसके लिए सब कुछ करेंगे।


इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में अपने 50 वर्षों का सफर पूरा कर चुकी है  और इस दौरान 600 से अधिक बच्चे देश और विदेश में गोद दिये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अडॉप्शन प्रिक्रिया भारत सरकार द्वारा संचालित एजेंसी कारा द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बच्चा गोद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

रिषद द्वारा बाल कल्याण का संपूर्ण कार्य हरियाणा के राज्यपाल एवं प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद और मुख्यमंत्री एवं उप प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी परिषद बच्चों के कल्याण के लिए लगातार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी मिलन पंडित, बाल कल्याण अधिकारी मुख्यालय सरोज मलिक एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री का सपना, सरकार की हर योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर वर्ग तक पहुंचे-कटारिया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 12 मई-

पूर्व केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री एवं अंबाला के सांसद रत्न लाल कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2021-22 में खाद्य सब्सिडी के लिए 294718 करोड़ रूपए जारी किये।

कटारिया ने कहा कि वर्ष 2021-22 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत खरीद कार्यों और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना (पीएमजीकेएवाई) तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के अंर्तगत खाद्यान के निबार्ध वितरण के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने 2,92419.11 करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान के मुकाबले डीसीपी और गैर-डीसीपी दोनो गतिविधियों के तहत भारतीय खाद्य निगम तथा राज्य सरकारों को खाद्य सब्सिडी के लिए 2,94,718 करोड़ रुपए जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि 2020-21 के दौरान जारी खाद्य सब्सिडी का लगभग 140 प्रतिशत और 2019-20 के दौरान उपलब्ध कराई गई खाद्य सब्सिडी का करीब 267 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान खाद्य और सार्वजनिक वितरण  विभाग ने 3,04,889 करोड रुपए के शुद्ध आवंटन के मुकाबले 3,04,879 करोड रुपए खर्च करके 99 प्रतिशत व्यय हासिल किया है।

कटारिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सरकार की हर योजनाओं का लाभ समाज के विभिन्न कमजोर वर्गों तक पहुंचे।  वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने अनुसूचित जातियों के लिए लगभग 24,000 करोड रुपए अनुसूचित जनजातियों हेतु 12,000 करोड रुपए और पूर्वोत्तर क्षेत्र को 400  करोड़ रुपए से अधिक धनराशि जारी कराई गई हैं।

कटारिया ने कहा कि कोरोना के दौरान महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई)के तहत 80 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों को प्रतिमाह 5 किलो की दर से अतिरिक्त खाद्यान्न उनकी मासिक पात्रता के अलावा भी मुफ्त में जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आवंटन अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक अब तक 5 चरणों में किया गया है। इसकी शुरुआत के बाद से इस योजना के तहत 2.60 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित वृत्तीय खर्च के साथ कुल 758 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया जा चुका है। पीएमजीकेएवाई को अब सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें लगभग 80,851 करोड़ रुपए की  अतिरिक्त वित्तीय लागत के साथ 244 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न का अधिक आवंटन शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जिले के हर वर्ग में शामिल गरीब लोगो को कोरोना काल के दौरा

राशन हर घर तक पहुंचाया गया है। भारत सरकार ने चीनी उद्योग का सहयोग करने और चीनी मिलों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाबद्ध हस्तक्षेप किए हैं, जिससे किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान किया जा सके। इस दिशा में विभिन्न चीनी क्षेत्र की योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता शामिल है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा लगाया गया जनता दरबार बेटी के लिए लेकर आया खुशी के पल

  • गुप्ता ने गांव बिल्ला की हरदीप कौर की सारी शिक्षा का जिम्मा उठा कर बढाया बेटी का मनोबल
  • अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्या का मौके पर ही करवाया का समाधान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला, 12 मई :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा आज लगाया गया जनता दरबार एक बेटी के लिए उस समय खुशी के पल लेकर आया जब श्री गुप्ता ने उसकी सारी शिक्षा का जिम्मा उठाने की बात कही और उसे आश्वासन दिलाया कि वह जितना पढ़ना चाहती है, पढ़े, वे स्वयं उसकी पढाई का खर्च वहन करेंगे।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान आयोजित खुले दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बिल्ला की हरदीप की शिक्षा का लिया जिम्मा

खुले दरबार में श्री गुप्ता के पास आई गांव बिल्ला की बेटी हरदीप कौर की सारी पढाई का जिम्मा लेते हुए बेटी को आश्वासन दिलाया कि वह जितनी भी शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, उसका खर्च वे स्वयं उठाएंगे और उसे उच्चतर शिक्षा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। हरदीप कौर के पिता का देहांत हो चुका है और आय का स्थाई साधन न होने के कारण उसे शिक्षा जारी रखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।  श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके बेटियां अपने अभिभावको का सहारा बन सकती हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं।

नौकरी पाने के लिए हरियाणा रोजगार निगम के पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं युवा

श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षित व योग्य युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा, हरियाणा कौशल रोज़गार निगम की स्थापना की गई है। ऐसे युवा जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं वे हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि स्किल्ड और अनस्किल्ड युवाओं के लिए पंजीकरण पोर्टल पर शुरू हो चुका हैं, इसलिए अब कोई भी युवा अपनी योगयता के आधार पर कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर रोजगार प्राप्त कर सकता है।

पंचकूला शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाएंगी गाड़ियां

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत नगर निगम द्वारा व्हीकल की व्यवस्था की गई है जो शहर के सेक्टरों में घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे और उसका उचित स्थान पर निस्तारण करेंगे।  इससे न केवल प्रतिदिन कचरे का उठान संभव होगा बल्कि पंचकूलावासियों की कचरे से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा।

इस अवसर पर गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण लोगों की जमीनी विवाद, सड़कों का निर्माण, बिजली के अधिक बिल इत्यादि से संबंधित समस्याएं सुनी तथा दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर उनका समाधान करवाया।

Panjab University Coffee Table book Released

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 12, 2022

Prof. Raj Kumar (Vice Chancellor, Panjab University) released the book titled, ‘A Peek into the Heaven’ by Gaurav Gaur and Prabhdip Brar. The book is unique in its effort of capturing the essence of Panjab University campus during the 2020 nationwide lockdown. Prof. Renu Vig (Dean University Instructions, Panjab University) and Prof. Y P Verma (Registrar, Panjab University) also graced the occasion.

Prof. Raj Kumar congratulated the authors and appreciated the exemplary efforts of Dr Gaurav Gaur in capturing the unprecedented visuals clicked through a simple mobile phone camera. He further advised that the book be made as a Panjab University Souvenir that can be presented to delegations at various Panjab University events.

Dr Gaurav Gaur (Chairperson, Centre for Social Work, Panjab University) shared his experience of bringing together the coffee table book. He said that, ‘The book is an effort in capturing the different emotions and expressions of nature in PU campus during the nationwide lockdown’. He further said that when people could not step out of their homes, he took this as a challenge and opportunity to document the different flavours of life at PU campus especially the tranquility and solitude of the blossoming undisturbed natureß.

Dr Prabdip Brar, University Institute of Fashion Technology and Vocational Studies, a renowned artist of the city, who contributed by aptly captioning the pictures in the book said that this coffee table book would prove to be breakthrough and help in promoting the beauty of the campus.

‘Child Rights’ was delivered by Professor Devinder Singh, Chairperson, Department of Laws, P॰ U॰

Koral ‘Purnoor’. Demokretic Front, Chandigarh May 12, 2022 :

            A special lecture on ‘Child Rights’ was delivered by Professor Devinder Singh, Chairperson, Department of Laws, Panjab University on 12th May, 2022.  This lecture was organised by Dr B.R. Ambedkar Centre and University School of Open Learning.  The rights of a child even before it is born were elaborated upon by the speaker.  It was highlighted that children should be granted specific rights for them to develop to their full potential.  The speaker underscored that a child should be protected in various environments, be it home or school.  The orator pointed out various problems that a child had to endure that did not see the light of the day.  Numerous solutions were suggested for the protection of the rights of children.  The talk was attended by over 90 people that included students, faculty and members of the law profession.  The talk ended with a lively discussion on the theme. 

जीएमसीएच चंडीगढ़ ने  फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स सप्ताह किया आयोजित


चंडीगढ़संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 12 मई :

नर्सिंग विभाग, जीएमसीएच चंडीगढ़ ने आधुनिक नर्सिंग पेशे के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाने के लिए 06 से 12 मई, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय नर्स सप्ताह मनाया गौरतलब है की हर वर्ष फ्लोरेंस नाइटिंगेल के  जन्म दिन (12 मई, 1820) को नर्सिंग वीक मनाया जाता है ।

11 मई को पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता नर्स सप्ताह के विषय पर आयोजित की गई थी,  “नर्स: ए वॉयस टू लीड – नर्सिंग में निवेश और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के अधिकारों का सम्मान”।
 12 मई को नर्सिंग विभाग द्वारा नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रेम लता, आयोजन सचिव डीएनएस अमनवीर कौर और सह-संगठन सचिव एएनएस नवजोत कौर की अध्यक्षता में नर्सिंग कॉलेज के सहयोग से समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. जसबिंदर कौर निदेशक प्राचार्य, जीएमसीएच ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया और कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान नर्सों के योगदान की सराहना की। नर्सिंग अधीक्षक  प्रेम लता ने सभा का स्वागत किया और अंतर्राष्ट्रीय नर्स सप्ताह-2022 की थीम का खुलासा किया, उन्होंने उप नर्सिंग अधीक्षक और सभी सहायक नर्सिंग अधीक्षकों के काम की भी सराहना की, जिन्होंने लग्न व्  भावना के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की।

नर्सिंग अधिकारी एंबिली जोस ने नर्सों के अधिकारों और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिए नर्सिंग में निवेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए विषय को विस्तृत किया। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सुधीर गर्ग ने भी सभा को संबोधित किया और स्वीकार किया कि जीएमसीएच की नर्सें भारत और अन्य देशों के अन्य संस्थानों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ हैं। सभा को संयुक्त संचालक प्रशासन  जसबीर सिंह ने भी संबोधित किया। प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज डॉ. ज्योति ने सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत की और COVID-19 महामारी अवधि के दौरान नर्सों के योगदान और GMCH के नर्सिंग अधिकारियों द्वारा COVID-19 महामारी अवधि पर एक माइम  शो भी आयोजित हुआ । आयोजन सचिव उप नर्सिंग अधीक्षक अमनवीर कौर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए फोर्टिस मोहाली के नर्सिंग स्टाफ ने वॉकथॉन का आयोजन किया

इंटरनेशनल नर्सेज वीक

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  12 मई, 2022: 

चिकित्सा देखभाल में अग्रणी होने और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए नर्सों के योगदान को स्वीकार करते हुए, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने इंटरनेशनल नर्सेज वीक मनाने के लिए 10 से 12 मई तक एक वॉकथॉन और अन्य कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया। 

यह दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय ‘नर्स: ए वॉयस टू लीड – इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड रेस्पेक्ट राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ’ है।

मई को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए चीफ ऑफ नर्सिंग सुश्री माधवी चिखले तथा अन्य नर्सिंग इंचार्ज की एक टीम ने मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा लोगों के लिए बना घर, प्रभा आसरा का दौरा किया। इस अवसर पर उन्हें स्टेशनरी आइटम सहित गिफ्ट्स वितरित किए गए तथा एक जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया गया।

फोर्टिस मोहाली के नर्सिंग स्टाफ द्वारा पहली बार आयोजित किए गए वॉकथॉन का भी इस अवसर पर किया गया। फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली के नेतृत्व में सुश्री चिखले द्वारा  इस कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ की निस्वार्थ सेवा पर प्रकाश डाला गया और उनकी भलाई का ख्याल रखने पर जोर दिया गया। मोहाली के सिविल सर्जन डॉ आदर्शपाल कौर ने  हेड-एसबीयू अभिजीत सिंह, मेडिकल डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह; डिप्टी चीफ नर्सिंग ऑफिसर राजबीर औलख; चीफ सेक्युरिटी ऑफिसर,फोर्टिस मोहाली कंवलदीप सिंह; एएसआई (पुलिस स्टेशन,फेज 8 )राकेश कुमार, फेज तथा अन्य नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में  हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस वॉकथॉन में चितकारा यूनिवर्सिटी और देश भगत यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी भाग लिया।

फोर्टिस मोहाली डिपार्टमेंट ऑफ मेन्टल हेल्थ एंड बेहवीयरल साइंसेज की कॉउंसलिंग साइकोलोजिस्ट आंचल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सुश्री चिखले ने कहा कि “फोर्टिस मोहाली में नर्सिंग स्टाफ उत्कृष्ट रोगी देखभाल सेवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में वे काम के दबाव के बीच, वे अपने शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य की देखभाल करना भूल जाते हैं। नर्सिंग स्टाफ द्वारा आयोजित पहली बार वॉकथॉन का उद्देश्य नर्सेज की भलाई को उजागर करना है।

इस बीच, समारोह के तीसरे दिन फोर्टिस मोहाली में दीप-प्रज्वलन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्किट और डांस जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। पंजाब नर्सेज रेजिस्ट्रेशन कॉउंसिल की रजिस्ट्रार डॉ पुनीत गिरधर विशिष्ट अतिथि थे। जिन्हें नर्सिंग स्टाफ को उनके अथक प्रयासों और स्वास्थ्य सेवा में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अब उधार में बनेगा मिड-डे मील

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 मई 2022

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वरा जारी आदेश जिनके अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाला दोपहर के भोजन का सामान अब  शिक्षक स्थानीय दुकानों से उधार पर लेकर तैयार करेंगे l राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के इस अव्यवहारिक आदेश का विरोध करेगा l उपरोक्त बयान शिक्षक संघ के प्रधान जयपाल दहिया ने खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर को ज्ञापन देने के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिया l  

शिक्षक संघ के खंड प्रधान जयपाल दहिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने अभी तक विद्यालयों में मिड-डे मील का सामान नहीं पहुँचाया है l सरकार ने अपनी साख बचाने के लिए तुगलकी फरमान के माध्यम से अध्यापकों को आदेश दिया है की वे स्थानीय दुकानदारों से सब्जी व् किरयाने का सामान उधार लेकर मिड-डे मील तैयार कर बच्चों को खिलाएं l ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने विभाग से इस अव्यवहारिक आदेश को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने तथा मिड डे मील से सम्बंधित धन राशि को स्कूल प्रबंधक समिति के खाते में डालने की मांग की है l संघ प्रधान जयपाल दहिया ने कहा कि सरकार गरीब बच्चों को उनके भोजन के अधिकार से वंचित नहीं कर सकती तथा सरकार को चेताया कि जब तक सरकार मिड डे मील का समुचित प्रबंध नहीं करती है तब तक जिले के किसी भी प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील नहीं बनाया जाएगा l

खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अशोक रंगा व मुकेश कौशिक लिपिक, को ज्ञापन सौपा गया l  इस अवसर पर रुपेश कौशिक, जिला सचिव राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुलदीप भुक्कल उपप्रधान संदीप, पवन कुमार, कुलदीप रोहिला, सोनिया ठाकुर, सुभाष शर्मा, मीनू कुमारी, सुभाष चंद, राजीव आदि दर्जनों अध्यापक मौजूद थे l    

लोगों को खादी और ग्रामोद्योगी कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया  


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के सदस्य व विपणन विशेषज्ञ मनोज कुमार द्वारा राज्य कार्यालय, पंजाब एवं केन्द्र शासित चण्डीगढ़ के राज्य निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य अधिकारीगणों के साथ खादी आश्रम सेक्टर 17, चण्डीगढ़ के खादी भवन का दौरा किया। उन्होंने संस्था को सुझाव दिया कि सभी उत्पादों पर खादी लोगो की एकरूपता होनी  चाहिए और संस्था को खादी उत्पादन की ओर भी ध्यान देना चाहिये जिससे ग्रामीण कारीगरों को रोजगार मिल सके। मनोज कुमार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य कार्यालय, पंजाब एवं केन्द्रशासित चण्डीगढ़ का भी दौरा किया गया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आयोग द्वारा पंजाब राज्य में की जा रही खादी ग्रामोद्योगी गतिविधियों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में जाकर लोगों को खादी और ग्रामोद्योगी कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।