जिला शिक्षा अधिकारी डॉ० एच.एस. ने राजकीय मॉडल उच्च विद्यालय सेक्टर 17 में दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर, शपथ, श्रमदान व चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
/0 Comments/in HARYANA, PANCHKULA, STATES/by Demokratic Front Bureau
जिप्सी एंटेर्टेनरस अब पंचकुला में
/0 Comments/in BUSINESS, ENTERTAINMENT, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauपंचकुला 12 सितंबर
जिप्सी एंटरटेनर्स संगीत की दुनिया में धमाल के बाद अब नए उभरते कलाकारों के लिए स्टुडियो की दुनिया में कदम रख दिया है। बुधवार को जिप्सी एंटरटेनर्स ने 9 के एससीओ 341 खोल दिया है। जिप्सी साउंड 1987 से साउंड की दिनीय में धमाल मचा रहा है। इसके बाद बड़े कलाकारों को लांच करने के लिए जिप्सी एंटरटेनर्स ने प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है।
जिप्सी एंटरटेनर्स के प्रबन्धक शेरी कैम ने बताया की वह कई बड़े सींगेर्स को प्लेटफार्म दे चुके हैं जिनमें प्रमुख तौर पर जाने माने सिंगर बादशाह, फैजल पूरिया, बल्ली सग्गू, मांकिरत औलाह, सुख्छिंदर छींदा शामिल हैं। शैरी ने बताया की उनके पिता श्री बीएस ऋषि ने जिप्सी साउंड की शुरुआत की टी। उसके बाद इनहोने अपने पिता के सपने क इस मुकाम तक पहुंचाया ओर जिप्सी स्टुडियो की शुरुआत की।
उन्होने बताया की स्टुडियो में जहां नए उभरते कलाकारों के लिए संगीत प्रोड्यूस किया जाएगा वहीं उभरती पीढ़ी के मूसिक प्रॉडक्शन ओर डीजे की ट्रेनिंग दी जाएगी।इस स्टुडियो में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सेक्टर 11 के हुक्का बार पर रेड
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauआज सेक्टर 11 के बैकयार्ड कैफ़े में ड्रग्स और हेल्थ डिपार्टमेंट कि रेड हुई. हुक्का, पनीर इत्यादि के सैंपल भरे गए. यह सब काम पुलिस कि उपस्थिति में किया गया.
सत्ता में रहते हुए पागल है विज़ साहब ,सत्ता से जाने के बाद क्या हाल होगा: भुक्कल
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauअनिल विज द्वारा विधानसभा में हुड्डा को पागल कहे जाने पर भी बोली भुक्कल कहा,”सत्ता में रहते हुए पागल है विज़ साहब ,सत्ता से जाने के बाद क्या हाल होगा”?
गीता भुक्कल यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे पूछा ,”विधानसभा में नशा करके आते है क्या विज साहब”
भुक्कल ने आगे कहा,” विज को शोले का गब्बर बनने का ज्यादा शौक चढ़ा है, लेकिन विज़ साहब भूल रहे है शोले के गब्बर का क्या हाल हुआ था.”
फिर गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री खट्टर पर निशान साधा, कहा,” मुख्यमंत्री जी विधानसभा में रहते है मौन, मुख्यमंत्री खट्टर जी को बस हुड्डा साहब की रथ यात्रा सपने में दिखती है”
करन दलाल को निलंबित करने पर भी बोली भुक्कल,कहा, “एकतरफा कार्यवाही हुई है, लोकदल व बीजेपी के विधायक विधानसभा में साठ गाठ करके आते है”
अपना क्रोध जाहिर करते हुए गीता ने कैप्टन अभिमन्यु को भी नहीं बख्शा कहा,” वित्त मंत्री अभिमन्यु हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, मुझे शक है कि अभिमन्यु पूर्व सैनिक रहे भी है या नही?”
सुभास बराला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के निर्णयों पर चर्चा से अवगत करवाया
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, GUJRAT, HARYANA, NATIONAL, PANCHKULA, POLITICS, STATES/by Demokratic Front Bureauभाजपा विधायक दल कि बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि 28 अक्टूबर के बदले 1 नवम्बर को होगी और इसमें प्रधान मंत्री श्री मोदी जी को भी निमंत्रण दिया गया है
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति कि बैठक में हुए फैसलों पर चर्चा हुई और तय हुआ कि 2 से 22 अक्तूबर तक महात्मा गाँधी कि 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तर के कार्यक्रम होंगे और इनकी ज़िम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को दी जायेगी .
31 अक्टूबर को सरदार पटेल कि मूर्ती का अनावरण होगा, ‘रन फार यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
17 से 25 सितम्बर तक विशेष सप्ताह मनाया जाएगा और विधायकों को प्रधान मंत्री के ‘मन कि बात’ कार्यक्रम सुनाने के लिए भी प्रेरित किया गया.
एस्मा के बावजूद MPHW कर रहे प्रदर्शन
/0 Comments/in HARYANA, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauमल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल सेक्टर -5 में दी गिरफ्तारियां व तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।
MPHW अपनी कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में एस्मा लगा रखा है, बावजूद इसके प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी, इनमें से कई कर्मचारियों पर एस्मा के तहत सेक्टर 5 थाने में मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद पुलिस कि नाक तले प्रदर्शन कर रहे हैं
प्रदर्शनकारियों कि मुख्य मांगें:
4200 पे ग्रेड लागू किया जाए ।
आरसीएच के तहत जितने भी परीयोजना के तहत जितने भी महिलाmphw कर्मी है उनको पक्का किया जाए।
जो m p h w मेल फीमेल और हमारे mphs पुरुष और महिला है उनको तकनीकी घोषित किया जाए।
The Election Commission served show cause notice to Arvind’s AAP
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, HARYANA, MOHALI, NATIONAL, PANCHKULA, POLITICS, PUNJAB, STATES, TRICITY, UTTAR PRADESH/by Demokratic Front BureauThe move comes after report by the Central Board of Direct Taxes on the alleged concealment of donations by the party.
The Election Commission on Tuesday served a show-cause notice on the Aam Aadmi Party seeking an explanation for alleged incorrect disclosures on contributions.
The move comes after report by the Central Board of Direct Taxes on the alleged concealment of donations by the party.
Asking why action should not be taken against the party under Para 16A of the Election Symbol (Reservation & Allotment) order 1968 for failure to follow its lawful directions, the Commission sought its response within 20 days.
“Your representation should reach the office of the Commission within 20 days from the date of receipt of the notice, failing which the matter will be decided on merits based on information available on record,” said the notice.
The AAP submitted the original contribution report for 2014-15 which was received by the EC on September 30, 2015. It had later submitted a revised report on March 20, 2017.
The original report contained a list of 2,696 donors with the total donation amounting to over Rs.37.45 crore and the revised report showed the total amount as Rs.37.60 crore received from 8,264 donors.
Action based on CBDT report
However, a report was submitted to the EC by the Central Board of Direct Taxes in January 2018, “regarding the concealment of donations received by the Aam Aadmi Party (AAP) during Financial Year 2014-15 and other discrepancies…”
The report alleged concealment of donations.
“It is stated that the bank account of the AAP has recorded total credits of Rs.67.67 crore, including Rs.64.44 crore from donations in excess of Rs.20,0001. However, the party has disclosed total income of Rs.54.15 crore from donations in its audited accounts for the year,” said the EC.
Therefore, the report said, it has been held by the Assessing Officer that Rs.13.16 crore have not been accounted for by the party and these donations have been held to be from unknown sources.
सभी छात्र संगठनों ने एक मंच पर आकर , प्रत्यक्ष चुनाव की उठाई मांग
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, HARYANA, NATIONAL, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauकोरल
चंडीगढ़, 11 सितम्बर:
प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघर्ष समिति(एनएसयूआई-इनसो-एसएफआई-जीबीएसएसओ-दिशा छात्र संगठन आदि) छात्र संगठनों ने 11 सितम्बर को विधानसभा का घेराव किया।आंदोलन शालीमार चौंक से हजारो छात्रो के साथ शुरू हुआ और विधानसभा की ओर कूच किया।इस आंदोलन में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा , इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला व एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष शहनवाज भट्टी , जीबीएसएसओ , दिशा छात्र संगठन आदि भी अपने संगठन के छात्रो को आंदोलन में लाए।
विधानसभा घेराव का प्रस्ताव इनसो, एसएफआई और एनएसयूआई के आह्वान पर चंडीगढ़ में संयुक्त छात्र संगठनों की बैठक में हुआ था और सभी छात्र संगठनों ने प्रत्यक्ष सहमति जताते हुए मंच साझा किया था। गत दिनों एमएलए होस्टल में हुई बैठक में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव संघर्ष समीति का गठन भी किया गया था। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि अब राज्य सरकार के विरुद्ध सभी छात्र संगठन एक मंच से प्रत्यक्ष चुनाव कराने की लड़ाई लड़ रहे है जिसका सबूत प्रत्यक्ष चुनावो के लिए सभी छात्र संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विधानसभा घेराव ने दे दिया है।
ज्ञापन सौंपने के बाद इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज जॉइंट कमेटी का प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर प्रोटेस्ट हुआ,जिसमे सभी छात्र संगठन एकजुट नजर आए। दिग्विजय ने कहा कि एबीवीपी उन लोगों का संगठन है जो नागपुर संघ कार्यालय के आर्डर पर चलता है और एबीवीपी को हरियाणा के हितों से कोई वास्ता नही। साथ ही दिग्विजय ने एबीवीपी को मोलिस्ट लोगों का संगठन करार दिया। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ने कहा कि सरकार निककरधारियों को पदों पर बिठाना चाहती है, जो कतई मंजूर नहीं और सरकार को एकजुटता के आगे झुकना होगा और प्रत्यक्ष चुनाव करवाने होंगे।
एनएसयूआई की ओर से बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि राजनैतिक मतभेदों और गतिरोधों के बावजूद छात्रों के हकों के लिए आवाज बुलंद करना ही प्रत्यक्ष छात्र संगठन का दायित्व बनता है। सरकार अप्रत्यक्ष चुनावो को प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष चुनावो को अप्रत्यक्ष तौर पर करवा रही है।मेयर के अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रणाली को बदल कर प्रत्यक्ष कर दिया तो छात्र संघ चुनाव जोकि प्रत्यक्ष होने चाहिए उन्हें अप्रत्यक्ष कर दिया।यदि सरकार ने जल्द प्रत्यक्ष चुनाव कराने के लिए आदेश जारी नही करे तो एक बड़ा क्रांतिकारी आंदोलन किया जाएगा।बुद्धिराजा ने कहा कि एबीवीपी को इस प्रदर्शन में आने के लिए निमंत्रण दिया था, शायद सरकार के दबाव के चलते वे नहीं आये।
प्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष शहनवाज भट्टी ने कहा कि 13 सितम्बर-14 सितम्बर 2018 को बैठक करके क्रांतिकारी फैसला लिया जाएगा।
छात्र नेताओं ने कहा कि हरियाणा में करीब 22 साल बाद होने वाले छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष तौर पर नहीं कराए गए इसलिए सभी छात्र संगठनो ने एक प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा कर विधानसभा का घेराव किया है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन से पहले प्रदेश स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों में सभी छात्र संगठनों द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के नाम साझा ज्ञापन वाइस चांसलर्स को सौंपा गया और जब सरकार यह मांग नहीं मानी इसलिए विधानसभा का घेराव किया गया।साथ ही अब भी मांग नही मानी गई तो वह यह संघर्ष जारी रखेंगे।
आन्दोलन में हिस्सा लेने वालों में मुख्य तौर पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला,एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा,एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष से शहनवाज, एनएसयूआई से प्रताप , शुभम,हरजीत,हरदीप,मोहित, इनसो से अनिल धूल,जसविंदर खेरा,एसएफआई से शहनवाज ,सुमित,जीबीएसओ से सुमित व दिशा छात्र संगठन से इंदरजीत सिंह ,आसिफ,प्रिंस आदि भी शामिल थे।
प्रत्यक्ष चुनावों को लेकर छात्र संघों द्वारा प्रदर्शन
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, NATIONAL, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauकोरल
चंडीगढ़, 11 सितम्बर:
हरियाणा में छात्र संघ चुनाव करवाये जाने को लेकर विभिन छात्र संघो द्वारा संयुक्त प्रदर्शन किया गया। हरियाणा के विभिन्न छात्र संगठन विधानसभा घेराव के लिए पंचकूला से चंडीगढ़ निकले, लेकिन चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेटिंग कर रोक दिया गया और उसके बाद वाटर कैनन की बौछारें की। प्रदर्शन में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और अन्य छात्र संगठन शामिल हुए। प्रदर्शन की अगुवाई इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने की। सभी छात्र संगठनों की मांग थी की हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष रुप से करवाया जाए, जिसको लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन पंचकूला के तहसीलदार को सौंपा, वहीँ इस प्रदर्शन में एबीवीपी से कोई नही पहुंचा।
तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने छात्र संगठनों द्वारा दिये गए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के बाद इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज जॉइंट कमेटी का प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर प्रोटेस्ट हुआ,जिसमे सभी छात्र संगठन एकजुट नजर आए। दिग्विजय ने कहा कि एबीवीपी उन लोगों का संगठन है जो नागपुर संघ कार्यालय के आर्डर पर चलता है और एबीवीपी को हरियाणा के हितों से कोई वास्ता नही। साथ ही दिग्विजय ने एबीवीपी को मोलिस्ट लोगों का संगठन करार दिया। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ने कहा कि सरकार निककरधारियों को पदों पर बिठाना चाहती है, जो कतई मंजूर नहीं और सरकार को एकजुटता के आगे झुकना होगा और प्रत्यक्ष चुनाव करवाने होंगे।
हरियाणा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने छात्र संघ को प्रत्यक्ष रुप में करवाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में 4 साल बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री ने छात्र संघ चुनाव का फैसला लिया है, जिसका उनके द्वारा स्वागत भी किया गया, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव उन्हें मंजूर नही। बुद्धिराजा ने कहा कि आज हरियाणा में मेयर के चुनाव प्रत्यक्ष रुप से करवाए जा रहे हैं लेकिन छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाना चाहती है जिस के विरोध में आज में प्रदर्शन किया है। बुद्धिराजा ने कहा कि एबीवीपी को इस प्रदर्शन में आने के लिए निमंत्रण दिया था, शायद सरकार के दबाव के चलते वे नहीं आये।
Recent News
- Police Files, Pachkula – 25 November, 2024
- नशा तस्करों का किया जाए सामाजिक बहिष्कार
- गांव जलालआना में लोगों को नशे के बारे में किया जागरुक
- डॉ. साज़ीना ख़ान की कविताओं ने श्रोताओं के मनों को छुआ
- लीगल लिटरेसी सेल द्वारा संविधान दिवस मनाया गया
- प्रीतपाल सिंह एमेच्योर जूडो एसोसिएशन ऑफ चण्डीगढ़ के प्रधान बने
- डीएवी डैंटल कॉलेज में एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
- बेटे की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए दर दर भटक रहा परिवार
- अग्नाशय कैंसर के प्रति जागरूकता पहला कदम : डा. मिधा
- सें.ला.इं.स्कूल के 80 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया