नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों में करें सहयोग- अजय कुमार

रोहतक, 01 अगस्त:

अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में सभी विभागों के अधिकारी सहयोग करें। विशेषकर स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण अभियान 2018 को संयुक्त रूप से चलाये और जिला के प्रत्येक गांव को स्वच्छ बनाने का कार्य करें।
अतिरिक्त उपायुक्त आज नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2018-19 के नियमित कार्यक्रमों को सही ढ़ंग से क्रियान्वन करने और युवाओं तक इनका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। केंद्र द्वारा जिला में युवा मंडल विकास कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम, सामाजिक विकास कार्यक्रम, ब्लॉक व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं, बुनियादी व्यवसायों और मुलायम कौशल में शिक्षा प्रशिक्षण, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महत्वपूर्ण दिवस एवं सप्ताहों का आयोजन करके युवाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ाने का मुख्य उद्देय है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाडे के तहत एनवाईके के वॉलेंटियर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने में अहम योगदान करेंगे तथा बरसात के दिनों में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर गांव को प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय युवा कृति एवं युवा सम्मेलनों का भी आयोजन केंद्र द्वारा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि एनवाईके द्वारा गठित युवा मंडलों को अपने गांव में सराहनीय कार्य करने पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा मंडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इसलिए सक्रिय युवा मंडल सामाजिक सदभावना के क्षेत्र में अच्छा कार्य करें और विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली 25 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्राप्त करें।
बैठक में जिला समन्वयक मधु चौधरी ने बताया कि युवा मंडल के सदस्य आंगनवाडी केंद्रों, अस्पतालों, ग्राम सचिवालयों, खेल स्टेडियम आदि में पौधारोपण के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य करेंगे। उन्होंने वर्ष 2018-19 का लेखा जोखा सहित आयोजित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और विभागों के साथ मिलकर कार्य करने का अनुरोध किया। विशेषकर युवा मंडलों के सहयोग से जिला के सभी गांव में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राकेश गुलिया, आईओ दीपक ग्रेवाल, भारत स्काउट एवं गाइड इंचार्ज कृष्ण शर्मा, रैडक्रास से राजकुमार मोर, फौगाट युवा मंडल के प्रधान जितेंद्र, वाईसीओ गुलाब सिंह, एनवाईसी निशा कुमारी, संदीप कुमार, महेंद्र सिंह लेखाकार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

किसानों को अब हर छह माह बाद मिलेगा बढौतरी का लाभ-धनखड़


-भाजपा सरकार ने किसानों को दी आर्थिक आजादी
-कहा, स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट से आगे बढक़र किए कार्य


रोहतक, 01 अगस्त:

कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते की तर्ज पर किसानों को भी अब हर छह माह में बढ़ौतरी का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने फसलों पर लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा सुनिश्चित कर दिया है। इस प्रकार किसानों को फसलों का डेढ गुणा दाम अवश्य मिलेगा।
कृषि मंत्री आज सर्किट हाऊस में 12 अगस्त को गोहाना में आयोजित होने वाली किसान धन्यवाद रैली को लेकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पहली सरकार है जिसने किसानों को आर्थिक आजादी दी है और अब किसान फसल लागत का डेढ गुणा भाव ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक बाजरा, सूरजमुखी व धान रैली आयोजित की गई है। आगामी 5 अगस्त को कपास धन्यवाद रैली बरवाला में आयोजित की जायेगी। ये सभी रैलियां क्षेत्र की फसलों के आधार पर की गई। इन धन्यवाद रैलियों की कड़ी में 12 अगस्त को अंतिम किसान धन्यवाद रैली की जायेगी। इन रैलियों को लेकर किसानों में भारी उत्साह और जोश है।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो किया है वह एतिहासिक है, इससे पूर्व चौ. देवीलाल, चौ. चरण सिंह, देवगौड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा भी ऐसा काम नहीं कर पाये। उन्होंने कहा कि एमएसपी के आधार पर किसानों को ज्यादा से ज्यादा 5 रुपए तक का लाभ दिया जाता था। चुनाव नजदीक आने पर 50 रुपए तक फसलों का मुनाफा न्यूनतम समर्थन मूल्य मानकर तय करते थे। एमएसपी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के आधार पर तय की जाती थी। जिससे कभी भी किसानों को इतना मनाफा नहीं मिला।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए एक फार्मूला तय कर दिया है। अब 50 प्रतिशत से कम कोई भी सरकार किसानों को मुनाफा नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत तक मुनाफा करने का दावा किया जा सकता है लेकिन कम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वामी नाथन से बढक़र किसानों के लिए कार्य किया है। विशेषकर कपास, धान, सूरजमुखी, मक्का आदि के लागत से पांच गुणा तथा बाजरे की फसल पर भी लागत का तीन गुणा दाम किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा वास्तव में भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री ने चरितार्थ किया है। इन फसलों के दाम बढ़ाये जाने से 33 हजार 500 करोड़ का मुनाफा किसानों को दिया गया है। इसका 1500 करोड़ अकेले प्रदेश के किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाजरे पर 525 रुपए की बढौतरी करके और भी अधिक मुनाफा दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के अलावा नोट बंदी, जीएसटी, वन रैंक-वन पेंशन जैसे अहम निर्णय लेकर के एतिहासिक कार्य किये है। इसलिए जनता तक इन निर्णयों को पहुंचाना और जानकारी देना सरकार व पार्टी का कार्य है। इसीलिए जितना ज्यादा मुनाफा दिया है उतनी ही तगड़ी रैली का आयोजन गोहाना में किया जायेगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरे जोर शोर के साथ बढ़ चढकर भाग ले और लोगों को जागरूक करें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा स्वामी नाथन रिपोर्ट कमेटी के चेयरमैन होते हुए यह रिपोर्ट लागू नहीं करवा पाये और रिपोर्ट को दबा दिया गया। प्रधानमंत्री ने एमएसपी सिस्टम को फार्मूला विहिन करार देकर किसानों के लिए उनकी फसलों के भाव के दरवाजे खोल दिये है। अब किसान हर तरह की फसल को अपने खेत में उगायेंगे इससे फसल विविधकरण को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल 70 लाख क्विंटल बाजरे की पैदावार हुई थी, इस वर्ष इसमें बढोतरी होगी और एक लाख क्विंटल बाजरे की पैदावार होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त लाभ किसानों के लिए खुशहाली लेकर आयेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि मोटे अनाज में धान की फसल का कम लाभ मिला तो इसे भी इस फार्मूले में सामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को गर्व है कि उनकी पार्टी में घोषणा अनुसार किसानों को फसलों का लाभदायक दाम देने का कार्य किया है।
एक अन्य प्रश्न में कृषि मंत्री ने कहा कि इनेलो पार्टी को धैर्य से न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए। राजनैतिक एजेंडा करना प्रदेशहित में नहीं होगा इसीलिए न्यायालय का सहारा लिया गया था। न्यायालय में फैसला प्रदेशहित में ही होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के चुनाव पर न्यायालय के निर्णय का कोई असर नहीं पडेगा। एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि अलग-अलग दलों की नीतिया टकराती है तो वे कार्य नहीं करने देती और न ही सफल हो पाती।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजय बंसल, लोकसभा प्रभारी रमेश भाटिया, डॉ. किरण कलकल, महामंत्री धर्मबीर शर्मा व सतीश आहुजा, कर्नल राजेंद्र सुहाग, शमशेर खरक, राजरानी शर्मा, चेयरमैन राजबीर आर्य, डॉ. दिनेश घिलौड़, कुलविंद्र सिंह सिक्का, मीनाक्षी नांदल, विकास रोहिल्ला, सुभाष शर्मा, जयसिंह लाकड़ा, गुलशन दुआ, नरेंद्र वत्स, राजसिंह घुडान सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

प्रदेश में काग्रेंस की सरकार बनने पर कर्मचारियों को *”क़ानून सम्मत”* तरीक़े से नियमित किया जाएगा: सुरजेवाला


यह कानून सम्मत क्या होता है?

क्या मौजूदा सरकार गैर कानूनी काम कर रही है?


चंडीगढ़ :

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित हरियाणा रेगुलराइजेशन एक्ट के प्रस्ताव को कर्मचारी विरोधी बताते हुए इसमें प्रदेश सरकार के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों और बोर्ड, कॉर्पोरेशन में कार्यरत कर्मचारियों को शामिल करने की माँग की है।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि रेगुलराइजेशन एक्ट का प्रस्तावित मसौदा भ्रामक और कोरा ढोंग है, जिससे केवल कुछ चुनिन्दा कर्मचारियों को ही लाभ मिलेगा और हजारों कर्मचारी नियमित होने से वंचित रह जाएंगे।उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बिल में कर्मचारियों को विभिन्न शर्तें लगाकर रेगुलर नहीं किया जा रहा है।

हरियाणा रेगुलराइजेशन एक्ट के प्रस्ताव को प्रदेश के कर्मचारियों के साथ गहरा धोखा बताते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि इस प्रस्ताव से एक बार फिर साबित हो गया है कि प्रदेश कि खट्टर सरकार को प्रभावित कच्चे कर्मचारियों से कोई सरोकार नहीं है तथा सरकार ने जानबूझकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष कर्मचारियों का केस कमज़ोर किया था, जिसके चलते हज़ारों कर्मचारियों का भविष्य धूमिल हो गया।

श्री सुरजेवाला ने सरकार से मांग की है कि सरकार मानसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा में सभी कर्मचारियों को नियमित करने का संशोधित बिल लेकर आए।यदि सरकार सभी विभागों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने का कानूनसम्मत कानून का प्रस्ताव लाती है तो कांग्रेस पार्टी उसे पूर्ण रूप से अपना समर्थन देगी।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में इन कर्मचारियों को नियमित करने के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित किया था। लेकिन कर्मचारियों के सरोकारों से कोसों दूर इस निकम्मी भाजपा सरकार ने उस पॉलिसी की जानबूझकर कमजोर पैरवी की और हाई कोर्ट के समक्ष कमजोर तथ्य रखे, जिसके कारण हाईकोर्ट द्वारा यह पॉलिसी रद्द की गई थी और अब प्रदेश के कर्मचारियों और कांग्रेस पार्टी द्वारा दवाब बनाने पर सरकार केवल आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा के सभी अस्थाई कर्मचारियों के साथ खड़ी है। यदि सरकार सभी कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी सरकार की वायदाखिलाफी के खिलाफ विधानसभा में अपना विरोध दर्ज करवाएगी और चुनाव के बाद प्रदेश में काग्रेंस की सरकार बनने पर सरकार के विभिन्न विभागों, विश्वविद्यालयों और बोर्ड, कॉर्पोरेशन में कार्यरत डेलीवेजर कर्मचारियों को क़ानून सम्मत तरीक़े से नियमित किया जाएगा।

लापता

इस बच्चे का नाम आशीष है उम्र 15 वर्ष निवासी 1393A सेक्टर 39B चंडीगढ़ कल शाम को (31.7.2018) घर से हरे रंग की स्पोर्ट्स साईकल पर खेलने गया था लेकिन घर वापिस नहीं पहुंचा। अगर किसी को ये बच्चा मिलता है तो जल्द से जल्द इसके पिता श्री राजपाल जो कि हरियाणा विधान सभा में कार्यरत है मोo 9888098899 को तुरंत सूचित करें। इस सम्बन्ध में रिपोर्ट सेक्टर 39 थाना में भी दर्ज करवा दी गई है आप इस मैसेज को आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
धन्यावाद

पंचकूला के कोर्ट में पकड़ा गया फर्जी जमानती

पंचकूला,

पंचकूला के कोर्ट में पकड़ा गया फर्जी जमानती, पंचकूला कोर्ट के सेशन जज ने करवाई FIR दर्ज सेशन जज के कहने पर हुई कार्यवाही सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में रखा गया आरोपी को।
आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी।

21वीं सदी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने की जरूरत – राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी


राज्यपाल ने अपने उद्घोष में कहा ‘जब तक सूरज चांद रहेगा-उधम सिंह तेरा नाम रहेगाÓ।
इन्द्री अनाज मंडी में 78वें शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल सहित मंत्रियों, विधायकों व समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने की।


इन्द्री/करनाल 31 जुलाई,

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि 21वीं सदी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने की जरूरत है, हमें देश की एकता, अखंडता, आपसी प्रेम-प्यार, भाईचारा, शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस की याद को जाता करते हुए कहा कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा-उधम सिंह तेरा नाम रहेगाÓ, शहीद उधम सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बलिदान की चिंगारी से ही अंग्रेजों को भारत छोडऩे पर विवश होना पड़ा और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने भी उनके बलिदान से पे्ररणा लेकर 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी और भारतीयों का आह्वान किया था या तो अंग्रेजों को भगाओ या खुद मर जाओ।
राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मंगलवार को इन्द्री की नई अनाज मंडी में हरियाणा काम्बोज महासभा की ओर से आयोजित शहीद उधम सिंह के 78वें बलिदान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, नायब सिंह सैनी, घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक कृष्ण काम्बोज, राकेश काम्बोज, चौ. बंता राम बाल्मीकि, डेरा बाबा बुमनशाह के गद्दीसीन बाबा ब्रह्मदास, हरियाणा काम्बोज महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह व जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह काम्बोज सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि भारत का सही व्यक्ति वही है जो ठान लेता है वो करके दिखाता है, उधम सिंह भी ऐसे महान वीर शहीदों में से एक थे। उन्होंने देश की आन-बान-शान की खातिर बचपन में अंग्रेजों से बदला लेने की जो प्रतिज्ञा की थी उसे पूरा करके दिखाया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जब लंदन में माइकल ओ-ड्वायर को गोलियों से भूना तो उसे सबसे पहले एक महिला ने पकड़ा और पूछा कि तेरी गन में अभी 3 गोलियां और बाकी हैं ये क्यों नहीं चलाई, मुझे क्यों नहीं मारते तो उधम सिंह ने कहा कि मैं ऐसे भारत देश का वासी हूं जहां निहत्थे लोगों पर वार नहीं करते और महिलाओं की इज्जत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भी चाहिए कि हम शहीद उधम सिंह के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपनी समाज की महिलाओं का सम्मान करें, यही उधम सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राज्यपाल ने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि पुरूषों के साथ महिलाओं की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि हम भारतीय अपने शहीदों से कितना लगाव रखते हैं। इतनी बड़ी भीड़ की उपस्थिति के लिए मंत्री कर्णदेव काम्बोज वह हरियाणा काम्बोज महासभा के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों की जरूरत है ताकि शहीदों को याद करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके। हरियाणा काम्बोज महासभा की मांग पर कुरूक्षेत्र में निर्माणाधीन काम्बोज धर्मशाला के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की, तथा महासभा के पदाधिकारियों को सुझाव दिया कि कुरूक्षेत्र की धर्मशाला में यदि शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित संग्रहालय बनाया जाए तो बेहतर होगा, फिर भी यदि संग्रहालय के लिए केडीबी के पास अलग जगह उपलब्ध होगी तो उसका अध्ययन करवाएंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनका खून देश के काम आता है। हमारा इतिहास बलिदानों से भरा पड़ा है। यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली इसके लिए कितनी बहनों ने अपने भाईयों व पतियों को तथा कितनी माताओं ने अपने बेटों व अपने सुहाग को खोया है। आजादी को पाने के लिए असंख्य वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। देश के लिए कुर्बान होने वालों में ऐसे ही महान वीर देशभक्त व क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह भी एक हैं। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में जन्म उधम सिंह जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे। अंग्रेजों द्वारा किए गए भयानक नरसंहार का बदला लेने का प्रण लिया। आखिरकार 13 मार्च, 1940 को वह दिन आया जब लंदन के कैक्स्टन हॉल की बैठक में उन्होंने माइकल ओ-ड्वायर की गोली मारकर विदेश में अपने देश के सम्मान का बदला लिया और अपना प्रण पूरा किया। उन्होंने देशवासियों के समक्ष राष्ट्र भक्ति, त्याग और बलिदान की एक अनूठी मिसाल कायम की जोकि देशवासियों, विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी देश भक्ति के जज्बे को समूचा राष्ट्र सलाम करता है। शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की घटना से प्रेरित होकर निहत्थे, निर्दोष लोगों की हत्या को देखकर देश की आन-बान-शान के लिए प्रण लिया कि मैं इस नरसंहार का बदला गौरी सरकार से एकदिन जरूर लूंगा। आखिर उन्होंने उस संकल्प को 13 मार्च, 1940 में पूरा करके दिखाया। उन्होंने बताया कि उधम सिंह का बचपन का नाम शेर सिंह था। उन्होंने हरियाणा सरकार को बधाई देेते हुए कहा कि यह पहली सरकार है जिन्होंने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किया है। इतना ही नहीं लोगों की आस्था को देखते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीद उधम सिंह की अस्थियों को अपने देश में लेकर आने का काम किया।
इस अवसर पर डेरा बाबा बूमनशाह के गद्दीसीन बाबा ब्रह्मदास ने कहा कि हिंदुस्तान महान शूरवीरों की धरती है जिन्होंने भारत माता की आन-बान-शान की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी। ऐसे वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि शहीदों को यही श्रद्धांजलि होगी कि हमें बुराईयों का डटकर विरोध करना चाहिए क्योंकि जब उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की घटना में हुए अन्याय को देखा तो उनका खून खौल गया था और उन्होंने उस घटना का बदला लेने का प्रण लिया।
हरियाणा काम्बोज महासभा के प्रधान भूपेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि महामहीम राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी व कार्यक्रम के अध्यक्ष मंत्री कर्णदेव काम्बोज सहित सभी विशिष्ट अतिथियों तथा भारी जनसमूह का स्वागत किया और सभा की ओर से सभी को शहीद उधम सिंह का चित्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया और सभा की ओर से मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा। सभा की मांग पर काम्बोज धर्मशाला कुरूक्षेत्र के लिए मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने 21 लाख रुपये, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक सुभाष सुधा ने 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा मंत्री विपुल गोयल ने भी भवन के लिए 11 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति सभा को भेजी। कार्यक्रम में मंच का संचालन जयप्रकाश काम्बोज ने किया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास काम्बोज, सभा के पूर्व प्रधान गोपीचंद, ज्ञान चंद, इन्द्री ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर चंद, सभी पदाधिकारी व सदस्यगण तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया, एसडीएम ईशा काम्बोज भी उपस्थित थे।

विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए केंद्र कर रहा सी बी आई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल : कैप्टन यादव


-हबीबुर्रहमान ने दिखाई अपनी ताकत

-मेवात को कोटला झील, लघु सचिवालय, ईरिगेसन रेस्ट हाउस, जुडिसियल कॉमपेलक्स, हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, तकनीकी शिक्षा के लिए पॉलिटेक्रिक तथा आईटीआई का जाल भी कांग्रेस ने मेवात में बिछाया

-कांग्रेस की सरकार बनने पर रेलवे लाईन, युनिवर्सिटी और आईएमटी का निमार्ण करवाया जाएगा

-इनेलो भाजपा के साथ थी, साथ है और साथ ही रहेगी


पुन्हाना।
मोदी सरकार मेक इन इंडिया की बात करती है और दूसरी तरफ 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे रखी है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई व अन्य जांच ऐजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने शाहचौखा में पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। वहीं कांग्रेसियों सहित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह वोटों के ध्रुवीकरण की वजह से जीतते हैं लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है। इनेलो भी भाजपा की बी टीम हैं क्योंकि इनेलो को वोट देना भी इनडारेक्ट रूप में भाजपा को ही वोट देना है। इनेलो भाजपा के साथ थी, साथ है और साथ ही रहेगी। पिछले लोकसभा चुनाव मे जीते 2 सांसदों ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया बल्कि राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार का ही साथ दिया। इसलिए इस बार आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में सिर्फ कांग्रेस को वोट देना है। पुन्हाना विधानसभा से हबीबुर्रहमान को मजबूत करो। ये ईमानदार और बेदाग छवि के हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने अशोक गेहलोत जी को निर्देष दे दिए हैं कि हबीबुर्रहमान को जल्द से जल्द पार्टी ज्वाईंन करवाई जाए।
श्री यादव ने मेवात की जनता से वादा किया कि उन्होंने सांसद बनाया तो मेवात को मेवात का हक दिलाकर रहूंगा। मेवात में ड्राईविंग लाईसेंस का नवीनीकरण बंद करके यहां के लोगों के ट्रांस्पोर्ट के काम-धंधे को बंद कर दिया है। जिससे हजारों लोगों की आजीविका संकट में पड गई है। हबीबुर्रहमान के विधायक रहते हुए कांग्रेस ने मेवात को कोटला झील, लघु सचिवालय, ईरिगेसन रेस्ट हाउस, जुडिसियल कॉमपेलक्स तो बनवा ही दिया था। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कांग्रेस ने हसन खां मेवाती के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी की। तकनीकी शिक्षा के लिए पॉलिटेक्रिक तथा आईटीआई का जाल भी कांग्रेस ने मेवात में बिछाया। मेवात के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी की स्थापना भी की, लेकिन बडे अफसोस की बात है कि भाजपा ने पिछले 4 साल में आईएमटी की एक ईंट भी नही रखी।
कैप्टेन अजय सिंह यादव ने तालियों की गडगडाहट की बीच कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मेवात में रेलवे लाईन और युनिवर्सिटी बनवाई जाएगी और जितने भी काम लंबित पडे हैं उनको पूरा किया जाएगा।
पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने विकास कार्यों में कोई कमी नही छोडी थी बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नौकरी मैंने दी। लेकिन मेरे बाद बने विधायकों ने यहां के हिस्से की नौकरी को दूसरे जिले के लोगों को देकर भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि इस बार आपने आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजा तो क्षेत्र का रिकार्ड विकास कराने के साथ ही थाने-तेहसील व लूट-खसौट की राजनीति को खत्म करूंगा।
इस मौके पर अमन अहमद, पूर्व चेयरमैन शकुर खान, मुबीर तेड़, मुबारिक मलिक, अब्दुल हई ठेकेदार, शकील अहमद इत्यादि मौजूद रहे।

पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित-प्रतिभा सुमन


-एचआईवी पीडि़त मामले में महिला आयोग पहुंचा पीजीआई
-निदेशक कार्यालय में की गई पूछताछ
-वार्ड का भी किया दौरा


रोहतक, 30 जुलाई: महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सुमन व बाल कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ राजसिंह सांगवान ने पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक का दौरा किया।
पिछले कई दिनों से मीडिया व लोगों के संदेशों के माध्यम से महिला आयोग की चेयरमैन ने स्वयं संज्ञान लेते हुए, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन को फोन के माध्यम से इस जांच में शामिल होने के निर्देश दिये। पी.जी.आई. रोहतक के निदेशक कार्यालय में लगातार 2:30 घण्टे की चली जांच में यह निकल कर आया कि प्रथम दृष्टा ने कहीं ना कहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही रही। उसके बाद जिस बैड पर वह एच.आई.वी. पीडि़त महिला दाखिल थी उस वार्ड का दौरा किया गया।
उसके बाद जहां पर उक्त / पीडि़त महिला व दोनों बच्चे लगातार बिना इलाज के एक सप्ताह तक रहे उस जगह का भी दौरा किया गया। उसके बाद चूंकि महिला और पुरूष दोनों एच.आई.वी. पीडि़त थे, इसलिए वार्ड नं. 26 स्थिति ए.आर.टी. सैन्टर का भी दौरा किया गया। ए.आर.टी. सैन्टर में कोई डॉ हरियाणा एड्स कन्ट्रौल सोसाइटी की तरफ से नियुक्त नहीं पाया गया जोकि अपने आपमें एक बहुत बड़ी खामी है।
पी.जी.आई. प्रशासन द्वारा ही समय पर ए.आर.टी. सैन्टर में ही ड्यूटी लगाई जाती है। बार-बार डॉ. बदलने से मरीजों में विश्वास की कमी रहती है जिसकी वजह से वह अपनी बातें खुलकर नहीं बता सकते। एच.आई.वी. पीडि़त महिला मरीजों केलिए एक सी.डी. फॉर कन्टरी की एक मात्रा मशीन है जो वह भी पीडि़त पाई गई। अस्पताल में मरीज ही नहीं मशीन भी पीडि़त पाई जाती है। इस जांच में एन.जी.ओ ‘‘नेटवर्क फॉर पीपल’’ सुरेन्द्र कादयान, और मिस्टर थोमस को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया गया कि अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले की पूरी लिपा-पोती में लगा हुआ है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राज सिंह सांगवान की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन होगा, जिसमें एक प्राईवेट डॉक्टर, एक पुलिस अधिकारी, महिला आयोग के सदस्य और डब्ल्यू.सी.डी. की तरपफ से कानून विशेषज्ञ शामिल होगी। इस वेफ साथ-साथ टीम ने हरिओम सेवादलआश्रम में जाकर बच्चियों का वुफशल अक्षय वेफ बारे में पूछा। इस मौके पर अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ. एच.के. अग्रवाल और डॉ. नित्यानन्द, डॉ. संदीप आदि मौजूद रहे।

डेंगू रोधी जागरूकता रैली आयोजित

डेंगू रोधी जागरूकता रैली आयोजित
रोहतक, 30 जुलाई: उपायुक्त डॉ. यश गर्ग के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अनुपमा मित्तल के नेतृत्व में शहर रोहतक में आज शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विशेष डेंगू रोधी महीना जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय हिसार रोड रोहतक की छात्राओं ने आज रोहतक शहर में एक डैंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि से बचाव बारे जागरुकता रैली का आयोजन किया। रैली को स्कूल ईन्चार्ज गायत्री देवी व स्वास्थ्य सुपरवाईजर धर्मवीर सैनी रोहतक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 बच्चों को प्रोत्साहन के रुप में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपहार दिए।
सिविल सर्जन डा0 अनिल बिरला ने बताया की स्वास्थ्य विभाग जुलाई महीने को एन्टी डैंगू महीने के तौर तथा विशेष स्वच्छता पखंवाडें के तौर पर मना रहा है। ताकि आमजन को स्वच्छता की बारे में जागरुक किया जा सकें। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर मच्छर जनित बिमारियों व वर्षा ऋतु में पानी से होने वाली बिमारियों के प्रति जागरुक कर रहें है व साथ ही रोहतक जिले को स्वास्थ्य के ऊॅचें पायेदान पर हम कैसे ला सकते है। इस बारे में भी आमजन से भी सहयोग ले रहें है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिक्षकों व बच्चों के साथ मिलकर एक जागरुक रैली निकाली जिसमें सभी छात्राओं ने बैनर,पम्पलेटस,साईन बोर्ड द्वारा शहर में नारे लगाकर आमजन को डैंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि। रोगों से बचने के लिए जागरुक किया जिला मलेरिया अधिकारी डा0 अनुपमा मित्तल ने बताया की इस प्रकार के अभियान को हम लगातार चलाते रहते है व भविष्य में ऐसे जागरुकता अभियान चलाते रहेंगे। स्कूल ईन्चार्ज गायत्री देवी ने भी ऐसे अभियानों को तारीफ की इससे समाज को बहुत फायदा होता है। हम आगे भी इस तरह के क्रार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग करगें। आज की रैली के क्रार्यक्रम में स्कूल स्टाफ तरुण गुप्ता, मनीषा, सुमित्रा, बबीता, चरनजीत, सुमन, मीना व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुपरवाईजर अनिल सांगवान, रविन्द्र मलिक व स्वास्थ्य कर्मचारी कुलबीर, विनयपाल, अनिल व मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतक, 30 जुलाई:

नेहरू युवा केंद्र की तरफ से गांव भालोट में खण्ड स्तरीय वालीवॉल ख्ेाल-कू द प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। उसमें लगभग 18 टीमों ने भाग लिया। नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से जिला युवा समन्वयक मधु चौधरी ने प्रथम, द्वितीय रहने वाली टीमों को सम्मानित किया तथा युवाओं का खेल-कूद से संबंधित होने वाले फायदों व उनके स्वास्थ्य के ऊपर जोर देते हुए सम्बोधित किया। उस प्रतियोगिता का आयोजन फौगाट हिरोज युवा कल्ब भालोट के सहयोग से सम्पन्न हुआ। उस अवसर पर कल्ब प्रधान जितेंद्र फौगाट अंकित अजय एवं नेहरू युवा केन्द्र से रोहित, निशा व संदीप चौहान समाज सेवी उपस्थित रहे।