इस निर्भया के लिए सरकार और जनता चुप क्यों है?
रमन विज, नयी दिल्ली:
दिल्ली में निर्भया के साथ दुष्कर्म करने के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करने वाली आम जनता नहीं थी लेकिन सत्ता के लालची नेता और उनके समर्थन करने वाले गुंडे ही थे। यह कहना कोई गलत नहीं होगा आज का समय देखकर दिल्ली निर्भया कांड के बाद आए दिन एक निर्भया कांड होता है लेकिन बड़े दुख की बात है न सरकार और ना उनके समर्थन करने वाले कभी सड़क पर नजर नहीं आते हैं। तो इससे तो यह साबित होता है कि सरकार और उनके समर्थन करने वाले दोनों गुंडे ही हैं।
गोदी मीडिया भी इस खबर को 24 घंटे तक चला नहीं पा रही है क्योंकि समाज में देश में उसे जहर फैलाने से फुर्सत ही नहीं है। उसे तो बस पाकिस्तान अफगानिस्तान यही करना है हमारे समाज में हमारी बेटियों के साथ क्या हो रहा है इससे इस गोदी मीडिया जो गुंडों के हाथ बिकी हुई है कोई लेना-देना नहीं।
संगम विहार से परिवार वाले थाना गए कलेक्टर के पास गए लेकिन वहां से अभी तक कोई मदद नहीं मिली और न मिलने की उम्मीद नजर आ रही है हम अपने समाज को इस गंदी राजनीति के चक्कर में कहां से कहां ले कर जा रहे हैं। ठीक है आप किसी भी पार्टी को समर्थन दो यह आपकी अपनी स्वीकृति है लेकिन जब समाज में बहू बेटी पर कोई आंच आए तो इसी समाज को आगे आना चाहिए ना की कोई राजनैतिक पार्टी को गाली देना हो तो हम इकट्ठा होकर मशाले जलाकर रोड पर हंगामा करते हुए नजर आते हैं,
अभी हम पाकिस्तान अफगानिस्तान के लिए रोड पर हंगामा करते हैं, तो क्या आज हम अपनी बहन बेटी बहू के लिए सरकार से न्याय नहीं मांग सकते हैं? क्या हमारा अस्तित्व इतना नीचे गिर गया कि हमें पार्टी से ऊपर कुछ दिखाई नहीं देता?
मैं, रमन विज, केंद्र सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि आप पूरे बहुमत से हिंदुस्तान में सरकार चला रहे हैं तो क्या आप विपक्ष को बस गाली देने के लिए सत्ता में बैठे हुए हैं? यह झूठ है भाषण देने के लिए हो आप ही भाषण देते हो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तो इस पर आपका मुंह क्यों नहीं खुल रहा हमारे यहां दिल्ली में ही कई महिला सांसद हैं क्या उन्हें दुख नहीं दिखाई दे रहा उन्हें तकलीफ नहीं हो रही यह सब देख कर ₹5 सिलेंडर पर बढ़ता था तो यह लोग रोड पर तांडव करती नजर आती थी विपक्ष को चूड़ियां और सारी भेजती थी आज इनके लिए क्या भेजा जाए?