छछरौली से गांवों के रूटों पर बसों की संख्या की कमी के चलते छात्र जान जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर हैं। छछरौली बस स्टैंड पर पहले भी छात्रा की बस से गिरकर मौत हो चुकी है।
छछरौली से गांवों के रूटों पर जाने वाली बसों की संख्या की कमी के चलते छात्र कड़ाके की ठंड में बस की खिड़कियों पर लटक कर सफर करने पर मजबूर हैं।छात्रों का कहना है कि की कई घंटे बस स्टैंड पर खड़े होने के बाद भी बस नहीं आती। जिसके कारण मजबूरी वस बस की खिड़कियों पर लटक कर सफर करना पड़ता है। छात्र राहुल, मोहित, अंकुश, रमन ने बताया कि छछरौली के शिक्षण संस्थानों में आसपास के लगभग तीन दर्जन गांव से सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए छछरौली आते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के समय तो जैसे कैसे सभी छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेज पहुंची जाते हैं पर सबसे बड़ी समस्या छुट्टी के समय होती है। छुट्टी के समय गांव के रूटों पर बसों की संख्या ना के बराबर हैं। जो एक दो बस गांव की तरफ जाती है वह पहले से ही भरी हुई आती है। फिर मजबूरी वस छात्र-छात्राओं को बस की खिड़कियों पर लटक कर जान जोखिम में डाल सफर करना पड़ रहा है। छात्र विवेक ने बताया कि तीन साल पहले छछरौली के कोट गांव निवासी छात्रा बस की खिड़की पर लटक रही थी। जिसका पांव फिसलने से वह बस के टायर के नीचे आ गई थी और उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं मजबूरी में ठंड के मौसम में बस की खिड़कियों पर लटक कर सफर कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोपहर के समय रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए। ताकि छात्र-छात्राओं व अन्य सवारियों की जान खतरे में ना पड़े।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/20240118_164211-scaled.jpg14402560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 12:10:542024-01-19 12:11:07जान जोखिम में डाल सफर करने पर मजबूर छात्र
पुत्रदा एकादशी का व्रत रविवार 21 जनवरी को होगा। प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत आते हैं और इस तरह साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं ।सभी एकादशी अपने-आप में बहुत ही खास होती है। और महत्वपूर्ण होती है। लेकिन पौष माह की (पुत्रदा) (एकादशी) सबसे महत्वपूर्ण मानी गई है। खासतौर से उन लोगों के लिए जो कि लंबे समय से संतान प्राप्ति की कामना कर रहे हैं। ऐसे में यदि दंपति या दोनों में से कोई भी एक विधि-विधान के साथ पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखता है, तो भगवान विष्णु उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पं.पूरन चंद्र जोशी ने पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष्य में रोशनी डालते हुए दी।
उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से घर में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने लगती है। इसके अलावा संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए भी पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत बहुत ही खास माना गया है। इस व्रत में दिन भर फलाहार किया जाता है और अगले दिन सूर्य व तुलसी को जल अर्पित करने के बाद ही व्रत का पारण होता है। पौष माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि का व्रत उस दंपति के लिए बेहद महत्व रखता है जो कि संतान प्राप्ति की कामना करते हैं। जो भी जातक भक्तिभाव और विधि-विधान के साथ पुत्रदा एकादशी का व्रत रखते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
पं.जोशी के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 20 जनवरी को संध्याकाल 07 बजकर 26 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 21 जनवरी को संध्याकाल में 07 बजकर 26 मिनट पर तिथि का समापन होगा। इस बार 21 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी। विष्णु पूजन का समय – प्रातः 08 बजकर 34 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का समय- 22 जनवरी प्रातः 07 बजकर 14 मिनट से प्रातः 09 बजकर 21 मिनट पर होगा। पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले स्नान कर भगवान विष्णु को प्रणाम करें।संभव हो तो गंगा स्नान करें और प्रभु का ध्यान करें फिर आचमन कर व्रत का संकल्प लें। इस दिन पील रंग के वस्त्र पहनें. पीले रंग के कपड़े पहनने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। सबसे पहले सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें और उसके बाद पंचोपचार कर विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। विष्णु जी को पीला रंग अति प्रिय है इसलिए उन्हें पीले रंग के फूल, फल और मिठाई अर्पित करें। पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती कर सुख-समृद्धि, पुत्र प्राप्ति और धन वृद्धि का कामना करें। दिन भर उपवास रखें और शाम में आरती कर फलाहार करें।एकादशी तिथि पर जागरण करने का विधान भी है इसलिए शाम में जागरण अवश्य करें। इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह व्रत संतान प्राप्ति की कामना के लिए बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। इस दिन जरूरतमंदों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करें। ऐसा करने से श्री हरि का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा। इस एकादशी का व्रत करने से नि:संतानों को संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही इस व्रत से संतान की तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित किया जा सकता है।पुत्रदा एकादशी के दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा व्रती को सुबह की पूजा करने के बाद दिन में सोना नहीं चाहिए। एकादशी के दिन तुलसी में जल न दें। क्योंकि तुलसी माता एकादशी का निर्जला व्रत रखती हैं।इसलिए एकादशी तिथि के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए। इसके अलावा पुत्रदा एकादशी के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को दोष लगता है। पुत्रदा एकादशी के दिन किसी पशु-पक्षी को परेशान न करें। इस दिन किसी के प्रति बुरा न सोचें। एकादशी (ग्यारस) के दिन व्रतधारी व्यक्ति को गाजर, शलजम, गोभी, पालक, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए। केला,आम,अंगूर,बादाम,पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करें।एक साल में दो बार पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है। पहला व्रत (पौष माह) की शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है,तो वहीं दूसरा व्रत (सावन माह) के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के कई तरह के अद्भुत लाभ मिल सकते हैं।भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था कि पौष महीने की पुत्रदा एकादशी व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस व्रत को करने से साथ ही दांपत्य जीवन भी खुशहाल बना रहता है।
पं. जोशी अनुसार विष्णु जी की कृपा से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। यह भी माना जाता है कि पौष पुत्रदा एकादशी व्रत करने वाले साधक के लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। विष्णु जी को समर्पित एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति के पापों का भी नाश होता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240119-WA0042.jpg794562Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 12:04:532024-01-19 12:05:04पुत्र प्राप्ति के लिए रविवार को करें पुत्रदा एकादशी व्रत : पं जोशी
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में फोर्टिस मोहाली द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता सत्र में 50 से अधिक महिला पत्रकारों ने भाग लिया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19जनवरी
फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब, सेक्टर 27 के सहयोग से आज क्लब परिसर में 50 से अधिक महिला सदस्यों के लिए स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर एक विशेष सत्र आयोजित किया। यह सत्र जनवरी में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह और आगामी 4 फरवरी 2024 को विश्व कैंसर दिवस के मद्देनजर आयोजित किया गया था।
कार्यशाला का संचालन डॉ. नवल बंसल, कंसल्टेंट एंडोक्राइन और ब्रैस्ट सर्जन, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली और डॉ. श्वेता तहलान, कंसल्टेंट गायनिक ऑन्कोलॉजिस्ट और रोबोटिक सर्जन फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को निःशुल्क हेल्थ चेक-अप वाउचर भी दिए गए।
डॉ. नवल बंसल, ब्रैस्ट एवं एंडोक्राइन कैंसर सर्जन, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “स्तन कैंसर महिलाओं को प्रभावित करने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है और दुनिया भर में कई लोगों की जान ले लेता है। शीघ्र पता लगाना और सर्वोत्तम उपचार इलाज की कुंजी है। ब्रैस्ट कैंसर देखभाल का उपचार समय के साथ विकसित और अधिक सटीक हो गया है। ब्रैस्ट कैंसर के रोगियों का ऑपरेशन करते समय “लेस्स इज मोर” यह नया दृष्टिकोण है। पहले यह सोचा जाता था कि पूर्ण ब्रैस्ट हटाने से ब्रैस्ट बचाने वाली सर्जरी की तुलना में अतिरिक्त उत्तरजीविता लाभ मिलता है, लेकिन आज के युग में यह सच नहीं है; सटीक और पर्सनलाइज्ड सर्जरी अब स्टैडर्ड ट्रीटमेंट विकल्प हैं।”
डॉ. नवल ने पुनर्निर्माण और सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी के साथ ब्रैस्ट सुरक्षा की सबसे एडवांस सर्जिकल तकनीकों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हाल ही में फोर्टिस मोहाली में 21 वर्षीय ब्रैस्ट कैंसर रोगी का इलाज किया था।
डॉ. श्वेता तहलान, कंसल्टेंट गायनिक ऑन्कोलॉजिस्ट और रोबोटिक सर्जन फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने अपने संबोधन में कहा, “स्त्री रोग संबंधी कैंसर में गर्भाशय, सर्विक्स, ओवरीज, वल्वा और वर्जीना के कैंसर शामिल हैं। समाज में कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने से इन कैंसरों का शीघ्र पता लगाने में मदद मिल सकती है, जिससे बेहतर उपचार और बेहतर जीवन रक्षा में मदद मिलती है। लक्षणों में असामान्य योनि से रक्तस्राव (पोस्टकोटल, पोस्टमेनोपॉज़ल, इंटरमेंस्ट्रुअल), अनियमित मासिक धर्म, दुर्गंधयुक्त या खून से सना हुआ योनि स्राव, पैल्विक दर्द, मूत्र या आंत्र लक्षण, पेट में फैलाव या पेट में तरल पदार्थ, पेट में गांठ, वजन में कमी या भूख लगना, गुप्तांगों में गांठ या अल्सर होना शामिल है।“
डॉ. तहलान ने आगे कहा, “स्क्रीनिंग टेस्ट (पैप स्मीयर, एचपीवी टेस्ट) सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और शीघ्र पता लगाने में मदद करते हैं और 25 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के लिए इसकी सिफारिश की जाती है और इसे नियमित अंतराल पर किया जाना चाहिए। एचपीवी टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर से बचाता है।” कैंसर और इसे 9 से 14 वर्ष की आयु की किशोरियों को देने की सिफारिश की जाती है, लेकिन 26 वर्ष तक की युवा महिलाओं को भी दी जा सकती है। एचपीवी टीका सुरक्षित और प्रभावी है। महिलाओं जागरूक रहना, नियमित जांच करवाना और अपने लक्षणों के बारे में खुलकर संवाद करना आवश्यक है। याद रखें, जल्दी पता लगने से जान बचाई जा सकती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/Photo-Fortis_-1.jpg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 11:59:472024-01-19 12:00:15चंडीगढ़ प्रेस क्लब मेंआयोजित कैंसर जागरूकता सत्र में 50 से अधिक महिला पत्रकारों ने भाग लिया
कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले राघव चड्ढा और उसके साथी को किया गिरफ्तार
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 19 जनवरी
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी सीबीएसई और ओपन स्कूल सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देती संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में एक गिरोह सक्रिय है जो फर्जी सीबीएसई और ओपन स्कूल प्रमाणपत्र बनाने में शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों व्यक्तियों की पहचान अनुराग डाबर पुत्र राम प्रकाश निवासी बी-46 न्यू विनय नगर जालंधर और राघव चड्ढा पुत्र नरेश चंद्र निवासी फतेहपुरी टांडा रोड के रूप में हुई है आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 में धारा 465,467,468,471,420 आईपीसी, 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आप को बता दें कि यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था और बड़े पैमाने पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का काम करता था। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक प्रिंटर सहित एक कंप्यूटर सेट और करीब 600 फर्जी प्रमाणपत्र बरामद किये। इस गिरोह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अनुराग डाबर, जो एक निजी स्कूल का प्रिंसिपल है, छात्रों से डेटा इकट्ठा करता था और इसे दूसरे आरोपी राघव को भेजता था। संदीपे शर्मा ने कहा कि राघव कंप्यूटर का उपयोग कर डेटा से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करता था और उसे महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह गिरोह इन प्रमाणपत्रों को 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की कीमत पर बेचता था। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
कमिश्नरेट पुलिस ने हत्याकांड की सुलझाई गुत्थी
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 19जनवरी
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करके हत्या के मामले को सुलझा लिया है जिसने मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जानकारी देते हुए संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक चंचल कुमार पुत्र बागेश्वर राय मूल निवासी ग्राम गोपालपुर मोहल्ला अवदेश टोला, वार्ड नंबर 14, चक फिजोला जिला मधेपुरा, बिहार का रहने वाला था, जिसकी कुछ दिन पहले सिर में चोट लगने से मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पुलिस को पता चला कि चंचल कुमार और बालेश्वर राय पुत्र बिमल राय निवासी ग्राम गोपालपुर मोहल्ला अवदेश टोला, वार्ड नंबर 14, चक फिजोला जिला मधेपुरा, बिहार जालंधर के कोट कलां में किराए पर रह रहे थे। स्वपन शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी 2024 की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। डीसीपीे शर्मा ने कहा कि बालेश्वर राय द्वारा चंचल कुमार को गाली देने के बाद विवाद बढ़ गया और उनके बीच मारपीट होने लगी। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान बालेश्वर राय ने चंचल राय के सिर पर लकड़ी से वार कर जानलेवा हमला कर दिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि चंचल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पकड़े गए आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर 06 दिनांक 18-01-2024 पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में दर्ज की गई थी।उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240119-WA0763-scaled.jpg16722560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-19 11:42:312024-01-19 11:54:18Police Files Jalandhar – 19 January, 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 जनवरी 2024
19 जनवरी 2024
सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जनवरी 2024
आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जनवरी 2024
आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जनवरी 2024
क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जनवरी 2024
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जनवरी 2024
काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 जनवरी 2024
मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327