पंचकुला में असंतुष्ट चंद्रमोहन के लिए चुनौती रहेंगे

सारिका तिवारी, पंचकुला – 8 अक्तूबर:

पंचकूला में तो चंद्रमोहन को एक तरह से पैराशूट की तरह उतारा गया है इसकी पुष्टि स्वयं पार्टी कार्यकर्ता भी करते नज़र आ रहे हैं।हालांकि उनके समर्थक और पुराने जानकार बहुत खुश हैं सहयोग भी दे रहे हैं लेकिन टिकट की रेस में रहे स्थानीय कांग्रेसी नेता ना तो इस समय उनके लिए वोट मांग रहे हैं और ना ही उनके साथ दिखाई दे रहे हैं पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार एक दो दिन पहले जब चंद्रमोहन की पत्नी ने एक महिला नेत्री से सहयोग माँगा तो उन्होंने सहयोग करने से साफ मना कर दिया। ऐसे में उनके सामने एक बड़ी चुनौती है क्योंकि वह प्रदेश के लोक प्रिय मुख्यमंत्री के बेटे हैं और स्वयं उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं ।

चंद्र मोहन के लिए यह एक सकारात्मक कारण है टिकट की रेस में रहे नेता स्वतंत्र रूप से चुनाव नहीं लड़ रहे हालांकि कुछ नेताओं को क्षेत्रों की तरह इनेलो मैं समर्थन की पेशकश भी की थी अगर वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना चाहें तो उन्हेँ इनेलो समर्थन देगी ।

फिलहाल टिकट न मिलने से नाखुश कांग्रेसी अब चुनाव प्रचार करने की बजाय जागरण और कीर्तनों में अपना समय लगाना पसन्द कर रहे हैं।

चंद्रमोहन नामांकन दाखिलल करते हुए

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं बहुत से उम्मीदवार दोहरे दबाव में चुनाव लड़ रहे हैं एक और तो उन पर पार्टी की ओर से जीत का दबाव है तो दूसरी ओर उनके साथियों का असहयोग और असंतोष।

टिकट वितरण को लेकर नाखुश कांग्रेसी या तो दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए या स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं। पहली नजर में देखा जाए डॉ अशोक तँवर के सहयोगी खुलम खुला कांग्रेसी उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं, अगर ध्यान से अगर नजर दौड़ाई जाए तो हुड्डा के खास रहे सांसद और विधायक विरोधियों में शामिल हैं।हालांकि दीपेंद्र और भूपेंद्र हुडा दोनों नाराज कांग्रेसियों को मनाने में जुटे हैं, लेकिन यह एक मुश्किल की घड़ी है , क्योंकि असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा ।
भूपेंद्र हुड्डा के लिए यह चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं क्योंकि बागियों की वजह से समीकरण गड़बड़ा रहे हैं। दूसरी और शैलजा अपने चिर परिचित अंदाज में एक औपचारिकता के तौर पर कांग्रेसियों से कह रही हैं नाराजगी भुला कर फील्ड में जुट जाएं कार्यकर्ता ।


देखा जाए टिकट मिलने वाले प्रत्याशियों की समस्या बड़ी है जिनके खिलाफ उनके असंतोष साथियों ने मोर्चा खोल रखा है । उन्हें अपने ही क्षेत्र में साथियों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है ऐसे में उनका जीतना बहुत जरूरी होता जा रहा है हालाँकि टिकट वितरण के समय या उससे पहले सभी प्रत्याशियों ने आलाकमान तक एड़ी चोटी का जोर लगाया उनमें से कई अपने आकाओं के माध्यम से टिकट पाने में सक्षम रहे नाराज दावेदारों की मुखालफत ने टिकट पाने वाले साथियों के लिए संघर्ष खड़ा कर दिया है।

Gian Chand Gupta failed to develop Panchkula – Chander Mohan

Panchkula

Congress candidate from Panchkula constituency and former Deputy Chief Minister of Haryana Chander Mohan, his wife Seema Bishnoi and son Siddharth Bishnoi have given strength in the election campaign. Chander Mohan met people visiting village Saketari Mahadevapura today. People told Chander Mohan about the problems in their area. Chander Mohan said that Gian Chand Gupta was completely unsuccessful in getting Panchkula developed in the last five years. People have been fooled just by laying the foundation stone near the election. People assured Chander Mohan that the public was with him in the election. Chander Mohan said that it is very surprising that Gian Chand Gupta has written outside his house that the appointment is from 10 am to 11 am, while I am available for 24 hours. Chander Mohan said that now the people of Panchkula have to decide whether they need an MLA who keeps his doors open to the public day and night, or one that meets the public only for one hour.

Chander Mohan arrived at the Dussehra ceremony in Barwala today. Chander Mohan said that when the election results come on October 24, good will prevail over evil. He wished everyone the victorious Dashami and appealed to follow the path shown by Lord Shri Ram. Seema Bishnoi, Chander Mohan’s wife, was the Chief Guest at Sector 15 Dussehra Ground panchkula.

चुनाव सुचार रूप से हों इस लिए 6 टीमें गठित कीं गईं

पंचकूला, 8 अक्टूबर-

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान चुनाव आयोग तथा हरियाणा चुनाव अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के लिए छह टीमें काम कर रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसके तहत
लीकर माॅनिटरिंग सैल,
1950 हैल्पलाईन नंबर,
सी-विजिल ऐप टीम,
सिंगल विंडो परमीशन ब्रांच,
कंपलेंट माॅनिटरिंग सैल तथा
डिस्ट्रिक्ट आईटी एण्ड मीडिया सोशल सैल का गठन किया गया है।
आहूजा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के ट्रांसपोर्ट मैनेजर वोमी  को सिंगल विंडो परमीशन ब्रांच का नोडल अधिकारी बनाया गया है और एम.ए. ब्रांच के शिव शंकर को उनकी सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। यह टीम दो शिफटों में-प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक तथा दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत हैं और इसके लिए लिए दो-दो कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार सी-विजिल ऐप टीम के लिए भी ट्रांसपोर्ट मैनेजर वोमी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रबंधन निदेशक हरियाणा रोडवेज के लेखा अधिकारी रणधीर सिंह उनकी इसके लिए सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। इसके लिए 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 9463654621 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 8284919411 पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि 1950 हैल्पलाईन नंबर टीम के लिए जे.डी., डीआईसी, पंचकूला सचिन यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही लीकर माॅनिटरिंग सैल कालका के लिए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के निरीक्षक सोनू यादव  तथा पचंकूला के लिए जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के निरीक्षक स्वतंत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कंपलेंट माॅनिटरिंग सैल के लिए एडीए डाॅ. ज्योति पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि डिस्ट्रिक्ट आईटी एण्ड मीडिया सोशल सैल के लिए जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेश यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सभी टीमें आपसी समनवय से निरंतरता में कार्य कर रही हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 08.10.2019

Four arrested for consuming liquor at public place

          Four cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, 49 & PS-39, Chandigarh against four persons who were arrested while consuming liquor at different public places on 07.10.2019. Later all were released on bail.

Theft

A case FIR No. 263, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Rajni Thakur R/o Village Simsa, PO-Kanyal, Teh-Manali, Distt. Kullu, HP, who reported that unknown person who stole away complainant’s bag containing cash Rs. 2,50,000/- metal necklace and other documents from his car No. HP660001 parked near parking area of Headmaster Saloon, Sector-8 Market, Chandigarh on 07.10.2019. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 319, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Chirag R/o # 485, Ward No. 24, Saini Public School, Distt. Hisar, HR, reported that unknown person who stole away complainant’s bag containing 4 gold ladies rings, 1 gold gents ring, 2 gold kade, 2 set of earring, mangalsutra from complainant’s car No. HR21H3600 after breaking the glass of car while parked near # 24, Sector-22/A, Chandigarh on 07.10.2019.  Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 262, U/S 279, 427 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Gurmeet Singh R/o 1763/A, Sector-43/B, Chandigarh against driver of car No. CH01BQ2735 namely Harpreet Singh R/o Vill Bari Karora, Naya Gaon, Distt. Mohali, who hit into complainant’s car No. PB65AH7437 near T-point road to Village Kansal (back side PB & HR. Secretariat on 07.10.2019. Accused arrested in this case and released on bail. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 178, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Vinod Kumar R/o near Balaji Ji Dharm Kanta, Village Makhan Majra, Chandigarh reported that unknown person beaten and attacked on complainant with sharp weapon near Park, Part-II, Mauli Jagran, Chandigarh on 05.10.2019. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Attempt to murder

A case FIR No. 254, U/S 147, 148, 149, 307, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of Arvind R/o # 242, Village Burail, Chandigarh against Sunny and others, who attacked on a person namely Sanjay with sticks and sharp weapon near Booth No. 253, Furniture Market, Sector-34, Chandigarh on 07.10.2019. Sanjay got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No.268, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Shantanu Kumar, Authorized Representative of Pearson VUE, a business division of M/s Pearson India Education Services Pvt. Ltd. corporate office at Plot 1A/1, S.B Towers, ground Floor, Noida, UP who stated that his Company is engaged in business of conducting various high stakes computer-based examinations across the globe like academic admissions, IT, Government and License examination for various clients. Further he alleged that Mandeep Sethi, Test Center Manager at Test center located at Elante Mall, A-401, 4th Floor, Elante Offices Block, Industrial Area, Chandigarh defrauded the company and furtherance of pre-planned conspiracy conducted proxy testing by allowing fake candidates who appeared at test centers by impersonating as original candidates. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

08 अक्टूबर 2019: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

08 अक्टूबर 2019: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

08 अक्टूबर 2019: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

08 अक्टूबर 2019: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

08 अक्टूबर 2019: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

08 अक्टूबर 2019: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

08 अक्टूबर 2019: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें.लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

08 अक्टूबर 2019: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

08 अक्टूबर 2019: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

08 अक्टूबर 2019: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्र में भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

08 अक्टूबर 2019: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

08 अक्टूबर 2019: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

पंचांग 08 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी दोहपर 02.50 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 08.12 तक है, 

योगः धृति रात्रि 12.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः 05.55 बजे।

नोटः आज विजया दशमी (दशहरा) है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

VOLUNTARY SEWA FOR 72nd ANNUAL NIRANKARI SANT SAMAGAM BEGINS

Chandigarh, October 7, 2019: 

Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj today inaugurated voluntary sewa for 72nd Annual Nirankari Sant Samagam at Sant Nirankari Spiritual Complex, Samalkha Haryana.  The Samagam is scheduled to be held at the SantNirankari Spiritual Complex near Samalkha on G.T. Road in Haryana from November 16 to 18, 2019.The Samagam is being held at the Mission’s own land for the second time.

While addressing Sewadal Adhikaris, volunteers and a large gathering of devotees from Chandigarh & Tricity, Delhi, Greater Delhi, Haryana, Punjab, Rajasthan, Himachal Pradesh, Uttaranchal and Jammu & Kashmir, Satguru Mata Ji said that Sewa (voluntary service) is not about the members of Sewadal only who have been contributing towards this selfless service rather it is for each member of the Mission who have been taking part with love and devotion. The realization of Nirankar Almighty enables each devotee to respect one another. This is how every devotee worships God here.

Recalling 90-year journey of the Mission, Satguru Mata Ji said that the Mission is all about spreading the message of Oneness, Peace, Universal Brotherhood and imbibing human values in devotees of the Mission.  For this, we must always adopt the ornaments of Sewa, Simran and Satsang.  Her Holiness prayed for the wellbeing of entire mankind and devotees coming for Sewa from God Almighty. 

          Approximately 4,000 volunteers would be rendering their services on daily basis at the Samagam venue from 7thOctober, 2019 onwards.

          Lakhs of devotees,like each passing year, are expected to arrive from all over India to attend the Samagam. A large number of saints will come from abroad also. For the convenience of devotees, Ministry of Railways has decided to halt every Express and Mail train for 3 minutes from November 5 to 30, 2019 at the Bhodwal Majri Railway Station located close to the Samagam venue.

          Besides the main Satsang Pandal and a large township of residential Shamianas, the Samagam Ground will have various offices, exhibitions, publication stalls, Langar (community kitchen), canteens and dispensaries, medical centres, etc. There will be parking areas for buses and other vehicles. All basic amenities would be well taken care of to make the stay comfortable for all the devotees.

          All arrangements for water, electricity supply, transport, traffic control and other necessary facilities are being well-coordinated with the local authorities concerned.

          Special attention will be paid to cleanliness and environment. Langar will be served in steel plates. There will be special arrangements for differently abled devotees coming to attend the Samagam.

For Publication in your esteemed Newspapers/ magazine.