कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को हरी झंडी दी, स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा

केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, इसे समझें. अब इसे 10+2 से बांटकर 5+3+3+4 फार्मेट में ढाला गया है. इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे. फिर अगले तीन साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा. इसके बाद में तीन साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और माध्यमिक अवस्था के चार वर्ष (कक्षा 9 से 12). इसके अलावा स्कूलों में कला, वाणिज्य, विज्ञान स्ट्रीम का कोई कठोर पालन नहीं होगा, छात्र अब जो भी पाठ्यक्रम चाहें, वो ले सकते हैं.

नयी दिल्ली (ब्यूरो) 29 जुलाई:

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि ये नीति एक महत्वपूर्ण रास्ता प्रशस्‍त करेगी.  ये नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. इस नीति पर देश के कोने कोने से राय ली गई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों की राय को शामिल किया गया है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बडे़ स्तर पर सबकी राय ली गई है

अहम बदलाव 

  • नई शिक्षा नीति के तहत अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा.
  • बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा
  • 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा
  • वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी. 
  • 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे. 
  • अब स्‍टूडेंट्स को  MPhil नहीं करना होगा. बल्कि MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.

इतने बड़े पैमाने पर जुटाई गई थी राय

इस शिक्षा नीति के लिए कितने बड़े स्तर पर रायशुमारी की गई थी, इसका अंदाजा इन आंकड़ों से सहज ही लगाया जा सकता है. इसके लिए 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6,600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई थी. 

स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स 

हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 

हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.

सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम

हायर एजुकेशन सेक्रटरी अमित खरे ने बताया, ‘ नए सुधारों में टेक्नॉलॉजी और ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया गया है. अभी हमारे यहां डीम्ड यूनविर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टैंडअलोन इंस्टिट्यूशंस के लिए अलग-अलग नियम हैं. नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी के लिए नियम समान होंगे.  

अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इस गाइडलाइंस के मुताबिक बाहरी गतिविधियियों को काफी हद तक खोला जाएगा. साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी. रात के दौरान आने- जाने पर प्रतिबंध (नाइट कर्फ्यू) हटा दिया गया है. योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जाएगी. इन जगहों पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग जा सकेंगे. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शामिल हो सकेंगे. 

घगगर एवं सहायक नदियों में किसी अप्रिय घटना को रोने के लिए उठाए प्रभावी कदम

पंचकूला 29 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 33 के तहत तुरंत प्रभाव से किसी प्रकार के घग्गर व इसकी सहायक नदियों में बरसाती पानी के उफान आने से किसी प्रकार अप्रिय घटनाओं को रोकने एवं प्रभावी कदम उठाने के आदेश जारी किए है।

उपायुक्त राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबधित पंचायतें ठीकरी पहरा लगाएं ताकि किसी प्रकार की जान व माल की हानि न हो। उन्होंने विशेषकर बुर्जकोटिया, कौशल्या डैम व माजरी  चैक घग्गर नदी में पुलिस पैट्रोलिंग डयूटी लगाने के भी निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि बुर्जकोटिया में जेसीबी से खुदाई करके रास्ता बंद कर दिया गया है ताकि कोई नहाने के लिए न जा सके।

उपायुक्त के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त जिला में विशेषकर जलभराव वाले खतरनाक स्थानों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी चिहिन्त किए गए ऐसे स्थानों पर चेतावनी संकेत बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दिनों में  घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों में बरसात से ज्यादा पानी आने पर किसी प्रकार की दुर्घटना न घटित हो सके। इसके अलावा पानी के उच्च बहाव की भी सूचना भी देना सुनिश्चित करेंगेें ताकि कोई भी व्यक्ति उच्च बहाव  वाले पानी के नजदीक न जाए।  इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी कौशल्या डैम पर नाव एवं बाढ बचाव के अन्य आवश्यक उपकरण एवं तेल आदि का उचित प्रबंध करें।

आदेशानुसार एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका संबधित क्षेत्रों के ओवर आल इंचार्ज होंगें ओर किसी प्रकार की जान व माल के नुकसान को रोकने व आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहेंगें।  इसके अलावा पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी 24 घण्टें ऐसे स्थानों की सख्ती से निगरानी रखेंगें।  इसके अलावा कालका में आईटीबीपी क्षेत्र का पानी उनकी दिवार के साथ साथ कच्चा नाला खोदकर एक स्थान पर आउटलेट के माध्यम से पानी निकालने के बारे भी विचार विमर्श किया गया ताकि सीधे रूप से पानी सड़क पर आकर परेशानी न डाले।

बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

किसान हित में सरकार ने नए अध्यादेश लागू किए, इससे किसान को मिला अपनी फसल का भाव तय करने का अधिकार : धनखड़

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने छह जिलों में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालयों के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की

हिसार(ब्यूरो), 29 जुलाई:

पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में नए अध्यादेश लागू किए हैं जिसके माध्यम से कोई किसान कहीं से भी फसल लाकर कहीं भी बेच सकता है। इन अध्यादेशों से किसान को अपनी फसल का भाव स्वयं तय करने का अधिकार मिला है। इसके साथ ही मंडी व न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था भी पूर्व की भांति चलती रहेगी।

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आज हिसार में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। आज हरियाणा के छह जिलों, हिसार, सोनीपत, फतेहाबाद, पलवल, रेवाड़ी और नूंह में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डïा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम से किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन हिसार से किया गया जहां पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसान अपनी फसल मंडी में लाता है तो वहां दूसरे लोग उसकी फसल का भाव लगाते हैं लेकिन बहुत से किसान अपनी सब्जियों व फलों को सडक़ किनारे खड़े होकर भी बेचते हैं जिनका भाव वे स्वयं तय करते हैं। सरकार ने इस प्रकार कार्य करने वाले किसानों व व्यक्तियों को एपीएमसी एक्ट (एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी कानून) बनाकर स्वतंत्र कर दिया है कि वे कहीं से भी कृषि उत्पाद लाकर कहीं भी बेच सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही मंडी व समर्थन मूल्य आधारित व्यवस्थाएं ज्यों की त्यों कार्य करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले में झूठ के माध्यम से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल के संबंध में राय दी है कि हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्री आपसी सहमति से इस मामले का समाधान करें। उन्होंने कहा कि पंजाब को हरियाणा का बड़ा भाई होने के नाते अपना फर्ज निभाना चाहिए और हरियाणा को उसके हिस्से का 19 लाख एकड़ फुट पानी देना चाहिए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री से राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए हरियाणा को उसका हक देने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि एसवाईएल के पानी के लिए प्यासी है और यह पानी निरंतर गहराते भूमिगत जलस्तर को ठीक करने के लिए भी बहुत आवश्यक है।

प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में पौधारोपण का एक अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि तक अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वïान किया कि वे कम से कम एक पेड लगाकर इसका संरक्षण व पोषण भी करें। उन्होंने कहा कि पेड हमारे बाहरी फेफड़े हैं और हम सबको अपनी सांसों के लिए पेड लगाने चाहिए। उन्होंने जिला कार्यालय में सौवां पेड़ लगाया और कार्यकर्ताओं से प्रत्येक वार्ड व गांव में त्रिवेणी लगाने का आह्वïान किया। पौधारोपण का कार्य अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में किया जाएगा। कार्यकर्ता अपने द्वारा लगाए गए पौधों के साथ सेल्फी लेकर मंडल अध्यक्षों को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बहुत बड़ा यज्ञ है। यह एक ऐसा कार्य है जो पुण्य भी है और समय की जरूरत भी है।

पार्टी कार्यालयों के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि दूसरे कार्यालयों में लोग कुछ पाने के लिए जाते हैं लेकिन भाजपा के कार्यालय में हम समाज व देशहित में दान करने के लिए आते हैं। कोई यहां अपने समय का दान करता है तो कोई अपनी प्रतिभा का या संसाधनों का। उन्होंने कहा कि कार्यालय हमारी तपोभूमि है और नए बने कार्यालय आने वाली पीढिय़ों के लिए नई उम्मीदों का केंद्र बनेंगे। पार्टी के सभी नए कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से संपन्न हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के साथ जोडऩे का आह्वïान करते हुए कहा कि केवल यही एक पार्टी है जिसमें रहते हुए व्यक्ति अपनी मेहनत व धैर्य के सहारे बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है।

कार्यालय उदï्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, विधायक डॉ. कमल गुप्ता, हांसी विधायक विनोद भ्याणा आदि ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को नए कार्यालयों की सौगात मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने किया।

इस अवसर पर सांसद डॉ. डीपी वत्स, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, कैप्टन भूपेंद्र, डॉ. ओमप्रकाश पहल, श्रीनिवास गोयल, कर्णसिंह रानौलिया, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, सोनाली फौगाट, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कैमरी, आशा रानी खेदड़, रवि सैनी, सुरेश गोयल धूपवाला, अनिल मानी, रणधीर धीरू, रत्न सैनी, सुनीता रेड्ढïू, प्रो. मंदीप मलिक, अशोक कनोजिया, रामचंद्र गुप्ता, अशोक डालिया, गायत्री यादव, सुदेश चौधरी, सरोज सिहाग, जितेंद्र जोग, सुरेंद्र पन्नू, प्रवीन जैन, रामचंद्र जांगड़ा, राजेंद्र सपरा, संदीप गंगवा व राजकुमार इंदौरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 29 जुलाई :-   

कार के अन्दर मिले मृत व्यकित के मामले के आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।

                    मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 28.07.2020 को पचकुला पुलिस थाना रायपुररानी की टीम द्वारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ  डिजायर कार से मिले मृत व्यकित के आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान सन्दीप उर्फ गन्जा पुत्र सुच्चा सिह  व जगदीप पुत्र ज्ञान चन्द वासी हन्गोला जिला पचकुला के रुप मे हुई ।

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने अवैध हथियार सहित किया काबू ।

                             श्री माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana) के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के तहत श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अपराध शाखा, सैक्टर-19 पंचकुला की टीम द्वारा दिनाक 28.07.2020 को बराये गस्त व पडताल जुराईम सैक्टर 19,12ए,21,20 पंचकुला से करते हुये । अचानक कुण्डी ढकौली रोड की तरफ एक सन्देहजनक लडके को आते दिखाई दिया । जो की पुलिस को देखकर वापिस पीछे की तरफ जाने लगा जिसको साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उससे पुछताछ की गई । जो पुछताछ मे अपना आशिश निशाद पुत्र राम मिलन वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 20 पचकुला बताया ।  जो तालाशी मे संदिग्ध व्यक्ति से अवैध एक देसी कट्टा 315 बोर मिला व एक जिन्दा रौंद मिला । जो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे हो सकता था । जो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर ही आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 पचंकुला मे आर्म्स एक्ट के तहत  अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई है । 

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.07.2020 को मृत व्यकित का शव कार मे गाँव हगौला से मिलने पर मृत व्यकित के पिता महावीर सिह पुत्र कीडु राम के दवारा दी दरखास्त पर थाना रायपुररानी के दवारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

 PO, Bail Jumpers , Most Wanted Criminals

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान PO, Bail Jumpers , Most Wanted Criminals को पकडने व नशे की रोकथाम, नशे के तस्करो को पकडने के लिए व अवैध असला रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु । पंचकूला पुलिस इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दिंनाक 28.07.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल सैक्टर 19 व 20 मे सदिंग्ध व्यतिक को अवैध एक देसी कट्टा 315 बोर मिला व एक जिन्दा रौंद सहित काबू किया । जो काबू किये गये आरोपी की पहचान  आशिश निशाद पुत्र राम मिलन वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 20 पचंकुला व  इन्ही निर्दशो के  तहत कार्य करते हुए थाना पिन्जौर पचकुला की टीम के द्वारा अवैध देसी शराब सहित एक को काबू किया जो पकडे गये अपराधी पहचान की विजय शन्कर पुत्र राम दयाल वासी सोतवाला पिन्जौर पचकुला के रुप मे हुई । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर पचकुला मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

                   पंचकुला पुलिस इस अभियान के तहत उदघोषित अपराधियो को पकडने लिए सख्ती से कार्य करते हुए 26 उदघोषित अपराधियो व 01 Most Wanted क्रिमिनल को पकड चुकी है । जो पचंकुला पुलिस का यह अभियान Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने का जारी है ।

लावारिस लाश

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 24.07.2020 को एक व्यकित बीमार हालात सरकारी अस्पताल सैक्टर 06 पंचकुला मे दाखिल हुआ जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई  । जिनका नाम हरिनाथ पुत्र नापता ना मालुम वासी भैसा टिब्बा पचकुला है । नाश शिनाख्त हेतु मोचरी रुम सरकारी अस्पताल सैक्टर 06, पंचकुला रखी गई है । जिस बारे मे डी0डी0 नम्बर – 12, दिनांक 29.07.2020 थाना मन्सा देवी, पंचकुला मे दर्ज की गई है । जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो सकी । नाश को सरकारी अस्पताल सैक्टर 06, पंचकुला मोर्चरी मे रखा हुआ है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है ।

               हुलिया मृतक व्यक्ति :-  काले व लाल रंग की कमीज पहनी है भुरे रगँ का लोअर पहना हुआ है ।

               जिस किसी भी व्यक्ति को मृतक व्यक्ति के बारे मे सूचना हो तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।                                                                                

     प्रबंधक थाना मन्शा देवी, पंचकुला।

क्या दीपिका पादुकोण ने जेएनयू आने के लिए आईएसआई एजेंट से 5 करोड़ लिए

हिंदी सिनेमा की नंबर वन हीरोइन कहलाने वाली दीपिका पादुकोण पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दिल्ली की जवाहर लाल यूनीवर्सिटी में चल रहे धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पांच करोड़ रुपये लिए हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के आरोप बुधवार को दिन भर ट्रेंड होते रहे। दीपिका की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 29 जुलाई:

‘छपाक’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान JNU प्रोटेस्ट में नजर आने वाली दीपिका पादुकोण एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने जेएनयू में प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर सिर्फ़ खड़े होने के लिए पाकिस्तानी एजेंट अनिल मुसर्रत से करीब 5 करोड़ रुपए लिए थे। मामला उजागर होने के बाद ईडी अब इसकी जाँच कर रही है।

दीपिका पर ऐसे गंभीर आरोपों का खुलासा करने वाला कोई आम नागरिक नहीं बल्कि भारतीय खूफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद हैं। एनके सूद का कहना है कि अनील मुसर्रत ने दीपिका को फोन करके जेएनयू जाने के लिए कहा था।

पिछले दिनों सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड की काली सच्चाई और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के पाकिस्तानी एजेंटों के बीच संबंधों का खुलासा होने से ये पूरा मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच एनके सूद ने अपनी एक वीडियो में दीपिका के जेएनयू जाने के पीछे छिपे सच से पर्दा उठाया है। इससे पहले खबर थी कि ये उनका कोई पीआर स्टंट है।

एनके सूद ने अपनी वीडियो में अनील मुसर्रत के पेशे के बारे में बताया और साथ ही ये भी जानकारी दी कि कैसे अनील मुसर्रत पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी है। जिसके कारण उसने इमरान खान की पार्टी पीडीआई को भी बहुत समर्थन दिया हुआ है। इसके अलावा अनील के करीबी संबंध पाकिस्तानी आर्मी व पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI से भी हैं।

बावजूद इन सब बातों के कई बॉलीवुड हस्तियाँ है, जो अनील से लगातार जुड़ी हुई हैं। इसमें करण जौहर, अनिल कपूर जैसे कई जाने-माने चेहरे प्रमुख नाम हैं। अनील की बेटी की शादी में भी कई बॉलीवुड कलाकारों ने शिरकत की थी और जब अनिल कपूर की बेटी यानी सोनम कपूर की शादी हुई तो भी पाक एजेंट अनील उसमें नजर आए थे।

एनके सूद के अनुसार, अनील मुसर्रत भारत विरोधी कई सारे गतिविधियों को अपना समर्थन देते हैं और जब लंदन में सीएए विरोधी प्रदर्शन हुए थे तब भी उसने ही उस प्रोटेस्ट को फंडिंग की थी। इसके अतिरिक्त वे फिल्में, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं को अभद्रता के साथ दिखाया जाता है, उन्हें भी अनील मुसर्रत फाइनेंस करने को तैयार हो जाते हैं। अनील मुसर्रत से ब्रिटिश प्रशासन ने काफी बार मनी लॉन्ड्रिंग और टेटर फंडिंग जैसे मामलों पर पूछताछ की है।

24 जुलाई को Indian Security Research Group नाम के यूट्यूब चैनल पर डाली गई वीडियो के 3:35 के स्लॉट पर आप सुन सकते हैं कि एनके सूद दीपिका पादुकोण के जनवरी में जेएनयू जाने की बात का जिक्र कर रहे हैं।

वे कहते हैं कि दीपिका साल 2020 के जनवरी महीने में जेएनयू गई। वहाँ टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रदर्शन चल रहा था। वह वहाँ उनका समर्थन करने और अपने फिल्म का प्रमोशन करने गई थी। लेकिन उन्होंने ये सब अनील मुसर्रत के कहने पर किया था।

वे बताते हैं कि अनील मुसर्रत उस वक्त दुबई में थे और उन्होंने वहाँ से दीपिका को कॉल किया। जिसके बाद दीपिका इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। वे पूछते हैं कि क्या दीपिका अनील से ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में करने को कहतीं तो वो करते? नहीं, क्योंकि वो बिके हुए हैं। उस समय पाकिस्तान के आर्मी प्रवक्ता ने भी दीपिका को सपोर्ट किया था।

अपने एक अन्य वीडियो में उन्होंने बताया है कि अब ईडी ने बॉलीवुड कलाकारों पर अपना शिकंजा कस लिया है। वह ऐसे हस्तियों की जाँच कर रही है, जिनके विदेशों में बैंक अकाउंट है या फिर प्रॉपर्टी है। इसके अतिरिक्त दीपिका पर तो पहले से ही जाँच होनी शुरू हो गई है क्योंकि उन पर ये आरोप था कि उन्हें पाँच करोड़ रुपए जेएनयू में जाने के लिए पाक एजेंट से मिले।

बता दें कि साल 2020 की शुरुआत में जेएनयू में हुए प्रदर्शन में जाकर दीपिका ने अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ उसमें भाग नहीं लिया। लेकिन वहाँ जाकर खड़ी जरूर हुई थीं। जिसके बाद दीपिका पर कई तरह के सवाल उठे थे।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’ – 29.07.2020

Seven persons arrested for obstructing public way & violating social distancing.

A case FIR No. 105, U/S 283, 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against 1) Rajesh R/o # 540/A EWS Colony Dhanas, Chandigarh 2) Ram Bahadur R/o # 814, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh 3) Gevta Deen Gupta R/o # 536/A EWS Colony Dhanas, Chandigarh 4) Ram Sanjeevan R/o # 1815/A EWS Colony, Dhanas Chandigarh 5) Krishan Kumar R/o # 906, EWS Colony, Dhanas Chandigarh 6) Ram Milk R/o # 963/A EWS Colony Dhanas Chandigarh 7) Sonu R/o # 1303/C EWS Colony Dhanas, Chandigarh, who were arrested while they were selling fruits/vegetables on loaded three wheelers near Dushehra Ground,  EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 28.07.2020. They were obstructing the public way and also violating the social distancing.  Later, they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Three arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Shiv Shankar R/o Village-Mauli Baidhwan near Sec-80, SAS Nagar, Mohali, Punjab (Age 32 years) and recovered 500 gm charas and 3 Kg Ganja from his possession near Maszid, Motor Market turn, Manimajra, Chandigarh on 28.07.2020. A case FIR No. 114, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ram Kumar R/o # 272, Village Burail, Chandigarh and Deepak Kumar R/o # 346, Village Burail, Chandigarh and recovered 60 Injections (Bupernorphine and Pheniramine Maleate) from their possession near Slip Road, Garbage Center, Sector-45/C/D turn on 28-07-2020. A case FIR No. 152, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 69, U/S 279, 337, 427 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the statement of Samarth Brar R/o # 66, Sector-8A, Chandigarh who alleged that driver of Verna car No. CH01AW7600 namely Harwinder Singh R/o # 917 near HDFC Bank, Govindpura, Manimajra, Chandigarh hit to one cyclist namely Satinder Deep Singh R/o # 4483, Ward No. 13, near Shiv Mandir, Kharar, Mohali, Punjab and also hit complainant’s BMW car No. PB30P5 near Chowk Sector-3/4/9/10, Chandigarh on 27-07-2020. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 64, U/S 379A, 356, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-21C, Chandigarh who reported that two unknown persons on motorcycle snatched away gold chain of complainant near H.No. 2172, Sector 21C, Chandigarh on 28.07.2020. Investigation of the case is in progress.

Theft

Rajesh Kumar R/o # 1611, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH01TE3351 parked in front of IDFC Bank Sector-26, Chandigarh on 28-05-2020. A case FIR No. 135, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Cheating

A case FIR No. 147, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Jaswinder Singh R/o # 556, Sector-11, Preet Nagar, Kharar, Mohali, (PB) who alleged that Sandeep R/o Immi Expert Overseas, SCO No. 264, top floor, Sector-35/C, Chandigarh cheated Rs 2,36,750/- from complainant on pretext to send complainant to abroad. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

A case FIR No. 110, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Karan Singh R/o # 1818, DMC, Chandigarh who alleged that Jiwan, Gogu, Vikas and Jatin attacked on complainant with knife at Kachchi Colony Park, DMC, Chandigarh on 26.07.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Alleged persons Jiwan R/o H.No. 2046, DMC, Chandigarh, Gagandeep @ Gogu R/o H.No. 2046, DMC, Chandigarh and Vikas R/o H.No. 2167, DMC, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 111, U/S 325, 34, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Ramakant R/o Jhuggi No. 105, Rajender Saini Farm, Village Dadumajra, Chandigarh who alleged that Rambilas and his son Rahul with two unknown persons beaten complainant and his family members namely Pardeep, Dinesh, Sanjay and others near his Jhuggi on 28.06.2020. Complainant and his family members got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Alleged persons Rambilas and Rahul both R/o H.No. 1341, Village Faidan Nizampur, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Prevention of Immoral Trafficking

A case FIR No. 151, U/S 3, 4, 5, 6 & 7 Prevention of Immoral Trafficking Act  has been registered in PS-34, Chandigarh against Pardeep R/o Hotel City Heart, Village-Burail, Chandigarh, Ajay  R/o Hotel City Heart, Village-Burail, Chandigarh, Jawahar Poddar R/o # 2110, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, Raju R/o Village Lamachor, Nanital, Uttrakhand, Puneet Kumar R/o Gopal Nagar, Nanital, Uttrakhand & a lady, who were arrested from Hotel City Heart, Village-Burail, Chandigarh on 28.07.2020. Investigation of the case is in progress.

राजीव गुप्ता अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त

पंचकुला – 29 जुलाई:

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन ने पंचकूला के राजीव गुप्ता को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि राजीव गुप्ता पिछले कई वर्षों से अग्रवाल समाज की सेवा कर रहे हैं। वे अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, पंचकूला के जिला प्रधान हैं और अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव का कार्यभार भी सम्भाल रहे हैं । उनकी साफ सुथरी छवि व कार्यशैली को देखते हुए उन्हें प्रदेश संगठन मंत्री का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। 

राजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभायेंगे। उन्होंने कहा कि वे अग्रवाल समाज के  युवाओं को मानवता व राष्ट्र हित के कार्यो के लिए प्रेरित करेंगे।

राफेल ने ’17 गोल्डन ऐरोस’ के आगमन ने आम भारतियों को भावुक किया

आज भारत के लिए वह पल साकार हो रहा है जिसका भारतीय वायु सेना पिछले 20 वर्षों से प्रतीक्षारत थी। तमाम राजनैतिक अड़चनों ओर लाल फीताशाही के बाद मोदी सरकार ने तमाम आरोप झेलते हुए भी इसे संभव कर दिखाया है।

लीजिये स्वागत करें राफेल का। अंबाला के खड्ग योद्धाओं ने राफेल के सुरक्षित उतरने का पूरा इंतेजाम किया हुआ था। सुबह से आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे सैनिकों का ही नहीं आपितु आम भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। आँखों में उमंग और गर्व लिए प्रत्येक भारतीय अपनी अपनी टीवी स्क्रीन से इस प्रकार चिपके रहे मानो घर में कोई नया सदस्य शामिल हो रहा है और उस पल से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहता।

फ्रांस के साथ हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet)  की पहली खेप हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड हो चुकी है. इन 5 राफेल जेट को रिसीव करने के लिए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे. सुरक्षा के लिहाज में अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है.

27 जुलाई को फ्रांस (France) के मेरिग्नाक बेस से 5 राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) भारत के लिए रवाना हुए थे. लगातार 7 घंटे तक उड़ान भरते हुए कल शाम को अबूधाबी (Abu Dhabi) के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर पहुंचे. इन विमानों ने बुधवार को अंबाला एयरबेस (Ambala Air Base) पर लैंडिंग की.

फ्रांस से आए पांच राफेल विमान अंबाला एयरबेस पहुंच गए हैं जहां इनकी लैंडिग हो रही है.पांचों राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस के पास पहुंच गए हैं. अब से चंद मिनटों में सभी विमानों की लैंडिंग होगी. पांच राफेल विमानों को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत आ रहे हैं. इस बीच रक्षा मंत्रालय की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय एयरस्पेस में राफेल विमानों के घुसने के बाद उन्हें दो सुखोई लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट करते हुए अंबाला एयरबेस ला रहे हैं.

UAE की सरजमीन से जब राफेल विमानों ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद भारतीय वायुसीमा में एंट्री ली. जब ये विमान अरब सागर से निकले तो INS कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया. इस दौरान INS कोलकाता कंट्रोल रूम की ओर से कहा गया, ‘इंडियन नेवल वॉर शिप डेल्टा 63 ऐरो लीडर. मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, हैप्पी हंटिंग. हैप्पी लैंडिंग.’

स्वागत है, ये गर्व की उड़ान है, हैप्पी लैंडिंग: INS कोलकाता

राफेल विमान भारत द्वारा पिछले दो दशक से अधिक समय में लड़ाकू विमानों की पहली बड़ी खरीद है। इन विमानों के आने से भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता में महत्वपूर्ण रूप से बढ़ोतरी होगी. भारत ने 23 सितंबर 2016 को फ्रांसीसी एरोस्पेस कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 59,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था. 

अंबाला – 29 जुलाई :

जिस पल का इंतजार देश को बरसों से था, वो अब आने वाला है. रफाल का इंतजार खत्म होने वाला है. आज से वायुसेना को रफाल की प्रचंड शक्ति मिलने वाली है. रफाल विमानों ने भारतीय वायुसीमा में एंट्री कर ली है. अब से कुछ ही देर में अंबाला एयरबेस पर इनकी लैंडिंग होगी. भारतीय वायुसीमा में पांचों रफाल विमानों के घुसते ही युद्धपोत INS कोलकाता ने स्वागत करते हुए कहा- ये गर्व की उड़ान है, हैप्पी लैंडिंग. विमानों की लैंडिंग को देखते हुए अंबाला एयरबेस पर पुलिस ने सैन्य अड्डे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. 

लड़ाकू विमानों के इस बेड़े ने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी. ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार दोपहर अंबाला पहुंचेंगे. इन विमानों में एक सीट वाले तीन और दो सीट वाले दो विमान होंगे. अधिकारियों ने अंबाला सैन्य अड्डे के आसपास धारा 144 लगा दी है. तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है. सैन्य अड्डे के तीन किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी है. 

धुलकोत, बल्देव नगर, गरनाला और पंजखोरा सहित सैन्य अड्डे से लगे गांवों में धारा 144 लागू कर चार या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया. अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि लागू 144 लागू होने के दौरान सैन्य अड्डे की चाहरदीवारी और उससे लगे क्षेत्रों की तस्वीरें लेना और वीडियो बनाना प्रतिबंधित है. 

इस बीच, हरियाणा पुलिस ने सैन्य अड्डे के पास स्थित आवासीय इलाकों में कई नाके बनाए हैं और कई पुलिस अधिकारी गश्त लगाते भी दिखे.  लाउडस्पीकर से लोगों को छतों पर खड़े होकर तस्वीरें ना लेने और वीडियो ना बनाने की चेतवानी भी दी जा रही है. उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. कई स्थानों पर लड़ाकू विमानों के स्वागत के लिए होर्डिंग भी लगाए गए हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि अंबाला के लोग विमानों के आगमन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. 

राफेल विमान भारत द्वारा पिछले दो दशक से अधिक समय में लड़ाकू विमानों की पहली बड़ी खरीद है। इन विमानों के आने से भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता में महत्वपूर्ण रूप से बढ़ोतरी होगी. भारत ने 23 सितंबर 2016 को फ्रांसीसी एरोस्पेस कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 59,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था. 

इन विमानों को बुधवार दोपहर में भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन नम्बर 17 में शामिल किया जाएगा, जिसे ‘गोल्डन एरोज’ के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, इन विमानों को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए मध्य अगस्त के आसपास समारोह आयोजित किया जा सकता है जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. भारत ने जो 36 राफेल विमान खरीदे हैं उनमें से 30 विमान लड़ाकू जबकि छह प्रशिक्षक विमान हैं. अंबाला एयरबेस को भारतीय वायुसेना का महत्वपूर्ण बेस माना जाता है क्योंकि यहां से भारत-पाकिस्तान सीमा महज 220 किलोमीटर की दूरी पर है.