Rishabh Sharma and Roshni Kashyap’s love story film Ek Naradham

Most of the romantic family dramas have been the biggest hits in every era, which is probably why Producer Preeti Sharma is making her first love story film ‘Ek Naradham’ with a lot of hard work and dedication. Its shooting has just been completed at Khanvel Resort, Silvassa and post production is on. The film is being produced under the banner of R R Media and directed by Ajay B Saha. The director of this film, Ajay has previously directed the film ‘Apna Haq’ and the short film, ‘Pyaar Ke Liye’ and is directing his upcoming film, ‘Mera Saathi Mera Pyaar’ and now the film, ‘Ek Naradham’.

                    The main actor of the film is Rishabh Sharma, who has worked as a child artist in many hit films like ‘Veer’, ‘Aao Wish Kare’ and serials like ‘Mrs Tendulkar’, ‘Jai Jai Jai Bajrangbali’ etc and he has made a name in the world and now this is his first film as a hero. Rishabh Sharma says about the film, “I am playing the character of Rahul, who is the son of a very big businessman and he falls in love with Dolly (Roshni Kashyap), a girl working in his office. This is how the story progresses. This is my first film as a hero, I hope people will love it like before.”

           The film is being produced under the banner of ‘RR Media’. The film is being produced by Preeti Sharma. The director is Ajay B Saha. The co-producer of the film is Farida Shadriwala. Cinematography by Kamal, story screenplay and dialogues by Ramesh Harishankar Tiwari and music by Baba Jagirdar. The main actors in this film are Rishabh Sharma, Roshni Kashyap, Sanjeev Bawra and others.

फ्री हेल्थ चेक अप कैंप व  ब्लड डोनेशन कैंप सेक्टर 19 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित 60 यूनिट ब्लड व 250 मरीजों की हुई जांच एडवोकेट जनरल  हरियाणा बलदेव महाजन रहे मुख्य अतिथि

चंडीगढ़ 18 मई

 दिनेश कुमार गोयल फाउंडेशन व रोटरी क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल व माता मनसा देवी भंडारा द्वारा  आयोजित फ्री ब्लड डोनेशन और फ्री हेल्थ चेक अप कैंप सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेंटर में हुआ आयोजित। ब्लड डोनेशन के लिए  पी जी आई कि टीम ने सेवा निभाई। 
फ्री हेल्थ चेक अप कैंप में बच्चों की आंखों के डॉक्टर अमित गुप्ता,  मेडिकल व हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ कपिल शर्मा ,डॉक्टर राहुल कत्याल ,डॉक्टर सिद्धार्थ कौशिक उपलब्ध रहे व लगभग 250  लोगों की जांच की  । ई सी जी , रूटीन ब्लड टेस्ट भी किये गए।आयोजक चार्टर्ड अकाउंटेंट रचित गोयल ने बताया कि उनके पिता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर  जन कल्याण के लिए यह प्रयास किया गया जो हर वर्ष जारी रहेगा ।

Panchkula Police

Police Files Panchkula, May 2022

पैसा डबल करनें का झांसा देकर 3.80 लाख रुपये की ठग को किया काबू

–आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर ।

              पंचकूला 18 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना निरिक्षक जगपाल सिंह के नेतृत्व में उप.नि. मिनाक्षी द्वारा पैसा डबल करनें का झांसा देकर 3.80 लाख रुपयों की ठगी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान गुरदेव पुत्र संत राम, गुरुद्वारा अंब साहिब कालॉनी, फेज -2 सेक्टर 62 एस.ए.एस नगर मौहाली के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता रुपवती पत्नी महेन्द्र वासी गांधी कालौनी, भैसा टिब्बा मन्सा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी काम करती है जिन्होनें अपनी आय के कुछ पैसे जमा किये हुए थें जो एक दिन 15.06.2017 को उसके घर पर रेकपाल सिंह पुत्र हर चरण सिंह वासी पी.ए.सी. रोड,गौतम बुद्ध पार्क के पास, शाहपुर तिगरी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश तथा गुरदेव पुत्र संत राम, गुरुद्वारा अंब साहिब कालॉनी, फेज -2 सेक्टर 62 एस.ए.एस नगर मौहाली आए औऱ कहा कि एक कम्पनी है जो दो साल में पैसा दुगना कर देती है जिन्होनें पैसा लगानें का लालच दिया जिसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता नें अलग राशि में कुल 3 लाख 80 हजार रुपये जमा करवा दिए । जो शिकायतकर्ता के साथ उपरोक्त आरोपियो नें धोखे से पैसे ले लिए वापिस पैसे नही दिए जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर दिनांक 19.04.2022 को धारा 406, 420, 120-बी भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें का आगामी अनुसँधान उप.नि. मिनाक्षी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में आरोपी गुरदेव पुत्र संत राम को कल दिनांक 17 मई को मौहाली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें मोबाइल फोन का प्रयोग करनें 500 वाहन चालको के काटे चालान

              पंचकूला 18 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक में चलते समय अक्सर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक मोबाइल फोन का प्रयोग करते है जो ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो तथा नाकाबंदी करके माह जनवरी से लेकर अब तक करीब 500 वाहन चालकों के चालान काटे गये है ।

एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि वाहन चालक अक्सर वाहन का प्रयोग करते समय मोबाइल या ईयरफोन का प्रयोग करते है और तेज आवाज में गाडी में तेज आवास में स्पीकर चलाकर म्युजिक सुनते है जिससे सडक दुर्घटना का शिकार होनें की सम्भावना होती है क्योकि ड्राईविंग करना अच्छी बात है परन्तु लापरवाही से वाहन चलाना जिन्दगी के लिए खतरनाक है जिससे अक्सर सडक हादसो की शिकार हो जाते है इसके प्रति हमें सावधानिंया बरतनी चाहिए और वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग बिल्कूल भी नही करना चाहिए ।

इसके साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना आजकल के खासकर युवा लापरवाही करते है और लोग कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते है या भी फोन पर म्युजिक सुनते है क्योकि इस आपकी लापरवाही से दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे मे डालते है  यही वजह है कि मोबाइल फोन अब हादसों का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहे हैं । इसलिए हमे खुद को जागरुक होकर इस प्रकार के लापरवाही से सर्तक रहना चाहिए ।

सेलफोन पर न करें बात

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सेल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है । गाड़ी चलाते समय सेलफोन का बिलकुल इस्तेमाल न क रें। यह सिर्फ फोन पर बात करने वाले के लिए नहीं है, मोबाइल पर मैसेज पढ़ना या कुछ और करना भी खतरनाक साबित हो सकता है । बहुत जरूरी होने पर सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर गाड़ी खड़ी कर मोबाइल का इस्तेमाल करे ।

हेडफोन से म्यूजिक सुनने से बचें

एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि वाहन चालक अक्सर म्यूजिक सिस्टम को आपरेट करती है या फिर मोबाइल पर इयर फोन लगाकर म्युजिक सुनते है जिससे वाहन चालक का ध्यान भटक जाता है और अचानक सड़क पर किसी वाहन के आने से हादसे होने का डर रहता है । जिसकी वजह से सडक हादसे की सम्भावना ज्यादा हो जाती है ।

इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से जिन्दगी को खतरें में ना डालो और ट्रैफिक नियमो की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें क्योकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक  मोबाईल फोन का उपयोग करनें से हर चार मिनट पर एक की मौत हो जाती है । और कहा कि वाहन चलाने के दौरान ब्रेक लगाना, स्पीड बढ़ाना या मोड़ना सब कुछ नर्वस सिस्टम के काम करने पर होता है । वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने के दौरान या फिर सड़क पर चलते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है । ऐसे में वाहन चलाने के दौरान स्पीड ब्रेकर आने पर ब्रेक लगाने, सामने से आते वाहन को बचाने के लिए मुड़ने या फिर स्पीड बढ़ाने में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है और दुर्घटना घटित हो ही जाती है ।

सुनना जरूरी है… वाहन चलाते वक्त न करें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं तो हो जाएंगे हादसे के शिकार, अगर मोबाइल सुनना या आपरेट करना जरुरी हो तो वाहन को साईड में पार्क करके इस्तेमाल करें ज्यादा समय नही देता हादसा कुछ ही पल भर हो जाता है इसलिए अपनें वाहन को साईड पार्क करके समझदारी अपनाते हुए मोबाइल का प्रयोग करें ।

क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हेरोइन तस्कर को 16.48 ग्राम सहित किया काबू

              पंचकूला 18 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशीला पदार्थो की खरीद फरोकत करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की सभी क्राईम ब्रांच टीम को अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अलर्ट किया गया । इसी के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन 16.48 ग्राम आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी गाँव गन्नोर जिला पटियाला हाल किरायेदार गाँव कँसल जिला एस.ए.एस नगर मौहाली पजांब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 के पास मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त गोपाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह जो कि पंचकूला के अलग – सेक्टरो में जाकर नशीला पदार्थ हैरोईन सप्लाई करता है जो अपनी कार में आज भी सप्लाई करनें के लिए आएगा क्राईम ब्रांच की टीम विशेष रुप से निगरानी नाकाबंदी करते हुए अनाज मंडी सेक्टर 20 के पास नाकाबंदी करते हुए उपरोक्त आरोपी को नशीला पदार्थ हैरोईन 16.48 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

प्लास्टिक के प्रकोप से निपटने हेतु हम सब को जागरुक होकर समाज को, देश को बचाना होगा एसीपी श्रीमति ममता सौदा

              पंचकूला 18 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में सिंघ द्वार मन्सा देवी पर पंचकूला पुलिस द्वारा शुरु किये गये प्लास्टिक फ्री अभियान के तहत श्री पंकज अग्रवाल मोटिवेशनल स्पीकर, द्वारा लोगो को प्लास्टिक की रोकथाम व प्लास्टिक से होने वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक एक ठोस पदार्थ है जिसको ना तो पानी में ,ना मिट्टी में ,ना ही जलानें पर खत्म किया जा सकता है इसको पानी में, जमीन में, जलानें पर प्रदुषण को बढावा देता है औऱ यह मानव जीवन पर धीरे-2 प्रहार कर रहा है क्योकि यह पशु तथा समुद्रीयो जीवों के साथ-2 मनुष्य जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है ।

क्योकि आज समाज पुरी तरह से प्लास्टिक पर निर्भर हो गया है जो रोजमरा की जिन्दगी में प्लास्टिक बोतलो में पानी, कप इत्यादि का प्रयोग करते है जिनके केमिकल से स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है । अगर समाज को इस देश को इस खतरे से बचाना है तो हम सभी को इसके घातक परिणामों बारे जागरुक होकर धीरे-2 प्लास्टिक से बनी चीजों का प्रयोग कम करके प्लास्टिक पर पाबंदी लगानी होगी ।

पंचकूला पुलिस नें अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें

-नशीले पदार्थो की खरीद-फरोख्त की सूचना व्टसअप नंबर 708-708-1100 पर दें

                           पंचकूला 18 मई :-  पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री जशनदीप सिह रंधावा भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त करकें गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 13 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 44 ग्राम 42 मिली ग्राम हिरोईन, 02 किलो 349 ग्राम गान्जा, 45 ग्राम चरस को नष्ट किया गया । इस अवसर पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, नें सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।

–पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि पंचकूला पुलिस नशा तस्करी व तस्करो के खिलाफ अभियान के तहत कडी कार्यवाही की जा रही है जिस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्नर नें आमजन से सहयोग की अपील करतें हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त बारे संबंधित कोई जानकारी है, तो बिना किसी भय के नशा तस्करी व तस्करों की सूचना व्टसअप के माध्यम से मैसेज, फोटो, विडियो, लोकेशन ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100  दें । सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा । नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके ।

घर पर रह रहे किरायेदारों के वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें डीसीपी पंचकूला

किरायेदारों की पुलिस वैरिफिकेशन हेतु आमजन से अपील*

 पंचकूला 18 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया हाल में हुई कुछ विस्फोटक गतिविधियो को लेकर पंचकूला पुलिस नें कडी सुरक्षा को बढा दिया है जिसके तहत पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियो पर नियंत्रण पानें हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायदारों की पुलिस वेरिफिकिशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें ।

क्योकि कुछ अपराधिक किस्म के व्यकित जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता ना पुलिस के पास होता इसलिए कडी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवानें में पुलिस का सहयोग करें ।

घर पर रह रहे किरायेदारों के वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें :-

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि पुलिस द्वारा किरायदारों की वेरिफिकेशन हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जितना जल्दी संभव हो अपनें किरादारों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लें और किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवानें में कोताही ना बरतें अगर किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

अपराध पर लगता है अंकुश :-

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि यह पुलिस रेग्यूलेशन में है  पुलिस विभाग में सत्यापन के लिए एक रजिस्टर है, जिसमें थाना क्षेत्र के नौकर व किरायेदारों की तस्वीर के साथ उनका परिचय होता है । सत्यापन से अपराध पर भी अंकुश लगता है । सत्यापन नहीं कराने का परिणाम बड़ी-बड़ी घटनाओं के रूप में सामने आता है ।

पुलिस नें मन्दिर में हुई दो चोरी की वारदातों को सुलझानें में कामयाबी हासिल की ,आरोपी गिरफ्तार

 पंचकूला 18 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रंबधक थाना मन्सा देवी इन्सपेक्टर जगपाल के नेतृत्व में उप.नि. मिनाक्षी द्वारा मन्दिर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज पुत्र राम कुमार वासी घुग्गी गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला के रुप मे हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अकिंत त्यागी पुत्र मुनेश त्यागी नें थाना में  शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मई को मन्दिर से एल्मुनियम की चौखट चोरी हुई है जिस पर धारा 380,457 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को कल दिनांक 17 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से पुछताछ में पाया कि आरोपी नें दुसरी वारदात दिनांक 07 मई 2022 को माता मनसा देवी मन्दिर परिसर मे सती माता मन्दिर के दानपात्र का ताला तोडकर चोरी की थी जिस पर पहले से ही मामला दर्ज किया हुआ है और पहले भी काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है जिस आरोपी को पेश 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ रिंमाड के दौरान आरोपी के साथ अन्य सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके और आरोपी से चोरी की हुआ समान बरामद किया जा सकें ।

पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी गिरफ्तार

                  पचंकूला 18 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक 18 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल पुत्र बिजेन्द्र सिंह वासी गाँव सुधांना जिला रोहतक, उम्र 21 के रुप में हुई ।  आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं व  हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया ।

एसआईटी द्वारा पुलिस विभाग व अन्य विभाग में धोखाधडी करते हुए लिखित परिक्षा व शरिरिक परिक्षा देनें हेतु धोखाधडी करनें वालों के खिलाफ 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है और इन मामलों में अभी तक 94 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

किसान चण्डीगढ़ की बजाए भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करें जसपाल

चण्डीगढ़ :

 एन्टी करप्शन सोसायटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व समाजसेवी जसपाल सिंह ने पंजाब के किसानों से अपील की है कि वे चण्डीगढ़ की बजाए पूबंजाब कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए चण्डीगढ़ कि निवासी सीधे तौर पर कोई भूमिका नहीं निभा सकते, इसलिए इनको बिना कारण परेशान करने की जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा कि अगर चंडीगढ़ के मटका चौक पर हजारों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया तो रोज़ गार्डन व आसपास कि क्षेत्र में सैकड़ों सार्वजनिक शौचालयों व खाने-पीने आदि की व्यवस्था करनी होगी जिससे आम जनता के लिए भारी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी व उन्हें बेमतलब दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी  समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके पंजाब में मौजूदा  निवास व विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मिलना चाहिए । पंजाब के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को भी चाहिए कि वह किसानों को आदर भाव से सुने और तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करें ।

गाँव दरिया के लोगों को मिलेगी बिजली समस्या से राहतस्थानीय पार्षद बिमला दुबे के प्रयासों से चार नए ट्रांसफ़ॉर्मर लगाए गए

चण्डीगढ़ : वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत आते गाँव दरिया के लोगों को पिछले कुछ दिनों से बिजली कटों की भारी  समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए पार्षद बिमला दुबे व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके गाँव दरिया में चार नए ट्रांसफार्मर लगवाए।
दुबे ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लगने से यहां के लोगों को बिजली की कटौती और बिजली वोल्टेज की समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। गाँव निवासियों ने बिजली की इस भारी समस्या से निजात दिलवाने के लिए पार्षद दुबे का धन्यवाद किया व आभार प्रकट किया है। 

पिपली माजरा में घर में मामूली कहासुनी को लेकर झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई को घोंपा छूरा, छोटे भाई की अस्पताल ले जाते समय मौत 

शव को आनन फानन में दफनाया दूसरे भाई की शिकायत पर परिवार व रिश्तेदारी के बारह लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जबुधवार को पुलिस ने कब्र खोद शव को कब्जे ले भेजा पोस्टमार्टम के लिए
छछरौली (कोशिक खान)
पिपली माजरा गांव में मृतक नईम का शव प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र खोदकर शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का शव पूरी तरह से सड चुका है। शव की पीठ पर गहरे जख्म का निशान लगा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि पिपली माजरा गांव में घर में मामूली कहासुनी को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीठ में छुरा खूब दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पहले तो परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास करते हुए मृतक नईम 24 वर्षीय के शव को आनन-फानन में दफन कर दिया था। उसके बाद मृतक नईम के दूसरे भाई कुर्बान ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने बुधवार को शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई कुर्बान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई मृतक नईम ट्रक ड्राइवर है। वह 15 मई को रात बारह बजे घर आया तो उसके दूसरे भाई आरोपी सूफीयान की लड़की रो रही थी। उसने बच्ची के रोने का कारण पूछा तो उसकी मां ने बताया कि इसके पेट में दर्द है और दवाई भी नहीं है। इस बात पर नईम ने सूफीयान को डांटते हुए कहा कि तू सारा दिन नशें तो कर सकता है पर बच्चों को दवाई नहीं दिला सकता। इस बात पर सूफीयान तैसी में आ गया और उसने पीछे से छूरा उसकी पीठ में घोंप दिया जो कि उसके छाती में दिल तक पहुंच गया। इसी दौरान उसका भाई मोहम्मद झगड़े की आवाज सुनकर उनके पास गया तो देखा सूफीयान हाथ में चूरा लेकर खडा है और नईम जमीन पर पड़ा तड़प रहा है। घायल नईम को उपचार के लिए अस्पताल ले गये पर जख्म गहरा होने के कारण उसकी मौत हो गई। 16 मई को घर लेकर आएं तो परिवार ने सलाह करके उसको दफन कर दिया। जिसमें दस बारह लोग शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में परिजनों रिश्तेदारों समेत 8 लोगों को नामजद कर दस बारह अन्य के खिलाफ हत्या 120 बी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सुफियान व दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक महीने बाद थी शादी
मृतक नईम के अलावा सात भाई व एक बहन है। बहन के रिश्ते व शादी को लेकर नईम बहुत ही फिक्रमंद था। उसके माता पिता पहले ही गुजर चुके थे। वह परिजनों व रिश्तेदारों को हर बार यही कहता था कि वह पहले बहन की शादी करेगा। उसके बाद अपनी शादी करेगा। ग्रामीण यासीन ने बताया कि नईम बहुत ही मेहनती व समझदार लड़का था। उसके अंदर किसी भी तरह का नशे का कोई भी ऐब नहीं था। पूरे गांव में हंसमुख स्वभाव में सभी से मिलता-जुलता था।
सूफीयान था नशेड़ी किस्म का व्यक्ति
सूफीयान परिजनों के साथ ग्रामीणों के साथ भी छोटी-छोटी बातों पर लडाई झगड़ा करता रहता था। उसने मोहल्ले मे सभी को परेशान कर रखा था। आए दिन किसी ना किसी के झगड़ा कर घर आता था। नईम उसको नशा छोडने व काम धंधा करने के लिए बार बार कहता था। गांव में रोजाना किसी ना किसी के साथ झगड़ा करता था। जिससे परिजन परेशान हो चुके थे। गांव व्यक्ति के साथ झगड़े ने खोला हत्या का राज
मृतक नईम के भाई व आरोपी सूफीयान का नईम की मौत के अगले दिन गांव में किसी के साथ झगड़ा हो गया। जिस व्यक्ति के साथ सूफीयान का झगड़ा हुआ उसने सूफीयान के खिलाफ थाने में शिकायत दी और उसने जो अपने भाई के साथ किया उसकी भनक भी पुलिस दी तो पुलिस हरकत में आई।
थाना छछरौली प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने सूफीयान व ग्यारह अन्य के खिलाफ हत्या 120 बी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया था। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।

सरकारी जमीनों के कब्जे छुड़ाने का पंजाब सरकार का प्रयास सराहनीय :विक्रम बाजवापंजाब में एनआईआर सभा को भंग करने व कनिष्क आतंकी हमले के शहीदों की याद में स्मारक बनाने की मांग उठाई

चण्डीगढ़ : इंडस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवासी भारतीय विक्रम बाजवा ने आज यहां चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पंजाब की भगवंत मान सरकार से प्रवासी भारतीयों की समस्याओं के हल की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंचायत एवं एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को पत्र लिखा है।
बाजवा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि पंजाब के प्रवासी भारतीयों को पंजाब की वर्तमान सरकार से बड़ी अपेक्षाएं हैं। इस सरकार के गठन में प्रवासी भारतीयों का बड़ा योगदान है।
उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि जिस प्रकार सरकार सरकारी जमीनों के कब्जे हटवा रही है एक सराहनीय काम है। उन्होंने कहा प्रवासी भारतीयों की जमीनों पर बड़े असरदार लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। इन के मामले अदालतों में सालों-साल से लंबित पड़े हैं। प्रवासी भारतीयों के विदेश में रहने का लाभ उठाते हुए लोगों ने सम्पतियों पर कब्जे कर रखे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन मामलों को अदालतों से निकाल कर पंचायत जमीनों की तर्ज पर कब्जे हटवाए और प्रवासी भारतीयों को सौंपे। उन्होंने बताया शुरुआती तौर पर 12700 के लगभग प्रवासी भारतीयों के मामले अदालतों में वर्षों से लटक रहें है। इसके अत्तिरिक्त जो लोग अभी अदालतों में नहीं गए उनकी संख्या इससे भी कहीं अधिक है।
बाजवा ने एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए मांग की कि पंजाब और दिल्ली में कनिष्क हवाई आतंकी हमले में हुए शहीदों की याद में कनाडा की तर्ज पर  मेमोरियल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कनाडा में इन शहीदों की याद में तीन शहरों में स्मारक बनाये गए हैं परन्तु भारत में एक भी नहीं हैं हालाँकि सभी मृतक भारत से ही जुड़े हुए थे।
उन्होंने कहा कि इस समारक के लिए अप्रवासी भारतीय फंड्स जुटाने को तैयार हैं, बस सरकार उचित जगह की व्यवस्था कर दे। इसके अलावा बाजवा ने पंजाब में एनआईआर सभा को भी भंग करने की मांग करते हुए कहा कि इस संस्था का कोई वजूद नहीं रह गया है। पिछले कुछ वर्षों से पंजाब में अप्रवासी भारतीय सम्मलेन करवाने में भी यहां की पिछली सरकारें व एनआईआर सभा उदासीन रहीं हैं।  

Honda upbeat about Punjab as potential market for New City e HEV

Chandigarh, May18, 2022:

Honda Cars India Ltd. (HCIL), leading manufacturer of premium cars in India, has recently embarked on its electrification journey in India with the launch of the New City e:HEV. This is the first mainstream model equipped with Strong Electric Hybrid technology in India. Mr Takuya Tsumura, President & CEO and Mr Kunal Behl, Vice President, Marketing & Salesfrom the management team of Honda Cars India were present today in Chandigarh and handed over keys of the newly launched City e:HEV to some of its esteemed customers.

The new City e:HEVcomes with a revolutionary self-charging, highly efficient two-motor strong hybrid electric systemthat offers exhilarating performance, outstanding fuel economy of 26.5 km/l and ultra-low emissions.This latest offering also has first-in-segment introduction of Honda’s advanced intelligent safety technology Honda SENSING that uses a high-performance front camera with a wide-angle, far-reaching detection system to scan the road ahead and alert the driver to minimize risk of accidents and in some cases intervene to avoid a collision or lessen its severity.

Speaking on his visit to Chandigarh market, Mr. Takuya Tsumura, President & CEO, Honda Cars India Ltd said, “The state of Punjab including Chandigarh market accounts for more than 6% of our national sales and is one of our key market. Our both sedans, Honda City and Honda Amaze have a strong market share and people have a great brand affinity with Honda.” “The introduction of new model City e:HEV, reaffirms our commitment to bringthe latest and advanced technologies to the Indian market. We firmly believe that this Self-Charging Hybrid Electric model is the most practical solution available in the market to make a smooth transition towards an electrified future.We have received an overwhelming response for City e:HEV which reflects good acceptance of this technology in the mainstream segment.”

The new City e:HEV is first in its segment to offer Strong Hybrid Electric System with a tested fuel efficiency of 26.5kmpl. The intelligent system can seamlessly and automatically switch between three modes of driving – EV mode, Hybrid mode and Engine mode, based on various driving situations.The City e:HEV regenerates energy while braking and self-charges the Lithium Ion battery pack with no need to manually charge the battery from any external source.The car offers complete peace of mind with 3-year Unlimited kilometres warranty as standard benefit to the customer. The warranty available on lithium-ion battery is 8-year or 1,60,000 Km (Whichever comes first) from the date of car purchase.The City e:HEV is available in flagshipZX grade and priced at INR 19 49 900 (Ex-showroom, Chandigarh).

PU DLIS celebrated International Museum Day

  Chandigarh May 18, 2022

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh celebrated International Museum Day 2022 today on 18.05.2022. Every year International Museum Day (IMD) is organized on 18th May. The Theme of the event was “The Power of Museums”. The theme focuses on exploring the power of museums to achieve sustainability, to innovate on digitalization and accessibility, and the power of community building through education.

The event commenced with a brief introduction, history and significance about this day. Dr. Shiv Kumar, Chairperson of the department initiated the event. All the faculty members of the department presented their views on the relevance of museums in the society. They emphasized that museums collect, preserve, interpret, and display objects of artistic, cultural, or scientific significance for the education of the public. Museums help to preserve and promote our cultural heritage. Students took part in various activities and presented the information on significant museums in different states and UTs of India like Chandigarh, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Uttrakhand, Uttar Pradesh and Jammu & Kashmir and shared their viewpoints regarding sustaining the museums in the future through innovative solutions. Overall, the event was fruitful with proactive participation of students, research scholars and the faculty members.

Population Research Center organised  a webinar on Social Dimensions

Chandigarh May 18, 2022

Population Research Centre Panjab university   organised  a webinar on “Social Dimensions and Social Security Programs for Elderly in India”  on Date 18.5.2022 ( Wednesday ). Webinar was inaugurated by Prof. Sudhir Kumar Dean Research Panjab University and Chaired by Prof. Suresh Sharma Head, Population Research Centre Institute of Economic Growth New Delhi.  Prof. T V Sekhar Head Department of Family and Generations at International Institute of Population Sciences (IIPS) Mumbai was the key speaker of the webinar. He was highlighted the social security of aged population in India. He also discussed the findings of the longitudinal ageing survey in India (LASI). The webinar was attended by people from diverse field and researcher from population research centres also actively participated. Prof. Kumool Abbi gave the vote of thanks.