उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ॰ बलकार सिंह ने जिला में उपस्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा। उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव ऑफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/Logo-of-Election-Commission.jpg16001598Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-11 09:10:182019-03-11 09:10:21आचार संहिता लागू, बढ़ीं प्रिंटेर्स की जिम्मेदारियाँ
A two day national workshop on “Situating Social Impact Assessment in Development Milieu: A Holistic Approach” (March 8-9) concluded unsuccessfully on the second day in the Department of Anthropology, Panjab University, Chandigarh.
The four sessions of the second day were chaired by renowned anthropologists namely Prof. P.C. Joshi, Prof. Siva Prasad, Prof. Vineetha Menon and Prof. P. Venkata Rao respectively.
The eminent speakers emphasized the integrated role of social impact assessment and anthropology. The speakers delivered lectures on geospatial technology, assessment of social impact on extreme events, legal framework and ethical considerations. The topics were highly enlightening, eye- openers and informative. Broader domains covered were the legal framework of SIA, understanding, socio-cultural, ecological environment of SIA, ensuring successful outcomes of resettlement and rehabilitation and the mitigation measures. Conducive and productive discussions were taken up after each presentation. Light was thrown on allied aspects during the zero hour sessions.
Professor Karamjiteet Singh, the Registrar of Panjab University, in his valedictory address congratulated Prof. A.K. Sinha, Organizing Secretary and Dr Kewal Krishan, Chairperson of the Department for doing such outstanding work in Social Impact Assessment. As this workshop is directly concerned with the policy makers, Professor Singh emphasized to conduct such workshops periodically so that the recommendations and outcomes can be implemented at State and Center levels.
In all, the national workshop was an altruistic mode to exchange ideas, create innovations and ameliorate the existing systems including holistic perspective, covering Anthropological, Legal and Administrative domains of SIA.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/Panjab_university_admission.jpg350700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 14:43:272019-03-10 14:43:29Anthropologists discussed new paradigms on Social Impact Assessment
The Central Government has set up a five-member committee to examine the issues related to framing a scheme for providing an insurance scheme for the advocates across the country.
It would also suggest modalities for the implementation of such a scheme.
The Committee would submit its reports on the issue within three months.
“In an order to this effect, Mr. Ravi Shankar Prasad has directed that the committee shall recommend a comprehensive insurance scheme for the welfare of the advocated all over India to address concerns relating to untimely death and medical insurance. It states that committee should submit its reports within three months and if the need be the committee may take opinion from all stakeholders including the representatives of the insurance companies to devise the proposed scheme.
The committee shall also suggest the modalities of administration of the insurance scheme under a high powered body with adequate representatives of all stakeholders.“, a PIB release dated March 8 reads.
The Committee would function under the chairmanship of Secretary Legal Affairs.
Other members of the Committee would include a senior representative from the Department of Financial Services and representative of the Department of legal affairs. The Committee would also have one representative each from Bar Council of India and State Bar Councils.
The decision has come after a delegation of lawyers led by BCI Chairman Manan Kumar Mishra met the Union Law Minister, Ravi Shankar Prasad in connection with their concerns and demands, earlier this month.
The Union Minister had then promised the delegation that the Centre would consider the framing an insurance cover scheme for lawyers, which might include assistance from Centre and State Governments.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Top-10-Male-Lawyers-in-India-The-most-famous-and-celebrated.jpg480855Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 14:29:582019-03-10 14:30:09Insurance Scheme for Lawyers
A case FIR No. 48, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 09.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.
Accident
A case FIR No. 85, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the statement of Manoj Kumar Yadav R/o # 394, Village-Kansal, SAS Nagar, Distt. Mohali, (PB) against driver of Swift Dzire car No. HR03U8637 namely Sudesh Kumar R/o # 750, Sec-4, Panchkula, (HR) who hit Splendor M/Cycle No. CH-01BH-1860 driven by complainant’s uncle namely Vinod Kumar near press light point, Chandigarh on 09.03.2019. Motor-Cyclist got injured and admitted in PGI, Chandigarh and expired during treatment. Car driver arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
Theft
Jagroop R/o # 1949, Sector-22/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Leisure valley, Sector-10, Chandigarh on 24.02.2019. A case FIR No. 86, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Chander Pal Singh R/o Village Lahori, Tehsil Barot, Distt. Bhagpat (UP) reported that unknown person stolen away complainant’s XUV 5OO Car No. UP-57X-3472 from near H.No. 710/19, BDC, Sec-26, Chandigarh on night intervening 7/8-03-2019. A case FIR No. 52, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A lady resident of Sector 52, Chandigarh reported that unknown person on motor cycle sped away after snatching complainant’s purse containing ATM card, Silver Ring, Adhaar Card, DL and cash Rs. 15000/20000 near Sabji Mandi Sector-37/C Chandigarh on 09.03.2019. A case FIR No. 58, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 14:25:202019-03-10 14:25:22Police File
‘We may belong to different parties but our aim must be the same- the development of India and empowerment of every Indian’
While the Election Commission of India announced the schedule for the 2019 Lok Sabha polls, Prime Minister Narendra Modi started his campaign on Twitter.
“Best wishes to the Election Commission, all those officials and security personnel who will be on the field, across the length and breadth of India assuring smooth elections. India is very proud of the EC for assiduously organising elections for several years,” he tweeted.
“In 2014, the people comprehensively rejected the UPA. There was unprecedented anger over the UPA’s corruption, nepotism and policy paralysis. India’s self-confidence was at an all-time low and the people of India wanted to rid the nation of such decay and pessimism.
“Wishing all political parties and candidates the very best for the 2019 Lok Sabha elections. We may belong to different parties but our aim must be the same- the development of India and empowerment of every Indian!
“The last five years have shown that with the blessings and participation of 130 crore Indians, what was earlier deemed impossible has now become possible. 2019 polls are about a spirit of confidence and positivity with which India is fulfilling the aspirations of its people.
“Today, the people of India know that it is possible to: Become the fastest growing economy. Give a befitting reply to terror. Eliminate poverty at a record pace. Make India Swachh. Remove corruption and punish the corrupt. Ensure inclusive and extensive development.
“Today: 50 crore Indians have access to good quality and free healthcare. 42 crore people of unorganised sector have access to old-age pension. 12 crore farmer households get yearly monetary support of Rs. 6000. Crores of middle class families are exempt from income tax.
“India is proud that: 2.5 crore families have electricity for the first time. 7 crore households have smoke-free kitchens. 1.5 crore Indians got their own homes. These, and many other instances show that with the right approach and futuristic policies, nothing is impossible!,” the Prime Minister tweeted through the @narendramodi handle.
“Guided by ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’, NDA seeks your blessings again. We spent the last five years fulfilling basic necessities that were left unfulfilled for 70 long years. Now, time has come to build on that and create a strong, prosperous & secure India. PhirEkBaarModiSarkar,” he adds.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Untitled-1.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 13:47:182019-03-10 13:48:53“NDA seeks your Blessings” Modi
नई दिल्ली: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनली अरोड़ा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दस प्वाइंट में समझते हैं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी घोषणाएं.
1-लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता रविवार से लागू हो गई है.
2-सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा
3-सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
4-पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा.
5-तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा. चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा.
6-पांचवे चरण का मतदान 6 मई को होगा. छठे चरण का मतदान 12 मई को होगा.
7-सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा.
8-प्रथम चरण के चुनाव में 91 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण के चुनाव में 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 115 सीटों पर मतदान होगा.
9-चौथे चरण में 71 सीटों पर और पांचवें चरण में 51 सीट पर चुनाव होंगे. छठे चरण में 59 सीट पर चुनाव और सातवें चरण में 59 सीटों पर चुनाव होंगे.
10-मतगणना 23 मई को होगी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Sunil.png545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 13:41:062019-03-10 13:41:08चुनावों से संबन्धित 10 बातें
अभी कुछ दिन पहले शीला दीक्षित के आगे रिरिया रहे अरविंद ने कहा था की यदि कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो भाजपा जीत जाएगी। कभी शीला दीक्षित के विरुद्ध 300 पन्नों के सबूत उठा कर दिल्ली का चुनाव जीतने वाले केजरीवाल के सुर कांग्रेस की ना के बाद अब फिर से भड़क गए हैं
दिल्ली में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी को अहंकारी बताया है और दावा किया है कि चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.
दरअसल केजरीवाल मुस्तफाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, उनकी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन करने के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं समझ पाई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी जमानत गंवा बैठेगी.
दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी ने एकमत से लोकसभा चुनावों के लिए ‘आप’ से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है. इसके बाद केजरीवाल ने दावा किया कि, ‘लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.’
अल्पसंख्यक बहुल मुस्तफाबाद में केजरीवाल ने लोगों से यह ध्यान रखने को कहा कि उनका वोट कांग्रेस और आप के बीच नहीं बंटे. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में आप को वोट दें क्योंकि सिर्फ हम ही लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हरा सकते हैं.’
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए सात में से छह पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. हालांकि इसके बाद भी यह कयास लगाए जाते रहे कि कांग्रेस और ‘आप’ का यहां चुनावी तालमेल हो जाएगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/1464274286kejriwal-sisodia-delhi-assembly.jpg478660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 13:37:082019-03-10 13:37:10कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त होगी: केजरीवाल
कहा कि सभी गांवों में 100 फीसदी सीवरेज व पीने वाले पानी की सुविधाएं मुहैया करवाएगें
पेहवा/10मार्चः
शिरोमणी अकाली के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि हरियाणा में शिअद की सरकार बनने पर राज्य के किसानों को पंजाब की तरह मुफ्त बिजली दी जाएगी तथा सभी गांवों में 100 फीसदी सीवरेज व पीने वाले पानी की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष ने हरियाणा में अकाली दल को अगली सरकार में भागीदार बनाने के लिए सभी पंजाबियों को एक झंडे तले एकजुट होने की अपील की। उन्होने कहा कि पंजाब के बाद सबसे ज्यादा पंजाबी हरियाणा में रहते हैं और वह 40 से ज्यादा चुनाव क्षेत्रों में अपने प्रतिनिधि को जिताने की ताकत रखते हैं। उन्होने कहा कि अगर पंजाबी एकजुट हो जाएं तो हरियाणा में उन्हे सत्ता के भागीदार बनने से कोई नही रोक सकता।
यह कहते हुए कि पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल ने पंजाब के देहाती क्षेत्रों के विकास के लिए कई अनोखे कदम उठाए हैं, सरदार बादल ने कहा कि एक बार हरियाणा में अकाली दल के सत्ता में भागीदार बनने के बाद हरियाणा में भी किसानों, खेत मजदूरों व दलितों के लिए ऐसी योजनाएं लागू की जाएगीं। उन्होने कहा कि अकाली दल हरियाणा के सभी गांवों में 100 फीसदी सीवरेज व पानी की सुविधांए मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
कांग्रेस पार्टी को सिखों की सबसे बड़ी दुश्मन कहते हुए सरदार बादल ने कहा कि अकाली दल ने 1984पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है। अकाली दल ने 1984 दोषियों के केसों की लगातार पैरवी की और हमारे इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि सज्जन कुमार को उमरकैद की सजा हो चुकी है। उन्होने आगे कहा कि इस संदर्भ में हम प्रधानमंत्री से मिले जिसके बाद सिट का गठन हुआ जिसने आखिरकार कांग्रेसी नेता को धर दबोचा। शिअद प्रधान ने यह भी बताया कि कैसे पार्टी ने राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मसलों को उठाया व हल करवाया है। उन्होने कहा कि अकाली दल के हस्तक्षेप के कारण ही सिक्कम तथा मिजोरम के अलावा फ्रंास के सिखों के मसले भी हल हुए हैं।
अकाली दल के हरियाणा इंचार्ज सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ ने घोषणा कि पार्टी द्वारा अगली रैली फतेहाबाद के रणिया में की जाएगी। उन्होने कहा कि पंजाबी भाईचारे ने दिखा दिया है कि एकता से दिल्ली में क्या हासिल किया जा सकता है। उन्होने कहा कि हमे इस लोकतांत्रिक ढ़ांचे में खुद को ताकतवर बनाने के लिए हरियाणा में भी एकजुट होने की जरूरत है। इस अवसर पर दिल्ली के विधायक व सीनियर नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 1984 कत्लेआम के बाकी दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सिखों को एकजुट होने की जरूरत है। अगर हरियाणा में शिअद सत्ता में भागीदार बनता है तो सिख कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलाना और आसान हो जाएगा।
इस अवसर पर अन्य के अलावा शरणजीत सिंह सोथा, रघुजीत सिंह विर्क, संत सिंह कंधारी , सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, हरकेश सिंह मोहरी, जितेंद्रपाल सिंह लक्की, गुरजोत सिंह निडर, मलविंदर सिंह बेदी, भूपेंद्र सिंह असंध, बलकार सिंह,अजायब सिंह, करतार कौर शाहबाद, रविंदर कौर अजराना, कंवलजीत सिंह अजराना, जरनैल सिंह भौडी,सुखदेव सिंह मंडी, बलवीर सिंह इंजीनियर, प्रीतपाल सिंह झब्बर, बलदेव सिंह कायमपूरी, व अमरजीत सिंह मंगी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/others.jpg480640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 13:26:072019-03-10 13:52:08सरकार बनाने पर शिअद मुफ्त बिजली मुहैया करवाएगा : सुखबीर
विभिन्न मुख्यमंत्रियों ने भी ली अधिकारियों की बैठक। हरियाणा के सभी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से खट्टर ने की विडियो कॉन्फ्रेंस के मधायम से मीटिंग। मुख्यमंत्री योगी ने भी विभिन्न बोर्ड के चेयर पर्सन और अधिकारियों की ली बैठक चुनावी प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए राष्ट्र एवं राज्य स्तर के अधिकारी लामबंध। लाउड स्पीकरों की अनावश्यक इस्तेमाल पर चुनाव आयोग की रोक का विद्यार्थियों और अभिभावकों ने किया स्वागत
चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवे चरण की 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. और 23 मई को मतगणना होगी.
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटें, चोथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटें, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटें और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा.
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादरा-नागर हवेली, दमन-दीव, लक्षदीप, दिल्ली, पांडिचेरी में मतदान होंगे.
कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा में दो चरणों में मतदान होंगे. असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होंगे. झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में मतदान होगा. जम्मू कश्मीर में पांच चरणों, जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे.
पहले चरण में 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश की 25, असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड की एक, मिजोरम की एक, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण में 18 अप्रैल को असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू कश्मीर की दो, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की एक, ओडिशा की पांच, तमिलनाडु की 39, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की तीन और पुदुच्चेरी की एक सीट पर वोट डाले जाएंगे.
तीसरे चरण में 23 अप्रैल को असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, दादरा एवं नगर हवेली की एक, दमन व दीव की एक सीट पर वोटिंग होगी.
सुनील अरोड़ा ने कहा, ‘परीक्षा, त्योहारों और कटाई के मौसम को ध्यान में रखकर तारीख पर फैसला किया गया है. इस चुनाव में 90 करोड़ वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे.’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘EVM पर इस बार उम्मीदवारों की तस्वीर होगी. सभी मतदान केंद्रों पर इस बार VVPAT का इस्तेमाल होगा. साथ ही इस बार लोकसभा चुनाव में डेढ़ करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे.
उन्होंने ये भी बताया कि, ‘1590 पर फोन कर और SMS के जरिए वोटर, वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. कुल 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे. देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर नजर रखी जाएगी और समय-सीमा के अंदर की उसके इस्तेमाल की इजाजत होगी.’
इसके साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और वेबकास्टिंग होगी. सभी बड़ी घटनाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी. आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी. साथ ही कुछ राज्यों के लिए विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही साथ चुनाव में ईवीएम की जीपीएस ट्रैकिंग भी की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में CRPF की तैनाती भी की जाएगी.
सोशल मीडिया पर प्रचार करने के पहले भी राजनीतिक पार्टियों को इजाजत लेनी होगी. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार का खर्च भी चुनाव के खर्च में जुड़ेगा. इसके साथ ही पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए एक कमिटि का गठन किया जाएगा.
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चुनाव आयुक्त ने घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर में आम चुनाव के साथ नहीं होगा विधानसभा चुनाव.
जम्मू कश्मीर विधान सभा के चुनावों पर चुनाव आयोग का मत है की सुरक्षा कारणों से विधानसभा चुनावों को फिलहाल लोक सभा चुनावों के साथ नहीं किया जा रहा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/f4376b2be638c1b6beabc84565025959.jpg400712Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-10 13:07:182019-03-10 13:09:02लोकतंत्र के महाकुम्भ के लिए आचार संहिता लागू, 7 चरणों में होंगे चुनाव
राम मंदिर के मामले में मध्यस्थता के लिए जिन दक्षिण भारतियों के नाम सुझाए गए हैं वह बहुत ही ऊर्जावान और प्र्ज्ञावान होने के साथ साथ सहनशील भी होंगे परंतु क्या यह सब कपिल सिब्बल के आदेश का पालन मात्र नहीं है, की 2019 चुनावों से पहले राम जन्मभूमि मंदिर पर कोई फैसला न आने पाये। इससे चुनाव प्रभावित होंगे।बालाकोट की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जब अचानक ही माहौल राममनदिर के पक्ष मेओइन हो गया था तब सुप्रीम कोर्ट का यह माध्यस्थता वाला फैसला चौंकाता है। वैसे भी जब अयोध्या वासी स्व्यम अपने मसले सुलझाने में सक्षम है तो अयोध्या की जमीनी हकीकत वहाँ की संस्कृति से अंजान परंतु मध्यस्थता में निपुण लोग क्या न्याय कर पाएंगे, और क्या यह उचित होगा?
आखिरकार राम जन्मभूमि मामले को अब मध्यस्थता से सुलझाने के लिए 9 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिण भारत के तीन प्रोफेशनल लोगों का नाम तय किया है. इनमें जानें-माने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मोहम्मद इब्राहिम कुलीफुल्लाह और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू के नाम शामिल हैं. जस्टिस कुलीफुल्लाह को छोड़कर दोनों सदस्यों को विवादित मामले में हाथ आजमाने का बड़ा अनुभव है. प्रयास को कामयाबी से कतई नहीं जोड़ा जा सकता है.
पिछले प्रयागराज में संतों और विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद में राम मंदिर निर्माण को लेकर यही निर्णय आया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक इंतजार करना चाहिए. अब सुप्रीम अदालत कह रही है कि उन्हें पंचों के फैसले का इंतजार है. वर्षों बाद आज अदालत ने जिस भावना को आधार बनाते हुए आपसी सहमति से राय बनाने पर जोर दिया है ,यही बात तो संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कह रहे थे. उन्होंने विवाद के समाधान का फार्मूला भी दिया था.
बातचीत से हल नहीं?
दिल्ली में भविष्य का भारत के आयोजन में मैंने यही सवाल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से पूछा था ‘राम’ इस देश की परंपरा हैं, संस्कृति हैं, आस्था हैं, सबसे बड़े इमाम हैं फिर राम मंदिर मुद्दा आपसी बातचीत से हल क्यों नहीं हो सकता? क्या इसके लिए अदालत के फैसले या सरकार का अध्यादेश ही विकल्प है?’
उनका जवाब था: ‘राम करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े हैं, करोड़ों लोगों के आदर्श हैं और इससे अलग वे कई लोगों के लिए इमामे-हिंद भी हैं, इसमें राजनीति का प्रश्न अबतक होना ही नहीं चाहिए था. भारत में हजारों मंदिर तोड़े गए आज सवाल उन मंदिरों का नहीं रह गया है. राम और अयोध्या, राम जन्मभूमि की प्रमाणिकता वैज्ञानिक है, आस्था है, संस्कृति है इसलिए राम मंदिर का निर्माण हो और जल्द से जल्द हो. संवाद की भूमिका श्रेष्ठ हो सकती है ‘. .. लेकिन यह बात आगे नहीं बढ़ी.
बाधा कौन डाल रहा है?
2010 में इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में 2.5 एकड़ विवादित जमीन को तीन हिस्से में बांटकर मुस्लिम पक्ष के हिस्से में लगभग 50 गज जमीन का वैधानिक हक दिया था. आज सुप्रीम कोर्ट ने उसी फैसले को जमीन पर उतारने को लेकर तीन विद्वान लोगों की समिति बनाई है. समिति के सामने आज यह यक्ष प्रश्न है कि बाधा कौन डाल रहे हैं?
यह बात दुनिया जानती है कि भारत की हजारों वर्षों की सभ्यता और संस्कृति के ऐतिहासिक तथ्य अयोध्या और राम से ही संपूर्ण है. सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर क्यों भारत की सबसे पुरानी विरासत और उसकी पहचान वाली अयोध्या अपने एक छोटे से जमीन के विवाद का हल आपसी सहमति से नहीं ढूंढ सकता? इसी सवाल का जवाब ढूंढने सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्तता के लिए अयोध्या (फैज़ाबाद) को ही चुना है. दिक्कत यह है कि इस पंचैती में स्थानीय लोग नहीं हैं और मीडिया की टिप्पणी अस्वीकार्य है. लेकिन इतना तय है कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. जिनका सरोकार मसले का निदान और भव्य मंदिर के निर्माण से है.
नजरिए का सवाल
अब यह सवाल नहीं है कि पिछले 9 वर्षों से सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर मामले में यह क्यों तय नहीं कर पाई है कि टाइटल शूट विवाद कौन सी बेंच सुने. आखिरकार कोर्ट में यह कश्मकश क्यों बनी कि भावना से जुड़ा यह मामला हर पक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाएगा? फिर इलाहबाद हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला इतने वर्षों तक क्यों रोका गया? क्यों हिंदू ट्रस्ट और मंदिरों के 67 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य को रोका गया? उनकी जमीन को इतने वर्षों तक सरकारी कब्जे में रखने का क्या औचित्य था? सवाल यह भी है कि इन वर्षों में समाधान के गंभीर प्रयास भी हुए हैं. जो दोनों पक्षों की ओर से भी हुई है और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी की है. फिर अबतक उन्हें सबजुडिस मामला होने के कारण क्यों रोका गया? सवाल बहुत हैं लेकिन जवाब आज भी संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान में ढूंढा जा सकता है. जो शायद व्यावहारिक भी है और दोनों पक्षों को कुछ त्याग के लिए भी प्रेरित करता है. सिर्फ नजरिया बदलना पड़ेगा और सियासत छोड़नी पड़ेगी.
प्रयागराज के दिव्य और भव्य कुंभ में इस बार 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. आस्था की डुबकी लगाने वालों में माननीय चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी हैं. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक संतों ,वैरागियों और समाज के इस अद्भुत संगम को करीब से देखने की ललक रोक नहीं पाए. जाहिर है 24 करोड़ लोगों ने प्रयागराज कुंभ को अपने अपने नजरिए देखा है . प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर जाने के बजाय स्वच्छता कर्मचारियों के पांव धोकर प्रयागराज कुंभ को अपने दृष्टिकोण से देखा, जो शुद्ध मानवतावादी और हर व्यक्ति में राम को ढूंढने की प्रेरणा दे सकती है.
24 करोड़ लोगों का अलग-अलग नजरिया ही तो कुंभ का आदर्श है. लेकिन भावना सिर्फ भारत के विराट स्वरूप का दर्शन थी. यही तो सनातन है. राम के प्रति भावना और नजरिए का यही सवाल आज सबके सामने है जो आज हिंदू, मुस्लिम, अदालत, मध्यस्थकार सबसे पूछ रहा है. अब बस करो राम लला को अब मत भटकाओ…..
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/angkor_wat_mandir_temple6.jpg450800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-09 17:24:262019-03-09 17:28:14अगर पंचायत ही बैठानी थी तो 9 साल क्यूँ लगाए
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.