पाव – आधा किलों के एटमी बॉम्ब वाले पाकिस्तान ने फिरर दी भारत को न्यूक्लियर जंग की धमकी

शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है। इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि हमले में मुसलमानों को नुकसान नहीं होगा।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

शेख राशिद पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में रेल मंत्री हैं। वे अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। बयान भी ऐसे जिसके चक्कर में वे अपने मुल्क और अपनी सरकार को ही हास्यस्पद बना देते हैं। आज कल पाकिस्तान में बयान वीरों की बहार है जिसके कारण पाकिस्तान बेहाल है। अभी कुछ दिन पहले इनके विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की विदेश नीति में ही भूचाल ला दिया उनके एक बयान से नाराज़ सऊदी ने अपने कर्जे को चुकाने का समय अधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया। पाकिस्तान ने चीन से 100 करोड़ डॉलर ले कर सऊदी कर्जे की पहल किस्त चुकाई है। इन बयान वीरों के चलते अभी और भी गुल खिलने बाकी हैं।

इसी कड़ी में भारत को गीदड़ भभकी देते हुए राशिद ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा ​है कि भारत से अब परंपरागत युद्ध न होकर सीधे एटमी जंग होगा। साथ ही दावा किया कि पाकिस्तान के पास ऐसे एटम बम हैं जो मुसलमानों को नुकसान नहीं पहुॅंचाते।

शेख राशिद ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में भारत को एटमी हमले की धमकी देते हुए कहा कि यदि भारत ने पाकिस्‍तान पर हमला किया तो ‘परंपरागत युद्ध’ की कोई गुंजाइश नहीं होगी। यह खूनी और आख‍िरी जंग होगी। यह एटमी जंग होगी। उन्‍होंने कहा, “हमारा हथियार बहुत छोटा, कैलकुलेटेड, परफेक्ट निशाने पर लेने वाला और मुसलमानों की जान बचाते हुए इलाकों को टारगेट करने वाला है।”

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान वैश्विक राजनीति के समीकरणों पर बात करते हुए रशीद ने कहा कि आज चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है. रशीद ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को चीन के साथ खड़ा होना चाहिए. इसके आगे रशीद ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान पर भारत ने हमला किया तो कन्वेन्शनल वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी. यह खूनी और आखिरी जंग होगी और एटमी जंग होगी. हमारा हथियार कैलकुलेटेड, छोटा, परफेक्ट और निशाने पर है. असम तक टारगेट कर सकता है. पाकिस्तान के पास कन्वेन्शनल जंग की गुंजाइश कम है.’

इंटरव्यू में शेख राशिद ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान अब असम तक भारतीय इलाकों को टारगेट कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के वैज्ञानिक बहुत जबरदस्त हैं। इसलिए पाकिस्‍तान के पास परंपरागत युद्ध की गुंजाइश बहुत कम है। हिस्‍दुस्‍तान को यह बात बखूबी पता है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री ने पहली बार भारत को एटमी हमले की धमकी नहीं दी है। इससे पहले भी वह कई बार पर भारत पर तरह-तरह से हमलों की बात कह चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि अब ऐसा युद्ध नहीं होगा कि 4-6 दिन तक टैंक, तोपें चलेंगी। अब सीधे-सीधे परमाणु युद्ध होगा।

उन्‍होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं। शेख राशिद ने धमकाते हुए कहा था, “भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के परमाणु बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।”

अपने हालिया इंटरव्यू में भी राशिद ने ऐसे ही हास्यास्पद बयान दिए हैं। इसके अलावा इंटरव्यू में एक जगह उन्होंने कहा कि बेंगलुरु और जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसी जगहों पर जो हुआ उसके बाद भारत के मुसलमान पाकिस्तान के लिए दुआ कर रहे हैं।

उन्होंने साक्षात्कार में चीन का साथ देने की बात भी दी। उन्होंने वैश्विक राजनीति पर बात करते हुए कहा कि उनके लिए इस समय अमेरिका और इजरायल के इलेक्शन बहुत मैटर करते हैं, जिससे मुस्लिमों की दुनिया पर बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा।

गौरतलब है कि राशिद को एक बार मोदी का नाम लेते वक्त करंट भी लग चुका है।

पटवारी के इक़बालिया बयान के बावजूद पुलिस मांग रही सबूत

काल्का – 20 अगस्त :

हरियाणा पुलिस के काम से असंतुष्ट जनता पुलिस वालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को शिकायत देने लगी है ।

ज्यादातर मामले यहां भ्रष्टाचार क्या आते हैं जिसने जनता अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास इस उम्मीद से आती है कि उसकी सुनवाई होगी और पुलिस मामले की निष्पक्ष सुनवाई करेगी। लेकिन बहुत बार ऐसा नहीं होता।

पुलिस अधिकारी की कार्यशैली से असन्तुष्ट आज भी एक व्यक्ति सुभाष मोंगा ने ऐसी ही शिकायत पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री को दी।

कुछ दिन पहले के सुभाष मोंगा ने पुलिस उपायुक्त को पटवारी बलजिंदर सिंह की शिकायत की कि उनका काम करने के बदले में आधी ज़मीन रिश्वत के रूप में मांगने की शिकायत की। मोंगा द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार पटवारी बलजिंदर सिंह ने कहा कि यदि आधी जमीन उनके नाम होगी तभी वह उसका इंतकाल दर्ज करेगा। यह बात उसने उस समय ए सी पी के सामने कबूल की जब दोनों पक्षों को पुलिस ने आमने सामने अपनी बात रखने को कहा। यह ज़मीन फतेहपुर दिवानवाला में है। मोंगा ने बताया कि उस समय ए सी पी काल्का ने उनसे यह कह कर भेज दिया कि पटवारी के विरुद्ध रिश्वत लेने का मामला दर्ज होगा परन्तु जब आर टी आई के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई तो पता चला कि ए सी पी काल्का ने रिपोर्ट में लिखा है कि सुभाष मोंगा कोई सबूत नहीं दे सके।

इस बारे मोंगा ने डीसीपी , मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को भी लिख चुके हैं मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इंतकाल दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन पटवारी के लिए इन निर्देशों के कोई मायने नहीं।

विभागीय जांच की शिकायत वापिस लेने के लिए शिकायतकर्ता पर पुलिस का दबाव

पंचकुला – 20 अगस्त

क्यों होती हैं अनाज मंडी में इतनी अनियमियताएँ। कभी एक ही व्यक्ति के नाम पर तीन तीन लाइसेंस, कभी अस्सी की जगह पर दो सौ से ज़्यादा दुकानें। सरकारी किराये की रसीद न दे कर पैसा अपनी जेब में डालना आदि आदि।

अनिमियताएँ , भ्र्ष्टाचार होना आजकल आम बात है लेकिन हैरानी की बात है कि जब विभाग के उच्च अधिकारियों को इन सबकी शिकायत की जाती है तो शिकायत कर्ता की सुनवाई करने या शिकायत की जांच करने की बजाए गड़बड़ी करने वाले कर्मियों को बचाने और शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने में जुट जाते हैं और यदि कुछ नहीं करते तो शिकायत पर चुप्पी साध लेते हैं।

ऐसी ही हाल ही में एक शिकायत आई जिसके कारण आज शिकायत कर्ता पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है क्योंकि उस पर पुलिस के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है कि शिकायत वापिस ले।

ये हाल है प्रणाली का।

जानिए पूरा मामला:

अनाज मंडी पंचकूला में मनजीत कुमार बनाम सचिव और अन्य का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब उक्त कर्मचारियों ने ढाबा मालिक मनजीत कुमार के खिलाफ सेक्टर 20 के थाने में शिकायत दी है कि वह बार बार विभाग में उनके खिलाफ शिकायत करता है।

www. demokraticfront. com के रिपोर्टर इस बारे में बात करने के लिए सचिव विशाल गर्ग और ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार से मिले जबकि कर्मचारी राम करन फील्ड ड्यूटी पर होने की वजह से नहीं मिल पाए। सरकारी कर्मी होने की वजह से कैमरा के सामने न आने की शर्त पर राजकुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें विधानसभा स्पीकर ने मनजीत की शिकायत और छपी खबर पर बात करने के लिए तीनो कर्मचारियों को बुलाया था उसके बाद ही सचिव ने थाने में शिकायत दी जिससे कि पुलिस की मदद से वह जान पाएं कि शिकायत करवाने वाले कौन हैं।

इतने में सचिव विशाल गर्ग भी आ गए और उन्होंने कहा कि मनजीत कुमार एक आर टी आई एक्टिविस्ट के लिए काम करता है क्योंकि थाना प्रभारी ने उन्हें बताया है कि शिकायत आर टी आई एक्टिविस्ट की लिखाई में है। उस आर टी आई एक्टिविस्ट के पीछे विभाग का एक कर्मचारी है जो उनको यहाँ से स्थानांतरित करवाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ उन्हें मंडी के सभी आढ़ती पसन्द करते हैं इसलिए उन्हें उनकी बारह साल की नौकरी में यहाँ एक से ज़्यादा बार लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला पढ़ें : अनाज मंडी के कर्मचारी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के नाम पर कर रहे वसूली : मंजीत

दूसरी तरफ जब मंजित कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुखविंदर ने उनसे कहा कि ब्यान में अपने हाथ से लिखो कि आर टी आई कार्यकर्ता के कहने पर शिकायत देते हो। मनजीत ने बताया कि उन पर पुलिस स्टेशन में उनपर शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया गया।

मनजीत ने इस बारे में पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री को कल एक शिकायत भी दी।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 20 अगस्त :-  क्राईम ब्रांच 26 पचंकुला ने परेड ग्राउड सैक्टर 05 के पास कार से 6 पिस्तौल व 10 जिन्दा कारतुसो सहित 3 आरोपियो को किया काबू  ।

श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 पुलिस आयुक्त पचंकुला व श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पचंकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घट सके । इन्ही दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकुला के इन्सपैक्टर अमन व  क्राईम ब्रांच की टीम ने दिनाक 19.08.2020 को गस्त पडताल व नाकाबन्दी के दौरान हैफेड चौक सैक्टर 05 के पीछे वाली सडक से मौजुद थे । जो परेड ग्राउड सैक्टर 05 की तरफ से अचानक एक कार आई टैन सफेद रंग तेज रफ्तार से आई । जिस को शक की बिनाह पर रोकने का इशारा किया । जो कार चालाक ने कार को 25-30 कदमो पर पीछे ही रोककर वापिस मुडने लगे । मुडते वक्त कार एकदम झटके से बन्द हो गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम ने मुलाजमान की सहायता से काबू करके पुछताछ की । जिन्होने एक ने अपना नाम पता गुरप्रीत पुत्र सोहन वासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी ,दुसरे ने हरविन्द्र सिह पुत्र चरणजीत सिह वासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी व तीसरे ने सुखराज सिह पुत्र दर्शन सिह वासी सी.एम.सी रोड लुधियाना बतलाया । जिन पर शक की बिनाह पर तलाशी लेने पर 6 पिस्टल व 10 जिन्दा कारतुस मिले । जो कि किसी बडी घटना को अन्जान देने की फिराक मे थे । जिनको असला लाईसैन्स बारे पुछताछ की गई । जो कोई लाईसेन्स पेश ना कर सके । जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला के द्वारा कार्यवाही करते हुए । उपरोक्त आरोपियो कि खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकुला ने असला अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । व आरोपियो को असला सहित गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके 6 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि आरोपीयो से अन्य मामले मे सलिप्त हो का भी पता लगाया जा सके ।

अभियान के तहत :-

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान अवैध नशा, अवैध असला , पी.ओ बेल जम्पर ,वाछित अपराधियो को पकडने के लिए चलाया गया था । इसी अभियान के तहत श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन पर पचंकुला पुलिस ने इस अभियान के तहत 1 महीने में (16.07.2020 से 16.08.2020) अपराधो पर अंकुश लगाते हुए 4 मोस्ट वाण्टेड सहित 103 अपराधियो को किया गिरफ्तार ।

इस अभियान के तहत (Po, Bail Jumper, Most Wanted) पर कार्यवाही करते हुए 4 Most wanted, 59 proclaimed offender and 16 bail jumper अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

मोस्ट वान्टेड अपराधियो की पहचान

Most Wanted  1. अजय उर्फ अज्जु वासी बददी जो कि दिलप्रीत बाबा गैन्ग से सम्बन्ध रखता है

Most Wanted 2. शिव कुमार उर्फ कल्लु वासी शामली उतर प्रदेश जो की अवैध हथियारो का डीलर था । जिस अपराधी से असला बनाने की मशीन भी बरामद की गई थी ।

Most Wanted 3. प्रदीप उर्फ सन्नी वासी उतर प्रदेश जो की अवैध हथियारो की सप्लाई करता है जिस अपराधी ने गांव बिल्ला मे पजांब पुलिस पार्टी पर फायर केश मे अवैध हथियार सप्लाई किया था ।

Most Wanted 4. लक्की पुत्र राकेश वासी रोहतक जिस अपराधी ने इक्को सिटी के पास मिली डैड बाडी के सम्बन्ध मे साथी के साथ मिलकर बीज व्यापारी की हत्या को अन्जाम दिया था । जो अपराधी नीरज बवानीया गैन्ग से सम्बन्ध है ।

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 देसी कट्टा 10 जिन्दा कारतूस सहित 8 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 15 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध नशीला पदार्थ  6 किलो 965 ग्राम गान्जा, 113.82 ग्राम हिरोईन, 6.4 ग्राम स्मैक, 4 ग्राम चरस, व 2 किलो डोडा बरामद बरामद की है ।अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 5 मुकदमे दर्ज कर 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया  । जो अपराधियो 10 देसी कट्टा व 10 जिन्दा कारतूस व एक खाली खोल सहित बरामद किये ।

पचंकुला पुलिस ने महिला के साथ छेडछाड करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार 

मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना सैक्टर 20 पचकुला की टीम ने महिला के साथ की छेडछाड करने के आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दर्ज की करवाई थी । जब महिला किसी काम से घर से बाहर गयी थी । तो उपरोक्त आरोपी ने महिला के साथ  छेडछाड की जिस दरखास्त प्राप्त पर थाना सैक्टर 20 पचकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज किया जाकर अभियोग मे गहनता से कार्यवाही  हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय पेश अदालत करके का्र्यवाही की गई ।

पचंकुला पुलिस ने कोरोना सक्रंमित कन्टेनमैन्ट जोन पर बढाई  सुरक्षा व निगरानी ।

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे बढते कोरोना महामारी सक्रमण को देखते हुए । पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये मार्गदर्शन के तहत श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पंचकुला ने सभी थाना, सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देश दिये कि ।

1.     सभी थाना व चौकी के अपने अपने अधिकार क्षेत्र मे सभी कोरोना कन्टेनमैन्ट जोन की पी.सी.आर व राईडर की सहायता से निगरानी की जायेगी । क्वारटाईन किये गये व्यकित के घर के आगे लगाई तार व पोस्टर इत्यादि किसी सक्रमित व्यकित व उनके परिवारजन या अन्य शरारती तत्व के द्वारा तोडा व फाडा नही जायेगा । सभी थाना प्रबधक वा चौकी इन्जार्ज अपने अपने पडने वाले क्षेत्रो मे सभी कन्टेनमैन्ट जोन की निगरानी करेंगे ।  ताकि इस कोरोना के बढते सक्रमण पर रोक लगाई जा सके ।

2.     कन्टेनमैन्ट मे किये व्यकित भी कृपा अपने किये गये कन्टेनमैन्ट सुनिशिचत स्थान पर ही रहे । ताकि कोरोना की महामारी पर को नियत्रण किया जा सके ।

3.     कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन समय समय पर फ्री मास्क बान्ट कर व लोगो को कोरोना से बचने के लिए नियमो के प्रति जागरुक कर रहा है । ताकि इस बढती महामारी पर नियत्रण किया जा सके ।

4.      संक्रमितों को कंटेनमेंट में रखा जा रहा ताकि ये इस महामारी पर काबू किया जा सके ।

5.     कंटेनमेंट जोन पर पुलिस द्वारा कडी सुरक्षा व निगरानी की जा रही । ताकि सक्रमित व्यकित अपने सुनिशित स्थान से बाहर ना जा सके । ना ही अनजान व्यकित प्रवेश कर सके । ताकी इस बढती महामारी की गिनती पर रोक लगाई जा सके । जो व्यकित सरकार के द्वारा दिये गये आदेशो की उल्लघना करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

पचंकुला पुलिस ने कोरोना के बढते सक्रंमण को देखते हुए कन्टेनमैन्ट जोन पर बढाई  सुरक्षा व निगरानी ।

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे बढते कोरोना महामारी सक्रमण को देखते हुए । पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये मार्गदर्शन के तहत श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पंचकुला ने सभी थाना, सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देश दिये कि ।

1.     सभी थाना व चौकी के अपने अपने अधिकार क्षेत्र मे सभी कोरोना कन्टेनमैन्ट जोन की पी.सी.आर व राईडर की सहायता से निगरानी की जायेगी । क्वारटाईन किये गये व्यकित के घर के आगे लगाई तार व पोस्टर इत्यादि किसी सक्रमित व्यकित व उनके परिवारजन या अन्य शरारती तत्व के द्वारा तोडा व फाडा नही जायेगा । जब तक की प्रशासन के आदेश जारी ना हो । व थाना प्रबधक वा चौकी इन्जार्ज अपने अपने पडने वाले क्षेत्रो मे सभी कन्टेनमैन्ट जोन की निगरानी करेंगे । ताकि इस कोरोना के बढते सक्रमण पर रोक लगाई जा सके ।

2.     कन्टेनमैन्ट मे किये व्यकित भी कृपा अपने किये गये कन्टेनमैन्ट सुनिशिचत स्थान पर ही रहे । ताकि कोरोना की महामारी पर को नियत्रण किया जा सके ।

3.     कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन समय समय पर फ्री मास्क बान्ट कर व लोगो को कोरोना से बचने के लिए नियमो के प्रति जागरुक कर रहा है । ताकि इस बढती महामारी पर नियत्रण किया जा सके ।

4.      संक्रमितों को कंटेनमेंट में रखा जा रहा ताकि ये इस महामारी पर काबू किया जा सके ।

5.     कंटेनमेंट जोन पर पुलिस द्वारा कडी सुरक्षा व निगरानी की जा रही ताकि सक्रमित व्यकित अपने सुनिशित स्थान से बाहर ना जा सके । इस महामारी की नियमो की पालना ना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

कोविड के बढते मामलों के मध्येनजर नियमित निगरानी के लिए 12 नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई

पंचकूला  20 अगस्त:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी जिला में कोविड के बढते मामलों के मध्येनजर नियमित निगरानी के लिए 12 नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई है।

उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रूहील व नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को आईडीएसपी, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सेनीटेशन व काॅन्टेक्ट ट्रैसिंग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डा. राजीव नरवाल, डा. संदीप जैन, डा. अनिता वासुदेव,  डा. मनकिरात को भी लगाया गया है। इसी प्रकार होम आईसोलेशन की मोनिटरिंग एवं जाचं के लिए मुकुंद व डा. मिनु ससन को लगाया गया है।

उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार दून, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह व संयुक्त सचिव नगर निगम संयम गर्ग को स्वामी देवी दयाल, बीआरएस डैंटल काॅलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14, किसान भवन कोविड केयर सैंटरों की मोनिटरिंग के साथ साथ सरकारी अस्पतालों में बैड मैनेजमेंट का दायित्व सौंपा है। इनके साथ डा. अनुज बिश्नोई, डा. परविन्द्र जीत, डा. मोहित, डा. संजीव गोयल, डा. परमिन्द्र, डा. मीना बसंल, डा. विकास गुप्ता, डा. उमेश मोदी को लगाया गया है।

आहूजा ने डाटा अपलोड इन एस-3 पोर्टल, वाॅलिटियंर के साथ कोर्डिनेशन, लैब मैनेजमेंट एण्ड रिर्पोटिंग प्राइवेट होस्पीटल के लिए जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी की जिम्मेवारी लगाई है। इनके साथ डा. सरोज अग्रवाल, डा. मनकिरत, डा. लिजा जोशी, डा. अमित सम्मी, डा. नीरज अरोड़ा को लगाया है। जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल को प्राईवेट होस्पीटल एवं पेड कोविड केयर सैंटर की मोनिटरिंग करेंगें। इनमें डा. सिवानी हुडा, डा. नीतु उनका सहयोग करेंगी। रोड. एण्ड ट्रासंपोर्ट सेवाओं के लिए महाप्रबंधक रविन्द्र पाठक का डा. अनुज बिश्नोई सहयोग करेंगी। इसके अलावा एसीपी राजकुमार को सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

उपायुक्त पंचकुला ने संवेदनशील स्थानों को सेनीटाइसेशन के दिये निर्देश

पंचकूला 20 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में बढते कोरोना रोगियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोनिटरिंग करने, कोविड केयर सेंटरों में प्रबंधन के अलावा नागरिकों को संवेदनशील एवं सचेत करने के साथ साथ कंटेनमेंट जोन को सेनीटाईज करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में नोडल अधिकारियों एवं इंसीडेंट कमाण्डर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निगम  के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य करें ताकि कोविड की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी मेहनत से जिला में बढते हुए कोविड रोगियों को रोक सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी बढौतरी की जा रही है।

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर हैल्थ सर्वे किया जाएगा। इसके साथ जिला के सभी सीएचसी, पीएचसी सहित 19 स्थानों पर सैम्पलिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे पहले केवल 9 स्थानों पर ही नमूने लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाऐं। इसके अलावा सर्विलेंस प्लान के तहत जिला स्तरीय मोनिटरिंग व्हाटसअप कोविड गु्रप बनाया गया है। इसकी नियमित रूप से निगरानी करें।

आहूजा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में पूरी निगरानी रखने, बायो मैडिकल वेस्ट का डिस्पोजल करने पर विशेष बल दिया जाए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीले व हरे रंग के बैग उपलब्ध करवाए जाएगें ताकि अलग अलग कूडे़ को आसानी से एकत्र कर सही निस्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में कंट्रेक्ट रेसिंग के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है ताकि रोगी के सम्पर्क में आने वाले अधिक से अधिक व्यक्तियों की कंट्रेक्ट रेंसिंगकी जा सके। इस कार्य में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा।  

उपायुक्त ने बताया कि सेनीटेशन कार्य भी पूरी तन्मयता के साथ किया जाएगा। इसके लिए इंसीडेंट कमाण्डर पूरी निगरानी रखेंगें और निगम के अधिकारियों के साथ तालमेल कर समय पर सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा होम आईसोलेशन पर पूरी निगरानी रखी जाए और पीड़ित से लगातर सम्पर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने होम आईसोलेन के लिए लगाए गए पोस्टर भी लगे होने चाहिए। अधिकांश लोग इन पोस्टरों को हटा देते है। उन्होंने जिला में रेपिड एक्शन टीम का गठन करने, कोविड केयर सैंटर, बैड मैनेजमेंट, डाटा इंट्री, लैब मैनेजमेंट आदि पर विस्तार से जानकारी ली और उनमें सुविधाओं के बारे निर्देश दिए।  

बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल, सिविल सर्जन डा. सयंम गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी एवं इंसीडेंट कमाण्डर मौजूद थे।

राजीव गांधी के जन्मदिवस पर पौधारोपन

पंचकूला 20 अगस्त:

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को युगदृष्टा, युवा शक्ति के प्ररेणा पूंज और सूचना प्रौद्योगिकी का जनक बताते हुए कहा कि आज उनको उनके जन्मदिन पर उनसे प्ररेणा लेने की जरूरत है।

                      ‌               राजीव गांधी को अपने निवास स्थान पर भावभीने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था,उस समय देश परतन्त्रता की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के देश प्रेम और सेवा भावना को आत्मसात करते हुए, राजीव गांधी को अपरिहार्य परिस्थितियों में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने अपनी प्रतिभा ,दक्षता और देश भक्ति  के कारण देश को 21 वीं सदी में ले जाने का काम किया।

                              ‌         चन्द्र मोहन ने कहा कि देश में कम्पुटर युग और टेलीफोन क्रान्ति का संचार राजीव गांधी की ही देन है। उन्होंने याद दिलाया कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने उस समय बैलगाड़ी पर चढ़कर कम्पुटर युग का विरोध किया था। राजीव गांधी जानते थे कि देश की प्रगति संचार क्रान्ति के माध्यम से ही हो सकती है, जिसने इस संसार को एक दूसरे के नजदीक ला कर रख दिया है। वे भविष्य दृष्टा थे, इसी लिए उन्होंने कम्पुटर युग की शुरुआत की थी। आज  विश्व में डीजिटल क्रान्ति का सूत्रपात हुआ है वह सब उन्ही की देन है।

                  ‌                      पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के हृदय सम्राट राजीव गांधी की सोच आधुनिक थी और इसी सोच से अभिप्रेरित होकर उन्होंने युवाओं को  अधिक अधिकार देने के लिए युवाओं के लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष की गई ताकि देश के नवनिर्माण में युवाओं की  सहभागिता को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके। युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे राजीव गांधी की दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के परिणाम स्वरूप ही देश ने प्रत्येक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए।

                            ‌                   उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए राजीव गांधी की पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक अधिकार देने के लिए परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए  तत्कालीन कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी भजनलाल द्वारा  प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासनकाल में लोकसभा में पेश किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश यह बिल उस समय विपक्षी पार्टियों के विरोध के कारण संसद में पेश नहीं हो सका। राजीव गांधी के इस सपने को साकार किया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में  संविधान में  73 वां और 74 वां संशोधन करके  पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक अधिकार देने का फैसला देश भर में लागू किया।

                             उन्होंने कहा कि जब तक भारत का संविधान रहेगा,तब तक राजीव गांधी का देश की पंचायती राज संस्थाएं सदैव ही ऋणी रहेगी।  उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए इन्दिरा गांधी की तरह अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। देश के लिए दिया गया यह उनका बलिदान इतिहास में हमेशा ही स्वर्ण अक्षरों में लिखा रहेगा। आज उनकी युवाओं के प्रति सोच और पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक अधिकार देने की जरूरत है ताकि देश में वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित हो सके।

                            इस अवसर पर पंचकूला यूथ कांग्रेस द्वारा  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रर्यावरण की रक्षा करने और प्रदुषण से बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए पौधे लगाओ और प्रर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत की गई। श्री चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि  चौधरी भजनलाल फाऊन्डेशन की तरफ़ से 29 फरवरी 2018 को  इसके अध्यक्ष सिद्धार्थ बिश्नोई के नेतृत्व में पंचकूला जिला में प्रर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत की गई थी, उसके सार्थक परिणाम सामने आने लगें हैं।

                           इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमंत किंगर,राम प्रसाद, जिला यूथ उपाध्यक्ष, सुनील सरोहा,यूथ कांग्रेस के महासचिव बहादुर राणा,हल्का अध्यक्ष, पंचकूला जोन,सौरभ गर्ग, कोर्डिनेटर सौशल मीडिया राघव विज और नायब चौधरी और जिला यूथ महासचिव दिलबाग बहबलपुर भी उपस्थित थे।

करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, हत्या के प्रयास का वांछित गौ-तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

मनोज त्यागी, करनाल – 20 अगस्त

दिनांक 04.01.2014 की रात्रि को पुरानी सब्जी मण्डी से पीक-अप गाडी सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा आवारा घूमने वाली गायों को गाडी में भरकर ले जाने की सुचना जैसे ही करनाल पुलिस को मिली, तो मौका पर पुलिस को देख कर डर कर भागने लगे और अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग कर अंधेरे का फायदा उठा कर मौका से फरार हो गये थे। पुलिस की बहादुरी के कारण आरोपिगण पशुओं को ले जाने में असफल रहे थे। इस वारदात के संबंध में थाना शहर करनाल में अज्ञात आरोपियान के खिलाफ धारा 307 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम व 8 गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

  दौराने तपतीश प्रबंधक थाना शहर निरिक्षक हरजिंद्र सिह व उनकी टीम के प्रयासों से दिनांक 17.08.20 को आरोपी बाशा पुत्र रासीद वासी गांव शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र. को गुप्त सुचना के आधार पर नमस्ते चौक करनाल से गिरफतार किया गया। दौराने पुछताछ आरोपी ने बताया कि पुरानी सब्जी मण्डी से आवारा गायों को गाडी मे भर कर ले जाने लगे तो पुलिस को आता दिखाई देकर हम मौका से भागने लगे और अपने बचाव में हमने पुलिस पर पत्थर फैंके, कई राउण्ड फायर किये। मौका से गाडी को ले जाने में समर्थ नही थे इस कारण पशुओं से भरी गाडी को मौका पर ही छोड कर हम अंधेरे में औझल होकर भाग गये थे।

पुछताछ पर इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ अन्य जिलों व राज्यो में इसी तरह के करीब एक दर्ज मामले दर्ज रजिस्टर है। आरोपी ने बताया कि आवार पशुओं को ले जाना बहुत फायदे का सौदा होता है। क्योंकि हमें ये खरीदने नही पडते और फ्री में इनको उठा कर ले जाते है और आगे बेचने पर काफी अच्छी कीमत मिल जाती है। जिससे हमारा धंधा अच्छा चल रहा था  आरोपी बाशा को उपरोक्त मामले में करनाल पुलिस को काफी लम्बे समय से तलाश थी। करनाल पुलिस की गिरफत में ना आने के कारण करनाल पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय से उद्घघोषित अपराधी, घोषित कराया गया था। जिस कारण यह जिला पुलिस के लिये वाछिंत अपराधी भी था। इसकी गिरफ्तारी से उक्त मामले का भी है जिला पुलिस द्वारा इससे पुर्व इस मामले का एक अन्य आरोपी इकराम पुत्र लियाकत वासी शाहपुर उत्तर-प्रदेश कोे वर्ष 2014 में गिरफ़्तार किया जा चुका है। आरोपी उपरोक्त बाशा को दिनांक 19.08.2020 को माननीय अदालत पेश किया जाकर जिला जेल भेजा गया।

एडवोकेट गीता परोचा अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

मनोज त्यागी, करनाल – 20 अगस्त

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की ओर से एडवोकेट गीता परोचा को संघ के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा व राष्ट्रीय महासचिव राजपाल मारोलिया का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर नवनियुक्त महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट गीता परोचा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हेें सौंपी गई है वह उसको पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाएंगी और संगठन की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत कर कार्य करेंगी। गीता परोचा ने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों एवं मजदूरों की मांगों एवं समस्याओं को उठाने का काम करेंगी और उनके हक के लिए लडेंगी। एडवोकेट गीता परोचा की नियुक्ति पर संघ में खुशी का माहौल है। सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

गीता परोचा इसके अतिरिक्त श्री वाल्मीकि महासभा में उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा एक्स अर्बन मंडल अध्यक्ष, प्रदेश एगजक्यूटिव सदस्य एससी मोर्चा भाजपा हरियाणा, आईटीआई करनाल में यौन उत्पीडऩ कमेटी की सदस्य, भारतीय नमो संघ महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित, राष्ट्रीय स्तर पर करनाल को मिला 17वां रैक, हरियाणा में है प्रथम

रैंकिंग में रोहतक को मिला 35वां स्थान, पंचकुला 56 व गुरूग्राम रहा 62वें स्थान पर टॉप 20 में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने के लिए निगमायुक्त निशांत कुमार यादव ने शहरवासियों को दी बधाई। 

   मनोज त्यागी, करनाल – 20 अगस्त

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामो की घोषणा हो चुकी है। एक लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरो की श्रेणी में टॉप 20 शहरों में शुमार करनाल को 17वां रैक मिला है। रोहतक 35वें स्थान पर, पंचकुला 56वें तथा गुरूग्राम को 62वां रैंक हासिल हुआ है। यही नहीं गारबेज फ्री सिटी के सर्वेक्षण में करनाल को 3 स्टार मिले हैं और यह शहर ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस भी हो गया है। गुरूवार को परिणामो की घोषणा के साथ करनाल के नाम कई उपलब्धियां रही। इसके लिए उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने सभी शहरवासियों को बधाई दी है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामो में करनाल जिला की नगर पालिकाओं को भी सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि 25 हजार आबादी की श्रेणी में जिला की नीलोखेड़ी नगर पालिका को उत्तर भारत में 32वों स्थान मिला है। इन्द्री 52वें स्थान पर जबकि निसिंग को 83 रैंक मिला। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में ही 25 से 50 हजार आबादी की नगर पालिकाओं में जिला की तीन नगर पालिकाएं टॉप 100 में रही हैं। रैंकिंग में घरौंडा नगर पालिका 31वें स्थान पर, असंध 41वें तथा तरावड़ी को 83वां स्थान हासिल हुआ है। घरौंडा नगर पालिका ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस तथा नीलोखेड़ी व इन्द्री नगर पालिका को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किया गया है।

करनाल के रैक पीकर्स को केन्द्र की ओर से मिली सराहना- केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से करनाल शहर के रैक पीकर्स के कार्य की सराहना की और नगर निगम के साथ सम्बद्घ किए जाने पर निगमायुक्त को बधाई दी। शहर के मेरठ रोड स्थित नगर निगम के मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित करनाल के सोनू व बच्ची देवी रैक पीकर के साथ केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने संवाद किया और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के बाद स्वच्छता और इसके प्रभाव तथा लोगो के व्यवहार में बदलाव जैसे सवाल किए। रैक पीकर सोनू ने बड़े विश्वास के साथ बताया कि पहले गली-गली जाकर कूड़ा बीनते थे, अब नगर निगम के साथ जुड़ जाने पर एक जगह से ही कूड़ा बीनने का काम करना पड़ता है। उनसे बताया कि उसे प्रधानमंत्री की जन कल्याण योजनाओं का लाभ मिला है, जिसमें नि:शुल्क गैस कनैक्शन, शौचालय मिले हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना में जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खुल गया है तथा आयुषमान भारत का कार्ड भी बन गया है। बीपीएल राशन कार्ड पर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी मुझे मिल रही हैं। सोनू ने बताया कि उसके बच्चे भी स्कूलो में पढ़ रहे हैं और आय में भी कई गुणा वृद्घि हो गई है। इन सहूलतो के साथ वह खुशी से अपने परिवार के साथ जीवन बसर कर रहा है।

                   दूसरी रैक पाकर बच्ची देवी ने केन्द्रीय मंत्री के सवालो के जवाब में बताया कि उनके पहले कच्चे मकान थे, अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बन गए हैं। उनके घर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर उपलब्ध है और सरकार की ओर से शौचालय भी बनवाया गया है। मेरे पास हमार व्यक्तिगत शौचालय है। मेरा आयुषमान कार्ड भी बना हुआ है, जिससे मैं मुफ्त ईलाज करवा सकती हूँ। सरकार द्वारा बनाए गए बीपीएल राशन कार्ड के भी सभी लाभ मुझे मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक में मेरा खाता में खुलवा दिया गया है, जिससे सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे मेरे खाते में आते हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री तथा नगर निगम करनाल के आभारी हैं। बच्ची देवी ने बताया कि नगर निगम करनाल द्वारा हमार पंजीकरण हमे एक नई पहचान दी है। एक ही स्थान पर कूड़ा-कचरा बीनने से हमारी आय में बढ़ोतरी हो रही है। सोनू और बच्ची देवी के साथ शहर के एक दर्जन रैक पीकर्स भी स्वच्छ महोत्सव में शामिल हुए।

               इस कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक अमित अग्रवाल, डीएमसी धीरज कुमार, ईओ दीपक सूरा, मुख्य सफाई निरीक्षक महावीर सिंह सोढी व सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे।