प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

लॉकडाउन 2.0: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसकी अवधि कल यानी मंगलवार 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. हालांकि, इससे पहले ओड़िशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेश में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है.

नई दिल्‍ली(ब्यूरो):

 कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल की रात 12 बजे समाप्‍त होने जा रही है. लिहाजा स्‍वाभाविक रूप से सबके जेहन में सवाल उठ रहा है कि क्‍या लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे.

इससे पहले कोरोना वायरस (coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को सभी मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने सभी मुख्‍यमंत्रियों के साथ इस गंभीर मुद्दे पर सुझाव मांगे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राय ली कि कोविड-19 के कारण लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं. सूत्रों के मुताबिक ज्‍यादातर मुख्‍यमंत्रियों ने आग्रह किया कि कोरोना की चुनौतियों को देखते हुए लॉकडाउन को फिलहाल बढ़ाना ही उचित होगा.

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार मांगे हैं जिसमें यह पूछा गया है कि क्या कुछ अन्य श्रेणियों के लोगों और सेवाओं को छूट दिये जाने की जरूरत है. वर्तमान लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.  इसके अलावा सरकार ने उद्योग जगत से पूछा है कि यदि अगले 15 दिनों में लॉकडाउन को खत्‍म कर दिया जाए तो वे सरकार से कौन सी मदद की अपेक्षा रखते हैं?

PU conducted an Online workshop on Disaster Management by UILS

Chandigarh April 13, 2020

  University Institute of Legal Studies (UILS) Panjab University has taken the pioneering step in responding to the constraints imposed by the Corona Lockdown and conducted a one day online workshop on the
theme “ Disaster and its Management: Some Socio-Economic, Environmental, Political and Health Issues’.

  The online workshop had 80 participants with 70 papers presented by speakers from UILS,  and other universities across India.

 The genesis of the idea was given by the Vice Chancellor of Panjab University Prof (Dr) Raj Kumar and was immediately put into action by the workshop organizers Prof (Dr) Rattan Singh, Director UILS and Ms Anu Chatrath, Dean, UILS.

Prof Raj Kumar ,VC in the inaugural ,while lauding the efforts of UILS team ,directed the attention of the participants towards the increasing need to harness and utilise the boon of technology and communication devices to serve social and educational needs, calling technology a ‘ray of hope in the darkness. He lauded the continuation of the usual academic pursuits with vigour by UILS faculty. He also remarked that UILS has always taken the lead in establishing benchmarks of excellence and expressed delight that after the success of the online webinar, more departments in Panjab University would follow suit and organise similar academic exercises online.

In his address, PU Registrar, Prof (Dr) Karamjeet Singh began by congratulating the participants and assuring them that PU, Chandigarh would ensure that the academic work of the University would continue
unhindered even in the current lockdown period and beyond. He reminded the participants that today on the birth anniversary of Guru Tegh Bahadur, it was important to remember the Guru’s emphasis on respecting Mother Nature.

The first session was conducted by Prof (Dr) Rajinder Kaur, and 31 papers were read. The online workshop continued with a second session presided over by Prof (Dr) Shruti Bedi in which 39 papers were presented on various themes related to the topic.

 The papers were wide ranging and shed light on various aspects of Disaster management in India and across the globe. Topics such as Cyber Safety Issues and Challenges during the current pandemic, Socio
Psychological Impact and changing perspectives, Coronavirus and Constitutional Rights, The war against Bioterrorism and the Law, Cabin fever in Lockdown etc were deliberated upon.

The workshop concluded with Dr Rattan Singh expressing his gratitude to the participants. Prof Singh enjoined upon the faculty to continue with the online instruction, teaching and projects which they were
conducting regularly with the students and continue to pursue academic exercises even at a time when everyone was confined to their homes because of the need for social distancing.

स्वस्थ्य कर्मचारी पर हमला करने वाले 5 गिरफ्तार

पंचकूला 13 अप्रैल :-

गत 10.04.2020 को सामान्य हस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला मे कार्यरत महिला कर्मचारी अपने पति के साथ ड्यूटी से वापिस अपने घर जाते समय कुछ व्यक्तियों ने उनपर हमला किया था। जो शिकायतकर्ता की शिकायत पर उन सभी हमला करने वाले आरोपियान के खिलाफ अभियोग अंकित किया गया था। जो दिनांक 12.04.2020 को अभियोग मे सभी नामजद आरोपियान बृज भूषण पुत्र मनोहर लाल, अमित पुत्र बोधराज, मंजीत सिंह पुत्र बाली, संदीप पुत्र यादविन्द्र तथा गोलू पुत्र बलबीर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

rashifal 1

आज का राशिफल

Aries

13 अप्रैल 2020: आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

13 अप्रैल 2020: दिनभर कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं,लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

13 अप्रैल 2020: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

13 अप्रैल 2020: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहार कुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भी सुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

13 अप्रैल 2020: बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती हैं. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

13 अप्रैल 2020: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

13 अप्रैल 2020: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

13 अप्रैल 2020: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है. आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानक सूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

13 अप्रैल 2020: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर का माहौल आपके लिए खुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

13 अप्रैल 2020:  आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

13 अप्रैल 2020: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

13 अप्रैल 2020: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी हो सकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी सांय 04.19 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मूल, सांय 07.02 तक, 

योगः परिघ सांय 07.08 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.42 बजे।

नोटः आज वैशाख संक्रान्ति है। वैशाखी पर्व है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।