पीटीआई की लिखित परीक्षा 23 अगस्त को
मनोज त्यागी करनाल 18 अगस्त, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 23 अगस्त को पीटीआई की लिखित परीक्षा आयोजित करवा रहा है। इस परीक्षा के लिए जिले में करीब 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे, इसके लिए जिले में 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हंै।
मंगलवार को मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने 23 अगस्त को होने वाली पीटीआई की लिखित परीक्षा की तैयारियों का वीसी के माध्यम से जायजा लिया और कहा कि यह लिखित परीक्षा कोविड-19 के दौरान ली जा रही है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सजगता से कार्य करना होगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह इस परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल तैयार रखें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त से तैयारियों के बारे में जायजा लिया। बता दें कि यह परीक्षा प्रदेश के 5 जिलों में आयोजित की जानी है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए हर परीक्षा केन्द्र पर डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया जाएगा। सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों को सैनेटाईज किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र निर्धारित समय पर करीब सुबह 11 बजे ही खुलेंगे और 12 बजकर 30 मिनट तक एंट्री होगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में कोई भी वस्तु, गहने, मोबाईल, कागज, पेन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सेंटर में जाने वाले हर परीक्षार्थी व डयूटी देने वाले कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। परीक्षा केन्द्र में एक ही प्रवेश द्वार होगा और पुलिस का कड़ा प्रबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में जाने वाले हर परीक्षार्थी की एचएमडी से जांच की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया ने बताया कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। प्रश्र पत्र और उत्तर पुस्तिका के ले जाने के लिए भी पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। किसी को भी परीक्षा के दौरान कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, सीटीएम विजया मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी, सिक्योरिटी इंचार्ज राजबीर पाढा भी उपस्थित रहे।