हरियाणा में भाजपा 75 पार जाएगी इसमें कोई शक नहीं : संबित पात्रा
प्रदेश की पार्टियां किसी दूसरी पार्टी पर तभी आरोप-प्रत्यारोप करेंगी जब कि उन्हें अपनी ही पार्टी के अंदर दूसरे के गाल लाल करने से फुर्सत मिलेगी। उन्होंने कहा इस देश के बाकी हिस्सों में आज हरियाणा के विकास पर चर्चा हो रही है कि यहां बिना किसी भ्रष्टाचार के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं इस मामले में प्रदेश सरकार के रूप में भाजपा पारदर्शिता कायम रखने में कामयाब रही है। हरियाणा देश का एक मात्र राज्य है जिसमें 31 महिला थाने स्थापित किए गए, पहला राज्य है जहां12 वर्ष से कम आयु की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को मृत्युदंड दिए जाने का कानून बनाया गया
सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 17-अक्टूबर :
हरियाणा में भाजपा 75 पार जाएगी इसमें कोई शक नहीं। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि जनता विकास और कानून व्यवस्था से अनभिज्ञ है ।जनता विवेकशील है और इस बार भी हरियाणा में भारी बहुमत से भाजपा के पक्ष में मतदान होगा , क्योंकि राज्य में विकास चाहिए ना कि आरोप प्रत्यारोप की राजनीति।
कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान केवल और केवल दामाद जी को किस प्रकार फायदा पहुंचाया जाए यही सोचा गया। ए जे एन एल, डीएलएफ और बाकी जमीन के घोटाले कांग्रेस के समय पर ही हुए ।कांग्रेस राष्ट्र को छोड़ हमेशा जाति धर्म की राजनीति करती रही है कांग्रेस की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा के कांग्रेस स्वयं ही कई गुटों में बंटी बैठी है कहीं सोनिया कांग्रेस है तो कहीं राहुल कांग्रेस , एक ओर सुरजेवाला की अलग कांग्रेस तो कहीं किरण चौधरी का गुट ।हरियाणा की राजनीति में भाजपा के अलावा कोई भी ऐसे राजनीतिक दल नहीं जो प्रदेशहित की सोचते हों।इनके सदस्य या तो जेल में है या बेल पर हैं या फिर टकराव के खेल में है।
चुटकी लेते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में संबित पात्रा ने कहा 5 करोड़ में टिकट बिकने के बाद अशोक तंवर पार्टी छोड़कर अब दर-दर भटक रहे हैं तो कहीं दादा पोते की लड़ाई प्रदेश में उछल उछल कर दिखाई पड़ती है।
प्रदेश की पार्टियां किसी दूसरी पार्टी पर तभी आरोप-प्रत्यारोप करेंगी जब कि उन्हें अपनी ही पार्टी के अंदर दूसरे के गाल लाल करने से फुर्सत मिलेगी। उन्होंने मनोहर लाल खट्टर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा इस देश के बाकी हिस्सों में आज हरियाणा के विकास पर चर्चा हो रही है कि यहां बिना किसी भ्रष्टाचार के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं इस मामले में प्रदेश सरकार के रूप में भाजपा पारदर्शिता कायम रखने में कामयाब रही है। हरियाणा देश का एक मात्र राज्य है जिसमें 31 महिला थाने स्थापित किए गए, पहला राज्य है जहां12 वर्ष से कम आयु की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को मृत्युदंड दिए जाने का कानून बनाया गया। शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में पारदर्शिता हरियाणा की एक बड़ी उपलब्धि है ।वरीयता के हिसाब से कंप्यूटर के द्वारा ही किसकी कब ट्रांसफर करनी है यह तय हो रहा है जैसे कि अब शिक्षकों में स्थानांतरण को लेकर कोई असंतोष नहीं।
वीर सावरकर को भारत रतन देने के विषय पर संबित पात्रा ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी से भी बड़ी हो गई है। महात्मा गांधी ने कहा था कि वीर सावरकर की स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया वर्ष 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मैं वीर सावरकर पर एक डाक टिकट का विमोचन हुए कहा था कि मैं सलाम करती हूं और अपने वेतन में से ₹11000 उनकी स्मृति में दिए थे ।
अनुच्छेद 370 पर बात करते हुए उन्होंने कहा के कांग्रेस इस मुद्दे के विरुद्ध खड़ी है जो कि एक बहुत शर्मनाक बात है । साथ ही एनसीआर पर बात करते हुए उन्होंने कहा इसे हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा ना बनाकर घुसपैठिए बनाम के भारतीय के रूप में देखा जाना चाहिए।