रैज़ीडैंट वैलफेयर फोरम (रजि.) कैट. -1, सैक्टर 51 के नरिन्दर सिंह पठानिया बने प्रधान

 रैज़ीडैंट वैलफेयर फोरम (रजि.) कैट. -1, सैक्टर 51 -ए, चण्डीगढ़ की मीटिंग  रविवार  को हुई। फोरम के ख़ज़ांची ने 1सितम्बर, 2021 से 26 मार्च, 2022 तक की वित्तीय स्टेटमैंट पेश की। फोरम के सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ मौजूदा जनरल बॉडी को भंग कर दिया और  नरेश कुमार जैन को नयी जनरल बॉडी की चयन करन के लिए प्रीज़ाईडिंग अफ़सर के तौर पर नियुक्त किया गया ।निम्नलिखित  मैंबर नियुक्त किये गए हैं:-

  1. नरिन्दर सिंह पठानिया प्रधान
  2. जर.कैपटन. टी.पी. वालों (सेवामुक्त) सीनियर उप प्रधान
  3.  कपिल गुपता उप प्रधान
  4.  मीनाक्षी वर्मा जनरल सेक्रेटरी
  5.  परवीन कुमार जॉइंट  सेक्रेटरी6.  सत पाल जस्सी संगठनातमक सेक्रेटरी7.  दिनेश गुपता खज़ानची


जहां तक फोरम के कार्यकारी सदस्यों का सम्बन्ध है, जनरल बॉडी सम्बन्धित ब्लाक में से एक मैंबर नामज़द करेगी और महिला सदस्यों को नामज़द करन बारे विचार किया जायेगा।फोरम का संवैधानिक ढांचा  तैयार करने सम्बन्धित एजंडे पर विचार -विमर्श किया गया और मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया कि फोरम के संविधान में समय की ज़रूरत अनुसार संशोधन की जायेगी और मौजूदा संविधान  का अध्ययन करन के लिए एक समिति का गठन किया जा सकता है और वह अपनी, सिफ़ारशें देगी। इस के बाद यह मामला विचार और अप्रूवल  के लिए फोरम की आम मीटिंग में लाया जाता है। धन्यवाद के साथ मीटिंग समाप्त हुई।

Today, The municipal commissioner Chandigarh called CRAWFED

Chandigarh :

Today, The municipal commissioner Chandigarh called CRAWFED (Chandigarh residents associations welfare federation) members for a meeting on the issue of swachh sarvekshan ranking of Chandigarh at the conference hall at Municipal corporation office sector 17 Chandigarh. About 50 members of various RWA’s associated with CRAWFED under the chairmanship of Hitesh Puri participated in the meeting. The members highlighted the various problems faced by the residents which included garbage collection issues and cleanliness of inner roads of sectors especially in Southern sectors. The proposal for monthly meeting of RWA’S with SDO’s and JE’s and timely payment of park maintenance charges were discussed The municipal commissioner accepted the proposal and also highlighted the achievement of municipal corporation in the development of city and requested the RWA’S to fill the feedback form on swachh sarvekshan according to their consciousness. The chairman of of Crawfed Shri Hitesh Puri assured the MC to work for bringing Chandigarh in the first 10 positions and all the members present over there pledged for bringing Chandigarh in top 10 positions They also assured MC to spread the message on this among residents prominent members present over there included Mr Rajat Malhotra general secretary Dr Anish garg chief spokesperson and Mr Surendra Sharma vice chairman of CRAWFED.  

एक सप्ताह के अंदर में अगर स्थायी डॉक्टर नहीं आए तो होगा डायरेक्टर हेल्थ का घेराव : तिवारी  

चण्डीगढ़ :

पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ शाखा दरिया के तरफ से स्वास्थ केंद्र दरिया पर काफी दिनों से डॉक्टर ना होने के कारण ,ग्राम वासियों की परेशनियों को देखते हुए।

पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ग्राम दरिया शाखा अध्यक्ष अजय पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ केंद्र दरिया के बाहर ग्राम वासियों के सहयोग से स्वास्थ विभाग चंडीगढ़ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। चंडीगढ़ प्रशासक से मांग की गई की तकरीबन 25,000 वाली आबादी ग्राम दरिया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर ना होने के कारण बुज़ुर्ग ,बच्चे ,महिलाओ को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महीनों से सिर्फ आश्वाशन मिल रहा है कि जल्द ही स्थाई डॉक्टर लगा देंगे। स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी पर सैंकड़ों की तादाद में मरीज स्वास्थ्य जाँच करवाने आते है। डॉक्टर ना होने के कारण। लोग निराश होकर वापिस चले जाते है। इन्हीं सब लापरवाही को देखते हुए। पूर्वांचल विकास महासंघ शाखा दरिया ने डॉक्टर को जल्दी ही स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त करने के लिये प्रदर्शन किया।

तिवारी एवं पाण्डेय ने प्रशासन को आग्रह करते हुए,कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर डॉक्टर की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई तो, दरिया निवासियों सहित सेक्टर 16 डाइरेक्टर हेल्थ के कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित सतेंद्र राय पूर्व पंच ,विनय सिंह मास्टर ,कमलेश पांडे,बलबीर सिंह ,विशाल सिंह राजपूत ,बबलू शाह, दूधनाथ यादव, दीपचंद यादव, जय प्रकाश गिरी, मोहन मास्टर,,मंजीत कुमार पिंटू इत्यादि काफी संख्या में महिला एवम पुरुष उपस्थित थे।

पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित  ने  आहार क्रांति की शुरुआत  मंगलवार को यु टी गेस्ट हाउस में की

  • सम्पूर्ण सवास्थ्य के लिये आहार क्रांति ही  एकमात्र   विकल्प
  • श्री गुरु नानक देव जी  भी कोदरे की ही खेती करते थे व गुरु जी ने माई भागो के घर भी कोदरे  की ही रोटियां खाई थी – डॉ वरिंदरमहात्मा गांधी आधुनिक भारत के पहले आहार गुरु थे –  बनवारीलाल पुरोहित

चंड़ीगढ़ 29मार्च

आहार क्रांति की शुरुआत  मंगलवार को यु टी गेस्ट हाउस में की


रोटी कपड़ा और मकान मनुष्य की आधरभूत आवश्यकता है।
लेकिन इनमें भी सबसे महत्वपूर्ण आहार है क्योंकि आहार ही दवा है आहार ही मनुष्य को स्वस्थ रख सकता है। कहा जाता है जैसा अन्न  वैसा  मन अर्थात हम जो खाते हैं हम वैसा ही बन जाते हैं , कहा बनवारी लाल पुरोहित ने  । पिछले 20 25 वर्षों में मनुष्य का लाइफस्टाइल बिल्कुल बदल गया है शारीरिक परिश्रम ना के बराबर हो गया है मशीनीकरण व कंप्यूटरीकरण ने इंसान को पूरा दिन टेबल कुर्सी पर बैठा दिया है भागदौड़ करना अब उसके दिनचर्या में शामिल नहीं है, इसीलिए  हम सब  नॉन कम्युनिकेबल डिसीज का शिकार ही रहे है , वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक 2030 तक भारत में डायबिटीज की वजह से दवाओं व डायबिटीज की मैनेजमेंट की वजह से  6 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा, क्योंकि  भारत में  लगभग 70% भारत के लोग हाई ब्लड प्रेशर डायबिटीज मोटापा ,एलर्जी और थायराइड और हार्मोन इम बैलेंस का शिकार हो रहे हैं और जिसका कोई स्थाई समाधान चिकित्सा जगत के पास नहीं उपलब्ध हो पा रहा यदि हम गौर करें तो हरी क्रांति आने से पहले सभी भारतीय मोटा अनाज खाते थे मोटे अनाज में 5 मिलेट्स  का उपयोग होता था, कोडो , फ़ॉक्सटेल, लिटल, ब्राउन टॉप,पर्ल मिलेट्स , जिन्हें हम समय के साथ बिल्कुल भूल गए। लेकिन  यही मिलेट्स आज मनुष्य को रोगों से मुक्ति दिलाएंगे।उपरोक्त जानकारी दी *पी जी आई के प्रेजिडेंट (यूनियन हेल्थ मिनिस्टर)  के ओ एस डी  डॉ वरिंदर* ने । डॉ वरिंदर जो निवेदिता एन जी ओ के फाउंडर भी हैं। उन्होंने  कहा की आज के दौर  में जो अनाज खा रहे हैं ,जो फल और सब्जियां हमें मिल रही हैं व जो दूध पी रहे हैं यह सब ही बीमारियों का मूल कारक है दरअसल  इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत ज्यादा है इसलिए यह शरीर में जाते ही शरीर में एकदम से शर्करा रिलीज कर देता है व हम सब अपच, हाई बी पी , डायबिटीज का शिकार हो जाते हैं व फिर ताउम्र दवाओं का चक्र शुरू हो जाता है।
आहार की मात्रा के बारे में गांधीजी ने हमेशा एक न्यूनतम दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया उन्होंने कहा कि भोजन ऊर्जा है और दवा भी जो हमारे शरीर को स्वस्थ और कार्य करने हेतु तंदुरुस्त रखने के लिए आवश्यक है इसलिए व्यक्ति को न्यूनतम मात्रा में केवल वही लेना चाहिए जो आवश्यक है अपनी जिह्वा को खुश करने के लिए खाने से बचना चाहिए कम खाएं और अच्छी तरह से चबाकर खाए, कहा बनवारीलाल पुरोहित ने
निवेदिता की  टीम में शामिल रही डॉ लिपिका  गुलियानी ,डॉ नवनीत कौर, अंजू बाला, प्रेसिडेंट  मीनाक्षी अग्निहोत्री,  डॉक्टर बबीता पठानिया , शिवानी सिंह। निवेदिता आहार क्रांति की शुरुआत के बाद से  चंडीगढ़ व पंजाब में जागरूकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत कर रहा है चाहे वह कारपोरेट जगत हो , रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हो या फिर  स्कूल व  कॉलेजे , निवेदिता  आम जनता के  घर तक  पहुंचकर आहार क्रांति का प्रचार प्रसार करेगा । 
निवेदिता खाना बनाने के लिए  पारंपरिक बर्तन जैसे कि ,कॉपर, लौह , पीतल व मिट्टी  के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। निवेदिता धीमी आंच पर ही खाना बनाने की सलाह देते है ताकि खाने के न्यूट्रिशन बचे रहे।
 इस विकराल समस्या का  निवारण हरित क्रांति से पहले के समय में हो रहे इस्तेमाल  मोटे अनाज के सेवन पर वापिस  लौटना ही है  और यही आहार क्रांति है , शुद्ध , ऑर्गेनिक, मोटा अनाज (मिलेट्स) , ए2 गाय का दूध, किचन गार्डन में बिना पेस्टीसाइड की सब्जियां व फल ही इंसान को लंबे समय तक निरोग रख सकते हैं।
निवेदिता फाउंडेशन के एकमात्र उद्देश्य मनुष्य को संपूर्ण स्वास्थ्य की ओर ले जाना है और आहार क्रांति जिसमें , मिलेट्स यानी मोटा अनाज, किचन गार्डन में उगे  शुद्ध ऑर्गेनिक सब्जियां व फल, धीमी आंच पर कुकिंग, ए 2 गाय का दूध, सुपर फ़ूड व आयुर्वेद का प्रचलन ,प्रसार व व्यवहार है ।

“भाजपा को वोट दिया तो बंगाल में रहना मुश्किल कर देंगे”, TMC विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती

भाजपा समर्थकों को धमकी देते हुए उनके भाषण का वीडियो भी वायरल हुआ है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर उनका ये बयान शेयर करते हुए निशाना साधा है। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “कट्टर भाजपा समर्थक, जिन्हें प्रभावित नहीं किया जा सकता – उन्हें धमकाया जाना चाहिए। उन्हें बता दीजिए कि अगर उन्होंने अपना वोट डाला, तो हम यही समझेंगे कि उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया है।” गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया था। मृतक कार्यकर्ता का नाम कलाचंद कर्मकारथा और उनकी उम्र 55 साल थी। वह बीजेपी के बूथ कमेटी के सचिव भी थे। पश्चिम बंगाल में शनिवार (दिसंबर 5, 2020) को एक बार फिर से हिंसक वारदात की खबर सामने आई है। इसमें बीजेपी के 5 से 7 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। 

नई दिल्ली. 

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बीजेपी के समर्थकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। धमकी देने वाले विधायक का नाम नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती है। नरेंद्र नाथ पांडवेश्वसर से तृणमूल के विधायक हैं. इस वायरल वीडियो में नरेंद्र नाथ बीजेपी समर्थकों से कहते हैं कि वे चुनाव के दिन बाहर न आएं, न ही वोट डालें। अगर ऐसा किया तो इसका खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे. इस वायरल वीडियो के बाद तृणमूल और बीजेपी में ठन गई है। बाबुल सुप्रीयो के आसनसोल लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

उन्होंने आगे धमकाया, “जब चुनाव ख़त्म हो जाएगा, उसके बाद भाजपा समर्थक अपने रिस्क पर राज्य में रहेंगे। हाँ, अगर उन्होंने वोट ही नहीं डाला तो हम समझेंगे कि उन्होंने हमारा समर्थन किया है। तभी वो पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक रह पाएँगे। तब आप लोग अपने कारोबार और नौकरियाँ यहाँ रह के कर सकते हैं। स्पष्ट है?” शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि कैसे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का विधानसभा क्षेत्र आसनसोल लोकसभा में ही आता है, जहाँ दो हफ़्तों में चुनाव होने हैं।

उन्होंने ध्यान दिलाया कि कैसे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती पहले पंडाबेश्वर के TMC ब्लॉक अध्यक्ष हुआ करते थे, ठीक वैसे ही जैसे बीरभूम हिंसा के आरोप में वहाँ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुरूल हक़ को गिरफ्तार किया गया है। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती बर्दवान जिला परिषद के सदस्य भी रहे हैं। 2016 में CISF ने उन्हें पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोलकाता के नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वो गिरफ्तार हुए थे। आर्म्स एक्ट में उन पर कार्रवाई हुई थी। भाजपा ने चुनाव आयोग से उनके भाषण को लेकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुआ समझौता, 50 साल पुराने असम-मेघालय सीमा विवाद का अंत

ऐसी जानकारी है कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को जो सिफारिशें सौंपी थीं, उसके मुताबिक कुल 36.79 वर्ग किलोमीटर ज़मीन में से असम अपने पास लगभग आधी यानी 18.51 वर्ग किलोमीटर विवादित भूमि रखेगा और बाकी 18.28 वर्ग किलोमीटर ज़मीन मेघालय को देगा। 31 जनवरी को दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने गृह मंत्री अमित शाह को एक समझौता पत्र विचार के लिए सौंपा था। गृह मंत्रालय ने मतभेद वाले 12 क्षेत्रों में से छह पर विवाद हल करने के लिए जनवरी में असम और मेघालय के बीच हुए सीमा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए 29 मार्च की तारीख तय की थी। असम और मेघालय के बीच चल रहा 50 साल पुराना विवाद अब सुलझ गया है।  असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अंतर्राज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पूर्वोत्तर के लिए ‘ऐतिहासिक दिन’ करार दिया
  • असम और मेघालय ने छह स्थानों पर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए: अमित शाह
  • असम-मेघालय सीमा के 6 शेष क्षेत्रों में विवाद जल्द ही हल हो जाएंगे: गृह मंत्री

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:

असम-मेघालय सीमा विवाद: पिछले 50 सालों से चल रहा असम और मेघालय के बीच का सीमा विवाद अब खत्म हो गया है। राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने इससे जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। मंगलवार को गृह मंत्रालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीमा विवाद से जुड़े समझौते को अंतिम रुप दिया। इस दौरान दोनों राज्यों के प्रमुख सचिव और अन्य अफसर भी मौजूद थे। समझौते के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच विवाद के 12 बिन्दुओं में से 6 पर सहमति बन गई है और बाकी पर जल्द सहमति बनाई जाएगी।

आपको बता दें कि असम-मेघालय के बीच कुल 884.9 किलोमीटर का बॉर्डर है जिसमें 12 विवादित क्षेत्र है। इनमें से 6 पर सहमति बन गई है, जो कुल विवादित हिस्से का 70 फीसदी है। दोनों मुख्यमंत्रियों ने सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को जो सिफारिशें सौंपी थीं, उसके मुताबिक कुल 36.79 वर्ग किलोमीटर ज़मीन में से असम अपने पास लगभग आधी यानी 18.51 वर्ग किलोमीटर विवादित भूमि रखेगा और बाकी 18.28 वर्ग किलोमीटर ज़मीन मेघालय को देगा।

जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गृह मंत्री अमित शाह को एक समझौता पत्र विचार के लिए सौंपा था। पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों ने 12 विवादित स्थानों में से छह में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए इसी साल 29 जनवरी को एक अंतर-राज्य सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। तब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संयुक्त बैठक की थी और तय किया गया कि 29 मार्च को होनेवाली अगली बैठक में इस सीमा विवाद समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर फ़ैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि इस समझौते से इस दोनों राज्यों के बीच चली आ रही दशकों पुरानी दुश्मनी और हिंसक झड़पों का अंत हो जाएगा।

कब शुरू होगा बाढसा (झज्जर) एम्स-2 के 10 मंजूरशुदा राष्ट्रीय संस्थानों और मनेठी (रेवाड़ी) एम्स पर काम – दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में उठायी आवाज

  •          मंत्री के जवाब से ऐसा लगता है कि महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सोनीपत रेल कोच फैक्टी की तरह इन्हें भी बीजेपी सरकार कहीं और उठा ले गई – दीपेंद्र हुड्डा
  •          राज्य सभा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बाढसा एम्स-2 परिसर के 10 राष्ट्रीय संस्थानों और मनेठी एम्स की कार्यप्रगति पर सवाल पूछा
  •          एम्स-2 परिसर के 10 राष्ट्रीय संस्थानों के काम की प्रगति पर मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया
  •          लिखित जवाब में मंत्री ने कहा झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा कोई और प्रस्ताव नहीं, मनेठी एम्स के संबंध में मौखिक जवाब में कहा राज्य सरकार से बातचीत चल रही है
  •          मनेठी एम्स अभी केवल कागजों में, हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र को अब तक जमीन नहीं दी गई – दीपेंद्र हुड्डा
  •          दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से जताई नाराजगी, कहा इतनी कमजोर सरकार है कि हरियाणा से एक के बाद एक प्रोजेक्ट जाते रहे पर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी
  •          यूपीए सरकार के समय मेरे प्रयासों से मंजूरशुदा सभी 10 संस्थानों के निर्माण का काम पूरा करा कर ही दम लूंगा – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 29 मार्च:

आज सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में बाढसा (झज्जर) एम्स-2 के 10 मंजूरशुदा राष्ट्रीय संस्थानों और मनेठी (रेवाड़ी) एम्स के बारे में आवाज़ उठाई और पूछा कि इन पर काम कब शुरू होगा। इस पर लिखित जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा कि झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा कोई और प्रस्ताव नहीं है वहीँ, मनेठी एम्स के संबंध में दिये गए मौखिक जवाब में कहा जमीन के विषय में राज्य सरकार से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री के जवाब से ऐसा लगता है कि महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सोनीपत रेल कोच फैक्टी की तरह इन्हें भी बीजेपी सरकार कहीं और उठा ले गई है। उन्होंने हरियाणा सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि ये इतनी कमजोर सरकार है कि UPA सरकार के समय उनके द्वारा मंजूर कराए गए हरियाणा से सारे महत्त्वपूर्ण संस्थान एक के बाद एक हरियाणा से जाते रहे और इस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मनेठी एम्स अभी केवल कागजों पर ही है और हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र को अब तक जमीन भी नहीं दी गई। जबकि, वर्ष 2015 में मनेठी (रेवाड़ी) एम्स की घोषणा की गई थी, जिसे 28 फ़रवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी दी गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि 2009 में बाढसा एम्स-2 के 300 एकड़ वाले परिसर में 10 राष्ट्रीय संस्थान बनने की भी घोषणा भूमि पूजन के समय हुई थी और एम्स के वर्किंग प्लान में भी इसको शामिल किया गया था। लेकिन दुःख की बात है कि NCI के अलावा बाकी बचे 10 संस्थानों पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने झज्जर में एम्स-2 में स्थापना के लिये राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा प्रस्तावित अन्य 10 राष्ट्रीय संस्थानों के कार्य की स्थिति के साथ ही उसका पूरा ब्यौरा मांगा साथ ही ये भी पूछा कि क्या सरकार ने परियोजना को पूरा करने के लिये कोई समय सीमा निर्धारित की है। इसपर सरकार ने लिखित जवाब में कहा कि झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा कोई और प्रस्ताव नहीं है। सांसद दीपेन्द्र ने इस बात की पीड़ा व्यक्त की और कहा कि यूपीए सरकार के समय काफी मेहनत से मंजूर कराये गये बाकी बचे 10 संस्थानों के काम में एक इंच भी प्रगति नहीं हुई। वे यूपीए सरकार के समय मंजूर कराये गये इन सभी 10 संस्थानों के निर्माण होने तक चुप नहीं बैठेंगे और पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस संस्थानों से अंतर्रात्मा से जुड़े हुए हैं। क्योंकि उन्होंने UPA सरकार के समय अथक प्रयास करके इस पूरी स्वास्थ्य परियोजना की परिकल्पना करके उसे मंजूर कराया, बजट दिलवाया, एम्स-2 ओपीडी और NCI का काम कराया। उनके लिये महम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सोनीपत रेल कोच फैक्ट्री की तरह ही ये प्रोजेक्ट भी राजनीतिक जीवन के सबसे महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं।

सांसद दीपेन्द्र ने बताया कि एम्स-2 बाढ़सा परिसर में उन्होंने कुल 11 संस्थान मंजूर कराये थे, यदि ये सारे संस्थान बनते तो इससे हरियाणा व आस पास के करोड़ों लोगों को न केवल बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलती, लोगों का जीवन बचाने में भी सहायता मिलती बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलता। एम्स-2 बाढ़सा परिसर में हज़ारों करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संस्थानों में 710 बेड वाले राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) के अलावा –

  1.    नेशनल कार्डियोवैस्कुलर सेंटर – 600 बेड
  2.    नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ – 500 बेड
  3.    नेशनल ट्रांस्प्लांटेशन सेंटर – 500 बेड
  4.    जनरल पर्पस हॉस्पिटल – 500 बेड
  5.    डाइजेस्टिव डिजीज सेंटर – 500 बेड
  6.    नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर जिरियाटिक्स – 200 बेड
  7.    सेंटर फार ब्लड डिसार्डर – 120 बेड
  8.    कॉम्प्रिहेंसिव रिहेबिलिटेशन सेंटर
  9.    सेंटर फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन
  10.  नेशनल सेंटर फॉर नर्सिंग एजुकेशन एंड रिसर्च

दीपेन्द्र हुड्डा ने एम्स-2 परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होंने काफी प्रयासों के बाद इस बड़े प्रोजेक्ट को हरियाणा के खाते में जुड़वाया था। प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि दिल्ली वाले एम्स से भी बड़े एम्स-2 को 300 एकड़ में बनाने की परिकल्पना की गयी तो सबसे पहले फरवरी 2009 में तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंबुमणि रामदौस जी ने एम्स-2 को बाढ़सा में बनाने की सहमति दी। 2012 में तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद जी ने एम्स-2 ओपीडी के उद्घाटन के साथ ही घोषणा की कि यहां एशिया ही नहीं, पूरे विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य परिसर बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि जब कैंसर संस्थान की योजना धरातल पर आयी तो उस समय बहुत से मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री इसे अपने राज्य में ले जाना चाहते थे, मगर अथक प्रयासों से जुलाई 2013 में योजना आयोग से राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को मंजूरी मिली। 26 दिसम्बर, 2013 को भारत सरकार की कैबिनेट ने 2035 करोड़ रुपया मंजूर करके परियोजना को मंजूरी दी। इसके बाद रिकार्ड एक हफ्ते के अंदर 3 जनवरी 2014 को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने इसका शिलान्यास करके इसके काम की शुरुआत की।

साइबर अपराध से बचना है जरूरी-  गुरचरण सिंह

Chandigarh March 29, 2022

पंजाब यूनिवर्सिटीचंडीगढ़ में चल रहे एन.एस.एस के सात दिवसीय विशेष शिविर में छठे दिन मुख्य वक्ता के तौर पर सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ से गुरुचरण सिंह रहे। 

उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम इंटरनेट के युग के अंदर स्मार्टफोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। परंतु आज इस जिस तरह से दिन प्रतिदिन हमारा लगाव स्मार्टफोन की तरफ हो रहा है  और हम अपने सारे महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं।  इससे हमारा डाटा किसी द्वारा हैक कर लिए जाने की ज्यादा संभावना बन चुकी है। क्योंकि सारा डाटा ऑनलाइन होने के कारण आज हमारी निजी जानकारी शरारती तत्वों के हाथ में जाने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इससे हमें बचना होगा। क्योंकि आज यदि हम साइबर सुरक्षा के प्रति सजग नहीं हुए तो आने वाले समय के अंदर हम साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमें अपने बैंक खाते की जानकारी किसी भी व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए। यदि हम ऐसा करते हैं तो किसी भी व्यक्ति के द्वारा हमारे बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं और हमारा बैंक खाता पूर्ण रूप से खाली हो सकता है। इसलिए इस तरह के ऑनलाइन अपराधों से बचने के लिए आज हमें साइबर सुरक्षा के बारे में जनता को जागरुक करना होगा तभी आने वाले समय के अंदर भारत पूर्ण रूप से साइबर सुरक्षित राष्ट्र बन पाएगा और विश्व में भारत की एक अलग पहचान बन पाएगी। 

कैंप के छठे दिन सभी स्वयंसेवकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। कैंप में शाम के समय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। 

इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार शर्मा, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ. विवेक कपूर, डॉ. रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 29 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

29 मार्च 2022:  

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 मार्च 2022:  

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

29 मार्च 2022 :  

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 मार्च 2022:  

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 मार्च 2022 :

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 मार्च 2022 :   

आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 मार्च 2022 :   

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 मार्च 2022 : 

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 मार्च 2022 :  

सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

29 मार्च 2022 : 

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 मार्च 2022 : 

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 मार्च 2022 : 

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 29 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज भौम प्रदोष व्रत, वारूणी योग (पर्व)

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी दोपहर  02.39 तक है, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 11.28 तक है, 

योगः साध्य अपराहन् काल 03.13 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.19,  सूर्यास्तः 06.33 बजे।