मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस और सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय एटीएम लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम से लुटे गए 4 लाख 50 हजार रुपये एसबीआई और पीएनबी की कटी हुई 2 एटीएम मशीन,एक बंदूक 12 बोर, कई कारतूस, खोखे,पिकअप गाड़ी समेत एटीएम मशीन काटने का सामान भी बरामद किया है पकड़े गए आरोपी फरमान और काला उर्फ गुलशेर है जिनपर कई मुकदमे दर्ज है 29 मुकदमे फरमान तो वही काला उर्फ गुलशेर पर19 मुकदमे दर्ज है सहारनपुर के अलावा उत्तराखंड के भगवानपुर,हरियाणा और पंजाब में भी एटीएम चोरी की घटना को दे चुके अंजाम एटीएम की रेकी के बाद कई बड़ी घटनाओं को देते थे अंजाम पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे उनके बाकि साथियो का पता चल सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने बताया थाना सदर बाजार इलाके के काशी राम कॉलोनी के पास मुठभेड़ के दौरान हुई इनकी गिरफ्तारी।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मॉ चण्डी मंडल में जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए

पंचकुला 27 जून 2020:

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे “राष्ट्रीय स्तरीय मास्क और सैनिटाइजर बांटने के अभियान” के तहत पंचकूला के मॉ चण्डी मंडल में मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए। मास्क व सैनिटाइजर बांटने का कार्यक्रम ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष संदीप यादव व उनकी टीम द्वारा चलाया गया। मां चंडी मंडल के चंडीमंदिर नई बस्ती व चुना भट्टी मे जरूरतमंद लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए तथा लोगों को करोना से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया।

इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष योगिंदर शर्मा, मंडल महामंत्री राकेश वाल्मीकि, धर्म पाल शर्मा, महिपाल, राम चंदेल, महेंद्र, रिमपु गोयल, बोबी, अशोक, डॉ सुनील, प्रेम पाल, प्रिंस सैनी, दीपक शर्मा, पुष्पिंदर शर्मा, जस धीमान, विकास कबीर, दीपक बावा, अमृत व गिन्नी शर्मा मौजूद रहे।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 27 जून :

महामारी के दौरान  पी॰सी॰आर पर  हमला करने वाले को   किया काबू ।

          मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकुला की टीम के द्वारा पी0सी0आर पर हमला करने वाले आरोपी को विधी–पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपी  की पहचान विपिन पुत्र भूषण शर्मा वासी इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह 2020 मे रात्री के दौरान पी0सी0आर0 साथी मुलाजमान दौराने गस्त पडताल पर कुछ व्यकितीयो के द्वारा पुलिस की पी.सी.आर. पर ईंटो व पत्थरो से हमला करने ,सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकार के आदेशो की अवहेलना करने, सरकारी पी.सी.आर. (जिप्सी) को नुक्सान पहुँचाने की धाराओ के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14, पचकुला के द्वारा अभियोग दर्ज करके,  अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करके आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए  खिलाफ दिन प्रतिदिन  कार्यवाही करते हुए ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वा थूकने वालो के चालान करने के कडे निर्देश जारी किये । इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के दवारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो वा  सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिन पर दिन प्रतिदिन सख्ती बरती जा रही है जो कल दिनाक 26.06.2020 को  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए  94 चालान किये गये जो कि अब तक इस अभियान मे सभी प्रबन्धक थाना वा सभी इन्जार्ज चौकी वा ट्रेफिक युनिट के दवारा 1698 चालान किये गये । जो कि पचकुला पुलिस दिन प्रतिदिन इस सक्रमण को नियत्रण करने कि ळिए भरसक प्रयास कर रही है । ताकि इस महामारी से पचकुला के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और आगे भी पुलिस इनके विरुद समय- समय पर कार्यवाही करती रहेगी ।  ताकि पचकुला फैली इस महावारी पर काबू किया जा सके ।

इस साल सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कामयाबी हिज्बुल मुजाहिदीन के ऑपरेशन चीफ रहे रियाज नायकू के सफाए को माना जा रहा है. जनवरी से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने व्यापक अभियान चलाकर आतंकी संगठनों की कमर तोड़ दी है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का त्राल अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है। त्राल में सक्रिय हिजबुल के अंतिम तीन आतंकी भी शुक्रवार (जून 26, 2020) की सुबह मारे गए।

कश्मीर में बीते तीन दशकों से जारी आतंकी हिसा के दौर में यह पहला मौका है, जब त्राल हिजबुल के आतंकियों से पूरी तरह खाली हो गया है। घाटी में आतंकी हिसा को नया रुख देने वाला हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी और अलकायदा से जुड़े अंसार गजवा उल हिंद का कमांडर जाकिर मूसा त्राल का ही रहने वाला था।

पुलिस की ओर से यह ऐलान शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के चेवा उलार इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन स्थानीय आतंकियों के मारे जाने के बाद किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि दशकों के बाद क्षेत्र में हिज्बुल मुजाहिद्दीन की कोई उपस्थिति नहीं है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शुक्रवार को कहा, ‘‘आज के सफल अभियान के बाद, त्राल क्षेत्र में अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों की मौजूदगी नहीं है। यह 1989 के बाद पहली बार हुआ है।’’ उन्होंने कहा,” त्राल जिसे कभी आतंकवाद का हॉट बेड माना जाता था, वहाँ अब आधा दर्जन से अधिक स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं, लेकिन हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से कोई नहीं बचा है।”

बता दें कि कश्मीर में आतंकवाद फैलने के बाद यहाँ हिजबुल मुजाहिदीन का दबदबा था। घाटी में उसके कई हजार कैडर थे। 

गौरतलब है कि गुरुवार (जून 25, 2020) शाम को त्राल स्थित अवंतिपोरा इलाके में 2-3 आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसओजी और सीआरपीएफ की टीम ने अभियान शुरू किया।

इस बीच एक मकान में छिपे आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी। मुठभेड़ पूरी रात चली और सुबह जाकर सेना को सफलता मिली। इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने तीनों आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए थे।

15000 करोड़ के संदेसरा घोटाले में ईडी पहुंची अहमद पटेल के घर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम संदेसारा घोटाला मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से पूछताछ करने के लिए आज उनके घर पहुंची। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने कहा था कि वह सीनियर सिटीजन हैं और कोविड-19 गाइडलाइन के कारण पूछताछ के लिए नहीं आ सकते हैं।

नई दिल्ली. कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंची है. कहा जा रहा है कि संदेसरा घोटाले में उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है. अहमद पटेल ने जांच एजेंसी को कहा था कि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है इसलिए वो पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस नहीं जा सकते हैं. इसी को देखते हुए ईडी की टीम शनिवार को उनके घर पहुंची.

भारतीय बैंकों को नीरव मोदी के मुकाबले कहीं ज्यादा चूना लगाया है। यह दावा है प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का। इस केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जांच में स्टर्लिंग बायोटेक लि. (एसबीएल)/संदेसरा ग्रुप और इसके मुख्य प्रमोटरों, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों के साथ लगभग 14,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया जबकि नीरव मोदी पर पंजाब नैशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपये का झटका देने का आरोप है।

सीबीआई ने 5,383 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के आरोप में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ अक्टूबर 2017 में एफआईआर रजिस्टर किया था। उसके बाद ईडी ने भी मुकदमा दायर किया। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि संदेसरा ग्रुप के विदेशों में स्थित कंपनियों ने भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से 9 हजार करोड़ रुपये लोन लिया था।

क्या है संदेसरा घोटाला?

ईडी के मुताबिक संदेसरा स्कैम पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के घोटाले से भी बड़ा है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक स्टर्लिंग बॉयोटेक कंपनी लिमिटेड और संदेसरा ग्रुप के मेन प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने फर्जी कंपनियां बनाकर कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ का चूना लगाया. पिछले साल ईडी ने इस मामले की जांच के तहत स्टर्लिंग बायोटेक की 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी. इसमें नाइजीरिया में तेल रिग, पोत, एक कारोबारी विमान और लंदन में एक आलीशान फ्लैट शामिल है. इसी घोटाले के तहत अहमद पटेल से पूछताछ की जा रही है.

विदेशी मुद्रा में लोन

जांच अधिकारी ने कहा कि एसबीएल ग्रुप भारतीय बैंकों से रुपये के साथ-साथ विदेशी मुद्रा में भी लोन लिए थे। ग्रुप को आंध्र बैंक, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की अगुवाई वाले बैंकों के कंसोर्शियम ने लोन पास किया।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि लोन से मिली रकम का अनुमति से इतर इस्तेमाल किया और कुछ रकम को फर्जी देसी-विदेशी संस्थानों के जरिए इधर से उधर ट्रांसफर किए। मुख्य प्रमोटरों ने कर्ज की रकम न केवल नाइजीरिया में अपने तेल के कारोबार में लगाई, बल्कि इसका निजी मकसदों में भी इस्तेमाल किया।ईडी ने 27 जून को एसबीएल/संदेसरा ग्रुप का 9,778 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.06.2020

Action against Gambling

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Shyam Bahadur R/o # 459, New Indira Colony, Mani Majra Chandigarh while playing satta at backside Market, Indira Colony, Mani Majra Chandigarh on 26-06-2020. Total cash Rs. 9280/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 148, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 92, U/S 356, 379A, IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 15, Chandigarh who reported that two unknown persons on motor cycle snatched away complainant’s gold chain near H.No. 3469, Sector-15D, Chandigarh on 26.06.2020. Investigation of the case is in progress.

Assault /Rioting

A case FIR No. 133, U/S 147, 148, 149, 324, 506, 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Tuntun Mandal R/o # 510, Village Faidan Nizampur, Chandigarh who alleged that Rohtas & others R/o Village Faidan, Chandigarh attacked on complainant and also attacked on his wife & son with knife at their residence on 25.06.2020. Complainant, his wife and son all got injured and admitted to GMCH-32, Chandigarh. Later Partap R/o Village Faidan and Vikas R/o Village Faidan, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sahib Gupta R/o # 91, Shastri Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rickshaw from parking near Pathania Petrol Pump, Sector-34, Chandigarh on 23-12-2019. A case FIR No. 116, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve teasing

A case FIR No. 117, U/S 354-D, 341, 354, 354-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that Jaswinder Singh R/o # 1972, Village Burail, Chandigarh followed complainant and also tried to outrage her modesty at Village Burail, Chandigarh on 26.06.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.