विहिप ने कानून बना कर मंदिर निर्माण का पक्ष रखा

नई दिल्ली 23 नवम्बर 2018:

अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर विहिप दिल्ली का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के प्रान्त मंत्री श्री बचन सिंह जी एवं दिव्य ज्योति संस्थान के महन्त नित्रानन्द जी के नेतृत्व में आज केन्द्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन जी से मिला और उनसे अनुरोध किया आप अपनी सरकार को कहे की वह अब कानून बनाकर राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। श्री बचन सिंह जी ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद जागरूकता फैलाने एवं जनमत तैयार करने के लिये इस सप्ताह दिल्ली के हर एक संसद को ज्ञापन देगी। श्री बचन सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है बल्कि यह करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा विषय है । सभी कानूनी बाधाओं को दूर करते हुए राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके दो रास्ते हैं। पहला रास्ता है कि इस विषय पर उच्चतम न्यायालय निर्णय करे और दूसरा रास्ता संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने का है । उन्होंने कहा कि कोर्ट में 68 सालों से मंदिर का मुकदमा लम्बित है। उच्चतम न्यायायल इस बारे में कब तक फैसला करेगा यह सुनिश्चित नही है। इसलिये हम कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने के लिये जनता की भारत सरकार तक आवाज पहूंचाने का कार्य कर रहे हैं।

प्रचार प्रसार महेन्द्र रावत जी के अनुसार श्री बचन सिंह जी ने बताया कि नवम्बर से देशभर में विहिप कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता के साथ अपने सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों से मिल रहे है और राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाने पर जोर दे रहे है । दिसंबर में राम मंदिर निर्माण के लिये देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर यज्ञ, पूजा और अनुष्ठान हो रहे है श्री सिंह ने कहा कि प्रयाग में कुंभ के दौरान 31 जनवरी से फरवरी के पहले सप्ताह तक आयोजित होने वाली धर्म संसद में स्थिति की समीक्षा होगी और आगे की रणनीति तय की जायेगी । बता दें कि विश्व हिन्दू पारिषद ने राम मंदिर पर आगे की रणनीति पर विचार के लिये पांच अक्टूबर को संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक बुलाई थी जिसमें संतों ने इस वर्ष के अंत तक कानून बनाने का मार्ग प्रशस्त करने को कहा था । वर्तमान परिस्थितियों में एक ही विकल्प बचता है कि भारत सरकार संसद में कानून बनाकर इसी शीतकालीन सत्र में मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करें

दिल्ली में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी, पुलिस ने किया हाई अलर्ट


 

नई दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी)।अमृतसर विस्फोट के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए राजधानी को हाई अलर्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों संदिग्ध गुर्गे राजधानी में हमले को अंजाम दे सकते हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाशी के लिए गेस्ट हाउस, होटल्स और उन पेइंग गेस्ट को खंगाला जा रहा है जहां पर विदेशी छात्र रहते हैं। साथ ही, दिल्ली के सभी प्रवेश द्वार कड़ी नजर रखी जा रही है। दोनों संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें शहर के कई जगहों पर लगा दी गई है और सोशल मीडिया पर भी उसे शेयर कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने जो फोटो जारी किया है उसमें दो शख्स एक पत्थर के पास खड़े दिख रहे हैं जिस पर लिखा है फिरोजपुर 9 किलोमीटर और दिल्ली 360 किलोमीटर। पंजाब का फिरोजपुर अमृतसर से 133 किलोमीटर दूर है जहां पर रविवार को एक धार्मिक स्थल पर दो बाइक सवारों की तरफ से फेंके गए हैंड ग्रेनेड में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब में भी आतंकियों के घुसने की खुफिया जानकारी मिली थी।
उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईजीआई एयरपोर्ट से मंगवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के उस खूंखार आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसकी जम्मू पुलिस की सीआईडी यूनिट में काम करने वाले एसआई की हत्या मामले में तलाश थी। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह आतंकी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सब इंस्पेक्टर इम्तियाज मीर की हत्या में आरोपी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के जरिये ही उसने एसआई की लोकेशन की जानकारी हासिल कर हिजबुल मुजाहिद्दीन के अपने साथियों को दी थी, जिसके बाद उसे अगवा कर मार डाला गया था।

ब्लास्ट हमले में इस्तेमाल मोटर साइकिल की पहचान, सुराग देने वाले को मिलेंगे 50 लाख

अमृतसर। अमृतसर निरंकारी डेरे पर गे्रेनेड हमले में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोटर साइकिल की पहचान कर ली गई है। दूसरी ओर हमलावरों का सुराग देने वालों के लिए 50 लाख के इनाम की घोषणा की गई है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस मोटरसाइकल की पहचान कर ली गई है, जो हमले में इस्तेमाल की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर भी दिख रहे हैं जिनमें से एक ने चेहरे पर नकाब पहना है। बताया गया है कि पुलिस ने स्केच जारी कर दिए हैं।

कई जिलों की पुलिस को अमृतसर में तलाशी के लिए भेजा गया है। साथ ही, आसपास के गांवों में भी बाइक और हमलावरों को तलाशा जा रहा है।
आतंकी हमले में जाकिर मूसा का हाथ बताया जाता है। हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक आपात बैठक बुलाई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हो रही इस बैठक में रॉ और आईबी सहित गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हमलावरों के सुराग देने वालों को सरकार 50 लाख रुपये इनाम देगी। पंजाब और जम्मू-कश्मीर क बॉर्डर पर नया हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर, एनआईए की 3 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची है।

सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवादल ट्रस्ट ने लगाया विशाल लंगर

पंचकूला:

वेद पुराण में भी अन्नदान को महादान कहा गया है, इसी तर्ज़ पर सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवादल ट्रस्ट द्वारा हर माह की तरह विश्वशांति व विश्व कल्यार्णाथ के निमित सेक्टर 11 में हवन, संकीर्तन व विशाल लंगर का आयोजन किया गया।

सेवादल के अध्यक्ष विक्रांत पंडित, उपाध्यक्ष रविंद्र नाकई ने बताया कि सेवादल प्रत्येक माह के जयेष्ठ रविवार को इस मिशन के तहत बाबाजी का लंगर आयोजित करता आ रहा है।सेवादार दर्शन अष्ट, पंकज मनचंदा व दिनेश शर्मा ने कहा कि यह आयोजन पंचकूला के मकान नंबर 452 के पास करवाया गया।

इस मौक़े पर बाबा बालकनाथ मंदिर के संचालक बाबा रजिन्दर गिरि जी ने भक्तों को बाबा बालक नाथ की महिमा पर प्रकाश डाला। संयोजक पं० आरके शर्मा, पं० जगतराम शर्मा, सीताराम व समाजसेवी हरीश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारणों सहित हवन किया गया।

बाबा पौणाहारीे निष्काम संकीर्तन मंडली की प्रधान मीना शर्मा, सविता अष्ट, पिंकी, ज्योति व अंजू ने बताया कि इस कीर्तन के अवसर पर सोलन से दुर्गामाँ कीर्तन मंडली की प्रधान रोशनी देवी शर्मा ने भी बाबाजी की मनमोहक विशेष भेंटों द्वारा बाबा का गुणगान कर बाबा के भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।

हिन्द संग्राम परिषद ट्राईसिटी के महासचिव अवतार सिंह, इंद्रजीत धीमान व श्याम सिंह व श्री गौरखनाथ मंदिर के भक्त हरिसिंह पेंटर ने भी भंडारे में सेवा का योगदान दिया।संकीर्तन के बाद दोपहर को खीर, पुरी छोले और हलवा के साथ सिद्ब बाबा बालकनाथ के रोट का प्रसाद व लंगर का भी वितरण किया गया।

पीजीआई प्रोफेसर के खिलाफ चलेगा यौन शोषण का मामला

चंडीगढ़:

पीजीआई में तैनात एक प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण का मामला चलेगा। इसकी मंजूरी शनिवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दे दी है। ज्ञात रहे पिछले दिनों एक रिसर्च स्कॉलर ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था, जिसके बाद पीजीआइ ने मामले में कार्रवाई के लिए कमेटी गठित की थी। कमेटी ने प्रो. गौतम को दोषी माना और अपनी रिपोर्ट गवर्निंग बॉडी को भेज दी थी। अब गवर्निंग बॉडी ने यौनशोषण मामले में कार्रवाई को मंजूरी दे दी है।

यह प्रोफेसर पीजीआइ के माइक्रोबायोलॉजी डिपाटमेंट में कार्यरत है। मीटिंग में रिसर्च में प्लेगियारिज्म (रिसर्च वर्क चोरी करना) करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया गया है। ऐसे डॉक्टरों पर दो साल तक रिसर्च करने पर रोक लगाने के अलावा उन्हें नौकरी से हटाया जा सकता है। पीजीआइ गवर्निंग बॉडी के इस फैसले के बाद पीजीआइ में प्लेगियारिज्म के मामले में फंसे डॉक्टर अब मुसीबत में पड़ सकते हैं।

पीजीआई से कई मुद्दों पर हुई चर्चा
पीजीआई के संबंध में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। फैसला लिया गया कि जिन डॉक्टर के खिलाफ रिसर्च में धोखाधड़ी का मामला सही पाया जाएगा उन पर एक से दो साल तक रिसर्च पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जाएगी। साथ ही ऐसे डॉक्टर रिसर्च गाइड भी नहीं बन सकेंगे। आरोपित डॉक्टरों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। कमेटी ने आरोपित डॉक्टर के 3 से 4 इंक्रीमेंट रोकने का फैसला लिया है। शोध चोरी का मामला अत्यधिक गंभीर होने पर आरोपित डॉक्टर को नौकरी से भी निकाला जा सकता है।

पीजीआई में होंगे नए डाक्टर भर्ती
पीजीआई की गवर्निंग बॉडी बैठक में नए डॉक्टर की भर्ती का मामला भी आया। जानकारी अनुसार बैठक में पीजीआइ के लिए 12 नए डॉक्टर की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी गई है। गौरतलब है कि पीजीआइ में मरीजों के बढ़ते बोझ और डॉक्टरों की रिटायरमेंट के कारण डॉक्टर की कमी तेजी से बढ़ रही है। पीजीआइ ने कुछ समय पहले 35 फैकल्टी के लिए इंटरव्यू किए थे। जिसमें से कमेटी ने 12 डॉक्टर की नियुक्ति की मंजूरी दी है। कमेटी ने रायबरेली एम्स के लिए भी 4 डॉक्टर की नियुक्ति को मंजूर कर लिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में गवर्निंग बॉडी के करीब 15 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें पीजीआइ डायरेक्टर प्रो. जगतराम और यूटी प्रशासक के सलाहकार परिमल राय भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री सेब मंडी के उद्घाटन स्थल पर नही पहुंचे,जनता की एकता से डरे : विजय बंसल


हाइवे पर दिखाए काले झंडे,मुख्यमंत्री ने किया विरोध का सामना

भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद मुख्यमंत्री को करना पड़ा काले झंडों का सामना


पिंजोर:

मनोहर लाल,मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने एचएमटी पिंजोर पर सेब मंडी का उद्घाटन करने के लिए आना था, परन्तु एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने पहले से ही सेब मंडी के विरोध में काले झंडों से स्वागत करने के लिए एचएमटी कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों से आह्वान करदिया था। इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनवीर गिल,इनेलो पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी , एनएसयूआई के राष्ट्रीय आरटीआई सेल कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल , नरेश मान , सतिंदर टोनी,संदीप सोही , टिंकू शर्मा,नीरज,वीरेंद्र राणा, सतपाल,बलबीर रेटगड़िया समेत सेकड़ो की संख्या में एचएमटी कर्मचारी,विभिन्न दलों के नेता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।विजय बंसल के अनुसार एचएमटी औद्योगिक भूमि पर सरकार के सेब मंडी लगाने के तानाशाह फैसले के विरोध में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को विरोध प्रदर्शन किया गया।बन्सल ने बताया कि सेब मंडी को न लगाने के लिए कानूनी कार्यवाही पहले से ही शुरू होगी है जिसमे मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार,मुख्य प्रशासक हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड,चेयरमेन HSIIDC , अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज व कामर्स विभाग आदि को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है व यदि कार्यवाही न हुई तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगे।बावजूद लोकतांत्रिक माध्यम से रोष प्रकट करते हुए विजय बंसल ने बताया कि हजारो की संख्या में संघर्ष समिति ने एचएमटी गेट के बाहर काले झंडे दिखाकर अपना रोष व्यक्त किया।भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद संघर्ष समिति ने अपना विरोध प्रदर्शन जोर शोर से किया।

इसके साथ ही तथ्यों के आधार पर बंसल ने यह भी कहा कि सेब मंडी लगने से न तो स्थानीय युवाओ को रोजगार मिलेगा, न ही सरकार को आय होगी व न ही स्थानीय व्यापार बढेगा।प्रदीप चोधरी ने कहा कि सेब मंडी लगने से दुर्गंध होगी-दरअसल ,पंचकूला में जब सब मंडी लगाई गई थी तब वहां आबादी नही थी अब जब वहां आबादी होगई है तो उसे स्थानांतरित करने के लिए एचएमटी को विकल्प बनाया जा रहा है ।मनवीर गिल के अनुसार सेब मंडी को पिंजोर शिफ्ट करने से पिंजोर वासियो समेत गार्डन के पर्यटकों पर भी असर पड़ेगा व पिंजोरवासियो को दुर्गंध का शिकार होना पड़ेगा।बन्सल ने बताया कि इस क्षेत्र में सेब की पैदावार तक नही है, हिमाचल आदि से जो भी व्यापारी आता है वह प्लेदार भी अपने लाते है, ऐसे में क्षेत्र के शिक्षित युवाओ को न तो रोजगार मिलेगा व न ही स्थानीय लोगो के लिए व्यापार के साधन।इसके साथ ही बंसल ने बताया कि सेब मंडी का कारोबारी समय केवल 2 माह का होता है,ऐसे में इस क्षेत्र को किसी प्रकार से फायदा नही होने वाला।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार 100 करोड़ खर्चना चाहती है तो सरकार को कोई उद्योग लगाने में क्या परेशानी है?सेब मंडी से केवल जनता के 100 करोड़ बर्बाद करना व एचएमटी की जमीन को खुर्द बुर्द करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है , इस जनविरोधी मनसूबे को किसी भी हाल में पूरा नही होने दिया जाएगा।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार द्वारा सेब मंडी के प्रोजेक्ट को रद्द करने के लिए शीघ्र कोई कार्यवाही नही करी तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

बंसल ने आरोप लगाया है कि एचएमटी व सरकार की मिलीभगत से पहले एचएमटी को बन्द किया गया,अब सरकार द्वारा जमीन को एचएमटी को दिया गया,फिर जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अपर्याप्त व गैर संबंधित प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए स्वीकृति दी गई और प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए व कॉरपोरेट मित्रो को फायदे पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।भाजपा के देश व प्रदेश में शासन के 4 वर्ष पूरे हो गए है जोकि पूरी तरह विफल साबित हुए है वही कालका में कोई विकास न होने का दावा भी किया।एक तरफ जहां सरकार मेक इन इंडिया व स्किल्ड इंडिया की बात करती है वही विश्वस्तरीय भारतीय उत्पादों व उद्योगों को बंद करने में कोई कसर नही छोड़ रही।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने भाजपा सरकार की 4 वर्ष कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, केंद्र में हरियाणा से सम्बंधित 6 मंत्री है व राज्य में शिवालिक क्षेत्र से 4 मंत्री-10 विधायक है जबकि स्थानीय विधायक व सांसद भाजपा से है , परन्तु एचएमटी को बचाने में तथा भाजपा के चुनावी वायदों को पूरा करने में सभी विफल साबित हुए है।

सेब मंडी की आधारशिला पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

बीजेपी की नीतियां जनविरोधी, सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली : योगेश्वर शर्मा

आज आम आदमी पार्टी ने कालका पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध प्रदर्शन किया। सीएम मनोहर लाल आज सेब मंडी का शिलान्यास करने एचएमटी पहुंचे थे । आज आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने योगेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका और बीजेपी विरोधी नारे लगाए। इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि बीजेपी की नीतियां सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली है। बीजेपी को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। एचएमटी की इंडस्ट्रियल जगह पर से मंडी लगाकर बीजेपी ने यह साबित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले तो एचएमटी बंद करने का निर्णय ही गलत था जिस वजह से दो हजार के करीब परिवार बेरोजगार और बेघर हो गए और उसके बाद इंडस्ट्रियल एरिया में अगर इंडस्ट्री ही लगाई जाती तो उन लोगों को रोजगार मिलने के अवसर प्रदान होते जिन्हें सरकार ने एचएमटी बंद कर बेघर और बेरोजगार किया था। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि एचएमटी बंद करने का फैसला बहुत ही निंदनीय है उस पर सेब मंडी लगाकर बीजेपी ने यह साबित कर दिया कि बीजेपी कितनी जनता की हितेषी है। सेब मंडी वैसे भी सिर्फ 2 महीने का ही व्यवसाय है बाकी समय पर उसका क्या उपयोग लिया जाएगा ये सरकार ने नहीं सोचा । यहां जारी एक बयान में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सेब मंडी का निर्णय बीजेपी ने सिर्फ अपने ही हितेषीओं और अपने नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ही लिया है ताकि वह उनको सस्ते रेट पर जमीन अलॉट कर सके और वह अपनी मनमर्जी से बाद में वहां कोई भी काम कर सके।

इस अवसर पर उनके साथ कालका विधान सभा के संगठन मंत्री प्रवीण हुड्डा भी मौजूद थे प्रवीण हुडा ने जारी बयान में कहा कि वो एचएमटी बंद होने से हुए बेरोजगार लोगों के हक की लड़ाई अभी लड़ते रहेंगे और सरकार की सेब मंडी की नीति के विरुद्ध अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। हुड्डा ने यह भी कहा कि जल्द ही 2019 में कालका की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर उनके साथ बिट्टू सदाना,स्वर्ण पाल सिंह , बिज भुशन, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत, आर्य सिंह, सनी व कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी प्रकार के वाहनों पर हाइ सेक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाना हुआ अनिवार्य

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत हर प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया है। अब इसका पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। जिसके तहत अब लगातार नेशनल हाई-वे 344 पर ट्रैफिक पुलिस पैनी नजर जमाए बैठी हैै। इस कड़ी में शुक्रवार व शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 50 वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक पुलिस एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी तरह के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का प्रावधान किया गया है। इस प्रावधान के मुताबिक पुलिस ने खूब प्रचार प्रसार भी किया। इसके बाद भी लोग नियम के पालन के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शनिवार को धीन गांव के पास इसी कड़ी में 15 चालान किए गए हैं। जिनमें 8 चालान बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व 7 चालान ओवरस्पीड के काटे गए हैं। इसी तरह शुक्रवार को भी मनका गांव के पास चालान किए गए थे । जिसमें 16 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व 7 चालान ओवरस्पीड वाहनों के काटे गए थे। उन्होंने सभी वाहन चालकों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हैलमेट का प्रयोग करना चाहिए।

अब प्रश्न यह उठता है की आखिर यह हाइ सेक्यूरिटी नुंबर प्लेट है क्या?

आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि यह नया नंबर प्‍लेट पहले के मुकाबले बेहतर और सु‍रक्षित होगा। आपको बता दें कि, हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट एल्‍यूमिनीयम का बना हुआ एक प्‍लेट होगा। इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम लगा होगा जिसपर एक चक्र बना होगा। यह होलोग्राम एक ऐसा स्टीकर होगा जिसपर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर इंगित होगा। सबसे खास बात यह है कि यह होलोग्राम जल्‍द नष्‍ट होने वाली नहीं होगा।

इसके अलावा हर प्‍लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होगा जो कि हर वाहन के नंबर प्‍लेट पर अलग-अलग होगा। इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍टेशन नंबर होगा वो सबसे खास होगा। जिसे हटाने या फिर मिटाने में पसीने छूट जायेंगे। इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍ट्रेशन नंबर लिखा गया होगा वो किसी पेंट या फिर स्‍टीकर आदि से नहीं लिखा होगा।

नंबर को आपके प्‍लेट पर प्रेसर मशीन से लिखा गया होगा जो कि प्‍लेट पर उभरा हुआ दिखेगा। यह कार्य आरटीओ द्वारा किया जायेगा इस वजह से जो अंक और अक्षर उभरेगा उस पर भी आईएनडी दिखेगा। इस कार्य में कोई जालसाजी नहीं हो सकती है क्‍योंकि कोई भी व्‍यक्ति अपने मन से न तो इन नंबरों में कोई फेर बदल कर सकता है और न ही उन्‍हे मिटा सकता है।

इस हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को अपने वाहन पर लगाने के लिए आपको अपने जेब से कितना पैसा खर्च करना होगा? आइयें हम आपको बतातें है। यदि आपके पास चार पहिया वाहन है तो इसके लिए आपको महज 334 रूपये और यदि दोपहिया वाहन है तो महज 111 रूपये देनें होंगे।

इसके अलावा यदि आप कोई व्‍यवसायीक वाहन के लिए हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट प्राप्‍त करना चाहतें है। इसके लिए 134 रूपये और यदि आपका वाहन हैवी व्‍यवसायीक वाहन की श्रेणी में आता है तो इसके लिए आपको 258 रूपये देनें होंगे। आपको बता दें कि हर हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट के वैधता समय भी होगा एक प्‍लेट जारी किये गये तारिख से 5 वर्षो तक के लिए वैध माना जायेगा। स्‍नैप लॉक देगा मजबूती: यह एक तरह का पिन होगा जो कि आपके हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को आपके वाहन से जोड़ेगा। इसे विभाग द्वारा ही लगाया जायेगा। सबसे खास बात यह कि यह किसी स्‍क्रू या फिर नट-बोल्‍ट की तरह नहीं होगा जिसे आप स्‍क्रू ड्राइवर या फिर पाने से खोल सकेंगे यह पिन एक बार आपके वाहन से प्‍लेट को पकड़ लेगा तो य‍ह दोनों ही तरफ से लॉक होगा। जो कि किसी भी द्वारा खोला नहीं जा सकेगा।

आखिर इस नंबर प्‍लेट की आवयश्‍क्‍ता क्‍या है। आपको बता दें कि यह नंबर प्‍लेट न केवल आपको सुविधा प्रदान करेगा बल्कि अपराधियों पर भी पूरी नकेल कसेगा। आइयें बतातें है कैसे? इस नंबर प्‍लेट में प्रयोग किये गये स्‍नैप लॉक सिस्‍टम के कारण कोई भी आपके वाहन के रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को हटा नहीं सकेगा जिससे वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देनें वालों की खैर नहीं होगी।

इसके अलावा ऐसा कई बार देखा गया है कि किसी हादसे या फिर दुर्धटना आदि के दौरान वाहन जल जातें है। इस दौरान सबसे बड़ी समस्‍या यही होती है कि वाहन के नंबर प्‍लेट भी इस कदर जल जातें है कि उन पर लिखे नंबर गायब तक हो जातें है। लेकिन इस हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट के साथ ऐसा नहीं होगा। वाहन कितनी भी बुरी तरह जल जाये लेकिन इस प्‍लेट पर उभरे हुए अंकों और अक्षरों को छू कर अंदाजा लगाया जा सकेगा कि वाहन का रजिस्‍ट्रेशन नंबर क्‍या है

ओवर स्पीड से हो रहे हादसे, ट्रैफिक पुलिस लगाएगा लगाम…………

ट्रैफिक पुलिस एएसआई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि नेशनल हाइवे 344 बनने के बाद वाहनों की स्पीड़ बढ़ गई है । लोग ओवर स्पीड ड्राईव करते है, जिससे लगातार हादसे घटित हो रहे है । जिसमें कुछ जाने भी जा चुकी है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड वाहनों के चालान काट कर उन्हें निर्धारित स्पीड में वाहन चलाने की नसीहत भी देती है । उन्होंने कहा कि यह अभियान नेशनल हाईवे 344 पर लगातार जारी रहेगा ताकि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें व हादसों के बढ़ते ग्राफ में कमी आए । उन्होंने कहा यातायात के नियम तोडऩे वाले किसी भी वाहन चालक को नहीं बक्शा जाएगा।

First Late Sh.Panna Lal Memorial Under-19 Tournament Start from 12th Novembor

Late Sh Panna Lal ji

Panchkula/Chandigarh:

The IVCA Cicket Academy,Derabassi Will organise First Late Sh.Panna Lal Memorial Inter Academy Under-19 League Cricket Tournament from 12th Novembor at IVCA Cricket Academy Ground ,Derabassi. According to Jasbir Singh organising Secretary of the Tournament the first under-19 Tournament is being organised League cum Knock out Basis between 4 teams i.e.Gurusagar Cricket Academy,Chandigarh , Kurukshetra Cricket Association , Kurukshetra ,Eicher Cricket Academy,Parwanoo (HP) & Indus Valley Cricket Acedemy, Derabassi.

All the Matches of the Under-19 Championship shall be held at the IVCA Cricket Academy Ground, Derabassi . The Every League Match shall be of 40 overs & Final shall be of 50 overs Innings. Every team shall play minimum three league match. .According to Jasbir Singh Organising Secretary of the Tournament the Every Man of the Match Award,Attractive Trophies to Winners and Runners-up Alongwith Individual Prizes ,Best batsman,best bowler,best Allrounder & Best wicket-keeper given by the IVCA Cricket Academy,Derabassi.The Match Ball and Refreshment also given by the IVCA Cricket Academy,Derabassi.

Banks on Holiday on October 24 

Holiday in Banks on October 24

Punjab Government has declared October 24 as Holiday under Negotiable Instrument act 1881 which means all the Banks to remain closed on that day .

The copy of the order is as under :