सैकड़ों ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा पंचकूला:
आम आदमी पार्टी का बढ़ता हुआ परिवार आज आम आदमी पार्टी ने रायपुर रानी और हरिपुर गांव में 2 जनसभाएं की जिला प्रधान मेंबर राष्ट्रीय परिषद सुरेंद्र राठी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का जनाधार गांव में बढ़ता जा रहा है और गांव के लोगों ने आम आदमी की टोपी पहनी और आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जाहिर की इस मीटिंग में युवा महिला और पुरुष काफी मात्रा में आए उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से हम बहुत परेशान हो गए हैं गांव में बिजली पानी की समस्या है सड़केंऔर गलियां टूटी हुई हैं रायपुर रानी की मेन सड़क भी काफी टूटी हुई है और बेरोजगारी काफी हद तक बढ़ गई है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है इन सभी बातों को देखते हुए हम आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हैं और अरविंद केजरीवाल जी सच्चे और ईमानदार नेता हैं इस मौके पर रायपुर रानी के रवि सैनी, राजीव गुर्जर गुरदीप गुर्जर जगदीप गुर्जर आजाद शर्मा बिट्टू शर्मा जॉनी हुकुम राणा संदीप गोस्वामी
हरिपुर गांव से दीपक को आम आदमी पार्टी का ग्राम प्रधान बनाया गया इसके अलावा शिवकुमार संजू कमलेश सोमनाथ प्रताप सिंह गुरप्रीत मंगू जोधा तरुण विश्व दीपक आदि सैकड़ों युवा महिला और बुजुर्गों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा इस मौके पर उपाध्यक्ष जगमोहन जी नसीब जी विनर ढाका जी सुरेश कमांडो जी योगी मथुरिया जी अंतर सागर जी मौजूद थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-14-at-9.25.56-PM.jpeg6131080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 17:02:072022-03-14 17:03:43आम आदमी पार्टी चली गांव गांव राठी
विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के चार दिन बाद भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के दो केंद्रीय पर्यवेक्षक सोमवार शाम को विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान गोवा में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि पार्टी सावंत को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में चुनेगी। भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सबसे अधिक 20 सीट पर जीत हासिल की थी। तीन निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो सदस्यों ने पहले ही भाजपा को अपना समर्थन दिया है।
लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपने पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड ने सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों और सह-पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय पर्यवेक्षक, जबकि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को मणिपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। किरेन रिजिजू मणिपुर के सह-पर्यवेक्षक होंगे। इसी तरह नरेंद्र सिंह तोमर को गोवा के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन गोवा के सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। सभी पर्यवेक्षक नई सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उम्मीद है कि होली बाद यूपी में सरकार का गठन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए थे। उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यूपी में नई सरकार के गठन की तारीख घोषित नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को शामिल किया जाएगा उनके नामों पर मंथन हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर 403 विधानसभा सीटों में से 273 पर जीत हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 47 पर जीत हासिल की है। उत्तराखंड में कांग्रेस को 19 सीटों से संतोष करना पड़ा है। वहीं गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 20 सीटें हासिल हुई हैं। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/14_03_2022-bjp_face_22543874_185054889.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 14:56:332022-03-14 14:59:13भाजपा ने चार राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों का किया एलान, शाह को यूपी की जिम्मेदारी
भारतीय सेना में ‘अहीर रेजमेन्ट’ का गठन अविलंब किया जाए
‘अहीर रेजमेन्ट’ के गठन के लिए प्राथमिकता से करेंगे पुरजोर प्रयास
चंडीगढ़, 14 मार्च:
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग का नोटिस संसद में दिया। उन्होंने अपने नोटिस के माध्यम से सरकार से मांग करी कि अब समय आ गया है जब अहीर भाइयों के राष्ट्र के प्रति समर्पण और बलिदान को देखते हुए देश की सेना में उनकी परम्परागत सेवा, जोश और जूनून को आने वाली पीढ़ियों में भी कायम रखने के लिये भारतीय सेना में ‘अहीर रेजमेन्ट’ का गठन अविलंब किया जाए। इस दिशा में वो प्राथमिकता से पुरजोर प्रयास करेंगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सत्ता पक्ष सहित सभी सदस्यों से दलगत राजनीति से अलग हटकर आगे आने और ‘अहीर रेजिमेंट’ की स्थापना की उनकी मांग का समर्थन करने का भी अनुरोध किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यदुवंशी शौर्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हिन्दुस्तान के कई सौ सालों के इतिहास में मातृभूमि की रक्षा के लिये अहीर समाज ने साहस, वीरता और बलिदान की अनगिनत शौर्य गाथाएं लिखी हैं, जो आज भी देश के नौजवानों के लिये प्रेरणास्रोत हैं। तैमूर और नादिर शाह का आक्रमण हो, 1857 की क्रांति जिसमें राव तुलाराम की शौर्य गाथा की बात हो, प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध हो या आजाद भारत की 1948 का युद्ध हो, चीनी सेना के खिलाफ रेजांग-ला की लड़ाई से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध तक जब भी भारत की आन-बान-शान की बात आयी और देश की सीमाओं पर दुश्मन ने सर उठाने की भूल की, तब-तब ‘जय यादव जय माधव’ के जयघोष के साथ अहीर समाज ने कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों के नापाक मंसूबों को मिटटी में मिलाकर भारत माता के वीर सपूत होने का फर्ज बखूबी निभाया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/DSH_1.jpeg8281280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 13:49:592022-03-14 13:51:17दीपेन्द्र हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग का संसद में दिया नोटिस
प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है :- महिला निरिक्षक नेहा चौहान
पचंकूला 14 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, महिला थाना प्रबंधक निरिक्षक नेहा चौहान व दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा गांधी कालोनी मन्सा देवी पचंकूला में प्लास्टिक व पॉलिथिन के दुष्परिणामों बारे जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस अभियान के तहत महिला थाना प्रबंधक नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग करनें से पर्यावरण दुषित होता जा रहा है जिससे काफी भयानक बिमारियां को बढावा मिलता है और आज कल हम प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर हमारी जिन्दगी निर्भर हो गई है पैकिंग के लिए पॉलिथिन तथा पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतलें इत्यादि इसलिए प्लास्टिक के प्रयोग को धीरे-धीरें कम करते हुए इसका प्रयोग करना छोड देते है ।
इसके साथ ही कहा कि प्लास्टिक हर जगह पानी में , समुद्रं में , नदी नालों में हर जगह बढती जा रही है जो कि पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है क्योकि सबसे आसानी से और सस्ते में मिलनें वाले प्लास्टिक का बढावा मिल रहा है औऱ पर्यावऱण के प्रदुषण से भयानक बिमारिया हमारें सामनें आ रही है जो मानवता के लिए भी खतरा है इसलिए खुद को जागरुक करते हुए प्लास्टिक का प्रयोग धीरे-2 कम करते हुए इसका प्रयोग करना छोड दें ।
इसके अलावा इस अभियान के तहत महिलाओ और बच्चो को उनके अधिकारो बारे जागरुक किया गया औऱ कहा कि अगर कोई भी महिला असुरक्षित असहाय महसूस करे तो तुरन्त 1091 पर 112 नम्बर डॉयल करे इसके अलावा एड्रओयड एप दुर्गा शक्ति का इस्तेमाल करके पुलिस की सहायत प्राप्त कर सकती है इन सभी का मुख्य उदेश्य है कि कोई भी महिला खुद को असुरक्षित महसूस ना करें ।
ट्रैफिक पुलिस नें स्टूडेंट कैडेट योजना के तहत स्कूल के बच्चो को किया जागरुक
पचंकूला 14 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार स्टूडेंट पुलिस केडेट के लिए चयनित सरकारी हाई स्कूल, मढावाला पिंजोर में ट्रैफिक पुलिस नें आज दिनांक 14 मार्च को स्कूल के विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों की प्रति जागरुक करनें के लिए एक विशेष कार्यक्रम की आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों बारें समझाया गया कि हमारी जिंदगी में ट्रैफिक नियमों की पालना करना कितना जरुरी हो गया है इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नियमों बारे भी अवगत करवाया गया है कि किस ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर कितना जुर्माना और क्या सजा है इस कार्यक्रम के दौरान इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि कहा कि जैसे-2 हम जिन्दगी में आगे बढते है वैसे-2 हमें जिन्दगी में कामयाब होनें के लिए नियमो की पालना करनी पडती है इसी तरह हमें वाहनों का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना अनिवार्य है चाहे हम साईकिल पर हो या मोटरसाईकिल या चार पहिया वाहन पर हो । क्योकि जिन्दगी की इस भागदौड में मोटर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमो बारें हमे लापरवाही करते है जिसकी वजह से हम अपनी जिन्दगी खो बैठते है जिसकी वजह से आपका परिवार भी बिखर जाता है इसलिए समाज के जिम्मेवार व्यकित होते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करे खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें । और किसी भी प्रकार के ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें ।
इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन का प्रयोग करते समय सबसे अहम ट्रैफिक के प्राथमिक नियम हेल्मेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करना जो ट्रैफिक में चलते समय दो सुरक्षा कवच है जिनका प्रयोग करनें से सडक दुर्घटना के समय 80 फीसदी हम सुरक्षित रहते है इसलिए ट्रैफिक नियमं की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।
अपराधियो पर नकेल कसनें व शरारती तत्वो पर निगरानी हेतु मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस
पचंकूला 14 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी.के.अग्रवाल भा.पु.से. के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 मार्च को पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार आज सभी थाना क्षेत्र शहरी व ग्रामीण इलाकों में 95 फीसदी पुलिस फोर्स के द्वारा पचंकूला के सभी थाना क्षेत्र की गलिंयो तथा मार्किट, इत्यादि में पैदल गस्त पडताल की गई । जिसका मुख्य उदेश्य है अपराधियो पर नकेल कसना और शरारती तत्वो पर निगरानी करना । आज इस पुलिस उपस्थिति दिवस पर सभी रैंक के पुलिस कर्मचारी व अधिकारियो के द्वारा उपस्थित होकर गलिया मार्किट इत्यादि में गस्त पडताल की गई । ताकि लोगो के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे इसके अलावा इस पुलिस उपस्थिति पर कुछ शरारती तत्व पुलिस को देखकर भाग जाते है जो कि अपराध को अंजाम देनें में फेल हो जाते है आज दिनांक 14 मार्च को सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक सभी पुलिस पार्टी द्वारा गस्त पडताल की गई ।
इसके अलावा पुलिस उपस्थिति दिवस पर पुलिस नें आम नागरिको को अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक के दुष्परिणामों को जानें और इसका प्रयोग करना छोड दे । क्योकि प्लास्टिक से पर्यावरण भी प्रदुषित हो रहा है जिस पर्यावरण को काफी खतरा है इसके इलावा नशे के प्रति भी जागरुक किया कि पुलिस नें नशे पर क़डी रोकथाम लगानें हेतु नशा तस्करो को पकडनें के लिए आमजन के लिए सूचना हेतु ड्रग इफों लाईन नम्बर की भी शुरुआत की हुई । ड्रग इफों नम्बर 708-708-1100 पर कोई भी आमजन केवल व्टसअप के माध्यम से मैसेज, फोटो,विडियो तथा लोकेशन इत्यादि भेज सकता है और सूचना देनें वाले को नाम गुप्त रखा जायेगा और सही जानकारी पहुंचानें वालें को उचित इनाम भी दिया जायेगा ।
फर्जी फिल्म फाईनेंसर बनकर डेढ करोड की ठगी करने वालें को पुलिस नें किया काबू
आरोपी को लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
आरोपी अलग -2 राज्यो से करीब डेढ करोड की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है
पचंकूला 14 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में उप.नि. सुखविन्द्र चौकी इन्चार्ज सेक्टर 25 के द्वारा ब्याज दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल उर्फ मोनू पुत्र राजकुमार वासी नवाँ कोट चुबल रोड अमृतसर पजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव मदनपुर सैक्टर 26 पंचकुला नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि राहूल पुत्र राजकुमार वासी सेक्टर 26 पचंकूला हाऊसिंग बोर्ड कालौनी जो कि फाईनेस का कार्य करता है जिसनें शिकायतकर्ता को लालच दिया कि वह पजांबी को जानता है और फिल्मे फाईनेस करता है और आपको अच्छे ब्याज पर देने है तो वह अच्छा ब्याज दिलवा देगा शिकायतकर्ता नें राहूल पुत्र राजकुमार को अपनें पास व अपनों दोस्तो के पास करीब 25 लाख रुपये लेकर ब्याज के लिए दे दिये थे । दिनांक 20 अप्रैल 2019 को आरोपी नें शिकायतकर्ता की पत्नि को एचडीएफसी बैंक का चैक दिया गया । जो बैंक में चैक लगानें पर बैकं की तरफ से फर्जी हस्ताक्षर पर चैकं डिसओनर पाया गया । जो धोखाधडी होनें पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर धारा 406/420 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इस मामलें में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25 उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी फिल्म फाईंसर का झांसा देकर लोगो से सोना इत्यादि के ज्वैर्लस तथा पैसा ले लेता था जिस गोल्ड फाईंन्स इत्यादि करवाकर ठगी करता था आरोपी करीब 6-7 राज्यो में (चण्डीगढ, जालंधर एंव अमृतसर (पंजाब), सुरत (गुजरात) नैनिंताल (उतराखण्ड) व अन्य राज्यो में करीब डेढ करोड रुपये की ठगी कर चुका है जिस आरोपी को आज अदालत में पेश करनें पर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू – एस.आई.टी
पचंकूला 14 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 13 मार्च को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित पुत्र सुनेहरा वासी गांव समसपुर जिला चरखी दादरी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 13 मार्च को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाडा में अब तक 8 मामलें दर्ज किये गये जिनमें 67 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 12:56:102022-03-14 13:16:04Police Files, Panchkula – 14 March
पांच राज्यों में मिली करारी हार पर रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मंथन हुआ था। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के इस्तीफे की पेशकश की थी हालांकि पार्टी ने उनसे संगठनात्मक चुनाव पूरे होने तक पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया था, गौर हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुनील जाखड़ ने अपना दर्द बयां किया था, सुनील जाखड़ ने कहा था कि वह हिंदू होने की वजह से राज्य के सीएम नहीं बन पाए, ध्यान रहे कि चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में रार देखने को मिल रही है। रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस हार के कारणों पर चर्चा की गई। साथ ही आगे की रणनीति पर भी विचार किया गया। इस बीच कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी की हार को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम कैंडिडेट बनाने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने चन्नी को कांग्रेस के लिए बोझ बताया है।
हालांकि बाद में उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि मेरे ट्वीट का आइडिया किसी पर कुछ भी आरोप लगाने का नहीं है। सीडब्ल्यूसी में जिस तरह की चाटुकारिता हुई, उसे देखकर निराशा हुई। रिपोर्ट से पता चलता है कि कुछ नेता जो 30 साल तक राज्यसभा सांसद रहे हैं, वे सीडब्ल्यूसी में पंजाब की आवाज होने का दावा कर पार्टी आलाकमान को धोखा दे रहे हैं।
जाखड़ ने कहा कि सीएम पद के लिए चन्नी के नाम की सिफारिश इन्हीं लोगों ने की थी। इसे मानने के बजाय राहुल गांधी पर थोपने की कोशिश की जा रही है। पंजाब के लोग बदलाव चाहते थे, लेकिन जिस व्यक्ति को आगे लाया गया, वह तिल में हाथ डालकर फंस गया। यह बदतर उपाय था। कांग्रेस कार्यकर्ता किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जिस पर वे विश्वास कर सकें। सीडब्ल्यूसी में बैठा एक पंजाबी नेता उन्हें राष्ट्रीय खजाने के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा है। वह उनके लिए खजाना हो सकते हैं लेकिन कांग्रेस के लिए नहीं। अगले 5 साल पंजाब और पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे।
पांच राज्यों में मिली करारी हार पर रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मंथन हुआ था। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि पार्टी ने उनसे संगठनात्मक चुनाव पूरे होने तक पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया था।
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सरेआम बगावत का बिगुल बजा दिया था। रंधावा का कहना है कि सिद्धू ने ही पंजाब में कांग्रेस का कत्ल किया है और पार्टी हाईकमान ने सिद्धू को पार्टी से न निकालकर बड़ी गलती की है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू में अगर नैतिकता होती तो वह नतीजों के बाद ही अपना इस्तीफा दे देते।
कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाने में अहम भूमिका अदा करने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि सिद्धू पर कभी कांग्रेस का कल्चर आया ही नहीं और न ही उन्होंने कभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझा। उन्होंने कहा कि राहुल और हाईकमान भी सिद्धू पर लगाम नहीं लगा सके जिसका खामियाजा पंजाब में कांग्रेस भुगत रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/jakhadaaa.jpg507900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 12:39:252022-03-14 12:39:48कॉंग्रेस की हार मचा रार, जाखड़ अंबिका सोनी और चरणजीत चन्नी पर भड़के कहा-उनका लालच पार्टी को नीचे ले आया
A drive for cleanliness was organised by NSS,Panjab University in collaboration with Girls Hostel No. 1 and 2, International Hostel, Boys Hostel-1 & 2 as a part of celebration of the diamond jubilee i.e 75 years of independence. The event was organised by Dr. Simran Preet, PO, NSS, Dr. Vivek Kumar, PO, NSS and Dr. Smita Sharma (Warden, GH-1) and Dr. Harjit Kaur (Warden, GH. -2). Dr. Nidhi from UICET also participated in the event. A large footfall of NSS volunteers and non-teaching staff was observed. The purpose of the drive was to dispose off biodegradable and non-biodegradable objects littering around in the vicinity of the hostels to avoid the siring/generation/foundation of breeding beds for mosquitos. This activity has created awareness among NSS participants about the importance of waste segregation and make students socially responsible and be more proactive in tackling environmental concerns. NSS team and hostel wardens motivated the participants to protect the environment from the plastic waste and to make these kinds of cleanliness activities a routine to keep their surroundings clean and green. The activity also encouraged students to be comfortable in cleaning public places as well. It was an inspiring event for all as everybody from teaching staff to non-teaching staff to students actively and enthusiastically participated in the drive making it a huge success.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-2-photo.jpg219300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 11:57:372022-03-14 11:57:40PU NSS UNIT & PU Hostels HOLD “CLEANLINESS DRIVE”
-फार्मेसी एक्ट एवं माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की हो रही है अवहेलना
पंचकूला 14 मार्च:
हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के प्रधान धनेश अदलखा एवं उप-प्रधान सोहन लाल कंसल के खिलाफ काउंसिल रजिस्ट्रार एवं सदस्यों की ओर से नियमों के उल्लंघन करने के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री को दी गई शिकायत पर जांच शुरु हो गई है। नैशनल हैल्थ मिशन हरियाणा के एमडी (आइएएस) प्रभजोत सिंह द्वारा मामले में जांच की जा रही है। प्रभजोत सिंह के समक्ष शिकायतकर्ता रजिस्ट्रार एवं सदस्यों अरुण पराशर, बीबी सिंगल, पूर्व प्रधान केसी गोयल, रविंद्र चौपड़ा, सुरिंद्र सालवान, यश पाल सिंगला ने हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल प्रधान, उप-प्रधान द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर अपने ब्यान दर्ज करवाए। प्रभजोत सिंह ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व प्रधान केसी गोयल ने आइएएस अधिकारी को बताया कि 1 मार्च 2019 को कौंसिल की कार्यकारिणी की मीटिंग नियम 14 एवं 15 के तहत जरूरी नोटिस के साथ एजेंडा जारी किये बिना ही बुलाई गयी इस मीटिंग में कौंसिल के प्रधान व् उप प्रधान का चुनाव का न तोह कोई प्रस्ताव था और न ही चुनाव किया गया, लेकिन गजब की बात है उस मीटिंग में धनेश अदलखा मौजूद ही नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग की फाइल संख्या के माध्यम से एक नोटिंग को यह कहते हुए भेजा गया था कि फार्मेसी काउंसिल की बैठक में 1 मार्च 2019 को धनेश अदलखा को प्रधान और सोहन कांसल को उप-प्रधान के रूप में अधिसूचित किया जाए। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने धनेश अदलखा को प्रधान एवं सोहन लाल कांसल उपाध्यक्ष के रुप में 6 मार्च 2019 को अधिसूचित किया।
आरटीआई सूचना के अध्ययन के दौरान इस मामले में कई अनियमितताएं मिली
बैठक में 9 सदस्यों का उल्लेख किया गया है और सरकार को लिखे पत्र में केवल सात सदस्यों को उपस्थित दिखाया गया उन सदस्यों को हाजिर दिखाया जो कौंसिल के सदस्य ही नही थे और गजब की बात मीटिंग में उपस्थित तीन सरकारी अधिकारी जो मीटिंग में मौजूद थे उनके नाम काट दिए गये ।उन सदस्यों को बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नाम प्रस्तावित होने का कोई उल्लेख नहीं है। इसलिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और राज्य सरकार को गुमराह किया गया है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। सोहन लाल को राज्य सरकार द्वारा 6 मार्च 2019 के बाद न तो अध्यक्ष के रूप में और ना ही रजिस्ट्रार के रूप में अधिसूचित किया गया था और धनेश अदलखा को हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद के सदस्य के रूप में नामित होने के बाद 17 मार्च 2020 के बाद अध्यक्ष के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया था। राज्य सरकार के अनुसार धनेश अदलाखा को 17 मार्च 2020 के बाद से अध्यक्ष, हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है, इसलिए तब से अध्यक्ष के रूप में अवैध तौर पर काबिज हैं। उनके कार्यभार संभालने के बाद अत्यधिक आपत्तिजनक तौर पर खर्च किया गया।
इन सदस्यों ने ब्यानों में बताया है कि सोहन लाल को राज्य सरकार द्वारा 6 मार्च 2019 के बाद न तो अध्यक्ष के रूप में और न ही रजिस्ट्रार के रूप में अधिसूचित किया गया था। हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद नियम 1951 (नियम 141) के अनुसार, बैंक पर सभी चेक पर हस्ताक्षर अध्यक्ष या और रजिस्ट्रार द्वारा किए जा सकता है , लेकिन धनेश अदलखा और सोहन कंसल में से कोई भी परिषद के बैंक खातों को संचालित करने के लिए सक्षम नहीं था, बावजूद इसके 17 नवंबर 2020 से 4 अक्टूबर 2021 तक, उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए बैंक खातों का संचालन किया था। नियम 135, 137, 138 कि अवहेलना से खर्च कर दिए गये लगभग पांच करोड़ रुपये
काउंसिल के रजिस्ट्रार राज कुमार वर्मा द्वारा 10 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत देकर कार्यालय के कामकाज की दयनीय स्थिति का वर्णन किया गया है। रजिस्ट्रार को फार्मेसी अधिनियम और हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद नियम 1951 के अनुसार कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अध्यक्ष का रजिस्ट्रेशन पर हस्ताक्षर करने से लेकर सभी तरह का नियंत्रण है। जो अवैध है
सदस्यों को किसी भी बैठक का कोई कार्यवृत्त भेजा नहीं जा रहा है। यहां तक कि सदस्यों को कार्यालय से लंबित आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। रजिस्ट्रार के पास आधिकारिक डाक तक नहीं जाने दी जाती, इसलिए फाइलों में हेरफेर किया जा रहा है। वर्ष 2019 से 2020 तक, लगभग 18 महीनों तक, उन छात्रों का कोई पंजीकरण नहीं हुआ, जो हरियाणा राज्य के बाहर से बारहवीं/फार्मेसी उत्तीर्ण हैं। आवेदकों के कई अभ्यावेदन के बावजूद 2019 से नए पंजीकरण के लिए कई आवेदन लंबित हैं, इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कई बार आवेदकों को बिना कोई कारण बताए आवेदन प्राप्त करना बंद कर दिया जाता है, जिससे उन्हें परेशान किया जाता है और इस प्रकार नौकरियों के लिए कीमती समय और अवसरों को खो दिया जाता हैै। अध्यक्ष धनेश अदलखा अपनी मर्जी से कार्यालय चला रहे हैं। कई सीएम विंडोज़ पर शिकायतें दर्ज की गई हैं, लेकिन कोई जबाव नहीं दिया।
अरुण पराशर, बीबी सिंगल, सुरेंद्र सालवान,रविंदर चोपड़ा केसी गोयल ने अपने ब्यानों में कहा है कि हरियाणा में अब चर्चा है कि राज्य फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत होने के लिए 50 हजार से 80 हजार रुपये रिश्वत के रूप में देने पड़ते हैं, खासकर उन छात्रों को जिन्होंने हरियाणा राज्य के बाहर से बारहवीं/ फार्मेसी पास की है। 20 मार्च 2022 को हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने भ्रष्ट आचरण की ओर इशारा करते हुए फार्मेसी काउंसिल के कामकाज पर अपनी नाराजगी दर्ज करते हुए एक आदेश पारित किया। रिकॉर्ड सीधे करने के लिए या कभी-कभी अदालतों के हस्तक्षेप पर छात्रों का नया पंजीकरण किया जाता है, लेकिन भेजा नहीं जाता है, केवल चयनित आवेदकों को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, बाकी को कार्यालय में रखा जाता है। निशु नाम की एक महिला कार्यालय में अवैध तोर पर काम कर रही है, डायरी और प्रेषण जैसे संवेदनशील काम संभाल रही है।
मोनिका नाम की काउंसिल की एक कर्मचारी नवंबर 2020 से परिषद की नियमित कर्मचारी है, लेकिन साथ ही वह 2019-21 बैच में बीआर अंबेडकर कॉलेज, कुरुक्षेत्र से नियमित बी.एड पाठ्यक्रम कर रही है, जोकि नियमों के खिलाफ है। हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में फार्मेसी अधिनियम और नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है, जिससे राज्य में 45000 फार्मासिस्टों के बीच राज्य सरकार की छवि और विश्वसनीयता खराब हो रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/jahaan-davaa.jpg289445Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 11:52:162022-03-14 11:54:45हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के प्रधान एवं उपप्रधान के खिलाफ जांच शुरु
Dr Rajesh Kochhar passed away on 13th March after a brief illness. Professor Kochhar had been a Jawaharlal Fellow, a Fulbright Visiting Lecturer, a Visiting Scholar at University of Cambridge Department of History and Philosophy of Science; and honorary professor of History of Science and Technology at National Institute of Advanced Studies, Bangalore. He was the recipient of National Academy of Sciences India’s Professor R. C. Gupta Endowment History of Science Lecture Award and Indian National Science Academy’s 2014 Indira Gandhi Prize for Popularization of Science.
Professor Rajesh Kochhar was an Honorary Professor, Panjab University Mathematics Department and Co-convenor of the Panjab University Ruchi Ram Sahni 150th Birth Anniversary Celebrations Committee.
He obtained his M.Sc. Honours School in Physics in 1967 and Ph.D. in 1973, both from Panjab University, Chandigarh, where he began his career as a lecturer. He was a Professor at Indian Institute of Astrophysics, Bangalore, in 1999, when he moved over to New Delhi to take charge as Director NISTADS: National Institute of Science, Technology and Development Studies, New Delhi (CSIR). He had also been a Professor of Pharmaceutical Heritage in NIPER: National Institute of Pharmaceutical Education and Research (Government of India), Mohali.
Professor Kochhar published original research in a number of fields :history and sociology of science & technology; science and education policy; ancient Indian history; and modern astronomy and astrophysics. He authored a number of books, saliently , The Vedic People ( Orient Black Swan), English Education in India, 1715-1835 (Routledge),and Sanskrit & British Empire ( Routledge). His views had been sought and published by magazines like Science and Nature as also by BBC Radio.
He had lectured extensively in India and abroad including Harvard, Cornell, University of Texas at Austin, Belfast, Brighton, Royal Dublin Society ,Tubingen,Copenhagen University and National Museum Copenhagen. He delivered a number of commemorative lectures including the 67th J.C. Bose Memorial Lecture at Bose Institute Kolkata and Akshoy Datta Memorial Lecture at Indian Association for the Cultivation of Science, Kolkata. He also contributed articles in The Hindu, The Tribune, Indian Express, Times of India and other newspapers over the years.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/RAJESH-KOCHHAR.jpg398354Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 11:35:232022-03-14 11:35:26Eminent scholar passes away
Cricket Match was organized by Chandigarh Police in collaboration with Chandigarh Press Club at the ground of Police Lines, Sector 26, Chandigarh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh graced the occasion by participating in the cricket match beyond his precious time. Parveer Ranjan, IPS, Director General of Police led the police team, while Kamleshar Singh captained the Press Club team. In this cricket match all the top rank officers took everyone by surprise by their bowling and batting performance. A great match was played between Chandigarh Police and Press Club in which all the top rank officers of Chandigarh Police participated including IGP/UT Sh. Omvir Singh Bishnoi, SSP UT Kuldeep Singh Chahal, SSP Traffic Ms. Manisha Chaudhary, SP/HQrs Manoj Kumar Meena, SP/City Ketan Bansal along with DSPs and other team players. ASP Shruti Arora and DSP Palak Goyal represented the women power in this cricket match and participated in every corner with bowling batting and fielding. Nalin Acharya, President, Press Club along with his team was also present.
Winning the toss, the Chandigarh Police team opted to bowl first against which Press Club made 160 runs in stipulated 15 overs with their batting. The Chandigarh Police team chased the target with good sports spirit and made 160 runs in 15 overs which resulted in a tied match. Sh. Dharampal, IAS, Adviser from Chandigarh Police team was declared man of the match (Man of the Day) for his great contribution to the team with batting, where as Sh. Gaurav from Press Club also declared best batsman of the match. The match was played in good sports spirit by the both teams.
Addressing the gathering on the occasion, Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, Chandigarh appreciated the both team players for their best participation in this sports activity along with their professionalism. He said such physical activity can revive the sports spirit and in future more sports activities will be organized. Sh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator also boosts the morale of all the participants in this match.
Besides this, DGP/UT also gave his presence at a Shooting Volleyball Tournament which was also organized at Volley Ball ground of Police Lines, Sector 26, Chandigarh by Chandigarh Police Shooting Volley Ball Club in the memory of their former players on 12 & 13 march 2022. DGP/UT encouraged all the players and boosted their morale for participation in such sports activities.
A press meet was also organized by Chandigarh Press Club today, in which Sh. Parveer Ranjan IPS, DGP/UT, Sh. Omvir Singh Bishnoi, IPS, IGP/UT, Sh. Kuldeep Singh Chahal, IPS, SSP/UT interacted with the media persons at Chandigarh Press Club. DGP/UT shared the history, present liability & responsibility, accountability, challenges along with achievements of Chandigarh Police. Discussing the old times, DGP/UT told that Chandigarh Police has very proud history. The assassination of S. Beant Singh was the biggest challenge during terrorism times but Chandigarh Police solved it very well. And from that time onwards Chandigarh Police has been raised up to the manpower of 7000. Currently, Chandigarh is having 17 police stations under 5 subdivisions of Chandigarh Police. Lots of the challenges were faced by Chandigarh Police in the recent like Covid-19, farmer agitation, election times etc., but Chandigarh Police did commendable job in every sphere with the cooperation of the public as well as media. We are trying to make overall development of Chandigarh Police as per the coming days and becoming Chandigarh Police more responsible & accountable. Now, Chandigarh Police has two priorities i.e. 1) Transparency in working and 2) becoming more responsive and Accountable. DGP UT, shared that Chandigarh Police has also got first place in implementation of Integrated Criminal Justice System launched by the Govt. of India. Chandigarh Police is also going to implement Integrated Complaint System in all police stations by which we can capture online complaint, its progress and having feedback mechanism. The first E-Police Station was also declared in Chandigarh Police in which we are giving online FIR facility to the people. In this facility, FIR can be registered online in all types of theft incidents. We are also working on project to tackle the Cyber Crime and which will help in cyber crime investigation. On the other hand, under the Cyber Swachtta Mission, the Cyber Internship Programme was also launched in which the students of various colleges/institutes have taken part in this programme as Cyber Volunteers to inculcate CyberHygiene and spread cyber awareness among general public. On the side of welfare of Chandigarh Police, the promotions have been given to the police officials to boost up their morale. New houses for the allotments have been built at CAP, Dhanas, Chandigarh which will be soon allotted to them. The cashless medical facility will be provided to the Police officials.
At the end, DGP/UT also appreciated the press/media of Chandigarh for their impartial and neutral behavior and professionalism.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-13-at-18.11.36.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 11:31:492022-03-14 11:31:53Cricket Match & Press Meet was organized by Chandigarh Police
बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश ने आपा खो दिया। स्पीकर विजय सिन्हा ने बड़े ही शांति से सीएम नीतीश की नीति को गलत करार दे साफ कर दिया कि अब पुरान जमाना भूल जाइए। स्पीकर ने साफ कह दिया कि विधायिका का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। पहले तो सीएम नीतीश ने स्पीकर विजय सिन्हा की जमकर खरी-खोटी सुनाई। लेकिन इस बार दांव उल्टा पड़ गया। बड़े ही गंभीर अंदाज में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सुशासन की पोल खोल कर रख दी। साथ ही यह मैसेज दे दिया कि अब दबाया नहीं जा सकता। सीएम नीतीश ने जब स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए तो अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कह दिया कि कहां गई आपके जीरो टॉलरेंस वाली नीति ?
पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय जिले में वहां की स्थानीय पुलिस और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच हुए विवाद को लेकर आज बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच कहासुनी हो गयी। नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं इस तरह से सदन नहीं चलेगा। दरअसल लखीसराय की घटना को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले कई दिनों से गतिरोध जारी है। सोमवार को भी बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय में 9 लोगों की हत्या का मामला उठाया और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
सीएम नीतीश आज विस अध्यक्ष पर फूट पड़े। ऐसी स्थिति शायद ही कभी देखने को मिली होगी जब मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष के निर्णय पर सवाल खड़े किये और जमकर हतोत्साहित किया। सदन में सीएम नीतीश अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़कते हुए कहा कि संविधान के अनुसरूप काम होगा। न हम किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं। आप इस तरह से हाऊस चलायेंगे? आप गलत कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं चलने देंगे। इस तरह की चर्चा हाउस में नहीं की जाती। सदन में स्पीकर विजय सिन्हा ने भी सीएम नीतीश को करारा जवाब दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मसला है। तीन दिनों तक सदन में यह सवाल उठते रहा। लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया। स्पीकर ने कहा कि हम विधायिका का अपमान नहीं होने देंगे। दोनों तरफ से काफी नोकझोक हुई। अगर आप न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं इस फार्मूले पर चलते हैं तो लखीसराय मसले पर भी यह नीति लागू होनी चाहिए। आपकी नीति सही नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि संविधान से सिस्टम चलता है। क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं। नीतीश ने कहा कि हम पुलिस के काम में दखल नहीं देते। स्पीकर ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मामला है और दोषियों पर कार्रवाई न करके निर्दोष को फंसाया गया है। मामले को लेकर सदन में काफी देर तक हमामा हुआ।विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री हमसे ज्यादा जानते हैं। मैं आपसे सीखता हूं। स्पीकर ने कहा कि जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है। मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं। मैं जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं। आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो। सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।
मीडिया से बातचीत में मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र में न डीएसपी किसी की बात मानता है न थानाध्यक्ष सुनता है। बिहार में सीएम अधिकारियों को बचाते हैं। विधायकों का अपमान कराते हैं। नीतीश मामले में पर्दा डालना चाहते हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि हम तो इस मामले को काफी दिन से उठा रहे हैं। अब जब बीजेपी से सवाल किया तो नीतीश भड़क रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
दरअसल, लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति स्पीकर का करीबी है। इसे लेकर स्पीकर ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई थी। किंतु अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। मामला अभी विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के पास है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/bhadake-nitish.jpg447795Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 08:58:452022-03-14 09:00:11स्पीकर विजय सिन्हा पर भड़के सीएम नीतीश कुमार, कहा- इस तरह से नहीं चलेगा सदन
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.