गांधीनगर में पुलिसकर्मी को अपनी कार के बोनट पर बैठाकर घसीटने वाले आप नेता की हुई गिरफ़्तारी , भेजे गए जेल

5 अप्रैल को गांधी नगर में सहायक प्रोफेसर पद के उम्मीदवार बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे जिसके चलते उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस मुख्यालय लाया गया था वही नेता युवराज सिंह जडेजा प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे हुए थे । आप नेता युवराज सिंह को जब पुलिस रोकने का प्रयास कर रही थी तो उन्होंने अपनी कार नहीं रोकी इसी दौरान एक पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए उनकी कार के बोनट पर सवार हो गया लेकिन इसके बावजूद आप नेता ने अपनी कार नहीं रोकी और गाडी चलाती रही।

गांधी नगर डेमोरेटिक फ्रंट स्टाफ :

गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता युवराज सिंह जडेजा को कथित तौर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने और एक कांस्टेबल को कार के बोनट पर घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जडेजा को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जडेजा आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के नेता है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जडेजा को साबरमती जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 5 अप्रैल 2022 (मंगलवार) को हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की गिरफ्तारी गाँधी नगर पुलिस ने की है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपित आप नेता का रिमांड नहीं माँगा। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में साबरमती जेल भेज दिया गया। जडेजा के साथ उनका एक साथी भी जेल भेजा गया है। पुलिस ने सबूतों को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा है। जडेजा पर IPC की धारा 332 (ऑन ड्यूटी स्टॉफ पर हमला करने) और 307 (जान से मारने के प्रयास) के तहत केस दर्ज किया गया है। गाँधी नगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभय चुडासमा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

IG चुडासमा के मुताबिक, “मंगलवार (5 अप्रैल) को सहायक प्रोफेसर पद के उम्मीदवार बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। इसके चलते उन्हें हिरासत में ले कर पुलिस मुख्यालय लाया गया था। आरोपित जडेजा उनको ही समर्थन देने आए थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपनी कार एक कॉन्स्टेबल की तरफ बढ़ा दी। इस दौरान खुद को बचाने के लिए सिपाही लक्ष्मण बसावा कार की बोनट पर चढ़ गया। इतने के बाद भी आप नेता ने कार न रोकी।” इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

न्यूज़ 18 गुजराती पर बहस करते हुए आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश प्रमुख प्रवीण ने युवराज सिंह जडेजा पर कार्रवाई को सरकार की साजिश बताया। उन्होंने बताया, “पुलिस भी तो अक्सर लाठीचार्ज करती है। हमारे नेता युवराज जडेजा युवाओं की आवाज उठा रहे थे। उन पर धारा 307 की कार्रवाई करना युवाओं के मनोबल पर प्रहार के समान है। ये सब गुजरात सरकार की साजिश है।”

सुप्रीम कोर्ट में इमरान को झटका, 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

गुरुवार को पाकिस्तान के इतिहास में बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन अप्रैल को पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव रद्द करना संविधान के खिलाफ था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पाक संसद फिर से बहाल होगी और 9 अप्रैल को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर फिर वोटिंग होगी। अगर संसद में यह प्रस्ताव सफल हो जाता है तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार होगा कि किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल होगा।

  • इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के मामले पर थोड़ी देर में फैसला
  • पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट कर रही सुनवाई, रजिस्ट्रार जनरल और विपक्ष के वकील दे रहे दलील
  • चीफ जस्टिस बोले- आज ही सुनाएंगे फैसला, इमरान खान को लगेगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली.

 पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया है और 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली की बैठक बुलाने का आदेश दिया गया है। इसमें अविश्वास प्रस्ताव से पाकिस्तान की अगली सरकार का फैसला होगा. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने को असंवैधानिक करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को नेशनल असेंबली को सुझाव देने का कोई अधिकार नहीं है। यह गैर कानूनी है। कोर्ट ने कहा कि इमरान सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नेशनल असेंबली में जो कुछ भी किया वह पूरी तरह से असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल करते हुए 9 अप्रैल को साढ़े नौ बजे तक वोटिंग कराने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई 5 जजों की पीठ कर रही थी। मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल इस पीठ की अगुवाई कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान स्पीकर संविधान के मुताबिक काम करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट कुछ देर में फैसला सुनाने वाला है। इस बीच इमरान खान ने कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला मंजूर है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। फैसला सुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग के सचिव को तलब किया है। पीएमएल-एन के शहबाज शरीफ और पीपीपी के बिलावल भुट्टो जरदारी समेत बड़ी संख्या में विपक्षी नेता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि ने कहा कि नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी का 3 अप्रैल का फैसला गलत था। दरअसल, पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव के सरकार को गिराने की विदेशी साजिश से जुड़े होने का हवाला देते हुए रविवार को खारिज कर दिया था। जिसके कुछ मिनट बाद, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था।

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने कहा कि नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी का फैसला पहली नजर में अनुच्छेद 95 का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के मिनट्स से अधिकारियों के नाम गायब होने पर नाराजगी जताई। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी की तरफ से पेश हुए वकील नईम बोखारी ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक का राउंडअप प्रस्तुत किया।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बंदियाल ने कहा कि असली सवाल यह है कि अब क्या होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन के वकील और पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल (एजीपी) खालिद जावेद खान अदालत का मार्गदर्शन करेंगे कि कैसे आगे बढ़ना है। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें राष्ट्रीय हित को देखना होगा और अदालत आज फैसला सुनाएगी।

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में हुए इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस घटनाक्रम पर स्वत संज्ञान लिया। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने सोमवार को मामले की सुनवाई शुरू कर दी। पीठ की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल कर रहे हैं और इसमें न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन, न्यायमूर्ति मोहम्मद अली मजहर, न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर और न्यायमूर्ति जमाल खान मंडोखाइल शामिल हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार 10 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडीयम में जन विकास रैली को सम्बोधित करेंगे

  • मुख्यमंत्री पंचकूला क्षेत्र की जनता को देंगे लगभग 326 करोड़ की सौगात
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों एवं योजनाओं की बदौलत कोविड कॉल भी हरियाणा के विकास की गति को रोक नहीं पाया। इस दौरान विकास की गति धीमी जरूर हुई मगर रुकी नहीं: ज्ञान चंद गुप्ता


पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 7 अप्रैल:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार 10 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडीयम में जन विकास रैली को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पंचकूला क्षेत्र की जनता को लगभग 326 करोड़ की सौगात देंगे।पंचकूला ज़िला में होने वाली इस जन विकास रैली के संयोजक हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने यह जानकारी आज भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा एवं परमजीत कौर प्रदेश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता के साथ जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे। ज्ञान चंद गुप्ता ने पत्रकार बंधुओं से बात करते हुए कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने पूरे प्रदेश के अंदर इस प्रकार की जन विकास रैलियों का आयोजन कर रहे है। ज्ञान चंद गुप्ता ने ने बताया की कोविड काल में जब अपने भी पराए हो गए थे। अपने भी अपनों से कतरा ने लगे थे ऐसे समय के अंदर जनसंपर्क और किस प्रकार की रैलियों का आयोजन करना असंभव हो गया था। उन्होंने कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों एवं योजनाओं की बदौलत कोविड कॉल भी हरियाणा के विकास की गति को रोक नहीं पाया। इस दौरान विकास की गति धीमी जरूर हुई मगर रुकी नहीं लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे है।इसीलिए प्रदेश भर में इस तरह की जन विकास रैली रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि लोगों से जन संपर्क कर उनसे मिलना हो सके।ज्ञान चंद गुप्ता ने कहां हमारी कुछ अन्य नए विकास कार्यों की मांगे भी हैं, जिन्हें हम मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

मुख्यमंत्री को सुनने और जन विकास रैली  में शामिल होने के लिए लोगों में भारी उत्साह

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा पंचकूला जिला में सिर्फ़ दो विधानसभा होने के कारण एक ही जगह रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस विकास रैली में लगभग पिछले 10 दिन से हमारे जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, हरियाणा सरकार के पूर्व टेक्निकल सलाहकार विशाल सेठ एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा इस रैली के संदर्भ में पूरे जिले में जाकर हमारा कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ है, जन संपर्क हुआ है लोगों से मिलना हुआ है। लोगों के अंदर एक भारी उत्साह इस रैली को देखने को मिल रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस रैली में भारी संख्या में पूरे जिले से कार्यकर्ता एवं ज़िला निवासी अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री को देखने और सुनने पहुंचेगे।

डॉ. अनमोल रतन सिद्धू को उनकी नई नियुक्ति पर सम्मानित किया सीएमए ने

चण्डीगढ़ संवाददाता, स्व्मोक्रेटिक फ्रंट :

चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) के पदाधिकारियों ने आज संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक जिंदल की अगुआई में पंजाब के नवनियुक्त एडवोकेट जनरल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अनमोल रतन सिद्धू को उनकी नई नियुक्ति पर उनसे भेंट कर बधाई दी व सम्मानित किया। डॉ. अनमोल रतन सिद्धू सीएमए के सदस्य भी हैं।
इस अवसर पर सीएमए के पूर्व अध्यक्ष ललित बजाज, जेएस नैय्यर, मंजीव वोहरा, महा सचिव मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष रजनीश मित्तल, कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, संयुक्त सचिव अशोक गोयल व कार्यकारिणी सदस्य अनिल  आनंद व अजय सूद आदि भी मौजूद रहे।

गांव गनौली के लोगों ने थामा AAP का दामन :राठी

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

रायपुर रानी के गनौली गांव में आज आम आदमी पार्टी की एक मीटिंग हुई जिसमें गांव के लोगों ने बताया कि हम भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से तंग आ चुके हैं और अभी अभी पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है हमारे दोस्त रिश्तेदार वहां रहते हैं उनसे हमें खबर मिली है कि पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है और लोगों के काम बड़े आसानी से हो रहे हैं इस बदलाव को देखते हुए हम भी आम आदमी पार्टी का दामन थामते हैं गांव के लोगों ने जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री सुरेंद्र राठी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में आस्था जताई और गांव के सैकड़ों बुजुर्गों युवाओं ने आम आदमी का दामन थामा और आने वाले समय में उन्होंने वादा किया कि आने वाले समय में हमारे इलाके से आम आदमी पार्टी को जीता कर भेजेंगे यह हम आपको आश्वासन देते हैं।

इस मौके पर सुरेंद्र राठी ने मनीष कुमार को ग्राम सेवक की जिम्मेदारी दी गई है इनके साथ दीपक रामपाल अवतार सिंह साहिल रमेश धीमान अमित कुमार ईश्वर सिंह बलजीत श्याम सिंह साहिब दीन सौरव विनोद राहुल पवन कुमार दर्शन सिंह धर्मपाल प्रदीप कुमार प्रिंस कुमार मोहित रकम सिंह रिंकू नायब सिंह सोनू राम सिंह राजेश फूल सिंह पवन आदि लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा

हरियाणा की भाजपा सरकार निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार खत्म कर गरीब बच्चों की पढ़ाई का अधिकार भी छीनना चाहती है: योगेश्वर शर्मा

  • कहा: सरकार इस जनविरोधी फैसले को वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी इस की लड़ाई सड़कों पर भी लड़ेगी
  • गाव रामगढ़ में सैकड़ों लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

पंचकूला संवाददाता, 7 अप्रैल

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार इन दिनों एक के बाद एक जनविरोधी फैसले ले रही है। पार्टी का कहना है कि पहले तो सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही स्कूल फीस एवं अन्य फंडों पर कोई रोक नहीं लगाई। ना ही निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से जबरदस्ती निजी प्रशासकों की कॉपी किताबों की जबरन करवाई जा रही खरीद बंद करवाई है। पार्टी का कहना है कि अब सरकार ने गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा पाने के प्रावधान नियम 134a को वापस लेने का फैसला किया जोकि सरासर जनविरोधी है और काबिल गरीब बच्चों के साथ घोर अन्याय है।

यह बात आज यहां आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कही। वह आज यहां गांव रामगढ़ में सतीश कुमार और गुरदीप के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों को पार्टी में शामिल करवाने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वैसे ही शिक्षा का स्तर काफी निमन है। अधिकांश स्कूलों में अध्यापक भी पूरे नहीं है,तो करीब 700 स्कूल सरकार ने बंद कर दिए हैं। ऊपर से सरकार ने निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई का अधिकार नियम बंद कर उन पर और कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गरीब आदमी से उनके बच्चों का शिक्षा का अधिकार भी छीन लेना चाहती है। जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर बच्चे को शिक्षा का अवसर मिले,इसके प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के परिणाम भी प्राइवेट स्कूलों से कहीं ज्यादा बेहतर आ रहे हैं। इसीलिए वहां अनेकों लोगों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार भी शिक्षा की दिशा में उचित कदम उठाने जा रही है।ऐसे में आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार के इस फैसले का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गरीब बच्चों के विरोधी इस फैसले को वापस लेकर हर पढ़ने वाले बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले यह सुनिश्चित करने की मांग करती है। अन्यथा पार्टी सड़कों पर भी इसका विरोध करेगी।

इससे पहले रामगढ़ में गुरदीप की अध्यक्षता में संदीप नोजल, शिवम, दीपू, दिनेश, सुखपाल सिंह, करनैल सिंह, राजू प्रधान, सोहन सिंह, लकी, विजय, एवं अन्य कई गांव वासियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। योगेश्वर शर्मा नहीं इन सब को पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

सेना में भर्ती तुरंत शुरू करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

  • दीपेन्द्र हुड्डा के सवाल पर संसद में रक्षा मंत्री ने बताया सेना में लाखों पद खाली पड़े हैं
  • विडम्बना है कि करोड़ों युवा भर्ती की प्रतीक्षा में ओवरऐज हो रहे हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
  • थल सेना में 1 लाख से ज्यादा पद खाली, नौसेना में 12 हज़ार और वायुसेना में 5 हज़ार से ज्यादा पद खाली – दीपेन्द्र हुड्डा
  • आयु सीमा में छूट, अतिरिक्त प्रयासों समेत युवाओं की सभी जायज मांगें माने सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • कोरोना के बाद पूरा देश खुल गया सिर्फ भर्ती बंद क्यों है – दीपेन्द्र हुड्डा
  • पड़ोसी देशों में जो माहौल है उसे देखते हुए सेना को सशक्त और मजबूत बनाना बेहद जरूरी – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  7 अप्रैल

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सेना में दो साल से बंद भर्ती प्रक्रियातुरंत शुरू की जाए। संसद में रक्षा मंत्री ने दीपेन्द्र हुड्डा के प्रश्न के उत्तर में बताया कि सेना में लाखों पद ख़ाली पड़े है। इसपर दीपेन्द्र हुड्डा के कहा कि विडम्बना है कि करोड़ों युवा भर्ती की प्रतीक्षा में ओवरऐज हो रहे हैं। सरकार कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते 2 साल गंवाने वाले लाखों युवाओं की जायज मांगों की अनदेखी न करे। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सेना भर्ती के इच्छुक युवाओं की आयु सीमा में छूट, अतिरिक्त प्रयासों की अनुमति समेत सभी जायज मांगें स्वीकार की जाएँ। दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में सरकार से सेना में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि सेना में गैर अधिकारी वर्ग के 8139 पद और जेसीओ/ओआर के 108685 पद खाली हैं। नौ सेना में अधिकारी वर्ग के 1557 और नौसैनिक के 11709 पद खाली हैं वहीँ वायु सेना में अधिकारी वर्ग में 571 और वायुसैनिकों के 4970 पद खाली पड़े हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पड़ोसी देशों में जो माहौल है उसे देखते हुए सेना को सशक्त और मजबूत बनाना बहुत जरूरी है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हर साल भारतीय सेना से करीब 50-60 हजार जवान सेवानिवृत्त होते हैं और करीब इतनी ही नयी भर्तियां होती हैं। एक तरफ लाखों बेरोजगार नौकरी मांग रहे, दूसरी तरफ अकेले सेना में ही लाखों पद खाली पड़े हैं। इसका प्रतीक है कि सीकर जैसी जगहों के युवा सेना में भर्ती के लिए दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं और दिल्ली में सेना भर्ती की मांग को लेकर धरना चल रहा है। दो साल से सेना में भर्ती स्थगित होने का नतीजा यह हुआ है कि लाखों छात्र ओवरएज हो गए हैं, साथ ही सेना में खाली पदों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब ओवरऐज हो चुके युवाओं को सेना में भर्ती का मौका नहीं मिलेगा, जब तक कि सेना अपने नियमों में कोई छूट न दे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा उन राज्यों में से एक हैं जहां सबसे ज्यादा पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। सेना का हर दसवां जवान हरियाणा राज्य से है। ऐसे में सेना की खुली भर्ती आयोजित न होने से राज्य के युवाओं में भारी निराशा और हताशा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि सरकार लगातार भर्तियों की संख्या घटाती जा रही है। इस मुद्दे पर राज्यसभा में दीपेन्द्र हुड्डा के सवाल पर सरकार की तरफ से स्वीकार किया गया है कि 2021-21 और 2021-22 के दौरान सेना में कोरोना महामारी के चलते भर्ती रैलियां नहीं हो सकीं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि संसद में सरकार के जवाब से स्पष्ट है कि पिछले 5 साल में भर्ती के लिए हुई रैलियों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है। सरकार ने संसद में दिए अपने जवाब में बताया कि 2017-18 – 106 रैलियाँ हुई, 2018-19 – 92 रैलियाँ, 2019-20 – 95 रैलियाँ, 2020-21 – 47 रैलियाँ और 2021-22 – सिर्फ 04 रैलियाँ ही हुई हैं। सरकार रैलियां न करने के पीछे कोविड को कारण बता रही है। जबकि, कोरोना के बाद पूरा देश खुल गया सिर्फ सेना में भर्ती बंद है।

जरूरतमंदों की मदद कर हम शांति और आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं’’- स्वास्थ्य मंत्री

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  06 अप्रैल : 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हम सब समाज के देनदार हैं और हर पल समाज से कुछ न कुछ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हमारी उतनी ही जिम्मेदारी भी है इसलिए हमें लोगों की सहायता करनी चाहिए और विशेषकर दिव्यांगजनों को अपनी ओर से पूरा सहयोग करना चाहिए’’।विज आज यहां पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ भी किया।स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि हमें हमेशा पुण्य कार्य व जरूरतमंदों का सहयोग करते रहना चाहिए। इससे न केवल जीवन सार्थक होता बल्कि जीवन में खुशियां व आनंद की भी अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति शांति, आनंद की चाहत रखता है परंतु सब कुछ होने के बावजूद भी लोगों को शांति व आनंद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद कर हम शांति और आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं। विज ने कहा कि हरियाणा में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा  कि दिव्यांगजनो को प्यार व प्रेम की आवश्यकता होती है इसलिए समाज में हमें रहते हुए अपने दायित्व के मद्देनजर इन लोगों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि दिव्यांगजनों की मदद के लिए कुछ संस्थाएं व लोग अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी कडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा द्वारा दिव्यांगजनों की मदद के लिए विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए वे उन्हें सैल्यूट करते है। उन्हांेने कहा कि आज हमें दिव्यांगजनों को हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास करते हुए उनकी पूरी मदद करनी चाहिए। 

*दिव्यांगजनों को समर्पित यह कार्यक्रम विशेष, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा और कौशल को दिखाने का मौका मिलता है- ज्ञान चंद गुप्ता *

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। परंतु आज का कार्यक्रम विशेष है क्योंकि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा और कौशल को दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट कार्यक्रम में डाॅक्टरों द्वारा न केवल उनकी स्वास्थ्य जांच की गई बल्कि उनके लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया ताकि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा पिछले 20 वर्षों से दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य करती आ रही हैं ताकि उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिले और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका आत्मबल बढ सके। गुप्ता ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस कार्यक्रम को पंचकूला में आयोजित करने के लिए श्रीमती मल्लिका नड्डा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने फलोइंग कर्मा बैंड के बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया।सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि विशेष ओलंपिक भारत नेशनल हैल्थ फेस्ट में चार जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र के लगभग 350 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा प्रत्येक बच्चे के साथ उनके अभिभावक व अध्यापक भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग एथलीटों के डैंटल व सामान्य जांच के साथ-साथ उन्हें फिजियोथैरपी का प्रशिक्षण और डाईट के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के ‘‘फलोइंग कर्मा बैंड’’ द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा दिव्यांगजनों ने डांस व अन्य गतिविधियों में भी बढ-चढ कर भाग लिया। 

आम आदमी पार्टी दे रही है हरियाणा में दस्तक

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  07 अप्रैल : 

गांव खटोली पंचकूला हरियाणा में 6 अप्रैल को देर शाम एक जनसभा आम आदमी पार्टी के मनबीर सिंह राणा व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित की गई।अशोक तवर जिन्होंने हाल ही में आप की सदस्यता ली है ने मुख्य अतिथि के रुप में सभा मे शिरकत की थी,बता दें कि डॉक्टर अशोक तवर तृणमूल कांग्रेस से अलविदा लेकर आम आदमी पार्टी के राजनीतिक सिद्धांतों और कार्यशैली से बहुत प्रभावित हुए हैं।तंवर ने हरियाणा प्रदेश में पार्टी नीतियों व उसके संस्थापक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली के नेतृत्व में उनकी कार्यशैली का अनुसरण करने और हरियाणा प्रदेश को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने की इच्छा जताई है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि हम हरियाणा के लिए एक एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं और तत्पश्चात उस पर अमल करेंगे। अभी पांच राज्यों के असेंबली चुनाव में बीजेपी चार राज्यों में और आप एक राज्य में जीत हासिल की है यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।आज की तारीख में अगर बीजेपी को कोई टक्कर दे सकता है तो वह ‘आप” पार्टी ही है।मौजूदा केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियां से अगर कोई देश को बचा सकता है तो वह “आम आदमी पार्टी” है।

आजादी से पहले की जो समस्याएं चल रही है मसलन भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी देश में जातिवाद की राजनीति,देश में अत्याचार व अन्याय की राजनीति किसान गरीब मजदूर व छोटे कर्मचारियों के बारे में कोई नहीं सोच रहा है। देश की डेवलपमेंट के बारे में जो एक नया गवर्नेंस का मॉडल “AAP” ने दिया है।इसे हम पूरे देश में ले जाने की भरसक कोशिश करेंगे।पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि “AAP” की ज्वाइन करने के पीछे कोई राजनीति मकसद या अपेक्षाएं हैं या फिर आपको आप आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हुए हैं।डॉक्टर अशोक तंवर ने बताया कि वह कोई राजनीतिक विरासत लेकर पैदा नहीं हुए हैं,हम तो फौजी किसान के बेटे हैं। मैं 25,30 साल से कांग्रेस में रहा हूँ। लेकिन जैसे अब वहां गुटबंदी हो गई है G-23,है जिन्होंने हजारों लाखों करोड़ इकट्ठा कर चुके हैं और नए नेतृत्व को कुचलने का काम करते हैं।भाजपा से सांठगांठ करके देश को खत्म करने पर लगे हुए हैं। लेकिन हम मूकदर्शक बनकर देश को लुटते,,पिटते और खत्म होते नहीं दे सकते।हम एक नया विकल्प चाहते हैं और “आम आदमी पार्टी” ने जो नया नेतृत्व दिया है,हम उसी के साथ चलेंगे।

आगे कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मालूम हुआ कि पार्टी के लोग डॉक्टर अशोक तंवर को हरियाणा की आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के रूप में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 April

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  07 अप्रैल : 

4 लाख 12 हजार रुपये के चैको को चोरी करके हेराफेरी करनें वालें दुसरे आरोपी को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी स.उप.नि. नरेन्द्र सिहं के द्वारा 4 लाख 12 हजार रुपयो चेक चोरी करके हेराफेरा के मामलें में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित अरोडा पुत्र विकास अरोडा वासी विरु बाली दुब बस्ती अमृतसर पजांब के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक जनरल ब्रांच मैनेजर श्री अनिल भारद्वाज बैंक बरोडा सेक्टर 11 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी ब्रांच में औम प्रकाश व्यकित के पक्ष हेतु बॉक्स में 2 लाख रुपये का चैक प्राप्त हुआ था जो किसी दुसरे औम प्रकाश के खातें में ट्रांसफर हुआ है इसके अलावा दुसरा चैक 2 लाख 12 हजार रुपये का चैक किसी दुसरी कम्पनी के नाम पर लगा हुआ है जो करीब 4 लाख 12 हजार रुपयो का चैक टैम्परिंग करके धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379,420,467,468,471 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें मे कुल 4 लाख 12 हजार रुपये के चैक में हेराफेरा करनें के मामलें में दुसरे आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 06 अप्रैल को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत मुक्तसर पजांब में भेज दिया गया ।

एसआईटी नें भर्ती फर्जीवाडा मामले में आरोपी को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस विभाग व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में गहनता से जांच हेतु एसआईटी का गठन किया हुआ है जो एसआईटी की टीम नें उपरोक्त फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 06 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र इन्द्र सिंह वासी गाँव उचाना जिला जीन्द  के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि मानिक नाम का व्यकित जो कि पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती होनें के लिए अपनें जाल में फसांकर धोखाधडी करता है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर आरोपी को मौका से काबू करके आरोपी के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120-बी, भा.द.स. तथा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश हेतु एसआईटी का गठन किया गया । जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इस सम्बन्ध में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी श्री विजय कुमार नेहरा नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में भर्तियो में धोखाधडी करनें के 8 मामलें दर्ज किये गये है और इन मामलों में अब तक 79 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पुलिस प्रशासन ने मनाया ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’, किया ‘आरोग्यम उत्सव’ का आयोजन

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार पुलिस लाईन पचंकूला में विश्व स्वास्थय दिवस मनाया गया । इस दिवस पर ‘आरोग्यम फेस्ट’ के अंतर्गत आयोजित योग सत्र, मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यशाला, अधिकारियों द्वारा फिटनेस पर भाषण, तथा योगा वर्कशाप कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियो नें भाग लिया ।  इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने शारीरिक फिटनेस के साथ-2 मानसिक स्वास्थय का ध्यान रखने का भी महत्व समझाया । साथ ही स्वस्थ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे एक योगा प्रशिक्षित श्री प्रेम कुमार आहुजा ने पुलिसकर्मियों को स्वस्थ भोजन खाने का महत्व बताते हुए कहा कि “गुड फ़ूड मतलब गुड मूड” इसलिए अच्छा भोजन लें और रोज़ाना समय पर कसरत करें ।

इस दिवस पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से नें भी सन्देश देते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियो का मनोबल बढाते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दिन-रात सक्रिय रूप से काम करती है । व्यस्त कार्यशैली के कारण कई बार पुलिसकर्मियों को स्वस्थ्य सम्बंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है । लेकिन वे उतने ही साहस के साथ फील्ड में फिर से उतरकर लोगों की सेवा में अपना अहम योगदान सुनिश्चित करते हैं ।

इस अवसर पर पीएसआई सुनिता चौकन (पर्वतरोही) नें अपनें अधीन पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थय ही सबसे बडा धन है क्योकि एक समय ऐसा आता है कि हमारे दोस्त परिवार के सदस्यो धीरे- हमें छोड कर चले जाते है परन्तु हमारें साथ हमारा शरीर ही देता है जिसके प्रति हमें स्वास्थ्य के प्रति काफी सतर्कता से योगा, भाग दौड तथा इत्यादि शारिरिक अभियास करते रहना चाहिए ।

इसके अलावा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिस कर्मचारियो का मैडिकल करवाया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मचारी को अपनी मेडिकल समस्या का पता लग सके औऱ उसका इलाज करवाकर समय पर स्वस्थ हो सकें । इस मेडिकल प्रक्रिया में अब तक करीब 150 पुलिस कर्मचारिया का मैडिकल करवाया जा चुका है जो मेडिकल प्रक्रिया लगाताक चल रही है

इस सम्बन्ध में पुलिस वेलफेयर इन्सपेक्टर नें इस ‘आरोग्यम उत्सव’ के तहत सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आज हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है । पुलिस बल की व्यस्त दैनिक कार्यशैली स्वस्थ्य के प्रति ध्यान को एक संवेदनशील मुद्दा बनाती है और हमारा यह भी मानना है कि अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके ही पुलिस जनता की अधिक सक्रिय रूप से सेवा की जा सकती है ।

रेड लाइट’ होने पर वाहन को बंद करनें पर पेट्रोल-डीजल के साथ -2 वातावरण को शुद्व रखनें में अहम योगदान होता है : एसीपी ट्रैफिक

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि जीवन में स्वास्थ्य का महत्व सर्वोपरि है । हमें स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए । इसलिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल को स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है इस जागरुक कार्यक्रम के तहत एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-2 वाहनों की सख्या बढती जा रही है वैसे-2 प्रदुषण भी बढ रहा है जिससे हमारें पर्यावरण को नुक्सान पहुंच रही है जिस पर्यावरण से हमें आक्सीजन लेते है इसके प्रति हमें जागरुक होकर स्वास्थ के प्रति नई पहल करनी चाहिए इसी सम्बन्ध में एसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला पुलिस की ट्रैफिक टीम ने रेड लाईट पर वाहन चालको से अनुरोध व अपील करते हुए कहा कि ‘रेड लाइट’ होने पर वाहन तुरन्त बंद दें क्योकि इसके बंद करनें से पेट्रोल व डीजल के साथ -2 वातावरण को शुद्व रखनें में अहम योगदान होता है और प्रदुषण पर काफी हद तक नियत्रंण किया जा सकता है । क्योकि एक स्वस्थ वातावरण हमारे स्वास्थय को ठीक रखने में बहुत अहम योगदान देता है । इसलिए हमें वातावरण जैसे कि हवा, जल, धरती आदि को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए । ‘रेड लाइट’ के दौरान वाहन बंद करना भी उसी दिशा में एक कदम है ।