‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ गैर कानूनी घोषित

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से करीबी संबंध रखने वाले विदेश आधारित ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के एप, सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दे दिया गया है। बता दें कि, सिख फॉर जस्टिस (SFJ) को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया है।

  • पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के खिलाफ केंद्र का ऐक्शन
  • सिख फॉर जस्टिस से संबद्ध था यह, अलगाववाद की साजिश
  • देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए हानिकारिक पाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

केंद्रीय और सूचना प्रसारण मंत्रालय  ने विदेशी चैनल ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के एप्स,वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन करने का आदेश दिया है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर मंत्रालय ने कहा है कि चैनल के लिंक सिख फॉर जस्टिस संगठन से जुड़ें हुए है। इसके साथ ही चैनल के सभी प्रारूप पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय को जानकारी के मुताबिक, पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के इन चैनल्स के जरिए विधानसभा चुनावों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई थी। वो ऑनलाइन मीडिया का भी सहारा ले रहा था। मंत्रालय ने IT नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया है।

  • किसान आंदोलन के दौरान ‘सिख फॉर जस्टिस’ का नाम काफी चर्चा में रहा था। इस संगठन की नींव 2007 में अमेरिका में रखी गई थी। SFJ का मुख्य एजेंडा पंजाब में अलग से खालिस्तान बनाने का है। अमेरिका में वकील और पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर चुका गुरपतवंत सिंह पन्नू इस संगठन का मुख्य चेहरा है। इस चैनल का अमेरिका से ही चलाया जाता है।
  • सिख फॉर जस्टिस ऑर्गनाइजेशन को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया है। SFJ के फाउंडर लीडर गुरपतवंत सिंह पन्नू को अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए UAPA के तहत ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ घोषित किया गया है। सूचना मंत्रालय ने कहा कि सरकार भारत में समग्र सूचना वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।
  • 18 फरवरी को ‘सिख फॉर जस्टिस’ के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाबी सिंह और एक्टर दीप सिद्धू की मौत को राजनीतिक हत्या बताया था। वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू की हत्या भारत सरकार ने कराई है। खालिस्तानी आतंवादी के फेसबुक वीडियो के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था।

मंत्रालय ने बताया कि, खुफिया एजेंसियों की जानकारी के आधार पर चैनल प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों में जन व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था। ऐसे में मंत्रालय ने 18 फरवरी को आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के सभी डिजिटल मीडिया मंचों को ब्लॉक कर दिया है।

DST-STUTI Program launched with great fervor at SAIF PU

Chandigarh February 22, 2022

Sophisticated Analytical Instrumentation Laboratory (SAIF), Panjab University Chandigarh launched the prestigious DST-STUTI Program on Tuesday, February 22, 2022. Prof. Ganga Ram Chaudhary, Coordinator STUTI Program PU commenced the function with his welcome address where he told that this program comprises of funding of 2.5 crores and is aimed to build human resources and their capacity by providing open access to science and technology infrastructure. Under this program, 14 Awareness Programs for Class XI-XII Science students are being organized during science week i.e. during February 22-28, 2022 to celebrate AZADI KA AMRIT MAHOTSAV. As the program will work on a hub and spoke model. As a hub Panjab University will be organizing 3 Awareness Programs i.e.  on 22, 23 and 28th February, 2022  and 11 Awareness Programs will be organized by spokes of STUTI Program PU including GNDU Amritsar, PAU Ludhiana, NIT Srinagar, University of Kashmir, HPU MLSM College Sundernagar, GJUST Hisar, DCRUST Murthal, Punjabi university DAV college Abohar, IFS College of Pharmacy Moga, Shoolini University Solan, INST Mohali etc.  More than 1500 students from various schools will participate in STUTI awareness program of Panjab University Hub and spokes during science week.

On February 22, 2022, the event was inaugurated by Prof. Raj Kumar, VC, PU where he also launched STUTI Web Portal. Prof. Raj Kumar, VC, PU encouraged the students to explore the opportunities they are getting to get aware about the recent developments in science and technology through the lab visits to state-of-the-art instrumentation facilities.  Prof. R.K. Sinha, VC, Gautam Budhha University, Greater Noida was present as Chief guest of the event who delivered a plenary address on ‘Popularization of Science and technology’. Prof. RK Sinha, in his address, talked about the ever-evolving aspect of science and motivated the student to keep up their inquisitiveness even in the simplest of facts while studying from text books. In the first Awareness Program, 100 students of XI and XII science stream from Sri Guru Gobind Singh Sr. Sec. School, Sector 35 B, Chandigarh participated in various activities like quizzes, declamation, poster making competition etc. A popular lecture on ‘Fascinating facts of chemistry’ was delivered by Prof. KK Bhasin, NASI-Platinum Jubilee fellow and Emeritus Professor, PU. Prof. Ramesh Sharma, Program Coordinator Awareness Program, congratulated the principal, Mrs. Parminder Jit Mann, the staff and students of the Sri Guru Gobind Singh Sr. Sec. School for attending the Awareness Program. The event was enthusiastically attended by the students who were highly mesmerize motivated to interact with senior scientist, Prof. KK Bhasin and learn about the high end research facilities during the lab tours. Participants and winners of Quiz and Poster competition were awarded with prizes and certificates. On the same day, STUTI team also visited Ankur School, Sector 14 to interact with students for popularization and promotion of science and technology.

Launch of web portal by Panjab University Alumni Association

Chandigarh February 22, 2022

Panjab University Alumni Association released the dynamic webportal which was a long pending demand of Alumni. The significant feature of this webportal is online   web portal registration,  integration with   famous social platforms like Twitter and Facebook. It also host section of mentoring in Career Development of young alumni. It will also increase ranking of PU in NAAC as premier education Institute in term reach, enrollment and social perception.

This event was graced  by Prof Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Prof. A.P Singh , Director General, Raj Ram Mohan Roy Library Foundation Kolkata, Prof Anupama Sharma, Dean Alumni, Prof Anju Suri, DCDC, Prof Sukbir Kaur , Fellow, Dr. Neeraj Kumar, Deputy librarian and Dr. Priyatosh Sharma. Ms Monica conducted the stage of the event.

30 blood donors donated blood in Market Madhya Marg Sector 9C Chandigarh

Chandigarh 22 February 2022:

To meet the shortage of blood in hospitals, Vishvas Foundation with the blessings of Gurudev Shri Swami Vishvas ji organized a blood donation camp at Market Madhya Marg Sector 9C Chandigarh on Tuesday. This camp was organized in collaboration with Indian Red Cross Society Punjab State Branch Chandigarh. Special care was taken for social distance, masks and sanitization in the camp. 30 blood donors donated blood voluntarily.

Vishvas Foundation general secretary Sadhvi Neelima Vishvas said that the team of Blood Bank PGI Chandigarh collected blood under the supervision of Dr. Deepika in the camp. In the past, there were many misconceptions like blood donation, weakness in the body and disease, but today these misconceptions have been dispelled and our youth are donating blood in large numbers.

It is a matter of happiness that today our daughters are also not lagging behind boys in the matter of donating blood and themselves are coming forward and donating blood. Timely availability of blood can save priceless lives. If we can save someone’s life through blood donation, then there can be no greater favor than this.

All the blood donors who came to the blood donation camp were encouraged by giving appreciation letters and gifts. Rishi Mohit Vishvas, Avinash Sharma, Sadhvi Preeti Vishvas, Rakesh Kumari and other dignitaries were also present on this occasion.

शालीमार ग्राउंड में सालों बाद लगा मेला13 मार्च तक चलेगा , रोज 11 बजे होता है शुरू

पंचकूला , 22 Feb :

 कोरोना का कहर कम होने के बाद लोगों में डर का माहौल धीरे धीरे  खत्म होता  नजर आ रहा है। लोग छुट्टी का मजा उठाने के लिए घर सेबाहर  मार्केटों व अन्य स्थानों पर  घूम रहे हैं। सेक्टर-5 में शालीमार ग्राउंड में कई सालों  बाद मेला लगा है।लोग मेले का खूब आनंद लेने के लिए निकलने लगे हैं। मेले में  लोगों के आकर्षण के लिए अलग-अलग प्रकार के डायनासोर लाए गए हैं, लेकिन  यह डायनासोर असली नहीं, बल्कि रोबोटिक डायनासोर हैं। डायनासोर सभी के लिए सेल्फी/फोटोग्राफी का केंद्र बने हुए हैं। इन डायनासोर को देखकर जहां बच्चे एक बार तो डर जाते हैं, लेकिन दूसरे ही पल उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए ततपर होते  हैं। डायनासोर  कई बार  आवाजों से बच्चों को डरा भी देता है। इसके इलावा मेले में झूलों का बच्चे खूब आनंद ले रहे हैं। खाने-पीने के स्टॉल के अलावा खरीदारी के लिए भी अलग-अलग क्षेत्रों से दुकानदार यहां पहुंचे हैं। कोई कपड़े खरीद रहा है, तो कोई घर की डेकोरेशन के लिए समान। मेले के आयोजक सनी सिंह, रवि सिंह, राहुल  ने बताया कि दिल्ली इवेंट्स के सौजन्य से  यह मेला शालीमार ग्राउंड में लगाया गया है।  लंदन ब्रिज के साथ लोग खूब फोटो खिचवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद लोग डरे हुए थे और कई साल बाद लगा यह  मेला  एक नई ऊर्जा दे रहा है।

One Day Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University

Chandigarh February 22, 2022

Centre for Police Administration in collaboration with Department of Defence And National Security Studies and Human Resource Development Centre (HRDC), Panjab University organized one day Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University on 22nd February 2022 in the seminar hall of Centre for Police Administration, Panjab University.

Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration and Coordinator of the program, while welcoming the participants underlined the importance of the role of the security staff in building good perception of the University. He further sensitized the security guards to maintain their good conduct and behavior and keep themselves physically fit and mentally alert to perform their job effectively.

Prof. Deepti Gupta, Dean International Students, Panjab University, interacted with the participants and highlighted the significance of non-verbal communication in professional interaction. The session included role play and counseling of the participants.

Dr. Jaswinder Kaur, Yoga Expert and Panjab University alumna conducted two sessions, one each on yoga and meditation and asked the participants to make yoga and meditation as part of their daily routine. She shared with the security guards simple breathing and other exercises to relieve their stress. The speaker also gave demonstration of various ‘asanas’.

The program was conducted in the presence of Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director, HRDC, Panjab University and Sh. Vikram Singh, Chief Security, Panjab University, Chandigarh.

Panjab University, Chandigarh has appointed the Prof॰

Chandigarh February 22, 2022

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has appointed the following persons at the said positions:-

Prof. Renu Vig,
Prof. Sudhir Kuma

1. Prof. Renu Vig, University Institute of Engineering and Technology, as Dean of University Instructions(DUI).

2. Prof. Sudhir Kumar, Department of Evening Studies – Multi Disciplinary Research Centre as Dean Research

PHDCCI organizes Interactive Video Conference on MDR 17 – Regulation of Medical Devices – Challenges of Regulation in Medical Devices

Chandigarh:

PHD Chamber of Commerce and Industry (PHDCCI) organized first in the series, Interactive Video Conference on MDR 17 on  today. The conference was focused on imparting information regarding Challenges of Regulation in Medical Devices. The main aim of the conference was to apprise the various participants of medical field about the nationally recognized Standards of medical devices and other regulatory requirements concerning to the medical devices in India and also to address the key challenges faced by medical device manufacturers.

The session was kick started by the Session moderator, Col. Rajiv Bhargava (Retd.), Associate Director, Indian School of Business. In his welcome note he said that India is the 4th largest market of Medical Devices in Asia and one of the top 20 markets in the world. As per the future projections, the Indian market of medical devices is expected to reach to the worth of 50 billion USD by 2025.

Further, Mr. M S Vij, Chair, Chandigarh Chapter of PHDCCI continued the welcome remarks and stated that the medical devices sector in India comprises of large multinationals as well as small and midsized companies. 

During this, Dr. Ravi Kant Sharma, Deputy Drugs Controller, Ministry of Health & Family Welfare Government of India showcased a detailed presentation giving the overview of Indian Medical Device Regulation. He elaborated about the new Notifications for regulation of all Medical Devices covering Risk based classification, Use of Online Portal for medical devices, QMS requirements as per 5th Schedule of MDR Rules, Salient features of 5th Schedule and Registration process & timelines for registering & licensing.

Further, initiating her presentation with the overview of Vigilance in Medical Devices known primarily as Materio-vigilance, Ms. Sushmita Roy, Head- Regulatory Affairs, Andhra Pradesh MedTech Zone (AMTZ) explained about the information on Materio-vigilance Program of India and shared information on India’s Vigilance system in comparison to other countries with regard to Forms & Formats, Guidelines & Timelines.

Mr. P V Mathew, Scientist-E & Head MHD, Bureau of Indian Standards (BIS) apprised the participants with a ‘wealth of information’ on process of standard formulation, Harmonization of Standards and use of consensus to reach the standardization. 

A comprehensive presentation on the challenges faced by Medical Device Manufacturer was presented by Mr. Rajiv Nath, Managing Director, Hindustan Syringes & Medical Devices Ltd & Forum Coordinator, Association of Indian Medical Device Industry (AIMED).  

Mr. P.K.Minocha, Director, Meril Life Sciences Pvt. Ltd., Chala Gujarat shared his experience with the steps taken by Government during Covid times by relaxing approvals. 

Dr. G. D. Puri, Dean (Academic) HOD Anesthesia & Intensive Care (Principal Investigator) & Biomedical Instruments and Devices Hub, PGIMER Chandigarh elaborated the facilities offered by Bio Medical Hub set up at PGIMER which includes testing of oximeters, providing teaching and training on use of medical devices, IP Facilities & registering Patents.

Concluding the Interactive video conference, Mr. SuvratKhanna, Co-Chair, Chandigarh Chapter of PHDCCI proposed the formal vote of thanks. 

सपाइयों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, हेलीकॉप्टर को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में सपाइयों ने जमकर बवाल काटा। प्रयागराज के करछना में अखिलेश यादव की जनसभा में हाथ मिलाने और सेल्फी को लेकर सपाई इस कदर बेताब हो उठे कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मंच से लेकर हेलीपैड तक सभी जगह की बैरिकेडिंग तोड़कर सपाइयों ने जमकर बवाल काटा। हैरानी की बात है कि यह सबकुछ अखिलेश यादव की मौजूदगी में होता रहा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट लखनऊ(ब्यूरो) :

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आज संगम नगरी प्रयागराज में हुई जनसभा में जमकर हंगामा और बवाल हुआ। अखिलेश यादव के पहुंचने पर ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होकर बेकाबू हो गए और उन्होंने हेलीपैड से लेकर मंच तक बनाए गए रास्ते की सारी बैरिकेडिंग तोड़ डाली। इसके बाद अखिलेश यादव जैसे ही मंच पर चढ़े, सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए बनाए गए डी को तोड़ दिया और ठीक मंच के नीचे आ गए।

अखिलेश का भाषण खत्म होने के बाद तो हालात और भी बेकाबू हो गए. सपा कार्यकर्ताओं ने मंच से लेकर हेलीपैड तक के रास्तों की बैरिकेडिंग पहले ही तोड़ दी थी। अखिलेश की कार जब हेलीपैड में दाखिल होने लगी तो सपा कार्यकर्ताओं ने वहां की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और हेलीपैड के अंदर दाखिल होकर हेलीकॉप्टर के बेहद नजदीक पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई।

सपा कार्यकर्ता रास्ते भर नारेबाजी व हो-हल्ला करते जनसभा स्थल तक पहुंचे। वहां अखिलेश के आते ही कुर्सियों पर खड़े हो गए। करीब दो सौ से अधिक कुर्सियां तोड़ दी। मीडिया दीर्घा में इलेक्ट्रानिक मीडिया व छायाकारों के लिए बने मंच को तोड़ दिया।

इससे कई मीडिया कर्मियों को चोटें भी आई हैं। पुलिस से धक्कामुक्की कर अभद्रता की। कुछ सिपाहियों के डंडे छीनकर तोड़ दिए। हद तो तब हो गई अखिलेश यादव के संबोधन के दौरान कार्यकर्ता उनकी बात को सुनने के बजाय शोर कर सीटी बजाते रहे।

इसके बाद भी कार्यकर्ता नारेबाजी व शोर शराब करते रहे। वहीं कार्यकर्ताओं की वापसी के दौरान हंगामे के चलते राहगीर रास्ते से हटकर खड़े होते नजर आए। अखिलेश के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

हालात बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों को लाठी चलानी पड़ी. पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज किया. तमाम सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. हालांकि इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता बमुश्किल पीछे हट सके. अखिलेश के हेलीकॉप्टर के पायलट ने इस दौरान समझदारी दिखाई और तुरंत हेलीकॉप्टर का पंखा चालू कर भीड़ को पीछे किया और जल्दी ही हेलीकॉप्टर को उड़ा दिया. इस दौरान बेकाबू होती सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ से अखिलेश यादव को बचाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए. सपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही. यहां की जनसभा में अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला और लोगों से बीजेपी को बदलने की अपील की.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह था। वहीं काफी कार्यकर्ताओं ने अनुशासनहीनता भी की है। कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह जोश में नहीं मान रहे थे। – प्रमोद यादव (सपा जिलाध्यक्ष)

विधानसभा में कांग्रेस विधायक उठाएंगे बेरोजगारी, बारिश से नुकसान, अवैध खनन, आंगनवाड़ी वर्कर्स, बुजुर्गों की पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती चुनाव समेत कई मुद्दे- हुड्डा

  • जनता को बहकाना, बहलाना, बांटना और भटकाना ही है बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीति- हुड्डा
  • बीजेपी-जेजेपी सरकार में सिर्फ कर्ज, करप्शन और क्राइम में हुई बढ़ोत्तरी- हुड्डा
  • 5 साल वाले डोमिसाइल के जरिए हरियाणा की डेमोग्राफी बदलना चाहती है सरकार- हुड्डा
  • विकास शुल्क में बेतहाशा बढ़ोत्तरी आम आदमी के रोटी, कपड़ा, मकान की जरुरत पर हमला- हुड्डा
  • इस फैसले के बाद आम आदमी के लिए घर बनाना होगा मुश्किल- हुड्डा

22 फरवरी, चंडीगढ़ः 

आम जनता को बहकाना, बहलाना, बांटना और भटकाना ही बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीति है। इसलिए मौजूदा सरकार में विकास की बजाए सिर्फ कर्ज, करप्शन और क्राइम में बढ़ोत्तरी हुई है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज चंडीगढ़ आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने मुख्य तौर पर हरियाणा डोमिसाइल नियमों में फेरबदल और विकास शुल्क में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि डोमिसाइल के लिए 15 साल की शर्त को घटाकर 5 साल करना हरियाणावासियों के अधिकारों पर कुठाराघात है। खासकर इससे एससी और ओबीसी वर्ग को भारी नुकसान होगा। इसकी वजह से आरक्षित वर्गों को रोजगार के लिए पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा। पहले से ही देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणावासी के लिए अब नौकरी पाना और अधिक मुश्किल हो जाएगा। बिजली महकमे की एसडीओ भर्ती में हरियाणा वालों की अनदेखी करते हुए अन्य राज्य के लोगों को भर्ती किया गया था। इसी तरह भविष्य में तमाम नौकरियों में यही स्थिति पैदा हो जाएगी।

हुड्डा ने कहा कि 5 साल डोमिसाइल के जरिए यह सरकार हरियाणा की डेमोग्राफी बदलना चाहती है, जिससे मूल निवासियों के अधिकारों में कटौती की जा सके। सरकार कह रही है कि 15 साल की शर्त में ढील केवल प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियों के लिए दी गई है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। नये बने डोमिसाइल सर्टिफिकेट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। उसका इस्तेमाल नौकरी से लेकर बुढ़ापा, विधवा, विकलांग, निराश्रित पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जा सकता है। (पत्र सलंग्न) पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ का नारा देती है, दूसरी तरफ मूल हरियाणवी के अधिकारों पर डाका डालने की नीति बनाती है। 

हुड्डा ने कहा कि वह अन्य राज्य से हरियाणा में आकर रोजगार या व्यवसाय करने के विरोधी नहीं हैं। लेकिन, प्रदेश सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसी नीतियां बनाए जिससे मूल निवासियों के हितों की रक्षा हो सके। सभी राज्यों ने अपने प्रदेश के एससी-बीसी वर्ग के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए डोमिसाइल के लिए 15 साल का नियम बना रखा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान भी HSIIDC की औद्योगिक नीति में हरियाणा वासियों को 75% आरक्षण की शर्त रखी गई थी। लेकिन, उस वक्त हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की शर्त पूरी करने का प्रावधान था। इसलिए उसका हरियाणवियों को लाभ मिल सका। लेकिन मौजूदा सरकार ने 15 साल के नियम को घटाकर 5 साल कर दिया। इसकी वजह से हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में तथाकथित 75% आरक्षण के कानून की आत्मा ही निकल गई।

नेता प्रतिपक्ष ने विकास शुल्क में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को आम आदमी की रोटी, कपड़ा, मकान की आधारभूत जरुरत पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से आम आदमी के लिए घर बना पाना मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले, कांग्रेस सरकार के दौरान नगर पालिका में विकास शुल्क सिर्फ 30 रुपये प्रति वर्ग गज,  नगर परिषद में 50 रुपये प्रति वर्ग गज, नगर निगम में 100 रुपये प्रति वर्ग गज, फरीदाबाद और गुरुग्राम नगर निगम में 150 रुपये प्रति वर्ग गज था।

लेकिन मौजूदा सरकार ने विकास शुल्क में 1-2 प्रतिशत नहीं, बल्कि सीधे 10 गुना बढ़ोतरी कर दी। साथ ही कलेक्टर रेट पर 5% शुल्क लगाने का ऐलान किया है। सिर्फ 100 वर्ग मीटर प्लॉट का नक्शा पास करवाने के लिए अब 2 लाख रुपये वसूले जाएंगे। पहले से महंगाई, आर्थिक मंदी और सरकारी वसूली से परेशान जनता से सरकार विकास शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। सरकार को फौरन यह फैसला वापिस लेना चाहिए। इसी तरह सरकार ने हुडा प्लॉट्स के लिए बोली लगाने की नीति बनाई है। बोली में सिर्फ अमीर लोग ही ऊंचे रेट लगा पाएंगे। अब गरीब व मध्यम वर्ग अच्छी कॉलोनी में मकान बनाने का सपना नहीं देख पाएगा, जिससे अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा मिलेगा। 

इससे पहले, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस विधायकों की तरफ से बेरोजगारी, बारिश से किसानों को हुए नुकसान, अवैध खनन, घोटाले, आंगनवाड़ी वर्कर्स के आंदोलन, बुजुर्गों की पेंशन कटौती, शिक्षा, स्वास्थ्य, नंबरदार, पंचायती चुनाव में देरी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं। पुरजोर तरीके से इन मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा ताकि सरकार को जवाब देने पर मजबूर किया जा सके। 2 मार्च को सुबह 11 बजे एकबार फिर विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें पुनः बजट सत्र को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी।