दिल्ली CM ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का काम केंद्र का है, उनका काम क्या है? उनका काम शांति भंग करने वालों को बिजली, पानी, राशन मुफ्त देना है। उनको दामाद की तरह बसाओ और जहांगीरपुरी इलाकों में दंगे कर देश-दिल्ली का माहौल खराब करे: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता।
नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान आरोपियों को जब पुलिस अपने साथ ले जा रहे थे, उस वक्त आरोपियों के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सनसनीखेज दावा किया है कि अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है।
रविवार को जहांगीपुरी हिंसा में नया मोड़ तब आया जब दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सनसनीखेज दावा किया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि हनुमान जंयती की शोभायात्रा में हुए बवाल का मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद अंसार आम आदमी पार्टी का सदस्य है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के लोग दिल्ली में दंगा फैलाते हैं।
आदेश गुप्ता ने दावा किया कि मोहम्मद अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जबकि उनके पार्टी के कार्यकर्ता ही दिल्ली में दंगा फैलाते हैं।
अरविंद केजरीवाल के ‘दिल्ली में शांति कायम करना केंद्र की जिम्मेदारी है’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “केजरीवाल का क्या काम है। क्या उनका काम केवल दिल्ली में अशांति फैलाने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को फ्री बिजली-पानी देने भर का है। इनको आप (केजरीवाल) दिल्ली में दामाद की तरह से बसाते हैं और फिर ये यमुनापार और जहाँगीरपुरी जैसे इलाकों में दंगे कर देश औऱ दिल्ली के माहौल को खराब करते हैं।”
आदेश गुप्ता ने दावा किया कि इस हिंसा को लेकर उनकी दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर से बात हुई है और उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। घटना वाली जगहों पर भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली दंगे के आरोप में पकड़ा गया अंसार AAP का पदाधिकारी है। उसके AAP के विधायक और मंत्रियों के साथ कई तस्वीरें हैं।”
गौरतलब है कि जहाँगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपित अंसार पुराना अपराधी है। दिल्ली के शाहीन बाग में CAA-NRC विरोधी आंदोलनों के दौरान भी उसकी भूमिका सामने आई थी। उस पर पहले से ही हमला करने के दो मामले चल रहे हैं। जहाँगीरपुरी की झुग्गी बस्ती पैदा हुआ और पला-बढ़ा अंसार चौथी कक्षा तक पढ़ा है और कबाड़ी का काम करता है। दिल्ली पुलिस ने इसे फरवरी 2009 में पहली बार चाकू के साथ गिरफ्तार किया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/aadesh.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 17:23:392022-04-17 17:26:17‘दिल्ली मुख्य मंत्री का काम शांति भंग करने वालों को पहले बसाओ फिर माहौल खराब करवाओ।’ – आदेश गुप्ता
नशे से व्यक्ति परिवार, शरीर, आर्थिक, समाजिक प्रतिष्ठा को खत्म कर देता है एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा
महंगे नशे के दलदल में फंसते युवा पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज लिए एक चुनौती बन चुकी हैं । कम उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त में फंसकर अपनी जान तक गवां देते है । नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को समाज के सहयोग करने की आवश्यकता है- एसीपी पंचकूला ।
पंचकूला 17 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. की अध्य़क्षता में इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया फेस-2 पंचकूला में प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति पर जागरुक अभियान की चलाया गया है जिस अभियान के तहत उदेश्य है इस अभियान के तहत लगाताक कार्यवाही करके लोगो को नशे के दुरुपयोग व प्लास्टिक के दुरुपयोग हेतु जागरुक करना । क्योकि नशे का सेवन करनें से आर्थिक तौर, शारिरिक तौर पर परिवारिक तौर बर्बाद होता है चाहे वह अमीर है या गरीब , इसके साथ ही प्लास्टिक मुक्त के बारें में भी एसीपी पंचकूला नें कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ -2 इन्सानों का भी दुश्मन बनता जा रहा है जिसको केवल पर्यावरण को ही नही बल्कि इंसानों को भी नुक्सान हो रहा है । औऱ हम प्लास्टिक से बनी वस्तुएं तथा पॉलिथिन पर निर्भर हो गये है । इसलिए हमें प्लास्टिक का प्रयोग धीरे-2 कम करके इससे इस समाज से, शहर से और देश से मुक्त करना है ।
इस सम्बंध में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें कहा पंचकूला पुलिस के द्वारा दिन प्रतिदिन नशा मुक्त हेतु औऱ प्लास्टिक मुक्त पंचकूला शहर बनानें हेतु लगातार अलग-2 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा नशे की खरीद फरोकत तथा नशे का प्रयोग करनें वालों के सूचना हेतु ड्रग इंफो लाईन नम्बर भी जारी किया हुआ है जिस नम्बर 708-708-1100 पर नशे से सम्बन्धित सूचना व्टसअप के माध्यम से मैसेज, विडियो फोटो, लोकेशन इत्यादि भेज सकते है ।
इसके अलावा एसीपी नें कहा कि इस अभियान को कामयाब बनानें के लिए पुलिस के साथ कुछ एनजीओ भी अपना योगदान दे रही है जिनके सहयोग से लोगो को जागरुक करके नशे मुक्त व प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम को कामयाब बनाया जा सके इसी दौरान एसीपी नें रोटरी क्लब पंचकूला तथा आल्ट्रूयस्ट कंपनी का धन्यावाद किया ।
इस अभियान के तहत रोटरी क्लब से श्री मनन कथूरिया ने कहा कि हम प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति अभियान में हमेशा पंचकूला पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और आगे भी कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करेंगें । क्योकि जिन्दगी में कुछ नया अच्छा बदलाव लानें के कही ना कही से जागरुक होनें की आवश्यकता है और शुरुआती मे शुरुआत छोटे से ही होती परन्तु एक दिन वो एक बडे स्तर पर पहुँच जाती है
इसके अलावा आल्ट्रूयस्ट के मैनेजिंग डिरेक्टर अनुज अग्रवाल ने कहा कि हम प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्त अभियान में पंचकूला पुलिस के साथ हमेशा रहकर लोगो को जागरुक करेंगे औऱ हमारा मकसद एक है समाज से नशे के खिलाफ एक जंग लडकर शहर से ही बल्कि देश से भगाना है ।
इस अभियान के तहत रोटरी क्लब पंचकूला के सेक्रेटेरी श्री पंकज कपूर , सुनील दीवान तथा उसकी टीम और प्रंबधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक अनिल कुमार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 19 राम मेहर तथा वीमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, की तरफ़ से कविता गुप्ता ने नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । इस मौक़े पर आल्ट्रूयस्ट कम्पनी की तरफ़ से बच्चों को किताबें भी वितरित गयी ।
रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन 36 नाकें व ड्रंकन ड्राईविंग के नांके लगाकर, 1543 वाहन जांचे
पुलिस रात्रि नाईट डोमिनेशन के दौरान डीसीपी नें खुद पुलिस नाकों का लिया जायजा
नाका चैकिंग के दौरान 14 जुआरी के, 01 अवैध शराब के मामलें, 4 वाहन इम्पाउंड सहित 57 वाहनों के काटे चालान
पंचकूला 17 अप्रैल :-
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी .के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकाल श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर रात को पुलिस द्वारा अवैध, असमाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।
जिला पुलिस द्वारा दिनांक (16/07.04.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों ने इलाकानुसार नाकंबदी चैंकिग की गई । इसके साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में 36 पुलिस नाकें , 30 गस्त पुलिस पार्टी के द्वारा नाकाबन्दी व चैकिग की गई । डोमिनेशन के दौरान जिला में 36 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गशत पडताल व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल रही ।
रात्रि नाइटडोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1543 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 402 टु-व्हीलर, 791 फोर-व्हीलर, 177 लाईट व्हीकल, 173 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया इसके अलावा पुलिस नें अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते 14 मामलें जुआ अधिनियम तथा 1 मामला अवैध शराब पर दर्ज करके 15 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया तथा जुआ खेलनें वालें 14 आरोपियो से 21120/- रुपये जुआ राशि बरामद की गई । इसके अलावा पुलिस के द्वारा ड्रंक एण्ड ड्राईव के 3 लगाकर शराब पीकर वाहन चलानें वालों को चैक किया जिस दौरान 5 चालान ड्रंकन ड्राईविंग के चालानें किये गये ।
इस पुर्ण अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के द्वारा कालका, पिन्जौर तथा पंचकूला क्षेत्र के सभी पुलिस नाकों पर खुद पहुँचकर नाकों का जायजा लिया और नाकों के दौरान पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को उचित निर्देश दिये गये इस दौरान चैंकिग करते हुए 4 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया । औऱ चैकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 57 वाहनों के चालान काटे गये ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/47ba3421-a41f-4a38-81b3-33e50e6ffd14.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 14:58:442022-04-17 15:06:10Police Files, Panchkula – 17 April 22
Chandigarh,s Jaskiran is among Bakers from across Bahrain are whipping up a bevy of baked goods during Ramadan to raise money for special needs students and promote healthy eating, The Ovenderful Mom Bakers’ Community (OMBC) has organised the Ramadan Bake Sale Charity event, running until May 2, with all proceeds from the sales going to the Sneha Recreation Centre, run by the Indian Ladies Association (ILA).
“Various varieties of baked goods, including chocolate ganache cupcakes, chunky brownies, focaccia bread, different flavours of cookies, chocolate clusters, crinkles, carrot muffins and banana loaf are available during sale informed Jaskiran .
“They are beautifully packaged so they will make good iftar gifts as well. Moreover, these baked goodies are flours and healthy goodies sugars, and some have nohave no sugar, so they can be enjoyed guilt-free!”
The sale is a virtual event, similar to last year, and baker, instructor and recipe developer Baker’s are co-ordinating the collection and delivery of items purchased during the charity drive.
This year, eight bakers are participating, two of whom are doing it for the second time.
In addition to Ekta, Bhaarti Passi, Siji Binu, Manjula Akula, Jaskiran Surve, Vedika Harmalkar, Kavitha Chowdary and Soni Khadilkar Damle have been busy baking up a baked goods bounty.
“Being a part of this initiative reminded me of how luckyI am Jaskiran as all the proceed of the sale are for needy people of society . Jaskiran runs a start-up of designer cakes at Bahrain .
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot_20220417-173418.jpg12991026Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 14:50:382022-04-17 14:50:41Chandigarh’s Jaskiran baking with a mission at Bahrain during Ramdan
पेट्रोलियम उत्पाद के संरक्षण की त्वरित आवश्यकता के संदेश को प्रसारित करने के लिए, पीसीआरए और तेल सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वार्षिक सक्षम कार्यक्रम आयोजित किया। सक्षम 2022 (11 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक निर्धारित है। महीने भर चलने वाले कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में, पेट्रोलियम के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आज सेक्टर -5, पंचकूला में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
रैली को मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु बाला दहिया, उप निदेशक (एसएसए), समग्र शिक्षा अभियान, हरियाणा ने सुबह करीब आठ बजे पंचकूला के सेक्टर 5 में कैक्टस पार्क के पीछे होटल पल्लवी के पास पार्किंग से झंडी दिखाकर रवाना किया। ईंधन संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर बल देते हुए प्रतिभागियों को उनके द्वारा शपथ दिलाई गई। ईंधन संरक्षण पर जागरूकता फैलाने के लिए रैली में लगभग 100 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। स्थानीय साइक्लिंग क्लब ने भी इस आयोजन में समर्थन दिया।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम और गैस के संरक्षण में लोगों को शिक्षित करने के अपने अभियान में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) और तेल पीएसयू कंपनियों के माध्यम से 1991 से पूरे देश में ओजीसीएफ का आयोजन कर रहा है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा की गई पहल के तहत, आम लोगों को पर्यावरण और ईंधन दोनों की सुरक्षा के इस नेक कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
‘सक्षम 2022’ अभियान नागरिक सम्मेलनों, स्किट, पेंटिंग प्रतियोगिताओं और जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से कई गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करेगा ताकि सब समझें कि बेहतर पर्यावरण के लिए प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करना कितना महत्वपूर्ण है।
इस वर्ष सक्षम 2022 का विषय है
हरित और स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव
विजय कुमार तुली डीजीएम ल्यूब्स व आदित्य आनंद, वरिष्ठ प्रबंधक – सतर्कता, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती. इंदु बाला दहिया ने हमारे बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता की वकालत की। उन्होंने प्रतिभागियों को ईंधन बचाने और अन्य पहलों का संदेश फैलाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने न केवल प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया, बल्कि इसे व्यावहारिक रूप से आत्मसात करने और अपनी दिनचर्या में लागू करने पर भी जोर दिया।
विजय कुमार तुली और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अन्य अधिकारियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए समय निकालने के लिए वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220417-WA0056.jpg9141280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 14:38:312022-04-17 14:39:12सक्षम 2022 के तहत पंचकूला में साइकिल रैली
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, पंचकूला में एनजीओ आशी-हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुये गुप्ता ने उन्हें मेहनत और लग्न से कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग ई-एजुकेशन का युग है। उन्होंने आशी हरियाणा की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुये कहा कि एनजीओ वर्षों से जरूरतमंद छात्रों की पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर में स्कूल के समय में लगभग 800 से अधिक स्कूली छात्रों की जागरूकता और कंप्यूटर शिक्षा के लिये 33 कंप्यूटरों के साथ एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित किया गया है। शुरूआत में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों व उसके पश्चात पहली, दूसरी, तीसरी व चैथी कक्षा के विद्यार्थियों को भी कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जायेगी। स्कूल के दौरान व बाद में यह कंप्यूटर शिक्षा सभी विद्यार्थियों के लिये निशुल्क होगी। स्कूल में स्थापित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में शिक्षा प्रदान करने के लिये दो कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। सभी उपकरणों का रख रखाव भी आशी हरियाणा एनजीओ द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा।
गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी आशी हरियाणा द्वारा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15 में कंप्यूटर लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है जहां बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर, सेक्टर-16 में तीन अतिरिक्त कमरों और स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरो का निर्माण करवाया जायेगा और स्कूल को अपग्रेड करवाया जायेगा।
आशी हरियाणा की अध्यक्ष डाॅ. विभा तलुजा ने बताया कि एनजीओ 2009 से पंचकूला में जरूरतमंद छात्रों को पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा प्रदान कर रहा है। एनजीओ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्राम थापली में पिछले 5 वर्षों से एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला में दिसंबर 2021 से और आशियाना चिल्ड्रन होम में एक-एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर संचालित है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वार्ड नंबर 7 की पार्षद उषा रानी, आशी हरियाणा की उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल व किया धर्मवीर, सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर के हैडमास्टर अशोक कुमार, आशी हरियाणा की कार्यकारी सदस्य शिवांगी बंसल, स्कूली बच्चे, अध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/1-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 14:19:262022-04-17 14:52:17हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, में किया कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन
हरियाणा रेडक्रॅास व परिवर्तन एनजीओ की ओर से रविवार को एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह हरियाणा राजभवन से लेकर पंचकूला तक निकाली गयी। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा राज भवन से हरी झंडी दिखा कर बाइकर्स को रवाना किया । चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों से होकर होंडा बिग विंग होती हुई यह रैली ब्रिलिएन्स स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला पहुंची, जहां पंचकूला के डीसी ने राइडर्स का स्वागत किया ।
विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा हमारा देश सर्वोपरि है सभी को भेदभाव से हटकर व निस्वार्थ होकर देश की अखंडता व विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। परिवर्तन एनजीओ की अध्यक्ष रेणुका शर्मा ने कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हमारे एनजीओ परिर्वतन की 13 अप्रैल को चौथा स्थापना दिवस था। इसलिए दोनों उत्सवों पर बाइक रैली निकाली जा रही है। हमारा एनजीओ रैली के माध्यम से अखंड भारत का एक संदेश देना चाहता है कि सभी को देश हित में कार्यरत रहना चाहिए। पंचकूला के डीसी महावीर कौशिक ने सभी राइडर्स का स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देशप्रेम का अलख जगाने को निकाली गई रैली के लिए एन जी ओ परिवर्तन का आभार जताया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220417-WA0079.jpg1280853Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 13:56:542022-04-17 13:57:10हरियाणा राजभवन से पंचकूला तक बाइक रैली:75 राइडर्स हुए शामिल
मुझे संतों महात्माओं से मिली गो सेवा की प्रेरणा, -चन्द्रमोहन
गौ रक्षा हमारा परम धर्म -चन्द्रमोहन
पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
भाई चन्द्रमोहन ने बताया कि दिनभर भीषण गर्मी के साथ ही बाहर से तरबूज आने से यह गर्म रहते हैं। इन तरबूजों को रात भर चारा भिगोकर उसके बीच में रख देते है। जिससे सुबह तक यह तरबूज ठंडे हो जाते हैं। फिर एक साथ सब लोग बैठकर इन तरबूजों को काटकर गायों के चारे के लिए बने ठान में डालकर गायों को खिलाते हैं। गौभक्त , भाई चन्द्रमोहन ने कहा जानकारों का कहना है कि तरबूज के खाने से गायों के शरीर में पानी की मात्रा भी बराबर रहेगी। गर्मी में चलने वाली लू के कारण अक्सर गाय बीमारी हो जाते हैं। तरबूज का सेवन इस लू के खतरे से भी बचाता है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रलाइट्स शरीर को बाहरी गर्मी से लड़ने में मदद करते हैं।
कहा जाता है कि जो व्यक्ति, गाय माता की सेवा और सब प्रकार से उनका अनुगमन करता है उस पर संतुष्ट होकर गायमाता उसे अत्यन्त दुर्लभ वर प्रदान करती हैं। पंडित विनोद मिश्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी वजह से तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो वह गाय की सेवा करे। गाय की सेवा से तीर्थ करने के बराबर पुण्य मिलता है।
गौ पूजन से दूर होगा पितृदोष, नहीं होगी आर्थिक तंगी
आपने गोधूलि बेला के बारे में सुना होगा. जी हां यह एक योग होता है। यह योग दरअसल गाय से संबंधित है। पंडित विनोद मिश्र की मानें तो यदि किसी के विवाह के लिए उत्तम मुहूर्त नहीं मिल रहा है या फिर भविष्य में किसी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने के संकेत हैं और उन्हें दूर करना चाहते हैं तो गोधूलि योग में वर-वधु का विवाह करने से ये सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। शायद यही वजह है कि ज्यादातर विवाह इसी समय में सम्पन्न किए जाते हैं।
जीवन की समस्त परेशानियों से छुटकारा पाना है तो आजमाएं गौमाता के ये 10 उपाय…
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार गाय (गौ) हमारी माता है और उसकी महिमा बड़ी निराली है। गौ माता महिमामयी और सभी प्रकार से पूज्य है। गौ माता की रक्षा करना हर मनुष्य का परम कर्तव्य है।
गौमाता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा महान पुण्य नहीं है। पुराणों में कहा गया है कि जो मनुष्य गौ माता के खुर से उड़ी हुई धूलि को सिर पर धारण करता है, वह मानों तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और उसे सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि जो मुझे महान संतों ओर महात्माओं से गाय माता के बारे जो प्रेरणा मिली वो में आप लोगों को बता रहा हुँ कि गौ माता के बारे 10 शुभ और पवित्र बातें जिन्हें जीवन में अपनाकर आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं
प्रतिदिन गौ माता के नेत्र के दर्शन करें, जीवन में लाभ ही लाभ होगा।
यदि रास्ते में जाते समय गौ माता आती हुई दिखाई दें तो उन्हें अपने दाहिने से जाने दें, तो निश्चित ही आपकी यात्रा सफल होगी।
यदि यात्रा की शुरुआत करते समय गौ माता सामने से आती हुई दिखाई दें या बछड़े को दूध पिलाती हुई दिख जाए तो यात्रा सफल एवं संपन्न होती है।
यदि आपको भी हमेशा बुरे स्वप्न दिखाई देते हैं तो गौ माता का नाम ले, कुछ ही दिनों में बुरे स्वप्न दिखने बंद हो जाएंगे।
गौ माता के दूध से बने घी का एक अन्य नाम ‘आयु’ भी है, इसीलिए उसे ‘आयुर्वै घृतम्’ कहा जाता है। अत: गौ माता के दूध एवं घी का उपयोग करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है।
हस्त रेखा में आयु (उम्र की) रेखा टूटी हुई हो तो गौ माता का पूजन करें तथा गाय का घी सेवन करने के साथ-साथ अन्य कामों में भी लें।
जिस घर में गौ पालन किया जाता है, वहां का वास्तुदोष स्वत: ही समाप्त हो जाता है।
यदि पितृ दोष के कारण आपका संघर्षमयी जीवन हो तो गौ माता को प्रतिदिन रोटी, गुड़, हरा चारा आदि खिलाएं। अगर प्रतिदिन ना खिला सके तो सिर्फ हर अमावस्या के दिन खिलाने से भी पितृ दोष समाप्त होता है।
शास्त्रों में गाय के दान को बहुत ही महत्व दिया गया है लेकिन ऐसी गाय का दान कभी नहीं करना चाहिए, जो बूढ़ी और बीमार हो। कठोपनिषद में नचिकेता की कथा भी इसी संदर्भ में है, जिसमें नचिकेता ने पिता द्वारा बूढ़ी गाय को दान करने पर आपत्ति जताई थी। दूध देने वाली और बछड़े सहित जो लोग गाय का दान करते हैं वह महान पुण्य को प्राप्त करके स्वर्ग में स्थान पाते हैं।
ज्योतिष में गोधूलि का समय शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम माना गया है। अत: विवाह के समय इस बात का ध्यान रखकर ही शुभ मांगलिक कार्य किए जाए तो जीवन में कभी भी दुखों से सामना नहीं होगा।
जो लोग पानी पी रही गाय को भगाते हैं, वह घोर पाप के भागी बनकर नरक भोगते हैं ऐसा पुराणों में बताया गया है। जबकि जो लोग गाय के लिए प्याऊ और चारागाह बनवाते हैं वह महाभाग्यवान होते हैं। ऐसे लोग घोर पाप से मुक्त होकर स्वर्ग पा जाते हैं और बड़े ही धनवान कुल में जन्म लेकर सुख पाते है
गौ माता हमारी परम मित्र हैं हम सभी संकल्प करें उनकी रक्षा का, उनसे मित्रवत वर्ताव करें| गौ से प्रेम ही देश प्रेम है, अपनी संस्कृति और संस्कारों से प्रेम है| गौ रक्षा हमारा परम धर्म है| गौ रक्षा ही देश रक्षा है, गौ माता का सम्मान करना भारत माता का सम्मान होगा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/image-1-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 13:42:522022-04-17 13:44:35पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन का गाय माता की सेवा करते दिखाना अपना प्रचार करना नही लोगों को प्रेरणा देना है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
17 अप्रैल 2022:
मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022:
योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। आज घर पर शादी की बात चल सकती है लेकिन आपको यह बात पसंद नहीं आएगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है। परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022:
तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आज किसी नदी का किनारा या पार्क की सैर बेहतर विकल्प हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2 2022 :
आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। स्कूूल में आज आप किसी सीनियर के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं है। अपने गुस्से को काबू में रखें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 अप्रैल 2022 :
आज शान्त और तनाव-रहित रहें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए आज आप किसी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से मिल सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Ravivar-Rashifal.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 01:22:562022-04-17 01:23:29राशिफल, 17 अप्रैल 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज से वैशाख कृष्ण पक्ष प्रारम्भ है। आज 17 अप्रैल दिन रविवार है. आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से हिंदू कैलेंडर का दूसरा माह वैशाख शुरु हुआ है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने और गंगा की स्तुति करने का महत्व है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः वैशाख़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः प्रतिपदा, रात्रि 10.02 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः चित्रा प्रातः 07.16 तक है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
योगः वज्र रात्रि काल 11.40 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः तुला,
राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.59, सूर्यास्तः 06.44 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/download-1.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-17 00:57:352022-04-17 00:58:32पंचांग 17 अप्रैल 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.