EXHIBITION of Handcrafted UPCYCLED Products – “Conscious Consumerism and Green Fashion”

Chandigarh April 7, 2022

An exhibition of handcrafted UPCYCLED products was organized by the University Institute of Fashion Technology & Vocational Development and Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh on April 7, 2022. The products exhibited were: Face masks, Sanitary Pads, Scrunchies, Make-Up Pouches, Tote Bags, Fabric Potli Bags, Fabric Coasters, Cushion Covers, Laptop Bags, Sleep Mask, Baby Bibs, Tie Dye, Sling Bag, Fabric Hairbands and Kitchen Napkins.

The exhibition was organized under a project sanctioned by Panjab University Alumni Association to Dr Anu H. Gupta and Dr Namita Gupta on Conscious consumerism and Sustainable Fashion. This was the second exhibition under the project. First exhibition was organized on July 28, 2021. Dr Anu H. Gupta and Dr Namita Gupta stated that the purpose of the project was to generate awareness about the excess being created, purchased and disposed of. For the same, a pre loved clothing collection drive was carried out in the hostels of Panjab University in the months of March-May 2021. Residents of the hostels generously donated their unused clothes during the drive. Ten women from Nayagaon (Punjab) were identified for the training who had basic training in stitching. These women were trained in the workshop of the UIFT&VD in the Months of April-June 2021 to create products through the recycling of old clothing. The exhibition was organized to market the products created from these old clothing. The core purpose was to generate awareness about sustainable lifestyle among the students of Panjab University and to show them that they can reuse their discarded clothing.

Many visitors/students visiting the exhibition praised the merchandise. A few of the students that interacted at the exhibition and commented that “We can now create so much from our old clothing and it is a good notion of protecting our earth from the waste that humans are generating. It’s important to take care of our health as well as that of planet.”

नवनियुक्त शिक्षा सचिव को चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा संबंधी समस्याओं से अवगत कराया ‘रेवा’ ने

चण्डीगढ़ :

रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (रेवा) के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष वीबी कपिल की अध्यक्षता में नवनियुक्त शिक्षा सचिव पूर्वा गर्ग से मुलाकात कर बधाई दी। इस अवसर पर उनसे चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर आने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। शिक्षा सचिव ने ग्रामीण शिक्षा के उत्थान संबधी आनेे वाली समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया जिसका प्रधान ने तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्था की महासचिव हिमानी शर्मा, बलकार सिंह और प्रेस सचिव डॉ. विनोद शर्मा भी उपस्थित थे।

Blood Donation Camp” organised by the NSS Wing of PGGC, Sec.-46  in association with Meena Tribal Welfare Asso.

Chandigarh :

A “Blood Donation Camp” was organised by the NSS Wing of Post Graduate Government College Sector-46, Chandigarh in association with ‘Meena Tribal Welfare Association’, for PGIMER, the prestigious medical institute of Chandigarh, here today. In this blood donation camp organized under the able guidance of Dr. Abha Sudarshan, Principal of the college, 200 blood donors registered themselves for blood donation, out of which 85 people were found eligible for donating blood by the doctors of PGI. Shri R.K. Meena, President, Meena Tribal Welfare Association, Chandigarh, chief guest of today’s event, said that such blood donation camps will be organized every year. The Program was Organised by the NSS Wing of the college. The NSS Incharge of the college, Shri Praveen Chaubey and programme officers Dr Ritu Sarsoha, Ms.Pooja Gupta and Dr Arvinder Singh were also present. Eminent among those present were Dr. Rajesh Kumar (dean) and Dr. Simmi Arora (Vice Principal).

            BIRTH DAY OF JIGAR MORADABADI CELEBRATED

Chandigarh April 7, 2022

Birth Day of noted Urdu poet Jigar Moradabadi was celebrated here last evening by the Department of Urdu (PU).

Dr Ali Abbas, Coordinator of the Urdu Department, while addressing the students spoke at length about the various aspects of Jigar’s personality and his memorable ghazals. “Jigar loved bacchus, glamour and beautiful but appropriate words and indulged in the coinage of marvelous compositions having ever lasting impact. He, infact, enriched the glorious traditions of ghazals in Urdu literature.”

Dr. Ali added a colorful cultural programme based Jigar’s compositions was presented by students of various classes of the Urdu Department.

PU VC visited Sector-25 Auditorium

Chandigarh April 7, 2022

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, visited the under construction multi-level auditorium at Sector-25, South Campus, PU, Chandigarh. He reviewed the ongoing construction work at the auditorium. He was accompanied with Prof. Prashant Gautam, Dr. Vishal, Prof. Kamal Nain, Sh. R.K. Rai, Executive Engineer and the staff of Construction office.

“Oral Healthcare Education Device for Visually Impaired Children

Chandigarh April 7, 2022

PATENT GRANTED

for

“Oral Healthcare Education Device for Visually Impaired Children

Professors of UIET, Panjab University and PGIMER, Chandigarh have been granted patent for Oral Healthcare Educational Device for Visually Impaired Children. The device is associated to providing oral health education to visually impaired kids in different languages on tactile sensing.

The team consists of Prof Naveen Aggarwal, Prof Manoj Kumar Sharma, Parminder Singh from UIET, PU and Dr Manoj Kumar Jaiswal, Prof Ashima Goyal of PGIMER, Chandigarh. Educating visually impaired children about oral healthcare can be a difficult task for pediatric dentists since they cannot visualize different dental diseases. To overcome this challenge and providing the visually impaired children equal opportunity of oral healthcare, the team envisaged this device.

The invention relates to an apparatus and a system for providing oral healthcare education to visually impaired persons. The apparatus comprises a dental model having diseased and healthy teeth, inflamed and healthy gingival tissues; a sensor associated with the teeth and the gingival tissues of the dental model; and a control unit in communication with the sensor. The control unit comprises a memory to store educational information related to the dental model. When a visually impaired person touches the dental model, the sensor sends a signal to the control unit which retrieves relevant information from the memory and sends to an output unit for the announcement. Thus, a visually impaired person gets oral healthcare education by touching and listening to different healthy and diseased teeth and gingival tissues of the dental model

The team is looking forward to use of this device for training of visually impaired children, which is being developed with support from Design Innovation Centre (DIC), UIET, Panjab University. In order to make device at bigger level and for use in masses, the university is exploring the possibility of private players joining for promoting this device.

IMA, Chandigarh organised a community outreach programme on the occasion of World Skin Health Day

Chandigarh : 

IMA Chandigarh, in association with Chandigarh Dermatology Society and Surya Foundation, under the aegis of Community Dermatology Committee of IADVL, organised a community outreach programme on the occasion of World Skin Health Day. The proceedings were inaugurated by Dr Ramneek Sharma, President, IMA Chandigarh, who addressed the gathered audience about adolescent and female hygiene and it’s role in prevention of various skin diseases. Dr Vivek Malhotra, Hony State Secy, IMA Chandigarh, and Convener, Chandigarh Dermatology Society, spoke about the issue of fairness creams and their side effects. He urged the youth to stay away from the myth that only fair is beautiful and refrain from using over-the-counter creams, which can be very damaging for the skin. Prof Mala Bhalla, Deptt of Dermatology, GMCH, Sector 32, Chandigarh, elaborated on how to prevent fungal infections and also the need to get them treated from qualified dermatologists at the earliest. She also reiterated the role of hygiene and cleanliness as part of preventing these infections. Dr Rajan Gupta, a renowned dermatologist practicing in Panchkula, spoke at length about the myhts around Vitiligo and how to deal psychologically with the condition. All the doctors emphasised on the fact that self treatment with over-the-counter steroid combination creams can be very damaging to the skin and also the importance of consulting qualified Dermatologists for the skin and hair problems.

हर मिनट आपका ख्याल रखेगा मिलेट्स -मिलेट गर्ल श्रेया 

  • विश्व के सत्तर से ज्यादा देश अपनाएंगे मिंलेट्स-श्रेया
  • मिलेट क्रांति समय की मांग – डॉ  रमणीक शर्मा प्रेजिडेंट आई एम ए

चंडीगढ़।  7 अप्रैल 

हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर मिलेट गर्ल  डायटीशियन श्रेया की एनजीओ आहारिका ने एक नया कदम बढ़ा दिया है। वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर श्रेया का यह एक नया इनीशिएटिव है। 

10 वर्षों में लाखों डायबिटीज के मरीजों के खानपान पर स्टडी कर चुकी डायटिशियन श्रेया ने निष्कर्ष निकाला है कि हमें 1960 की हरित क्रांति से पहले प्रचलित मोटे अनाजों पर वापस जाना ही पड़ेगा। तभी हम नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से बच सकेंगे या उनको रिवर्स कर पाएंगे।  

श्रेया ने कहा कि सारी समस्या हमारे खानपान की है। जब तक हम अपना खाना और लाइफ स्टाइल नहीं बदलते तब तक लाइफ़स्टाइल डिसऑर्डर हमारा पीछा नहीं छोड़ेंगे। यह कहना है मिलेट गर्ल  डाइटिशियन श्रेया का जोकि आहारिका एनजीओ के द्वारा अंडरप्रिविलेज्ड नागरिकों को  वर्षों  से मिलेट्स  की खिचड़ी गुड़ चने बांटकर ,पोषण में मदद कर रही हैं।

श्रेया ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अनाज में बदलाव कर डायबिटीज बचाने व रिवर्स करने में सफल रही हैं। वह मिलट मैन ऑफ इंडिया डॉक्टर खादर वली से प्रेरित हैं। श्रेया ने उन्होंने मिलेट और ऑर्गेनिक सुपर फूड की मदद से डायबिटीज को भारत से उखाड़ फेंकने का बीड़ा लिया  है ।

वर्ल्ड हेल्थ डे पर मिलेट्स की कई रेडी टू इट प्रोडक्ट भी लांच किए गए। इस मौके पर मौजूद श्रेया ने कहा कि कई लोग मिलेट्स न मिलने या फिर पकाने के लंबे वक्त व स्वाद न होने की वजह से भी मिलेट्स नहीं अपना पाते हैं। खासतौर से बच्चे और गर्भवती महिलाएं। इसीलिए हमने सभी के लिए रेडी टू इट मिलेट्स के पफ,  बिस्किट लांच किए हैं।

श्रेया ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की इस बार की थीम ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ है। हमारे स्वास्थ्य में पृथ्वी का खास योगदान है। इसीलिए अपनी धरती को स्वस्थ्य रखना जरूरी है। श्रेया ने कहा कि अनुमान है कि दुनिया भर में हर साल 13 मिलियन से अधिक मौतें पर्यावरणीय कारणों से होती हैं। इसमें जलवायु संकट शामिल है जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। 

श्रेया ने बताया कि नान कम्युनिकेबल डिसीज़ भी  विश्व भर में मृत्यु का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट कहती है कि 2019 तक भारत में डायबिटीज के करीब 77 मिलियन मरीज हैं जिनकी संख्या 20 से 30 तक 101 मिलियन हो सकती है तो 2045 तक यह आंकड़ा 134 पॉइंट 2 मिलियन को छू सकता है।

ऐसे आएगा बदलाव

गत दिवस हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम दिए अपने ज्ञापन में आहारिका की श्रेया ने मुख्य रूप से चार मुद्दों को हाईलाइट किया है जिसमें उत्तर भारत में मिलेट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना लगातार पानी के गिरते हुए स्तर व बंजर हो रही जमीन को फिर से उपजाऊ बनाने के उद्देश्य से मिनट या मोटे अनाज की खेती के लिए किसान भाइयों को जागरूक करना व पूरी ट्रेनिंग व सहयोग करना ।

किसानों द्वारा मिलट की फसल को हरियाणा सरकार द्वारा बताए गए मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खरीदना

मिलेटस की भिन्न-भिन्न रेसिपीज पर रिसर्च करना व उनको पेटेंट करवा कर विश्व भर में मिलेट्स का प्रचार व प्रसार करना।

देव गुर्जर हत्यान्द के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर गिरफ्तार, घने जंगल में छिपा था, ड्रोन से चल रहा सर्च अभियान

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को घने जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी मुकुंदरा के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। इसलिये वहां ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस और आरएसी के जवान भी वहां आरोपियों की तलाश में जुटे हैं। पकड़े गये आरोपियों से एसआईटी पूछताछ में जुटी है। बाबू गुर्जर समेत अन्य आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।

जयपुर/कोटा, डेमोक्रेटिक फ्रंट स्टाफ :

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को घने जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी मुकुंदरा के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। इसलिये वहां ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस और आरएसी के जवान भी वहां आरोपियों की तलाश में जुटे हैं। पकड़े गये आरोपियों से एसआईटी पूछताछ में जुटी है। बाबू गुर्जर समेत अन्य आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।

कोटा ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सिंह ने बताया कि चेचट थाना थानाधिकारी व सीओ रामगंजमंडी सौरभ तिवारी सहित पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में चितौडगढ़़ जिला पुलिस का सहयोग कर रही है। चेचट थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए चित्तौड़ पुलिस की टीम आई हुई है। चित्तौड़ पुलिस के साथ कोटा ग्रामीण, कोटा डीएसटी टीम सहित करीब 100 पुलिसकर्मियों को आरोपियों की तलाश में लगाया है। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में दरा के पास घाटोली वन क्षेत्र में आरोपियों की तलाश की गई। अधिकांश आरोपी चेचट क्षेत्र के ही रहने वाले हैं ऐसे में आरोपियों के ठहरने के संभावित ठिकानों पर भी पुलिस दबिश दे रही है।

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि घना जंगल होने से आरोपियों को तलाश करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिन में ड्रोन उड़ाकर भी आरोपियों की तलाशी की गई। पुलिस के आला अधिकारी सर्च अभियान पर निगरानी रखे हुए हैं। अधिकारियों के दिशा निर्देशन में ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के अनुसार देवा गुर्जर की हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को बुधवार देर शाम मुकुंदरा के घने जंगलों से निकलते समय गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में कई अहम और बड़े खुलासे हो सकते हैं। देवा गुर्जर की हत्या करने वाले लगभग सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। ज्यादातर आरोपी कोटा ग्रामीण के चेचट इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों की तलाश के लिये मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में ड्रोन से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जंगल में पथरीले और उबड़-खाबड़ रास्तों पर पुलिसकर्मी पैदल ही आरोपियों की तलाश में लगे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवा गुर्जर की हत्या के आरोप में पकड़े गये आरोपियों में बलराम जाट भी शामिल है। बलराम उर्फ बबलू जाट को हाल ही में कांग्रेस में डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए मनोनीत किया गया था। उसके मनोनयन में चित्तौड़गढ़ जिले के एक कांग्रेस विधायक की भी सहमति थी। बलराम को उस विधायक का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस और एसआईटी उसके संपर्क सूत्रों को तलाशने में जुटी है।

इस बीच देवा गुर्जर की हत्या के आरोपियों को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल रहा है। इस वीडियो में एक युवक गाली गलौज देकर आरोपियों को मारने की धमकी दे रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब और सतर्क हो गई है। उसने आरोपियों की तलाश कार्य और तेज कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था। तीन पहले उसकी रावतभाटा में दिनदहाड़े सैलून की एक दुकान में निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसके बाद कोटा में बवाल मच गया था। देवा गुर्जर के सर्मथकों ने उसके गांव बोराबास में रोडवेज की एक बस में आग लगा दी थी। वहीं कोटा में उनकी पुलिस की झड़प हो गई थी। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ा था।

अभाविप पंचकूला ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला एवं उपायुक्त पंचकूला को दिया ज्ञापन

वीर विधित वशिष्ठ – 07 अप्रैल 2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला ने महाविद्यालयों में आ रही माईग्रेशन की समस्याओं के देखते हुए खिलाफ राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला की प्राचार्या बबिता वर्मा एवं उपायुक्त महावीर कौशिक को ज्ञापन सौंपा।

CBSE बोर्ड द्वारा स्कूल को समय से माईग्रेशन सर्टिफिकेट न मिलने पर एवं स्कूल द्वारा बच्चों को देरी से दिए जाने पर बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ा एवं उसके बाद भी महाविद्यालय द्वारा बच्चों से लेट फीस भी ली जा रही है!जो छात्रों को दे पाना मुश्किल कार्य है क्योंकि अधिकांश छात्र निम्न परिवार से हैं।

इसलिए छात्रों से लेट फीस न ली जाए एवं अभी भी अधिकांश छात्रों को माईग्रेशन सर्टिफिकेट अभी भी नहीं मिलें। इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला माग करतीं हैं कि छात्रों से लेट फीस न ली जाएं एवं जिन छात्रों ने लेट फीस उसे वापिस किया जाए।

प्रदर्शन में अभाविप पवन दुबे विभाग समिति सदस्य, जिला संयोजक बलराम भारद्वाज, कु॰पुरनूर, अध्यक्ष अभिषेक धिमान