मायावती की सफल रैली से बदले पंजाब में अकाली-बसपा का गठबंधन के समीकरण  विरोधियों को संदेश- 100% नतीजे मिलेंगे

Feb 10

बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी  ने  कांग्रेस पार्टी पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के सपनों को ना पूरा करने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही लेकिन प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में इस वर्ग का पूरा ध्यान रखा. उनके मुताबिक जब-जब पंजाब में अकाली का बसपा संग गठबंधन हुआ है, रिजल्ट 100 प्रतिशत रहता है , और नवांशहर की रैली में उमड़ा जनसैलाब ने इसको साबित कर दिया है। घड़ी ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को दलित सीएम बनाकर कांग्रेस ने दलित कार्ड तो खेला है लेकिन सनी एक कठपुतली से अधिक कुछ भी नहीं है उनका रिमोट कंट्रोल हाई कमान  के हाथों में ही है, इसलिए चेन्नई दलित होते हुए भी दलितों का उद्धार  नहीं कर पाएंगे। पंजाब के 34% दलितों के लिए एकमात्र  उम्मीद बसपा अकाली गठजोड़ ही सम्भव है।

10 फरवरी से सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालय कक्षा पहलीं से नौंवी के छात्रों के लिये खोले गये-उपायुक्त

  • विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति के साथ विद्यालयों में पढ़ने के लिये बुलाये गये है
  • जिला में कोरोना के मामलों में आई कमी, 17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो घट कर रह गए हैं 245-उपायुक्त
  • पाॅजिटिविटी रेट घट कर रह गया 5.90 प्रतिशत

पंचकूला, 10 फरवरी

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुये जिला में आज 10 फरवरी से सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों को कक्षा पहलीं से नौंवी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिये खोल दिया गया है। विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति के साथ विद्यालयों में पढ़ने के लिये बुलाये गये है।
उपायुक्त ने यह जानकारी आज पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित द्वारा चण्डीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्राइसिटी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि दसवीं से बाहरवीं की कक्षायें पहले से ही स्कूलों में शुरू की जा चुकी है।
बैठक में चंडीगढ व मौहाली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ पीजीआई चण्डीगढ़, गर्वनमेंट अस्पताल सेक्टर 16 चण्डीगढ़ और जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों व डाॅक्टरों ने भी भाग लिया।
17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो 9 फरवरी को घट कर रह गए हैं 245-
महावीर कौशिक ने बताया कि जिला पंचकूला में कोविड के मामलों में काफी कमी आई है और स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो 9 फरवरी को घट कर 245 रह गए हैं। इसी प्रकार पाॅजिटिविटी रेट जोकि 10 जनवरी को 42 प्रतिशत था घटकर 5.90 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पंचकूला में संचालित कोविड केयर सेंटरों में कोई भी मरीज दाखिल नहीं है जबकि जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में केवल 20 मरीज ही उपचाराधीन है।
15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 73 प्रतिशत लग चुकी है पहली डोज-
उपायुक्त ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड वैक्सीन की 115 प्रतिशत पहली डोज व 105 प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 73 प्रतिशत पहली डोज व 19 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
100 से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने के लिये जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य-
उन्होंने बताया कि महामारी अल्र्ट सुरक्षित हरियाणा अवधि के दौरान माल्ज़ और मार्किटस को सायं 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है जबकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकानें जैसे दूध और दवा की दुकानें पहले ही तरह पूरे समय तक खुली रहेंगी। 100 से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने के लिये जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी कार्यालयों को नियमित सेनिटाईजैशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना के साथ पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सभी इंटरटेंमेंट पार्कस और बीटूबी प्रदर्शनियां सामाजिक दूरी की पालना और नियमित सेनिटाईजैशन के साथ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकती है।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान और डाॅ. स्नेह भी उपस्थित थे।

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का किया जा रहा है आयोजन

पंचकूला, 10 फरवरी :

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल है।
आज टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में बहुत जोश व उत्साह  देखने को मिला। इस अवसर पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार और जाट कॉलेज रोहतक के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीआरएम जाट कॉलेज हिसार 11-7 से विजय रहा। इसके अलावा दूसरा नॉकआउट का मैच अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया, जिसमें एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने जीत हासिल की। इसके बाद लीग के मैच स्टार्ट हुए, जिसमें पहला मैच राजकीय महाविद्यालय आदमपुर और राजकीय महाविद्यालय पानीपत के बीच खेला गया। इस मैच में राजकीय महाविद्यालय पानीपत विजय रहा। इसके बाद लीग का ही दूसरा मैच सीआरएम जट कॉलेज हिसार और एमडी और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया जिसमें 12-17 से एसडी पीजी कॉलेज विजय रहा

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 February – 22

लिस एसीपी नें प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत मार्किट का दौरा करते हुए किया जागरुक

  • पुलिस द्वारा मार्किटो में जाकर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जागरुक भी किया जा रहा है ।
  • पुलिस द्वारा हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के जुर्माना करते हुए बीते दिन सैक्टर 09 पचंकूला मार्किट से 10 दुकानदारो के चालान भी काटें गयें ।

                      पचंकूला 10 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के निर्देशानुसार पुलिस आय़ुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी मुख्यालय श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्य़क्षता में जिला पचंकूला में प्लास्टिक मुक्त को लेकर लोगो को जागरुक करनें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत एसीपी पचंकूला द्वारा पचंकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें औऱ इस पर रोक लगानें हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत एसीपी पचंकूला द्वारा पचंकूला की सभी मार्किटो में पहुंचकर दुकानदारो व अन्य लोगो को प्लास्टिक के प्रयोग बारे जागरुक किया जा रहा है ।

अभियान के तहत एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार ने बताया कि पचंकूला शहर स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त बनानें के लिए नगर निगम पचंकूला की टीम के साथ पुलिस नें एक विशेष अभियान चलाया गया है इस टीम द्वारा प्लास्टिक को रखनें व जलानें पर हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के तहत 100 ग्राम तक प्लास्टिक कैरी बैग पर 500 रुपये जुर्माना, 101 ग्राम से 500 ग्राम तक 1500 रुपये जुर्माना, 501 ग्राम से 1 किलो ग्राम पर 3000/- रुपये जुर्माना, 1 किलो ग्राम से 5 किलो ग्राम तक 10000/- , 5 किलो ग्राम से 10 किलो ग्राम पर 20000/- रुपये तथा 10 किलो ग्राम से ऊपर प्लास्टिक रखनें पर 25000/- रुपये पर जुर्माना किया जा रहा है जो टीम अलग अलग टीम सैक्टरो में पहुंचकर चैकिंग करती है अगर कोई दुकानदार इस प्रकार की लापरवाही करता पाया गया तो उस जुर्माना किया जा रहा है और इस सन्दर्भ में एसीपी नें बताया कि हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के तहत जुर्माना के अलावा सजा का भी प्रावधान दिया गया है इस सम्बन्ध में एसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करते हुए छोड दे और धीरे-धीरे प्लास्टिक वस्तुओं के प्रयोग पर निर्भर ना रहें और इसके अलावा कहा कि दुध की थैलिया या पॉलीथिन का प्रयोग करके सरेआम सडको पर या नदी नालों इत्यादि में ना फैकें । क्योकि इससे प्रदुषण के साथ –साथ जीव,जन्तुओ को भी नुक्सान पहुंचता है । आप समझें कि अगर कुछ गल्त चीज कोई बाल, प्लास्किट का टुकडा हमारें गले में चला जाता है तो वह कितना नुक्सान पहुंचाता है जिससे व्यकित कितना तडपता है इसलिए इस बात को समझते हुए प्रण ले कि कोई प्रयोग मे लाया गया प्लास्टिक पॉलिथीन अवारा ना फैकें इसको किसी निश्चित स्थान पर निस्पादित करें और इसके साथ -2 अपनें बच्चो को भी इस बारें जागरुक करें ताकि हमारी आनें वाली पीढी एकजुट होकर इसके खिलाफ लड सके औऱ इस पर्यावरण के साथ -2 मानव जीवन को बचाया जा सकें क्योकि प्लास्टिक आनें वालें समय को खतरनाक रुप ले रही है और हमें एक जुट होकर हमें प्लास्टिक के समान जैसें प्लास्टिक की थैलियां, पालीथिन, गिलास, पानी की बोतलें इत्यादि का प्रयोग धीरे-2 कम करकें इसको अपनें जीवन शैली से बिल्कुल खत्म कर देना चाहिए ।

इसी दौरान नगर निगम पचंकूला टीम के मैम्बर दिलप्रीत सिह नें भी मौका पर पहुंचकर प्लास्टिक बारें जागरुक किया गया और कुछ बैग डैमो के में दिखाये कि किस प्रकार के पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल कर सकतें है जिनमें कुछ मात्रा मे प्लास्टिक होती है जिसको सरलता से नष्ट किया जा सकता है और इसके साथ कहा पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन मुक्त अभियान के पचंकूला को स्वच्छ बनानें में सहयोग करे ।

इस अभियान के दौरान प्रबंधक थाना सैक्टर 07 इन्सपेक्टर महावीर व अन्य पुलिस कर्मचारी तथा स्वच्छ सर्वेक्षण नगर निगम पचंकूला की टीम तथा मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नशीला पदार्थ हिरोईन तस्कर को किया काबू

                        पचंकूला 10 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में जिला पचंकूला मे नशें की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा कडी कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 09 फरवरी को नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र जीत राम वासी धौबी मौहल्ला, कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 फरवरी डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए धर्मपुर कालौनी के पास मौजूद थी तभी उसी दौरान एक व्यकित जो पुलिस की गाडी को देखकर डर के मारें भागनें लगा जिस व्यकित को सदिंग्ध करके उस व्यकित का काबू किया जिस व्यकित नें अपनी नाम पता रवि पुत्र जीत राम वासी हाल किराएदार गाँव खेडा सीताराम बतलाया जिस व्यकित की तालाशी लेने पर उसके व्यकित की पोकेट से नशीला पदार्थ हिरोईन पाया गया और जिस पदार्थ को वजन 3 ग्राम पाया गया तभी व्यकित के खिलाफ थाना कालका में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामले में आगामी तफतीश करते हुए गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

फर्जीवाडा :-  सिपाही पद के असल उम्मीदवार की जगह धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट के मामलें में एस.आई.टी नें 2 अन्य आरोपियो को किया काबू

  • फर्जी उम्मीदवार बनकर फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में 21 आरोपी गिरफ्तार

                        पचंकूला 10 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभाग मे भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखधडी करनें वालें 2 अन्य आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मोनू पुत्र रणवीर सिहं वासी गाँव बालक जिला हिसार उम्र 29 साल तथा गौरव पुत्र आन्नंद वासी बेरी अकबरपुर उकलाना जिला हिसार, उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग संख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन करतें हुए कल दिनांक 09 फरवरी 2022 को 2 अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये गौरव पुत्र आन्नंद को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी मोनू पुत्र रणवीर सिहं को पेश अदालत बेल पर छोडा गया ।

एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 40 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

चंडीगढ़ में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, कोरोना के मामलों में कमी आते ही प्रशासन ने रात्रि प्रतिबंध हटाया

चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में कमी आते ही प्रशासन ने कई प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर 14 फरवरी से पूरी क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन को 12 फरवरी से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। गुरुवार को प्रशासन की बैठक के बाद जारी आदेशों में कहा गया कि चंडीगढ़ में अब लोग रात साढ़े 12 बजे से सुबह पांच बजे तक गैर जरूरी कामों के लिए भी निकल पाएंगे। 11 फरवरी से यह आदेश प्रभावी हो जाएंगे। 

भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़ :

 कोरोना वायरस के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए देश की अलग-अलग जगहों पर बंदिशें फिर से लौट आईं थीं लेकिन अब कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद इन बंदिशों को फिर से हटाया भी जाने लगा है| खबर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से है| जहां चंडीगढ़ प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शहर में लगभग सभी बंदिशों को हटा लिया है| अब शहर में नाइट कर्फ्यू भी नहीं लगेगा| इसके अलावा स्कूल-कोचिंग सेंटर्स पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे| वहीं, शहरवासी अब चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन का भी लुत्फ फिर से उठा पाएंगे| हालांकि, किसी कार्यक्रम में भीड़ को लेकर अभी बंदिश रहने वाली है|

सिटी के बाजारों, सिनेमा हॉल, मंडियों, मॉल्स, होटल, म्यूजियम, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, हेल्थ सेंटर्स पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गई हैं। हालांकि इनडोर में 200 और आउट डोर में 500 लोग ही जमा हो सकते हैं। कुल क्षेत्र की 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं की जा सकेगी। वहीं आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

  • रात में 12.50 से सुबह 5 बजे तक लगने वाला नाइट कर्फ्यू बिलकुल खत्म
  • 14 फरवरी से स्कूल-कोचिंग सेंटर्स पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे| स्कूल में अब सभी क्लासें लग सकेंगी| ऑनलाइन मोड में भी क्लासें जारी रहेंगी| जो स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस ज्वाइन करेंगे, वह अगर 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं तो उन्हें वैक्सीन की कम से कम से 1 डोज लगी होनी चाहिए| इसके अलावा 18 वर्ष से यदि कोई ऊपर है तो वह फुल्ली वैक्सीनेटेड हो|
  • अब चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन में 12 फरवरी से एंट्री शुरू हो जाएगी। लोग पहले की तरह इन जगहों पर घूम सकेंगे| इस दौरान लोगों को कोरोना के नियमों के पालन में कोई कोताही नहीं बरतनी होगी|
  • शहर की सभी मार्केट, अपनी मंडी, दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, जिम, फिटनेस सेंटर, हेल्थ सेंटर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट होटल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्वीमिंग पूल पर लागू होने वाली बंदिश को भी अब हटा लिया गया है| सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोजें लगी होनी चाहिए| इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगी होनी चाहिए| साथ ही कोरोना नियमों का उचित पालन किया जाना चाहिए|
  • फिलहाल, किसी कार्यक्रम में भीड़ को लेकर अभी बंदिश रहने वाली है| इंडोर में 200 और आउटडोर में 500 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं।

एक दिन की राहत के बाद बुधवार को चंडीगढ़ में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा फिर 100 के पार चला गया था। इससे संक्रमण दर 4.20 प्रतिशत हो गई है। शहर में बुधवार को कोरोना के 123 नए मरीज मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। उधर, मंगलवार को 85 संक्रमित मिलने के साथ दो मरीजों की मौत हो गई थी।

बुधवार को 12428 बुजुर्गों ने कोरोना टीके की प्रिकॉशन डोज लगवाई। इन लाभार्थियों में 3251 स्वास्थ्यकर्मी और 4890 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, 15 से 18 साल के बीच के किशोरों के अभियान में 1716 को टीका लगाया गया।

RTI से खुलासा, कॉन्ग्रेस के कब्जे वाली अन्य कोठियों का भी 10 साल से किराया बाकी, 10 जनपथ का सोनिया गाँधी ने 18 महीने से नहीं दिया भाड़ा

गोरखपुर में ट्रांसपोर्टनगर में कांग्रेस कार्यालय के नाम पर 3.90 लाख रुपये के बकाये मामले ने तूल पकड़ लिया है। मकान मालिक राजमन राय ने बुधवार को राजघाट थाने में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ तहरीर दी है। भवन मालिक राजमन राय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 25 अक्तूबर 2019 को भवन कांग्रेस को कार्यालय के लिए किराया पर दिया गया था। कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के कहने और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गारंटी पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट स्थित भवन में 15 हजार प्रतिमाह पर कांग्रेस को कार्यालय के लिए किराये पर दिया था। किराया मांगने पर हर बार वादा किया गया लेकिन भुगतान नहीं किया गया। कांग्रेस पार्टी पर 3.90 लाख रुपये का किराया बाकी है। जिसे लेकर कई बार मांग की गई लेकिन कांग्रेस की तरफ से भुगतान नहीं दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान का कहना है कि तहरीर की जानकारी नहीं है। पुलिस जो जानकारी मांगेगी देंगे। तहरीर देने वाले से कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ था। कॉंग्रेस की सच्चाई तकरीबन दिल्ली में भी यही है।

गोरखपुर में ट्रांसपोर्टनगर में कांग्रेस कार्यालय के नाम पर 3.90 लाख रुपये के बकाये मामले ने तूल पकड़ लिया है

दिल्ली/लखनऊ(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

विधानसभा चुनावों के बीच कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी द्वारा अपने लुटियन स्थित बंगलो का लम्बे समय से किराया न देने का मामला सामने आया है। एक RTI के अनुसार यह खुलासा हुआ है कि गाँधी परिवार दिल्ली के अपने तीन आवंटित बंगलो का किराया काफी समय से नहीं दिया है।

ये तीन बंगले हैं- 26 अकबर रोड, 10 जनपथ और चाणक्यपुरी में। बता दें कि 26 अकबर रोड और चाणक्यपुरी वाले बंगले में कॉन्ग्रेस ने ऑफिस बना रखा है वहीं 10 जनपथ सोनिया गाँधी का घर है। गुजरात के सुजीत पटेल के 7 फरवरी 2022 को दिए गए RTI के जवाब में शहरी हाउसिंग मंत्रालय ने बकाया किराए के बारे में सूचना दी है। 26 अकबर रोड के बंगले का जहाँ दिसंबर 2012 के बाद से 1269902 रुपया किराया बाकी है वहीं चाणक्यपुरी के बंगले का किराया अगस्त 2013 के बाद से बाकी है, जिसकी सरकारी राशि 507911 रूपया है। वहीं सोनिया गाँधी के आधिकारिक निवास 10 जनपथ का भी सितम्बर 2020 के बाद से किराया नहीं दिया गया है।

बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने तंज करते हुए ट्वीट किया, “एंटोनिया माइनो उर्फ ​​सोनिया गाँधी प्रवासी श्रमिकों के टिकट के भुगतान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं। कम से कम पहले अपने मकान का किराया तो चुकाया होता, जो डेढ़ साल से बकाया है।”

कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को आवंटित घर देश के अन्य नेताओं के मुकाबले सबसे बड़ा घर है। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री निवास 7 रेस कोर्स से भी बड़ा है। सेंट्रल पब्लिक डिपार्टमेंट के अनुसार प्रधानमंत्री निवास 14,101 वर्ग मीटर में बना है वहीं सोनिया गाँधी का निवास 15,181 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है जो 7RCR के मुकाबले काफी बड़ा है।

राजधानी दिल्ली में कॉन्ग्रेस ने अपने कब्जे में कई बंगलो को ले रखा था। जिसे खाली कराने के लिए मोदी सरकार में कई नोटिस भेजे गए थे। निवास स्थान के अलावा कॉन्ग्रेस के कब्जे में जो तीन अन्य बंगले 5 रायसीना रोड, 26 अकबर रोड और सी-2/109 चाणक्यपुरी हैं। इनमें से रायसीना रोड वाला बंगला यूथ कॉन्ग्रेस के पास है, जबकि 26 अकबर रोड और चाणक्यपुरी वाला बंगला पार्टी के कामकाज के लिए इस्तेमाल होता है।

कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी द्वारा अपने लुटियन स्थित बंगलो का लम्बे समय से किराया न देने का मामला सामने आया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पुराने RTI के हवाले से बताया गया है कि शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने इनका आवंटन 26 जून, 2013 को रद्द कर दिया गया था। बता दें कि कॉन्ग्रेस को दिल्ली में अपना कार्यालय भवन बनाने के लिए 2010 में जमीन दी गई थी।

गौरतलब है कि जमीन आवंटन के तीन साल के अंदर कॉन्ग्रेस को भवन का निर्माण करवा लेना था और चार बंगलों को 2013 तक खाली कर देना था। आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस कमेटी ने तीन साल का अतिरिक्त समय देने का निवेदन किया था। जिसके बाद 2017 में भी कॉन्ग्रेस को नोटिस भेजा गया था। फिलहाल अभी भी ये बंगले कॉन्ग्रेस के कब्जे में है और इनका किराया मार्किट रेट से बहुत कम होने के बाद भी कॉन्ग्रेस ने लम्बे समय से चुकता नहीं किया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया कॉन्ग्रेस को घेरा जा रहा है।

PU VC visited Chemistry Department

Chandigarh February 10, 2022 

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has made a visit at  Department of Chemistry, PU. He was accompanied by faculty namely Prof. Prof. Sukhbir Kaur, Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare(M), Prof. Meena Sharma, DSW(W)  Prof. Anil, UIPS, Prof. Kashmir, Prof. Sonal Chawla, Sh. Vikram Singh, Chief of University Security and team of XEN Office. The visit was made to check the up-keep of the department and the Laboratories as well.

‘लुक बिजी, डू नथिंग’ की पॉलिसी पर चल रही सरकार – हुड्डा 

  • गठबंधन सरकार में बढ़ रहा है जनता पर कर्ज और करप्शन का बोझ- हुड्डा 
  • विधानसभा सत्र में गठबंधन सरकार की पोल खोलेगी कांग्रेस- हुड्डा
  • सर्वाधिक बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सुविधा, गिरते शिक्षा स्तर जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है जनता- हुड्डा
  • परिवार पहचान पत्र के नाम पर बुढ़ापा पेंशन समेत कई कल्याणकारी योजनाओं पर चलाई जा रही है कैंची- हुड्डा
  • विधायक दल की बैठक में प्रदेश के हालात, जनता के मुद्दों और विधानसभा सत्र को लेकर हुई चर्चा- हुड्डा
  • सरकार ने ऐसे बिजली मीटर लगवा दिए जो धूप लगने से भी रीडिंग भगाने लगते हैं – हुड्डा
  • 10 साल पुराने ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाना गलत, एनजीटी में सरकार करे किसानों की मजबूत पैरवी – हुड्डा

10 फरवरी, चंडीगढ़ : 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की पोल खोलेगी। कांग्रेस विधायक जन सरोकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए प्रस्ताव देंगे। हुड्डा आज चंडीगढ़ आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, फसली मुआवजा, जलभराव, बुजुर्गों की पेंशन कटौती, बढ़ते अपराध, नशे, अवैध खनन, घोटाले, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की खस्ता हालत समेत जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी विधायकों ने अपने-अपने हलकों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने की बात कही।

हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार की नीतियों के चलते जनता पर लगातार कर्ज और करप्शन का बोझ बढ़ता जा रहा है। हरियाणा देश में सर्वाधिक बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी, गहन विषमता, कमरतोड़ महंगाई, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेशुमार कर्जा, आर्थिक मंदी, लचर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा का गिरता स्तर, व्यापक भ्रष्टाचार, सामाजिक तनाव, भयंकर अपराध, महिलाओं दलितों व कमजोर वर्गों की असुरक्षा, प्रदूषण जैसी अनेकों समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस सरकार ने प्रदेश को ढाई लाख करोड़ के कर्ज तले दबा दिया है। सरकारी खजाना खाली हो रहा है और खनन, शराब, रजिस्ट्री, धान व बिजली मीटर जैसे घोटाले करके सरकारी राजस्व का पैसा घोटालेबाजों की जेब में डाला जा रहा है। प्रदेश का ऐसा कोई तबका नहीं है जो अपने आप को ठगा-सा महसूस ना कर रहा हो।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का किसान आज मौसम और सरकारी नीतियों की मार एक साथ झेल रहा है। लगातार बेमौसम बारिश की वजह से उन्हें जलभराव और फसली नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार ने अबतक किसानों को ना खरीफ सीजन में हुए नुकसान का मुआवजा दिया और ना ही रबी सीजन में हुए खराबे की पूरी गिरदावरी करवाई। बड़े रकबे में जलभराव की वजह से किसानों के लगातार दो सीजन बर्बाद हो गए। लेकिन सरकार ने किसानों की समस्या का कोई संज्ञान नहीं लिया।

हुड्डा ने किसानों के दस साल पुराने ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि दस साल में तो ट्रैक्टर का लोन भी चुकता नहीं हो पाता। इसलिए सरकार को एनजीटी में इस मुद्दे पर किसानों की मजबूत पैरवी करनी चाहिए। साथ ही अपने वादे के मुताबिक सरकार को आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ लगे सभी केस तुरंत वापिस लेने चाहिए और शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के नाम पर बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची चला रही है। 5100 रुपए पेंशन का वादा करके सत्ता में आई पार्टियां परिवार पहचान पत्र को आधार बनाकर हजारों बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम कर रही हैं। रोजगार ना दे पाने की विफलता को छिपाने के लिए सरकार प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण जैसे जुमले उछाल रही है। हुड्डा ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2011 में ही एचएसआईआईडीसी के अंतर्गत हरियाणवियों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान जोड़ दिया था। उस वक्त हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की शर्त थी, लेकिन इस सरकार ने उसे घटाकर 5 साल कर दिया। डोमिसाइल नियमों में फेरबदल करके सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया है और तमाम नौकरियों में अन्य राज्य के लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के नियम बनाए हैं। जिसका सीधा नुकसान प्रदेश के युवाओं को होगा।

उन्होंने कहा कि सर्वाधिक बेरोजगारी को स्वीकार करने की बजाए प्रदेश सरकार आंकड़े देने वाली संस्था सीएमआईई पर ही केस करने की बात कह रही है। जबकि उसी संस्था के आंकड़े दिखाकर बीजेपी यूपी में वोट मांग रही है। आधारभूत जरूरतों को पूरा करने वाले शिक्षा महकमे में 46,500 और स्वास्थ्य महकमे में करीब 10,000 खाली पड़े पद सरकारी विभागों के हालात बयां करने के लिए काफी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हरियाणा अपने पड़ोसी राज्यों पंजाब व हिमाचल से पिछड़ चुका है। पिछले 2 महीने से 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर हैं। लेकिन सरकार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ भी उन्हें देने के लिए तैयार नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर भी सरकार टेढ़ी नजर पड़ गई है। पहले सरकार ने छात्रवृत्ति घोटाले के अंजाम दिया और अब बड़ी तादाद में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा के छात्रों छात्रवृत्ति को रोक दिया है। मेडिकल छात्रों को भी अबतक छात्रवृति मिली ही नहीं है।

प्रदेशभर में सड़कों की जर्जर हालत पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं। सुनने में आ रहा है कि सभी सड़कों के मरम्मत का ठेका सिर्फ दो ख़ास ठेकेदारों को दे दिया गया है। लेकिन सड़कों की हालत खुद बताती है कि ये ठेकेदार कैसा काम कर रहे हैं। प्रदेश में रोड और रोडवेज दोनों दयनीय स्थिति में पहुंच चुके हैं। कांग्रेस कार्यकाल में देश की सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली हरियाणा रोडवेज को इस सरकार ने बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोडवेज को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है तो कांग्रेस कार्यकाल में किसानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए एग्रो मॉल्स को भी यह सरकार बेच रही है।

आम आदमी कि परेशानियों को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि अनाप-शनाप बिजली बिल महंगाई की भयंकर मार झेल रही जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार सरकार ने ऐसे बिजली मीटर लगवा दिए हैं जो धूप लगने से भी रीडिंग भागाने लगते हैं। खुलेआम बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर प्रहार हो रहा है। हर वर्ग इस सरकार से परेशान हो चुका है। यही वजह है कि सरकार पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है। सरकार ‘लुक बिजी, डू नथिंग’ की पॉलिसी पर चलती दिखाई दे रही है।

पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा के साथ उतरे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

  • डेराबसी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में की वोट अपील
  • कुमारी सेलजा जी व – चंद्रमोहन ने कहा,पंजाब में पूर्ण बहुमत से बन रही है कांग्रेस की चन्नी सरकार

डेमोक्रेटिक फ्रंट (ब्यूरो) 10 फरवरी 2022 :

पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा के साथ हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने धुंआधार प्रचार करके डेराबसी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में वोट अपील की।विधानसभा डेराबसी के गांव उतालान तथा जरोट में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुमारी सेलजा जी
ने कहा कि पंजाब में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की चन्नी सरकार बन रही है।उन्होंने कहा कि दीपइंद्र सिंह ढिल्लो ने हमेशा इलाके के विकास हेतु काम किया है।अब एक मौका दीपिंदर ढिल्लो को देकर पंजाब को विधानसभा में भेजा जाए।पंचकूला से चंद्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,हेमंत किंगर, ओम शुक्ला,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल,अंकुर बिश्नोई,अजय बब्बल आदि पहुंचे। लोगो के बीच चंद्रमोहन के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि डेराबसी जिला पंचकूला से सटा हुआ इलाका है।

चंद्रमोहन ने कहा कि पिछले 111 दिनों के भीतर कांग्रेस पार्टी की पंजाब में चन्नी सरकार ने ऐतिहासिक काम किए।कांग्रेस पार्टी ने पहला दलित मुख्यमंत्री जहां पंजाब को दिया वही आगामी चुनावों के लिए चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री का उम्मीद्वार घोषित करते हुए इतिहास कायम करते हुए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतो को आगे बढ़ाया।

विजय बंसल ने कहा कि कुमारी सेलजा जी व चंद्रमोहन जी आज आपके बीच दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में वोट अपील करते हुए प्रचार करने पहुंचे है।कांग्रेस पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से पंजाब में बनेगी।आने वाली 20 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके अपना भविष्य सुरक्षित करे।

राम किशन गुजर पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा जी, प्रदीप चौधरी विधायक कालका, रेनु बाला विधायक, शैली चौधरी विधायक,सुधा भरद्वाज,विजय बंसल, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर वालीया, मनवीर कौर गिल ,हेमंत किंगर, प्रियंका सिंह हुड्डा ,रोहीत जैन ,  देवेंद्र शर्मा काला,सुषमा खन्ना, कमलेश लोहाट,दलबीर बालमीकी,किरन बाला ,रेनु  अग्रवाल ,जसबीर मलोर,,  प्रदेश महासचिव कांग्रेस लिगल सेल व एडवोकेट उदित महंदिरता, अभीषेक सैनी,  कमलेश शर्मा, बलवीनदर पुनिया ओम शुक्ला,अंकुर बिशनोई, अजय बबन