पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 29 अगस्त :

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने  सट्टा खेलने वाले को किया काबू ।

  मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम हुए ।  क्राईम ब्रांच पचंकुला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए अपने क्षेत्र मे गस्त पडंताल व नाकाबन्दी करते हुए  । कल दिंनाक 28.08.2020 को आरोपी राजू कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 28.08.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला की टीम गस्त पडताल सैक्टर सैक्टर 16 पचंकुला मौजुद थी । दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सुचना दी की राजू कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी कबाडी के दुकान के पास सरेआम सट्टा खाईवाले का काम कर रहा है । आने जाने वाले लोगो को कह रह है कि आओ किस्मत आजमाओ । सट्टा 1 से 100 पर किसी नम्बर पर सट्टा लगाओ । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला की टीम ने बौगस ग्राहक तैयार करके बताई गई जानकारी के मुताबिक रेड की तो ।  आरोपी राजु कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी को सट्टा खाईवाला करते हुए उपरोक्त  आरोपी को 1650 रुपये सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । 

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने चोरी के आरोप मे किया एक आरोपी को काबू ।

            मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत डिटैक्टिव स्टाफ स्टाफ पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 28.08.2020 को सैक्टर 09 पचंकुला मे चोरी करने के मामले मे किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजयपाल पुत्र बनंवारी लाल वासी राजीव कालोनी पचकुला सैक्टर 17 पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19.08.2020 को शिकायतकर्ता पकंज जुनेजा वासी सैक्टर 09 पचंकुला ने शिकायत दी कि दिनाक 15.08.2020 को अपना घर लाक करके जलन्धर निकल गया था । जो दिनाक 18.08.2020 को पता चला कि उसके घर से किसी अनजान व्यकित ने चाँदी का सामान जिसकी कीमती लगभग 14 हजार रुपये चोरी कर लिये गये है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस दरखास्त पर थाना सैक्टर 05 पचंकुला  अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो इस अभियोग के आरोपी को डिटैक्टिव  स्टाफ ने गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत करके 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि मुकदमा हजा मे बरामदी की जा सके है ।

पचंकुला पुलिस ने किया उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार   

            मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 28.08.2020 को एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरिश देव शर्मा उर्फ बिहारी गिरीश देव शर्मा पुत्र दिल्लु शर्मा वासी अलीपुर पचंकुला रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार SH. ROHIT WATTS CJM PANCHKULA की कोर्ट से उदघोषित अपराधी करने के आदेश प्राप्त हुए थे जिस पर थाना सैक्टर 05 पचकुला ने कार्यवाही करते हुए । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे धारा 174-ए भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । यह आरोपी थाना सैक्टर 05 पचंकुला के दो अभियोग मे उदघोषित अपराधी है जिसको थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने पुरी लगन व मेहनत से कार्यवाही करते हुए आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया ।

जेईई और नेट की परीक्षाएं तुरंत रद्द की जाएं-मुकेश सिरसवाल

पंचकूला 29 अगस्त:

जिला पंचकूला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल की अध्यक्षता में पंचकूला सेक्टर 1 जिला सचिवालय में नारे लगाकर नगराधीश श्री धीरज चहल के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल को जेईई-एनइइटी परीक्षाएं को स्थगित करवाने के बारे मैं ज्ञापन सौंपा। जिला पंचकूला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने कहा कि क्योंकि करो ना महामारी को देखते हुए भारत सरकार को अपना यह फैसला वापस लेना चाहिए और 25 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर ना लगाते हुए जेईई और नेट की परीक्षाएं रद्द की जाए। पहले ही हमारा भारत देश करो ना जैसी महामारी बीमारी से लड़ रहा है। ऐसे में हमारे देश के युवा साथी पढ़ाई नहीं कर पाए ना उनकी अच्छी तैयारी हो पाई है। ऐसे में भाजपा सरकार युवा साथियों के साथ बहुत बड़ा धोखा परीक्षा करवा कर करने जा रही है।

मुकेश सिरसवाल ने मांग की है कि परीक्षा को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर विशेष तौर पर हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री शांतनु चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुनील सरोहा, जिला युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक सैनी, जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिला सचिव विवेक शर्मा, जिला युवा कांग्रेस के जिला सचिव अनिल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, भीम यादव, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया से राघव विज, मोहित सैनी, संजीव शर्मा, दीपक कुमार, सुखबीर गहलोत, प्रीत कुमार, मनीष मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता की बिगड़ी तबियत

29 अगस्त 2020

सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों की आइसोलेशन वार्ड में बदइंतजामी इस बात का सबूत है कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता सेक्टर 26 के पारस अस्पताल में ऑक्सिजन सपोर्ट पर रख गया। लगातार ऑक्सिजन स्तर गिरने पर कोरोना संक्रमित रंजीता मेहता की तबीयत बिगड़ गयी। इससे पहले पंचकुला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेश्न वार्ड में भर्ती थीं। जहां की बदइंतजामियों के चलते उन्होने खट्टर और गृह मंत्री विज को अपने टिवीटर में टैग करते हुए कहा था की “सरकारी अस्पतालों की आइसोलेशन वार्ड में बदइंतजामी इस बात का सबूत है कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।”

रंजीता के पति अभी मेहता ने टिवीटर पर इसकी जानकारी दी

सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता के शुभचिंतकों, दोस्तों और समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए भेजे संदेश।

सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही रैवये का परिणाम देश के लाखों छात्रों को भुगतना पड़ेगा

चकूला 29 अगस्त-

   हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार  1 सितंबर से  जे ई ई और नीट कीपरीक्षा करवाने पर  अड़ी  हुई है। उसकी   और यहपरीक्षाएं उनके लिए एक अभिशाप साबित होगीं।                  

 चन्द्र मोहन ने कहा कि अखि्ल भारतीयकांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और कांग्रेस पार्टी नेकल इस तुगलकी फरमान के विरोध में सारे देश में प्रर्दशन भी किया है, जिसका लाखों बच्चों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जिसप्रकार से देश में कोरोनावायरस से ‌

संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। वह देश के उज्जवल भविष्य होनहार बच्चों के लिएचिंता का विषय है। कल देश में 77 हजार से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित  व्यक्ति एक दिन में आए हैं। यह आज तक का सबसेबड़ा  कोरोना विस्फोट है। यही क्रम जारी रहा तो मैं समझता हूं कि यह संख्या शीघ्र ही एक लाख से पार हो जायेगी।                      ‌                        

  उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिस प्रकार से स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है और मुख्यमंत्री मनोहर लालखट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री टेकचंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य विधायकऔर अधिकारी कोरोनावायरस का शिकार हुए हैं। इससे मालूम होता है कि आने वाले दिनों में और भंयकर परिस्थितियों का सामनाकरना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री जी और विधानसभा अध्यक्ष  तो अपना इलाज प्राईवेट मेदांता गुरूग्राम के अस्पताल में करवा सकते हैं ।वह गरीब मां बाप का बच्चा जिसको परीक्षा की बदइंतजामी के कारण कोरोना हो गया तो क्या उसका  इलाज सरकार मेदांता में अपनेखर्चे पर करवाएगी।                      

चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से संकट के इस समय में विधानसभाऔर लोकसभा के ‌ सत्रो की अवधि कम की गई है। उसी प्रकार से हालात सामान्य होने पर ही यह परीक्षाएं आयोजित करवाई जाए।उन्होंने मांग की है कि जे ई ई और नीट की परीक्षा कम से कम अक्तूबर या नवंबर में करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं मेंलगभग 24 लाख 50 हजार उम्मीदवारों ने अपना भविष्य बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है ‌।इन सबके लिए फूल प्रूफ  व्यवस्था करनासम्भव नहीं लगता है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि युवाओं का जीवन पहले है, क्योंकि जान है तो जहान है। परीक्षाएं आयोजित करवाईजानी चाहिए ताकि, उनकी पढ़ाई का नुक़सान ना हो और साल भी खराब ना हो, इसके लिए उचित समय और कदम उठाने की जरूरतहै।                ‌                 

  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार यह आश्वासन दे कि परीक्षा के समय किसी भी परिक्षार्थी को कोरोना हुआतो सरकार उसका इलाज मुफ्त करवाएगी ‌‌। एक गरीब बच्चा  प्राईवेट लैब में 4500 रुपए  देकर कहां से करवाएगा, उसे अकाल ही मौतका ग्रास बनना पड़ेगा।            

  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़कर लाखों युवाओं के भविष्य को ध्यान मेंरखते हुए ही अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि इस कोरोना रुपी महाराक्षस से इनके जीवन को बचाया जा सके ‌

उन्होने़ मांगकी है कि इस समस्या के समाधान के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाए ताकि वह की प्रदेशों में आई बाढ़ और रेलवे औरबसों की समुचित व्यवस्था न होने को भी ध्यान में रखते हुए अपना सुझाव दे ताकि बच्चों को संक्रमण से भी बचाया जा सके और उनकेपरिवारों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सके ‌। इसी में सबका हित निहित है ‌।        

फिट इंडिया फ्रीडम रन

पंचकूला 29 अगस्त

कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों के स्वास्थ्य के मध्येनजर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन करवाया जाता है ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस दौड में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य को तंदरूस्त रख सके।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत नागरिकों में फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है। यह कार्यक्रम लगातार 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। विशेषकर स्कूल, कालेजों एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समय समय लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष रूप व्हाटसअप ग्रुप एवं आॅनलाईन माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए कोई भी प्रतिभागी किसी भी समय अपनी सुविधा और गति अनुसार दौड़कर अपने शरीर को स्वस्थ रखा सकते है।  

इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय कालका में ऑनलाइन फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतिभागी अपनी अपनी जगह पर अपनी गति से 2 अक्टूबर तक किसी भी समय दौड़ सकते हैं प्राचार्या श्रीमती प्रमिला मलिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना के समय में लोगों के बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट की इंचार्ज डॉ गुरप्रीत और एन एस एस कैडेट की इंचार्ज डॉ इंदु का विशेष योगदान है इस मुहिम में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसके अलावा अन्य नागरिक भी इस मुहिम से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे है।

“INTERNATIONAL CONFERENCE ON INTEGRATED INTERDISCIPLINARY INNOVATIONS IN ENGINEERING (ICIIIE 2020)”

Chandigarh August 29, 2020

University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab University inaugurated TEQIP-III sponsored three days online international conference entitled INTERNATIONAL CONFERENCE ON INTEGRATED INTERDISCIPLINARY INNOVATIONS IN ENGINEERING” on 28th August 2020.

The conference scheduled from 28th to 30th August 2020 is being organized under twining activity of TEQIP-III in collaboration with Govt. college of Engineering and Technology Jammu under the guidance and patronage of  Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Prof. Savita Gupta, Director UIET, Panjab University, Chandigarh and Dr. Sameru Sharma, Principal, Government College of Engineering and Technology, Jammu. The technical program is enriched with internationally reputed speakers scheduled to give ten plenary talks, twelve invited talks, eight short invited talks and 200 oral/poster presentations from participants from various institutes from India and abroad.

The Conference Chair Prof. R. K. Singla, Dean University Instruction, Panjab University delivered the welcome address. Prof. Singla emphasized on the application of various interdisciplinary innovations in our life. He also said that the conference will provide a valuable opportunity for the researchers, scientists, academicians, industry specialists and decision makers to share their experiences on a common platform. 

Prof. V. R. Sinha, Dean Research, Guest of Honour, stated that the conference will serve as an effective platform to learn, share, supplement learning while keeping abreast with the latest developments in the respective areas. He also stated that in this pandemic era of COVID-19, the conference will definitely benefit the research students.

Prof. Savita Gupta, Director, UIET elucidated the theme of the conference. She also quoted the role of interdisciplinary research as the base of many great discoveries and cited examples of great scientists.  She said that the objective of this conference is to bring active researchers and experts from various disciplines to showcase their state of art research results and to integrate interdisciplinary connections amongst them.

Chief guest Prof. P. M. Khodke, Central Project Advisor, NPIU, Govt. of India, delivered his inaugural address online. He stated that in past few decades engineering faculty are playing a major role in solving many societal and industrial problems and in future, the technical education will become boundaryless. He discussed about the MHRD ‘IMRINT’ program and its importance. He also discussed the role of World Bank assisted TEQIP in improving Engineering/Technical education. He also emphasized on collaborative research. He motivated the participants & set the tone of the conference.

Prof. Sukhwinder Singh, Conference Co-Chair & Coordinator, TEQIP-III extended vote of thanks by  paying gratitude to Prof. Raj Kumar, Vice- Chancellor, PU and Chief Patron for inspiring and encouraging the UIET team to organize this international conference. He also thanked Chief guest, Prof. P. M. Khodke, Guest of Honour, Prof. V. R. Sinha, Conference Chair Prof. R. K. Singla, Prof. Savita Gupta, Director, UIET, Dr. Sameru Sharma, Principal, GCET, Jammu, Prof. Harmesh Kumar Kansal, Program Chair, Prof. Harish Kumar, Nodal Officer, TEQIP-III, Prof. Kapil Sharma, Chairman, Scientific Advisory Committee from South  Asian University, New Delhi, Dr Minto Rattan, Coordinator and all the members of organizing team , technical staff. He also thanked sponsors of this conference, TEQIP-III & Indian National Science Academy (INSA), New Delhi, without their generous financial support, it would not have been possible to organize this conference.

Organising team consisting of Dr. Naresh Kumar, Prof. Naveen Aggarwal, Dr. Y P Verma, Dr. Deepak Kumar, Dr. Vivek Pahwa, Dr. Kalpana Dahiya, Dr. Suresh Kumar, Dr. Prabhjot Kaur were also present on this occasion.  

MAKA Trophy To PU for 2nd Time in a Row

Chandigarh August 29, 2020

On the occasion of National Sports Day today, the Hon’ble President of India Sh. Ram Nath Kovind in the presence of Union Minister of Youth Affairs and Sports Sh. Kiren Rijiju and several other dignitaries virtually conferred various National Sports and Adventure Awards 2020 from a ceremony at Vigyan Bhawan, New Delhi. The much coveted Maulana Abul Kalam Azad(MAKA) Trophy for overall top performing University in Inter-University Tournaments has been awarded to Panjab University, Chandigarh for the second time in a row.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU attended the virtual ceremony from Chandigarh. Later, he addressed the employees of the Directorate of Sports, PU at the Gymansium Hall. He appreciated the efforts of the Sports Authority of India for virtually organizing the ceremony despite all odds due to Covid 19 pandemic. PU VC lauded the commendable achievement of the PU sports persons, coaches and the entire team of Directorate of Sports under the leadership of Prof. Parminder Singh, Director and Dr. Rakesh Malik, Deputy Director and extended his heartiest congratulations. He assured of all necessary help and support to the Sports Department for taking the Sports in PU to further heights.

Dr. Parminder Singh assured that with all supports from PU VC, concerted efforts will be made for improvement in the coming year in order to make a hat-trick for MAKA Trophy. 

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 29.08.2020

Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 169, U/S 188 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Pardeep Chhabra, Shashi Shankar Tiwari, Ashish Gajnavi, Harmail kesri and Luv Kumar, workers of Congress party, who were assembled to protest against NEET & JEE Exam near Congress Bhawan, Sector-35, Chandigarh on 28.08.2020. They disobeyed the order of 144 Cr.PC of the District Magistrate, UT, Chandigarh in the wake of Covid-19 in the city. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Kuldeep Singh R/o # 40-C, Army flats, Sector-44, Chandigarh reported that unknown person stole away Honda city car No. HR03B6351 parked near his residence. A case FIR No. 177, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ravinder Singh r/o # 238, Sector-43A, Chandigarh reported that unknown person stole away Fortuner car No. CH01AG8151, near his residence. A case FIR No. 168, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A lady resident of Chandigarh alleged that a person resident of Chandigarh who ran away after beating the complainant and tore her clothes and beat her son also on 28.08.2020. A case FIR No. 170, U/S 323, 354, 354-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Maloya, Chandigarh, reported that her son aged about 11 years has been missing from his residence on 28.08.2020. A case FIR No. 127, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राहुल के नेतृत्व में कॉंग्रेस 2024 का चुनाव नहीं जीत सकती: कॉंग्रेस नेता

जिन 23 असंतुष्ट नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की थी वो अब निशाने पर आ गए हैं. दरअसल गुरुवार को कांग्रेस ने संसद से जुड़े विषयों पर पार्टी की रणनीति तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति बनाई. इसमें दोनों सदनों के पांच-पांच सदस्यों को शामिल गया है. इस समिति से चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं को नजरअंदाज कर दिया गया है.

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

कांग्रेस पार्टी में घमासान लगातार जारी है. जिन 23 नेताओं ने पार्टी में बड़े बदलाव की मांग को लेकर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी, वो अब भी लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. अब इनमें से एक नेता ने कहा है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को आगे भी जीत की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. उन्होंने एक बार फिर से कहा कि पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है.

क्या 2024 में मिलेगी जीत?

एनडीटीवी से बातचीत करते हुए चिट्ठी लिखने वाले एक नेता ने नाम न बता की शर्त पर कहा, ‘ हमलोग इस हालत में नहीं है कि ये कह सके कि 2024 के चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में हमें 400 सीटों पर जीत मिलेगी. हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को जरूरत के मुताबिक सीटें नहीं मिल पाई हैं.’ बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनीं.

‘पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत’

इस नेता ने भी कहा कि चिट्ठी लिखने वालों में से ज्यादातर का कहना है कि वो लंबे वक्त से राजनीति में हैं और वो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे सब सोनिया गांधी का सम्मान करते हैं. लेकिन पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत है. उन्होंन कहा, ‘नागपुर से लेकर श‍िमला तक पार्टी के सिर्फ 16 सांसद हैं, जिनमें से भी 8 अकेले पंजाब से हैं. हमें मान लेना चाहिए कि हम भारत में हैं और वास्तविकता कुछ और है. अगर कोई बैठक होती है तो मैं इस मुद्दे पर अपने विचार जरूर रखूंगा.’

असंतुष्ट नेताओं सोनिया का कड़ा संदेश

बता दें कि जिन 23 असंतुष्ट नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की थी वो अब निशाने पर आ गए हैं. दरअसल गुरुवार को कांग्रेस ने संसद से जुड़े विषयों पर पार्टी की रणनीति तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति बनाई. इसमें दोनों सदनों के पांच-पांच सदस्यों को शामिल गया है. इस समिति से चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं को नजरअंदाज कर दिया गया है.

FATF से डरा पाकिस्तान भारत पर मढ़ रहा दोष

पिछले साल की बैठक के बाद FATF ने पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति द्वारा घोषित सभी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों को अन्य चीजों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था. इस लिस्ट में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर और 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम शामिल है. पाकिस्तानी सरकार के अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद से देश को सालाना लगभग 10 बिलियन अमरीकी डॉलर का नुकसान हो रहा है.

पाकिस्तान ने जो दस्तावेज जारी किया है, उसमें बताया है कि शेख दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म भारत के महाराष्ट्र में रत्नागिरी के खेर में 26 दिसंबर, 1955 को शेख इब्राहिम अली कासकर के घर में हुआ था। उसकी नागरिकता भी भारतीय बताई गई है। साथ ही उसके सभी नामों जैसे दाऊद हसन, अद्बुल हमीन अब्दुल आजीज, दाऊद साबरी, दाऊद भाई, हाजी भाई, बड़ा भाई, आदि का जिक्र भी किया गया है।

इस्लामाबाद: 

आतंकवाद का ‘आका’ कहा जाने वाला पाकिस्तान फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स की कार्रवाई को लेकर बेहद डरा हुआ है. प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि यदि पाकिस्तान को FATF द्वारा ब्लैकलिस्ट लिया गया तो देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी और पाकिस्तानी करेंसी को गिरावट का सामना करना होगा. एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए, खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान को एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट पर डाल दिया जाता है, तो उसकी स्थिति ईरान की तरह हो जाएगी. कोई हमसे डील नहीं करेगा, कोई भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान हमारा साथ नहीं देगा. 

मिल चुके हैं कई मौके

अपने डर को बयां करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘ब्लैकलिस्ट होने से हमारी करेंसी प्रभावित होगी. पाकिस्तानी रुपया गिरेगा और हमें नहीं पता कि कितना. रुपये को बचाने के लिए हमारी पास विदेशी भंडार नहीं है. जब रुपया गिरता है, तो बिजली, गैस और तेल से लेकर सबकुछ महंगा हो जाएगा. एक बार हम ब्लैकलिस्ट हो गए तो हमारी पूरी अर्थव्यवस्था मुद्रास्फीति के कारण नष्ट हो जाएगी’. पाकिस्तान पिछले दो सालों से FATF की ग्रे लिस्ट में है. उसे वित्तीय सौदों में पारदर्शिता लाने और आतंकवाद के वित्तपोषण पर कार्रवाई करने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए कई मौके मिल चुके हैं. FATF द्वारा कई बार डेडलाइन बढ़ाई गई है, लेकिन पाकिस्तान हर बार नाकाम रहा है.

यहां भी भारत पर लगाया आरोप

खान ने आरोप लगाया कि भारत उसे FATF में धकेलने की कोशिशों में लगा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘भारत पिछले दो वर्षों से पाकिस्तान पर एफएटीएफ का प्रतिबंध लगवाने की कोशिश में है. वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर पिछले दो सालों से इस कोशिश में है कि हमें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए. यदि यह प्रतिबंध लग जाता है तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तबाह हो सकती है. हमारी की स्थिति ईरान जैसी हो सकती है जिससे कोई अतंरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान कारोबार नहीं करना चाहेगा.

कोरोना के चलते बढ़ी थी डेडलाइन

पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की अहम बैठक अक्टूबर में होने वाली है, जिसमें पाकिस्तानी पर कार्रवाई का फैसला होगा. FATF ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाला हुआ है और उसे 2019 के अंत तक आतंकियों पर लगाम कसने के लिए कार्ययोजना लागू करने के लिए कहा था, लेकिन बाद में कोरोना महामारी के कारण इसकी समयसीमा बढ़ा दी गई.

सालाना लगभग इतना नुकसान

पिछले साल FATF ने पाकिस्तान से कहा था कि वह उन सभी आतंकियों के लिए वित्तीय प्रतिबंधों की जानकारी प्रदान करे, जिसका उल्लेख संयुक्त राष्ट्र ने किया है. इसमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर और 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम शामिल है. पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक, एफएटीएफ द्वारा ग्रेलिस्ट के डाले जाने के चलते पाकिस्तान को सालाना लगभग 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है.