टोकियो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा सहित भारत के खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया। देश के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। लेकिन क्या 130 करोड़ की विशाल मानव सम्पदा वाले विश्व के सबसे प्राचीन राष्ट्र के लिए 1 स्वर्ण सहित मात्र 7 पदक गर्व का विषय हो सकता है? चीन, अमरीका, जापान, ब्रिटेन, रूस आदि कई देशों के सिर्फ इसी ओलंपिक के पदक भारत के 100 वर्षों के कुल ओलंपिक पदकों से कहीं ज्यादा है।
इसका क्या कारण है, कहाँ गलतियाँ है, कैसे इस प्रदर्शन को सुधारा जा सकता है इसका जवाब अब भारत को तलाशना पड़ेगा। इसके कई कारण हो सकते हैं। एक तो भारत में सभी को क्रिकेट का नशा इतना ज्यादा चढ़ा दिया गया है कि अन्य खेलों की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाने दिया जाता। जबकि क्रिकेट सिर्फ कुछ चुनिंदा देश जो ब्रिटेन के गुलाम रहे हैं, उनमें ही खेला जाता है। विश्व के 90% देशों में क्रिकेट नहीं खेला जाता। भारत के प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ उसे तराशने की जरूरत है। तीरंदाजी में हमारे जनजाति युवा, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, झारखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में बहुत प्रतिभा है।
फुटबॉल में बंगाल, उड़ीसा एवं नार्थ ईस्ट के सभी राज्यों के युवा बहुत अच्छा खेलते हैं। मार्शल आर्ट में भी पूर्वोत्तर राज्यों एवं केरल के युवा माहिर है। बस जरूरत है इन्हें सही तरीक़े से आगे बढ़ाने की। खेलों में भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बहुत आवश्यकता है। तभी भारत ओलंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ा सकता है अन्यथा हम यूँ ही 1 गोल्ड पर अपनी पीठ थपथपाते रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/Nc.jpg400630Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 17:18:462021-08-12 17:19:13क्या क्रिकेट की दीवानगी पड़ रही है भारत के खेल भविष्य पर भारी
मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में जो धक्का-मुक्की हुई उसको लेकर सरकार और विपक्ष में जंग छिड़ गई है। विपक्ष का आरोप है कि बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की गई है। इस दौरान महिला सांसद फूलोदेवी नेताम को महिला मार्शलों ने धक्का दिया, जिससे उन्हें चोट आई।
नयी दिल्ली(ब्यूरो) :
पूर्व कॉंग्रेस अध्यक्ष अब काफी सक्रिय होते जा रहे हैं। सड़कों से सत्ता पक्ष से प्रश्न पूछते हैं। सदन चलने नहीं देते और फिर सड़क पर आ कर प्रेसवार्ता कर ब्यान देते हाँ कि भाजपा उनके प्रश्नों के उत्तर नहीं दे रही। आज उन्होने राज्यसभा में बहरूपियों के आने और कॉंग्रेस महिला सांसदों से मार पीट करने के आरोप लगाए, और बाहर आकार प्रशंकरता पत्रकारों पर भी भड़क गए। अपनी सरकार के दिनों में जब कॉंग्रेस पर भरष्टाचार के आरोप लगाए जाते थे तब वह आरोपियों पर कार्यवाई के बदले शिकायतकर्ताओं को अदालत जाने कि सलाह देने वाली कॉंग्रेस आज न्साफ मांगने के लिए सड़कों पर है। आज इन वकीलों कि पार्टी का ओ भी नेता न पुलिस स्टेशन न ही अदालत में अपने पर हुए अत्याचार के खिलाफ नहीं गया। सीधे शब्दों में राहल द्वारा लगाए आरोप बे बुनियाद और भ्रामक हैं।
विपक्षी महिला सांसदों ने बुधवार (11 अगस्त 2021) को आरोप लगाया कि राज्यसभा में एक महिला मार्शल (सुरक्षाकर्मी) ने उनके साथ हाथापाई की और बलप्रयोग किया। हालाँकि इस दावे के विपरीत राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े विजुअल्स में यह पता चलता है कि कॉन्ग्रेस सांसद पी देवी नेताम और छाया ने महिला मार्शल (सफेद साड़ी में) को खींचा और उनके साथ मारपीट की।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी जानकारी दी कि महिला मार्शल से हाथापाई के प्रयास हुए हैं जबकि विपक्ष लगातार इसका खंडन कर रहा है।
राज्यसभा की कार्यवाही का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें विपक्षी सांसदों को मार्शल्स के साथ बदतमीजी करते हुए देखा जा सकता है।
कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने आज (12 अगस्त 2021) प्रोटेस्ट मार्च किया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गाँधी ने तो यह भी आरोप लगाया कि सांसदों पर बाहरी लोगों ने हमला किया, जिन्हें केंद्र सरकार ने विपक्ष को पीटने के लिए बुलाया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/rajya-sabha.jpg400650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 16:49:162021-08-12 16:56:34कॉंग्रेस महिला सांसदों ने मार्शल्स के साथ मारपीट कर खुद को पीड़ित बताया – वीडियो हुआ वायरल, क्या सड़कों पर झूठ परोस रहे राहुल
पंचकूला पुलिस नें हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में सेक्टर 5 समारोह के चलतें जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हाडा (भा0पु0सें0) नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 13 अगस्त 2021 को हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह के चलतें ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पचंकूला सेक्टर-5 इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम से लगतें रोड ट्रैफिक सुबह 10.00 बजे से शाम 3.0 बजे तक बाधित रहेगें । पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि उपरोक्त स्थान से लगतें रोड पर सुबह 10.00 बजें से 3.00 बजे तक अपनें वाहनों से इन ट्रैफिक रुट का प्रयोग ना करें । और इन मार्गो से जानें वालें वाहन चालक इनके अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे ।
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी में झगडे में पुलिस पर पत्थर करनें के मामलें में तीन महिला सहित आठ आरोपियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार के पास फोन के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राजीव कालौनी में दो पक्षो के बीच पथराव लडाई झगडा हो रहा था । जो सूचना पाकर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 व उसकी टीम सहित नें मौका पर जाकर देखा तो राजीव कालोनी गन्दा नाला के पास पँहुचकर सुमेर उर्फ समैक के घर के पास पँहुचा तो देखा कि सुमेर उर्फ समैक के घर की छत से 5-7 आदमी सुनीता के घर पर रोडे पत्थर बरसा रहे थे औऱ सुनीता के घर की छत के पास जामुन के पेड पर चढकर 2-3 लडके सुमैर उर्फ समैक के घर पर रोडे पत्थर बरसा रहे थे । पुलिस को देखकर दोनो पक्षो ने मिलकर पुलिस पार्टी पर रोडे पत्थर बरसाने शुरु कर दिये । इसी दौरान मौका पर प्रबन्धक थाना सैक्टर 14 पंचकूला निरिक्षक राजीव मिगलानी भी पुलिस फोर्स सहित मौका पर पहुँचें । जो सुमेर उर्फ समैक, विक्की पुत्र पारस व दो तीन अन्य व्यक्ति व जिनमें महिलाए भी शामिल है जो कि पुलिस पार्टी पर पत्थर बाजी करते रहें जिनके पास पास छुरा ,गडासीं, चाकू , राड व डन्डे इत्यादी भी थें । दोनो पक्षो को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनो पक्षो ने पुलिस पार्टी पर रोडे पत्थर मारने बन्द नही किये । इस दौरान 9 पुलिस कर्मचारियो को भी चोटे आई है । जिस बारें पुलिस पर पथराव करके पुलिस की डयुटी पहुचानें करनें पर उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य के खिलाफ धारा 332, 353,186,333 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । इस मामलें में दोनों पक्षो के पाँच आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान प्रथम पक्ष :- 1. सुमेर उर्फ स्मैक पुत्र कशमीर सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।2. कुलविन्द्र पुत्र प्रेमचंद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ ।3. संजय पुत्र जोगीराम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकला ।4. मितो पत्नी सुभाष वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।5. सविता पत्नी राजेश वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।6. ऊषा वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।दुसरें पक्ष :- 1. साहिल पुत्र राममेहर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।2. विक्की पुत्र पारस वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला
सी.पी एंव डी.सी.पी. पंचकूला नें हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों का लिया जायजा ।
पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिह भा0पु0सें, एंव पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा0पु0सें0 नें आज हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए कानून व्यव्स्था को बनाए रखनें के लिए कडें सुरक्षा के पुर्ण रुप सें प्रबन्ध किए गयें है । और इस कार्यक्रम बारें सभी पुलिस कर्मचारियो को उचित दिशा निर्देश दिए गयें है । ताकि इस कार्यक्रम शांतिपूर्वक ढंग से आयोजन किया जा सकें । पुलिस उपायुक्त ने बताया की हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में 13 अगस्त को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और यह कार्यक्रम सीमित तौर पर आमत्रिंत किए गयें लोगो (पास सहित) के लिए आयोजित किया जायेगा । और इसके अलावा बिना पास व आमत्रिंत के अन्दर जानें की अनुमति नही है । और इस जोन के आस पास कोई भी व्यकित बिना किसी वजह के घूमना फिरना पुर्ण रुप से वर्जित रहेगा । इसके साथ ही कहा कि इस प्रोग्राम का लाईट टेलिकास्ट ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में चलेगा । जहा पर आमजन ,खिलाडी व उनके परिजन बिना आमत्रंण (बिना पास) लाईव देख सकतें है ।
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी घऱ में घुसकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान को तोडकर नुक्शान पहुँचानें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें घर में घुसकर मोटरसाईकिल व अन्य सामान तोडफोड के मामलें में आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान प्रवीण उर्फ गोलू पुत्र महेन्द्र सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दीपक पुत्र गोपी चन्द वासी राजीव कालौनी नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दीपू @ दीपक और काँछा, गोलू, लक्की और अन्य ने आकर मेरे घर पर वार किया । घर का दरवाजा तोडकर अन्दर घुसकर शिकायतक्रता की बाईक पल्सर को तोड दिया व अन्य घर का सामान तोडाकर नुक्शान पहुँचाया है और इसके अलावा घर में लगें सी0सी0टी0वी0 कैमरें भी तोड दियें । जिस बारें पुलिस चौकी में सूचना प्राप्त करके आरोपियो के खिलाफ धारा 147,149,323,427,452,506 IPC के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामले में सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 11 अगस्त आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 15:47:312021-08-12 15:55:11पुलिस फाइलें, पंचकूला – 12 अगस्त
चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बीएएलएलबी आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों के आधार पर सपना जांगडा मिस फेयरवेल और हेमंत गोयल मिस्टर फेयरवेल, तमन्ना सिवाच और राहुल चावला स्टार आफ दी डे, अमनदीप कौर मिस टेलेंंटिड और कुलविंदर सिंह रोडी मिस्टर टेलेंटिड चुने गए। एक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान सभी खुश नजर आए वहीं विदाई का गम सभी की आंखों से आंसू बनकर छलका। सीनियर्स ने चलते चलते कहा- तुम्हारी इस दीवानगी पर हम फिदा होते है, हमें आज्ञा दो यारों, हम विदा होते हैं।
यह विदाई समारोह डबवाली रोड स्थित महाराजा पैलेस में आयोजित किया गया। सबसे पहले बीएएलएलबी आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों अंगद धायल, पूजा मोर, तमन्ना , जश्नप्रीत, नवीन गुज्जर, वंदना, कृतिका,हरजीत ने बीए एलएलबी सीनियर्स विद्यार्थियों को जोरदार स्वागत किया। मंच संचालन पूजा मोर, वंदना, मनप्रीत, तमन्ना और जश्नप्रीत ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी गई। जिसमें रैंप कैटवॉक, म्यूजिकल चेयर, डांस, गुब्बारे फोड़ना, गायकी आदि प्रस्तुत किए गए। विदाई गीतों की प्रस्तुति ने सभी की आंखें नम कर दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों के आधार पर सपना जांगडा मिस फेयरवेल और हेमंत गोयल मिस्टर फे यरवेल, तमन्ना सिवाच और राहुल चावला स्टार आफ दी डे, अमनदीप कौर मिस टेलेंंटिड और कुलविंदर सिंह रोडी मिस्टर टेलेंटिड चुना गया। मिस और मिस्टर को ताज पहनाए गए। सीनियर्स स्नेहदीप शर्मा, विजय यादव,कोमल बिश्रोई, तेजेंद्र शर्मा, निशा मलिक, कुलविंद्र कौर, अश्वनी यादव, ममता वर्मा, बृज मोहन कासनिया, विकास गाट, कमल वर्मा, सुनील जांगड़ा, अनिल कुमार, कुलविंदर, विक्रम शर्मा,रवीन सींवर ने पार्टी के लिए जूनियर्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी सभी से जुडे रहेंगे और उन्हें जो सम्मान दिया है वह सदा उनके दिलों में रहेगा। अंत में विदाई का गम सभी की आंखों से आंसू बनकर छलक उठा और सभी एक दूसरे के आंसू पौंछते नजर आए। इस अवसर पर छात्र कुलविंदर सिंह रोड़ी ने ‘कोशिश करते रहना कोशिश , वही करते हैं जो जिंदा होते हैं , ‘ हमे आज्ञा दो ओ यारो, अब हम विदा होते हैं’ अपनी शायरी से सबको मत्रमुगंध कर दिया ।
इस अवसर पर स्नेहदीप शर्मा, विजय यादव, कोमल बिश्रोई, अश्वनी यादव, तेजेंद्र शर्मा, कुलविंद्र कौर, निशा मलिक, सिमरन शर्मा, उमेद कुमार, ममता वर्मा, टिंकू श्योकंद , मुस्कान जिंदल , प्रिया, अंगद धायल, पवन, मनदीप, रवीन सींवर, बृज मोहन कासनिया, विकास गाट, कमल वर्मा, सुनील जांगड़ा ,अनिल कुमार, कुलविंदर, विक्रम शर्मा, नवीन गुज्जर, आकाश, उमेश गोयल, शुभम, अमीषा,लक्ष्मी,मनप्रीत, मनसुख, सवीना, स्नेश, सिमा, शबनम, प्रियंका, श्याम, कर्म, सुनील,मनिंदर, मोंटी, रमन, निशा, राजवीर, सुखविंदर, सोना,वंदना, अंजलि, एकता, निशु, योगिता, सुरेंदर सिंह, राजबीर, कृतिका, मनीषा, रेखा सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-12-agst-photo-01.jpeg560840Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 15:23:162021-08-12 15:23:41सीडीएलयू बीए एलएलबी सीनियर्स विद्यार्थियों को दी विदाई
विपक्ष में बैठी कॉंग्रेस की सबसे बड़ी उपलब्धि है ‘आरोप की राजनीति’ और केजरीवाल से राहुल गांधी ने यह मंत्र सीख लिया हा। आरोप लगाओ और छुप जाओ। आज पत्रकारों की मंडली में बैठे हुए कुछ मित्रों ने कहा कि राहुल बनाम कॉंग्रेस कुछ भी सीख सकती है सिवा एक उत्तरदाई संवेदनशील विपक्ष के। बात बात पर प्रधानमंत्री मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण दे कर राजधर्म का पालन करने कि शिक्षा दी जाती है। वाजपेयी से सीखने को कहने वाली कॉंग्रेस ने आज तक वाजपेयी की विपक्ष की भूमिका नहीं सीखी। क्या यह मानने लाया बात है कि राहुल-सोनिया की इच्छा के बिना सदन में विपक्ष द्वारा बवाल किया जा सकता है ? ऊपर से राहुल गांधी का ब्यान उनकी समझ ही दर्शाता है कि जब वह(भाजपा) विपक्ष में थे तब वह(भाजपा) सदन बाधित कराते थे तो आज हम भी(कॉंग्रेस) यह करेंगे।
राहुल गांधि के गणित पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए जाने चाहिए। देश कि 60% जनता कि आवाज़ को दबाया गया। राहुल कि मानें तो मात्र 40 % लोगों के साथ भाजपा इतनी सीटें ले आई ओर 60% लोगों के साथ कॉंग्रेस 50 -55 पर सिमट गयी। अब राहुल एक ऐसे राजनेता के रूप में सामने आ रहे हैं जो सड़क पर राजनीति कर रहे हैं। सदन कि पटल पर प्रश्न ण रख कर सदन को बाधित कर उनही प्रश्नों के उत्तर सदा पर पूछते हैं और उनसे कोई पत्रकार कोई प्रश्न पूछे तो वह सरकार का प्रवक्ता बताया जाएगा।
सरिका तिवारी /नयी दिल्ली(ब्यूरो) :
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी मीडिया के एक सवाल को लेकर भड़क गए और उन्होंने पत्रकार पर ही टिप्पणी शुरू कर दी। दरअसल, गुरुवार (12 अगस्त, 2021) को विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विजय चौक से लेकर संसद तक मार्च निकाली। इस दौरान वायनाड के सांसद राहुल गाँधी भी उनके साथ थे। उनका आरोप था कि सांसदों के साथ सदन में दुर्व्यवहार हुआ है। इसी दौरान राहुल गाँधी को भड़कते हुए देखा गया।
पत्रकार के सवाल पर क्रोधित होकर राहुल गाँधी ने उससे पूछा डाला कि आप सरकार के प्रवक्ता हैं क्या? क्या सरकार ने आपको ये बोलने को कहा है? इस पर उक्त पत्रकार ने कहा कि वो मीडिया का आदमी है। इस पर राहुल गाँधी ने कहा, “नहीं, आप मीडिया के आदमी नहीं हो। आप सरकार के आदमी हो। मीडिया की सच्चाई मैं आपको बताता हूँ। मुझे बताने दीजिए।” इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि पहली बार राज्यसभा में सांसदों की पिटाई की गई है।
आज फिर एक बार फिर राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर अनर्गल और गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाए।
राहुल गाँधी ने दावा किया कि बाहर से लोगों को बुला कर वर्दी पहनाई गई और फिर सांसदों के साथ मारपीट हुई। उन्होंने कहा, “और आप ये सवाल पूछ रहे हो कि स्पीकर को दुःख हो रहा है? चेयरमैन की क्या जिम्मेदारी है? हाउस चलाने की। उन्होंने हाउस को पिछले दिनों क्यों नहीं चलाया? विपक्ष के लोग अपनी बात क्यों नहीं रख सकते? हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों को देश की आत्मा बेच रहे हैं, लेकिन विपक्ष सदन में पेगासस, किसानों और गरीबों की बात नहीं कर सकता है।
अब राहुल एक ऐसे राजनेता के रूप में सामने आ रहे हैं जो सड़क पर राजनीति कर रहे हैं। सदन कि पटल पर प्रश्न ण रख कर सदन को बाधित कर उनही प्रश्नों के उत्तर सदा पर पूछते हैं और उनसे कोई पत्रकार कोई प्रश्न पूछे तो वह सरकार का प्रवक्ता बताया जाएगा।
बता दें कि सदन में उपद्रव पर राज्यसभा के सभापति व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि जब कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कुछ सांसद मेज पर बैठ गए और अन्य सदस्य सदन की मेज पर चढ़ गए, तब इस राज्यसभा की सारी पवित्रता खत्म हो गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/668960-rahul-3.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 14:32:372021-08-12 14:33:21राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर अनर्गल और गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाए
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश भर में जिला, उपमंडल व प्रखंड स्तर पर 40 नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कटारिया ने किया धन्यवाद।
पंचकुला 12 अगस्त:
माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिला, उपमंडल व प्रखंड स्तर पर 40 नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओ का उद्घाटन किया गया l जिसमें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अम्बाला के सांसद रतनलाल कटारिया भी जुड़े और उन्होंने नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओ के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद किया व प्रदेश की जनता और किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से किसानों को अपनी भूमि की जांच कराकर उसकी गुणवत्ता और उर्वरक क्षमता का पता लगाने में सहायता मिलेगी l जिससे वह भूमि की क्षमता के अनुरूप खेत के लिये फसल का चुनाव कर सकेगे व उतम बीज का उपयोग करके अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकेंगे l कटारिया ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का जो संकल्प लिया है, उसके लिये यह प्रयोगशालाये भी सहायक सिद्ध होंगी l कटारिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव किसानों के हित में फैसले करती आई है, किंतु कुछ राजनीतिक दलों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों का दुरुपयोग किया है l तीन कृषि कानूनों से संबंधित 60 से 70 सवालों का जवाब देने के लिए सरकार संसद में चर्चा कराना चाहती थी, परंतु विपक्षी दलों ने मानसून सत्र को चलने नहीं दिया और किसानों से संबंधित विषयों पर बातचीत करने के लिए सहमत नहीं हुए l यदि वह किसानों से संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए सहमत हो जाते तो किसान आंदोलन को लेकर संसद भवन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता और शायद यह किसान आंदोलन भी कुछ और रूप ले चुका होता l हमारे देश का दुर्भाग्य है कि कुछ राजनीतिक दल अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य के लिए किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो बेहद दुखद है l
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/khattar-main.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 13:22:132021-08-12 13:22:28मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिला, उपमंडल व प्रखंड स्तर पर 40 नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओ का उद्घाटन किया।
Chandigarh Police arrested Rajesh Goyal R/o # 992, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh while he was gambling near Hathi park, Ph-1 Ram darbar, Chandigarh on 11.08.2021. Total cash Rs. 2280/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 107, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Sahil Mittal R/o # 131, Sigma City, Zirakpur (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-65AF-4823 from Market, Village-Burail, Chandigarh on 04-08-2021. A case FIR No. 125, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Mahender Kumar R/o # 21, Village-Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BC-1038 from ground near old Wine Shop, Village-Kajheri, Chandigarh on 06-08-2021. A case FIR No. 145, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Aryan Rana R/o # 1182, Daddu Majra Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away stole away AC unit from backside of SCO No. 322, Sector-38/D, Chandigarh on the night intervening 10/11-08-2021. A case FIR No. 207, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 60, U/S 420 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Amarjit Singh Randhawa R/o # 101, Sector-8/A, Chandigarh who alleged that Kuldeep Singh Mahal R/o SCO No. 289, Sector-35/D, Chandigarh has sold SCO No. 289, Sector-35/D, Chandigarh and executed a general power of attorney in favor of complainant on 15.12.2015. But now, alleged person Kuldeep Singh Mahal in conspiracy with Balbir Singh executed another limited power of attorney dated 14.10.2020 for pursuing the sale of above said property in his favor. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 124, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Ind.Area, Chandigarh on the statement of Sr. Ct. Ajmer Singh, PS-Ind.Area, against the driver of Bullet Motor Cycle No. PB-65AR-7887 namely Beant Singh R/o # 253, VPO-Desu Majra, Kharar, Distt. Mohali (PB) who hit a girl namely Priyanshi Gupta R/o Hostel SCIO Colony, Sector-30, Chandigarh (age 18 years) near Gate No. 1, SCIO Colony, Sector-30, Chandigarh on 11-08-2021. She got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where she expired during treatment. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 13:15:052021-08-12 13:15:08Police Files, Chandigarh – 12 August
Subject to the approval of the Chancellor of the University, the following candidates have been declared elected as Ordinary Fellows of the Panjab University from the Constituency of the Professors on the Staff of the Teaching Departments of the University under Sub Section (1) (b) of Section 13 of the P.U. Act. (one Member each from Arts and Science Departments).
Sr. No.
Name of the Candidates
1.
Rajat Sandhir, Professor Biochemistry Department. Panjab University Chandigarh.
2.
Jatinder Grover, Professor Education Department. Panjab University Chandigarh.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 13:10:352021-08-12 13:10:40Result declared for Constituency of the Professors on the Staff of the Teaching Departments PU
12 अगस्त, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
12 अगस्त, 2021: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Rashifal-guruvaar.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 02:51:382021-08-12 02:53:33राशिफल, 12 अगस्त
मान्यता के अनुसार सभी कष्टों से मुक्ति के साथ ही सभी मनोकामनापूर्ति के लिए इस दिन श्रद्धा विश्वास सहित नियमों के अनुसार व्रत रखना चाहिए। वहीं कई जगहों पर विनायक चतुर्थी को ‘वरद विनायक चतुर्थी‘ भी कहा जाता है। इस दिन श्री गणेश की पूजा मध्याह्न में की जाती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः श्रावण़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्थी अपराहन् काल 03.25 तक है।
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः उत्तरा फाल्गुनी प्रातः 08.53 तक हैं,
योगः सिद्धि सांय काल 04.12 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः05.53, सूर्यास्तः06.59 बजे।
नोटः आज दुर्वा गणपति व्रत श्री वरद चतुर्थी व्रत
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/गुरुवार-.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 02:28:042021-08-12 02:29:08पंचांग, 12 अगस्त 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.